May 3, 2024

Year: 2023

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है और ऐसे में भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेता भी लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे है और एक दूसरे पर निशाना साध रहे है। ऐसे में राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने जयपुर में भाजपा के प्रदेश मीडिया सेंट में प्रेसवार्ता की।

उन्होंने इस दौरान कांग्रेस की सात गारंटियों को झूठा बताया और कहा कि इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार के हटने की पूरी गारंटी है। उन्होंने आगे कहा की जैसे जैसे चुनाव नजदीक आने लगे है कांग्रेस अपनी हार को लेकर आशंकित ही नहीं पूरी तरह आश्वस्त हो गई है।

उन्होंने कहा की जब किसी को अपनी पराजय नजर आने लगती है तो उसे अपने पाप भी याद आते है। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस ने इंग्लिश मीडियम स्कूलों की गारंटी दी थी जबकि धरातल पर देखें तो स्कूलों में 58 प्रतिशत वैकेंसी खाली हैं।

pc- jagran

Read more

इंटरनेट डेस्क। पैन कार्ड भारतीय नागरिकों के जरूरी दस्तावेजों में शामिल हो चुका है। ये म्यूचुअल फंड, स्टॉक मार्केट से लेकर कई तरह की वित्तीय गतिविधियों को पूरा करने के काम आता है। इसके माध्यम से आपके साथ धोखेबाजी हो सकती है। कई मामलों में फ्रॉड के लिए नकली पैन कार्ड का भी उपयोग हो चुका है। आज हम आपको जानकारी रहे है कि आप किस प्रकार से पता कर सकते हैं कि आपका पैन कार्ड असली है या नकली है।

ये है प्रोसेस:
-सबसे पहले आपको ई-फाइलिंग पोर्टल पर विजिट करना होगा।
-इसमें पैन कार्ड के सत्यापन विकल्प का चयन करना होगा।
– स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होने पर पूछी गई सभी जरूरी डिटेल्स को फिल कर दें।
-आपको पैन नंबर, नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर आदि जानकारियां देनी होगी।
-इसके बाद मोबाइल नंबर पर एक मैसेज मिलेगा।
-मोबाइल पर मिले मैसेज में दी गई जानकारी आपके द्वारा दर्ज की गई डिटेल्स से अगर मैच करती है, तो आपका पैन कार्ड असली है।

PC:news18

The Indian Institute of Petroleum under the Council of Scientific and Industrial Research (CSIR) will conclude the online application process for recruitment of Technical Assistants and Technicians to the institute today, November 9. Eligible candidates can apply for the vacancies on the official website iip.res.in. The last date for receipt of hard copy of applications is November 19.

The recruitment drive aims to fill up a total of 51 vacancies out of which 24 vacancies are for Technical Assistants while 27 vacancies are for Technician posts.

Eligibility Criteria

Age limit: The maximum age limit for the posts is 28 years as on January 1, 2023. Upper age limit relaxations applicable.

Educational qualification: Applicants to the post of Technical Assistant must have qualified a Diploma course in Engineering from the following disciplines; based on the post: Mechanical, Electronics/EEE, Civil, Chemical, Chemical Science, Microbiology/Biotechnology, Science Communication and Dissemination Directorate. Applicants to the post of Technician must have qualified SSC/10th Standard or equivalent with Science Subjects, with minimum 55% marks and ITI certificate or national/state trade certificate in Attendant Operator (Chemical Plant) or Laboratory Assistant (Chemical Plant) Trade. OR SSC/10th Standard or equivalent with Science subjects with minimum 55% marks and a 2 year full experience as an apprentice trainee from a recognised institution in Attendant Operator (Chemical Plant) or Laboratory…

Read more

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान का दिन नजदीक आ रहा है। ऐसे में दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया है। लेकिन इस बार बागी खेल बिगाड़ते भी नजर आ रहे है। ऐसे में आज 9 नवंबर है और आज नामांकन वापस लेन का दिन है। एसे में आज कांग्रेस और भाजपा के लिए इम्तेहान का दिन है।

आज 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। उसके बाद नामांकन फिक्स हो जाएगा। इधर टिकट नहीं मिलने से भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बागी प्रत्याशियों ने निर्दलीय या अन्य पार्टियों के टिकट पर चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए अपना नामांकन दाखिल कर रखे है जिसके कारण दोनों ही पार्टियों का पसीना भी आ रहा है।

