May 19, 2024

IOBNN Bureau

आईपीएल 2023 में ऐसे कई खिलाड़ी सामने आए है जो पिछले कई सालों से मैदान में नहीं उतरे है। लेकिन उन्होंने आईपीएल में अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है। आज हम एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बात कर रहे है जो आठ साल पहले भारतीय टीम के लिए खेल चुका है, लेकिन उसे दोबारा कभी मौका नहीं मिला। लेकिन आईपीएल 2023 में उसने गुजरात टाइटंस के लिए अच्छा खेल दिखाया।

जी हां हम बात कर रहे है 34 साल के गेंदबाज मोहित शर्मा की जो पिछले साल गुजरात टाइटंस के नेट गेंदबाज थे और इस साल भी वो टीम को लीग के करीब ले गए। आईपीएल 2023 में उन्होंने 14 मैचों में 27 विकेट झटके है जिससे वह टीम के साथी मोहम्मद शमी के बाद इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे।

हो सकती है टीम में वापसी
माना जा रहा है की भारतीय टीम अगले महीने में वेस्टइंडीज के दौरे पर जा रही है और उन्हें टीम में मौका मिल सकता है। भारत के लिए 2015 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में वो आखिरी मैच खेल सके थे। लेकिन आठ साल बाद इस अनुभवी खिलाड़ी ने शानदार वापसी की है। ऐसे में उम्मीद है की इस खिलाड़ी को मौका मिल सकता है।

pc- news18, abp news, news 24

It is perhaps fitting that on the week they scaled new heights in the world rankings, Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty return to the event that set them on this path. Winning the Thailand Open in 2019 was a turning point in their career, as they became the first ever Indian men’s doubles duo to win a Superseries / Super 500 event on the circuit. And they did so by beating some big names on the way, that included the former World Champions and the then reigning World Champions.

Now world No 4, Chirag and Satwik will begin their quest to qualify for Paris 2024 in Bangkok. Having skipped Malaysia Masters, the Asian Champions will be raring to go at the start of a busy period. The draws at the Singapore Open and Indonesia Open to follow in the next couple of weeks haven’t been kind, but for now, all eyes will be on Thailand Open where they have a great record and start the tournament as the top seeds. After winning in 2019, they reached the semifinals in 2020 as well in results that marked their early rise and here, in 2023, they begin the tournament as perhaps the pair to beat.

देश के कई जिलों में इस समय मौसम बढ़िया बना हुआ है और उसका कारण है पश्चिमी विक्षोभ। इसके चलते तापमान में भी गिरावट बनी हुई है। दिल्ली में भी झमाझम बारिश का दौर जारी है। वहीं राजस्थान में भी पिछले दो दिनों से आंधी बारिश का दौर चल रहा है। ऐसे में मई के महीने में भी लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

वहीं बात राजस्थान की कर ले तो राजस्थान में आंधी बारिश को लेकर अलर्ट जारी है, लेकिन सोमवार के दिन कही से भी ज्यादा आंधी या बारिश के खबरे सामने नहीं आई है। वहीं बात करले आने वाले दिनों की तो आज से राजस्थान में फिर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है जिसका असर आगे दो से तीन दिन तक बना रहेगा।

मौसम विभाग की माने तो आगामी तीन दिनों तक राज्य में तेज रफ्तार अधंड, बादल गरजने के साथ बारिश और ओले पड़ने के आसार है। इसको लेकर मौसम विभाग ने प्रदेश के 25 जिलों में ओरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह देते हुए कहा है कि बेवजह घरों से बाहर ना निकलें। इसके साथ ही पेड़ों, दीवारों और बिजली के खंभों से दूरी बनाए रखें।

pc-haryanaekhabar.com

आईपीएल का महाकुंभ देर रात चेन्न्ई सुपर किंग्स की जीत के साथ समाप्त हो गया है। एमएस धोनी के नेतृत्व में चेन्नई ने पांचवी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है। यह मैच इतना रोमांचक रहा की आखिरी ओवर और आखिरी गेंद तक लोगों की सांसे रूकी रही। मैच की आखिरी बॉल पर जडेजा ने चौका मारकर गुजरात की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और चेन्नई को विजेता बना दिया।

