May 3, 2024

Crime

Three journalists covering the violence in Manipur’s East Imphal district were allegedly assaulted by security personnel on Monday, reported the Imphal Free Press.

The journalists – Soram Inaoba and Nongthombam Johnson from the channel Mami TV and Brahmacharimayum Dayananda from the news agency ANI – were allegedly assaulted with batons by security personnel while they were recording footage of a burning building from a construction site at the New Checkon area of Imphal.

They were allegedly assaulted after security personnel accused mediapersons of throwing stones at a drone that was being operated by the authorities. The journalists, however, denied the claim.

On Monday, fresh violence was reported in Manipur after a mob had torched homes in the New Checkon market of Imphal West district.

Tensions in the northeastern state were first reported on May 3 after thousands participated in a protest march organised by the All Tribal Students’ Union of Manipur to oppose the demand of the majority Meitei community to be included in the Scheduled Tribe category.

The protestors included the Kukis, one of the larger tribal communities in Manipur. They have been at odds with the state government, and, in particular, Chief Minister N Biren Singh, who the community claims harbours Meitei “majoritarian” sentiments. The clashes have left at least 73 persons…

मेलबर्न।ऑस्ट्रेलिया की एक अदालत ने एक भारतीय श्रमिक समेत दो कर्मियों का बकाया वेतन न देने और उनकी संवेदनशील स्थिति का ”फायदा उठाने” के चलते एक बेकरी के निदेशक पर 40 हजार डॉलर का जुर्माना लगाया है।

सरकार की स्वतंत्र वैधानिक एजेंसी ;द फेयर वर्क ओम्बड्समैन (एफडब्ल्यूओ) ने पिछले सप्ताह कहा था कि दोनों कर्मचारी 2016 और 2018 के बीच गोथिक डाउन्स पीटीवाई लिमिटेड द्वारा संचालित बेकरी में कार्यरत थे जिनमें से एक भारतीय वीजाधारक था।

फेडरल सर्किट एंड फैमिली कोर्ट ने फर्म के खिलाफ 33,349 डॉलर और कंपनी के एकमात्र निदेशक ग्यूसेप कॉन्फोर्टो के खिलाफ 6,669 डॉलर के जुर्माने का आदेश दिया।इस संबंध में जारी एक बयान में कहा गया कि न्यायाधीश हीथर रिले ने कंपनी के इस दावे को खारिज कर दिया कि वह इस बात को लेकर असमंजस में थी कि श्रमिकों का कितना बकाया है।

प्रतापगढ़ (उप्र)। प्रतापगढ़ जिले के सांगीपुर थानाक्षेत्र के एक गांव में युवक की छत पर सोते समय चाकू से गोदकर हत्‍या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने एक मामला दर्ज करके मृतक के भाई को हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

सांगीपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मनोज कुमार यादव ने मंगलवार को बताया कि थानाक्षेत्र के जूही शुक्लपुर गांव निवासी शैलेन्द्र तिवारी उर्फ़ परदेशी यहां थाने का चौकीदार है, जिसने घरेलू कलह में सोमवार रात छत पर सो रहे अपने छोटे भाई ज्ञानेंद्र तिवारी (28) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी।

एसएचओ ने बताया कि परिवार वालों के शोर मचाने पर ज़ब पड़ोसियों ने दौड़ाया तो आरोपी शैलेन्द्र ने थाने आकर आत्मसमर्पण कर दिया। उन्होंने बताया कि मृतक के चाचा भूपेंद्र नाथ तिवारी की तहरीर पर आरोपी शैलेन्द्र के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज करके उसको गिरफ्तार कर लिया गया है।यादव ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की जांच की जा रही है।

मुंबई। मुंबई पुलिस को उसके आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शहर में विस्फोट करने की धमकी मिलने के बाद महाराष्ट्र के नांदेड़ से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।

एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।अधिकारी ने कहा कि एक अज्ञात व्यक्ति ने सोमवार को ट्वीट किया कि ;;मैं बहुत जल्द मुंबई में विस्फोट करने जा रहा हूं।

उन्होंने कहा कि व्यक्ति की लोकेशन मुंबई से करीब 625 किलोमीटर दूर मराठवाड़ा क्षेत्र के नांदेड़ शहर में मिली। अधिकारी ने कहा कि संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है और मामला दर्ज किया जा रहा है।

The Delhi High Court on Monday sought a response from the state government and police to a petition asking for a detailed action plan to deal with bomb threats in the schools in the national capital, reported Live Law.

In recent months, several schools in Delhi received bomb threats that turned out to be hoax calls. Last week, Amrita School in Delhi’s Pushp Vihar received a mail about a bomb threat, reported NDTV. However, the police did not find any explosives or suspicious objects there.