ऐसे में आज पार्टियों के बड़े नेताओं ने बागी प्रत्याशियों को मनाने का प्रयास किया है। आज नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन है और कितने प्रत्याशियों को पार्टिया मना पाई हैं यह देखने वाली बात होगी कि कौन-कौन नामांकन वापस लेता है और कौन।

pc-thewire.in

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से पहले ही प्रदेश की सबसे ज्यादा हॉट सीट चित्तौडग़ढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी एवं वरिष्ठ नेता सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने बड़ा ऐलान कर दिया है।

राजस्थान विधानसभा के चुनावी रण के मैदान में उतर चुके सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने बुधवार को ऐलान दिया के ये उनका अन्तिम चुनाव होगा। खबरों के अनुसार, उन्होंने कहा कि यह मेरा अंतिम चुनाव होगा और मैं काम के आधार पर जनमत मांगूंगा।

कांग्रेस नेता ने बुधवार को संवाददाओं से कहा कि इस बार मेरा टिकट नहीं होना था, लेकिन कार्यकर्ताओं के गुस्से को देखते हुए नेतृत्व को अंतिम समय में विचार कर दो बार लगातार हारने के बावजूद मुझे टिकट दिया है।

चित्तौडग़ढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने इस दौरान पत्रकारों से कहा कि यह मेरा अंतिम चुनाव होगा, इसके बाद मैं अगले पांच वर्षों में चुनाव के लिए नई पीढ़ी तैयार करूंगा।

PC:newsclick

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में चुनावी माहौल इस समय गरमाया हुआ है, नेता लगातार चुनाव प्रचार करने में जुटे है और अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे है। ऐसे में कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी कहा पीछे रहने वाले है। बुधवार को उन्होंने भी विश्वास जताया कि उनकी पार्टी राजस्थान में हर पांच साल में मौजूदा सरकार को सत्ता से बाहर करने के चलन को तोड़ देगी।

उन्होंने कहा की 25 नवंबर के विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी यहां दोबारा से सरकार बनाएगी। इसके साथ ही सचिन पायलट ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी विकास के मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है और चुनाव के दौरान धर्म पर बात कर रही है।

बता दें की सचिन पायलट इस समय अपने चुनावी क्षेत्र टोंक में चुनाव प्रचार करने में जुटे है। अपने निर्वाचन क्षेत्र टोंक में उन्होंने कहा कि राजस्थान में 30 साल की परंपरा, बीजेपी के पांच साल, कांग्रेस के पांच साल… वह परंपरा टूटने वाली है।

pc- abp news

The Maharashtra Public Service Commission (MPSC) will today, November 9, close the online application window for recruitment of Senior Lecturers in various subjects in Government Arts, Science and Commerce Junior Colleges. Eligible candidates will be able to apply for the vacancies on the official website mpsc.gov.in.

The recruitment drive aims to fill up a total of 86 vacancies for Senior Lecturers under the Directorate of Higher Education, Department of Higher and Technical Education.

Eligibility Criteria

Age Limit: Candidates must be between the age of 19 years and 38 years as on February 1, 2024. Upper age limit relaxations applicable.

Educational Qualification: Candidates must possess a Master’s Degree in relevant subject, at least in IInd Class; AND Possess B.Ed. Degree or an equivalent qualification. More details in the notification.

Here’s the official MPSC recruitment notification.

Application Fee

Candidates have to pay an application fee of Rs 394 (unreserved) or Rs 294 (reserved category). Application fee is non-refundable.

Steps to register for Sr Lecturers post

  1. Visit the official website mpsc.gov.in
  2. Go to ‘Online Facilities’ and click on ‘Online Application System’
  3. Login to the portal and proceed with the application
  4. Select post, fill out the form, upload the documents and pay the fees
  5. Download a copy and take a printout for future reference

For more details, candidates are advised to visit the official website here.

Read more

The 2023 ICC Men’s ODI World Cup goes into its final round of fixtures with three teams vying for one semi-final spot.

Along with hosts India, South Africa and Australia have qualified for the semi-finals with New Zealand, Pakistan and Afghanistan locked in a three-way battle for the fourth spot.

