April 28, 2024

Uncategorized

इंटरनेट डेस्क। इस समय आईपीएल के महामुकाबले खेले जा रहे और इन मुकाबलों में हर किसी फैंस को अपनी टीम और कई अलग खिलाड़ी पसंद होते है। लेकिन पूर्व महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर भी अगर किसी के फैन है तो वो है माही। यानी के महेंद्र सिंह धोनी के। जी हां रविवार को चेपाक के मैदान में एक अलग ही नजारा देखने को मिला।

रविवार को केकेआर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में केकेबार ने सीएसके को 6 विकेट से हरा दिया। इस मैच के बाद चेपॉक स्टेडियम में धोनी ने दर्शकों को जर्सी और टेनिस की बॉल बांटी।

इसके साथ ही मैच के बाद सुनील गावस्कर और रिंकू सिंह भी मैदान में उतरे और उन्होंने धोनी से ऑटोग्राफ लिया। सुनील गावस्कर ने तो अपनी शर्ट पर ही महेंद्र सिंह धोनी का ऑटोग्राफ लिया। इसको देख दर्शक भी मैदान में खुश नजर आए।

pc-espncricinfo

Ten persons died after consuming spurious liquor in Tamil Nadu’s Villupuram and Chengalpattu districts, ANI reported on Sunday.

Six persons who hailed from the Ekkiyarkuppam village in Villupuram died on Sunday. In Chengalpattu’s Madhuranthagam, two persons died on Friday and a couple died on Sunday.

Thirty-three others have been hospitalised and are stable, Inspector General of Police (North) N Kannan said.

The police official said that the authorities have not yet found a connection between the deaths in the two districts but are investigating the possibility of such a link.

Preliminary investigations showed that those who died may have consumed spurious liquor mixed with ethanol and methanol, Kannan said.

Nine of those who died have been identified as S Sankar, G Daranivel, P Suresh, D Ramamoorthy, Malarvizhi, Chinnathambi, Vasantha, Velliappan and V Chandra, The Times of India reported.

The police arrested an alleged bootlegger named V Amaran in connection with the deaths in Ekkiyarkuppam, and alleged bootleggers Ammavasai and Kariyathangal in connection with the deaths in Madhuranthagam.

Seven police officers have been suspended for dereliction of duty. They are Marakanam police inspector Arulvadivazhagan, sub-inspector Srinivasan, prohibition enforcement wing inspector Maria Sophie Manjula, sub-inspector Sivagurunathan, Melmaruvathur police inspector Prem Anand, Chithamur police inspector Mohanasundaram and Madhuranthagam prohibition enforcement wing sub-inspector Ramesh.

In Viluppuram, a group of villagers blocked a road to protest against…

Read more

Like many children growing up in Uttar Pradesh in the 1980s, Waziruddin, 55, learned to sing Lab Pe Aati Hai Dua, a poem by the renowned Urdu poet Mohammad Iqbal, in school.

“Everyone, whether Hindus or Muslims, would recite it,” Waziruddin said.

He added: “Par mahaul ab badal gaya hai.” The situation has changed now.

He should know. Only four months ago, in December, the former elementary school teacher in a government school in Bareilly was forced out of his job after Hindutva activists objected to a video of his students singing the Iqbal poem in school and accused him of trying to convert some of them to Islam.

Not only was he terminated from his job as a Shiksha Mitra, the post of a temporary teacher in the state’s government schools, Waziruddin also had to spend 10 days in jail.

On a complaint by Vishwa Hindu Parishad members, the police filed a first information report against Waziruddin and another teacher under Sections 298 and 153 of the Indian Penal Code, accusing them of hurting religious sentiments and provoking with an intent to cause a riot.

This is one of at least three reported instances of Uttar Pradesh authorities punishing teachers over the song at the behest of Hindutva activists.

Three weeks ago, a group…

Read more

The most recent Summit-level meeting in March of the four Quad nations – Australia, Japan, India, and the United States – began with a familiar refrain: “Our meeting today reaffirms the Quad’s steadfast commitment to supporting a free and open Indo-Pacific.”

But what is a “free and open Indo-Pacific?” Talk of “freedom and openness” in the context of Quad membership is more than a rhetorical veneer for a pragmatic security partnership. The terms “freedom and openness” are rhetorical frames deployed by these key regional actors to call into question the legitimacy of China’s role and behavior in the region. Presenting the Indo-Pacific as “free and open” intends to include within this space those rule-abiding states who champion and uphold such values and exclude those states who do not.

