May 9, 2024

Month: January 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा का सत्र आज से शुरू हो गया है। बता दें की नई सरकार का यह पहला सत्र है। सत्र के शुरू होते ही पहले पहले राज्यपाल का अभिभाषण हुआ। अभिभाषण के दौरान रालोपा विधायक हनुमान बेनीवाल ने हंगामा कर दिया। जिसके बाद जोगाराम पटेल और हनुमान बेनीवाल में तू-तू मैं-मैं हुई।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो बेनिवाल ने आरपीएससी को भंग करने का पोस्टर लहराया। हनुमान बेनीवाल को जवाब देने के लिए जोगाराम पटेल उठे। उसके बाद दोनों के बीच तू तू मैं मैं हुई।

इसके साथ ही राजस्थान विधानसभा सत्र में आज कार्य सलाहकार समिति की बैठक हुई। इस बैठक में सदन की आगे की कार्य योजना के बारे में चर्चा हुई। इसके साथ ही अर्जुन लाल जीनगर, राजेंद्र पारीक, फूल सिंह मीणा और संदीप शर्मा को सभापति बनाया गया है।

pc- etv bharat

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारावाटसएपचैनल फोलो करें।

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के सीएम भजनलाल ने जब से सीएम की कुर्सी संभाली है कोई ना कोई हादसा हो रहा है। पहले गोवर्धन जाते समय गाड़ी नाले में उतरी, उसके बाद जेल से मारने की धमकी मिल गई और अब खबर है इसी सप्ताह में मंगलवार को जब वह दिल्ली गए थे तब उनके कमरे में आग लग गई थी।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो आधी रात को सीएम के कमरे में आग लगी जिसके बाद उन्हें बेल बजाकर सिक्योरिटी स्टाफ को बुलाना पड़ा था। तब आनन-फानन में आग को बुझाया गया। इस मामले की जांच के लिए कमेटी भी गठित कर दी गई है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो मंगलवार की रात सीएम भजनलाल दिल्ली में थे। रात को वो दिल्ली में जोधपुर हाउस में ठहरे हुए थे। उनके रूम में हीटर लगे थे। तभी इलेक्ट्रिक प्लग में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। रात में 2 बजे धुआं निकलना शुरू हुआ तो सीएम की आंख खुली और सीएम ने बेल बजाई तो सिक्योरिटी स्टाफ ने आग बुझाई। इस मामले में एक जूनियर इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है।

pc- aaj tak

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारावाटसएपचैनल फोलो करें।

इंटरनेट डेस्क। आईसीसी टी20 विश्व कप इसी साल जून में वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाएगा। इसका कार्यक्रम भी घोषित हो चुका है। इस बीच भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी हाल ही हुई अफगानिस्तान टी20 सीरीज के आखिरी मैच में शतक लगाकर फार्म में आ गए है।

लेकिन इस विश्व कप के शुरू होने से पहले यह भी लगभग तय हो चुका है की वो ही टीम इंडिया के कप्तान होंगे। इस विश्व कप में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा को मिलने की पूरी उम्मीद है और इस बात के संकेत खुद रोहित शर्मा ने भी दे दिए हैं।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो रोहित शर्मा ने भी खुलासा कर दिया कि टी20 विश्व कप के लिए उनके पास 8 से 10 खिलाडिय़ों के नाम है जो उन्होंने तैयार कर लिए हैं। अफगानिस्ता के खिलाफ आखिरी मैच के बाद ब्रॉडकास्टर्स से बातचीत में रोहित शर्मा ने कहा कि टी20 विश्व कप 2024 में कुछ काबिल खिलाड़ी बाहर बैठेंगे, यह इस खेल का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि हमारे पास 25 से 30 खिलाडिय़ों है। इसमें से मेरी जहन 8 से 10 नाम हैं।

PC-espncricinfo.com

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारावाटसएपचैनल फोलो करें।