With qualification for the 2025 ICC Men’s Champions Trophy also on the line, England, Bangladesh, Sri Lanka and the Netherlands are in a four-way battle to finish in the top eight.

Each of the five remaining fixtures will have something at stake for seven of the 10 teams.

Ahead of the final round of fixtures, here’s a look at the scenarios for the semi-finals and the ICC Champions trophy qualification.

Points table ahead of NZ vs SL

Team Matches Won Lost Tie No Result Points Net Run Rate
India (Q) 8 8 0 0 0 16 2.456
South Africa (Q) 8 6 2 0 0 12 1.376
Australia (Q) 8 6 2 0 0 12 0.861
New Zealand 8 4 4 0 0 8 0.398
Pakistan 8 4 4 0 0 8 0.036
Afghanistan 8 4 4 0 0 8 -0.338
England 8 2 6 0 0 4 -0.885
Bangladesh 8 2 6 0 0 4 -1.142
Sri Lanka 8 2…

Read more

The Railway Recruitment Cell (RRC) Gorakhpur, North Eastern Railway will today, November 9, close the online application window for recruitment to the post of Junior Technical Associate on a contractual basis. Aspirants can apply for the vacancies on the official website ner.indianrailways.gov.in.

The recruitment drive aims to fill up a total of 37 vacancies for Junior Technical Associate on a purely contract basis.

Eligibility Criteria

Age limit: Candidates must be between the age of 18 to 33 years as on January 1, 2024 to qualify for the posts.

Educational qualifications: Three years diploma in relevant field of Engineering or B.Sc. in relevant field of Engineering. More details in the notification.

Here’s the official RRC recruitment notification.

Application Fee

For candidates belonging to SC, ST, Ex. Servicemen, Women, Minorities and Economic backward Classes the application fee is Rs 250 and for all other candidates the application fee is Rs 500. A part of the fee will be refunded to those who will actually appear in Personality/Intelligence Test, after deducting Bank charges.

Steps to apply for the vacancies

  1. Visit the official website ner.indianrailways.gov.in
  2. On the homepage, click on ‘Recruitments’
  3. Go to RRC and click on the notification for ‘Contract recruitment’
  4. Click on the application link for JTA recruitment
  5. Fill out the form, upload documents, pay the fee and submit
  6. Download and take a printout for future reference

Read more

Read more

Read more

The Kerala government on Wednesday moved the Supreme Court for the second time against Governor Arif Mohammed Khan for the delay in considering bills awaiting his assent, The Hindu reported.

The plea filed on Wednesday challenges a Kerala High Court judgement from last year that refused to fix a time limit for the governor to act on bills passed by the legislature.

Bills passed by legislatures become law only after the governor signs off on them. Article 200 of the Constitution gives governors the power to either grant their approval to a bill, reject it or, in some cases, reserve it for the president’s consideration.

The state government told the Supreme Court on Wednesday that the governor showing lack of urgency violates the fundamental right to life of the people of Kerala.

“Many of the bills involve immense public interest, and provide for welfare measures which would stand deprived and denied to the people of the State to the extent of the delay,” the state told the court. “Grave injustice is being done to the people of the state, as also to its representative democratic institutions by the governor by keeping bills pending for long periods of time, including three bills for longer than two years.”

The state government also argued that Khan…

Read more

इंटरनेट डेस्क। आपका खाता एचडीएफसी बैंक में है और आपने इस प्राइवेट सेक्टर के बैंक से लोन ले रखा है तो इस बैंक ने आपको दिवाली से पहले एक बड़ा झटका दिया है जिसका असर आपको अगले महीने से दिखना शुरू हो जाएगा। बता दें की एचडीएफसी बैंक ने दिवाली से पहले ग्राहकों की जेब पर भार बड़ा दिया है।

मीडिया रिपोेटर्स की माने तो बैंक ने एमसीएलआर में 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी की है। यह बढ़ोतरी चुनिंदा लोन अवधि के लोन के लिये की गयी है। एमसीएलआर में बढ़ोतरी से ऑटो लोन, होम लोन और पर्सनल लोन महंगा हो जाएगा।