जानकारी के लिए आपको बता दें की महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई ने आईपीएल 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराया। हालांकि यह मैच बारिश की वजह से प्रभावित हुआ लेकिन सीएसके को डकवर्थ लुईस नियम से लक्ष्य दिया गया था।

मैच जीतने के बाद चेन्नई को इनाम के तौर पर 20 करोड़ रुपए मिले। गुजरात को भी हार के बावजूद मोटी रकम मिली है। इसके साथ-साथ इस सीजन के टॉप परफॉर्मस को भी अच्छा पैसा मिला है।

pc-espncricinfo.com

With 10 needed of two balls, Ravindra Jadeja hit a six and four as Chennai Super Kings edged out Gujarat Titans in a last-ball thriller to win a record-equalling fifth IPL title.

MS Dhoni and CSK have now equalled Mumbai Indians’ record of the most titles in the league so far after 16 completed seasons.

Chennai chased down their revised target of 171 in 15 overs with five wickets to spare in a rain-hit IPL final which went past 1.30 am local time on a reserve day following a washout on Sunday.

IPL 2023 Final, GT vs CSK blog: Jadeja leads Chennai Super Kings to fifth title in thriller

List of IPL winners and runners-up

Season Winners Final Venue
2008 Rajasthan Royals Chennai Super Kings DY Patil Stadium
2009 Deccan Chargers Royal Challengers Bangalore Wanderers Stadium
2010 Chennai Super Kings Mumbai Indians DY Patil Stadium
2011 Chennai Super Kings Royal Challengers Bangalore MA Chidambaram Stadium
2012 Kolkata Knight Riders Chennai Super Kings MA Chidambaram Stadium
2013 Mumbai Indians Chennai Super Kings Eden Gardens

B Sai Sudharsan played one of the best knocks in Indian Premier League final history after his whirlwind knock of 96 runs in 47 balls propelled the Gujarat Titans to 214/4 against the Chennai Super Kings in Ahmedabad on Monday.

The 21-year-old, born in Chennai, started slow but ended his innings with a strike-rate of 195. What made this knock even more special was that Sudharsan scored 60 of his 96 runs in his final 20 balls.

Defending champions GT were put to bat by CSK captain MS Dhoni and got off to a strong start with the opening pair of Shubman Gill and Wriddhiman Saha putting up 67 runs in seven over. After Dhoni got rid Gill with some stunning piece of glove-work, Saha put up 64 runs with Sudharsan and also brought up his first fifty in the IPL.

After Saha was dismissed in the 14th over, Sudharsan took over bringing up his first IPL fifty before missing out on a chance to become the third batter to score a century in an IPL final.

Here’s a look at the reactions to Sudharsan’s knock:

30 मई 2023, मंगलवार का दिन आपके लिए कितना महत्वपूर्ण रहने वाला है साथ ही आपके सितारे आपको कितनी उंचाई पर लेकर जाने वाले है और आपका कितना साथ देने वाले है आज हम जानंगे इस राशिफल में।

मेष राशि
मेष राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपका अच्छा रहने वाला है। नौकरी में तरक्की के अवसर मिलेंगे।

वृषभ राशि
वृषभ राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपका बढ़िया रहेगा। व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए रुकी हुई योजनाओं को दोबारा से शुरू करने में कामयाब रहेंगे।

मिथुन राशि
मिथुन राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा होगा। व्यापार में मुनाफा होगा।

कर्क राशि
कर्क राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपके लिए बहुत ही बढ़िया होगा। परिवार वालों का भरपूर सहयोग मिलेगा।

सिंह राशि
सिंह राशि वाले जातको की बात करें तो आज का दिन आपका शुभ होगा। रुके हुए कार्यों को भी पूरा करने में सफल रहेंगे।

कन्या राशि
कन्या राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपका बहुत ही अच्छा होगा। परिवार वालों का भरपूर सहयोग मिलेगा।

तुला राशि
तुला राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपका बेहतर होगा। व्यवसाय को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे।

वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपका बढ़िया होगा। गृहस्थजीवन में सुख शांति बनी रहेगी।

धनु राशि
धनु राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपके लिए शुभ होगा। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थजीवन में खुश नजर आएंगे।

मकर राशि
मकर राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपका मंगलमय होगा। आप ऊर्जा से लबरेज रहेंगे।

कुंभ राशि
कुंभ राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपका और भी अच्छा होगा। व्यवसाय में मनचाहा लाभ प्राप्त करेंगे।

