May 17, 2024

Editor in Chief

नयी दिल्ली। रिटेल श्रृंखला डी-मार्ट का संचालन करने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड का बीते वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में शुद्ध लाभ 7.8 प्रतिशत बढ़कर 460.1 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने शनिवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी। कंपनी ने जनवरी-मार्च, 2022 तिमाही में 426.75 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

कंपनी ने बताया कि चौथी तिमाही में उसकी परिचालन से कुल आय 20.57 प्रतिशत बढ़कर 10,594.11 करोड़ रुपये हो गई, जो जनवरी-मार्च, 2022 में 8,786.45 करोड़ रुपये थी। एवेन्यू सुपरमार्ट्स का बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कुल व्यय 10,002.21 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वर्ष की समान तिमाही के 8,210.13 करोड़ रुपये से 21.82 प्रतिशत ज्यादा है।

कंपनी की मार्च तिमाही में 20.5 प्रतिशत वृद्धि के साथ कुल आय 10,627.18 करोड़ रुपये रही। पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में शुद्ध लाभ 59.36 प्रतिशत वृद्धि के साथ 2,378.34 करोड़ रुपये रहा, जबकि इससे पिछले वर्ष में यह 1,492.40 करोड़ रुपये था।कंपनी की परिचालन से एकीकृत आय 2021-22 से 38.3 प्रतिशत वृद्धि के साथ वित्त वर्ष 2022-23 में 42,839.56 करोड़ रुपये रही।डी-मार्ट के स्टोर की कुल संख्या 31 मार्च, 2023 तक 324 थी।

Pc:Asianet News Hindi

जम्मू। जम्मू क्षेत्र के पुंछ और राजौरी जिलों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां से जोड़ने वाले वैकल्पिक मार्ग मुगल रोड को करीब चार महीने बाद ‘वन-वे ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सर्दियों में भारी बर्फबारी होने के कारण मार्ग पर से बर्फ हटाने और उसे यातायात के अनुकूल बनाने में चार महीने से भी ज्यादा वक्त लग गया।
यातायात विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पुंछ के बेहरामगल्ला बुफलियाज से हल्के वाहनों को इस रास्ते शोपियां जाने की अनुमति दी गई है। उन्होंने बताया कि ऊंचाई वाले क्षेत्रों, खास तौर से पीर की गली और आसपास के इलाकों में भारी बर्फबारी के कारण मार्ग को पांच जनवरी को बंद कर दिया गया था।

अधिकारी ने बताया कि मुगल रोड पर अब भी बर्फ हटाने और मरम्मत कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि अभी सड़क की चौड़ाई कम रहने के चलते पूर्वाह्न 10 बजे से दोपहर दो बजे तक पुंछ और शोपियां के बीच एक दिन के अंतराल पर वाहनों को आवागमन की अनुमति होगी। सड़क से बर्फ हटाने और उसकी मरम्मत में, लगातार हो रही बर्फबारी के कारण देरी होने से मुगल रोड को खोलने में कम से कम एक महीने का विलंब हुआ है।

केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मुगल रोड को बारहों महीने सुचारु रखने के लक्ष्य से पीर की गली में 5,000 करोड़ रुपये की लागत से सुरंग के निर्माण की घोषणा की थी। मुगल रोड को यातायात के लिए खोले जाने से पुंछ और राजौरी जिले के लोगों को बड़ी राहत मिली है। दोनों जिलों के निवासी मार्ग को खोले जाने की पिछले महीने से ही मांग कर रहे थे।

Pc:www.jagran.com

कठुआ/जम्मू,। जम्मू-कश्मीर में कथित तौर पर खुदकुशी करने वाले 2०-वर्षीय छात्र के परिजनों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया और जम्मू-पठानकोट मार्ग को करीब दो घंटों तक जाम किया। अधिकारियों ने बताया कि परिजनों ने उन परिस्थितियों की जांच कराए जाने की मांग की है जिसकी वजह से युवक की मौत हुई है।
अधिकारियों ने कहा कि मृतक की पहचान अरुण कुमार के रूप में हुई है, जो पठानकोट स्थित सरकारी स्नातक महाविद्यालय में अंतिम वर्ष का छात्र था।

