May 17, 2024

Editor in Chief

इंटरनेट डेस्क। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा पर जा रहे है, इस दौरान वो कई देशों के समकक्षों से मिलेंगे। साथ ही वह जापान में जी-7 शिखर सम्मेलन और ऑस्ट्रेलिया में क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो जापान की अध्यक्षता में आयोतिज होने वाले जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी 19 से 21 मई तक जापान के हिरोशिमा जाएंगे। शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधान मंत्री जी-7 सत्रों को भी संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है की प्रधानमंत्री शिखर सम्मेलन से अलग प्रतिभागी नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो जापान से प्रधानमंत्री पापुआ न्यू गिनी के पोर्ट मोरेस्बी जाएंगे। पापुआ न्यू गिनी की किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा होगी। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी, जापानी प्रधानमंत्री और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 22 से 24 मई तक सिडनी में रहेंगे।

The first thing that struck me was the smell.

I found myself alone in a mud-walled room with straw and animal faeces scattered across the dirt floor. My hands and feet were bound with metal cuffs. It was dark; what little light there was slipped in through a small hole in the ceiling where a pipe passed. The stifling heat left me feeling faint. Randomly placed in the corner was a red bucket, which was to serve as my toilet. There was no mattress. The floor would be my bed. The pungent odour was the first thing that hit me as I regained consciousness. It was unbearable and turned my stomach. It wasn’t just the room that smelled; I did too.

My immediate thoughts: Where am I? Will I ever see my family again?

Just a few days earlier, I had been at home, in Lahore, Pakistan. It was a normal day like any other. My routine was to wake up, get dressed, and take a ten- minute drive to my workplace. To my complete shock and horror, I was ambushed on my way to work, beaten, and drugged. Waking up to unfamiliar surroundings. Shackled.

This was now my world.

How can your whole life change in an instant? How…

Read more

इंटरेनट डेस्क। कर्नाटक में पिछले चार दिनों से कांग्रेस में सीएम पद को लेकर चल रही खींचतान आखिरकार देर रात को समाप्त हो गई। कई बैठकों और समझाईश के बाद तय हो गया की सिद्धारमैया की कर्नाटक के सीएम होंगे। साथ ही डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम होंगे। दोनों मिलकर अब प्रदेश को चलाएंगे।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से लंबी चर्चा के बाद कर्नाटक में सरकार के गठन के लिए आम सहमति बनी। शपथ ग्रहण समारोह शनिवार यानी 20 मई को बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा। सिद्धारमैया के नाम पर औपचारिक मुहर लगाने के लिए आज शाम सात बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है।

इसके बाद कांग्रेस नेता राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। इससे पहले सिद्धारमैया और शिवकुमार ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ दिल्ली में अलग-अलग मुलाकात की। कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने 135 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं बीजेपी को 66 सीटे मिली है तो जेडीएस 19 सीटों पर सिमट गई है।

pc- aaj tak

इंटरेनट डेस्क। देशभर के कई राज्यों में मौसम बदला हुआ है और उसके कारण कई जगहों पर गर्मी के साथ साथ हीट वेव भी चल रही है। लेकिन उसके साथ ही कई राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय हो चुका है। इसके चलते कई राज्यों में बारिश और आंधी का असर देखने को मिल रहा है।

पश्चिमी विक्षोभ का असर राजस्थान में भी देखने को मिल रहा है, राजस्थान के कई जिलों में पिछले दो दिनों से बारिश और आंधी का दौर जारी है। देर रात को जयपुर के सांगानेर इलाके में भी तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर देखा गया। बारिश और आंधी के कारण तापमान में गिरावट देखने को मिली है।

वहीं राजस्थान के कई इलाकों में तापमान इस समय 40 डिग्री के पार है, लेकिन आंधी और बारिश के कारण लोगों को हीट वेव से राहत है। लोगों को इस गर्मी के मौसम में लू के थपड़ों से बचने से राहत है। मौसम विभाग की माने तो अभी एक दो दिन मौसम ऐसा ही बना रह सकता है।

pc-divyahimachal.com

Last week, Kausar Abbas was elected chairperson of the Nagar Panchayat of Sirsi, a small town of around 30,000 people in Uttar Pradesh’s Sambhal district.