मीन राशि
मीन राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपका बढ़िया रहेगा। संतान को अच्छी नौकरी मिलने से काफी खुश नजर आएंगे।

IOBNN Bureau। आप देश दुनिया की कितनी ही अच्छी जगहों को देख चुके होंगे या फिर घूम चुके होंगे। लेकिन अभी भी अगर आपने दार्जिलिंग की यात्रा नहीं की है तो आपकी फिर सभी यात्रा अधूरी है। ऐसे में आपको बिना देर किए एक बार अपने जीवन में दार्जिलिंग की यात्रा जरूर करनी चाहिए।

दार्जिलिंग
आप अपने परिवार दोस्तो या फिर रिश्तेदारों के साथ में यहां आना चाहते है तो आप एक बार यहां जरूर आए। यहां पर आपको घूमने और देखने को बहुत कुछ मिलेगा। इसके साथ ही यहां की प्राकृतिक सुंदरता आपके दिल और दिमाग में ऐसे बैठ जाएगी की आप चाहकर भी नहीं निकाल पाएंगे।

क्या दखने को मिलेगा
इस यात्रा में आपको दार्जिलिंग में चाय कॉफी के बागान और यहा का प्राकृतिक वातावरण ऐसा मिलेगा जिसे देखकर आप खुश हो जाएंगे। आपको यहां ऊंचे-ऊंचे पर्वत और घने जंगलों की खूबसूरती पसंद आएगी। इतना ही नहीं यहां हजारों की संख्या में सैलानी घूमने के लिए आते है।

pc- jagran.com,clubmahindra.com, amarujala

IOBNN Bureau। राजस्थान में मौसम ने अभी तबाही मचाई हुई है। जहां भी और जिस भी जिले से खबर आती है वहां बारिश, ओले और अंधड़ के साथ तबाही की ही चर्चा होती है। इन सबका कारण पश्चिमी विक्षोभ को बताया जा रहा है। राजस्थान के कई हिस्सों में रविवार को भी तूफानी बारिश हुई है।

जोधुपर, नागौर और पाली में तो इस बारिश और तूफान के बाद मानों सब कुछ बिखर गया हो ऐसे हालात हो गए है। वहीं मौसम विभाग का कहना है की ये मौसम आगे भी अभी दो से तीन दिन तक ऐसा ही बना रहेगा। वैसे आज भी मौसम बिगड़ने का पूरा अनुमान है और आज बारिश और तूफान ज्यादा खतरनाक हो सकता है।

वहीं मौसम विभाग की माने तो सोमवार यानी के आज भी 90 किमी की रफ्तार से तूफानी हवाओं और बारिश की आशंका जताई जा रही है। इस दौरान कई स्थानों पर बिजली गिर सकती है। मौसम विभाग की माने तो 29 मई को बन रहे सिस्टम का प्रभाव लगभग पूरे राजस्थान में देखने को मिलेगा। सबसे ज्यादा असर जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर और कोटा रीजन में देखने को मिलेगा। वहीं 30 मई को जयपुर, उदयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा संभाग के अधिकांश भागों में 50 से 70 स्पीड से अंधड़ आएंगे। बारिश के साथ बिजली भी गिर सकती है।

pc- abp news

In August last year, after falling one win short of a medal (again) at the World Championships, HS Prannoy was left feeling low. Is it written for him? Was it in his destiny? Mind you, it had been a good year already as he was back playing to a high level after a few seasons of trouble. The Thomas Cup triumph was historic, emphatic and one that he played a big role in. And yet, individual success (we’ll come to this word later) eluded him. He had won a bronze at the 2018 Asian Championships, another tough event to reach the podium at. But a title… that had last come in 2017 at the US Open, a Grand Prix Gold event as it was then.

One of the keys to Prannoy turning things around in the last couple of years has been the work he has done mentally. His game was always there. His body didn’t cooperate all the time, so he went about getting himself fit in any which way he could. But the real work, was mental.

On Sunday – 2,135 days later – Prannoy won a title again. He put his hands up as his crosscourt smash to Weng…

Read more

A person was killed by falling debris from an intercepted drone. Ukraine said it shot down more than 40 drones, the largest attack on Kyiv since the start of the war.

At least one person was killed and another was injured on Sunday morning in Kyiv as Russia fired its largest wave of attack drones at the Ukrainian capital since the start of the war.

