May 8, 2024

Month: December 2023

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान का जो इतिहास है वो इस बार भी कायम रहा है और वो ये की यहां हर पांच साल में सरकार बदलती है और इस बार भी ऐसा ही हुआ है। एक बार फिर से भाजपा ने कांग्रेस को हराकर यहां सत्ता हासिल कर ली है। राजस्थान की 200 में से 199 विधानसभा सीटों पर भाजपा ने 115 सीटों पर जीत दर्ज की है।

जबकि कांग्रेस को केवल 69 सीटें के साथ ही संतोष करना पड़ा। ऐसे में इस बार भी हर पांच साल में सरकार बदलने की सियासी रिवाज बरकरार रही। अशोक गहलोत इस बार अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं को भी चुनाव में नहीं भुना पाए, इस बार प्रदेश में 1,800 से अधिक उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत अजमाई थी।

बता दें की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र से 26396 वोटों से जीत गए, लेकिन अपनी सरकार बचाने में वो कामयाब नहीं हो सकेें। बता दें की इस बार राज्य की 199 सीट पर मतदान हुआ था, क्योंकि करणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार की मृत्यु के कारण उस सीट पर मतदान स्थगित कर दिया गया था।

pc- abp news

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में चुनावी गर्मी समाप्त होने के साथ ही अब मौसमी सर्दी बढ़ गई है और उसका कारण प्रदेश में सक्रिय नया पश्चिमी विक्षोभ है। बता दें की इस विक्षोभ के कारण ही प्रदेश में कई जिलों में बारिश देखने को मिली है। रविवार को मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया। कोटा, बांसवाड़ा, उदयपुर, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ के कुछ हिस्सों में बारिश दर्ज की गई है।

वहीं जयपुर में पूरे दिन बादल छाए रहे और रूक रूक बूंदाबांदी हुई। इसके साथ ही शाम होते होते कई इलाकों में अच्छी बारिश भी देखने को मिली। जिसके कारण शाम पांच बजे ही अंधेरा छा गया और कोहरा नजर आने लगा। मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक की माने तो जयपुर, सीकर, चूरू, झुंझुनूं, अजमेर, दौसा समेत कई क्षेत्रों में आने वाले दिनों में कोहरा छा सकता है।

वही बात पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू की करें तो यहां का न्यूतनम तापमान सात डिग्री दर्ज किया। भीलवाड़ा में भी एक इंच बारिश हुई। हाड़ौती अंचल के कोटा व बूंदी जिले बारिश से तर हो गए। मौसम विभाग की माने तो सोमवार को नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

pc- sj