May 19, 2024

IOBNN Bureau

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2024 के 19वें मैच में लगातार तीन मैच जीत चुकी राजस्थान रॉयल्स आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भिड़ेगी। संजू सैमसन की कप्तानी वाली ये टीम आज जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में जीत का चौका लगाने के लक्ष्य से मैदान पर उतरेगी। अगर मैच में राजस्थान रॉयल्स को जीत मिलती है तो वह अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच जाएगी।

वहीं आरसीबी हार की हैट्रिक से बचने की फिराक में होगी। आज के मैच में राजस्थान की प्लेइंग इलेवन में धाकड़ तेज गेंदबाज संदीप शर्मा की वापसी होने की उम्मीद है। तेज गेंदबाज संदीप शर्मा का आरबीसी के पूर्व कप्तान विराट कोहली के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड है। वह कोहली को सात बार आउट कर चुके हैं।

राजस्थान रायल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, नांद्रे बर्गर, अवेश खान या संदीप शर्मा और ट्रेंट बोल्ट।

आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), मयंक डागर, रीस टॉपले, मोहम्मद सिराज और यश दयाल।

PC:rajasthanroyals
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

इंटरनेट डेस्क। आज हम आपको आलू की एक बहुत ही स्वादिष्ट डिश बनाने की विधि बताने जा रहे हैं, जिसका स्वाद आपने शायद ही पहले कभी चखा होगा। हम आपको क्रिस्पी पोटैटो वेजेस बनाने की विधि बताने जा रहे हैं।

आवश्यक सामग्री
– 16 आलू
– 4 टेबलस्पून बारीक कटा लहसुन या गॉर्लिक पाउडर
– 4 टीस्पून पैपरिका पाउडर
– 8 टेबलस्पून बारीक कटा पार्सले
– 1 कप ऑलिव ऑयल
– पार्मेजन चीज
– नमक स्वादानुसार

इस प्रकार से बना लें आप:
– आपको सबसे पहले अवन को 200 डिग्री सेल्सियस पर प्रीहीट करना होगा।
– अब सभी आलू को छिलके सहित मोटे व लंबे टुकड़ों में काटना होगा।
– एक बर्तन में अब आप ऑलिव ऑयल, गॉर्लिक पाउडर, नमक, पैपरिका पाउडर, पार्सले और पार्मेजन चीज को अच्छे से मिलना होगा।
– अब इसमें आलू के सभी टुकड़े मिलाकर इन्हें बेकिंग शीट पर अच्छी तरह फैला लें।
– अब बेकिंग शीट को अवन में डालकर लगभग 35 मिनट के लिए बेक कर लें।
-इस प्रकार से पोटैटो वेजेस पर बन जाते हैं।

PC:lifeberrys

अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

इंटरनेट डेस्क। दूध हमारी सेहत के लिए बहुत ही उपयोग है। देश में बड़ी संख्या में लोगों द्वारा दूध का सेवन किया जाता है। आज हम आपको मसाला दूध बनाने की विधि बताने जा रहे हैं, जो महाराष्ट्र में प्रसिद्ध है।

आवश्यक सामग्री:
दूध – छह कप
काजू – दस पीस
लौंग – चार
इलायची – चार
केसर – दो चुटकी
ड्राई फ्रूट – एक कटोरी
पिस्ता – दस पीस
दालचीनी – दो इंच का टुकड़ा
काली मिर्च पाउडर – दो चुटकी
हल्दी पाउडर – दो चुटकी
बादाम – दस से आठ
चीनी – चार बड़े चम्मच
गर्म पानी – दो कप

इस प्रकार से बना लें आप:
– एक बर्तन में बादाम, काजू और पिस्ते को गर्म पानी में बीस मिनट के लिए भिगो दें।
– अब इस मिक्सी में थोड़ा सा दूध और ड्राई फ्रूट्स डालकर पीस लें।
– अब पैन में दूध पहला उबाल आते ही गैस को धीमा कर दें।
-इसके बाद इसमें दालचीनी, लौंग व छोटी इलायची मिलाकर पांच मिनट तक पका लें।
-अब एक बर्तन में दूश को छानकर इसमें ड्राई-फू्रट्स का पेस्ट मिला लें।
-अब इसमें केसर मिलाकर पांच मिनट तक पका लें।
-अब हल्दी पाउडर, चीनी और काली मिर्च पाउडर डालकर दूध को पांच मिनट तक उबाल लें।
– अब आप इसका ड्राई-फ्रूट्स डालकर स्वाद लें।