A 41-year-old man died after fragments from a drone that was shot down fell to the ground, according to Vitali Klitschko, the mayor of Kyiv, and the city’s military administration. The first wave of explosions, including three that damaged buildings across the city, came shortly after 2 a.m. local time, according to Mr. Klitschko. The air-raid warning was lifted at about 6 a.m.

Russia has intensified its focus on Kyiv in May, unleashing its biggest and most sustained attack there since at least March, with near-nightly volleys of missiles and drones. Sunday’s attack, the 14th this month, appeared to be the first deadly one in May. Ukraine’s air defenses destroyed more than 40 drones, the most fired at Kyiv in one night, the city’s military administration said on Telegram.

Ukraine’s armed force have become adept at intercepting the Russian barrages, often shooting down dozens of drones and missiles. As of this month, Ukraine has been using U.S.-made Patriot antimissile systems, one of the most advanced air defense systems, as part of its growing arsenal of weapons.

In a show of just how skilled Ukraine’s armed forces have become, its air defense system shot down Kinzhals aimed at Kyiv earlier this month on more than one occasion, according to Ukrainian and U.S. officials. The weapon is one of Russia’s most sophisticated conventional weapons. And while some analysts have cast doubt on the abilities of the Kinzhal, Ukraine’s defense against them demonstrates a great capability to withstand Russia’s arsenal, which includes Iranian-made Shahed-136 drones.

On Saturday, Ukraine’s top military commander, Gen. Valeriy Zaluzhnyi, signaled that the nation’s armed forces were ready to launch their counteroffensive, but stopped short of declaring an official start to it. In recent weeks, Ukrainian forces have grown bolder and attacked deeper into Russian territory, trading drone and missile attacks with Russia, and targeting military and industrial facilities key to Russia’s war effort.

Read more

अहमदाबाद। गुजरात टाइटंस के गेंदबाज मोहित शर्मा ने कहा कि सूर्यकुमार यादव के सामने प्रयोग नहीं करने की उनकी रणनीति मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर में कारगर साबित हुई।

गुजरात टाइटंस ने दूसरे क्वालीफायर में पांच बार की चैम्पियन मुंबई को 62 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया । मोहित ने 2 . 2 ओवर में 10 रन देकर पांच विकेट लिये।मोहित ने मैच के बाद कहा ,;; मैं खुशकिस्मत हूं कि पांच विकेट मिले । बाद में गेंद फिसल रही थी और सूर्य और तिलक के क्रीज पर रहते लग रहा था कि मैच निकल जायेगा ।

तिलक वर्मा ने 14 गेंद में 43 और सूर्यकुमार ने 38 गेंद में 61 रन बनाये लेकिन उनके आउट होने के बाद मुंबई की टीम 18.2 ओवर में 171 रन पर आउट हो गई।
चेन्नई सुपर किंग्स के साथ 2014 में परपल कैप ले चुके मोहित ने कमर की चोट से उबरने के बाद टाइटंस के साथ अपने कैरियर की दूसरी पारी का आगाज किया। वह 2021 और 2022 में आईपीएल अनुबंध नहीं ले सके थे ।

उन्होंने कल सूर्यकुमार का अहम विकेट लेकर मैच का पासा पलट दिया ।उन्होंने कहा ,;; मैने सोचा था कि उसके सामने ज्यादा प्रयोग नहीं करूंगा । थोड़े बहुत शॉट्स लगने की चिंता नहीं थी । यह रणनीति कामयाब रही ।

Pc:News24 Hindi

इंटरनेट डेस्क। वैसे तो देखने के लिए देश दुनिया में काफी चीजे है, लेकिन कई बार लोगों का मन कुछ ऐतिहासिक चीजों को देखने और समझने का भी करता है। ऐसे में आप कई बार ऐसे फोर्ट को देखने का मन बनाते है जहां आप कुछ अच्छी चीजों को देख सकें। ऐसे में आज आपको बता रहे है की आप कहा जा सकते है।

सुवर्णदुर्ग फोर्ट
इस बार आप महाराष्ट्र के स्वर्ण किले के नाम से जाना जाने वाले सुवर्णदुर्ग फोर्ट जा सकते है। यहां का इतिहास आपको अच्छा लगेगा। जानकारी के अनुसार इस किले का निर्माण समुद्र के जरिये होने वाले आक्रमणों से बचाव के लिए करवाया गया था। ऐसे में आप एक बार इस किले का दीदार जरूर करें।

समुद्र तट पर बना है
ये किला वैसे महाराष्ट्र में स्थित कोंकण समुद्र तट पर मौजूद है जो समुद्र के साथ ही अपनी हरियाली के लिए भी काफी फेमस है। यहां लोग इस किले के साथ साथ यहां मौजूद हरियाली को निहारने भी आते है। ऐसे में आपको आना ही चाहिए।

pc- thetoptours.com,talukadapoli.com,orchidhotel.com

इंटरनेट डेस्क। भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइलन के लिए लंदन पहुंच चुके है। जहां वो अभी से तैयारियों में जुट गए है। वहीं कुछ खिलाड़ी आईपीएल के पूरा होते ही यहां पहुंच जाएंगे। फाइनल मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत होनी है। ये महामुकाबला लंदन में 7 जून से खेला जाएगा।

लेकिन इस मैच से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर है और वो ये की टीम का एक खिलाड़ी चोटिल हो गया है। आईपीएल 2023 में दूसरे क्वालीफायर के दौरान इस खिलाड़ी को आंख पर चोट लगी, जो टीम के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है। दूसरे क्वालीफायर के दौरान ईशान किशन चोट लगवा बैठे है।

इससे पहले केएल राहुल टीम से बाहर हो चुके है और उनकी ही जगह ईशान किशन को टीम में शामिल किया गया था। ऐसे में अब किशन भी आंख पर चोट लगवा बैठे है। चोट के कारण ईशान किशन क्वालिफायर मुकाबले में बल्लेबाजी भी नहीं कर सके। ऐसे में उनकी ये चोट अगर गंभीर हुई तो टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लग सकता है।

pc-circleofcricket.com,insidesport.in, aaj tak

इंटरेटन डेस्क। आईपीएल 2023 अपने कई रिकॉर्ड के लिए याद किया जाएगा। अब आईपीएल के फाइनल में एक दिन का समय बचा है। फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस का मुकाबला होगा। इससे पहले शुक्रवार को खेले गए दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में गुजरात टाइटंस और मुंबई के बीच मुकाबला हुआ जिसमें मुंबई को हार का सामना करना पड़ा।

इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम ने पहले खेलते हुए 233 रन का एक बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। इसके जवाब में खेलने उतरी मुंबई की टीम 171 रन पर ही आलआउट हो गई। इस मैच की जीत के साथ ही गुजरात की टीम आईपीएल इतिहास में प्लेऑफ में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाली टीम बन गई।

इस मैच में गुजरात की और से शुभमन गिल ने 129 रन की धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने 60 गेंदों का सामना किया और इस पारी में 10 छक्के लगाए। साथ ही कई रिकॉर्ड भी उन्होंने अपने नाम किए।

आईपीएल प्लेऑफ में एक पारी का सबसे बड़ा स्कोर

गुजरात टाइटंस- 233/3 vs मुंबई इंडियंस, 2023

पंजाब किंग्स- 226/6 vs चेन्नई सुपर किंग्स, 2014

चेन्नई सुपर किंग्स- 222/5 vs दिल्ली, 2012

pc-espncricinfo.com

Former world No 3 Elina Svitolina reached her first WTA final just a month after returning to the tour from maternity break.

Australia captain Meg Lanning will miss the upcoming Ashes series against England due to an injury. Alyssa Healy will stand-in as skipper in her absence.

Meanwhile, men’s world No 1 Carlos Alcaraz hopes to play in the men’s doubles event of the Paris 2024 Olympics with compatriot Rafael Nadal.

Here’s a look at the key stories from international sporting events through the day for 27 May, 2023:

Meg Lanning to miss Ashes

Australia captain Meg Lanning was on Saturday ruled out of the upcoming women’s Ashes series against England due to a “medical issue”, with Alyssa Healy to skipper the side.

The 31-year-old only returned to the team in January after a six-month break to “focus on myself”, days after winning gold at the Commonwealth Games in August.

On her return, she led Australia to victory at the Twenty20 World Cup in South Africa and took Delhi Capitals to the final of the inaugural Women’s Premier League in India.