India’s stakes in and through the Quad are obvious: via the Indo-Pacific construct and through membership of this exclusive quartet, New Delhi has seen a recent and swift elevation of its status and agency. Yet India’s inclusion within and leverage of a liberal vision for the Indo-Pacific is more complicated than it might initially appear. India – through both the discourse and the policies of its leaders – understands several aspects of the apparently shared…

Read more

इंटरेनट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों में भले ही अभी 6 महीने का समय बचा हो लेकिन कांग्रेस पार्टी में इन दिनों अपनो को ही हराने की होड सी मची है। पायलट और गहलोत दोनों के बीच ही मानों ये शर्त लगी हो की देखे को कौन इन चुनावों में पार्टी को अच्छे से हराता है। इन दोनों की लड़ाई जग जाहीर है।

लेकिन आलाकमान है की जैसे आंखे बंद करके बैठा है। वहीं भाजपा इसका पूरा फायदा उठाने में लगी है। भाजपा के नेता इस मौके पर किसी भी तरह की बयानबाजी करने से नहीं चूक रहे है। भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, आरपीएससी पेपर लीक प्रकरण जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरा। साथ ही कांग्रेस की अंदरूनी कलह पर तंज भी कसा।

राजेंद्र राठौड़ ने इस मौके पर कहा कि सचिन का विमान अब ऑटो पायलट मोड पर उड़ रहा है। वो कहां जाकर लैंड करेगा, ये समय बताएगा। उन्होंने कहा की राजस्थान में कांग्रेस की विदाई तय है। साथ ही कहा की राजस्थान का विधानसभा चुनाव बीजेपी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लड़ेगी।

pc-republic bharat

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इन दिनों राज्य का दौर कर रहे है, नागौर जिले के कुचामन सिटी में महंगाई राहत शिविर के दौरान उन्होंने कहा की उनके बयानों के कई मायने निकाले जा रहे है। उन्होंने एक बार फिर से सियासी संकट का जिक्र किया। साथ ही गहलोत ने मिलीभगत के सचिन पायलट के आरोपों पर पलटवार भी किया।

गहलोत ने इस दौरान कहा की हमारी सरकार को बचाने में वसुंधरा और कैलाश मेघवाल का सहयोग रहा है। उसका लोगों ने गलत मतलब निकाल लिया। बचाने का अर्थ यह थोड़े ही है कि वसुंधरा ने कह दिया कि मैं आपकी सरकार के साथ खड़ी हूं। इसके साथ ही उन्हांने सचिन पायलट का नाम लिए बिना कहा की मैं 156 सीट लेकर आया था। मैंने कभी घमंड नहीं किया कि मैं लेकर आ गया हूं।

गहलोत ने कहा मेरी सरकार तो आपकी दुआओं से बच गई है। इन्होंने कोई कमी नहीं छोड़ी थी। साथ ही गहलोत ने कहा की कैलाश मेघवाल, भैरों सिंह शेखावत के खास थे। उन्होंने पुराना दौर देखा है। उन्होंने कहा कि खरीद-फरोख्त से सरकारों को पलटने की परंपरा हमारे नहीं रही है। ऐसे काम यहां नहीं होने चाहिए। वहीं गहलोत ने कहा की वसुंधरा राजे भी यही कह रही थी कि हमारे यहां हॉर्स ट्रेडिंग से सरकारी गिराने की परंपरा नहीं रही है। बस इतनी सी बात थी।

pc- india tv hindi

The citadel, referred to as Qila on the map, stands out prominently with its red enclosing walls clearly depicted. This is what we know today as Red Fort, though its formal name was Qila-e-Moalla, “the exalted fortress”. This was in a way the focal point of the new city of Shahjahanabad. Construction had first begun here with the laying of the foundation stones on May 12, 1639, and no other project in the city was undertaken, neither the city wall, nor the Jama Masjid, until this palace complex had been inaugurated, on April 18, 1648.

The Qila was not really a fortification, but rather a palace complex, where the emperor, his extended family and household lived. This was also the administrative hub of the empire, though the hub moved with the emperor when he travelled out, which in the time of Shahjahan and his successor Aurangzeb, he frequently did, to keep control over his vast empire.

At the time this map was made, the position of the emperor was very different. The incumbent on the throne was Bahadur Shah “Zafar”, the poet king, who lamented the fall of his dynasty, and his status as a pensioner of the East India Company, an emperor…

Read more

The Congress on Sunday evening passed a unanimous resolution authorising its president Mallikarjun Kharge to decide who the next chief minister of Karnataka will be.

The Congress won 135 out of 244 seats in the Assembly elections that took place on May 10, registering its biggest victory in the state since 1989. The Bharatiya Janata Party won 66 seats and was defeated in the only state in south India where it held power.

On Saturday, the BJP’s Basavaraj Bommai resigned as the chief minister and took responsibility for the party’s defeat.

On Sunday, the All India Congress Committee’s General Secretary (Organisation) KC Venugopal and three central observers attended the meeting of the Congress Legislature Party. Congress president Mallikarjun Kharge said that the observers will convey the decision of the MLAs to the party high command, which will decide on the chief minister, PTI reported.

The two contenders for the top post are Leader of Opposition in the outgoing Assembly Siddaramaiah and Karnataka Pradesh Congress Committee president DK Shivakumar.

इंटरेनट डेस्क। पाकिस्तान अपन देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था और अगल थलग पड़ी राजनीति के कारण आज ऐसे मुहाने पर खड़ा है की उसके सामने खाने के लाले पड़े है। लोगों को दो समय का खाना भी सही से नसीब नहीं हो पा रहा है। वहीं अब एक और नई समस्यां पाकिस्तान सरकार के सामने आ खड़ी हुई है।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने पाकिस्तान से नौवे समीक्षा बेलआउट पैकेज के तहत 8 अरब डॉलर की व्यवस्था करने के लिए कहा है। बताया जा रहा है की 8 अरब डॉलर की राशि लोन की बकाया धनराशि का एक हिस्सा है जो पाकिस्तान को चुकाना है। इसके बाद ही आईएमएफ के बेलआउट पैकेज के तहत बाकी राशि दी जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो वाशिंगटन स्थित वित्तीय निकाय ने मई-दिसंबर 2023 के लिए कर्जे चुकाने के लिए 6 बिलियन अमरीकी डालर से 8 बिलियन अमरीकी डालर की पहले की स्थिति से एक्स्ट्रा फंड की मांग की है। वहीं पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार का कहना है कि पाकिस्तान आईएमएफ की मांग पर कड़े फैसले नहीं लेगा।

pc- amar ujala

Fifties from skipper Nitish Rana and Rinku Singh led Kolkata Knight Riders to a six-wicket win over Chennai Super Kings and stay alive in the Indian Premier League playoff race on Sunday.

Kolkata kept Chennai down to 144-6, a total they overhauled riding on a key stand of 99 between Rinku (54) and Rana (57 not out) in Chennai.

Spinners Varun Chakravarthy and Sunil Narine took two wickets each to set up victory as Kolkata jumped a spot to seventh in their attempt to finish the league stage on top four for a play-off berth.

Four-time winners Chennai remain second in the 10-team table led by holders Gujarat Titans and on course for the play-offs.

Kolkata looked in trouble at 33-3 after Chennai pace bowler Deepak Chahar’s third strike to send back Jason Roy, before the left-handed pair of Rinku and Rana guided the team home with nine balls to spare.

Rinku, who became an IPL sensation with his five sixes off the last five balls to conjure up a miracle…

Read more

Manini Kaushik, reached her first senior world cup stage career final, finishing sixth in the women’s 50m rifle 3 positions (3P) event as India ended their engagements at the International Shooting Sport Federation World Cup Rifle/Pistol in Baku, Azerbaijan. Manini shot 415.6 in the final, which was won by Briton Seonaid McIntosh who finished with 467.0.

China’s double Olympic medallist Li Yuehong won the other final of the concluding day, the men’s 25m rapid-fire pistol (RFP), helping his country top the medal tally with four gold, one silver and two bronze medals, even as India finished second with one gold, two silver and one bronze in their kitty.

Manini, for her first final at this level, shot well and was placed fifth after the first 15-shots in the kneeling and prone positions. Briton Seonaid Mcintosh had established a big lead by then at the top of the field, about 1.6 clear of second placed Norweigian Jeannette Hegg Duestad.

She did well to hold her position after the first 10-shots in the final standing position as well, when the eighth and seventh shooters get eliminated. However, a 9.2 for her 41st shot meant that Manini had to be satisfied with a sixth-place finish.

Among the other Indians in the…

Read more

Why can’t you stop watching TV shows, movies or viral videos that make you cringe?

Cringe is the feeling you get when your boss cracks a joke in a meeting and no one laughs. It’s when your kid shoots a soccer ball and it misses the net by … a lot. It’s when you watch Kendall Roy from Succession awkwardly rap on stage at a celebration honoring his dad’s 50 years at the helm of the family company.

This secondhand embarrassment you feel for other people, real or fictional, is physical and emotional. It is the gut punch of a gasped “oh no!” paired with a side of “I’m glad that wasn’t me” relief.

Research usually sees cringe in a negative light – as a voyeuristic emotion that allows people to gawk at the misfortune of others.

However, in a recent study, we show that cringe-filled entertainment can actually help people better understand themselves and one another. This may be a big reason why people are so drawn to cringeworthy content in the first place.

Studying cringe

Cringe is everywhere, but it’s especially ubiquitous in movies and on TV, where it elicits winces, laughs and embarrassment in viewers.

Scripted cringe comedy shows such as The Office and Curb Your Enthusiasm have been widely successful. These shows often feature characters…

Read more

Read more

नयी दिल्ली। स्थानीय स्तर पर मांग निकलने से आज दिल्ली थोक जिस बाजार में सूरजमखी तेल और पॉम ऑयल में तेजी रहने के साथ ही अधिकांश दाल दलहन में उबाल देखा गया। इस दौरान मीठे और अनाज मंडी में स्थिरता रही।

तेल-तिलहन : इस दौरान घरेलू बाजार में सूरजमुखी तेल 185 रुपये प्रति क्विटल और पाँम ऑयल 133 रुपये प्रति क्विटल उबल गया। वहीं, सरसों तेल, मूंगफली तेल, सोया रिफाइंड और वनस्पति तेल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ और वे पिछले दिवस के स्तर पर पड़े रहे। गुड़-चीनी : मीठे के बाजार में स्थिरता रही। इस दौरान चीनी और गुड़ के भाव पिछले कारोबारी दिवस के स्तर पर टिके रहे।

दाल-दलहन : दाल-दलहन के बाजार में तेजी देखी गयी। इस दौरान चना 5० रुपये, दाल चना 5० रुपये, अरहर दाल 1०० रुपये, उड़द दाल 15० रुपये और मूंग दाल 100 रुपये प्रति क्विटल उबल गयी। मसूर दाल में कोई बदलाव नहीं हुआ। अनाज : अनाज मंडी में टिकाव रहा। इस दौरान गेहूं और चावल के भाव पिछले दिवस के स्तर पर टिके रहे।

नयी दिल्ली। दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के बिदापुर इलाके में एक ई-कॉमर्स कंपनी के कार्यालय से कथित तौर पर मोबाइल फोन चोरी करने के आरोप में कंपनी के चार कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान मनीष (22), अमन (22), दिलीप (38) और संजय (33) के रूप में की गई है। पुलिस के मुताबिक, दिलीप द्बारका सेक्टर-3, संजय नजफगढ़, जबकि मनीष और अमन सागरपुर के रहने वाले हैं। मनीष चोरी का मास्टरमाइंड था। वह अपनी गर्लफ्रेंड को उसके जन्मदिन पर आईफोन देना चाहता था।

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के पास से करीब 1० लाख रुपये मूल्य के सात आईफोन और सात एंड्रॉइड फोन बरामद किए गए।पुलिस ने बताया कि ई-कॉमसã कंपनी के मैनेजर मनीष पंत ने बृहस्पतिवार को अपनी शिकायत में बताया कि ऑडिट के दौरान संज्ञान में आया कि उनके कार्यालय से कुछ महंगे मोबाइल फोन गायब हैं, जिसके बाद पुलिस ने अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (द्बारका) सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि सभी आरोपी आईफोन बेचने का प्रयास कर रहे हैं और वो उत्तम नगर-नजफगढ़ रोड पर मेट्रो पिलर-730 के पास आएंगे, जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर मनीष, अमन और दिलीप को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से दो आईफोन समेत पांच फोन बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि बाद में संजय नाम के एक और व्यक्ति को पकड़ा गया और उसके पास से दो आईफोन बरामद किए गए।

पुलिस के मुताबिक, मनीष ने खुलासा किया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड को आईफोन देना चाहता था और इसलिए उसने कार्यालय से दो आईफोन चुरा लिए। उसने बताया कि बाद में आसानी से पैसा कमाने के लिए उन्होंने दिलीप और संजय को अपनी योजना में शामिल कर लिया और दुकान से कीमती फोन चुराने लगे।
पुलिस ने बताया कि संजय चोरी के फोन बेचता था।