PC:lifeberrys
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

इंटरनेट डेस्क। आईबीपीएस से 7145 पदों पर निकली भर्ती के लिए अभी आवेदन प्रक्रिया जारी है। प्रोफेसर, जनरल मैनेजर, रिसर्च एसोसिएट, हिंदी ऑफिसर, डिप्टी मैनेजर (एकाउंट) आदि पदों के लिए निकाली इस भर्ती में आपके पास केवल ऑनलाइन अप्लाई करने का मौका होगा।

भर्ती का विवरण:
पदों का नाम:प्रोफेसर, जनरल मैनेजर, रिसर्च एसोसिएट, हिंदी ऑफिसर, डिप्टी मैनेजर (एकाउंट)
पद: 7145
आवेदन करने की अन्तिम तारीख: 12 अप्रैल 2024
आयु : पूरी जानकारी नोटिफिकेशन से प्राप्त करें।

शैक्षिक योग्यता: बैचलर या मास्टर।
इस प्रकार करें आवेदन: नोटिफिकेशन से पूरी जानकारी प्राप्त कर आवेदन कर सकते हैं।
इस प्रकार होगा चयन: अभ्यर्थी का चयन नियमानुसार किया जाएगा।

PC:economictimes
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

इंटरनेट डेस्क। गुजरात पुलिस की कॉन्स्टेबल, जेल कॉन्स्टेबल और सब-इंस्पेक्टर पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कुल 12472 पदों की इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों के पास 31 अप्रैल तक आवेदन करने का मौका होगा। इसके बाद किसी अभ्यर्थी का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

भर्ती का विवरण:
पदों का नाम:कॉन्स्टेबल, जेल कॉन्स्टेबल और सब-इंस्पेक्टर
पद: 12472
आवेदन करने की अन्तिम तारीख: 30 अप्रैल , 2024
आयु :21 से 35। पूरी जानकारी नोटिफिकेशन से प्राप्त करें।

शैक्षिक योग्यता: 12वीं, बैचलर्स।
इस प्रकार करें आवेदन: नोटिफिकेशन से पूरी जानकारी प्राप्त कर आवेदन कर सकते हैं।
इस प्रकार होगा चयन: अभ्यर्थी का चयन नियमानुसार किया जाएगा।

PC:siasat
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन दिनों राजस्थान में विशेष सक्रिया दिखा रहे हैं। वह 10 दिन में आज तीसरी बार प्रदेश के दौर पर आए हैं। वहीं रविवार को भी उनका फिर से राजस्थान आने का कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राजस्थान की चूरू संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र झाझडिय़ा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।

नरेन्द्र मोदी ने भाजपा की इस चुनाव सभा में कांग्रेस पर तुष्टीकरण का आरोप लगाया है। उन्होंने एक बार फिर से भगवान राम को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ये वहीं लोग हैं जिन्होंने कोर्ट जाकर भगवान राम को काल्पनिक बताया था।

इस दौरान उन्होंने कहा कि वो कहते हैं भ्रष्टाचार हटाओ और हम कहते हैं भ्रष्टाचारी हटाओ। मैं उनसे कहने चाहता हूं, कितने भी झूठ फैला लो, ये मोदी डरने वाला नहीं है। पीएम मोदी ने इस सभा में दलितों को लेकर भी कांग्रेस को घेरा है। पीएम मोदी से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र झाझडिय़ा के समर्थन में आयोजित इस जनसभा में कहा कि राजस्थान सहित पूरे देश के मेरे परिवारजन लगातार तीसरी बार केंद्र में मजबूत सरकार बनाने का संकल्प ले चुके हैं।

