May 7, 2024

IOBNN Bureau

A person was killed by falling debris from an intercepted drone. Ukraine said it shot down more than 40 drones, the largest attack on Kyiv since the start of the war.

At least one person was killed and another was injured on Sunday morning in Kyiv as Russia fired its largest wave of attack drones at the Ukrainian capital since the start of the war.

A 41-year-old man died after fragments from a drone that was shot down fell to the ground, according to Vitali Klitschko, the mayor of Kyiv, and the city’s military administration. The first wave of explosions, including three that damaged buildings across the city, came shortly after 2 a.m. local time, according to Mr. Klitschko. The air-raid warning was lifted at about 6 a.m.

Russia has intensified its focus on Kyiv in May, unleashing its biggest and most sustained attack there since at least March, with near-nightly volleys of missiles and drones. Sunday’s attack, the 14th this month, appeared to be the first deadly one in May. Ukraine’s air defenses destroyed more than 40 drones, the most fired at Kyiv in one night, the city’s military administration said on Telegram.

Ukraine’s armed force have become adept at intercepting the Russian barrages, often shooting down dozens of drones and missiles. As of this month, Ukraine has been using U.S.-made Patriot antimissile systems, one of the most advanced air defense systems, as part of its growing arsenal of weapons.

In a show of just how skilled Ukraine’s armed forces have become, its air defense system shot down Kinzhals aimed at Kyiv earlier this month on more than one occasion, according to Ukrainian and U.S. officials. The weapon is one of Russia’s most sophisticated conventional weapons. And while some analysts have cast doubt on the abilities of the Kinzhal, Ukraine’s defense against them demonstrates a great capability to withstand Russia’s arsenal, which includes Iranian-made Shahed-136 drones.

On Saturday, Ukraine’s top military commander, Gen. Valeriy Zaluzhnyi, signaled that the nation’s armed forces were ready to launch their counteroffensive, but stopped short of declaring an official start to it. In recent weeks, Ukrainian forces have grown bolder and attacked deeper into Russian territory, trading drone and missile attacks with Russia, and targeting military and industrial facilities key to Russia’s war effort.

Read more

अहमदाबाद। गुजरात टाइटंस के गेंदबाज मोहित शर्मा ने कहा कि सूर्यकुमार यादव के सामने प्रयोग नहीं करने की उनकी रणनीति मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर में कारगर साबित हुई।

गुजरात टाइटंस ने दूसरे क्वालीफायर में पांच बार की चैम्पियन मुंबई को 62 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया । मोहित ने 2 . 2 ओवर में 10 रन देकर पांच विकेट लिये।मोहित ने मैच के बाद कहा ,;; मैं खुशकिस्मत हूं कि पांच विकेट मिले । बाद में गेंद फिसल रही थी और सूर्य और तिलक के क्रीज पर रहते लग रहा था कि मैच निकल जायेगा ।

तिलक वर्मा ने 14 गेंद में 43 और सूर्यकुमार ने 38 गेंद में 61 रन बनाये लेकिन उनके आउट होने के बाद मुंबई की टीम 18.2 ओवर में 171 रन पर आउट हो गई।
चेन्नई सुपर किंग्स के साथ 2014 में परपल कैप ले चुके मोहित ने कमर की चोट से उबरने के बाद टाइटंस के साथ अपने कैरियर की दूसरी पारी का आगाज किया। वह 2021 और 2022 में आईपीएल अनुबंध नहीं ले सके थे ।

उन्होंने कल सूर्यकुमार का अहम विकेट लेकर मैच का पासा पलट दिया ।उन्होंने कहा ,;; मैने सोचा था कि उसके सामने ज्यादा प्रयोग नहीं करूंगा । थोड़े बहुत शॉट्स लगने की चिंता नहीं थी । यह रणनीति कामयाब रही ।

