May 19, 2024

National

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2024 के 19वें मैच में लगातार तीन मैच जीत चुकी राजस्थान रॉयल्स आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भिड़ेगी। संजू सैमसन की कप्तानी वाली ये टीम आज जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में जीत का चौका लगाने के लक्ष्य से मैदान पर उतरेगी। अगर मैच में राजस्थान रॉयल्स को जीत मिलती है तो वह अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच जाएगी।

वहीं आरसीबी हार की हैट्रिक से बचने की फिराक में होगी। आज के मैच में राजस्थान की प्लेइंग इलेवन में धाकड़ तेज गेंदबाज संदीप शर्मा की वापसी होने की उम्मीद है। तेज गेंदबाज संदीप शर्मा का आरबीसी के पूर्व कप्तान विराट कोहली के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड है। वह कोहली को सात बार आउट कर चुके हैं।

राजस्थान रायल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, नांद्रे बर्गर, अवेश खान या संदीप शर्मा और ट्रेंट बोल्ट।

आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), मयंक डागर, रीस टॉपले, मोहम्मद सिराज और यश दयाल।

PC:rajasthanroyals
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

इंटरनेट डेस्क। आज हम आपको आलू की एक बहुत ही स्वादिष्ट डिश बनाने की विधि बताने जा रहे हैं, जिसका स्वाद आपने शायद ही पहले कभी चखा होगा। हम आपको क्रिस्पी पोटैटो वेजेस बनाने की विधि बताने जा रहे हैं।

आवश्यक सामग्री
– 16 आलू
– 4 टेबलस्पून बारीक कटा लहसुन या गॉर्लिक पाउडर
– 4 टीस्पून पैपरिका पाउडर
– 8 टेबलस्पून बारीक कटा पार्सले
– 1 कप ऑलिव ऑयल
– पार्मेजन चीज
– नमक स्वादानुसार

इस प्रकार से बना लें आप:
– आपको सबसे पहले अवन को 200 डिग्री सेल्सियस पर प्रीहीट करना होगा।
– अब सभी आलू को छिलके सहित मोटे व लंबे टुकड़ों में काटना होगा।
– एक बर्तन में अब आप ऑलिव ऑयल, गॉर्लिक पाउडर, नमक, पैपरिका पाउडर, पार्सले और पार्मेजन चीज को अच्छे से मिलना होगा।
– अब इसमें आलू के सभी टुकड़े मिलाकर इन्हें बेकिंग शीट पर अच्छी तरह फैला लें।
– अब बेकिंग शीट को अवन में डालकर लगभग 35 मिनट के लिए बेक कर लें।
-इस प्रकार से पोटैटो वेजेस पर बन जाते हैं।

PC:lifeberrys

अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

इंटरनेट डेस्क। दूध हमारी सेहत के लिए बहुत ही उपयोग है। देश में बड़ी संख्या में लोगों द्वारा दूध का सेवन किया जाता है। आज हम आपको मसाला दूध बनाने की विधि बताने जा रहे हैं, जो महाराष्ट्र में प्रसिद्ध है।

आवश्यक सामग्री:
दूध – छह कप
काजू – दस पीस
लौंग – चार
इलायची – चार
केसर – दो चुटकी
ड्राई फ्रूट – एक कटोरी
पिस्ता – दस पीस
दालचीनी – दो इंच का टुकड़ा
काली मिर्च पाउडर – दो चुटकी
हल्दी पाउडर – दो चुटकी
बादाम – दस से आठ
चीनी – चार बड़े चम्मच
गर्म पानी – दो कप

इस प्रकार से बना लें आप:
– एक बर्तन में बादाम, काजू और पिस्ते को गर्म पानी में बीस मिनट के लिए भिगो दें।
– अब इस मिक्सी में थोड़ा सा दूध और ड्राई फ्रूट्स डालकर पीस लें।
– अब पैन में दूध पहला उबाल आते ही गैस को धीमा कर दें।
-इसके बाद इसमें दालचीनी, लौंग व छोटी इलायची मिलाकर पांच मिनट तक पका लें।
-अब एक बर्तन में दूश को छानकर इसमें ड्राई-फू्रट्स का पेस्ट मिला लें।
-अब इसमें केसर मिलाकर पांच मिनट तक पका लें।
-अब हल्दी पाउडर, चीनी और काली मिर्च पाउडर डालकर दूध को पांच मिनट तक उबाल लें।
– अब आप इसका ड्राई-फ्रूट्स डालकर स्वाद लें।