PC:thehindu
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

इंटरनेट डेस्क। आज हम आपको 6 अप्रैल 2024 यानी शनिवार के राशिफल के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। इस दिन कई राशि के जातकों पर शनिदेव की कृपा रहेगी। हालांकि कुछ जातकों के लिए दिन परेशानी वाला भी साबित हो सकता है।

मेष: इस राशि के जातकों के लिए दिन मिलाजुला रहने की संभावना है। किसी शुभ मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।
वृष: किसी मित्र की ओर से कोई शुभ सूचना मिल सकती है। यात्रा का योग बन रहा है।
मिथुन: सरकारी कर्मचारी का ट्रांसफर हो सकता है। पुराने कर्ज भी काफी हद तक राहत मिलने की उम्मीद है।
कर्क: इस राशि के जातकों के लिए दिन बहुत ही शुभ रहने की उम्मीद है।

सिंह: अचानक धन लाभ मिल सकता है। व्यापार में परेशानी भी हो सकती है।
कन्या: जातकों के पुराने तनाव दूर होने के योग हैं। दिन अच्छा साबित हो सकता है।
तुला: घर को चमकाने में धन व्यय हो सकता है। नौकरी के कारण दूर जा सकते हैं। वृश्चिक: व्यापार में आर्थिक लाभ मिल सकता है। छोटी दूरी की यात्रा करने का योग है।
धनु: इस राशि के जातकों के लिए दिन ज्यादा अच्छा रहने की संभावना है। अचानक यात्रा करनी पड़ सकती है।

मकर: जातकों की व्यवसाय में कोई बड़ी डील फाइनल होने की संभावना है। स्वास्थ्य में लापरवाही भारी पड़ सकती हैं।
कुंभ: किसी से धन उधार नहीं लें। राजनीतिक क्षेत्र में सफलता मिल सकती है।
मीन: बेरोजगारों के लिए दिन शुभ साबित हो सकता है। छात्रों के लिए भी दिन अच्छा रहेगा।

PC:news18

इंटरनेट डेस्क।अगर आपने अभी तक राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से कृषि विभाग में कृषि अधिकारी पद पर निकली भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है तो अभी जाकर अप्लाई कर दें। कुल 25पदों पर निकली इस भर्ती के लिए आज आवेदन करने की अन्तिम तारीख है।

भर्ती का विवरण:
पद: 25
आवेदन करने की अन्तिम तारीख: 05 अप्रैल, 2024
आयु : पूरी जानकारी नोटिफिकेशन से प्राप्त करें।

शैक्षिक योग्यता: कक्षा 10, 12,ग्रेजुएशन ।
इस प्रकार करें आवेदन: नोटिफिकेशन से पूरी जानकारी प्राप्त कर आवेदन कर सकते हैं।
इस प्रकार होगा चयन: अभ्यर्थी का चयन नियमानुसार किया जाएगा।

PC:economictimes
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

इंटरनेट डेस्क। अगर आपने अभी तक पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से पश्चिम बंगाल पुलिस में कांस्टेबल के पद पर निकली भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है तो अभी जाकर अप्लाई कर दें। कुल 11749 कांस्टेबल पदों पर निकली इस भर्ती के लिए आज आवेदन करने की अन्तिम तारीख है।

भर्ती का विवरण:
पद: 11749
आवेदन करने की अन्तिम तारीख: 05 अप्रैल, 2024
आयु :उम्मीदवारों को 1 जनवरी, 2024 तक 18 से 30 वर्ष की आयु सीमा के भीतर आना चाहिए। पूरी जानकारी नोटिफिकेशन से प्राप्त करें।

इस प्रकार करें आवेदन: नोटिफिकेशन से पूरी जानकारी प्राप्त कर आवेदन कर सकते हैं।
इस प्रकार होगा चयन: अभ्यर्थी का चयन नियमानुसार किया जाएगा।

PC:zeenews
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में इस समय आंगनबाड़ी केंद्रों में कुल 23 हजार से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकत्री पदों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। कई जिलों में इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आज अन्तिम तारीख थी। जिन लोगों ने अभी तक इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है उनके लिए अच्छी खबर है। खबर ये है कि कई जिलों में इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है।