बता दें की इस लोन के महंगे होने से आपकी ईएमआई बढ़ जाएगी। नई दरें 7 नवंबर 2023 से लागू हो चुकी है। भारतीय रिजर्व बैंक पिछले पांच बार से मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो रेट को बनाए रखे हुए है। उसके बावजूद बैंक ने ब्याज दर में बढ़ोतरी की है।

PC- Mint

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के जानेमाने दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर ने शानदार अभिनय के दम पर अपनी विशेष पहचान बनाई है। वह कई सुपरहिट फिल्मों में अपने शानदार अभिनय कर जलवा दिखा चुके हैं।

अब खबर आ रही है अब वह आगामी समय में फिल्मकार अनिल शर्मा की फिल्म में अपने अभिनय का जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे। खबरों के अनुसार, अनिल शर्मा अब बॉलीवुड के स्टार अभिनेता नाना पाटेकर को लेकर फिल्म जर्नी बनाने जा रहे हैं।

गदर 2 की अपार सफलता के बाद अनिल शर्मा ने अगली फिल्म का एलान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट कर इस बात जानकारी दी है।

इसमें बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर नजर आ रहे हैं। फोटो को शेयर करते हुए अनिल शर्मा ने लिखा कि गदर 2 के बाद काशी विश्वनाथ से नई जर्नी की शुरुआत हो रही है। फिल्म का नाम भी जर्नी रखा गया है। गौरतलब है कि नाना पाटेकर की गितनी आज बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में होती है।

PC:m.imdb

इंटरनेट डेस्क। दिवाली का त्योहार है और उसके साथ ही धनतेरस भी है ऐसे में इन दो दिनों में लोग जिनके पास पैसा है वो गोल्ड खरीदते है। इसका कारण भी है और वो ये की धनतेरस और दिवाली पर सोना खरीदना अच्छा माना जाता है। लेकिन क्या आपको पता है की आप जो सोाना खरीद रहे है उसके लिए आपको पैन और आधार कार्ड भी दिखाना पड़ सकता है।

बता दें की दिवाली के साथ ही शादियों का मौसम चल रहा है, ऐसे में बड़ी संख्या में आभूषणों की खरीदारी होगी, लेकिन ऐसे में इनकम टैक्स आप पर नजर रख सकता है। दरअसल, गोल्ड खरीदने और रखने पर कुछ ऐसे नियम हैं, जिनका उल्लंघन करने पर आप बड़ी मुसीबत में पड़ सकते हैं।

गोल्ड खरीदने पर आपसे पैन कार्ड, या ऐसा ही आधार मांगा जा सकता है। देश में कुछ-कुछ ट्रांजैक्शंस के लिए पैन कार्ड दिखाना अनिवार्य किया गया है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो अगर आप 2 लाख या इसके ऊपर के वैल्यू का सोना खरीदते हैं तो आपको पैन दिखाना पड़़ सकता है। इनकम टैक्स नियम के तहत 1 जनवरी, 2016 से पहले 5 लाख के ऊपर के गोल्ड परचेज़ पर पैन दिखाने का प्रावधान था।

pc-moneycontrol.com

इंटरनेट डेस्क। इंस्टाग्राम पर समय-समय पर नए-नए फीचर यूसर्ज की सुविधा के लिए आते रहते हैं। अब इंस्टाग्राम यूसर्ज के लिए अच्छी खबर आई है। अब व्हाट्सएप का एक फीचर इंस्टाग्राम पर भी काम करता नजर आएगा। मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग और इंस्टाग्राम के हेड एडम मोसेरी की ओर से इस संबंध में अपने चैनल पर जानकारी दी गई है।

उन्होंने बताया कि पोस्ट में बताया कि इंस्टाग्राम के डायरेक्ट मैसेज (डीएम) में अब रीड रिसिप्ट्स का विकल्प भी आपको मिलेगा। ये मेटा कंपनी की यूजर्स प्राइवेसी का एक हिस्सा होगा। लोग अब अपनी आवश्यकता के अनुसार इसे ऑन या ऑफ कर सकेंगे।

व्हाट्सएप जैसे इस फीचर में ऑन करने के बाद संदेश पढ़े जाने की जानकारी भेजने वाले को भी नहीं होगी। यूजर्स की ओर से इसे बंद भी किया जा सकता है। इंस्टाग्राम का ये नया फीचर अभी टेस्टिंग मोड में है। जल्द ही इसे जारी किया जाएगा।

