May 6, 2024

Education

Issues plaguing school education

Education is vital for individuals to develop and grow to their potential and widen their livelihood opportunities. World leaders have acknowledged the vital role of education. Nelson Mandela viewed education as the “most powerful weapon you can use to change the world” while Kofi Annan noted that “education is the premise of progress in every society, in every family”. Our discussion on public policy imperatives on health, nutrition, food security, and the young child’s well-being, has also demonstrated that a critical ingredient to improvement in these sectors is education.

Though the Right of Children to Free and Compulsory Education Act, 2009 (RTE Act) has refocused attention on school education in recent years, some fundamental problems continue to plague the system. Despite the constitutional and legal obligations of governments, education budgets have remained modest and woefully inadequate to requirements. While there has been a reasonable expansion of coverage and enrolment in schools, the fundamental issue of poor learning outcomes, especially in government schools, has not been addressed. Poor households – both parents and children – remain alienated from the education system. Further, the education policy has not come to grips with the legitimate aspirations of poor households for “English”…

हम प्रत्येक शनिवार को महिला दिवस के रूप में मनाएंगे और क्रांतिकारी महिलाएं जैसे कि वीरांगना फूलन देवी और वीरांगना नगेली, वीरांगना झलकारी बाई कोरी को नमन करेंगें और उनके जीवन संघर्षों को जन जन तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे।

‼️जब हिन्दू धर्म में महिलाओं को स्तन ढकने का भी अधिकार नहीं था इसलिए स्तन ही काट दिया ‼️

नंगेली का नाम केरल के बाहर शायद किसी ने न सुना हो. किसी स्कूल के इतिहास की किताब में उनका ज़िक्र या कोई तस्वीर भी नहीं मिलेगी.

लेकिन उनके साहस की मिसाल ऐसी है कि एक बार जानने पर कभी नहीं भूलेंगे, क्योंकि नंगेली ने स्तन ढकने के अधिकार के लिए अपने ही स्तन काट दिए थे.

केरल के इतिहास के पन्नों में छिपी ये लगभग सौ से डेढ़ सौ साल पुरानी कहानी उस समय की है जब केरल के बड़े भाग में त्रावणकोर के राजा का शासन था.

जातिवाद की जड़ें बहुत गहरी थीं और निचली जातियों की महिलाओं को उनके स्तन न ढकने का आदेश था. उल्लंघन करने पर उन्हें ‘ब्रेस्ट टैक्स’ यानी ‘स्तन कर’ देना पड़ता था.

डॉ.शीबा
केरल के श्री शंकराचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय में जेंडर इकॉलॉजी और दलित स्टडीज़ की एसोसिएट प्रोफ़ेसर डॉ. शीबा केएम बताती हैं कि ये वो समय था जब पहनावे के कायदे ऐसे थे कि एक व्यक्ति को देखते ही उसकी जाति की पहचान की जा सकती थी.

डॉ. शीबा कहती हैं, “ब्रेस्ट टैक्स का मक़सद जातिवाद के ढांचे को बनाए रखना था. ये एक तरह से एक औरत के निचली जाति से होने की कीमत थी. इस कर को बार-बार अदा कर पाना इन ग़रीब समुदायों के लिए मुमकिन नहीं था.”

केरल के हिंदुओं में जाति के ढांचे में नायर जाति को शूद्र माना जाता था जिनसे निचले स्तर पर एड़वा और फिर दलित समुदायों को रखा जाता था.

दलित समुदाय
उस दौर में दलित समुदाय के लोग ज़्यादातर खेतिहर मज़दूर थे और ये कर देना उनके बस के बाहर था. ऐसे में एड़वा और नायर समुदाय की औरतें ही इस कर को देने की थोड़ी क्षमता रखती थीं.

डॉ. शीबा के मुताबिक इसके पीछे सोच थी कि अपने से ऊंची जाति के आदमी के सामने औरतों को अपने स्तन नहीं ढकने चाहिए.

वो बताती हैं, “ऊंची जाति की औरतों को भी मंदिर में अपने सीने का कपड़ा हटा देना होता था, पर निचली जाति की औरतों के सामने सभी मर्द ऊंची जाति के ही थे. तो उनके पास स्तन ना ढकने के अलावा कोई विकल्प नहीं था.”

इसी बीच एड़वा जाति की एक महिला, नंगेली ने इस कर को दिए बग़ैर अपने स्तन ढकने का फ़ैसला कर लिया.