Abbas was one of the nearly 15,000 people to have won the state’s urban body elections held earlier this month. Yet, his name features in several news reports detailing the results.

The reason for his prominence: he is one of the 61 Muslim candidates to have won on a Bharatiya Janata Party ticket, and one of the five to have secured the position of chairperson.

The results have made the BJP, which has come to power promoting Hindu supremacism, proclaim that it now has the support of a large section of the state’s Muslims.

Abbas, though, seemed to be less enthusiastic about his ties with the BJP. During a phone interview with Scroll, he said he had “formally” joined the saffron party only very recently – the day he filed his nomination papers to contest the election.

He said he used to be in the Samajwadi Party till about seven years ago, but in recent years had “started doing social work”.

Given his “track record of helping everyone in need”, Abbas said the BJP platform was no hindrance – even though around 80%…

Read more

Politicians have been saying there’s an immigration crisis at the border for decades and have been trying to fix it for nearly as long. The rules have changed many times over the years – and they are about to change again as a pandemic-era set of restrictions expired on May 11, 2023.

Before the Covid-19 pandemic, immigration into the U.S. at the border with Mexico was governed by a group of federal immigration laws and regulations, collectively known as Title 8. These laws, among other things, set the terms for the rapid deportation of people who enter the country illegally or are not eligible for asylum.

In March 2020, after Covid-19 hit, President Donald Trump declared a national public health emergency. That triggered a more restrictive set of rules under a decades-old, little used set of public health regulations known as Title 42. These regulations empowered Customs and Border Protection agents to both quickly expel migrants who entered the US illegally and deny asylum seekers the right to enter the country as a way to stop the spread of Covid-19.

As the public health emergency expired on May 11, the rules for prospective immigrants are changing again. The Title 8 rules are coming back into effect – and new measures from the…

Read more

A day after the Supreme Court told the Enforcement Directorate not to create an “atmosphere of fear”, the Congress on Wednesday asked the Narendra Modi-led Central government to pay heed to the court’s remarks.

The Supreme Court had made the remarks on Tuesday after the Congress government in Chhattisgarh alleged that the central agency was “running amok” and trying to implicate Chief Minister Bhupesh Baghel in a money laundering case, according to The Indian Express.

The Chhattisgarh government had alleged that the Enforcement Directorate was threatening officials of the state excise department and their family members with arrest in an attempt to implicate the chief minister.

On Wednesday, Congress General Secretary Jairam Ramesh said that Bharatiya Janata Party should stop wasting government resources to harass political rivals on trumped-up charges.

“ED is Enforcement Directorate, not Elimination Department to do away with political opponents,” Ramesh said.

The development comes at a time when the Opposition parties have repeatedly accused the BJP government of using central agencies in an arbitrary manner to arrest their leaders.

In March, 14 Opposition parties moved the…

Read more

The Delhi High Court on Wednesday refused to pass an interim order in favour of Bharatiya Janata Party MP Gautam Gambhir in a defamation suit filed by him against Hindi newspaper Punjab Kesari.

“You are an elected person, a public servant, you need not be so sensitive,” Justice Chandra Dhari Singh said, The Indian Express reported. “Any public person should be thick-skinned…Nowadays judges should also be thick-skinned.”

In his defamation plea, the cricketer-turned-politician sought Rs 2 crore in damages from the newspaper for publishing “false and malicious” articles about him, according to PTI. Gambhir had urged the court to direct Punjab Kesari to tender an unconditional apology and publish it in all the newspapers circulated by the group.

He had also sought removal of the allegedly defamatory articles from the newspaper’s website.

At Wednesday’s hearing, Justice Singh said that the articles highlighted by Gambhir gave an impression that the reporter of the newspaper was after him and that some of the words used for the BJP leader may not be appropriate, reported Bar and Bench.