Pc:News24 Hindi

इंटरनेट डेस्क। वैसे तो देखने के लिए देश दुनिया में काफी चीजे है, लेकिन कई बार लोगों का मन कुछ ऐतिहासिक चीजों को देखने और समझने का भी करता है। ऐसे में आप कई बार ऐसे फोर्ट को देखने का मन बनाते है जहां आप कुछ अच्छी चीजों को देख सकें। ऐसे में आज आपको बता रहे है की आप कहा जा सकते है।

सुवर्णदुर्ग फोर्ट
इस बार आप महाराष्ट्र के स्वर्ण किले के नाम से जाना जाने वाले सुवर्णदुर्ग फोर्ट जा सकते है। यहां का इतिहास आपको अच्छा लगेगा। जानकारी के अनुसार इस किले का निर्माण समुद्र के जरिये होने वाले आक्रमणों से बचाव के लिए करवाया गया था। ऐसे में आप एक बार इस किले का दीदार जरूर करें।

समुद्र तट पर बना है
ये किला वैसे महाराष्ट्र में स्थित कोंकण समुद्र तट पर मौजूद है जो समुद्र के साथ ही अपनी हरियाली के लिए भी काफी फेमस है। यहां लोग इस किले के साथ साथ यहां मौजूद हरियाली को निहारने भी आते है। ऐसे में आपको आना ही चाहिए।

pc- thetoptours.com,talukadapoli.com,orchidhotel.com

इंटरनेट डेस्क। भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइलन के लिए लंदन पहुंच चुके है। जहां वो अभी से तैयारियों में जुट गए है। वहीं कुछ खिलाड़ी आईपीएल के पूरा होते ही यहां पहुंच जाएंगे। फाइनल मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत होनी है। ये महामुकाबला लंदन में 7 जून से खेला जाएगा।

लेकिन इस मैच से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर है और वो ये की टीम का एक खिलाड़ी चोटिल हो गया है। आईपीएल 2023 में दूसरे क्वालीफायर के दौरान इस खिलाड़ी को आंख पर चोट लगी, जो टीम के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है। दूसरे क्वालीफायर के दौरान ईशान किशन चोट लगवा बैठे है।

इससे पहले केएल राहुल टीम से बाहर हो चुके है और उनकी ही जगह ईशान किशन को टीम में शामिल किया गया था। ऐसे में अब किशन भी आंख पर चोट लगवा बैठे है। चोट के कारण ईशान किशन क्वालिफायर मुकाबले में बल्लेबाजी भी नहीं कर सके। ऐसे में उनकी ये चोट अगर गंभीर हुई तो टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लग सकता है।

pc-circleofcricket.com,insidesport.in, aaj tak

इंटरेटन डेस्क। आईपीएल 2023 अपने कई रिकॉर्ड के लिए याद किया जाएगा। अब आईपीएल के फाइनल में एक दिन का समय बचा है। फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस का मुकाबला होगा। इससे पहले शुक्रवार को खेले गए दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में गुजरात टाइटंस और मुंबई के बीच मुकाबला हुआ जिसमें मुंबई को हार का सामना करना पड़ा।

इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम ने पहले खेलते हुए 233 रन का एक बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। इसके जवाब में खेलने उतरी मुंबई की टीम 171 रन पर ही आलआउट हो गई। इस मैच की जीत के साथ ही गुजरात की टीम आईपीएल इतिहास में प्लेऑफ में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाली टीम बन गई।

इस मैच में गुजरात की और से शुभमन गिल ने 129 रन की धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने 60 गेंदों का सामना किया और इस पारी में 10 छक्के लगाए। साथ ही कई रिकॉर्ड भी उन्होंने अपने नाम किए।

आईपीएल प्लेऑफ में एक पारी का सबसे बड़ा स्कोर

गुजरात टाइटंस- 233/3 vs मुंबई इंडियंस, 2023

पंजाब किंग्स- 226/6 vs चेन्नई सुपर किंग्स, 2014

चेन्नई सुपर किंग्स- 222/5 vs दिल्ली, 2012

pc-espncricinfo.com

Former world No 3 Elina Svitolina reached her first WTA final just a month after returning to the tour from maternity break.