उन्होंने बताया कि अरुण का शव कठुआ जिले में स्थित उसके छात्रावास के कमरे में शुक्रवार को फंदे से लटका मिला था। उन्होंने कहा कि युवक का शव कठुआ स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।अधिकारियों ने कहा कि मृतक का शव शनिवार सुबह अंतिम संस्कार के लिए उसके परिवार को सौंपा गया, लेकिन उन्होंने इसे लेने से इनकार कर दिया और बाद में लखनपुर में धरना दिया।

परिजनों ने उन परिस्थितियों की जांच की मांग की है, जिसके कारण युवक की मौत हुई। अधिकारियों ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों ने निष्पक्ष जांच का भरोसा देकर प्रदर्शनकारियों को वापस जाने के लिए राजी किया।

Pc:CNBCTV18.com

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनावों के पहले ही कांग्रेस अपनी आपसी कलह में उलझी हुई है। इस कलह का कारण दो ही नेता है और वो है सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट। इन दोनों के बीच चल रहा कोल्डवार सबकों पता है। ऐसे में एक बार फिर से पायलट ने भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाया है और सीएम को टारगेट किया है। वो अभी जन संर्घष पद यात्रा निकाल रहे है।

उधर यात्रा को लेकर कांग्रेस आलाकमान भी पूरी नजर गड़ाए बैठा है। इसको लेकर राजस्थान के पार्टी प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि वह राज्य के घटनाक्रम पर करीबी नजर बनाए हुए है, और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को एक रिपोर्ट सौंपेंगे। उन्होंने राजस्थान कांग्रेस के नेताओं के साथ भी बैठक की है।

मीडिया ने जब उनसे पूछा कि वह सचिन पायलट पर कोई कार्रवाई करेंगे। इस पर उन्होंने कहा कि मुझे जो भी कार्रवाई करनी है, मैं उसे नहीं बताऊंगा। मैं सब कुछ देख रहा हूं। उन्होंने पायलट के पैदल मार्च को भी व्यक्तिगत करार दिया है।

pc- etvbharat

इंटरेनट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों में भले ही अभी 6 महीने का समय बचा हो लेकिन अभी से ही इसकों लेकर राजनीतिक पाटियां जोड़ तोड़ में लग चुकी है, इस समय कांग्रेस के विधायक और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट जन संर्घष पद यात्रा निकाल रहे है और उसका कारण है भ्रष्टाचार।

वैसे तो यह सबकों पता है की पायलट और गहलोत एक दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते है, ऐसे में यह यात्रा भले ही पायलट भ्रष्टाचार के नाम पर निकाल रहे हो लेकिन टारगेट पर अशोक गहलोत है। वहीं आरएलपी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल का कहना है की पायलट को अलग से पार्टी बना लेनी चाहिए और कांग्रेस को छोड़ देना चाहिए।

अगर वो अलग से पार्टी बनाते है तो हमारी पार्टी उनका साथ देने को तैयार है। उन्होंने कहा की ये में पहले भी कह चुका हूं और अब फिर से कह रहा हूं। पायलट को समय रहते ही यह काम कर लेना चाहिए। समय निकल जाने के बाद कुछ नहीं बचता है।

pc- oneindia hindi

इंटरनेट डेस्क। वैसे तो अमेरिका एक महाशक्ति है और उसके साथ ही उसके पास किसी भी तरह की कोई कमी नहीं है। लेकिन आर्थिक संकट किसी पर भी आ सकता है। ऐसे ही संकेत मिल रहे है अमेरिका के लिए भी। अमेरिका की वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने कहा कि यूएस सरकार के 31.46 ट्रिलियन डॉलर का कर्ज चुकाने में डिफॉल्ट करने से दुनिया भर में आर्थिक संकट पैदा हो सकता है।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो अमेरिका की ट्रेजरी चीफ ने कांग्रेस से 31.4 ट्रिलियन डॉलर की फेडरल कर्ज सीमा बढ़ाने और एक डिफॉल्ट को टालने की अपील की है। बताया जा रहा है की येलेन ने कहा कि अगर ऐसा नहीं हो सका तो दुनिया भर में आर्थिक मंदी छा जाएगी।