“Upon a bare reading of the impugned news articles, this court is of the prima facie opinion that many of these articles are indicative of willful campaign launched by the defendants to lower the reputation of standing of the plaintiff in the eyes of…

Read more

Pakistan’s mad rush towards the cliff edge and its evident proclivity for collective suicide deserves a diagnosis, followed by therapy. Contrary to what some may want to believe, this pathological condition is not one man’s fault and it didn’t develop suddenly. To help comprehend this, for a moment imagine the state as a vehicle with passengers. It is equipped with a steering mechanism, outer body, wheels, engine and fuel tank.

Politics is the steering mechanism. Whoever sits behind the wheel can choose the destination, speed up, or slow down. Choosing a driver from among the occupants requires civility, particularly when traveling along a dangerous ravine’s edge. If the language turns foul, and respect is replaced with anger and venom, animal emotions take over.

Imran Khan started the rot in 2014 when, perched atop his container, he hurled loaded abuse upon his political opponents. Following the Panama exposé of 2016, he accused them – quite plausibly in my opinion – of using their official positions for self-enrichment. How else could they explain their immense wealth? For years, he has had no names for them except chor and daku.

But the shoe is now on the other foot and Khan’s enemies have turned out no less vindictive, abusive…

Read more

नयी दिल्ली। दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में बुधवार को एक झुग्गी-बस्ती में आग लग जाने से कम से कम 15 झुग्गियां जलकर राख हो गईं।

दिल्ली दमकल विभाग (डीएफएस) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना दोपहर करीब बारह बजकर 10 मिनट पर मिली और 12 दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया।

विभाग के अनुसार एक झुग्गी में आग लगी जो आसपास की अन्य झुग्गियों तक फैल गयी जिससे कई सिलेंडर विस्फोट भी हुए।एक वरिष्ठ अग्निशमन अधिकारी ने कहा, ;;इस आग में कम से कम 15 झुग्गियां जलकर राख हो गयीं और कई सिलेंडरों में विस्फोट हुआ। डीएफएस के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि वैसे तो आग पर नियंत्रण पा लिया गया है लेकिन कई सिलेंडर धमाकों की वजह से उसे संभालने में मुश्किल आयी।

Pc;Navjivan

नयी दिल्ली। आवास वित्त कंपनी एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लि. का एकल आधार पर शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2022-23 की मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में 5.51 प्रतिशत बढ़कर 1,180.28 करोड़ रुपये रहा है।

कंपनी ने मंगलवार को बयान में यह जानकारी दी। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2021-22 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,118.64 करोड़ रुपये था।एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस की परिचालन आय मार्च, 2023 को समाप्त तिमाही में 21.05 प्रतिशत बढ़कर 6,415.11 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 5,299.66 करोड़ रुपये थी।

बयान के अनुसार, पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का शुद्ध लाभ 26.40 प्रतिशत बढ़कर 2,891.03 करोड़ रुपये रहा। इससे पूर्व वित्त वर्ष में यह 2,287.28 करोड़ रुपये था।आलोच्य वित्त वर्ष में परिचालन आय 13.75 प्रतिशत बढ़कर 22,656.95 करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2021-22 में 19,919.07 करोड़ रुपये थी।कंपनी के निदेशक मंडल ने दो रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर 425 प्रतिशत (8.5 रुपये प्रति शेयर) के लाभांश की सिफारिश की है।

Pc:India.com

नयी दिल्ली। भारत और पाकिस्तान की फुटबॉल टीम लगभग पांच साल बाद आपस में भिड़ती नजर आएंगी क्योंकि दोनों पड़ोसी देशों को बेंगलुरू में 21 जून से चार जुलाई तक होने वाले सैफ कप के लिए समान ग्रुप में रखा गया है।

दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ (सैफ) कप के 14वें टूर्नामेंट का ड्रॉ बुधवार को यहां हुआ जिसमें गत चैंपियन भारत, पाकिस्तान, कुवैत और नेपाल को ग्रुप ए में जगह मिली जबकि लेबनान, मालदीव, बांग्लादेश और भूटान को ग्रुप बी में रखा गया है।ग्रुप मुकाबले राउंड रोबिन प्रारूप के आधार पर खेले जाएंगे और प्रत्येक ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली दो टीम सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी। आठ देशों का यह टूर्नामेंट कांतीर्वा स्टेडियम में खेला जाएगा।

टूर्नामेंट को और अधिक प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए दक्षिण एशिया से बाहर के दो देशों लेबनान और कुवैत को प्रतियोगिता में खेलने के लिए आमंत्रित किया गया है। लेबनान 99वें स्थान के साथ टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाली टीम है। पाकिस्तान की रैंकिंग 195वें स्थान के साथ सबसे खराब है। भारत 101वें स्थान के साथ दूसरी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाली टीम है।भारत और पाकिस्तान की टीम पिछली बार ढाका में सैफ कप के 12वें सत्र के दौरान सितंबर 2018 में आपस में भिड़ी थी। भारत ने यह मैच 3-1 से जीता था लेकिन फाइनल में उसे मालदीव के खिलाफ 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था।

भारत और पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर कुल मिलाकर 20 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इनमें भारत ने दबदबा बनाते हुए एक दर्जन से अधिक मैच जीते हैं।भारत ने आठ बार सैफ कप का खिताब जीता है जबकि चार बार वह उप विजेता रहा। भारत सिर्फ 2003 में ढाका में पांचवें सत्र के दौरान फाइनल में पहुंचने में नाकाम रहा था। तब टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया था।अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) को उम्मीद है कि पाकिस्तान के खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए वीजा मिल जाएगा।

एआईएफएफ अध्यक्ष कल्याण चौबे ने ड्रॉ के बाद कहा, ;;पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की पुष्टि कर दी है इसलिए यहां ड्रॉ में उनका नाम है। दक्षिण एशिया क्षेत्र के सभी देशों को इस टूर्नामेंट में खेलने का अधिकार है।उन्होंने कहा, ;;लेकिन वीजा जारी करना, टीम को सुरक्षा देना, ये किसी देश के फुटबॉल महासंघ के काम नहीं हैं। एआईएफएफ प्रशासन सरकार के संबंधित मंत्रालयों के साथ समन्वय करेगा और समय के साथ हमें जवाब मिलेगा।एआईएफएफ महासचिव शाजी प्रभाकरन ने पीटीआई से कहा कि पाकिस्तानी दल भारत की यात्रा के लिए वीजा का आवेदन कर चुका है और आवेदन से जुड़ी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

प्रभाकरन ने कहा, ;;हमें यहां कोई मुद्दा नजर नहीं आता। वे (पाकिस्तानी दल) पहले ही वीजा के लिए आवेदन कर चुके हैं और प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।पाकिस्तान ने 1993 से अब तक आयोजित 13 टूर्नामेंट में से दो में भाग नहीं लिया है।पाकिस्तान फुटबॉल महासंघ (पीएफएफ) आंतरिक मुद्दों के कारण भारत में आयोजित 2015 के टूर्नामेंट में अपनी टीम नहीं भेज सका था जबकि फीफा से निलंबन के कारण टीम मालदीव में 2021 के टूर्नामेंट में भी नहीं खेल पाई थी। फीफा ने पिछले साल जून में पाकिस्तान पर लगा निलंबन हटा लिया था।यह पूछे जाने पर कि क्या एआईएफएफ को टूर्नामेंट के सुरक्षित संचालन के लिए सरकार से कोई आश्वासन मिला है, चौबे ने कहा, ;;फीफा (वैश्विक संचालन संस्था) का नारा है कि फीफा फुटबॉल के माध्यम से दुनिया को एकजुट करता है। एआईएफएफ फीफा का सदस्य संघ है।