भर्ती का विवरण:
पद:23 हजार से अधिक
आवेदन करने की अन्तिम तारीख:15 अप्रैल , 2024
आयु :आयु 18 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। पूरी जानकारी नोटिफिकेशन से प्राप्त करें।

शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए ।
इस प्रकार करें आवेदन: नोटिफिकेशन से पूरी जानकारी प्राप्त कर आवेदन कर सकते हैं।
इस प्रकार होगा चयन: अभ्यर्थी का चयन नियमानुसार किया जाएगा।

PC:searchenginejournal
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

इंटरनेट डेस्क। हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा 2024 के अधिसूचना जारी की जा चुकी है। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से इसके तहत कुल 26 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके माध्यम से एचचएएस, डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर, तहसीलदार, जिला पंचायत अधिकारी पदों पर भर्ती की जाएगी।

भर्ती का विवरण:
पद: 26
आवेदन करने की अन्तिम तारीख: 2 मई, 2024
आयु :उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2024 को 21 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।। पूरी जानकारी नोटिफिकेशन से प्राप्त करें।

इस प्रकार करें आवेदन: नोटिफिकेशन से पूरी जानकारी प्राप्त कर आवेदन कर सकते हैं।
इस प्रकार होगा चयन: अभ्यर्थी का चयन नियमानुसार किया जाएगा।

PC:nansa
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

Today, April 5, is the last date to apply for the Consortium of Medical, Engineering, and Dental Colleges of Karnataka (COMEDK) Under Graduate Entrance Test 2024 (UGET 2024). Eligible candidates can apply for the posts on the official website www.comedk.org.

The exam is scheduled to be conducted on May 12, 2024, for admission to Engineering Courses in COMEDK member institutions. COMEDK UGET 2024 will be conducted for admissions into 150 engineering colleges in Karnataka.

Candidates can check the eligibility criteria and other details available in the information brochure below:

Here’s the information brochure.

Application Fee

The prescribed registration fee of Rs 1,800 plus convenience fee/charges should be remitted through payment gateway provided using a credit card or a debit card or Net banking.

Steps to apply for COMEDK UGET 2024

  1. Visit the official website comedk.org

  2. Click on the registration link and login

  3. Proceed with the application process

  4. Fill up the form, pay the application fee and submit

  5. Download the form and take a printout for future reference

For more details, candidates are advised to visit the official website here.

Read more

इंटरनेट डेस्क। अगर आपका गर्मी के मौसम में किसी खूबसूरत जगह पर हनीमून बनाने का प्लान है तो आप केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार द्वीप समूह जा सकते हैं। 572 छोटे और बड़े द्वीपों से मिलकर बनी ये जगह दुनिया में प्रसिद्ध है। यहां पर जाने के बाद आप विदेश यात्रा करना भूल जाएंगे।

बंगाल की खाड़ी के दक्षिण में हिंद महासागर में स्थित अंडमान निकोबार द्वीप की खूबसूरती देखकर आप हैरान रह जाएंगे। इसे गार्डन ऑफ ईडन के नाम भी जाना जाता है। यहां पर आप खासतौर पर समुद्री जीवन और वॉटर स्पोट्र्स का मजा ले सकते हैं। यहां पर आप ट्रेन या बस से नहीं जा सकते हैं।

इसके लिए आपको हवाई सफर करना होगा। आपको आज ही अपने पार्टनर के साथ यहां पर घूमने का प्लान बना लेना चाहिए। यहां का टूर आपके लिए यादगार साबित होगा। यहां पर बड़ी संख्या में देशी-विदेश पर्यटक घूमने का मजा लेते हैं।

PC:herzindagi
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण में अभी तक 17 मैच पूरे हो चुके हैं। अभी तक इस टूर्नामेंट में कई रिकॉर्ड ध्वस्त हो चुके हैं। अभी तक बल्लेबाजों ने बड़ी संख्या में छक्के लगाए हैं। इस अभी तक हुए इंडियन प्रीमियर लीग के इस संस्करण के 17 मैचों में 300 से अधिक छक्के लग चुके हैं।