Australia captain Meg Lanning will miss the upcoming Ashes series against England due to an injury. Alyssa Healy will stand-in as skipper in her absence.

Meanwhile, men’s world No 1 Carlos Alcaraz hopes to play in the men’s doubles event of the Paris 2024 Olympics with compatriot Rafael Nadal.

Here’s a look at the key stories from international sporting events through the day for 27 May, 2023:

Meg Lanning to miss Ashes

Australia captain Meg Lanning was on Saturday ruled out of the upcoming women’s Ashes series against England due to a “medical issue”, with Alyssa Healy to skipper the side.

The 31-year-old only returned to the team in January after a six-month break to “focus on myself”, days after winning gold at the Commonwealth Games in August.

On her return, she led Australia to victory at the Twenty20 World Cup in South Africa and took Delhi Capitals to the final of the inaugural Women’s Premier League in India.

Cricket Australia said in a statement that Lanning would miss the upcoming tour to England “due to a medical issue which requires management from home”. No timeframe was given for her return….

Read more

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है और उसके साथ ही 28 मई को अब फाइनल खेला जाना है। यह मुकाबला चेन्न्ई सुपर किंग्स और गुजरात के बीच होगा। इससे पहले दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में मुंबई को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में गुजरात की जीत के हीरो रहे शुभमन गिल ने 129 रन की धुंआधार पारी खेली।

उन्होंने अब तक इस सीजन की 16 पारियों में तीन शतक और चार अर्धशतक लगाए है। साथ ही एक सीजन में 800 से अधिक रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए है। आईपीएल 16 में सबसे ज्यादा रन भी शुभमन गिल के ही है।

शुभमन गिल इस सीजन अब तक 851 रन बना चुके हैं। एक सीजन में 800 से अधिक रन बनाने के मामले में वह तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले विराट कोहली ने एक सीजन 973 रन जबकि जॉस बटलर ने एक सीजन में 863 रन बनाए थे।

pc-espncricinfo.com

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 16 में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर अपनी पहचान बना चुके शुभमन गिल ने मुंबई इंडियंस का फाइनल में जाने का सपना तोड़ दिया। शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में शुभमन गिल ने 129 रनों की धुंआधार पारी खेली। उन्होंने मात्र 60 गेंदों का सामना किया और 129 रन बना इस सीजन में तीसरा शतक ठोक दिया।

इस शतक के दौरान उन्होंने 10 छक्के भी लगाए। जिसके बाद उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी हो गया। इसी के साथ वह आईपीएल प्लेऑफ मुकाबलों में एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। अब ये रिकॉर्ड गुजरात टाईटंस के खिलाड़ी शुभमन गिल के नाम हो गया है।

इससे पहले यह रिकॉर्ड रिद्धिमान साहा, क्रिस गेल, वीरेंद्र सहवाग और शेन वॉटसन के नाम था। इन सभी खिलाड़ियों के नाम पर 8-8 छक्के एक पारी में लगाने का रिकॉर्ड है। लेकिन अब शुभमन गिल ने 10 छक्के लगा ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

pc-espncricinfo.com

Gokulam Kerala captain Dangmei Grace remembered the conversations she heard when she had gone for the opening ceremony of the 2023 Indian Women’s League season.

Odisha FC, the Indian Super League club, had made a splash ahead of their debut appearance in the IWL, signing some big players including star India forward Bala Devi, to become serious contenders for the title. Former champions Sethu Madurai FC, Eastern Sporting Union and Kickstart FC were also gunning to end Gokulam’s reign in Indian women’s football.