उन्होंने कहा, ;;हम फीफा चार्टर के तहत जाति, पंथ और धर्म को नहीं देखते हैं। जब कोई खिलाड़ी अपनी राष्ट्रीय जर्सी पहनकर मैदान में उतरता है, तो आप उस खिलाड़ी की जाति और धर्म को नहीं देखते हैं, खिलाड़ी अपने देश का प्रतिनिधित्व करता है।चौबे ने कहा, ;;इसके अलावा, हम सरकार की अनुमति के बिना एक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की मेजबानी नहीं कर सकते।सैफ के महासचिव अनवर उल हक ने कहा कि भाग लेने वाले देशों ने आयोजकों को आश्वासन दिया है कि वे अपनी मजबूत राष्ट्रीय टीम भेजेंगे।

उन्होंने कहा, ;;हम आपको आश्वासन दे सकते हैं कि लेबनान, कुवैत और अन्य सभी भाग लेने वाली टीमें अपनी मजबूत राष्ट्रीय टीम भेजेंगी।
अनवर ने कहा, ;;हम एआईएफएफ द्वारा सुझाए गए अन्य देशों को टूर्नामेंट के लिए ला सकते थे लेकिन उनकी राष्ट्रीय टीमें व्यस्त थी और हम इस टूर्नामेंट के लिए कोई आयु वर्ग टीम नहीं चाहते थे।

Pc:Aajtak.in

नोएडा। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के दादरी थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में बुधवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

दादरी के थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि थाना क्षेत्र में आज सुबह हुए सड़क हादसे में प्रवीण नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।उन्होंने बताया कि पुलिस ने घायल व्यक्ति को नोएडा के सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।पुलिस ने बताया कि इससे पहले सड़क हादसे में मंगलवार को घायल हुई छात्रा का उपचार के दौरान मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि जनपद बुलंदशहर की रहने वाली छात्रा अपने दोस्त नीरज के साथ कार में सवार होकर जा रही थी, तभी बुलंदशहर के छतारी के पास एक अज्ञात ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दिया।उन्होंने बताया कि कल रात हुये हादसे में गंभीर रूप से घायल छात्रा को उपचार के लिए नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Pc:Punekar News

नयी दिल्ली।ऑनलाइन रिफंड में मदद की आड़ में लोगों से ठगी करने के आरोप में 23 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। आरोपी की पहचान दिलीप कुमार जेना के तौर पर की गई है जो ओडिशा का रहने वाला है।पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 12 अप्रैल को एक मामला दर्ज किया गया था जिसमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि वह एक फिनटेक कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर ऑनलाइन तलाश रहा था और इसी दौरान उसे एक संस्था का नंबर मिला और उसने उन्हें फोन किया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी व्यक्ति ने शिकायतकर्ता को व्हाट्सऐप पर एक लिंक भेजा और उसे खोलने के लिए कहा। लिंक को खोलते ही पीड़ित के खाते से दो लाख रुपये निकल गए।पुलिस उपायुक्त (द्वारका) एम हर्षवर्धन ने कहा कि जांच के दौरान पुलिस ने लाभार्थी के बैंक खाते तथा पंजीकृत मोबाइल नंबर की जांच की तो पता चला कि वह जेना का है।

इसके बाद आरोपी के ठिकाने पर छापा मार कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस ने बताया कि जेना, सह आरोपी निरंजन जेना के साथ मिल कर ठगी की रकम आधी आधी बांट लेते थे और शेष राशि एक अन्य साथी को दे देते थे।उन्होंने बताया कि आरोपी कई संस्थानों के कस्टमर केयर नंबर मुहैया कराने का विज्ञापन देते थे और जब भी कोई उनसे संपर्क करता था तो वे उसके साथ ठगी करते थे।

Pc:CNN

इंटरेनट डेस्क। राजस्थान में चुनावों में अभी भले ही 6 महीने का समय बचा हो लेकिन कांग्रेस के अंदर जो अंतर्कलह मची हुई है उसका अभी कोई समाधान नहीं निकल सका है। इधर राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा भी एक बड़ा बयान दिया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो दौसा में अपने दौरे के दौरान उन्होंने बिना नाम लिए पायलट पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कोई लड़ाई नहीं है। कांग्रेस में जिसको रहना है, वो रहे, जिसे जाना है वो जाए। उन्होंने कहा कि सचिन पायलट की यात्रा पर मैं कुछ नहीं कहूंगा। ये उनकी निजी यात्रा है। प्रदेश सरकार के चिकित्सा मंत्री ने कहा कि धौलपुर में मुख्यमंत्री ने जो कहा है, वह अपने सोर्स से सही कहा होगा।

उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री की बात को गलत नहीं ठहराया जा सकता है। निश्चित रूप से मुख्यमंत्री के पास कोई आधार और सबूत होंगे। बता दें, धौलपुर में सीएम गहलोत ने कहा था कि कांग्रेस के कुछ विधायकों ने सरकार गिराने के लिए अमित शाह से पैसे लिए थे। मैं उनसे कहना चाहूंगा कि वो उनके पैसे लौटा दें। इस बयान के बाद ही कांग्रेस में ज्यादा उथल पुथल मची हुई है।

pc- india tv hindi

Twenty-seven regional political parties received Rs 887.551 crore, or 76.14% of their total declared income, from unknown sources in 2021-’22, a report by the Association for Democratic Reform said on Tuesday.

The report also found that Rs 827.76 crore, or 93.26%, of the income from unknown sources came from electoral bonds.

Electoral bonds are monetary instruments that citizens or corporate groups can buy from a bank and give to a political party, which is then free to redeem them for money. The Centre first introduced electoral bonds in January 2018.

The Association for Democratic Reforms defined income from known sources as that for which donor details are available through contribution reports submitted to the Election Commission of India. Income from unknown sources is that which is declared in the annual audit reports, but the source of income is not given.

Currently, political parties have to disclose all donations above Rs 20,000 in their contribution reports.

The 27 regional parties analysed in the report on Monday had declared a total income of Rs 1,165.57 crore in 2021-’22. Of this, Rs 145.42 crore, or 12.48%, was from known donors.

The Dravida Munnetra Kazhagam had the highest income from unknown sources (Rs 306.02 crore), followed by the Biju Janata Dal (Rs 291.09 crore), the Bharat Rashtra Samithi (Rs…

Read more

इंटरेनट डेस्क। राजस्थान की सरकार में मंत्री और कभी सीएम अशोक गहलोत के खास माने जाने वाले राजेंद्र सिंह गुढ़ा आजकल पाला बदलकर सचिन पायलट के पक्ष मे आ गए है। इस समय वो अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में है। हाल ही में उन्होंने गहलोत सरकार पर जोरदार हमला बोला है।

उन्होंने अपनी ही सरकार को भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड तोड़ने वाली सरकार बताया। गुढ़ा ने पायलट के साथ जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ये वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत की मिली जुली सरकार है। हमारी सरकार का अलाइनमेंट खराब हो गया है। मंत्री धारीवाल के लिए भी उन्होंने कुछ ऐसी भाषा को प्रयोग किया जो कम ही सुनने को मिलती है।

मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने अपनी सरकार के मंत्री शांति धारीवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा, मुख्यमंत्री जी आपके और वसुंधरा जी के साथ-साथ ही कोरोना होता है, मुख्यमंत्री को कोरोना होता है, उसी टाइम पर वसुंधरा जी को भी कोरोना होता है। ये मिली जुली सरकार है।

pc-reporttimes.in

इंटरनेट डेस्क। अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट येलेन का हाल ही में एक बयान आया था की यदि संसद कर्ज चुकाने के मामले में कोई कदम नहीं उठाती है तो अमेरिका जून की शुरुआत में अपने दायित्वों को लेकर डिफॉल्ट घोषित हो सकता है। इन सबके बीच व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर बताया है कि राष्ट्रपति जो बाइडन ने ऑस्ट्रेलियाई की अपनी यात्रा को रद्द कर दिया है।

