April 27, 2024

Month: October 2023

इंटरनेट डेस्क। पानी हमारी अच्छी सेहत के लिए बहुत ही जरूरी है। पर्याप्त पानी पीकर हम सेहत से जुड़ी कई गंभीर परेशानियों को दूर कर सकते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी पानी बालों के लिए भी फायदेमंद होता है। इसके माध्यम से बाल झडऩे की परेशानी को दूर किया जा सकता है।

हम आपको बाल झडऩे की परेशानी को दूर करने का एक घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, जिसे आप आसानी से अपना सकते हैं। इस परेशानी को दूर करने के लिए आप नियमित रूप से प्रतिदिन 8 से 10 गिलास पानी पी लें। पर्याप्त रूप से पानी पीने से स्कैल्प और बालों को हाइड्रेट करने में मदद मिलती है।

इससे बालों के झडऩे की परेशानी कम हो जाएगी। वहीं बाल मजबूत बन जाएंगे। बालों की चमक बढ़ जाएगी। पर्याप्त रूप से पानी पीनी से हम त्वचा से जुड़ी कई प्रकार की परेशानियों से बच सकते हैं।

PC:freepik

इंटरनेट डेस्क। एक ही तरीके की सब्जियों को खाने से हर कोई परेशान हो जाता है और ऐसे में वो कुछ नई चीज खाने को ढूंढ़ता है। लेकिन सब्जियों में रोज एक सी चीजे मिलती है। ऐसे में रोज मिलने वाली इन चीजों में से ही एक है टमाटर, तो आज हम बनाएंगे टमाटर की चटनी, चले जानते है रेसिपी।

सामग्री
टमाटर कटे 5
लहसुन 6 कलियां
हरी मिर्च कटी 3
अदरक कद्दूकस 1 टी स्पून
चीनी 1/2 टी स्पून
जीरा 1/2 टी स्पून
तेल 1 टी स्पून
नमक स्वादानुसार

विधि
आपको सबसे पहले टमाटर केे टुकड़े कर लेने है। इसके बाद हरी मिर्च और लहसुन को भी काट लें। इसके बाद आप कड़ाही में एक चम्मच तेल डालकर उसे मीडियम आंच पर गरम करे और उसमें जीरा, लहसुन, अदरक, हरी मिर्च डालकर भूने। कुछ देर बाद जब मसाला भून जाए तो टमाटरों के टुकड़े और नमक डाल दें और मिला दे। अब कड़ाही को ढक दें और टमाटर को पकाएं जब तक कि यह मुलायम न हो जाए। आखिर में टमाटर की चटनी में आधा चम्मच चीनी डालकर 1 मिनट के लिए छोड़ दे। तैयार है आपकी टमाटर की चटनी।

pc-recipesinhindi.net

Ayesha Manazir Siddiqi’s debut, The Centre, is a dark, funny novel that taps into broader questions of language, politics, history, science, and womanhood in contemporary times. It follows Anisa Ellahi, a transcriber of Bollywood films for Netflix who is in her 30s as she bemoans the pointlessness of her life. She was born and raised in Karachi in a well-to-do family. She gets by just fine with her job in the UK because she knows she can rely on her folks back home to fill in the financial gaps.

However, her spirits are reaching an end to such complacency. She feels distanced from her native language – Urdu and her aspirations of becoming a translator. She is lonely – romantically and sexually – and craves a partner beyond her closest friend Naima.

The loneliness of language

Anisa bumps into Adam at a translation studies conference. Gradually, she discovers he knows more than ten languages and starts to feel ashamed of herself. Anisa deals with this by showing no interest beyond sexual gratification from Adam, which is a struggle in itself. He comes from a working-class background and has a series of childhood insecurities making it difficult for him to adjust to Anisa’s flighty, entitled personality.