Cricket Australia said in a statement that Lanning would miss the upcoming tour to England “due to a medical issue which requires management from home”. No timeframe was given for her return….

Read more

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है और उसके साथ ही 28 मई को अब फाइनल खेला जाना है। यह मुकाबला चेन्न्ई सुपर किंग्स और गुजरात के बीच होगा। इससे पहले दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में मुंबई को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में गुजरात की जीत के हीरो रहे शुभमन गिल ने 129 रन की धुंआधार पारी खेली।

उन्होंने अब तक इस सीजन की 16 पारियों में तीन शतक और चार अर्धशतक लगाए है। साथ ही एक सीजन में 800 से अधिक रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए है। आईपीएल 16 में सबसे ज्यादा रन भी शुभमन गिल के ही है।

शुभमन गिल इस सीजन अब तक 851 रन बना चुके हैं। एक सीजन में 800 से अधिक रन बनाने के मामले में वह तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले विराट कोहली ने एक सीजन 973 रन जबकि जॉस बटलर ने एक सीजन में 863 रन बनाए थे।

pc-espncricinfo.com

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 16 में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर अपनी पहचान बना चुके शुभमन गिल ने मुंबई इंडियंस का फाइनल में जाने का सपना तोड़ दिया। शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में शुभमन गिल ने 129 रनों की धुंआधार पारी खेली। उन्होंने मात्र 60 गेंदों का सामना किया और 129 रन बना इस सीजन में तीसरा शतक ठोक दिया।

इस शतक के दौरान उन्होंने 10 छक्के भी लगाए। जिसके बाद उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी हो गया। इसी के साथ वह आईपीएल प्लेऑफ मुकाबलों में एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। अब ये रिकॉर्ड गुजरात टाईटंस के खिलाड़ी शुभमन गिल के नाम हो गया है।

इससे पहले यह रिकॉर्ड रिद्धिमान साहा, क्रिस गेल, वीरेंद्र सहवाग और शेन वॉटसन के नाम था। इन सभी खिलाड़ियों के नाम पर 8-8 छक्के एक पारी में लगाने का रिकॉर्ड है। लेकिन अब शुभमन गिल ने 10 छक्के लगा ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

pc-espncricinfo.com

Gokulam Kerala captain Dangmei Grace remembered the conversations she heard when she had gone for the opening ceremony of the 2023 Indian Women’s League season.

Odisha FC, the Indian Super League club, had made a splash ahead of their debut appearance in the IWL, signing some big players including star India forward Bala Devi, to become serious contenders for the title. Former champions Sethu Madurai FC, Eastern Sporting Union and Kickstart FC were also gunning to end Gokulam’s reign in Indian women’s football.

“When I went for the opening ceremony, whoever was there, they weren’t talking about Gokulam at all. Nobody was praising Gokulam,” Grace told Scroll.

“I don’t want people praising the team but everyone was talking about the chances of other clubs. But I thought to myself that we’ll see and just prove it. And then I just came back and I told my teammates that we need to prove that we are the better team,” she added.

Gokulam went a step ahead and proved they were the best team in the country by a distance, as they romped to their third-straight IWL title by defeating Kickstart FC 5-0 in the final. Such was their dominance that Gokulam scored a whopping 64 goals while only…

Read more

WS QF, PV Sindhu 21-16 Zhang Yi Man: There’s the opening game for Sindhu. Great recovery from 0-5 down.

WS QF, PV Sindhu 20-16 Zhang Yi Man: That’s two terrific winners on the trot, Sindhu turns defence to offence with a fine round-the-head winner.

WS QF, PV Sindhu 19-16 Zhang Yi Man: Terrific smash from Sindhu down the line, and a) superbly placed b) at a critical time as Zhang was closing in and the gap was down to 2.

WS QF, PV Sindhu 15-13 Zhang Yi Man: Two really well constructed points by Zhang and she is closing in.

WS QF, PV Sindhu 14-11 Zhang Yi Man: Terrific net shot from Sindhu.

WS QF, PV Sindhu 12-11 Zhang Yi Man: There’s that sideways drift bringing the shuttle back in this time in Zhang’s favour.

WS QF, PV Sindhu 11-10 Zhang Yi Man: The Indian with the lead at the interval and the first roar of the day.

WS QF, PV Sindhu 10-10 Zhang Yi Man: There has been a sideways drift in the arena this week and it nearly brings…

Read more