May 9, 2024

Current Affaires

चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन मंगलवार को सिंगापुर तथा जापान की नौ-दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए और कहा कि उनकी यात्रा का मकसद राज्य में अधिक निवेश आकर्षित करना है।

स्टालिन ने पिछले साल दुबई की अपनी ऐसी ही यात्रा के दौरान छह निवेशकों के साथ 6,100 करोड़ रुपये के समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे, जिससे राज्य में 15,100 नौकरियां सृजित होंगी।उन्होंने विदेश रवाना होने से पहले हवाई अड्डे पर मीडियाकर्मियों से कहा, ;;सिंगापुर तथा जापान की यात्रा का अहम उद्देश्य 2024 के वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए निवेशकों को निमंत्रण देना है।

उन्होंने बताया कि वह अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान सम्मेलनों के जरिये भावी निवेशकों के साथ बैठक करेंगे और कुछ समझौतों पर हस्ताक्षर भी करेंगे।बहरहाल, मुख्य विपक्षी दल ऑल इंडिया अन्नाद्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) ने स्टालिन की विदेश यात्रा पर सवाल उठाया। अन्नाद्रमुक महासचिव और विधानसभा में विपक्ष के नेता के. पलानीस्वामी ने आरोप लगाया कि निवेश के नाम पर मुख्यमंत्री ;मौज मस्ती करने गए हैं।

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए है। यहां उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई अखबार को इंटरव्यू भी दिया है। उन्होंने कहा कि वे भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंधों को अगले स्तर पर ले जाना चाहते हैं। जिसमें कई चीजे शामिल है।

उन्होंने कहा की इसमें डिफेंस और सुरक्षा संबंध शामिल हैं, ताकि इंडो-पैसेफिक क्षेत्र को बेहतर और मजबूत बनाया जा सके। मोदी ने अपने इंटरव्यू में कहा की मैं ऐसा इंसान नहीं हूं कि जो आसानी से संतुष्ट हो जाए। और में जानता हूं कि ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बनीज भी ऐसे ही हैं।

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सिडनी के ओलिंपिक पार्क में भारतीय मूल के 20 हजार से ज्यादा लोगों को संबोधित करेंगे। इस प्रोग्राम के लिए गाड़ियों और प्राइवेट चार्टर से लोगों को सिडनी लाया जा रहा है, मीडिया रिपोर्ट की माने तो ऑस्ट्रेलिया में मोदी की मौजूदगी में हैरिस पार्क के इलाके का नाम बदलकर लिटिल इंडिया कर दिया जाएगा।

In the mid-1990s, I picked up the military classic Art of War hoping to find insight into my new career as an officer in the United States Marine Corps.

I was not the only one looking for insights from the sage Sunzi, also known as Sun Tzu, who died over 2,500 years ago. Art of War has long been mined for an understanding of China’s strategic tradition and universal military truths. The book’s maxims, such as “know the enemy and know yourself,” are routinely quoted in military texts, as well as business and management books.

Initially, I was disappointed. It seemed Sunzi’s advice was either common sense or in agreement with Western military classics. However, a few years later the Marine Corps trained me as a China scholar, and I spent much of my career working on American policy in the Indo-Pacific region.

This deepened my desire to understand how leaders in the People’s Republic of China see the world and choose strategies. Looking for insight, I turned to classical Chinese philosophy and finally encountered concepts that helped illuminate the unique perspective of Sunzi’s Art of War.

Today, I am an academic researching how Chinese philosophy and foreign policy intersect. To comprehend Art of War, it helps readers to approach the text from the worldview of its author. That…

इंटरनेट डेस्क। जापान में आयोजित हुए जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी पापुआ न्यू गिनी पहुंचे। यहां उनका जोरदार स्वागत हुआ जिसे हर कोई देखता रहा गया। पापुआ न्यू गिनी के एयरपोर्ट पर मेजबान देश के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने मोदी के पैर छूकर उनका स्वागत किया।

जानकारी के लिए आपको बता दें की पीएम मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं जो कि पापुआ न्यू गिनी के दौरे पर पहुंचे हैं। पीएम मोदी का यह स्वागत इसलिए भी खास है क्योंकि उस देश में नियम है कि वहां पर सूर्यास्त के बाद आने वाले किसी भी नेता का औपचारिक स्वागत नहीं किया जाता।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो मोदी के स्वागत के लिए देश ने अपनी पुरानी परंपराओ को तोड़ दिया और मोदी के पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। पीएम मोदी वो पहले शख्स हैं जिनके लिए इस देश ने अपनी पुरानी परंपरा को तोड़ा है। पापुआ न्यू गिनी में बसे भारतीय लोगों ने भी पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम ने यहां पहुंचकर कई लोगों से मुलाकात की।

pc- hindustan

इंटरनेट डेस्क। जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर सरकार की और से तैयारिया जोरों पर है। इसकों लेकर जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए है। पहले ये कार्यक्रम गुलमर्ग में होने थे। लेकिन अब बदलाव की बात सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक सम्मेलन में शामिल होने वाले सभी विदेशी मेहमान अब गुलमर्ग नहीं जाएंगे।