केरल के चेरथला में अब भी इलाके के बुज़ुर्ग उस जगह का पता बता देते हैं जहां नंगेली रहती थीं.

मोहनन नारायण
ऑटो चलाने वाले मोहनन नारायण हमें वो जगह दिखाने साथ चल पड़े. उन्होंने बताया, “कर मांगने आए अधिकारी ने जब नंगेली की बात को नहीं माना तो नंगेली ने अपने स्तन ख़ुद काटकर उसके सामने रख दिए.”

लेकिन इस साहस के बाद ख़ून ज़्यादा बहने से नंगेली की मौत हो गई. बताया जाता है कि नंगेली के दाह संस्कार के दौरान उनके पति ने भी अग्नि में कूदकर अपनी जान दे दी.

नंगेली का जन्म स्थान
नंगेली की याद में उस जगह का नाम मुलच्छीपुरम यानी ‘स्तन का स्थान’ रख दिया गया. पर समय के साथ अब वहां से नंगेली का परिवार चला गया है और साथ ही इलाके का नाम भी बदलकर मनोरमा जंक्शन पड़ गया है.

बहुत कोशिश के बाद वहां से कुछ किलोमीटर की दूरी पर रह रहे नंगेली के पड़पोते मणियन वेलू का पता मिला.

मणियन
साइकिल किनारे लगाकर मणियन ने बताया कि नंगेली के परिवार की संतान होने पर उन्हें बहुत गर्व है.

उनका कहना था, “उन्होंने अपने लिए नहीं बल्कि सारी औरतों के लिए ये कदम उठाया था जिसका नतीजा ये हुआ कि राजा को ये कर वापस लेना पड़ा.”

लेकिन इतिहासकार डॉ. शीबा ये भी कहती हैं कि इतिहास की किताबों में नंगेली के बारे में इतनी कम पड़ताल की गई है कि उनके विरोध और कर वापसी में सीधा रिश्ता कायम करना बहुत मुश्किल है.
वो कहती हैं, “इतिहास हमेशा पुरुषों की नज़र से लिखा गया है, पिछले दशकों में कुछ कोशिशें शुरू हुई हैं महिलाओं के बारे में जानकारी जुटाने की, शायद उनमें कभी नंगेली की बारी भी आ जाए और हमें उनके साहसी कदम के बारे में विस्तार से और कुछ पता चल पाए.”

Screen-Shot-2023-05-25-at-3.49.21-PM

According to a paper published on Thursday in the journal Science, climate change appears to be making them emerge from hibernation earlier. That matters, because it could throw off the timing of the animals’ mating cycle. Typically, males come out of hibernation before females to prepare for the spring mating season. Climate change appears to be disrupting the hibernation of females in the Far North, scientists say, and that could affect mating season.

Plants provide almost every calorie of food we eat. Grains like rice, wheat and corn make civilisation possible. For millennia, farmers have bred grains, fruit and vegetable varieties to get larger harvests and plants better able to tolerate different climates.

But climate change is going to bring enormous disruption to the plants we rely on. A hotter world. Drier in some places. Wetter in others. Intensified droughts. More fire. Sudden torrential rain.

We are going to need plants with even greater resilience. But can it be done?

We believe so. Our team has been working to climate-proof five popular fruits – banana, the single most commonly bought item in supermarkets, as well as pineapple, passionfruit, custard apples and paw paw. We have already done this with chickpeas to produce new, more resilient varieties.

Climate change and horticulture

Australia, the driest inhabited continent, has already seen weather patterns shift. Droughts have become more severe, heatwaves and fire have intensified, and intense rainfall and floods are more common. In some areas, there’s less winter rainfall, and the ocean temperature is rising.

Fruit and vegetable growing is one of Australia’s most important agricultural sectors, with an annual production value (excluding wine grapes) exceeding A$11 billion in 2021–’22.

But this could change.

Our food systems are under enormous strain. As the climate crisis deepens – as highlighted by the recent report from the Intergovernmental Panel on Climate Change – extreme weather events are growing in frequency and severity, with droughts, floods and storms devastating crops, disrupting water supplies and taking a high toll on agricultural production. These stresses have also been exacerbated by the Covid-19 pandemic and international conflicts, such as the invasion of Ukraine.