आईपीएल इतिहास में पहली बार इतने कम मैचों में 300 या इससे ज्यादा छक्के लग चुके हैं। अभी तक इस संस्करण में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं। वह अब तक सबसे ज्यादा 17 छक्के ठोक चुके हैं।

वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स के ऑलराउंडर सुनील नरेन 12 छक्कों के साथ इस लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। रियान पराग (राजस्थान रॉयल्स) और निकोलस पूरन (लखनऊ सुपर जायंट्स) भी इसने ही छक्के लगा चुके हैं। अभिषेक शर्मा को भी 11 छक्के लगाने में सफलता मिली है। कोलकाता नाइटराइडर्स के आंद्रे रसेल इस सीजन में 10 छक्के ठोक चुके हैं।

PC:jagranjosh
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

The Telangana State Public Service Commission (TSPSC) has released the final answer key of the Assistant Engineer exam 2023. Eligible candidates can download the final answer key from the official website tspsc.gov.in.

The provisional answer key was released on November 1 and the objections were invited from November 2 to 4, 2023. The exam was conducted from October 18 to 26, 2023.

Here’s the official notification.

The recruitment drive aims to fill up a total of 833 vacancies. The selection of candidates for appointment to the posts will be made by Written Examination (Objective Type) by CBRT/ OMR based.

Steps to download AE final answer key 2024

  1. Visit the official website tspsc.gov.in

  2. Go to the AE final answer key link

  3. key in your login details and submit

  4. Check and download the final answer key

  5. Take a printout for future reference

Direct link to AE final answer key 2024.

For more details, candidates are advised to visit the official website here.

Read more

खेल डेस्क। शुभमन गिल (नाबाद 89) की शानदार पारी के बावजूद आईपीएल 2024 में गुरूवार को गुजरात टाइटंस को पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि इस मैच में अपनी इस शानदार पारी के दम पर शुभमन गिल ने ऑरेंज कैप के शीर्ष पांच दावेदारों की सूची में जगह बना ली है।

अपनी 89 रनों की पारी के दम पर शुभमन गिल ऑरेंज कैप की दौड़ में चौथे स्थान पर आ गए हैं। वह चार मैचों में कुल 164 रन बना चुके हैं। वहीं इस टीम के साई सुदर्शन 160 रनों के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

इस लिस्ट में पहले स्थान पर अभी आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली हैं, जिन्होंने चार मैचों में 203 रन बनाए हैं। वह अभी तक टूर्नामेंट में दो सौ से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। गुजरात टाइटंस को गुरुवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा है।

PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

Bollywood actor and politician Kangana Ranaut has left many social media users bemused after claiming that freedom fighter Subhas Chandra Bose was India’s first prime minister (video above). Ranaut made the remark during a Times Now Summit in New Delhi.

“Clarify me one thing for me, when we got independence, where did India’s first prime minister Netaji Subhas Chandra Bose go?” Ranaut, who is the BJP’s Lok Sabha candidate from Mandi in Himachal Prasad, asked Navika Kumar, the host. When Kumar said Bose was never prime minister of India, Ranaut retorted, “He wasn’t. But why not?”

Ranaut was echoing a line that has been taken by BJP leaders earlier. “Netaji Subhash was the first head of Akhand Bharat, who freed Andaman before 1947 and hoisted the Tricolor,” Prime Minister Narendra Modi said in September 2022, while inaugurating Kartavya Path and unveiling a statue of Bose’s at India Gate, New Delhi. Defence Minister Rajnath Singh made a similar claim in November that year while attending an event at a private university in Greater Noida. “The Azad Hind Sarkar was the first ‘swadeshi’ government of…

Read more

Delhi High Court has announced the results of Personal Assistant Stage-II, i.e., English Shorthand Tests. Eligible candidates can download their results from the official websites recruitment.nta.nic.in or delhihighcourt.nic.in.

