May 17, 2024

Health News & Updates

इंटरनेट डेस्क। अगर आपका पेट सही नहीं रहता है तो आपको कई तरह की समस्याए घेर लेती है। इसका कारण है की आपका पाचन सही नहीं है। पाचन सही नहीं होने के कारण ही आपको शरीर में कई तरह की बीमारियों का जोखिम बढ़ जाता है। ऐसे में जब आपका पाचन तंत्र खराब होने लगता है तो शरीर कई तरह संकेत देता है। ऐसे में जानते है उनके बारे मंे।

नींद नहीं आना
आगर आपका पाचन तंत्र दुरुस्त नहीं है आपको खाना पच नहीं रहा है तो आपको नींद भी सही से नहीं आएगी। कई बार खाना नहीं पचता है तो इससे पेट भारी हो जाता है, डकार आती है गैस बनती है और सिर दर्द की समस्या हो जाती है। ऐसे में आपको नींद नहीं आती है।

त्वचा से संबंधित विकार
पेट साफ नहीं होने की स्थिति में आपको त्वचा से संबंधित समस्याएं होने लगती है। नियमित रूप से मल नहीं त्याग पा रहे हैं या खाना नहीं पच रहा है तो चेहरे पर पिंपल, एक्ने की समस्या हो सकती है। साथ ही ऑइली स्किन की समस्या बढ़ सकती है।

pc- navbharat