Pc:Moneycontrol Hindi

नयी दिल्ली। रिटेल श्रृंखला डी-मार्ट का संचालन करने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड का बीते वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में शुद्ध लाभ 7.8 प्रतिशत बढ़कर 460.1 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने शनिवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी। कंपनी ने जनवरी-मार्च, 2022 तिमाही में 426.75 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

कंपनी ने बताया कि चौथी तिमाही में उसकी परिचालन से कुल आय 20.57 प्रतिशत बढ़कर 10,594.11 करोड़ रुपये हो गई, जो जनवरी-मार्च, 2022 में 8,786.45 करोड़ रुपये थी। एवेन्यू सुपरमार्ट्स का बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कुल व्यय 10,002.21 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वर्ष की समान तिमाही के 8,210.13 करोड़ रुपये से 21.82 प्रतिशत ज्यादा है।

कंपनी की मार्च तिमाही में 20.5 प्रतिशत वृद्धि के साथ कुल आय 10,627.18 करोड़ रुपये रही। पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में शुद्ध लाभ 59.36 प्रतिशत वृद्धि के साथ 2,378.34 करोड़ रुपये रहा, जबकि इससे पिछले वर्ष में यह 1,492.40 करोड़ रुपये था।कंपनी की परिचालन से एकीकृत आय 2021-22 से 38.3 प्रतिशत वृद्धि के साथ वित्त वर्ष 2022-23 में 42,839.56 करोड़ रुपये रही।डी-मार्ट के स्टोर की कुल संख्या 31 मार्च, 2023 तक 324 थी।

Pc:Asianet News Hindi

जम्मू। जम्मू क्षेत्र के पुंछ और राजौरी जिलों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां से जोड़ने वाले वैकल्पिक मार्ग मुगल रोड को करीब चार महीने बाद ‘वन-वे ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सर्दियों में भारी बर्फबारी होने के कारण मार्ग पर से बर्फ हटाने और उसे यातायात के अनुकूल बनाने में चार महीने से भी ज्यादा वक्त लग गया।
यातायात विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पुंछ के बेहरामगल्ला बुफलियाज से हल्के वाहनों को इस रास्ते शोपियां जाने की अनुमति दी गई है। उन्होंने बताया कि ऊंचाई वाले क्षेत्रों, खास तौर से पीर की गली और आसपास के इलाकों में भारी बर्फबारी के कारण मार्ग को पांच जनवरी को बंद कर दिया गया था।

अधिकारी ने बताया कि मुगल रोड पर अब भी बर्फ हटाने और मरम्मत कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि अभी सड़क की चौड़ाई कम रहने के चलते पूर्वाह्न 10 बजे से दोपहर दो बजे तक पुंछ और शोपियां के बीच एक दिन के अंतराल पर वाहनों को आवागमन की अनुमति होगी। सड़क से बर्फ हटाने और उसकी मरम्मत में, लगातार हो रही बर्फबारी के कारण देरी होने से मुगल रोड को खोलने में कम से कम एक महीने का विलंब हुआ है।

केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मुगल रोड को बारहों महीने सुचारु रखने के लक्ष्य से पीर की गली में 5,000 करोड़ रुपये की लागत से सुरंग के निर्माण की घोषणा की थी। मुगल रोड को यातायात के लिए खोले जाने से पुंछ और राजौरी जिले के लोगों को बड़ी राहत मिली है। दोनों जिलों के निवासी मार्ग को खोले जाने की पिछले महीने से ही मांग कर रहे थे।

Pc:www.jagran.com

कठुआ/जम्मू,। जम्मू-कश्मीर में कथित तौर पर खुदकुशी करने वाले 2०-वर्षीय छात्र के परिजनों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया और जम्मू-पठानकोट मार्ग को करीब दो घंटों तक जाम किया। अधिकारियों ने बताया कि परिजनों ने उन परिस्थितियों की जांच कराए जाने की मांग की है जिसकी वजह से युवक की मौत हुई है।
अधिकारियों ने कहा कि मृतक की पहचान अरुण कुमार के रूप में हुई है, जो पठानकोट स्थित सरकारी स्नातक महाविद्यालय में अंतिम वर्ष का छात्र था।

उन्होंने बताया कि अरुण का शव कठुआ जिले में स्थित उसके छात्रावास के कमरे में शुक्रवार को फंदे से लटका मिला था। उन्होंने कहा कि युवक का शव कठुआ स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।अधिकारियों ने कहा कि मृतक का शव शनिवार सुबह अंतिम संस्कार के लिए उसके परिवार को सौंपा गया, लेकिन उन्होंने इसे लेने से इनकार कर दिया और बाद में लखनपुर में धरना दिया।

परिजनों ने उन परिस्थितियों की जांच की मांग की है, जिसके कारण युवक की मौत हुई। अधिकारियों ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों ने निष्पक्ष जांच का भरोसा देकर प्रदर्शनकारियों को वापस जाने के लिए राजी किया।

Pc:CNBCTV18.com

कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले स्थित एक फैक्ट्री में आज सुबह लगी आग ने कुछ ही देर में भीषण रूप धारण कर लिया। शुरुआती जानकारी के अनुसार अग्निकांड में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बरगवां क्षेत्र स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में सुबह लगभग नौ बजे आग लग गई। आग का कारण अभी तक पता नहीं चला है, लेकिन आग शार्ट सर्किट से लगने की आशंका जताई जा रही है। आग के कारण फैक्ट्री में रखा कच्चा-पक्का सभी तरह का माल जलकर खाक हो गया।

फिलहाल नुकसान का आंकलन नहीं किया गया है, लेकिन वह करोड़ों में होने की आशंका है।भीषण आग की जानकारी मिलते ही मौके पर फायरब्रिगेड पहुंच गईं।थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा ने बताया कि सुबह अचानक फैक्ट्री खुलने से पहले ही धुआं निकलने लगा था। आग किन कारणों से लगी है यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में जुटी हैं। फैक्ट्री बंद होने के कारण किसी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नहीं है।

Pc:Patrika

इंटरनेट डेस्क। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई ने कक्षा 12वीं का बोर्ड रिजल्ट आज जारी कर दिया है। इसका इंतजार स्टूडेंट को पिछले काफी समय से था। जानकारी के लिए आपकों बता दें की इस बार कुल 87.33 प्रतिशत स्टूडेंट्स कक्षा 12वीं की परीक्षा में पास हुए हैं।

स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट्स results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं। छात्रों को अपना रिजल्ट देखने के लिए कुछ ज्यादा करने की जरूरत नहीं है। बस उनके पास अपना रोल नंबर और जन्म तिथि होनी चाहिए।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस बार के रिजल्ट में कुल 87.33 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस बार लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा है। लड़कों का रिजल्ट जहां 84.67 प्रतिशत रहा है, वहीं लड़कियों का रिजल्ट 90.68 प्रतिशत है।

pc- amarujala

नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड संक्रमण के एक हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 18 हजार से अधिक हो गयी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां बताया कि देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 1580 नये लोग कोविड संक्रमित हुए हैं। इसके साथ ही कोविड संक्रमितों की संख्या 18009 हो गयी है और संक्रमण दर 1.23 प्रतिशत दर्ज की गई है।

मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 3167 व्यक्ति कोविड संक्रमण से उबर गए हैं। स्वस्थ होने की दर 98.77 प्रतिशत है। इसी अवधि में 128764 कोविड संक्रमण परीक्षण किए गए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 1593 कोविड टीके लगाए गए हैं। इसके साथ ही देश में 220.66 करोड से अधिक कोविड टीके लगाए जा चुके हैं।

Pc:The World Economic Forum

सतना। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान आज सतना के रामनगर में महिला सम्मेलन में शामिल होंगे। इस दौरान वे लाड़ली बहना सम्मेलन में महिलाओं से संवाद करेंगे और भू अधिकार पत्र वितरण करेंगे।

मुख्यमंत्री आज 222 करोड़ 23 लाख रु. के 76 विकासकार्यों का शिलान्यास और 64 करोड़ 62 लाख रु. के 68 विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इस प्रकार वे कुल 286.87 करोड़ रु. के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना के अंतर्गत नौ हजार सात पट्टोंका वितरण करेंगे।

Pc:Naidunia

I am proud to announce that globalissues.org now also carries stories from UN News.

UN News recently reached out to engage in a partnership program whereby I am permitted to reproduce their news stories on globalissues.org. Together with IPS News, whose news stories I already carry, both are sources of important quality news global news. I hope you like them.

And many apologies for the lack of messages in recent years. I am still overcoming some personal challenges, but I have been keeping the site going behind the scenes. I hope to resume write my own content soon.

Many are afraid that tackling climate change is going to be too costly. But increasingly, studies are showing action will not just be cheaper than inaction, but could actually result in economic, environmental and even health benefits, while improving sustainability.

This new page includes more information on the above issues.

Read full article: Action on climate change is cheaper than inaction