PC:indiatoday

इंटरनेट डेस्क। त्योहारी सीजन चल रहा है और इस सीजन में हर कोई अपना नया घर या फिर कार खरीदना चाहता है। ऐसे में उसको लोन की जरूरत जरूर पड़ती है, जब आप लोन के लिए बैंक जाते है तो आपको प्रोसेसिंग फीस के बारे में बताया जाता है जिसके बारे में सुनकर ही आप परेशान हो जाते है। लेकिन इस त्योहारी सीजन में कई सरकारी बैंक आपको फ्री प्रोसेसिंग फीस पर लोन ऑफर कर रहे है।

पीएनबी
बता दें की इस त्योहारी सीजन में पीएनबी ग्राहकों को 8.4 प्रतिशत प्रति वर्ष की सस्ती ब्याज दर पर होम लोन का लाभ दे रहा है। 8.75 प्रतिशत की ब्याज दर पर कार लोन का लाभ दे रहा है। इसके अलावा ग्राहकों को प्रोसेसिंग चार्ज और डॉक्युमेंटेशन चार्ज पर पूरी छूट दे रहा है।

भारतीय स्टेट बैंक
ऐसे में त्योहारी सीजन को ध्यान में रखकर एसबीआई अपने ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर अभियान 1 सितंबर, 2023 से चला रहा है। अगर आप भी एसबीआई से लोन लेते है तो आपको भी इसका फायदा मिलेगा।

pc- zee news

इंटरनेट डेस्क। केन्द्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को प्रतिवर्ष छह हजार रुपए की आर्थिक सहायता तीन किस्तों दी जाती है। अभी तक योजना की 14 किस्ते जारी हो चुकी हैं।

अब किसानों को 15वीं किस्त का इंतजार है। खबरों की मानें तो ये किसानों को योजना की 15वीं किस्त का लाभ दीपावली के त्योहार के बाद मिल सकता है। इसी बीच योजना की राशि लेकर बड़ी खबर आ रही है। खबर ये है कि किसानों को दी जाने वाली आर्थिक मदद को केन्द्र सरकार अब 6 से बढ़ाकर 9 हजार रुपए सालाना कर सकती है।

ऐसा होता है तो किसानों को किस्त के रूप में 2 हजार के स्थान पर 3 हजार रुपए मिलेंगे। इस संबंध में अभी तक सरकार की ओर से किसी भी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। अब आगामी समय ही बताएगा कि किसानों की आर्थिक सहायता की राशि बढ़ती है या नहीं।

PC:englishjagran

इंटरनेट डेस्क। दीपावली का त्योहार रविवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस त्योहार से पहले सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात मिली है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने दीपावली के त्योहार से पहले अपने राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देकर खुश कर दिया है।

योगी सरकार ने अब सभी राज्य कर्मचारियों को मूल वेतन के 46 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता दिए जाने का ऐलान किया है। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। उन्होंने इस संबंध में ट्वीट किया है।

उन्होंने ट्वीट किया कि उत्तर प्रदेश के उत्कर्ष में अपना योगदान कर रहे सभी राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी निकायों, UGC कर्मचारियों, कार्य प्रभारित कर्मचारियों तथा पेंशनरों को मूल वेतन के 46% की दर से महंगाई भत्ता प्रदान किया जाएगा।

इसी प्रकार, सभी राज्य कर्मचारियों (अराजपत्रित)/कार्य प्रभारित कर्मचारियों, शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों तथा दैनिक वेतन भोगी कार्मिकों को 30 दिन की परिलब्धियों के बराबर (उच्चतम सीमा ₹7,000) बोनस प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।

PC:fortuneindia

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है और मतदान 25 नवंबर को होना है। लेकिन अब राजनीतिक पार्टियां पूरे तरह से चुनाव प्रचार में जुटने वाली है। इसी कड़ी में प्रचार के लिए अब एक बार फिर से पीएम मोदी राजस्थान का रूख करने जा रहे है। बता दें की भाजपा ने 40 स्टा प्रचारकों की सूची जारी की है जिसमें पीएम पहले नंबर पर है।