इंटरनेट डेस्क। खाने में आपको हर रोज एक ही तरह की सब्जिया मिलती है तो आप भी उन्हें खाकर बोर हो जाते होंगे। ऐसे में आप अलग दिन कुछ डिफरेंट खाने की सोचते होंगे ताकी आपके लंच का डिनर का मजा बदल सके। ऐसे में आज हम आपके लिए लाए है इमली की चटनी की रेसिपी।

सामग्री
इमली का गूदा 50 ग्राम
गुड़ 1 कप
चीनी 1 टी स्पून
नमक स्वादानुसार
सौंफ 1/2 टी स्पून
लाल मिर्च पाउडर 1 टी स्पून

विधि
आपको एक बाउल में पानी लेना है और उसमें इमली का गूदा डालकर भिगो देना है। इसके बाद गूदे को पानी में अच्छी तरह से मसल लें। अब इसी तरह एक बाउल में गुड़ डालकर उसे पानी में गला लें। अब एक कड़ाही लें और उसे गरम करने के लिए रख दें। जब कड़ाही गरम हो जाए तो जाए तो उसमें इमली का गूदा डाले और पकाएं।

इमली का गूदा पकाने के बाद उसमें भीगा हुआ गुड़ मिक्स कर दें और मिलाए। इसके बाद मिश्रण में चीनी, लाल मिर्च पाउडर और स्वादानुसार नमक डाले। फिर चटनी में उबल आने दे और अब इसमें सौंफ डालकर मिक्स कर दें तैयार है चटनी।

pc-archanaskitchen.com

West Bengal minister Jyoti Priyo Mallick, who was arrested by the Enforcement Directorate on Friday, has been admitted to a private hospital in Kolkata after being diagnosed with high blood sugar and renal issues, reported PTI.

Mallick was arrested by the central agency under the Prevention of Money Laundering Act in connection with an alleged multicrore scam in the public distribution system. He was remanded to the Enforcement Directorate’s custody for 10 days till November 5.

The case pertains to alleged corruption in ration distribution during the Covid-19 lockdown, when Mallick was the West Bengal food minister. He presently holds the forests portfolio.

The Enforcement Directorate told the Chief Metropolitan Magistrate in charge Tanumoy Karmakar that it needed to question Mallick as it had found his links with a person named Bakibur Rahaman, who was arrested in the case on October 14. Rahman is accused of having illegally sold rice and wheat from the public distribution system in the open market.

The minister fainted during the hearing, following which Karmakar allowed him to get treatment at a private hospital of his choice. He could be shifted to the Command Hospital in Kolkata later if required. The court said that the period of hospitalisation would be excluded from…

Read more

इंटरनेट डेस्क। आपको भी दोस्तों के साथ घूमने गए हुए बहुत समय बित चुका है और आप अब घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे है और वो भी नवंबर की छुट्टियों में तो फिर आपको बता रहे है एक ऐसी जगह के बारे में जहां आप घूमने के लिए जा सकते है। तो फिर आप दोस्तों साथ जाने के लिए तैयार हो जाए इस जगह पर।

मुन्नार
इस बार आप दोस्तों के साथ घूमने जाने के लिए केरल का प्रोग्राम बना सकते है। नवंबर के महीने में यहां घूमने का मजा ही अलग है। वैसे केरल घूमना आपके लिए सस्ता भी है। ऐसे में आप इस बार दोस्तों के साथ केरल की शानदार जगह पर जाए जिसका नाम मुन्नार है। ये जगह आपको जरूर पसंद आएगी।

क्या देख सकते है
वैसे केरल में घूमने के लिए कोई भी आ सकता है। लेकिन आप दोस्तों के साथ आ रहे है तो यहां दूर-दूर तक फैले चाय के बागान, धुंध से ढके पहाड़ और मसाले के बागान आपको पसंद आएंगे। साथ ही यहा फैली सुगंधित ताजी हवा आपके मन में बस जाएगी।

pc-keralatourism-travel,keralatourismhub-com,munnartourism-co-in

इंटरनेट डेस्क। इजराइल और गाजा के बीच जारी संघर्ष समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। इस विवाद को खत्म करने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा ने बड़ा कदम उठाया है। दोनों पक्षों के बीच संघर्ष को रोकने के लिए गाजा में मानवीय संघर्ष विराम का आह्वान करने वाला एक प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र महासभा में पारित हो गया है। संयुक्त राष्ट्र महासभा का ये प्रस्ताव हालांकि बाध्यकारी नहीं है।