PC:lifeberrys
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

इंटरनेट डेस्क। आईबीपीएस से 7145 पदों पर निकली भर्ती के लिए अभी आवेदन प्रक्रिया जारी है। प्रोफेसर, जनरल मैनेजर, रिसर्च एसोसिएट, हिंदी ऑफिसर, डिप्टी मैनेजर (एकाउंट) आदि पदों के लिए निकाली इस भर्ती में आपके पास केवल ऑनलाइन अप्लाई करने का मौका होगा।

भर्ती का विवरण:
पदों का नाम:प्रोफेसर, जनरल मैनेजर, रिसर्च एसोसिएट, हिंदी ऑफिसर, डिप्टी मैनेजर (एकाउंट)
पद: 7145
आवेदन करने की अन्तिम तारीख: 12 अप्रैल 2024
आयु : पूरी जानकारी नोटिफिकेशन से प्राप्त करें।

शैक्षिक योग्यता: बैचलर या मास्टर।
इस प्रकार करें आवेदन: नोटिफिकेशन से पूरी जानकारी प्राप्त कर आवेदन कर सकते हैं।
इस प्रकार होगा चयन: अभ्यर्थी का चयन नियमानुसार किया जाएगा।

PC:economictimes
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

इंटरनेट डेस्क। गुजरात पुलिस की कॉन्स्टेबल, जेल कॉन्स्टेबल और सब-इंस्पेक्टर पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कुल 12472 पदों की इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों के पास 31 अप्रैल तक आवेदन करने का मौका होगा। इसके बाद किसी अभ्यर्थी का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

भर्ती का विवरण:
पदों का नाम:कॉन्स्टेबल, जेल कॉन्स्टेबल और सब-इंस्पेक्टर
पद: 12472
आवेदन करने की अन्तिम तारीख: 30 अप्रैल , 2024
आयु :21 से 35। पूरी जानकारी नोटिफिकेशन से प्राप्त करें।

शैक्षिक योग्यता: 12वीं, बैचलर्स।
इस प्रकार करें आवेदन: नोटिफिकेशन से पूरी जानकारी प्राप्त कर आवेदन कर सकते हैं।
इस प्रकार होगा चयन: अभ्यर्थी का चयन नियमानुसार किया जाएगा।

PC:siasat
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन दिनों राजस्थान में विशेष सक्रिया दिखा रहे हैं। वह 10 दिन में आज तीसरी बार प्रदेश के दौर पर आए हैं। वहीं रविवार को भी उनका फिर से राजस्थान आने का कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राजस्थान की चूरू संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र झाझडिय़ा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।

नरेन्द्र मोदी ने भाजपा की इस चुनाव सभा में कांग्रेस पर तुष्टीकरण का आरोप लगाया है। उन्होंने एक बार फिर से भगवान राम को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ये वहीं लोग हैं जिन्होंने कोर्ट जाकर भगवान राम को काल्पनिक बताया था।

इस दौरान उन्होंने कहा कि वो कहते हैं भ्रष्टाचार हटाओ और हम कहते हैं भ्रष्टाचारी हटाओ। मैं उनसे कहने चाहता हूं, कितने भी झूठ फैला लो, ये मोदी डरने वाला नहीं है। पीएम मोदी ने इस सभा में दलितों को लेकर भी कांग्रेस को घेरा है। पीएम मोदी से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र झाझडिय़ा के समर्थन में आयोजित इस जनसभा में कहा कि राजस्थान सहित पूरे देश के मेरे परिवारजन लगातार तीसरी बार केंद्र में मजबूत सरकार बनाने का संकल्प ले चुके हैं।

PC:thehindu
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

इंटरनेट डेस्क। आज हम आपको 6 अप्रैल 2024 यानी शनिवार के राशिफल के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। इस दिन कई राशि के जातकों पर शनिदेव की कृपा रहेगी। हालांकि कुछ जातकों के लिए दिन परेशानी वाला भी साबित हो सकता है।