“When I went for the opening ceremony, whoever was there, they weren’t talking about Gokulam at all. Nobody was praising Gokulam,” Grace told Scroll.

“I don’t want people praising the team but everyone was talking about the chances of other clubs. But I thought to myself that we’ll see and just prove it. And then I just came back and I told my teammates that we need to prove that we are the better team,” she added.

Gokulam went a step ahead and proved they were the best team in the country by a distance, as they romped to their third-straight IWL title by defeating Kickstart FC 5-0 in the final. Such was their dominance that Gokulam scored a whopping 64 goals while only…

Read more

WS QF, PV Sindhu 21-16 Zhang Yi Man: There’s the opening game for Sindhu. Great recovery from 0-5 down.

WS QF, PV Sindhu 20-16 Zhang Yi Man: That’s two terrific winners on the trot, Sindhu turns defence to offence with a fine round-the-head winner.

WS QF, PV Sindhu 19-16 Zhang Yi Man: Terrific smash from Sindhu down the line, and a) superbly placed b) at a critical time as Zhang was closing in and the gap was down to 2.

WS QF, PV Sindhu 15-13 Zhang Yi Man: Two really well constructed points by Zhang and she is closing in.

WS QF, PV Sindhu 14-11 Zhang Yi Man: Terrific net shot from Sindhu.

WS QF, PV Sindhu 12-11 Zhang Yi Man: There’s that sideways drift bringing the shuttle back in this time in Zhang’s favour.

WS QF, PV Sindhu 11-10 Zhang Yi Man: The Indian with the lead at the interval and the first roar of the day.

WS QF, PV Sindhu 10-10 Zhang Yi Man: There has been a sideways drift in the arena this week and it nearly brings…

Read more

हम प्रत्येक शनिवार को महिला दिवस के रूप में मनाएंगे और क्रांतिकारी महिलाएं जैसे कि वीरांगना फूलन देवी और वीरांगना नगेली, वीरांगना झलकारी बाई कोरी को नमन करेंगें और उनके जीवन संघर्षों को जन जन तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे।

‼️जब हिन्दू धर्म में महिलाओं को स्तन ढकने का भी अधिकार नहीं था इसलिए स्तन ही काट दिया ‼️

नंगेली का नाम केरल के बाहर शायद किसी ने न सुना हो. किसी स्कूल के इतिहास की किताब में उनका ज़िक्र या कोई तस्वीर भी नहीं मिलेगी.

लेकिन उनके साहस की मिसाल ऐसी है कि एक बार जानने पर कभी नहीं भूलेंगे, क्योंकि नंगेली ने स्तन ढकने के अधिकार के लिए अपने ही स्तन काट दिए थे.

केरल के इतिहास के पन्नों में छिपी ये लगभग सौ से डेढ़ सौ साल पुरानी कहानी उस समय की है जब केरल के बड़े भाग में त्रावणकोर के राजा का शासन था.

जातिवाद की जड़ें बहुत गहरी थीं और निचली जातियों की महिलाओं को उनके स्तन न ढकने का आदेश था. उल्लंघन करने पर उन्हें ‘ब्रेस्ट टैक्स’ यानी ‘स्तन कर’ देना पड़ता था.

डॉ.शीबा
केरल के श्री शंकराचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय में जेंडर इकॉलॉजी और दलित स्टडीज़ की एसोसिएट प्रोफ़ेसर डॉ. शीबा केएम बताती हैं कि ये वो समय था जब पहनावे के कायदे ऐसे थे कि एक व्यक्ति को देखते ही उसकी जाति की पहचान की जा सकती थी.

डॉ. शीबा कहती हैं, “ब्रेस्ट टैक्स का मक़सद जातिवाद के ढांचे को बनाए रखना था. ये एक तरह से एक औरत के निचली जाति से होने की कीमत थी. इस कर को बार-बार अदा कर पाना इन ग़रीब समुदायों के लिए मुमकिन नहीं था.”