जानकारी के अनुसार एजेंसियों ने साथ मिलकर सुरक्षा ग्रिड को मजबूत बनाने के लिए हर आवश्यक कदम उठाया गया है। बताया जा रहा है की अब जी20 शिखर सम्मेलन का कार्यक्रम श्रीनगर में आयोजित किया जाएगा। इससे पूर्व डल झील में सीआरपीएफ की विशेष वैली क्यूएटी टीम द्वारा मॉक ड्रिल की गई।

मीडिया रिपोर्ट की मोने तो श्रीनगर की डल झील के किनारे स्थित शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कांफ्रेंस सेंटर में जी20 बैठक का आयोजन किया जा रहा है। सुरक्षा अधिकारियों की माने तो यह एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम होने जा रहा है जिसमें किसी तरह की चूक की कोई गुंजाइश नहीं है।

pc- jagran.com

Read more

Had India decided to adopt China’s “wolf warrior diplomacy” tactics?

That’s what some observers began to wonder earlier this month, after Indian foreign minister Subrahmanyam Jaishankar described his Pakistani counterpart Bilawal Bhutto Zardari as a “spokesperson of a terrorism industry”.

To some observers, the aggressive words used by Jaishankar to describe a fellow participant at the Shanghai Cooperation Organisation foreign ministers’ meeting in Goa on May 5 – of which India was the host – seemed unnecessarily arrogant. But it was not unusual: Indian diplomats are increasingly using similar rhetoric.

However, many others – especially the Bharatiya Janata Party’s supporters at home in India – have expressed admiration at the purported displays of confidence by Jaishankar and other Indian diplomats. It seems to reflect the combative style used by Beijing’s diplomats in recent years, a style that gets its name from a 2015 Chinese political thriller with a tagline that declared, “Whoever attacks China will be killed no matter how far the target is.”

Experts suggest that usage of this diplomatic language reflects two dynamics. Some of it is aimed at firing up the BJP’s supporters at home. But it is also the product of the shift in Indian foreign policy.

Jaishankar vs Bhutto

To observers in Pakistan, Jaishankar’s remarks about Bhutto…

Read more

Prime Minister Narendra Modi on Friday said that India wants normal and neighbourly relations with Pakistan.

In an interview to Nikkei Asia, Modi said that it was incumbent upon Islamabad to create a conducive environment that is free of terrorism and hostilities.

“The onus is on Pakistan to take necessary steps in this regard,” the prime minister told the newspaper.

Modi made the remarks ahead of his visit to Japan for the G7 summit and the third in-person meeting of Quad leaders. He will also travel to Papua New Guinea and Australia.

The G7 comprises Japan, the United States, the United Kingdom, France, Germany, Canada and Italy, as well as the European Union. On the other hand, the Quad consists of India, the United States, Japan and Australia.

Relations between India and Pakistan have deteriorated since terrorist attacks at the Pathankot air base in January 2016 and on a Central Reserve Police Force convoy in Pulwama in February 2019.

India’s moves to remove the special status of Jammu and Kashmir by abrogating Article 370 of the Constitution and to bifurcate the erstwhile state into two Union Territories also strained ties between the…

Read more

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन देशो की यात्रा पर जा रहे है। जहां वो तीन शिखर सम्मेलनों में शिरकत करेंगे और साथ ही अन्य देशों के अपने समकक्षों के साथ में मुलाकात करेंगे। पीए मोदी इस दौरान 40 से ज्यादा कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे साथ ही दुनियाभर के 24 से ज्यादा नेताओं से मिलेंगे।

आपको बता दें की पहले चरण में प्रधानमंत्री 19 से 21 मई तक जी-7 देशों के शिखर सम्मेलन में भाग लेने जापान जाएंगे। उसके बाद दूसरे चरण में पीएम 21 मई को पोर्ट मोरेस्बी, पापुआ न्यू गिनी पहुंचेंगे। जहां संयुक्त रूप से भारत-प्रशांत द्वीप सहयोग फोरम के तीसरे शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे।

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरे और आखिरी चरण में ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीस के साथ द्विपक्षीय बैठक के लिए 22-24 मई को सिडनी में होंगे। बताया जा रहा है की मोदी ऑस्ट्रेलयाई समकक्ष के साथ सिडनी में हजारों प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे।

pc- abp news

On a rainy morning on May 4, a group of workers reached a major crossing in Srinagar city centre.

They walked up to a sandbag bunker – one among the scores of similar structures from behind which security personnel watch the city.

Within three hours, the pile of sandbags had been covered with a structure made out of blue iron sheets, with a wire mesh in front to allow a soldier to look out.

The final touch? A billboard with the G20 logo and images of the snow-clad mountains in Gulmarg, Kashmir’s popular ski resort, was stuck in front.

The “smart bunker” was ready.

Around 30 or 40 security bunkers are being renovated at the cost of Rs 44.44 lakh, as the Jammu and Kashmir administration prepares for a meeting of G20 representatives in Srinagar on May 22.