In a vicious cycle, current food systems – which rely heavily on industrial agriculture and fossil fuel extraction – are contributing to many of the very crises that make them vulnerable. Today, food systems are responsible for almost one-third of all greenhouse gas emissions.

Agriculture alone uses 70% of the world’s freshwater and is the single greatest driver of habitat and biodiversity loss. The plummeting diversity of pollinators and natural pest control species, as well as worsening soil health, threatens the ecological foundations of farming.

Food systems are also failing workers. One in four people globally earn their living from farming in one way or the other. And yet for many, their livelihoods are defined by low pay, poor job security, no social protection and often dangerous working conditions….

Read more

नयी दिल्ली। एक नए अध्ययन से पता चला है कि दुनिया में 50 प्रतिशत से अधिक बड़ी झीलों में पानी की कमी हो रही है और इसकी प्रमुख वजहों में गर्म जलवायु और मानव उपभोग प्रमुख हैं।

यह अध्ययन ;साइंस नामक पत्रिका में प्रकाशित हुआ है। इस अध्ययन के प्रमुख लेखक अमेरिका के वर्जीनिया विश्वविद्यालय के फांगफैंग याओ हैं।याओ ने कहा कि यह अध्ययन उपग्रहों और ;मॉडल की एक श्रृंखला के आधार पर दुनिया भर की झीलों में जल भंडारण में परिवर्तन के रुझानों पर पहला व्यापक आकलन है।उन्होंने कहा कि झीलों के पानी के भंडारण की प्रवृति और उनके कारणों पर नजर रखने का यह नया तरीका जल प्रबंधकों और समुदायों को इस बात से अवगत करा सकता है कि किस प्रकार पानी के महत्वपूर्ण स्रोतों और अहम क्षेत्रीय पारिस्थितिकी तंत्रों की सुरक्षा बेहतर तरीके से की जाए।कजाकिस्तान और उज्बेकिस्तान के बीच अरल सागर के सूखने जैसे पर्यावरणीय संकट के सामने आने के बाद याओ और उनके सहयोगियों ने यह अध्ययन किया।

उनके सहयोगियों में अमेरिका के कोलोराडो बोल्डर विश्वविद्यालय और कंसास विश्वविद्यालय के अलावा फ्रांस और सऊदी अरब के अध्ययनकर्ता भी शामिल थे।
अध्ययन दल ने दुनिया की करीब 2000 सबसे बड़ी झीलों तथा जलाशयों के जलस्तर में हुए बदलाव पर गौर किया। पृथ्वी पर कुल झील जल भंडारण का 95 प्रतिशत हिस्सा इन 2000 जलाशयों में है।अध्ययन दल ने 1992 से 2020 के बीच उपग्रहों द्वारा ली गयी करीब ढाई लाख तस्वीरों का उपयोग किया और इस तरीके से दल ने सबसे बड़ी झीलों में से 1,972 जलाशयों के क्षेत्र का सर्वेक्षण किया।याओ ने कहा कि इस अध्ययन का निष्कर्ष चौंकाने वाला था और विश्व स्तर पर 53 प्रतिशत झीलों के जल भंडारण में कमी दर्ज की गई।

Pc:DW

Odisha Public Service Commission (OPSC) has started accepting online applications from eligible candidates for recruitment to the post of Homeopathic Medical Officer. Interested candidates can apply for the vacancies on the official website opsc.gov.in till June 16.

The OPSC recruitment drive aims to fill up a total of 105 HMO posts.

Eligibility Criteria

Age Limit: 21 years to 38 years as on January 1, 2023.

Educational Qualification: A candidate must have possessed the degree of bachelor’s in Homeopathic Medicine and Surgery (BHMS) or equivalent degree from a recognised University or Institution recognised by Central Council of Homeopathy and must have recognised himself/ herself under the Odisha State Board of Homeopathic Medicines.

Examination Fee

There is no application fee.

Selection Process

The applicants will be shortlisted on the basis of written examination to be held at Cuttack/ Bhubaneshwar. More details in the notification.

Steps to apply for OPSC recruitment 2023:

  1. Visit the official website opsc.gov.in
  2. On the homepage, click on “APPLY ONLINE”
  3. Register yourself and proceed with the application process for the relevant post
  4. Fill up the form, upload the required documents and submit the form
  5. Take a printout for future reference

Direct link to apply for OPSC recruitment 2023.

Read more