मेष: इस राशि के जातकों के लिए दिन मिलाजुला रहने की संभावना है। किसी शुभ मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।
वृष: किसी मित्र की ओर से कोई शुभ सूचना मिल सकती है। यात्रा का योग बन रहा है।
मिथुन: सरकारी कर्मचारी का ट्रांसफर हो सकता है। पुराने कर्ज भी काफी हद तक राहत मिलने की उम्मीद है।
कर्क: इस राशि के जातकों के लिए दिन बहुत ही शुभ रहने की उम्मीद है।

सिंह: अचानक धन लाभ मिल सकता है। व्यापार में परेशानी भी हो सकती है।
कन्या: जातकों के पुराने तनाव दूर होने के योग हैं। दिन अच्छा साबित हो सकता है।
तुला: घर को चमकाने में धन व्यय हो सकता है। नौकरी के कारण दूर जा सकते हैं। वृश्चिक: व्यापार में आर्थिक लाभ मिल सकता है। छोटी दूरी की यात्रा करने का योग है।
धनु: इस राशि के जातकों के लिए दिन ज्यादा अच्छा रहने की संभावना है। अचानक यात्रा करनी पड़ सकती है।

मकर: जातकों की व्यवसाय में कोई बड़ी डील फाइनल होने की संभावना है। स्वास्थ्य में लापरवाही भारी पड़ सकती हैं।
कुंभ: किसी से धन उधार नहीं लें। राजनीतिक क्षेत्र में सफलता मिल सकती है।
मीन: बेरोजगारों के लिए दिन शुभ साबित हो सकता है। छात्रों के लिए भी दिन अच्छा रहेगा।

PC:news18

इंटरनेट डेस्क। गणगौर का त्योहार आने वाला है। आज हम आपको इस त्योहार पर मोहन पाक बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं। गणगौर के त्योहार पर मेहमान इस मिठाई का स्वाद लेकर बहुत ही खुश हो जाएंगे।

आवश्यक सामग्री:
– तीन कप कोकोनट बूरा
– तीन कप मिल्क
– तीन टेबलस्पून शुगर
– छह टीस्पून देसी घी
– तीन कप कंडेंस्ड मिल्क
– छह टीस्पून इलायची पाउडर
– डेढ़ टीस्पून रोज वॉटर
– ऑरेंज कलर
– काजू
-चेरी

इस प्रकार से बना लें आप:
– एक मोटी तली वाले पैन में दूध को गर्म कर इसमें कोकोनट के बुरादे को एक घंटे के लिए डालकर रख दें।
– अब पैन में घी गर्म कर दूध वाला मिश्रण इसमें पका लें।
– अब इसमें कंडेंस्ड मिल्क, शुगर, इलायची पाउडर, रोज वॉटर, ऑरेंज कलर और काजू मिलाएं।
– अब इस मिश्रण को घी से चिकनी ट्रे में फैला दें।
– अब आप इसे सेट होने पर इच्छानुकसार काट लें।
-इसके ऊपर चेरी डाल दें।

PC:lifeberrys
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

इंटरनेट डेस्क।अगर आपने अभी तक राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से कृषि विभाग में कृषि अधिकारी पद पर निकली भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है तो अभी जाकर अप्लाई कर दें। कुल 25पदों पर निकली इस भर्ती के लिए आज आवेदन करने की अन्तिम तारीख है।

भर्ती का विवरण:
पद: 25
आवेदन करने की अन्तिम तारीख: 05 अप्रैल, 2024
आयु : पूरी जानकारी नोटिफिकेशन से प्राप्त करें।

शैक्षिक योग्यता: कक्षा 10, 12,ग्रेजुएशन ।
इस प्रकार करें आवेदन: नोटिफिकेशन से पूरी जानकारी प्राप्त कर आवेदन कर सकते हैं।
इस प्रकार होगा चयन: अभ्यर्थी का चयन नियमानुसार किया जाएगा।

PC:economictimes
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

The Supreme Court on Friday stayed the Allahabad High Court’s judgment ruling the 2004 Uttar Pradesh Board of Madarsa Education Act as unconstitutional, reported Live Law.

“We are of the view that the issues raised in the petitions merit closer reflection,” said a bench comprising Chief Justice of India DY Chandracuhd and Justices JB Pardiwala and Manoj Misra.

The court issued a notice on the five special leave petitions filed against the High Court ruling. It also observed that the High Court erred in interpreting the provisions of the Act, which are regulatory in character.

The top court said that directions of the High Court would impact the future course of education of nearly 17 lakh students.

The Uttar Pradesh Board of Madarsa Education Act provides for madrasas in Uttar Pradesh to operate under the aegis of the state minority welfare department, unlike other minority educational institutes that operate under the education department.

Out of nearly 25,000 madrasas in Uttar Pradesh, more than 16,500 are recognised by the Uttar Pradesh Board of Madarsa Education, The Indian Express reported.

On March 22, the Allahabad High Court ruled that the Act was unconstitutional. A division bench of Justices Vivek Chaudhary and Subhash Vidyarthi directed the state government to accommodate students studying in Islamic schools in other educational institutions.

Hearing the case on Friday, the Supreme…

Read more

इंटरनेट डेस्क। अगर आपने अभी तक पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से पश्चिम बंगाल पुलिस में कांस्टेबल के पद पर निकली भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है तो अभी जाकर अप्लाई कर दें। कुल 11749 कांस्टेबल पदों पर निकली इस भर्ती के लिए आज आवेदन करने की अन्तिम तारीख है।

भर्ती का विवरण:
पद: 11749
आवेदन करने की अन्तिम तारीख: 05 अप्रैल, 2024
आयु :उम्मीदवारों को 1 जनवरी, 2024 तक 18 से 30 वर्ष की आयु सीमा के भीतर आना चाहिए। पूरी जानकारी नोटिफिकेशन से प्राप्त करें।

इस प्रकार करें आवेदन: नोटिफिकेशन से पूरी जानकारी प्राप्त कर आवेदन कर सकते हैं।
इस प्रकार होगा चयन: अभ्यर्थी का चयन नियमानुसार किया जाएगा।

PC:zeenews
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

The National Council for Education Research and Training has deleted at least three references to the demolition of the Babri Masjid in Ayodhya from the Class 12 political science textbook of the Central Board of Secondary Education, reported The Indian Express.

Instead, the lesson now gives primacy to the Ram Janmabhoomi movement, the newspaper reported.

The educational body, which advises the Union government on school syllabi, has revised Chapter 8 of the Politics in India since Independence textbook to refer to the Supreme Court’s 2019 verdict on the Ayodhya dispute as one of the five key recent developments in Indian politics.

On November 9, 2019, the Supreme Court held that the demolition of the Babri mosque on December 6, 1992, was illegal, but handed over the land to a trust for a Ram temple to be constructed. The court also directed that a five-acre plot in Ayodhya be allotted to Muslims to build a mosque.

The Ram Janmabhoomi temple is now being built on the site of the Babri mosque, which was demolished by Hindutva extremists because they believed that it stood on the spot where the Hindu deity Ram was born. The incident had triggered communal riots across the country.

According to the newspaper, the original lesson comprised a four-page section on the Ayodhya dispute, detailing…

Read more

इंटरनेट डेस्क। आज हम आपको खजूर का स्वादिष्ट हलवा बनाने की विधि बताने जा रहे हैं, जिसका स्वाद आपने शायद ही पहले कभी चखा होगा। ये हलवा स्वादिष्ट होने के साथ ही सेहत के लिए भी बहुत ही लाभकारी होता है।

सामग्री:
छह सौ ग्राम पिंड खजूर
तीन कप मावा
डेढ़ कप चीनी
डेढ़ कप सूखे मेवे
एक कप घी
डेढ़ कप नारियल कसा
एक टी स्पून इलायची पाउडर

विधि:
– सबसे पहले आप एक कड़ाही में घी गर्म कर इसमें खजूर को पांच मिनट तक भून लें।
– अब इसमें मावा डालकर पका लें।
– अब आप इसमें बची हुई चीजें डाल दें।
-इस प्रकार से आपका स्वादिष्ट हलवा बन जाता है।
PC:lifeberrys
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

इंटरनेट डेस्क। गर्मी के मौसम में हर कोई आम का स्वाद लेना पसंद करता है। इसे स्वादिष्ट कढ़ी भी बनाई जा सकती है। आज हम आपको गुजराती मैंगो कढ़ी बनाने की विधि बताने जा रहे हैं। इस कढ़ी का स्वाद आपका दिल जीत लेगा।

आवश्यक सामग्री:
– तीन कप आम का पल्प
– तीन कप खट्टा दही
– अदरक के तीन टुकड़े
– छह हरी मिर्च (कटी हुई)
– डेढ़ टीस्पून मेथीदाना
– छह टेबलस्पून बेसन
– छह टेबलस्पून तेल
– डेढ़ टीस्पून राई
– एक टीस्पून हींग पाउडर
– छह साबूत लाल मिर्च
– डेढ़ टीस्पून हल्दी पाउडर
– डेढ़ टीस्पून जीरा
– थोड़े-से करीपत्ते
– नमक स्वादानुसार

इस प्रकार से बना लें आप:
– सबसे पहले एक बर्तन में बेसन, अदरक, हरी मिर्च और दही अच्छे से मिला लें।
– पैन में तेल गर्म कर इसमें मेथीदाना, राई, जीरा, साबूत लाल मिर्च, करीपत्ते, हींग और हल्दी पाउडर भून लें।
– अब इसमें दही-बेसन का मिश्रण, आम का पल्प, नमक और पानी मिलाकर आधे घंटे तक पका लें।
-इस प्रकार से आपकी स्वादिष्ट कढ़ी बन जाती है।

PC:Lifeberrys
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

Welcome to The India Fix by Shoaib Daniyal, a newsletter on Indian politics. As always, if you’ve been sent this newsletter and like it, to get it in your inbox every week, sign up here (click on “follow”).

Have feedback, interesting links or think I am wrong? Write to me: theindiafix@scroll.in

And if you like the work Scroll does, become a member.

Towards the end of the United Progressive Alliance’s second term, the Bharatiya Janata Party built a well-deserved reputation for leveraging the internet for political outreach. The Hindutva party was head and shoulders above any other outfit on this score, so much so that the very name of its social media unit, the “IT Cell”, became a well-known, even feared, term in India.

A decade into Modi’s rule, ironically, much of the visible opposition to the BJP is coming from the internet. This trend best characterised by a young Haryanvi YouTuber named Dhruv Rathee. In February, for example, Rathee released a video where he argued that India under Modi was now moving towards being a one-party dictatorship. Remarkably, the video was viewed more than 23 million times – meaning almost 2% of India has seen it.

There is little in the genre of current affairs and politics…

Read more

इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में इस समय आंगनबाड़ी केंद्रों में कुल 23 हजार से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकत्री पदों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। कई जिलों में इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आज अन्तिम तारीख थी। जिन लोगों ने अभी तक इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है उनके लिए अच्छी खबर है। खबर ये है कि कई जिलों में इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है।

भर्ती का विवरण:
पद:23 हजार से अधिक
आवेदन करने की अन्तिम तारीख:15 अप्रैल , 2024
आयु :आयु 18 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। पूरी जानकारी नोटिफिकेशन से प्राप्त करें।

शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए ।
इस प्रकार करें आवेदन: नोटिफिकेशन से पूरी जानकारी प्राप्त कर आवेदन कर सकते हैं।
इस प्रकार होगा चयन: अभ्यर्थी का चयन नियमानुसार किया जाएगा।

PC:searchenginejournal
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

The Supreme Court on Friday granted bail to former Nagpur University professor Shoma Sen, who is among those accused in the Bhima Koregaon case, Live Law reported.

On March 15, a bench of Justices Aniruddha Bose and Augustine George Masih questioned the National Investigation Agency regarding the continued detention of Sen. Following this, the agency told the court that it did not need her custody anymore.

Hearing the case on Friday, the same bench said: “We have seen she is of advanced age and the effect of delaying trial at this stage…in addition to her medical conditions. She should not be denied the privilege of being released on bail.”

The court, however, told Sen not to leave Maharashtra and to surrender her passport, if she has one, with the special court while she is out on bail. She is also required to keep the Global Positioning System, or GPS, feature active on her mobile phone and keep it paired with the device of the investigating officer so that her location is known.

Sen is among 16 academicians, activists and lawyers who were charged under the Unlawful Activities Prevention Act for their alleged role in instigating caste violence at Bhima Koregaon near Pune in January 2018. She has been in jail since June 6, 2018.