The exam was conducted on February 10, 2024.

The recruitment drive aims to fill up a total of 60 Senior Personal Assistant posts at the Delhi High Court.

Steps to download Delhi HC PA 2023 result

  1. Visit the official website recruitment.nta.nic.in

  2. Click on the Delhi High Court Personal Assistant Stage II Examinations – 2023 result link

  3. Key in your login details and submit

  4. Check and download the result

  5. Take a printout for future reference

Direct link to download PA Stage II 2023 result.

Selection Process

Eligible candidates will be required to appear for the English Typing Test, English Shorthand Tests, Main (Descriptive) Examination, and Interview.

For more details, candidates are advised to visit the official website here.

Read more

Sachin was brought back to the present by the sound of chalk squeaking on the board. Vamsi Sir was the only teacher in the school who refused to use an e-board. Apparently, he preferred giving everyone chalk dust allergies and triggering their asthma. He had written “Democracy vs Dictatorship” in large capital letters.

“As the school elections are imminent, I thought we might begin the chapter on forms of government. Today we will debate the pros and cons of a democracy and dictatorship.”

Sachin snorted.

“Something to say, Ramanathan?” Vamsi Sir asked pleasantly.

“How can there be pros to a dictatorship and cons to democracy, sir?” asked Sachin.

“Let’s find out, shall we? Students from this section who have filed their nomination papers successfully – not the rejects – please come to the front of the class.”

Sachin watched as Mini, Roohan Gupta, Michelle Feagan and Daksh Kumar got up from their desks. Daksh was a noob. He’d only joined the school last year. How had his nomination papers gotten through? Shouldn’t there be an election by-law which said students had to have attended the school for more than a hot minute? Sachin had devoted eight years of his life to this school. Was it all for nothing?

Vamsi made the…

Read more

खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण में गुरुवार को क्रिकेट प्रशंसकों को पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। ये मैच पंजाब ने दो सौ रनों का लक्ष्य हासिल कर 3 विकेट से अपने नाम किया। इसके साथ ही पंजाब किंग्स ने आईपीएल में अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज करवा ली है।

आईपीएल की इस टीम ने अब ओवरऑल टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। उसने अब ओवरऑल टी20 क्रिकेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के एक बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त किया है। पंजाब किंग्स टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा 200 या उससे ज्यादा रनों का टारगेट चेज करने वाली पहली टीम बन गई है।

पंजाब किंग्स ने छह बार ये बड़ी उपलब्धि हासिल की है। भारत और ऑस्ट्रेलिया जैसी अन्तरराष्ट्रीय टीमें टी20 क्रिकेट में 5-5 बार ये उपलब्धि हासिल की है। पंजाब की आईपीएल के इस संस्करण में ये दूसरी जीत है।

PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

The West Bengal Police Recruitment Board (WBPRB) will today, April 5, close the online application window for recruitment to the post of Constable in West Bengal Police 2024. Eligible candidates can apply for the posts on the official website wbpolice.gov.in. The application correction window will open from April 8 to 14, 2024.

The recruitment drive aims to fill up a total of 11749 Constable vacancies, of which 8212 vacancies are for Male candidates and 3537 for Female candidates.

Eligibility Criteria

Age Limit: 18 years to 30 years as on January 1, 2024. The upper age limit is relaxed for reserved category candidates.

Educational Qualification: The applicant must have passed Madhyamik Examination from the West Bengal Board of Secondary Education or its equivalent. More details in the notification below:

Here’s the Constable notification 2024.