केरल के हिंदुओं में जाति के ढांचे में नायर जाति को शूद्र माना जाता था जिनसे निचले स्तर पर एड़वा और फिर दलित समुदायों को रखा जाता था.

दलित समुदाय
उस दौर में दलित समुदाय के लोग ज़्यादातर खेतिहर मज़दूर थे और ये कर देना उनके बस के बाहर था. ऐसे में एड़वा और नायर समुदाय की औरतें ही इस कर को देने की थोड़ी क्षमता रखती थीं.

डॉ. शीबा के मुताबिक इसके पीछे सोच थी कि अपने से ऊंची जाति के आदमी के सामने औरतों को अपने स्तन नहीं ढकने चाहिए.

वो बताती हैं, “ऊंची जाति की औरतों को भी मंदिर में अपने सीने का कपड़ा हटा देना होता था, पर निचली जाति की औरतों के सामने सभी मर्द ऊंची जाति के ही थे. तो उनके पास स्तन ना ढकने के अलावा कोई विकल्प नहीं था.”

इसी बीच एड़वा जाति की एक महिला, नंगेली ने इस कर को दिए बग़ैर अपने स्तन ढकने का फ़ैसला कर लिया.

केरल के चेरथला में अब भी इलाके के बुज़ुर्ग उस जगह का पता बता देते हैं जहां नंगेली रहती थीं.

मोहनन नारायण
ऑटो चलाने वाले मोहनन नारायण हमें वो जगह दिखाने साथ चल पड़े. उन्होंने बताया, “कर मांगने आए अधिकारी ने जब नंगेली की बात को नहीं माना तो नंगेली ने अपने स्तन ख़ुद काटकर उसके सामने रख दिए.”

लेकिन इस साहस के बाद ख़ून ज़्यादा बहने से नंगेली की मौत हो गई. बताया जाता है कि नंगेली के दाह संस्कार के दौरान उनके पति ने भी अग्नि में कूदकर अपनी जान दे दी.

नंगेली का जन्म स्थान
नंगेली की याद में उस जगह का नाम मुलच्छीपुरम यानी ‘स्तन का स्थान’ रख दिया गया. पर समय के साथ अब वहां से नंगेली का परिवार चला गया है और साथ ही इलाके का नाम भी बदलकर मनोरमा जंक्शन पड़ गया है.

बहुत कोशिश के बाद वहां से कुछ किलोमीटर की दूरी पर रह रहे नंगेली के पड़पोते मणियन वेलू का पता मिला.

मणियन
साइकिल किनारे लगाकर मणियन ने बताया कि नंगेली के परिवार की संतान होने पर उन्हें बहुत गर्व है.

उनका कहना था, “उन्होंने अपने लिए नहीं बल्कि सारी औरतों के लिए ये कदम उठाया था जिसका नतीजा ये हुआ कि राजा को ये कर वापस लेना पड़ा.”

लेकिन इतिहासकार डॉ. शीबा ये भी कहती हैं कि इतिहास की किताबों में नंगेली के बारे में इतनी कम पड़ताल की गई है कि उनके विरोध और कर वापसी में सीधा रिश्ता कायम करना बहुत मुश्किल है.
वो कहती हैं, “इतिहास हमेशा पुरुषों की नज़र से लिखा गया है, पिछले दशकों में कुछ कोशिशें शुरू हुई हैं महिलाओं के बारे में जानकारी जुटाने की, शायद उनमें कभी नंगेली की बारी भी आ जाए और हमें उनके साहसी कदम के बारे में विस्तार से और कुछ पता चल पाए.”

