May 19, 2024

Lifestyle

1 जुलाई 2023 से फॉरेन टूर पैकेज पर 20 फीसदी टीसीएस लागू होगा, जिससे विदेश यात्रा पर खर्च बढ़ जाएगा। विदेश दौरे के खर्च पर लगने वाले टीसीएस से बचने के 3 आसान तरीके हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपनी गाढ़ी कमाई का एक बड़ा हिस्सा बचा सकते हैं।

जुलाई के महीने से अपने विदेश दौरे पर अधिक ख़र्च करने के लिए तैयार रहें। क्योंकि, 1 जुलाई 2023 से फॉरेन टूर पैकेज पर 20 फीसदी टैक्स कलेक्टेड एट सोर्स (TCS) लागू होगा. मौजूदा समय में अगर आप विदेश टूर पैकेज बुक करते हैं तो आपको 5 फीसदी टीसीएस देना होता है। अगले महीने से आपको यात्रा के दौरान ज्यादा खर्चा देना होगा।

20% टीसीएस 1 जुलाई 2023 से लागू होगा

अगर आप जल्द ही अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो आपको इस टीसीएस (विदेशी टूर पैकेज पर 20% टीसीएस) से जुड़े नए नियम को समझना चाहिए और यह भी जान लेना चाहिए कि आप अपनी कार को चार्ज कर सकते हैं, कमाई बचाने के लिए कौन सा विकल्प अपनाया जा सकता है।

रु. 7 लाख की अंतर्राष्ट्रीय डेबिट या क्रेडिट कार्ड सीमा का उपयोग करें

यदि आप घरेलू ट्रैवल एजेंटों या ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपना विदेश दौरा बुक करते हैं, तो आपको टीसीएस का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। लेकिन, यदि आप अंतरराष्ट्रीय वेबसाइटों द्वारा पेश किए जाने वाले टूर पैकेज लेते हैं और अंतरराष्ट्रीय डेबिट और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान करते हैं, तो भुगतान 7 लाख रुपये की सीमा के भीतर होने पर कोई टीसीएस नहीं होगा। क्योंकि, वित्त मंत्रालय ने 19 मई 2023 को कहा था कि 1 जुलाई 2023 से एक वित्तीय वर्ष में 7 लाख रुपये तक के अंतरराष्ट्रीय डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले व्यक्तिगत भुगतान पर कोई टीसीएस नहीं लगाया जाएगा.

एक अलग बुकिंग और भुगतान विधि चुनें

वेद जैन एंड एसोसिएट्स के पार्टनर अंकित जैन का कहना है कि विदेश टूर पैकेज पर 20 फीसदी टीसीएस लगता है। व्यक्ति टूर पैकेज बनाने और टीसीएस से बचने के लिए अपनी उड़ानें, होटल और पर्यटन स्थल अलग से बुक करना चुन सकते हैं। इसलिए अगर आप अपना फ्लाइट टिकट सीधे एयर इंडिया या विस्तारा या इंडिगो से खरीदते हैं, तो कोई टीसीएस नहीं होगा। इसी तरह अगर आप सीधे संबंधित होटल की वेबसाइट से अपना होटल बुक करते हैं और डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको टीसीएस नहीं देना होगा। हालांकि, इन भुगतानों की सीमा 7 लाख रुपये है।

उच्च टीसीएस से बचने के लिए 30 जून 2023 तक विदेशी मुद्रा खरीदें

अंतरराष्ट्रीय दौरों पर बहुत से लोग अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने के बजाय विदेशी मुद्रा खरीदना या विदेशी मुद्रा कार्ड का उपयोग करना पसंद करते हैं। अधिक टीसीएस देने से बचने के लिए आप 30 जून 2023 तक विदेशी मुद्रा या फॉरेक्स कार्ड खरीद सकते हैं।

BookMyForex.com के संस्थापक और सीईओ सुदर्शन मोटवानी ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) आपको अपनी यात्रा की तारीख से 60 दिन पहले तक विदेशी मुद्रा या विदेशी मुद्रा यात्रा कार्ड खरीदने की अनुमति देता है। यदि आप अभी से अगस्त के अंत तक किसी भी समय यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो आप जून के अंत से पहले अपना विदेशी मुद्रा या विदेशी मुद्रा यात्रा कार्ड खरीद सकते हैं और टीसीएस पर 20 प्रतिशत की बचत कर सकते हैं।

What does being a “fan” mean in the age of hyper-accessibility and hyper-visibility? Who is a fan and what qualifies as fan behaviour has changed considerably in the last ten years – sure, social media has been around for longer, but one cannot remember a time when a “regular” person had constant access to those many degrees removed from them in terms of social, economic, and professional identities.