खबरों के अनुसार, इस प्रस्ताव को अरब देशों द्वारा पेश किया गया था। जिसे 193 सदस्यीय इस विश्व निकाय ने 14 के मुकाबले 120 मतों से पारित कर दिया। इस प्रस्ताव को लेकर हुए मतदान से 45 देश दूर रहे।

संयुक्त राष्ट्र महासभा की ओर से अमेरिका द्वारा समर्थित कनाडा के एक संशोधन को खारिज करते हुए यह प्रस्ताव पारित कर दिया है।गौरतलब है कि इजराइल और गाजा के बीच जारी इस संघर्ष में बड़ी संख्या में लोगों की मौता हो चुकी है।

PC:livemint

इंटरनेट डेस्क। आपकी भी नवंबर के महीने में छुट्टिया आने वाली है और वो इसलिए की दीपावली का त्योहार इस महीने में है तो फिर आप भी घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे होंगे। ऐसे में आज हम आपको बता रहे है की आप घूमने के लिए कहा जा सकते है।

चित्तौड़गढ़ किला
इस बार घूमने के लिए आप राजस्थान में चित्तौड़गढ़ आ सकते है। यहां का किला देख आप खुश हो जाएंगे। यह ऐसी जगह है जो राजपूतों के गौरव का प्रतीक है। बता दें की यह चित्तौड़गढ़ किला काफी प्राचीन है और यहां से कॉफी बड़ा इतिहास भी जुड़ा है। तो आप यहां घूमने के लिए आ सकते है।

देश के बड़े किलों में आता है नाम
आपको बता दें की चित्तौड़गढ़ किला बहुत बड़ा है और देश के नामी किलों में इसकी गिनती होती है। यह देश के सबसे शानदार किलों में से एक है। साथ ही साथ यह राजस्थान का प्रमुख पर्यटन स्थल भी है। बताया जाता है की 7वीं शताब्दी में मौर्य राजवंश ने इस किले का निर्माण कराया था।

pc- ndtv,thegoodlifewithiq-com,ichowk.in

इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर नवंबर में घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे है तो फिर आपको देर नहीं करनी चाहिए और आपको इस बार घूमने का प्लान ऐसी जगह के लिए बना लेना चाहिए जहां जाकर आप इतिहास को जान सकेंगे। तो फिर आज आपको बता रहे है राजस्थान के इस किले के बारे में जहां आप घूम सकते है।

कुंभलगढ़ किला
आप नवंबर के महीने में इस बार घूमने के लिए जाए तो राजस्थान के कुंभलगढ़ जा सकते है। ये राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के पास में है और एक ऐतिहासिक किला है। ऐसे में आप इस बार घूमने जाने का प्लान यहां का बना सकते है। यहा जाकर आप इतिहास को तो जान ही सकेंगे साथ ही यहां पर राजशाही ठाठ भी देख सकेंगे।

कैसे पहुंचे
आप यहां आना चाहते है तो आप उदयपुर या फिर चित्तौड़गढ़ से भी यहां आ सकते है। बता दें की की शाही कुंभलगढ़ किला देखने में बड़ा ही खास है। मेवाड़ क्षेत्र में चित्तौड़गढ़ के बाद यह राज्य का दूसरा सबसे बड़ा महत्वपूर्ण फोर्ट है।

pc- amar ujala,zee news, amar ujala

इंटरनेट डेस्क। इजराइल-हमास के बीच संघर्ष जारी है। इजराइल ने अपने हमले तेज कर दिए हैं। दोनों पक्षों के बीच जारी संघर्ष के बीच चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने बड़ा कदम उठाया है।