जानकारी के अनुसार येलेन ने जी-7 के साथ-साथ भारत, इंडोनेशिया और ब्राजील के वित्त मंत्रियों के साथ जापान में एक बैठक से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कड़ी चेतावनियों को जारी किया। उन्होंने कहा यह एक वैश्विक मंदी को बढ़ावा देगा जो अमेरिका को और पीछे ले जाएगा।

pc- abp news

इंटरनेट डेस्क। कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए आज फैसले का दिन है और उसके साथ ही आज यह तय हो जाएगा की यहा किसकी सरकार बनेगी। भाजपा एक बार फिर से सरकार बनाने में कामयाब होगी या फिर कांग्रसे यहा कब्जा करेगी। वैसे जेडीएस का एक बार फिर से गेमचेंजर साबित हो सकती है।

10 मई को 224 सीटों पर विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ था। जिसके बाद आज नतीजे जारी होंगे। मतों की गिनती का काम शुरू हो चुका है। दोपहर तक पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी। वैसे एग्जिट पोल की माने तो यहां कांग्रसे सरकार बना रही है। भाजपा यहा बहुमत से दूर है।

मतगणना राज्यभर के 36 केंद्रों में पर शुरू हो चुकी है। राज्य में 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को चुनाव में 73.19 प्रतिशत का रिकॉर्ड मतदान दर्ज किया गया था।

pc-newsonair

इंटरनेट डेस्क। आपका बैंक खाता भी एसबीआई बैंक में है तो ये खबर आपके लिए बड़े ही काम की हो सकती है। ऐसा इसलिए कह रहे है की एसबीआई अब आपको एक ओर सुविधा देने जा रही है जिसके बाद आपको बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। एसबीआई के ग्राहक जो अपने खाते को एसबीआई की ही दूसरी शाखा में ट्रांसफर करवाना चाहते है उनके लिए ये बड़े काम की बात है।

इस काम के लिए अब आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है। इसे आप ऑनलाइन घर बैठे भी कर सकते हैं। आपकों अकाउंट को एक शाखा से दूसरी शाखा में ट्रांसफर करने के लिए आपके पास उस शाखा का कोड होना चाहिए। जहां आप अपना अकाउंट ट्रांसफर करना चाहते हैं।

इसके अलावा आपका फोन नंबर बैंक खाते के साथ रजिस्टर्ड होने अनिवार्य है। एसबीआई के ग्राहक अपने स्मार्टफोन में योनो ऐप या योनो लाइट के जरिए भी बैंक ब्रांच बदल सकते हैं।

pc- jagran.com

कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले स्थित एक फैक्ट्री में आज सुबह लगी आग ने कुछ ही देर में भीषण रूप धारण कर लिया। शुरुआती जानकारी के अनुसार अग्निकांड में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बरगवां क्षेत्र स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में सुबह लगभग नौ बजे आग लग गई। आग का कारण अभी तक पता नहीं चला है, लेकिन आग शार्ट सर्किट से लगने की आशंका जताई जा रही है। आग के कारण फैक्ट्री में रखा कच्चा-पक्का सभी तरह का माल जलकर खाक हो गया।

फिलहाल नुकसान का आंकलन नहीं किया गया है, लेकिन वह करोड़ों में होने की आशंका है।भीषण आग की जानकारी मिलते ही मौके पर फायरब्रिगेड पहुंच गईं।थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा ने बताया कि सुबह अचानक फैक्ट्री खुलने से पहले ही धुआं निकलने लगा था। आग किन कारणों से लगी है यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में जुटी हैं। फैक्ट्री बंद होने के कारण किसी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नहीं है।