IOBNN Bureau । राजस्थान में इस समय पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है और उसी के कारण लगातार आंधी बारिश का दौर चल रहा है। देर रात जयपुर सहित कई जिलों में 75 किमी प्रति घंटें की रफ्तार से तूफान आया और उसके साथ ही बारिश भी। ऐसे में बहुत सारा नुकसान होने का अनुमान भी है।

जानकारी के अनुसार शाम को आठ बजे बाद मौसम अचानक बदल गया और आसामान में मेघ गर्जना के साथ बादल गड़गड़ाने लगे थोड़ी ही देर बाद तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। कुछ ही समय में ये तेज हवा तूफान में बदल गई और उसके कारण सड़कों पर पेड़ उखड़ गए, बिजली के पोल गिर गए और कई घरों पर से टिनशेड उड़कर चले गए।

इसके साथ ही मौसम विभाग ने 28 मई से फिर एक नए पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की जानकारी दी है। जिसके बाद एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत मिलती रहेगी। देर रात हुई बारिश से तापमान में भी गिरावट आई है।

The Indian junior men’s hockey team came from behind to clinch a 3-1 win against Japan in their second Pool A game at the Men’s Junior Asia Cup 2023 in Salalah, Oman on Thursday. Araijeet Singh Hundal (36’), Sharda Nand Tiwari (39’) and Uttam Singh (56’) scored one goal each for the Indian Junior Men’s Hockey Team while Kumpei Yasuda (19’) found the back of the net for Japan. This was India’s second win in as many games at the Men’s Junior Asia Cup 2023 so far.

The Indian junior men’s hockey team were on the attack from the get-go and were keen on landing the first blow against Japan. However, Japan held on in the early exchanges, keeping the Indian attackers at bay. Nonetheless, soon after the midway mark, the Indian Colts started to create more chances with Sudeep Chirmako making the opposition goalie work. Japan almost opened the scoring late in the quarter at the other end, but India stood firm, with the teams going into the break locked at 0-0.

Early in the next phase, it was Japan who broke the deadlock, against the run of play, as Kumpei Yasuda (19’) slotted it past the goalkeeper through the left….

Watch: A sensational 211-shot rally in the women’s doubles quarterfinal at Malaysia Masters 2023

ट्रेन टिकट: रेलवे से सफर करने वालों की संख्या करोड़ों में है। रेलवे स्टेशन पर रोजाना हजारों यात्रियों की भीड़ देखी जा सकती है।

वहीं रेलवे से यात्रा करना भी काफी आरामदायक होता है और कम दूरी की यात्रा भी रेलवे से कम पैसों में की जा सकती है। हालांकि जब भी रेलवे से सफर करें तो एक जरूरी बात का ध्यान रखना चाहिए नहीं तो जुर्माना भी लग सकता है।

दरअसल, ट्रेन में चढ़ने से पहले यह काम करना बेहद जरूरी हो जाता है। यहां हम आपको रेलवे टिकट के बारे में बता रहे हैं। अगर आप बिना ट्रेन टिकट के रेलवे से यात्रा करते हैं तो यह एक दंडनीय अपराध है। बिना रेल टिकट के ट्रेन से यात्रा करने पर भी जुर्माना लगाया जा सकता है। रोजाना कई ऐसे लोग मिल जाते हैं जो पैसे बचाने के चक्कर में बिना टिकट ट्रेन से सफर करते हैं।

रेलवे टीटीई

रेलवे टीटीई द्वारा ऐसे लोगों को पकड़ा जाता है और ऐसे लोगों पर जुर्माना भी लगाया जाता है। वहीं, जुर्माना आपकी यात्रा के लिए आने वाले टिकट से ज्यादा हो सकता है। ऐसे में जब भी आप रेलवे से यात्रा करें तो वैलिड टिकट लेकर ही यात्रा करें। बिना टिकट यात्रा करने पर रेलवे एक्ट के तहत जुर्माना भी लगाया जा सकता है और सजा का भी प्रावधान है.