उन्होंने इजराइल-हमास के बीच संघर्ष अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने मुलाकात की। दोनों नेताओं की ये मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब दोनों देश यूक्रेन और इजराइल में संघर्ष के समय तेजी से तनावपूर्ण संबंधों को स्थिर करने की संभावना तलाश रहे हैं।

व्हाइट हाउस की ओर से इस संबंध में जानकारी दी गई है। व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका और चीन दोनों को वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए मिलकर काम करना चाहिए। चीनी विदेश मंत्री वांग यी अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा पर शीर्ष अमेरिकी अधिकारियों के साथ वार्ता कर रहे हैं।

वहीं बीजिंग की ओर से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग अगले महा वार्षिक एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन के लिए सैन फ्रांसिस्को की यात्रा करेंगे या नहीं।

PC:pexels

इंटरनेट डेस्क। सलमान खान की टाइगर 3 का फैस को बड़ा ही बेसर्बी के साथ इंतजार है। इस फिल्म की रिलीज दीपावली पर होने जा रही है, जिसके लिए तैयारिया पूरी है। फिल्म का ट्रेलर सामने आ चुका है और अब फिल्म के सिनेमाघरों में आने का इंतजार है। बता दें की इस बीच यशराज बैनर तले बनी स्पाई थ्रिलर टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है।

टाइगर 3 की टिकटों की एडवांस बुकिंग और फिल्म की टाइमिंग को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर टाइगर 3 की टिकटों की एडवांस बुकिंग की शुरुआत रिलीज से एक सप्ताह पहले यानी 5 नवंबर से शुरू हो जाएगी।

वैसे बता दें की सलमान खान के लिए टाइगर 3 बेहद अहम फिल्म होने वाली है। एक्टर के स्टारडम के हिसाब से भारत, रेस 3, दबंग 3 और किसी का भाई किसी की जान जैसी पिछली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी हैं।

pc-timesnowhindi.com

इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार किसानों के लिए कई तरह की योजनाओं का संचालन करती है और इन योजनाओं में से ही एक योजना है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना। इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं और इस पैसे को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है।

ऐसे में अब तक किसानों को 14 किस्ते मिल चुकी है और अब 15वीं किस्त जारी होनी है। इसलिए आप चाहते हैं कि आपकी किस्त अटके नहीं, तो आपको बता रहे है ये काम आप आज ही पूरे कर लेंगे तो आपके लिए फायदेमंद रहेंगे।

भू-सत्यापन- जिन्होंने ये काम नहीं करवाया है उनकी किस्त अटक सकती है। ऐसे में आपको भू-सत्यापन करवाना जरूरी है।

आधार कार्ड लिंक- आप ये चेक कर लें कि आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक है या नहीं। अगर ये लिंक नहीं है, तो आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं।

ई-केवाईसी– 15वीं किस्त का लाभ लेने के लिए आपको ई-केवाईसी करवाना जरूरी है। अगर आप ये नहीं करवाते हैं, तो आपकी किस्त अटकना तय है।

pc-moneycontrol.com

Trinamool Congress MP Mahua Moitra on Friday said that she gave businessman Darshan Hiranandani access to her online Lok Sabha account but denied taking any cash from him, reported The Indian Express.

“No MP types her/his own question,” said Moitra. “I have given him [Hiranandani] the password and login for someone in his office to type it [the questions] down and upload.”

She said that the questions can only be submitted upon entering a one-time password, which is delivered to her phone number. Hence, said the Trinamool Congress leader, no question went on the Parliament website without her knowledge.

Her statement comes days after Bharatiya Janata Party MP Nishikant Dubey wrote to Lok Sabha Speaker Om Birla seeking to have Moitra immediately suspended for allegedly taking bribes from Hiranandani to ask questions in Parliament.

Dubey cited a letter from lawyer Jai Anant Dehadrai, reportedly Moitra’s estranged partner, to claim that he had “irrefutable evidence” about her asking questions in Parliament in exchange for cash and gifts.

The Hiranandani Group initially dismissed Dubey’s allegations against Moitra as having “no merit”. However, Hiranandani, the chief executive officer of the real estate company, on October 19 submitted an affidavit to the ethics committee, accusing Moitra of spreading unverified information about industrialist Gautam Adani.

Moitra told The Indian Express that Dehadrai’s allegations were fake. “You…

Read more

The last time India faced England in an ICC tournament in India, the two sides played out a thrilling tie in the 2011 ICC Men’s ODI World Cup in Bengaluru.

England went on to lose in the quarter-final to Sri Lanka, while India won the title.

Fast forward 12 years and England are now under the pump in the 2023 ICC Men’s ODI World Cup – the defending champions have lost four of five matches played and sit second from the bottom with two points.

Their biggest defeat so far was against South Africa while the quickest was against Sri Lanka. They were also the stunned by Afghanistan. Their only win this tournament has come so far against Bangladesh.

India however, are at the top of the table, having won five from five, all in dominating fashion against Australia, Afghanistan, Pakistan, Bangladesh and New Zealand.

In the last three years, India have seen a fair amount of success against the defending champions – both in the three-match series in Pune last year and in England in 2021.

The last time the two teams met at a World Cup though, in the 2019 edition, eventual champions England beat India by 31 runs to end the latter’s unbeaten run in the tournament.

The heroes of that match, Jonny Bairstow and Ben Stokes, haven’t had the best…

Read more

By the time he disembarked from a ship in Bombay in 1929, Vienna-born writer and journalist Wolfgang von Weisl was a strong proponent of Zionism. Living as a young Jew in Austria at a time when Nazi ideas were germinating had convinced him that there was no future for Jews in Europe.

Travelling to India on documents issued by Britain, which had established Mandatory Palestine in 1920, von Weisl was keen on contacting the Jewish communities in the western parts of the country. One of his aims was to draw Baghdadi Jews and Bene Israel into the movement for the establishment of a homeland for Jews in Palestine.

But his interactions with these communities, and overall experience of India, left him in shock. He wrote down his thoughts in a January 1930 article for the Buffalo Jewish Review.

No proselytising policy

Von Weisl claimed he crossed the Himalayas into Tibet dressed as a Hindu monk. When people asked him his religion, his answer befuddled them. “A Jew – by most this was taken to be a sub-caste of Brahminism or something of the sort – with the tacit assumption that by the colour of my skin, I must be a Brahmin for….they had never heard of Jews,” he wrote….

Read more

The Bombay High Court has observed that merely liking a post on social media is not an offence under Section 67 of the Information Technology Act, reported Bar and Bench.

However, the High Court added that sharing or retweeting such posts would amount to “transmission” under the provision.

Section 67 of the Act deals with the punishment for publishing or transmitting obscene material in electronic form.

The High Court passed the order on October 18 on the petition of a man named Mohammed Imran Kazi seeking to quash charges against him of making social media posts that led to over 500 Muslims assembly for a procession without a permit, reported The Hindu. The police have alleged that the procession threatened peace and security.

Kazi’s counsel argued that there was no offence against him to show that he committed an offence.

The investigating officer in the case told the court that Kazi had liked a social media post calling for the assembly. However, the officer failed to provide any evidence to support that Kazi had shared or created the post.

The court, however, observed that just liking the post does not attract Section 67 of the Act. It also observed that the section is for obscene and not for “provocative” material.