Application Fee

Category Application Fee Processing Fee Total Amount Payable
All categories except Scheduled Caste/Scheduled Tribe (of West Bengal only) Rs 150 Rs 20 Rs 170
Scheduled Caste (West Bengal only) Nil Rs 20 Rs 20
Scheduled Tribe (West Bengal only)

इंटरनेट डेस्क। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी आगामी फिल्म बड़े मियां छोटे मियां को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी ये फिल्म इसी महीने की दस तारीख को रिलीज होने वाली है। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में साउथ सिनेमा के पॉपुलर एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारण को विलेन के किरदार में नजर आएंगे।

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की इस फिल्म को लेकर प्रोड्यूसर ने एक बड़ा दावा किया है। इसको अली अब्बास जफर, जैकी भगनानी और वाशु भगनानी द्वारा प्रोड्यूसर किया जा रहा है। जैकी भगनानी ने इस फिल्म का लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें वाशु भगनानी ने फिल्म की कमाई को लेकर बड़ा दावा किया है। वह कहते हैं कि छोटे मियां चिंता मत कर, 1100 करोड़ कंफर्म है वल्र्डवाइड 100 प्रतिशत।

अगर उनकी ये फिल्म ऐसा करने में सफल हो जाता है तो गत वर्ष रिलीज हुई पठान और एनिमल की कमाई का रिकॉर्ड टूट जाएगा। शाहरुख खान की फिल्म पठान ने दुनियाभर में 1050 करोड़ की कमाई की थी। रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल 915 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करने में सफल रही थी।

PC:ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

Rafael Nadal’s hopes of returning to Roland Garros for a crack at a 15th French Open title suffered a major blow on Thursday when the 37-year-old Spaniard was forced to withdrew from the Monte Carlo Masters.

The 22-time Grand Slam winner was expected to make his ATP Tour comeback in the Principality having not played since Brisbane in January.

“Unfortunately I have to tell you that I am not going to be playing in Monte Carlo. My body simply won’t allow me,” said the battle-weary Spaniard on social media.

The record 11-time Monte Carlo winner missed virtually all of the 2023 season through injury and has only played at the Brisbane International this season, where he felt a hip injury flare-up during his quarter-final defeat by Jordan Thompson.

That prompted his withdrawal from the Australian Open as well as Doha and Indian Wells, where he had first intended to make his comeback.

His one appearance since Brisbane came in an exhibition match against Carlos Alcaraz in Las Vegas in March where observers noted some discomfort in his back, which has evidently not cleared up.

“Even if I am working hard and making the maximum effort every day with all the will to play and compete again at tournaments that have been…

Read more

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ के खिलाफ बुधवार को आईपीएल 2024 के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से अंगकृष रघुवंशी ने विस्फोटक प्रदर्शन कर सभी का दिल जीता। उन्होंने आईपीएल 2024 में अपने पहले मैच में जोरदार अर्धशतक लगाकर सभी को अपना दीवाना बना लिया है।

केकेआर ने अपनी तूफानी अर्धशतकीय पारी के दम पर इतिहास रच दिया है। उन्होंने केवल 18 वर्ष की उम्र में ही 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके साथ ही वह इंडियन प्रीमियर लीग की अपनी पहली पारी में ही अर्धशतक लगाने वाले वह सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बन गए हैं।

केकेआर के इस क्रिकेटर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू किया था, लेकिन इस मैच में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए इस मैच में अंगकृष ने केवल 27 गेंदों में 54 रन की तूफानी पारी खेली। इस पारी में उन्होंने पांच चौके और तीन छक्के लगाए।

PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

खेल डेस्क। ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 16वें आईपीएल मैच में करारी हार झेलनी पड़ी है। इस मैच में एक गलती के कारण ऋषभ पंत परेशानी में घिर गए हैं। वह इसी प्रकार की गलती वह पहले भी कर चुके हैं। इसी कारण अब इस क्रिकेटर पर एक मैच का प्रतिबंध लग सकता है।

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में भी पंत को स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया है। इस कारण बीसीसीआई ने पंत के साथ-साथ टीम पर भी अब जुर्माना लगाया है। खबरों के अनुसार, पंत पर इस मैच में स्लो ओवर रेट के कारण 24 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

इस संबंध में आईपीएल की ओर से जानकारी दी गई है। आईपीएल की न्यूनतम ओवर गति अपराधों से संबंधित आचार संहिता के तहत ये दिल्ली कैपिटल्स का इस सत्र का दूसरा अपराध है। इसी कारण उन पर 24 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ मैच में भी पंत का इस मामले में दोषी पाया गया था।

PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें