May 9, 2024

Weather

इंटरनेट डेस्क। देश के कई राज्यों में इस बार मानसून से पूर्व ही अच्छी बारिश हुई है। लेकिन इस बार मौसम विभाग ने जो अनुमान जताया था उसके मुताबिक मानसून लेट हो रहा है। अगर और सालों के हिसाब से देखे तो केरल में अब तक मानसून की एंट्री हो चुकी होती है। लेकिन इस बार मानसून केरल में भी लेट पहुंचेंगे।

मौसम विभाग की माने तो इस बार केरल में मानसून की एंट्री ही 8 जून के आस पास होगी। ऐसे में ये जितना लेट होगा उतना ही अन्य राज्यों में भी लेट ही पहुंचेगा। उधर मानसून के लेट होने के कारण ही पूर्वी भारत के राज्यों विशेषकर बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड में गर्मी का संकट गहराता जा रहा है। यहां आने वाले दिनों में पूर्वी भारत के राज्यों में हीट वेव का संकट और बढ़ सकता है।

बात कर ले राजस्थान की तो यहां मानसून इस हिसाब से जुलाई में प्रवेश करेगा। वहीं अभी के मौसम की बात करें तो आज से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो जाएगा और उसके साथ ही तापमान में बढ़ोतरी होने लगेगी। जिसके कारण एक बार फिर से प्रदेश के लोगों को गर्मी परेशान करेगी।

pc- abp news

United States Republican presidential candidate Nikki Haley on Monday said that there was a need to “confront India and China” in order to save the environment.

“If we want to be serious about saving the environment, we need to confront India and China,” Haley, who has roots in India, wrote on Twitter. “They are some of the biggest polluters.”

The tweet by the former South Carolina governor on the occasion of World Environment Day led to an online backlash, with many Twitter users pointing to the United States’ significantly larger historical contribution to worldwide pollution.

राजस्थान सहित देशभर में मौसम लगातार अपना खेल दिखा रहा है। यहां भर गर्मी के मौसम में लगातार बारिश और आंधी का दौर जारी है। राजस्थान में पिछले एक सप्ताह से लगातार बारिश, अंधड़ और ओले गिर रहे है। वहीं बात दिल्ली की कर ले तो दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश ने तापमान में राहत दी है।

इधर मौसम विभाग की माने तो राजस्थान, हरियाणा और यूपी के कुछ इलाकों में भी बारिश हो सकती है। इधर राजस्थान में मौसम विभाग ने अगले 3 दिन के लिए आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान उमस बढ़ेगी, कई शहरों में पारा 2 से 4 डिग्री तक बढ़ सकता है।

वहीं राजस्थान में 6 जून के बाद कई शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर भी जा सकता है। मौसम विभाग की माने तो अगले हफ्ते तक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कमजोर पड़ने से गर्मी भी बढ़ेगी।

pc-moneycontrol.com

So far this year, India’s erratic weather patterns have made headlines with non-seasonal rainfall in March-April followed by intense heat waves in May. However, one of the most dangerous threats to the environment, forest fires, have gone unnoticed yet again.

The frequency of forest fire incidents in India has increased by 52% in the last two decades, from 2000 to 2020, according to a 2021 analysis by the Council on Energy, Environment and Water. This year too, there have already been fires in the non-fire-prone wet forests of Goa, and in the forests of Karnataka, Odisha, and Uttarakhand.

There are concerns that forest fires may increase with the prediction of El Niño between June and September and the World Meteorological Organization warning of warm and dry weather in the latter half of 2023. According to the World Meteorological Organization, El Niño is a climate pattern associated with the warming of the ocean surface temperatures in the central and eastern tropical Pacific Ocean.

While forest fires in India are mostly man-made, unseasonal high temperatures and deficient rainfall can lead to severe dryness in the vegetation and make the conditions conducive for the rapid spread of fires. The World Meteorological Organization in May published its Global Annual to Decadal Climate Update.

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इस समय मानसून की सी बारिश हो रही है और उसका कारण है पश्चिमी विक्षोभ का असर। इस विक्षोभ का असर ऐसा है की लगातार पिछले कुछ दिनों से राजस्थान के अलग अलग इलाकों में बारिश और तेज अंधड़ का असर दिखाई दे रहा है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले 24 घंटों में भी बारिश और अंधड़ का अलर्ट जारी है।

वहीं बात करले आगे की तो मौसम की तो राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में पारा चढ़ने लगा है। जबकी लगातार बारिश का असर देखने को मिल रहा है। हालांकि, मौसम विभाग ने रविवार को कुछ जगहों पर तेज हवा के साथ बरसात का पूर्वानुमान जताया है। यानी अगले 24 घंटे में मौसम बदल सकता है।

मौसम विभाग की माने तो जयपुर, बीकानेर, भरतपुर और उदयपुर में कुछ जगहों पर बारिश के साथ तेज हवा के आसार हैं। जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। वहीं बढ़ते तापमान की बात कर ले तो बारां जिला सबसे गर्म रहा। यहां अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जयपुर में शुक्रवार को अधिकतम पारा 35.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जयपुर मौसम केंद्र की माने तो 6 जून तक राज्य में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी है।

pc- abp news

राजस्थान में मानसून पूर्व की बारिश ने पिछले 100 सालों को रिकॉर्ड़ तोड़ दिया है। ऐसी बारिश मानसून पूर्व कभी नहीं हुई। पूरे मई के महीने में कुछ दिनों को छोड़ दे तो हर दिन तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर देखने को मिला है। वहीं गुरूवार को भी जयपुर जिले के कई इलाकों में जमकर ओले गिरे।