ऐसा लगता है कि अगर कोई बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 138 के तहत कार्रवाई की जाती है. व्यक्ति द्वारा तय की गई दूरी या स्टेशन जहां से ट्रेन शुरू हुई थी, के लिए सामान्य एकल किराया और रु. 250/- या किराए के बराबर राशि, जो भी अधिक हो, का अतिरिक्त शुल्क वसूल किया जाता है।

(pc rightsofemployees)

Novak Djokovic could face world number one Carlos Alcaraz in the semi-finals of the French Open after both players were placed in the same half of the draw on Thursday.

Djokovic is chasing a record 23rd men’s Grand Slam title in the absence of the injured Rafael Nadal, who will miss the tournament at Roland Garros for the first time since his 2005 title-winning debut.

The third-seeded Djokovic, Roland Garros champion in 2016 and 2021, meets 114th-ranked Aleksandar Kovacevic of the US in the first round in Paris – the first French Open since 1998 without Nadal or the now retired Roger Federer.

The 24-year-old Kovacevic is making his Grand Slam main draw debut.

Djokovic, who turned 36 on Monday, has been bothered by a recurrence of a right elbow injury which has disrupted his clay-court season.

He failed to go beyond the last eight at any of the three events he played on clay this spring, losing his number one spot to Alcaraz.

Djokovic has also fallen behind Daniil Medvedev in the rankings after the Russian succeeded him as Italian Open champion last weekend.

US Open champion Alcaraz and Medvedev both start their Roland Garros campaigns against a qualifier or lucky loser.

Alcaraz faces a challenging path to a second Grand Slam title

इंटरनेट डेस्क। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन देशों की यात्रा भारत लौट आए है। पीएम के दिल्ली लौटते ही एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं और मंत्रियों का उनके स्वागत के लिए मजमा लग जिसे देख पीएम मोदी भी खुश हो गए। दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पहुंचने पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम मोदी का स्वागत किया।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा, मैं दुनिया के देशों में जाकर के, दुनिया के महापुरुषों और वहां के लोगों से मिलता हूं। हिंदुस्तान के सामर्थ्य और उसकी ताकत की बात करता हूं। मेरे देश की महान संस्कृति का गौरवगान करते हुए मैं आंखें नीची नहीं करता हूं। आंखें मिला कर बात करता हूं।

मोदी ने इस मौके पर बोलते हुए कहा की ये सामर्थ्य इसलिए है क्योंकि आपने पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाई है। पीएम मोदी ने कहा, मैं आप से भी यही कहूंगा कि हिंदुस्तान की संस्कृति, महान परंपरा के बारे में बोलते हुए कभी भी गुलामी वाली मानसिकता में डूब मत जाना।

IOBNN Bureau। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई दे रहा है, बुधवार को कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश का असर देखने को मिला। जिसके बाद तापमान में गिरावट में आ गई और लोगों को गर्मी से राहत मिली। तेज आंधी के साथ बारिश भी हुई और साथ में ओले भी गिरे।

बात जयपुर की कर ले तो जयपुर में बुधवार को मौसम एकाएक बदला और फिर तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया जो पूरे दिन जारी रहा। दिन में कई बार तो बारिश के साथ ओले भी गिरे।। नागौर जिले के परबतसर में आंधी के साथ आई तूफानी बारिश ने कई दुकानों के आगे लगे टिन टप्पर उड़ा दिए। कई जगह पेड़ व बिजली के पोल भी गिर गए ।

इसके अलावा दौसा, सीकर, चूरु, करौली, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ सहित कई जगहों पर तेज आंधी आई। आंधी के बाद बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया, इस बारिश के बाद लोगों को एक दो दिन गर्मी से राहत मिल जाएगी। वहीं मौसम विभाग की माने तो यह मौसम अभी एक दो दिन और ऐसा ही बना रह सकता है।

Akash Madhwal took five wickets for as many runs to lead Mumbai Indians to a crushing 81-run win in the second IPL playoff game and knock Lucknow Super Giants out of the tournament on Wednesday.

