May 9, 2024

Month: October 2023

इंटरनेट डेस्क। सुबह का नाश्ता अगर हैल्दी मिल जाए तो फिर आपका पूरा दिन शानदार गुजरता है। ऐसे में आपकों बिना देर किए आज बना लेना है नाश्तें में मटर उपमा, तो आए जानते है इसकी रेसीपी।

सामग्री
सूजी – 150 ग्राम
मटर – 1 कटोरी
प्याज – 1 बारिक कटे
राई – 1 टी स्पून
लाल मिर्च पाउडर – 1 टी स्पून
तेल – 2 टेबलस्पून
नमक – स्वादानुसार

विधि
सबसे पहले आपकों प्याज काटना है और अब कड़ाही में सूजी डालकर उसे तब तक सेंके जब तक उसका कलर भूरा न हो जाए। सूजी सिक जाने के बाद एक प्लेट में निकाल ले। अब कड़ाही में तेल डालकर गर्म करें और उसमें राई डाल दें। चटकने के बाद उसमें प्याज डाल दें और मसाले डाले उसे 2 मिनट तक चलाने के बाद इसके बाद मटर डाल दें। मटर भून जाने के बाद इसमें सूजी डाले और इस मिश्रण में पानी डालकर उबाल आने दें। तैया है मटर उपमा

pc-crunchesandcurves-com

इंटरनेट डेस्क। आप अगर घूमने जा रहे है और आपके पास नवंबर में छुट्टिया आ रही है तो फिर आपको मौका मिल रहा है इस बार। ऐसा इसलिए की नवंबर में दीपावली की छुट्टियां भी आ रही है और आपको घूमने का मौका भी मिल जाएगा। ऐसे में आप नवंबर के महीने में घूमने के लिए इन जगह को चुन सकते है।

ओरछा
आप इस बार नवंबर की छुट्टियों में मध्य प्रदेश में स्थित ओरछा जा सकते है। राजा-महाराजाओं की कहानी और महलों के लिए मशहूर है ये जगह आपको जरूर पसंद आएगी। ऐसे में आप बिना देर करे इस खूबसूरत जगह पर घूम सकते है।

अमृतसर
इसके अलावा आप चाहे तो इन नवंबर की छुट्टियों में आप पंजाब के मशहूर पर्यटन स्थलों में से एक अमृतसर भी आ सकते है। नवंबर में अमृतसर को एक्सप्लोर करना बेस्ट माना जाता है। यहां का मौसम इस समय शानदार रहता है। ऐसे में आप यहां आ सकते है।
pc- india.com,prinsli.com, news18 hindi

इंटरनेट डेस्क। आप भी दोस्तों के साथ में दीपावली की छुट्टियों में घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे है तो फिर आपको इसकी तैयारी करनी चाहिए। आपको इस बार घूमने के लिए ऐसी जगह बताने जा रहे है जहां हर कोई जाना चाहता हैं। ऐसे में आपको देर नहीं करनी है और तैयारी करनी है जाने की।

मनाली
इस बार आप दोस्तों के साथ में देश के फेमस टूरिस्ट स्पॉट्स मनाली जा सकते है। यहां घूमने के लिए नवंबर का महीना सबसे बेस्ट होता है। ऐसा इसलिए की आमतौर पर भीषण गर्मी से राहत पाने और सर्दियों में बर्फबारी का मजा लेने के लिए लोग यहा की यात्रा करते है।

सिक्किम
इसके साथ ही आप घूमने के लिए सिक्किम का दौरा भी बना सकते है। यहां की खूबसूरती हर किसी के दिल पर राज करती है और आप अभी तक नहीं आए है तो आपको तो जरूर आना चाहिए। खासकर हिमालय का दीदार करने से लेकर मजेदार पकवानों का आनंद आप यहां ले सकते है।

pc-9newshindi.com,wehimachali.com, jagran

इंटरनेट डेस्क। आप भी दोस्तों के साथ में दीपावली की छुट्टियों में घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे है तो फिर आपको इसकी तैयारी करनी चाहिए। आपको इस बार घूमने के लिए ऐसी जगह बताने जा रहे है जहां हर कोई जाना चाहता हैं। ऐसे में आपको देर नहीं करनी है और तैयारी करनी है जाने की।

मनाली
इस बार आप दोस्तों के साथ में देश के फेमस टूरिस्ट स्पॉट्स मनाली जा सकते है। यहां घूमने के लिए नवंबर का महीना सबसे बेस्ट होता है। ऐसा इसलिए की आमतौर पर भीषण गर्मी से राहत पाने और सर्दियों में बर्फबारी का मजा लेने के लिए लोग यहा की यात्रा करते है।

सिक्किम
इसके साथ ही आप घूमने के लिए सिक्किम का दौरा भी बना सकते है। यहां की खूबसूरती हर किसी के दिल पर राज करती है और आप अभी तक नहीं आए है तो आपको तो जरूर आना चाहिए। खासकर हिमालय का दीदार करने से लेकर मजेदार पकवानों का आनंद आप यहां ले सकते है।

pc-9newshindi.com,wehimachali.com, jagran

The Haryana Public Service Commission (HPSC) has released the admit cards for the Horticulture Development Officer exam 2023 today, October 26. Eligible candidates can download their admit cards on the official website hpsc.gov.in.

The HPSC recruitment drive aims to fill up a total of 63 vacancies for Horticulture Development Officer (Group-B) in Horticulture Department, Haryana with Pay Matrix Level – 6 (Rs 35,400- 1,12,400). The HPSC HDO exam 2023 is scheduled to be conducted on October 29.

Steps to download HDO admit card

  1. Visit the official website hpsc.gov.in
  2. On the homepage, click on the admit card notification for HDO exam
  3. Login to the candidate portal using your registration details
  4. Now click on the link to view HDO admit card
  5. The HDO exam 2023 admit card will appear on screen
  6. Download a copy and take a printout for the future

Direct link to download HDO admit card 2023.

For more details, candidates are advised to visit the official website here.

Read more

इंटरनेट डेस्क। आपने अगर नवंबर के महीने में आने वाली छुट्टियों में घूमने जाने का प्लान बनाया है तो फिर आपको राजस्थान के जोधपुर आना चाहिए। इस जगह को ब्ल्यू सीटी के नाम से भी जाना जाता है। यहां आपको एक से बढ़कर जगह देखने को मिलेंगे। तो फिर हो जाए आने को तैयार

जोधपुर
बता दें की आप अगर जोधपुर आ रहे है तो इस शहर को राजस्थान का नीला शहर यानी के ब्ल्यू शहर के नाम से भी जाना जाता है। यह अपने अद्भुत वास्तुकला के लिए जाना जाता है। यहां आपको अधिकतर घर नीले रंग में रंगे दिखेंगे। इसके साथ ही आप रेगिस्तान का आंनद भी यहां ले सकेंगे।

क्या है खास
जोधपुर की यात्रा के दौरान आपको यहां का इतिहास याहा की विरासत देखने को मिलेगी। आप यहां मेहरानगढ़ किला, मोती महल, शीश महल, उम्मेद भवन पैलेस, चामुंडा माताजी मंदिर देख सकते है। साथ ही आप यहां के समृद्ध व्यंजनों का स्वाद ले सकते है।

pc-herzindagi.com, navbharat,herzindagi.com

इंटरनेट डेस्क। दीपावली और करवा चौथ का त्योहार पास में आ रहा है और आप भी इसके लिए तैयारी कर रही होंगी। ऐसे में अपने आप को खूबसूरत दिखाने के लिए आप कई काम करती होगी। फेस पैक लगाती है पार्लर जाती है और पैसे खर्च करती है। लेकिन अब आपको कही जाने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए लाए है चुकंदर का फेस पैक बनाने का तरीका जिससे आप अपना रूप निखार सकती है।

सामग्री
एक चुकंदर
दो चम्मच दही
गुलाब जल

बनाने और लगाने की विधि
आपको सबसे पहले चुकंदर को अच्छी तरह से पीसना है। इसके बाद चुकंदर और दही को मिक्स करके कुछ देर के लिए रख दें। अब इसमें गुलाब जल मिला ले।

कैसे लगाए
सबसे पहले अपने चेहरे को पानी से धो लें और सुखा लें। इसके बाद इस पैक को 20 से 30 मिनट के लिए लगा के छोड़ दे। जब ये सुख जाए तब इसे ठंडे पानी से धो ले।

चुकंदर से होने वाले फायदे
आपको बता दें की आप अगर चुकंदर का फेस पैक लगाती है तो झुर्रियों, आंखों के डार्क सर्कल को खत्म करने में आपको मदद मिलेगी। साथ ही यह स्किन को डिटॉक्स करने का काम भी करता है।

pc-.nari.punjabkesari.in,grehlakshmi.com, ndtv food

The Congress on Wednesday filed complaints with the Election Commission against the Bharatiya Janata Party leaders Amit Shah and Himanta Biswa Sarma, alleging that they violated the Model Code of Conduct in their speeches ahead of the Assembly polls next month.

A delegation of senior Congress leaders met Chief Election Commissioner Rajiv Kumar and presented a total of eight complaints to him. Two of the complaints pertain to Shah and Sarma’s speeches in Chhattisgarh.

In his speech on October 16, Shah had referred to the killing of a man named Bhuneshwar Sahu during communal violence in April. “To appease and protect their vote-bank, this Bhupesh Baghel government killed Chhattisgarh’s son, Bhuneshwar Sahu,” Shah had said, according to The Hindu.

The BJP has fielded Sahu’s father Ishwar Sahu as a candidate in the Chhattisgarh election.

On October 16, Congress MP Jairam Ramesh had said that Shah’s claims were false and were aimed at inciting communal violence. He said that the state government had taken prompt action and arrested the accused.

In the complaint against Sarma, the Congress referred to the Assam chief minister’s comments at a rally in Chhattisgarh’s Kawardha district on October 18. It said that he had a “clear cut intention to incite sections of society against one another”.

“If one Akbar comes to some place, he calls…

Read more

इंटरनेट डेस्क। सर्दियों के मौसम की शुरूआत हो चुकी है और उसके साथ ही अब लोगों को कई तरह कर परेशानियों का सामना भी करना पड़ेगा। इस मौसम में बड़ों से लेकर बच्चों तक को खांसी जुकाम जैसी कई छोटी मोटी बीमारिया होने लगती है। ऐसे में आप समय रहते इसका उपचार ले लेते है तो आपके लिए सही रहता है। ऐसे में आपको ये लक्षण दिखे तो डॉक्टर से संपर्क कर सकते है।

सर्दी खांसी के लक्षण
कई बार चेस्ट इंफेक्शन हो जाने के बाद भी हम खासंते रहते है और इसे सर्दी खांसी के लक्षण समझ लेते है। लेकिन कभी ये गलती नहीं करनी चाहिए। जैसे ही हल्का बुखार, शरीर में दर्द, खांसी और कमजोरी दिखे तो तो ये छाती के संक्रमण हो सकते है। ऐेसे में आपकों ये लक्षण दिखे तो डॉक्टर से सलाह ले।

चेस्ट इंफेक्शन के लक्षण
इसके साथ ही आपको बता दें की चेेस्ट इंफेक्शन होने पर आपको कफ आना शुरू हो जाता है। संक्रमण के कारण ब्रोन्कियल ट्यूब में सूजन आ जाती है जो आगे जाकर परेशानी पैदा कर सकती है।

pc-healthshots.com,navbharat,rapidleaks.com

The National Institute of Open Schooling (NIOS) has declared the result of On Demand Exam Class 10 and 12 exams for the August 2023 session. Students can check their results online at the official website results.nios.ac.in.

NIOS On Demand exams for Class 10 and 12 were held from August 1 to 31.

Steps to check NIOS ODE results 2023

  1. Visit official website results.nios.ac.in
  2. Click on the ‘Check Result’ link for On Demand Examination Result
  3. Enter your enrollment number and captcha to view the result
  4. The NIOS result scorecard will appear on screen
  5. Download and take a printout.

Here’s direct link to check NIOS On Demand result 2023.

Candidates who are not satisfied with their results can apply for re-evaluation of answer sheets. Candidates can apply for re-evaluation for one or more subjects through a single application. The processing fee for re-evaluation is Rs 800 per subject (for Public Exam) and Rs 1000 per subject (for On Demand Examination) to be submitted through bank draft drawn in favour of Secretary, NIOS payable at the city of the concerned Regional Centre, reports Hindustan Times.

For more details, candidates are advised to visit the official website here.

Read more

Read more

Bihar Public Service Commission (BPSC) has released the interview call letters for the post of Assistant Prosecution Officer. Eligible candidates will be able to download their call letters from the official website bpsc.bih.nic.in.

The interview is scheduled to be conducted from October 30 to November 3 for a total of 594 candidates. A total of 1480 candidates have been declared qualified in the APO Main examination. The Main exam was held from November 12 to 15, 2022.

The recruitment drive aims to fill up 553 vacancies, of which 188 vacancies are reserved for women candidates.

Steps to download BPSC APO Main 2020 hall ticket

  1. Visit the official website bpsc.bih.nic.in
  2. On the homepage, click on the APO Main 2020 hall ticket download link
  3. Key in your login details and submit
  4. BPSC APO interview call letter will appear on screen
  5. Download and take a printout for future reference

Direct link to BPSC APO Interview call letter 2023.

For more details, candidates are advised to visit the official website here.

Read more

Read more

The Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) has released the scorecard of the Probationary Officers/ Management Trainees (CRP PO/MT-XIII) Preliminary Exam 2023. Eligible candidates can download their scorecard from the official website ibps.in.

The Preliminary exam was conducted on September 29 and 30, 2023. The Main exam will be conducted on November 5, 2023. The recruitment drive aims to fill up a total of 3049 vacancies.

“Call letter of the Preliminary exam was not collected at the time of examination. Shortlisted candidates will be required to bring the duly authenticated/ stamped copy of ID proof) along with the Main call letter and other requisite documents as per information provided in the “Information Handout” and call letter,” reads the notification.

Here’s the official notification.

Steps to download PO/MT scorecard 2023

  1. Visit the official website ibps.in
  2. On the homepage, click on the PO/MT scorecard 2023 link
  3. Key in your login details and submit
  4. Check and download the scorecard
  5. Take a printout for future reference

Direct link to the scorecard.

For more details, candidates are advised to visit the official website here.

Read more

खेल डेस्क। आईसीसी वनडे विश्व कप में मंगलवार का दिन भी उलटफेर वाला साबित हुआ। अब लगातार दो मैच जीत चुकी दक्षिण अफ्रीका उलटफेर का शिकार हुई है। उसे नीदरलैंड के खिलाफ 38 रन से हार का सामना करना पड़ा है। ये नीदरलैंड की विश्व कप में टेस्ट मैच खेलने वाली टीम के खिलाफ पहली जीत है। वहीं वनडे वल्र्ड कप के इतिहास में उसे तीसरी जीत मिली है।

इससे पहले उसे नामिबिया (2003) और स्कॉटलैंड (2007) के खिलाफ जीत मिली थी। नीदरलैंड विश्व कप में अभी तक 23 मैच खेल चुकी है। बारिश के कारण 43-43 ओवरों के मैच में नीदरलैंड ने 8 विकेट गंवाकर 245 रन बनाए।

जवाब में दक्षिण अफ्रीका 42.5 ओवरों में 207 रनों पर ही सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका की ओर से डेविड मिलर ने 43, केशव महाराज ने 40 और हेनरिक क्लासेन ने 28 रन बनाए। वहीं नीदरलैंड की आर से कप्तान स्कॉट एडवड्र्स ने 78 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

PC:espncricinfo

इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस की टिकटों के वितरण से पहले दिल्ली में बड़ी बैठक होने जा रही है। इसकों लेकर सीएम गहलोत भी दिल्ली पहुंच गए है। लेकिन जाने से पहले उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने जाते जाते एक बार फिर पायलट कैंप पर तंज कसा साथ ही उन्होंने अपने विधायकों पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों का भी बचाव किया।

मीडिया से बातचीत में एक बार फिर से गहलोत ने राज्य सरकार पर 2020 में आए संकट को याद किया और कहा की यदि विधायक भ्रष्ट होते तो 10-10 करोड़ रुपए मिल रहे थे, क्यों नहीं लिए। आरोप लगाना किसी पर भी आसान होता है। उस वक्त राज्यपाल ने विधानसभा बुलाने का समय दिया तो विधायकों की रेट बढ़कर 10, 20 और 40 करोड़ तक पहुंच गई।

उन्होंने बिना नाम लिए कहा की उन्हें कुछ ही विधायकों की जरूरत थी। विधायकों की कुछ शिकायतें हो सकती हैं, लेकिन सभी भ्रष्ट नहीं होते। उन्होंने कहा कि उस समय जिन्होंने 30-35 करोड़ तक लिए उन्हें कोई नहीं देख रहा। मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री अमितशाह, धर्मेन्द्र प्रधान और गजेन्द्र सिंह शेखावत पर हमला बोलते हुए कहा कि मध्य प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट की तरह राजस्थान की सरकार गिराने की कोशिश की। इन्हें प्रधानमंत्री का क्या आशिर्वाद प्राप्त था, वो पता नहीं।

pc- abp news

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में चुनावों की तारीख का ऐलान हो चुका है और उसके साथ ही भाजपा की पहली लिस्ट सामने आने के बाद दूसरी लिस्ट को लेकर दिल्ली में बड़ी बैठक आयोजित हुई है। बताया जा रहा है की मंगलवार को जेपी नड्डा और शाह की मौजूदीगी में ये बैठक चली। बैठक में शेष उम्मीदवारों के नाम तय करने की कवायद के तहत पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत राज्य के कई नेता भी मौजूद रहे।

मीडिया रिपेार्ट्स की माने तो करीब छह घंटे तक चली बैठक में राजे के अलावा केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, गजेंद्र सिंह शेखावत और अर्जुन राम मेघवाल, राजस्थान इकाई के अध्यक्ष सीपी जोशी भी मौजूद रहें।

भाजपा ने 200 सदस्यीय राजस्थान विधानसभा के चुनाव के लिए सात सांसदों समेत 41 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान पहले कर दिया है। वहीं बाकी बचे 159 नामों के लिए लिए मंथन चला है। बताया जा रहा है की इस लिस्ट में कई सांसदों को टिकट दिया जा सकता है।

pc- navbharat

“What is ludicrous, what is strange, what is impossible – this is about them. This is about where imagination can take you, and if you cannot go there, this book isn’t for you.” So said Sukumar Ray, as an introduction to his book of nonsensical poetry Abol Tabol.

Perhaps it was this very ability to take nonsensical verse and characters seriously, that led the Nabin Palli Durga Puja Committee in Hatibagan (North Kolkata) to re-create scenes, rhymes, and nonsense verse from the pages of Abol Tabol on the streets of Hatibagan.

As a text Ray’s Abol Tabol celebrates a hundred years, an apt time perhaps to re-imagine this flight of fantasy, and let it spill over as a breathing piece of art onto the streets of Kolkata. It wouldn’t be presumptuous to say that what artist Anirban Das has done here with the text (many of which are also taken from Ray’s unpublished poems) and the art is part re-imagining and part giving the old text a new life by putting it out there on the streets for people to interact with it, while they go about their daily business.

The pandal replicates the facade of the house where Sukumar Ray lived. As I walked into the lane leading…

Read more

इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास की जंग जारी है, हजारों लोगा काल के गाल में समा चुके है और अब ये जंग बेहद खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो अमेरिकी सरकार के आदेश पर लगभग 2000 अमेरिकी सैनिकों और यूनिट्स को अलर्ट कर दिया गया है।

इसके साथ ही खबर ये भी है की हमास से जंग के बीच अमेरिका पूरी तरह से इजरायल के समर्थन में खड़ा है। अमेरिका कई मौकों पर कह चुका है कि जब तक उसका अस्तित्व है, वह इजरायल का साथ नहीं छोड़ेगा। इस वादे को निभाने के लिए ही अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन बुधवार को इजरायल पहुंच रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बाइडेन का कहना है कि वह हमास के हमले के खिलाफ एकजुटता दिखाने के लिए इजरायल जा रहे हैं। अमेरिका और इजरायल की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है, अमेरिका हथियारों से लेकर अन्य जरूरी सामान तक इजरायल को मुहैया कराता आया है।

pc- amar ujala

इंटरनेट डेस्क। आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। बता दें की राघव चड्ढा को सरकारी बंगला खाली करने के आदेश पर दिल्ली हाई कोर्ट ने रोक लगा दी है। ऐसे में राघव को फिलहाल बंगला खाली नहीं करना होगा। दिल्ली हाईकोर्ट ने निचली अदालत के सरकारी बंगला खाली करने के फैसले पर रोक लगा दी है, अब हाईकोर्ट का अंतिम फैसला आने तक ये रोक जारी रहेगी।

बता दें की पिछले साल पंजाब से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को टाइप-6 बंगला आवंटित किया गया था। इसके बाद राघव चड्ढा ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को टाइप-7 आवास के आवंटन का अनुरोध करते हुए एक प्रतिवेदन सौंपा था। इसके बाद राज्यसभा सचिवालय ने राघव चड्ढा को नई दिल्ली में टाइप-7 बंगला आवंटित किया था।

लेकिन ये उन सांसदों के लिए होता है, जो पूर्व केंद्रीय मंत्री, राज्यपाल या मुख्यमंत्री रहे होते हैं। इसके बाद मार्च में उन्हें बताया गया कि आवंटन रद्द कर दिया गया है। क्योंकि टाइप-7 बंगला उनकी पात्रता के अनुसार नहीं था। राज्यसभा सचिवालय के फैसले के खिलाफ राघव चड्ढा कोर्ट पहुंच गए और अब हाईकोर्ट से उन्हें राहत मिल गई है।

pc- abp news

इंटरनेट डेस्क। समलैंगिक शादियों को मान्यता देने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है। इस फैसले के बाद समलैंगिक शादियां करने वालों को झटका लगा है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ले सुनवाई करते हुए कहा की समलैंगिक विवाह मौलिक अधिकार नहीं है। कोर्ट ने कहा कि ये विधायिका का अधिकार क्षेत्र है।

सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने 3-2 से ये फैसला सुनाया। सेम सेक्स मैरिज पर फैसला सुनाते हुए चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट विशेष विवाह अधिनियम के प्रावधानों को रद्द नहीं कर सकती।

सीजेआई ने अपना फैसला सुनाते हुए समलैंगिक शादी को मान्यता देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि उनकी राय में संसद को समलैंगिक विवाह को मान्यता देने के मामले में फैसला करना चाहिए। उन्होंने समलैंगिक समुदाय के खिलाफ भेदभाव को रोकने के लिए केंद्र और पुलिस बलों को कई दिशा-निर्देश भी जारी किए।

pc-dw.com

Killers of the Flower Moon is “a story of complicity, silent complicity in certain cases, sin by omission”, Martin Scorsese said about his new movie at a recent global press conference. The revered 80-­year-old director was replying to questions about his filmmaking approach, his attempt to accurately reflect Native American culture and his collaboration with the actors in the production.

The film has been adapted from American writer David Grann’s Killers of the Flower Moon: The Osage Murders and the Birth of the FBI. The movie will be released in Indian theatres on October 27. It will be streamed later on Apple TV+.

Grann’s celebrated non-fiction book revisits a series of murders in Oklahoma in the 1920s among the Osage, a prominent Native American tribe. A group of white settlers plotted to rob the Osage of the wealth they were earning from the recent discovery of oil in the region. The conspiracy included marrying Osage women and killing them.

Scorsese’s adaptation stars Lily Gladstone as Osage heiress Mollie Burkhart, Leonardo DiCaprio as her husband Ernest Burkhart, Robert De Niro as key conspirator William Hale, and Jesse Plemons as Federal Bureau of Investigation agent Tom White. It was written along with Eric Roth.

Early reviews following a Cannes Film Festival…

Read more

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मौसम ने अपना रुख बदल लिया है। पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है। हालांकि मानसून की विदाई हो चुकी है। लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के असर से ये बारिश हो रही है। बारिश के कारण मौसम में ठंडक घुल गई है। सुबह और शाम को अब सर्दी का अहसास होने लगा है।

हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में सर्दी का अहसास अक्टूबर के पहले सप्ताह से ही देखा जा रहा है। मौसम विभाग ने 15 अक्टूबर से मौसम मे बलाव की चेतावनी दी थी, लेकिन उससे पहले ही मौसम ने बदलाव दिखा दिया। वहीं बारिश के कारण प्रदेश में 10 डिग्री तक अधिकतम और 6 डिग्री तक न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

राजस्थान में मंगलवार को भी कई जिलों में बारिश हुई। जैसलमेर, जोधपुर, भरतपुर, बीकानेर, नागौर अलवर, श्रीगंगानगर जिलों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई। वहीं 18 अक्टूबर से प्रदेश में मौसम के शुष्क बने रहने का भी अनुमान लगाया जा रहा है।

pc-biharnewsnow.com

Same-sex couples face discrimination because they are not legally permitted to marry – but the legislature, not the judiciary, can provide them relief. This was the broad theme of the judgment delivered by the Supreme Court five-judge constitution bench on Tuesday.

The bench – comprising Chief Justice DY Chandrachud and Justices SK Kaul, S Ravindra Bhat, Hima Kohli and PS Narasimha – had heard a batch of petitions in April and May demanding marriage equality for the queer community.

The judgement includes four opinions. All of them pay lip service to the idea of queer rights but offer little in terms of the actually achieving those rights. The only noteworthy change introduced in the order is its affirmation that transgender people can marry under India’s existing marriage laws.

Of the four opinions, the one by Bhat, on behalf of himself and Kohli, is the majority opinion since it is also fully endorsed by Narasimha’s opinion. As per judicial custom, the directions contained in the majority opinion are what the state is obliged to follow.

The opinions by Chandrachud and Kaul, in consonance with each other, differ from the majority on two key areas: the legal recognition of same-sex unions, and adoption by same-sex couples. These minority opinions, which are not…

Read more