On April 26, authorities at the Delhi Public School located in south-east Delhi’s Mathura Road evacuated students and staff after it also received a bomb threat. No explosives were found in that incident. On April 13, Indian School in South Delhi’s Sadiq Nagar was evacuated after the administration received an email with a threat about a bomb on the premises, reported The Indian Express.

A lawyer named Arpit Bhargava moved the High Court seeking directions to authorities to form an action plan to deal with such incidents. His petition said that regular evacuation drills and other exercises must be undertaken for the security of students.

The High Court will hear the matter on July 11.

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली में जतंर मंतर पर धरने पर बैठी महिला पहलवानों का मामला अब जोर पकड़ता जा रहा है। पिछले लगभग एक महीने से ये लोग धरने पर है, लेकिन पीएम मोदी की तरफ से एक बार भी इन लोगों के बारे में नहीं कोई बयान आया है और ना हीं इनके बारे में कोई बात हुई है।

अप्रैल में पहलवान खुलकर डब्लूयएफआई के अध्यक्ष रहे बृजभूषण के विरोध में आ गए है और यौन शोषण का आरोप लगाया है। दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के दखल पर बृजभूषण के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर रखा है, वहीं अब पहलवान इंडिया गेट तक कैंडल मार्च निकालेंगे। इसी के साथ, जिस दिन नई संसद का उद्घाटन होगा, पहलवान उसी दिन संसद के बाहर महिला महापंचायत आयोजित करेंग।

जानकारी के अनुसार इस बारे में महम में आयोजित खाप पंचायत में ये फैसला लिया गया है। पहलवान डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। बृजभूषण शरण सिंह पर एक नाबालिग समेत सात महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

pc -abp news

The Rajasthan Police have named three persons in its chargesheet filed in connection with the deaths of two Muslim men whose bodies were found in Haryana’s Bhiwani district in February, The Indian Express reported on Saturday.

The charred bodies of Nasir and Junaid were found in a car on February 16 after they were allegedly abducted by cow vigilantes from Bharatpur. Ismail, the brother of Junaid, had alleged that the victims were taken to a police station after they were assaulted by the cow vigilantes but the police in Haryana’s Nuh district refused to take them into custody.

The Bharatpur Police filed the chargesheet against Rinku Saini, Monu Rana alias Narendra Kumar and Gogi alias Monu on May 16 in a court in the city of Kaman. The police have invoked charges of murder, abduction, causing disappearance of evidence, rioting and criminal conspiracy against the accused persons.

Inspector General (Bharatpur Range) Gaurav Srivastava said that investigation has been kept pending against 27 others, including Bajrang Dal member Monu Manesar.

Manesar, who frequently courts controversy over the actions of his cow protection group, had posted a video on social media denying his involvement in the case. He is known for sharing videos of vigilantes chasing, confronting and nabbing alleged cow smugglers.

On February 21, a Hindu mahapanchayat was…

Read more

Trinamool Congress leader Abhishek Banerjee appeared before the Central Bureau of Investigation at its Kolkata office on Saturday morning in a case pertaining to alleged irregularities in the recruitment of primary teachers in West Bengal, reported PTI.

Justice Abhijit Gangopadhyay of the High Court had directed on April 13 the two central agencies to question Banerjee in the case. The order was challenged by the Trinamool Congress MP in the Supreme Court who said that the judge had expressed his dislike for him in an interview with ABP Ananda news channel.

On April 17, the Supreme Court had stayed the order. On April 28, it ordered the High Court Chief Justice to reassign the case from Justice Gangopadhyay’s bench to some other bench. However, on Thursday, the High Court allowed the two agencies to question Banerjee.

The case pertains to jobs being allegedly given to candidates in return for money instead of candidates who had qualified in the recruitment process in 2019. A dozen officials of the state education department, including former minister Partha Chatterjee, have been arrested in the case.

While the Central Bureau of Investigation is probing the criminal aspect of the scam, the Enforcement Directorate is looking into the money-trail involved in the alleged irregularities in the recruitment in schools.

Banerjee, who…

Read more

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद शहर के तिलक नगर इलाके में शनिवार सुबह अस्‍पताल जा रही एक महिला को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि महिला के परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटनास्थल का मौका मुआयना करने के बाद पुलिस अधीक्षक नगर सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया तिलक नगर निवासी उमा देवी (35) बीमार थी और अपने पति के साथ पूर्वाह्न 11 बजे के आसपास अस्‍पताल जा रही थी।

मिश्रा के मुताबिक, उमा धीमी गति से चल रही थी, जिसके चलते उसका पति उससे थोड़ा आगे निकल गया। उन्होंने बताया कि तिलक नगर क्षेत्र में ही मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने उमा को सिर में गोली मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ी।

उन्‍होंने बताया कि उमा का पति उसे लेकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।कुमार के मुताबिक, पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर साक्ष्य एकत्रित किए हैं। उन्होंने बताया कि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