सुबह से ही बिगड़ा मौसम शाम तक ऐसा ही बना रहा है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो जयपुर जिले के 25 किमी. के क्षेत्र में तूंगा , बस्सी, चौमू में जमकर ओलो की बारिश हुई, जिसके कारण किसानों की सब्जियों की फसलों को नुकसान पहुंचा है। वहीं घरों बाहर खड़ी कारों के शीशे भी टूट गए है।

वहीं मौसम विभाग ने आज भी जयपुर, दौसा, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी,नागौर, जोधपुर, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा जिलों में तेज अंधड़ के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने बताया है की आने वाले 24 घंटों से लेकर 72 घंटों तक तेज अंधड़ के साथ बारिश हो सकती है।

pc- d.bhaskar

 

 

Not only was February 2023 the hottest February since the year 1877, but India’s minimum temperatures – used to indicate how cold a night is – were also the fifth highest in this month’s history of recorded temperatures. In simple words, nights were not as cold as they used to be.

A breakdown by region for February 2023 shows northwest, east and northeast India’s minimum temperatures were their second-highest ever. Even in March 2023, the country’s average minimum temperature was 0.59 degrees Celsius above normal.

In our #TIL explainer, we explain rising minimum temperatures, warm nights and why they matter.

Tracking warm nights

When days are hot, nights give the human body a chance to cool down. But when nights get warmer, that does not happen, leading to increased heat stress on the body. The combined effect of a warm day and warm night is detrimental to human health. The relative mortality risk on days with hot nights could be 50% higher than on days with non-hot nights, a 2022 paper that analyzed mortality across 28 cities in Japan, South Korea and China had noted.

Health risks due to daytime heatwave can substantially increase if the human body does not get a break from the heat during night, a 2017 paper by researchers from China.

 

देश के कई जिलों में इस समय मौसम बढ़िया बना हुआ है और उसका कारण है पश्चिमी विक्षोभ। इसके चलते तापमान में भी गिरावट बनी हुई है। दिल्ली में भी झमाझम बारिश का दौर जारी है। वहीं राजस्थान में भी पिछले दो दिनों से आंधी बारिश का दौर चल रहा है। ऐसे में मई के महीने में भी लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

वहीं बात राजस्थान की कर ले तो राजस्थान में आंधी बारिश को लेकर अलर्ट जारी है, लेकिन सोमवार के दिन कही से भी ज्यादा आंधी या बारिश के खबरे सामने नहीं आई है। वहीं बात करले आने वाले दिनों की तो आज से राजस्थान में फिर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है जिसका असर आगे दो से तीन दिन तक बना रहेगा।

मौसम विभाग की माने तो आगामी तीन दिनों तक राज्य में तेज रफ्तार अधंड, बादल गरजने के साथ बारिश और ओले पड़ने के आसार है। इसको लेकर मौसम विभाग ने प्रदेश के 25 जिलों में ओरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह देते हुए कहा है कि बेवजह घरों से बाहर ना निकलें। इसके साथ ही पेड़ों, दीवारों और बिजली के खंभों से दूरी बनाए रखें।

pc-haryanaekhabar.com

IOBNN Bureau। राजस्थान में मौसम ने अभी तबाही मचाई हुई है। जहां भी और जिस भी जिले से खबर आती है वहां बारिश, ओले और अंधड़ के साथ तबाही की ही चर्चा होती है। इन सबका कारण पश्चिमी विक्षोभ को बताया जा रहा है। राजस्थान के कई हिस्सों में रविवार को भी तूफानी बारिश हुई है।

जोधुपर, नागौर और पाली में तो इस बारिश और तूफान के बाद मानों सब कुछ बिखर गया हो ऐसे हालात हो गए है। वहीं मौसम विभाग का कहना है की ये मौसम आगे भी अभी दो से तीन दिन तक ऐसा ही बना रहेगा। वैसे आज भी मौसम बिगड़ने का पूरा अनुमान है और आज बारिश और तूफान ज्यादा खतरनाक हो सकता है।

वहीं मौसम विभाग की माने तो सोमवार यानी के आज भी 90 किमी की रफ्तार से तूफानी हवाओं और बारिश की आशंका जताई जा रही है। इस दौरान कई स्थानों पर बिजली गिर सकती है। मौसम विभाग की माने तो 29 मई को बन रहे सिस्टम का प्रभाव लगभग पूरे राजस्थान में देखने को मिलेगा। सबसे ज्यादा असर जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर और कोटा रीजन में देखने को मिलेगा। वहीं 30 मई को जयपुर, उदयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा संभाग के अधिकांश भागों में 50 से 70 स्पीड से अंधड़ आएंगे। बारिश के साथ बिजली भी गिर सकती है।

pc- abp news