Pc:Patrika

इंटरनेट डेस्क। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई ने कक्षा 12वीं का बोर्ड रिजल्ट आज जारी कर दिया है। इसका इंतजार स्टूडेंट को पिछले काफी समय से था। जानकारी के लिए आपकों बता दें की इस बार कुल 87.33 प्रतिशत स्टूडेंट्स कक्षा 12वीं की परीक्षा में पास हुए हैं।

स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट्स results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं। छात्रों को अपना रिजल्ट देखने के लिए कुछ ज्यादा करने की जरूरत नहीं है। बस उनके पास अपना रोल नंबर और जन्म तिथि होनी चाहिए।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस बार के रिजल्ट में कुल 87.33 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस बार लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा है। लड़कों का रिजल्ट जहां 84.67 प्रतिशत रहा है, वहीं लड़कियों का रिजल्ट 90.68 प्रतिशत है।

pc- amarujala

नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड संक्रमण के एक हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 18 हजार से अधिक हो गयी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां बताया कि देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 1580 नये लोग कोविड संक्रमित हुए हैं। इसके साथ ही कोविड संक्रमितों की संख्या 18009 हो गयी है और संक्रमण दर 1.23 प्रतिशत दर्ज की गई है।

मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 3167 व्यक्ति कोविड संक्रमण से उबर गए हैं। स्वस्थ होने की दर 98.77 प्रतिशत है। इसी अवधि में 128764 कोविड संक्रमण परीक्षण किए गए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 1593 कोविड टीके लगाए गए हैं। इसके साथ ही देश में 220.66 करोड से अधिक कोविड टीके लगाए जा चुके हैं।

Pc:The World Economic Forum

सतना। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान आज सतना के रामनगर में महिला सम्मेलन में शामिल होंगे। इस दौरान वे लाड़ली बहना सम्मेलन में महिलाओं से संवाद करेंगे और भू अधिकार पत्र वितरण करेंगे।

मुख्यमंत्री आज 222 करोड़ 23 लाख रु. के 76 विकासकार्यों का शिलान्यास और 64 करोड़ 62 लाख रु. के 68 विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इस प्रकार वे कुल 286.87 करोड़ रु. के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना के अंतर्गत नौ हजार सात पट्टोंका वितरण करेंगे।

Pc:Naidunia

I am proud to announce that globalissues.org now also carries stories from UN News.

UN News recently reached out to engage in a partnership program whereby I am permitted to reproduce their news stories on globalissues.org. Together with IPS News, whose news stories I already carry, both are sources of important quality news global news. I hope you like them.

And many apologies for the lack of messages in recent years. I am still overcoming some personal challenges, but I have been keeping the site going behind the scenes. I hope to resume write my own content soon.

Many are afraid that tackling climate change is going to be too costly. But increasingly, studies are showing action will not just be cheaper than inaction, but could actually result in economic, environmental and even health benefits, while improving sustainability.

This new page includes more information on the above issues.

Read full article: Action on climate change is cheaper than inaction

An overview of the Climate Change Conference (also known as COP 20), held in Lima, Peru in December 2014.

While it seemed like it was a successful meeting, because developing nations were committed to drawing up their own plans for emissions reductions for the first time, a number of important issues were left undecided such as how financing would work.

This page is an overview of the Lima Climate conference.

Read full article: COP20—Lima Climate Conference

An overview of the Ebola virus outbreak in West Africa that has been described by the World Health Organization as the largest, most severe and most complex outbreak in the history of the disease.

The epidemic began at the end of 2013, in Guinea. From there it spread to Liberia, Sierra Leone, Nigeria and Senegal. Many of the affected countries face enormous challenges in stopping its spread and providing care for all patients.

Thousands of people have died and many are at risk as the fatality rate from this virus is very high. As the crisis worsens, as well as the enormous health challenges involved, the social and economic consequences may set these countries back, reversing some gains a number of these countries have made in recent years.

This new page includes more information on the above issues.

Read full article: Ebola Outbreak In West Africa