Pc:Hindustan

नयी दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़े पुल बंगश मामले में कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर के खिलाफ शनिवार को आरोप पत्र दाखिल किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह मामला तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के एक दिन बाद एक नवंबर, 1984 को पुल बंगश इलाके में एक गुरुद्वारे में आग लगाए जाने और तीन लोगों की हत्या कि ये जाने से जुड़ा है।सीबीआई ने यहां एक विशेष अदालत के समक्ष दाखिल अपने आरोप पत्र में कहा है कि टाइटलर ने एक नवंबर 1984 को ;;पुल बंगश गुरुद्वारा आजाद मार्केट में एकत्र भीड़ को उकसाया और भड़काया, जिसके परिणामस्वरूप गुरुद्वारे को जला दिया गया और तीन सिखों ठाकुर सिंह, बादल सिंह और गुरु चरण सिंह की हत्या कर दी गई।

अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने टाइटलर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 147 (दंगा), 109 (उकसाने) और 302 (हत्या) के तहत आरोप लगाए हैं।उन्होंने कहा कि अदालत दो जून को आरोपों पर विचार करेगी।

Pc:ABP News

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के एगरा में एक अवैध पटाखा फैक्टरी विस्फोट मामले के मुख्य आरोपी भानु बाग की ओडिशा के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि विस्फोट मामले में मुख्य आरोपी भानु बाग अवैध पटाखा इकाई का मालिक था और मंगलवार को हुए विस्फोट के दौरान वह 70 प्रतिशत जल गया था, जिसके कारण उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।उन्होंने बताया, “कटक के एक नर्सिंग होम में देर रात करीब 2.40 बजे मुख्य आरोपी की मौत हो गई। करीब 70 प्रतिशत जल जाने के कारण उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी।”

बाग विस्फोट के तुरंत बाद पड़ोसी राज्य ओडिशा भाग गया था और कटक के एक नर्सिंग होम में इलाज करा रहा था तथा वहीं से पश्चिम बंगाल सीआईडी (अपराध अन्वेषण विभाग) ने बृहस्पतिवार तड़के उसे गिरफ्तार किया था।सीआईडी ने आरोपी को उसके बेटे और भतीजे के साथ गिरफ्तार किया था।अधिकारी ने बताया था कि मामले के मुख्य आरोपी की हालत ;;इतनी गंभीर” थी कि सीआईडी उसे पश्चिम बंगाल वापस नहीं ला सकी, लेकिन नर्सिंग होम के बाहर कड़ी निगरानी के प्रबंध किये। बाग की स्वामित्व वाली अवैध पटाखा फैक्टरी में मंगलवार अपराह्न हुए विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई थी और चार अन्य घायल हो गए थे।

Pc:Navjivan

नोएडा (उप्र)। उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर के एक गांव में सात वर्षीय बच्ची के साथ बीती रात एक व्यक्ति ने कथित तौर पर बलात्कार किया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बच्ची के माता पिता मजदूरी करते हैं और बच्ची घर पर अकेली थी। उन्होंने बताया कि बच्ची को अकेला पाकर पड़ोस में रहने वाले युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया।

माता पिता के लौटने पर बच्ची ने उन्हें घटना के बारे में जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि अभिभावकों की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Pc:Hindustan

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे और रायगढ़ जिलों में अवैध रूप से रहने के आरोप में बांग्लादेश के 11 नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें चार महिलाएं शामिल हैं।
पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि ये गिरफ्तारियां बुधवार शाम और बृहस्पतिवार तड़के की गई।

ठाणे पुलिस के एक प्रवक्ता ने पीटीआई-भाषा को बताया कि बांग्लादेश के इन नागरिकों को रायगढ़ जिले में पनवेल के पास कामोठे और ठाणे जिले के भिवंडी तालुका के नारपोली से गिरफ्तार किया गया है।उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए नवी मुंबई के मानव तस्करी रोधी प्रकोष्ठ (एएचटीसी) ने कामोठे में एमजीएम अस्पताल के पीछे कुछ रिहायशी परिसरों पर छापे मारे और चार महिलाओं समेत आठ बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया।

प्रवक्ता ने बताया कि वे पिछले तीन महीने से वहां रह रहे थे और छोटे-मोटे काम कर रहे थे तथा उनके पास देश में आने का कोई वैध दस्तावेज़ नहीं था।उन्होंने बताया कि इसी तरह स्थानीय पुलिस ने भिवंडी के मनकोली क्षेत्र के एक इलाके में छापा मारा और बांग्लादेश के तीन व्यक्तियों को पकड़ लिया जो करीब एक साल से अलग- अलग कारखानों में काम कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि उनके पास भी वैध दस्तावेज़ नहीं थे और उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि उनके खिलाफ विदेशी अधिनियम, पासपोर्ट कानून और पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) नियमों के तहत कामोठे और नारपोली थानों में मामला दर्ज किया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है।