Cameron Green (41) and Suryakumar Yadav (33) put on 66 to help guide five-time champions Mumbai to 182-8 after they elected to bat first in the knockout contest in Chennai.

Madhwal then returned figures of 5-5 in 3.3 overs to dismiss Lucknow for 101 as Mumbai booked a meeting with holders Gujarat Titans in the next play-off encounter on Friday.

The winners of that clash will meet Chennai Super Kings in the final in Ahmedabad on Sunday.

Lucknow’s innings imploded as they collapsed from 69-2 to be bowled out in 16.3 overs, losing three key wickets to run outs.

Best bowling figures in IPL

Player Ov BBI Against Venue Match Date
Alzarri Joseph (MI) 3.4 12/6 SRH Rajiv Gandhi Intl. Cricket Stadium 06 April 2019
Sohail Tanvir (RR) 4 14/6 CSK Sawai Mansingh Stadium 04…

Read more

Indian junior men’s hockey team kicked off their campaign at the Men’s Junior Asia Cup 2023 in Salalah, Oman with a solid 18-0 win over Chinese Taipei in their first Pool A match on Wednesday.

Araijeet Singh Hundal (19’, 19’, 30’, 59) starred in the match for India, scoring four goals, while Amandeep (37’, 38’, 41’) netted a hat-trick. Captain Uttam Singh (10’, 59’), Boby Singh Dhami (11’, 46’) and Chandura boby Poovanna (39’, 54’) scored a brace while Aditya Arjun Lalage (37’), Sharda Nand Tiwari (11’), Angad Bir Singh (37’), Amir Ali (51’), and Rawat Yogember (60’) also scored a goal each.

India pressed early on in the match, earning themselves a crucial penalty corner. But Sharda Nand Tiwari’s flick was defended by Chinese Taipei. Captain Uttam Singh (10’) broke the opposition’s resistance and scored the first goal for India, and a few seconds later, Boby Singh Dhami (11’) doubled India’s lead with a powerful strike. Sharda Nand Tiwari (11’) added in the third goal for India from a penalty corner as India finished the first quarter with a 3-0 lead.

India continued their dominance in possession in the second half and managed to earn another penalty corner.

IDBI Bank has invited online applications from eligible candidates for recruitment to the post of Specialist Cadre Officers 2023-2024. Candidates can apply for the vacancies on the official website www.idbibank.in from June 1, 2023. The last date to apply for the posts is June 15.

The recruitment drive aims to fill up a total of 136 vacancies.

Candidates can check the eligibility criteria, vacancy details, age limit, pay scale, and other details available in the notification below:

Here’s the official notification.

Application Fee

The applicants from SC/ST/PWD category are required to pay the fee of Rs 200, whereas Rs 1000 is applicable to other category candidates.

For more details, candidates are advised to visit the official website here.

खेल डेस्क। रवीन्द्र जडेजा (22 रन और दो विकेट) के ऑलराउंडर प्रदर्शन के दम पर आईपीएल के 16वें सीजन के पहले क्वालीफायर में चार बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स ने गत विजेता गुजरात टाइटंस को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

इस मैच में रवीन्द्र जडेजा ने भी अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज करवाई। जडेजा ने इस मैच के दौरान अपने आईपीएल कॅरियर के 150 विकेट भी पूरे किए। उन्होंने गुजरात के डेविड मिलर को आउट कर अपने 150 विकेट पूरे किए।

34 साल के रवींद्र जडेजा ने अब तक आईपीएल के 225 मैचों में 30 की औसत से 151 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान इकोनॉमी 7.59 की है। उनका बेस्ट प्रदर्शन 16 रन देकर 5 विकेट रहा है। रवीन्द्र जडेजा ने 3 बार एक मैच में 4 विकेट भी हासिल किए हैं। वहीं उन्होंने अपने आईपीएल कॅरियर में 2 अर्धशतक के सहारे 2677 रन भी बनाए हैं।