She is…

Read more

इंटरनेट डेस्क। हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा 2024 के अधिसूचना जारी की जा चुकी है। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से इसके तहत कुल 26 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके माध्यम से एचचएएस, डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर, तहसीलदार, जिला पंचायत अधिकारी पदों पर भर्ती की जाएगी।

भर्ती का विवरण:
पद: 26
आवेदन करने की अन्तिम तारीख: 2 मई, 2024
आयु :उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2024 को 21 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।। पूरी जानकारी नोटिफिकेशन से प्राप्त करें।

इस प्रकार करें आवेदन: नोटिफिकेशन से पूरी जानकारी प्राप्त कर आवेदन कर सकते हैं।
इस प्रकार होगा चयन: अभ्यर्थी का चयन नियमानुसार किया जाएगा।

PC:nansa
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

Today, April 5, is the last date to apply for the Consortium of Medical, Engineering, and Dental Colleges of Karnataka (COMEDK) Under Graduate Entrance Test 2024 (UGET 2024). Eligible candidates can apply for the posts on the official website www.comedk.org.

The exam is scheduled to be conducted on May 12, 2024, for admission to Engineering Courses in COMEDK member institutions. COMEDK UGET 2024 will be conducted for admissions into 150 engineering colleges in Karnataka.

Candidates can check the eligibility criteria and other details available in the information brochure below:

Here’s the information brochure.

Application Fee

The prescribed registration fee of Rs 1,800 plus convenience fee/charges should be remitted through payment gateway provided using a credit card or a debit card or Net banking.

Steps to apply for COMEDK UGET 2024

  1. Visit the official website comedk.org

  2. Click on the registration link and login

  3. Proceed with the application process

  4. Fill up the form, pay the application fee and submit

  5. Download the form and take a printout for future reference

For more details, candidates are advised to visit the official website here.

Read more

इंटरनेट डेस्क। अगर आपका गर्मी के मौसम में किसी खूबसूरत जगह पर हनीमून बनाने का प्लान है तो आप केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार द्वीप समूह जा सकते हैं। 572 छोटे और बड़े द्वीपों से मिलकर बनी ये जगह दुनिया में प्रसिद्ध है। यहां पर जाने के बाद आप विदेश यात्रा करना भूल जाएंगे।

बंगाल की खाड़ी के दक्षिण में हिंद महासागर में स्थित अंडमान निकोबार द्वीप की खूबसूरती देखकर आप हैरान रह जाएंगे। इसे गार्डन ऑफ ईडन के नाम भी जाना जाता है। यहां पर आप खासतौर पर समुद्री जीवन और वॉटर स्पोट्र्स का मजा ले सकते हैं। यहां पर आप ट्रेन या बस से नहीं जा सकते हैं।

इसके लिए आपको हवाई सफर करना होगा। आपको आज ही अपने पार्टनर के साथ यहां पर घूमने का प्लान बना लेना चाहिए। यहां का टूर आपके लिए यादगार साबित होगा। यहां पर बड़ी संख्या में देशी-विदेश पर्यटक घूमने का मजा लेते हैं।

PC:herzindagi
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण में अभी तक 17 मैच पूरे हो चुके हैं। अभी तक इस टूर्नामेंट में कई रिकॉर्ड ध्वस्त हो चुके हैं। अभी तक बल्लेबाजों ने बड़ी संख्या में छक्के लगाए हैं। इस अभी तक हुए इंडियन प्रीमियर लीग के इस संस्करण के 17 मैचों में 300 से अधिक छक्के लग चुके हैं।

आईपीएल इतिहास में पहली बार इतने कम मैचों में 300 या इससे ज्यादा छक्के लग चुके हैं। अभी तक इस संस्करण में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं। वह अब तक सबसे ज्यादा 17 छक्के ठोक चुके हैं।

वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स के ऑलराउंडर सुनील नरेन 12 छक्कों के साथ इस लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। रियान पराग (राजस्थान रॉयल्स) और निकोलस पूरन (लखनऊ सुपर जायंट्स) भी इसने ही छक्के लगा चुके हैं। अभिषेक शर्मा को भी 11 छक्के लगाने में सफलता मिली है। कोलकाता नाइटराइडर्स के आंद्रे रसेल इस सीजन में 10 छक्के ठोक चुके हैं।

PC:jagranjosh
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

Kerala Chief Minister and Communist Party of India (Marxist) leader Pinarayi Vijayan on Thursday said that the state-run broadcaster Doordarshan National should withdraw its decision to air the film The Kerala Story, on grounds that the broadcast could “exacerbate communal tensions” ahead of the approaching Lok Sabha elections.

The film, directed by Sudipto Sen, was released on May 5. It claims to depict how women from Kerala were converted to Islam and recruited by the Islamic State terrorist group. The filmmakers initially claimed that 32,000 women from Kerala had joined the Islamic State, but when asked for evidence, they altered the trailer to state that the movie was a “compilation of the true stories of three young girls”.

Doordarshan had announced that the movie would be broadcast on April 5, the Hindustan Times reported.

In a post on social media, Vijayan said that film incited polarisation.

“The national news broadcaster should not become a propaganda machine of the BJP-RSS [Bharatiya Janata Party-Rashtriya Swayamsevak Sangh] combine and withdraw from screening a film that only seeks to exacerbate communal tensions ahead of the general elections,” he said. “Kerala will remain steadfast in opposing such malicious attempts to sow hatred.”

The Rashtriya Swayamsevak Sangh, a Hindutva group, is the parent organisation of the ruling BJP.

The Telangana State Public Service Commission (TSPSC) has released the final answer key of the Assistant Engineer exam 2023. Eligible candidates can download the final answer key from the official website tspsc.gov.in.

The provisional answer key was released on November 1 and the objections were invited from November 2 to 4, 2023. The exam was conducted from October 18 to 26, 2023.

Here’s the official notification.

The recruitment drive aims to fill up a total of 833 vacancies. The selection of candidates for appointment to the posts will be made by Written Examination (Objective Type) by CBRT/ OMR based.

Steps to download AE final answer key 2024

  1. Visit the official website tspsc.gov.in

  2. Go to the AE final answer key link

  3. key in your login details and submit

  4. Check and download the final answer key

  5. Take a printout for future reference

Direct link to AE final answer key 2024.

For more details, candidates are advised to visit the official website here.

Read more

खेल डेस्क। शुभमन गिल (नाबाद 89) की शानदार पारी के बावजूद आईपीएल 2024 में गुरूवार को गुजरात टाइटंस को पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि इस मैच में अपनी इस शानदार पारी के दम पर शुभमन गिल ने ऑरेंज कैप के शीर्ष पांच दावेदारों की सूची में जगह बना ली है।

अपनी 89 रनों की पारी के दम पर शुभमन गिल ऑरेंज कैप की दौड़ में चौथे स्थान पर आ गए हैं। वह चार मैचों में कुल 164 रन बना चुके हैं। वहीं इस टीम के साई सुदर्शन 160 रनों के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

इस लिस्ट में पहले स्थान पर अभी आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली हैं, जिन्होंने चार मैचों में 203 रन बनाए हैं। वह अभी तक टूर्नामेंट में दो सौ से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। गुजरात टाइटंस को गुरुवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा है।

PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

Bollywood actor and politician Kangana Ranaut has left many social media users bemused after claiming that freedom fighter Subhas Chandra Bose was India’s first prime minister (video above). Ranaut made the remark during a Times Now Summit in New Delhi.

“Clarify me one thing for me, when we got independence, where did India’s first prime minister Netaji Subhas Chandra Bose go?” Ranaut, who is the BJP’s Lok Sabha candidate from Mandi in Himachal Prasad, asked Navika Kumar, the host. When Kumar said Bose was never prime minister of India, Ranaut retorted, “He wasn’t. But why not?”

Ranaut was echoing a line that has been taken by BJP leaders earlier. “Netaji Subhash was the first head of Akhand Bharat, who freed Andaman before 1947 and hoisted the Tricolor,” Prime Minister Narendra Modi said in September 2022, while inaugurating Kartavya Path and unveiling a statue of Bose’s at India Gate, New Delhi. Defence Minister Rajnath Singh made a similar claim in November that year while attending an event at a private university in Greater Noida. “The Azad Hind Sarkar was the first ‘swadeshi’ government of…

Read more