“The words ‘lascivious or appeals to the prurient interest’…

Read more

इंटरनेट डेस्क। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 11 ऑफिसर, सुपरवाइजर और अन्य पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन मांगे है।

शैक्षिक योग्यता- Bachelors Degree, Diploma

पदों का नाम-
सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर
एकाउंट्स ऑफिसर
असिस्टेंट एकाउंट्स ऑफिसर
सीनियर टेक्निकल सुपरवाइजर
प्राइवेट सेक्रेटरी

कुल वैकेंसी – 11 पद

महत्वपूर्ण तिथियाँ
नौकरी प्रकाशित होने की तिथि 20-10-2023
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 13-11-2023

आयु सीमा – उम्मीदवार की अधिकतम आयु 56 वर्ष के अंदर होनी चाहिए।

सिलेक्शन – इस सरकारी नौकरी में इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा।

सैलरी – वेतनमान 44,900 – 2,09,200/- प्रतिमाह रहेगा

आवेदन कैसे करें – इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

pc-logicraysacademy.com

In 2020, psychologists Adam Waytz of Northwestern University and Wilhelm Hofmann of the University of Cologne in Germany set out to answer a question: Do I get happier when I focus on my own desires, or when I focus on doing something for others, instead? We generally think about the trade-off between self-care and caring for others as one between feeling good and doing what is morally superior.

If you take the afternoon off and go shopping, you’ll enjoy it. If instead you volunteer at a local charity, you’ll miss that fun but be a better person. Obviously, this trade-off has limits; you need to take care of yourself to help others, and helping others can be fun for you. In general, however, this is how we see the “me versus others” choice. The researchers questioned whether there really was a trade-off to build the life you want at all. They wondered if, just maybe, focusing on others created more happiness for you than self-care did.

To investigate this idea, they divided 263 participants into three groups, each with a different set of instructions.

1. Moral Deeds Group: Today, we would like you to do at least one moral deed for others. By “moral…

Read more

इंटरनेट डेस्क। पावरग्रिड कॉर्पाेरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने 20 ऑफिसर ट्रेनी पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन मांगे है।

शैक्षिक योग्यता- CA/ CMA

पदों का नाम –
ऑफिसर ट्रेनी

कुल वैकेंसी – 20 पद

महत्वपूर्ण तिथियाँ
नौकरी प्रकाशित होने की तिथि 20-10-2023
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 13-11-2023

आयु सीमा- उम्मीदवार की अधिकतम आयु 28 वर्ष के अंदर होनी चाहिए।

सिलेक्शन -इस सरकारी नौकरी में Written Test / Computer-Based Test / Group Discussion and Personal Interview में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा

सैलरी – वेतनमान 40,000/- प्रतिमाह रहेगा

आवेदन कैसे करें – इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैैं।

pc-uni-bremen.de

इंटरनेट डेस्क। आज के समय बड़े से लकर छोटे तक हर किसी को पास्ता खाना बड़ा ही पंसद हैं। पहले जहां ये डिश रेस्टोरेंट में या होटल में मिलती थी ये अब आसानी से घर में भी बनने लगी है। ऐसे में आज आपके बच्चों के लिए लेकर आए है वेजीटेबल पास्ता की रेसिपी।

सामग्री

5 कप व्हीट पास्ता
2 बारीक कटा टमाटर
आधा छोटा कप टमाटर की प्यूरी
आधा छोटा कप क्रीम
2 चम्मच बटर
स्वादानुसार नमक
1 छोटी चम्मच ऑरेगैनो
1 छोटीचम्मच चिली फ्लेक्स
2 बारीक कटा प्याज
1 बारीक कटी हुई शिमला मिर्च
2 चम्मच जिंजर-गार्लिक पेस्ट

विधि
सबसे पहले पास्ता को बॉयल करले। इसके बाद एक पैन में बटर डालें और गरम होने के बाद इसमें जिंजर-गार्लिक पेस्ट डाल दें। इसमें बारीक कटा प्याज, टमाटर और शिमला मिर्च डालकर भून ले। अब आप इसमें टमाटर की प्यूरी डाल कर मिक्स करें। इसके बाद इसमें नमक डालें और चिली फ्लेक्स और ऑरेगैनो डाले। इसके बाद इसमें क्रीम डाल कर अच्छे से मिलाए। अब इसके बाद इसमें आपको पास्ता डालना है और अच्छे से मिलाना है। तैयार है आपका वेजीटेबल पास्ता।

pc- amar ujala