Pc:India TV Hindi

कोलकाता। पूर्वी मेदिनीपुर जिले में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट की जांच कर रही पश्चिम बंगाल सीआईडी (अपराध अन्वेषण विभाग) ने बृहस्पतिवार को, मुख्य आरोपी और दो अन्य लोगों को ओडिशा से गिरफ्तार किया है। इस विस्फोट में नौ लोग मारे गए थे।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी भानु बाग अवैध पटाखा इकाई का मालिक है।सीआईडी अधिकारी ने कहा कि फैक्टरी के मालिक को ओडिशा के एक नर्सिंग होम से गिरफ्तार किया गया। मंगलवार को हुए विस्फोट में घायल होने के बाद उसका यहां इलाज हो रहा है।उन्होंने कहा कि आग की वजह से बाग 70 फीसदी जल गया है और उसकी हालत ;गंभीर है।

अधिकारी ने कहा, ;;पटाखा इकाई विस्फोट मामले में मुख्य आरोपी, उसके बेटे और भतीजे को कटक से गिरफ्तार किया गया है।अधिकारी ने कहा कि मामले के मुख्य आरोपी की हालत अब भी ;;गंभीर है और ;;अभी उसे पश्चिम बंगाल वापस लाना संभव नहीं है।जिला पुलिस ने मंगलवार को हुए विस्फोट के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की है जिसमें नौ लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हो गए थे।सीआईडी, फॉरेंसिक विभाग और बम निरोधक दस्ते की टीम ने भी विस्फोट की जांच शुरू कर दी है।

Pc:India.com

A day after the Supreme Court told the Enforcement Directorate not to create an “atmosphere of fear”, the Congress on Wednesday asked the Narendra Modi-led Central government to pay heed to the court’s remarks.

The Supreme Court had made the remarks on Tuesday after the Congress government in Chhattisgarh alleged that the central agency was “running amok” and trying to implicate Chief Minister Bhupesh Baghel in a money laundering case, according to The Indian Express.

The Chhattisgarh government had alleged that the Enforcement Directorate was threatening officials of the state excise department and their family members with arrest in an attempt to implicate the chief minister.

On Wednesday, Congress General Secretary Jairam Ramesh said that Bharatiya Janata Party should stop wasting government resources to harass political rivals on trumped-up charges.

“ED is Enforcement Directorate, not Elimination Department to do away with political opponents,” Ramesh said.

The development comes at a time when the Opposition parties have repeatedly accused the BJP government of using central agencies in an arbitrary manner to arrest their leaders.

In March, 14 Opposition parties moved the…

Read more

In February, the death by suicide of Darshan Solanki, a Dalit student of IIT Bombay, reignited a debate about the treatment of students from marginalised communities in India’s educational institutions. In Solanki’s case, details are continuing to emerge about what led to his death. But the problem is a larger one – in December 2021, the education minister stated in parliament that 122 students in Central government higher educational institutions had died by suicide between 2014 and 2021, and that 68 of these students were from Scheduled Caste, Scheduled Tribe and Other Backward Class communities.

In a two-part series, Scroll revisited two such cases from the past, to examine how institutions responded to the suicides and whether the campuses changed as a result. The first part comes from a large public university located in rural West Bengal.

Vidyasagar University is about 130 km west of Kolkata, a short ride from Midnapore city centre. Spread across 138 acres, it is a large campus with abundant green cover, much of it ornamental trees. The buildings are painted a tranquil sky blue and white.

I visited the university on April 4. As I entered from Gate 1, I encountered a signboard on…

Read more

Around 147 persons have been arrested in connection with the communal violence in Maharashtra’s Akola city, Scroll has learnt.

The violence broke out between Hindus and Muslims on Saturday over a social media post related to The Kerala Story film.

Directed by Sudipto Sen, the movie claims to depict how women from Kerala were converted to Islam and recruited by the Islamic State terrorist group. The filmmakers had initially claimed that 32,000 women from Kerala had joined the Islamic State but when asked for evidence, they altered the trailer to state the movie was a “compilation of the true stories of three young girls”.

On Saturday, one person was killed and eight persons were injured in Akola. Internet was suspended and a curfew was imposed in some pockets of the city.

According to the Maharashtra Police, the violence in Akola was triggered after a chat between two individuals on social media regarding the post went viral.

“The two had an argument over a chat in which one of them insulted the other’s religion,” Parag Kamble, the vice president of the Indian Youth Congress in Akola, told Scroll. “The screenshots of this chat went viral within hours and a huge crowd marched towards the police station in old Akola city demanding an FIR [first information…

Read more