April 27, 2024

Month: July 2023

इंटरनेट डेस्क। बारिश का मौसम चल रहा है और हर किसी का मन कुछ ना कुछ अच्छा खाने का करता हैं। ऐसे मौसम में आपको अगर कुछ गर्मा गर्म और चटपटा मिल जाए तो फिर उसका मजा ही कुछ अलग है। ऐसे में आज आपके लिए लाए है पालक आलू टिक्की बनाने की रेसिपी।

सामग्री

पालक – 3 किलो
आलू – 5
टमाटर -5

तेल – जरुरत अनुसार
टोमेटो केचअप – स्वादअनुसार
नमक – स्वादअनुसार
जीरा पाउडर – 1 टीस्पून
लाल मिर्च पाउडर – 1 टीस्पून
चीज कद्दूकस – 5 चम्मच

विधि

आपको पालक को साफ कर डंठल काट देने है और गर्म पानी में डाल देना है। पालक के नर्म हो जाने के बाद बारीक काट लें। इसके बाद आपको आलू को उबालना है और मैश करना है। अब आलू और पालक को एक जगह कर लेना है।

इसके बाद मिश्रण में चीज मिला दे और अब जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक मिला दे। मिश्रण को अच्छे से मिक्स कर लें।अब आपको हाथों में थोड़ा सा मसाला लेकर गोलाकार में टिक्कियां बनानी है और एक कढ़ाई में तेल गर्म करन टिक्कियां फ्राई करनी है। बनने के बाद सर्व करें।

pc-punjabkesari.in

इंटरनेट डेस्क। सावन का महीना चल रहा है और इस बार तो विशेष रूप से सावन में अधिक मास भी है। ऐसे में आप भी भगवान शिव की पूजा कर रहे है और जाना चाहते है उनके दर्शनों को तो आज आपको बता रहे है विदेश में बसे भगवान शिव के मंदिर के बारे में जहां आप जा सकते है।

मुक्ति गुप्तेश्वर मंदिर ऑस्ट्रेलिया
आप इस बार भगवान शिव के दर्शनों के लिए विदेश जाए आपको ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में भगवान शिव का मंदिर देखने और और उनके दर्शनों का सोभाग्य मिलेगा। ऐसे में आप इस बार का टूय्र विदेश का बना सकते है।

श्रीलंका में है मुन्नेस्वरम मंदिर
इसके साथ ही आप जाना चाहे तो श्रीलंका भी जा सकते है। यहां भी भगवान शिव के दर्शन आपको हो जाएंगे। पौराणिक कथाओं के मुताबिक इस मंदिर का संबंध भगवान राम और रावण से जुड़ा हुआ है। भगवान राम ने रावण पर जीत हासिल करके यहीं पर भगवान शिव की पूजा आराधना की थी।

pc- tv9 bharatvarsh,australia247.info,zee news,

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे है राजस्थान कांग्रेस के दो दिग्गज एक दम शांत हो गए है और एक दूसरे की तारीफे करने से नहीं चूक रहे है। कुछ समय पहले तक ये दोनों एक दूसरे देखकर भी नहीं सुहाते थे लेकिन अब ये दोनों साथ में मिलकर चुनाव लड़ने की भी बात कर रहे है। ऐसा इसलिए भी है की दोनों को आलाकमान की और से समझा भी दिया गया है।

जी हां और ये दोनों ही नेता है सचिन पायलट और अशोक गहलोत, जहां सीएम अशोक गहलोत एक इंटरव्यू के दौरान यह कहते नजर आए की पायलट के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। वहीं अब पाायलट ने भी सीएम गहलोत की सरकार की तारीफों के पुल बांधे है। पायलट ने शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र टोंक के दौरे पर कहा कि हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और मणिपुर समेत कई राज्यों में बीजेपी की डबल इंजन सरकारें विफल हो गई हैं।

पायलट ने विश्वास जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा किसानों की उन्नति के लिए काम किया है। मंडी व्यवस्था को मजबूत बनाया है। पायलट ने राजस्थान की अशोक गहलोत नीत सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की भी सराहना की। उन्होंने कहा की पार्टी नीतियों और कार्यक्रमों पर ध्यान केंद्रित करेगी और सरकार और संगठन को साथ लेकर चुनाव लड़ेगी।

pc- tv9 bharatvarsh

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को हर कोई संजू बाबा के नाम से जानता है। उन्होंने कई ऐसी फिल्मों में काम किया है जो आज उनके लिए पहचान बन चुकी है। वैसे उनकी लाइफ बड़े स्ट्रगल से भरी रही है। आज वो 64 साल के हो गए है और अपना जन्मदिन मना रहे है।

हालांकि संजय दत्त को असली पहचान मिली सुभाष घई की साल 1993 में आई फिल्म ;खलनायक से। वैसे इस फिल्म से पहले भी कई फिल्में कर चुके थे लेकिन कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर खलनायक ने सफलता के झंडे गाड़ दिए थे और संजय दत्त रातो रात स्टार बन गए थे। इस फिल्म में संजय के अलावा जैकी श्रॉफ और माधुरी दीक्षित भी लीड रोल में नजर आए थे।

इस फिल्म में संजय दत्त ने नेगेटिव किरदार निभाकर इतिहास रच दिया था। वैसे इस फिल्म के लिए पहली पसंद आमिर खान थे, लेकिन उस दौर में हर कोई नेगेटिव रोल करने से डरता था और इस फिल्म के लिए आमिर ने मना कर दिया और ये फिल्म संजय दत्त को मिल गई और यही से उनको नई पहचान मिल गई।

pc-naidunia.com

इंटरनेट डेस्क। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नागपुर ने 49 सीनियर रेजिडेंट पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन मांगे है।

शैक्षिक योग्यता –MD/MS/DNB

कुल वैकेंसी – 49 पद

पदों का नाम- सीनियर रेजिडेंट

महत्वपूर्ण तिथियाँ-

नौकरी प्रकाशित होने की तिथि 26-07-2023
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 02-08-2023

आयु सीमा- उम्मीदवार की अधिकतम आयु 45 वर्ष के अंदर होनी चाहिए।

सिलेक्शन-इस सरकारी नौकरी मेंInterviewमें प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा

सैलरी- वेतनमान 67,700/- रहेगा

आवेदन कैसे करें – इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

pc-siasat.com

इंटरनेट डेस्क। ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार सामने आते जा रहे है। फ्रॉड करने वाले लोगों को अलग अलग तरह से निशाना बना रहे है। ऐसे में आए दिन लोगों के साथ में धोखाधड़ी के मामले बढ़ रहे है। इस समय ठगी का काम करने वाले लोग बुजुर्गों को ज्यादा निशाना बना रहे है। ऐसे में आपकों भी बचकर रहने की आवश्यक्ता है।

एसबीआई योनो एप के नाम से हो रही ठगी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ठगी के ज्यादातर केसेस इस बुजुर्गों के साथ में हो रह है। ठगी करने वाले यूजर को एसबीआई योनो एप जुड़ा हुआ बताकर बात करते है और बुजुर्गों से ठगी करते है। ऐसे में बैंक का नाम सुनकर कोई भी अपना ओटीपी और पासवर्ड बता देता है और ठगी का शिकार हो जाता है।

साइबर फ्रॉड होने पर क्या करें
आपके साथ में या किसी के साथ में इस तरह की घटना हो जाए तो जल्द से जल्द 1930 नंबर पर कॉल करके आप पूरी जानकारी दे सकते है। इसके साथ ही साइबर क्राइम की वेबसाइट पर भी शिकायत कर सकते है। इसके अलावा संबंधित जिले के थाने में आप शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

pc-khuranaandkhurana.com

India’s long road to the Davis Cup final in 1974 began on a hot Saturday in May in Kanpur when it took on Japan in the quarterfinals of the Eastern Zone’s main draw. That team, powered by a tall 20-year-old sensation from Madras by the name of Vijay Amritraj, defeated its opponents with relative ease to move on to play one of the giants of the sport – Australia.

That face-off was thrilling and dramatic. Heroic efforts from Jasjit Singh along with Vijay and his brother Anand Amritraj helped India beat the Aussies 3-2 in Calcutta to advance to the semi-finals of the main competition.

Standing in its way next was a very good Soviet team that had edged out Czechoslovakia in Donetsk. But, high on confidence after defeating Australia, the Amritraj brothers made quick work of the Soviets in Poona to take the tie 3-1. This was only the second time that India advanced all the way to the final of the Davis Cup. India, which participated in the competition for the first time in 1921, was the runner-up in 1966, losing to Australia in what was called the Challenge Round.

The euphoria of the feat lasted less than two weeks, until the players…

Read more

इंटरनेट डेस्क। 2000 का नोट सर्कुलेशन में बंद होने के बाद से लोगों में 500 के नोट को लेकर भी थोड़ी सी टेंशन है। ऐसे में 500 रुपये के नोट को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। जो हर किसी के लिए जानना जरूरी है। अगर आपके पास भी 500 के नोट है तो फिर आपके लिए ये खबर बड़े काम की हो सकती है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस समय बाजार में 500 रुपये के नोट को लेकर नई बात सामने आई है और वो ये की मार्केट में स्टार मार्क वाले कुछ नोट सर्कुलेट हो रहे हैं। जिन्हें सोशल मीडिया पर नकली नोट बताया जा रहा है। अब ऐसे 500 के नोटों को लेकर आरबीआई ने बयान जारी किया है।

इस मामले में बैंक का कहना है की ये नोट भी असली है और वायरल पोस्ट में किए जा रहे दावे बिल्कुल गलत हैं। आरबीआई ने 500 रुपये के नोटों को लेकर साफ किया कि स्टार मार्क वाला नोट पूरी तरह असली हैं। 10 से लेकर 500 रुपये के कई ऐसे नोट चलन में हैं, जिनमें सीरिज के बीच 3 अक्षरों के बाद स्टार का निशान बना हुआ है।

PC- NDTV

इंटरनेट डेस्क। भारत में इस साल पांच अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप की शुरूआत होने जा रही है। इस बार मेजबानी भारत को मिली है। ऐसे में तैयारिया भी पूरी हो चुकी है और शेड्यूल भी सामने आ चुका है। वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद खेला जाएगा। लेकिन अब इसमें थोड़ा बदलाव हो सकता है।

इसका कारण यह है की 15 अक्टूबर से नवरात्री की शुरूआत होने जा रही है और गुजरात में ये त्योहार विशेष रूप से मनाया जाता है। ऐसे में ऐजेंसियों ने सुरक्षा के मद्देनजर इस मैच को 15 अक्टूबर को नहीं करवाने को कहा है। अब इस मामले में बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने पुष्टि की है कि आईसीसी विश्व कप 2023 के कार्यक्रम में कुछ बदलाव होंगे।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो शाह ने बताया कि कुछ पूर्ण सदस्य देशों ने पत्र लिखकर कार्यक्रम में कुछ तारीखों को बदलने का अनुरोध किया है। आईसीसी से सलाह के बाद ही तारीखों में बदलाव किया जाएगा।

pc- abp news,thequint.com,currentaffairs.adda247.com

A delegation of 21 MPs from the Opposition parties’ Indian National Developmental Inclusive Alliance, or INDIA, took off for Imphal on Saturday morning for a two-day visit of the violence-hit Manipur.

The delegation will make recommendations to the Central government and Parliament to resolve the problems in Manipur, PTI reported.

At a press conference on Friday, Congress MP and whip in Rajya Sabha Naseer Hussain said that the MPs from 16 parties will visit violence-hit areas in both the valley and the hills of Manipur. They will also visit two relief camps and meet Manipur Governor Anusuiya Uikey on Sunday morning.

Manipur has been witnessing ethnic clashes between the Kuki and the majority Meitei communities since May 3. Widespread incidents of violence and arson continue to deepen the crisis in the state. Over 180 people have been killed and nearly 60,000 have been forced to flee their homes.

Opposition parties have held the Bharatiya Janata Party governments in Manipur and at the Centre responsible for failing to contain the violence. Their criticism was bolstered after a video showing two Kuki women being paraded naked was widely shared on social media on…

Read more

आयकर रिटर्न दाखिल करना: निर्धारण वर्ष 2023-24 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की नियत तारीख के विस्तार की प्रतीक्षा करने का कोई मतलब नहीं है। आकलन वर्ष 2023-24 (वित्त वर्ष 2022-23) के लिए रिकॉर्ड संख्या में करदाताओं ने पहले ही अपना रिटर्न दाखिल कर दिया है और सरकार ने भी हाल के हफ्तों में स्पष्ट किया है कि वह उन करदाताओं के लिए नियत तारीख यानी 31 जुलाई से पहले रिटर्न दाखिल करेगी। जिनके खाते बंद हैं या ऑडिट की आवश्यकता नहीं है, उनके विस्तार पर विचार नहीं किया जा रहा है।

इनकम टैक्स रिटर्न

ऐसे में अगर आपने अभी तक आईटीआर फाइल नहीं किया है तो आपको भविष्य में टैक्स संबंधी किसी भी परेशानी से बचने के लिए जल्द से जल्द यह प्रक्रिया पूरी कर लेनी चाहिए। वहीं, करोड़ों लोगों ने अपना आयकर रिटर्न दाखिल किया है। अब तक दाखिल किए गए रिटर्न की कुल संख्या से पता चलता है कि करदाताओं को किसी भी एक्सटेंशन का इंतजार नहीं करना चाहिए।

करोड़ों आईटीआर फाइलिंग

इस साल आईटीआर दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है. 31 जुलाई की तारीख खत्म होने में अभी तीन दिन बाकी हैं. इसलिए, जिन करदाताओं ने अभी तक अपना रिटर्न दाखिल नहीं किया है, उन्हें अब अपना रिटर्न दाखिल करना चाहिए। आयकर ई-फाइलिंग वेबसाइट के डेटा से पता चलता है कि अब तक करदाताओं द्वारा 5 करोड़ से अधिक आईटीआर दाखिल किए जा चुके हैं।

आय

कर विभाग ने ट्वीट किया, ‘हम पिछले साल की तुलना में इस साल 3 दिन पहले 5 करोड़ आयकर रिटर्न (आईटीआर) के लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करने के लिए करदाताओं और कर पेशेवरों के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हैं। ! पिछले साल 30 जुलाई की तुलना में इस साल 27 जुलाई तक एटी 2023-24 के लिए 5 करोड़ से अधिक आईटीआर दाखिल किए गए हैं।

इनकम टैक्स रिटर्न

आयकर विभाग के अनुसार, ’27 जुलाई 2023 तक दाखिल किए गए 5.03 करोड़ आईटीआर में से लगभग 4.46 करोड़ आईटीआर ई-सत्यापित किए जा चुके हैं यानी दाखिल किए गए 88% से अधिक आईटीआर ई-सत्यापित किए जा चुके हैं’! ई-सत्यापित आईटीआर में से 2.69 करोड़ से अधिक आईटीआर पहले ही संसाधित हो चुके हैं!’

(pc rightsofemployees)

अगस्त 2023 में बैंक अवकाश: रिजर्व बैंक अपनी वेबसाइट पर महीने के हिसाब से बैंकिंग छुट्टियों की सूची अपलोड करता है और अगस्त 2023 में पड़ने वाली बैंक छुट्टियों की सूची भी जारी की गई है। इसके मुताबिक, शनिवार और रविवार की साप्ताहिक छुट्टियों को मिलाकर बैंक कुल 14 दिन बंद रहेंगे।

जुलाई का महीना खत्म होने वाला है और चार दिन बाद नया महीना अगस्त 2023 शुरू हो जाएगा. 1 अगस्त से देशभर में बैंकिंग से लेकर एलपीजी दरों तक में बदलाव देखने को मिल सकता है. वहीं, अगर आपको अगले महीने बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो यह खबर आपके लिए भी बेहद जरूरी है। दरअसल, अगस्त महीने में कुल 4 दिन बैंक शाखाओं में कोई काम नहीं होगा और न ही चलन से बाहर किए गए 2000 रुपये के नोट बदले जाएंगे. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी है, जिसके मुताबिक कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे।

RBI ने बैंकिंग अवकाश सूची अपलोड की
रिजर्व बैंक अपनी वेबसाइट पर महीने के हिसाब से बैंकिंग छुट्टियों की सूची अपलोड करता है और अगस्त 2023 में पड़ने वाली बैंक छुट्टियों की सूची भी जारी कर दी गई है। अलग-अलग राज्यों और शहरों में होने वाले त्योहारों और आयोजनों के अलावा अगले महीने की छुट्टियों में रविवार और दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। महीने की 6, 12, 13, 20, 26 और 27 तारीख को शनिवार और रविवार का साप्ताहिक अवकाश है। ऐसे में जरूरी है कि आप बैंक जाने से पहले आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर बैंक हॉलिडे लिस्ट चेक करने के बाद ही घर से निकलें, ऐसा न हो कि आप बैंक पहुंचें और वहां ताला लटका हुआ मिले।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) विभिन्न राज्यों और घटनाओं के आधार पर अपनी बैंक अवकाश सूची तैयार करता है और इसे अपनी वेबसाइट पर अपडेट करता है। आप अपने मोबाइल पर इस लिंक (https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx) पर क्लिक करके भी महीने की हर बैंक छुट्टी के बारे में जान सकते हैं।

इन तारीखों पर बैंक बंद रहेंगे
दिनांक दिन कारण स्थान
6 अगस्त रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी जगह
8 अगस्त मंगलवार टेंडोंग लो रम फाट गैंगटोक
12 अगस्त दूसरा शनिवार साप्ताहिक अवकाश हर जगह
13 अगस्त रविवार साप्ताहिक अवकाश हर जगह
15 अगस्त मंगलवार स्वतंत्रता दिवस सर्वत्र
16 अगस्त बुधवार पारसी नव वर्ष बेलापुर, मुंबई और नागपुर
18 अगस्त शुक्रवार श्रीमंत शंकरदेव की तिथि गुवाहाटी
20 अगस्त रविवार साप्ताहिक अवकाश हर जगह
26 अगस्त चौथा शनिवार साप्ताहिक अवकाश हर जगह
27 अगस्त रविवार साप्ताहिक अवकाश हर जगह
28 अगस्त, सोमवार पहला ओणम कोच्चि और तिरुवनंतपुरम
29 अगस्त मंगलवार तिरुवोनम कोच्चि और तिरुवनंतपुरम
30 अगस्त बुधवार रक्षा बंधन जयपुर और श्रीनगर
31 अगस्त गुरुवार रक्षाबंधन/श्री नारायण गुरु जयंती कानपुर, लखनऊ, देहरादून

छुट्टियों के दिन ऑनलाइन बैंकिंग से निपटना
बैंकों की छुट्टियां विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य कार्यक्रमों पर भी निर्भर करती हैं। यानी राज्यों और शहरों में ये अलग-अलग हैं. हालाँकि, बैंकों की शाखाएँ बंद होने के बावजूद आप घर बैठे ही बैंकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन कर सकते हैं। यह सुविधा हमेशा 24×7 चालू रहती है। आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन जैसे काम आसानी से निपटा सकते हैं।

(pc rightsofemployees)

Merely possessing certain literature which might be used to propagate violent actions cannot be charged as a “terrorist act” under the Unlawful Activities (Prevention) Act, the Supreme Court said on Friday, reported Bar and Bench.

A bench of Justices Aniruddha Bose and Sudhanshu Dhulia made the observation while granting bail to activists Vernon Gonsalves and Arun Ferreira in the Bhima Koregaon case.

The National Investigation Agency had cited letters and other materials recovered from co-accused activists Surendra Gadling and Rona Wilson to allege that Gonsalves and Ferreira had links with the banned outfit Communist Party of India (Maoist).

However, the court held that none of the materials established that the two activists indulged in activities that could amount to “overawing any public functionary by means of criminal force”.

“The copies of the letters in which the appellants or any one of them have been referred, record only third-party response or reaction of the appellants’ activities contained in communications among different individuals,” the court observed, according to Bar and Bench.

Also read: Pune Police allegedly planted fake evidence on devices of Bhima Koregaon accused, reports Wired

Referring to the letters specifically, the judges said that they cannot be used to implicate Gonsalves and Ferreira as their contents are of the “nature of hearsay evidence, recovered from co-accused”.

The court observed held that…

Read more

Steve Smith’s 71 helped Australia recover from a batting collapse as the tourists frustrated England by battling to a first-innings lead in the fifth and final Ashes Test at The Oval on Friday.

Australia were eventually bowled out for 295 on the second day, 12 runs ahead of England’s 283.

It looked as if England would enjoy a sizeable advantage as veteran seamer Stuart Broad sparked a slump that left Australia 185-7 from a comfortable 115-2 at lunch.

But Smith and Australia captain Pat Cummins (36) kept England at bay during an eighth-wicket stand of 54. Cummins then added 49 for the ninth wicket with Todd Murphy.

Off-spinner Murphy – recalled following last week’s rain-marred drawn fourth Test at Old Trafford – added to England’s woes with a sparkling 34 off just 39 balls.

Cummins eventually holed out off part-time spinner Joe Root, with rival skipper Ben Stokes throwing the ball back in over the rope at long-on to complete a fine catch.

‘Ebbed and flowed’

Australia, as the holders, are assured of retaining the Ashes at 2-1 up, and only need to avoid defeat at The Oval to secure their first Test series win away to England in 22 years.

“It’s ebbed and flowed the whole way, we’re pretty disappointed,” Smith told the BBC. “A…

Read more

India came up with a strong performance to hold England 1-1 in their third match in Barcelona at the ongoing 100th Anniversary Spanish Hockey Federation – International Tournament.

While Sam Ward scored an early goal for England in the 5th minute, India bounced back to level the scores in the 29th minute through Harmanpreet Singh.

After losing to the hosts and drawing with the Netherlands in their previous matches, India were looking for an elusive win and a spot in the tournament’s final. Despite starting positively, it was the Brits who got off to a good start, with Sam Ward scoring a stunning field goal in only the 5th minute of the game.

A tumbling James Oates crossed the ball from the right flank towards the goalpost, which Ward deflected into the post, giving England the lead. Pawan, who was filling in for PR Sreejesh and Krishan Bahadur Pathak in the goalpost, could do little to defend.

Despite the early setback, India showed great tenacity in the following minutes, defending admirably to save two consecutive PCs.

Meanwhile, the Indian forwardline continued their attack, earning a well-deserved PC in the 12th minute. Unfortunately for Indian skipper Harmanpreet Singh, the umpire disallowed his goal for dangerous play.

With England leading by…

Read more

Along with lynchings, Muslims in India’s “double-engine” states face the additional spectre of their houses being bulldozed on the flimsiest pretexts.

The latest performance of this dark carnival occurred in Ujjain on July 19, when the authorities in Bharatiya Janata Party-ruled Madhya Pradesh – no doubt with the tacit approval of the party government at the Centre – bulldozed the home of a family whose sons had been accused by Hindutva supporters of spitting on a Hindu procession. Officials claimed that the three-storeyed building was dilapidated.

As if the tragedy of the demolition of a family’s home was not enough to assuage the sadism of the police and municipal authorities, in this instance, the destruction was conducted in an atmosphere of revelry. The demolition proceeded to the accompaniment of drummers and chants of “Govinda, Govinda” playing over the electronic music.

Some police official must have come up with this brilliant idea, which he got approved by his superiors because the drummers and music system had to be paid for. Or perhaps they had to perform for free because the demolition was nationalist.

This fiesta of chaos orchestrated by Madhya Pradesh government officials to escalate oppression and perpetuate an environment of fear and helplessness among the persecuted should terrify…

Read more

इंटरनेट डेस्क। आप भी इस बार के वेकेशन में घूमने नहीं जा सके है तो आपको इस बार अगस्त में आने वाली छुट्टियों में घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए। ये जगहे घूमने के लिहाज से बड़ी ही खूबसूरत है। ऐसे में आज आपको बता रहे है की आप अपनी इस यात्रा के दौरान कहा जा सकते है।

कश्मीर
आप भी इस बार की यात्रा में घूमने के लिए मशहूर टूरिस्ट स्पॉट है कश्मीर जा सकते है। इस जगह को धरती का स्वर्ग कहा जाता है। आप यहां पर सुंदर झीलों, पहाड़ों, बागान और हरियाली के साथ साथ यहां की खूबसूरती को निहार सकते हैं। इसके साथ ही आप नक्की झील में बोटिंग भी कर सकते है।

तवांग
इसके अलावा आप चाहे तो घूमने के लिए आप तवांग भी जा सकते है। यहा आप ट्रैकिंग का मजा तो ले ही सकते है साथ ही आपको यहां घूमने के लिए भी कई जगह मिज जाएगी। यहां का शांत माहौल आपको बड़ा ही सुकून देगा। आप यहां गोरोचन पीक, सेला पास और तवांग मोनेस्ट्री जैसी जगहों पर घूमने के लिए जा सकते है।

pc-clubmahindra.com,hi.quora.com,india.com

Office of the Controller General of Patents, Designs and Trademarks or Intellectual Property India (IP India) is inviting applications from eligible candidates for the post of Examiner of Patents and Designs for the Ministry of Commerce and Industry for the Government of India. Eligible candidates can apply the vacancies on the official website ipindia.gov.in till August 4, 2023.

The recruitment drive aims to fill up a total of 553 vacancies to the posts of Examiner of Patents and Designs, General Central Service, Group ‘A’ Gazetted (Non-Ministerial) in Level 10 in Pay Matrix (56,100 – 1,77,500)

Here’s the vacancy details for IP India recruitment 2023.

The recruitment exam is tentatively scheduled to be held on September 3. The recruitment process is scheduled to be concluded by November 17, 2023.

Examination Fee

Candidates belonging to the General and OBC categories will be charged an examination fee of Rs 1000 while SC/OBC/PwD and Women applicants will be charged Rs 500.

Candidates can find information on eligibility criteria, age limit, reservations/relaxations, pay scale and full schedule of recruitment on the official notification by IP India:

Here’s the IP India official notification 2023.

Steps to apply for the vacancies

  1. Visit the official website ipindia.gov.in
  2. On the homepage, click on the RECRUITMENT NOTIFICATION 2023 FOR THE POSTS OF EXAMINER OF PATENTS &…

    Read more

The Centre on Wednesday moved the Supreme Court seeking an extension of the tenure of Enforcement Directorate chief Sanjay Kumar Mishra, Bar and Bench reported.

Earlier this month, a bench of Justices BR Gavai, Vikram Nath and Sanjay Karol had directed Mishra to quit on July 31 – four months before his third extension ends in November. The court had ruled that the two extensions given to him in November 2021 and November 2022 were illegal.

On Wednesday, Solicitor General Tushar Mehta urged a bench headed by Gavai to urgently hear a plea seeking a revision of the judgement. The court agreed to take up the case at 3.30 pm on Thursday.

Mishra had first been appointed as the Enforcement Directorate director for a period of two years on November 19, 2018. In 2020, his tenure was extended for a year by the Bharatiya Janata Party-led Central government.

In September 2021, the Supreme Court had directed the government not to extend Mishra’s tenure any further. But despite the ruling, the government introduced two ordinances to ensure that the directors of the Enforcement Directorate and the Central Bureau of Investigation could have tenures of up to five years. This enabled Mishra to continue for another year.

In November 2022, the government again extended the 1984-batch Indian Revenue Service officer’s tenure…

Read more

इंटरनेट डेस्क। राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम ने 11 ट्रेनी पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन मांगे है।

शैक्षिक योग्यता- 10th Pass + ITI / Diploma

कुल वैकेंसी – 11 पद

पदों का नाम-
डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी
आईटीआई ट्रेनी

महत्वपूर्ण तिथियाँ-
नौकरी प्रकाशित होने की तिथि 25-07-2023
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 12-08-2023

आयु सीमा- उम्मीदवार की अधिकतम आयु 28 वर्ष के अंदर होनी चाहिए।

सिलेक्शन -इस सरकारी नौकरी में CBT (Computer Based Test) में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा

सैलरी- वेतनमान 25,000 – 1,00,000/- रहेगा।

आवेदन कैसे करें – इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

pc-istockphoto.com