बता दें की पीएम मोदी विधानसभा चुनाव से पहले कल यानी के 9 नवंबर को राजस्थान के दौरे पर आ रहे हैं। इस दिन मोदी उदयपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की सभा की तैयारी जोरो शोरो सेे चल रही है।

बता दें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 नवंबर को शाम 4 बजे उदयपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। राजस्थान में आचार संहिता लगने के बाद प्रधानमंत्री मोदी का यह पहला दौरा होगा।
pc- abp news

इंटरनेट डेस्क। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के बीच कांग्रेस के लिए एक बड़ी खबर है और वो ये की कांग्रेस की दूसरी भारत जोड़ो यात्रा दिसंबर 2023 से फरवरी 2024 के बीच हो सकती है। ऐसे में बता दें की ये यात्रा देश में होने वाले लोकसभा चुनावों पर जरूर असर डालेगी। इस यात्रा को अंतिम रूप इसी तरीके से दिया जा रहा है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो राहुल गांधी गुजरात से मेघालय तक यह यात्रा करेंगे। इस बार यात्रा सिर्फ पैदल नहीं होगी, कुछ दूरी वाहनों से भी तय की जाएगी। खबरों की माने तो इस यात्रा की चर्चा पहले भी हो चुकी है ओर रूट का ऐलान महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले 8 अगस्त कर भी चुके है। इतना ही नहीं कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने सितंबर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि पार्टी भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण की योजना बना रही है।

बता दें की राहुल गांधी की पहली भारत जोड़ो यात्रा तमिलनाडु के कन्याकुमारी से 7 सितंबर 2022 को शुरू हुई थी और 30 जनवरी 2023 को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में इसका समापन हुआ था। 145 दिन चली इस यात्रा ने करीब 3570 किमी का सफर तय किया था।

pc- abp news

Supreme Court lawyer Jai Anant Dehadrai levelled fresh allegations against Trinamool Congress MP Mahua Moitra on Tuesday, accusing her of trespassing and intimidating his staff, the Hindustan Times reported.

The new charges follow a complaint filed by Dehadrai, who is Moitra’s estranged partner, and Bharatiya Janata Party MP Nishikant Dubey alleging that Moitra took bribes from businessperson Darshan Hiranandani to ask questions against the Adani Group in Parliament. The Lok Sabha ethics committee is investigating the matter.

Dehadrai and Moitra are also locked in a legal battle for the custody of a dog named Henry they jointly owned when in a relationship.

In his fresh complaint to the police on Tuesday, Dehadrai said that Moitra went to his house unannounced on November 5 and November 6, days after she appeared before the ethics committee, reported NDTV.

“Given her past history of filing fraudulent criminal complaints against me [March 24 and September 23] and falsely alleging offences such as trespass, and criminal intimidation, and thereafter withdrawing the same in writing [on October 4], it is a grave cause for concern to me,” Dehadrai said.

He alleged that it was possible that Moita might intentionally come to his home with the aim of filing fraudulent complaints against him, reported the Hindustan Times.

“Her arriving at my residential premises is a…

Read more

इंटरनेट डेस्क। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह अपने खूबसूरती बीचेज के कारण दुनिया में प्रसिद्ध है। अगर आपका सर्दी के मौसम में कही पर घूमने का प्लान है तो यहां पर जा सकते हैं।

आज हम आपको राधानगर बीच के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जो हैवलॉक द्वीप में स्थित है। ये देश ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे खूबसूरत समुद्र तटों में से एक है। ये बीच अपने शांत वातावरण और रोमांचक गतिविधियों के लिए विश्व प्रसिद्ध है। इस बीच पर बड़ी संख्या में भारतीय पर्यटकों के साथ साथ विदेशी पर्यटकों का आगमन होता है।

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह का ये बीच नीले पानी और सफेद रेत के कारण बहुत ही प्रसिद्ध है। अगर आपका सर्दी के मौसम में पत्नी के हनीमून पर जाने का प्लान है तो ये बीच आपके लिए बेहतर विकल्प साबित होगा। आपको आज ही अपने पार्टनर के साथ यहां पर घूमने का प्लान बना लेना चािहए। यहां पर आपको सूर्यास्त के मनोरम दृश्य का दीदार करने का मौका मिलेगा।

PC:holidayrider