That is not all. Srinagar’s roads are being spruced up with demarcated cycle tracks, markets are being turned into pedestrian-only and barbed wire-free zones and art students are painting murals featuring wild peacocks and rababs – the stringed instrument used in Kashmiri folk music – on walls around the city.

“We are trying to portray certain aspects of Kashmiri culture and the past,” said Shahid Shabir Wani, a 23-year-old undergraduate student in…

Read more

इंटरनेट डेस्क। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा पर जा रहे है, इस दौरान वो कई देशों के समकक्षों से मिलेंगे। साथ ही वह जापान में जी-7 शिखर सम्मेलन और ऑस्ट्रेलिया में क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो जापान की अध्यक्षता में आयोतिज होने वाले जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी 19 से 21 मई तक जापान के हिरोशिमा जाएंगे। शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधान मंत्री जी-7 सत्रों को भी संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है की प्रधानमंत्री शिखर सम्मेलन से अलग प्रतिभागी नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो जापान से प्रधानमंत्री पापुआ न्यू गिनी के पोर्ट मोरेस्बी जाएंगे। पापुआ न्यू गिनी की किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा होगी। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी, जापानी प्रधानमंत्री और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 22 से 24 मई तक सिडनी में रहेंगे।

इंटरनेट डेस्क। अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट येलेन का हाल ही में एक बयान आया था की यदि संसद कर्ज चुकाने के मामले में कोई कदम नहीं उठाती है तो अमेरिका जून की शुरुआत में अपने दायित्वों को लेकर डिफॉल्ट घोषित हो सकता है। इन सबके बीच व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर बताया है कि राष्ट्रपति जो बाइडन ने ऑस्ट्रेलियाई की अपनी यात्रा को रद्द कर दिया है।

उन्होंने एक आधिकारिक राज्य यात्रा के लिए पीएम अल्बनीस को आमंत्रित किया। इसके साथ ही राष्ट्रपति की टीम ने पापुआ न्यू गिनी की टीम को भी पीएम के साथ बातचीत कर उन्हें भी जानकारी दी कि बाइडन अपनी यात्रा स्थगित कर रहे हैं।

व्हाइट हाउस की और से कहा गया है की राष्ट्रपति बिडेन जी7 शिखर सम्मेलन के पूरा होने के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका लौट आएंगे और वो ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे। ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कांग्रेस डिफॉल्ट को टालने के लिए समय सीमा के भीतर कार्रवाई की जा सके।

pc- jagran.com

As the crowing of a rooster signals the break of dawn in Taplejung in eastern Nepal, two men grab their slingshots and head out to work. They know they have a long day ahead of them, guarding the orange trees from the hungry monkeys that roam the forests.

These staffers at the orange research centre in Taplejung aren’t alone in their struggle. Across Nepal’s central hill country, thousands of farmers face the same problem: troops of rhesus macaques (Macaca mulatta), accustomed to human food, enter their fields, leaving behind a trail of destruction and exasperated farmers.

“Sometimes we feel that we are farming not to feed ourselves, we are doing it for the monkeys,” says Ram Prasad Timsina from Pokhara. “They are not afraid to attack us if they find us alone.”

Fed up with the monkeys, everyone from farmers to government officials at the municipal through to national levels have long been looking for quick-fix solutions to the issue. Then recent reports emerged from another South Asian country, Sri Lanka, that’s also dealing with crop-raiding macaques. That country’s agriculture minister announced the proposed export of 1,00,000 toque macaques (Macaca sinica) to China in a bid “to control their population”.

While the government in Colombo said the monkeys would be sent to zoos in…

Read more

इंटरनेट डेस्क। वैसे तो अमेरिका एक महाशक्ति है और उसके साथ ही उसके पास किसी भी तरह की कोई कमी नहीं है। लेकिन आर्थिक संकट किसी पर भी आ सकता है। ऐसे ही संकेत मिल रहे है अमेरिका के लिए भी। अमेरिका की वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने कहा कि यूएस सरकार के 31.46 ट्रिलियन डॉलर का कर्ज चुकाने में डिफॉल्ट करने से दुनिया भर में आर्थिक संकट पैदा हो सकता है।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो अमेरिका की ट्रेजरी चीफ ने कांग्रेस से 31.4 ट्रिलियन डॉलर की फेडरल कर्ज सीमा बढ़ाने और एक डिफॉल्ट को टालने की अपील की है। बताया जा रहा है की येलेन ने कहा कि अगर ऐसा नहीं हो सका तो दुनिया भर में आर्थिक मंदी छा जाएगी।

जानकारी के अनुसार येलेन ने जी-7 के साथ-साथ भारत, इंडोनेशिया और ब्राजील के वित्त मंत्रियों के साथ जापान में एक बैठक से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कड़ी चेतावनियों को जारी किया। उन्होंने कहा यह एक वैश्विक मंदी को बढ़ावा देगा जो अमेरिका को और पीछे ले जाएगा।

pc- abp news