उन्होंने एक आधिकारिक राज्य यात्रा के लिए पीएम अल्बनीस को आमंत्रित किया। इसके साथ ही राष्ट्रपति की टीम ने पापुआ न्यू गिनी की टीम को भी पीएम के साथ बातचीत कर उन्हें भी जानकारी दी कि बाइडन अपनी यात्रा स्थगित कर रहे हैं।

व्हाइट हाउस की और से कहा गया है की राष्ट्रपति बिडेन जी7 शिखर सम्मेलन के पूरा होने के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका लौट आएंगे और वो ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे। ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कांग्रेस डिफॉल्ट को टालने के लिए समय सीमा के भीतर कार्रवाई की जा सके।

pc- jagran.com

इंटरनेट डेस्क। गर्मी का सीजन चल रहा है लेकिन उसके साथ ही अब मानसून की शुरूआत होने वाली है। जून के शुरूआत में देश में मानसून दस्तक दे देता है। इसकों लेकर मौसम विभाग की एजेसिंयों की और से नया अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है की इस बार मानसून अपने तय समय से चार दिन बाद एंट्री करेगा।

मौसम विभाग के मुताबिक, इस साल मॉनसून थोड़ी देरी से आ सकता है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस साल मॉनसून 04 जून तक एंट्री लेगा। वैसे दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 1 जून को केरल में प्रवेश करता है। लेकिन इस बार मॉनसून के केरल में प्रवेश करने की तारीख 04 जून बताई जा रही है।

बताया जा रहा है की केरल में मॉनसून की शुरुआत सामान्य से चार दिन की देरी से होगी। पिछले साल मॉनसून की एंट्री 29 मई को हुई थी। मौसम विभाग ने पिछले महीने बताया था कि इस साल भारत में सामान्य बारिश होनी है। अल-नीनो के बावजूद भी इस साल भारत में सामान्य बारिश दर्ज की जाएगी।

pc-hamaramahanagar.net

इंटरेनट डेस्क। इस भरी गर्मी के मौसम में इस बार लोगों को लिए जो सबसे बड़ी राहत की खबर है वा यह की लोगों को इस बार हीटवेव का सामना नहीं करना पड़ रहा है, और उसका कारण है बार बार पश्चिमी विक्षोभ का एक्टिव हो जाना। जैसे ही गर्मी का जोर पकड़ने लगती है और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो जाता है।

राजस्थान में भी यहीं हालात है, यहा मंगलवार को भी बारिश और आंधी का दौर चला। वहीं मौसम विभाग का कहना है की नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। जिसके असर से अगले तीन-चार दिन तक आंधी-बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग की माने तो नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से अगले 3-4 दिन मौसम का मिजाज बदला रहेगा।

अंधड़ और बारिश के कारण तापमान में मामूली गिरावट आएगी। लेकिन हीट वेवे से लोगों को राहत मिलेगी। प्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर 18 मई तक अंधड़ की स्थिति रहेगी। वहीं हल्की बूंदाबांदी का दौर भी रह सकता है। मौसम विभाग ने सभी संभागों में यलो अलर्ट जारी किया है।

pc-downtoearth.org.in

In February, the death by suicide of Darshan Solanki, a Dalit student of IIT Bombay, reignited a debate about the treatment of students from marginalised communities in India’s educational institutions. In Solanki’s case, details are continuing to emerge about what led to his death. But the problem is a larger one – in December 2021, the education minister stated in parliament that 122 students in Central government higher educational institutions had died by suicide between 2014 and 2021, and that 68 of these students were from Scheduled Caste, Scheduled Tribe and Other Backward Class communities.

In a two-part series, Scroll revisited two such cases from the past, to examine how institutions responded to the suicides and whether the campuses changed as a result. The first part comes from a large public university located in rural West Bengal.

Vidyasagar University is about 130 km west of Kolkata, a short ride from Midnapore city centre. Spread across 138 acres, it is a large campus with abundant green cover, much of it ornamental trees. The buildings are painted a tranquil sky blue and white.

I visited the university on April 4. As I entered from Gate 1, I encountered a signboard on…

Read more