While until some years you’d wait for the paparazzi to provide photos of your favourite celebrities or fish for gossip on Page 3, social media sites such as Instagram give us a direct view into our favourite celebrity’s home and a quick browse through their follower/following list is often enough to indicate who their most recent romantic partner might be. This blurring of boundaries is certainly jarring and has in turn given rise to a crop of quasi or pseudo-celebrities. Think about social media influencers and how they stand in for celebrities who still remain largely out of reach (Bollywood and Hollywood stars, for example) by trying to “influence” what to eat, how to dress up, travel, and present yourselves.

While it is debatable whether social media influencers have any significant or long-term influence…

Read more

इंटरनेट डेस्क। आप भी अभी तक छुट्टियों को शुरू होने के बाद भी घूमने नहीं गए है तो आपको भी अब देर नहीं करनी चाहिए और उसका कारण यह है की अब छुट्टिया पूरी होने में बस कुछ ही समय बचा है। ऐसे में आप भी बना ले अब जाने का प्लान और घूम आए इस जगह पर।

देहरादून घूमकर आएं
इस बार आप फैमिली वैकेशन में देहरादून जाने का प्लान कर सकते है। यह एक शानदार हॉलिडे डेस्टिनेशन है। उत्तराखंड की राजधानी होने के साथ ही यह एक सुंदर हिल स्टेशन भी है। आपको बता दे की देहरादून घाटी में 410 मीटर की अलग-अलग ऊंचाई पर स्थित है।

कब जा सकते है
आप अभी इस समय भी यहां घूमने के लिए जा सकते है और अगर आपके पास समय है तो आप मानसून में भी यहां आ सकते है। यहां मानसून में आने का मजा ही अलग है। आस-पास के सुंदर नजारों को देख आप खुश हो जाएंगे। यहां लगातार बारिश होने के कारण इसे भारत का बरसाती शहर भी कहा जाता है।

pc-euttaranchal.com,holidify.com,thrillophilia.com

इंटरनेट डेस्क। तेज गर्मी पड़ रही है और इस गर्मी के मौसम में आपने कभी कभी आम का पन्ना जरूर पीया ही होगा। आम का पन्ना आपको गर्मी में तरोताजा तो रखता ही है साथ ही आपको हीटवेव से भी बचाता है। एसे में आज जानते है आम का पन्ना बनाने की रेसिपी।

सामग्री

कच्चे आम-3 – कैरी
जीरा पाउडर भुना 2 टी स्पून
काला नमक – 2 टी स्पून
पुदीना पत्तियां – 1 टेबलस्पून
चीनी- 5 टेबलस्पून
नमक – स्वादानुसार

विधि
आपको आम का पन्ना बनाने के लिए सबसे पहले कच्चा आम लेना है। इसको प्रेशर कुकर में डालें और जरुरत के मुताबिक पानी डालकर उबाल ले। कुकर का प्रेशर निकल जाने के बाद ढक्कन खोलें और कच्चे आम को पानी से निकाल लें। इसके बाद छिलका उतार लें और एक बर्तन में आम का गूदा निकाल लें। आपको इसके बाद बर्तन के गूदे को अच्छी तरह से मसलना है और उसमें कटी हुई पुदीना पत्तियां, काला नमक, जीरा पाउडर समेत अन्य सभी सामग्रियों को डालकर मिक्स करना है। इस मिश्रण में जरूरत के हिसाब से पानी और चीनी डाल दे और ब्लेंड करले तैयार है आपका आम का पन्ना।

pc- svadishtam.com

IOBNN Bureau। 10 जून 2023 शनिवार का दिन आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण रहने वाला है। ग्रहों की चाल के मुताबिक आपके सितारे आपको कल बहुत ही बड़ा लाभ दिला सकते है। ऐसे में जानते है राशिफल।

मेष राशि
मेष राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपका अच्छा रहने वाला है। कल आप ऊर्जावान महसूस करेंगे।

वृषभ राशि
वृषभ राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपका बढ़िया होगा। आपके लिए दिन फलदायक रहेगा।

मिथुन राशि
मिथुन राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपका शुभ होगा। परिवार वालों का भरपूर सहयोग मिलेगा।

कर्क राशि
कर्क राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपका मिलाजुला रहेगा। व्यवसाय में रुकी हुई योजनाओं को दोबारा से शुरू कर सकते है।

सिंह राशि
सिंह राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपका बढ़िया होगा। शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी।

कन्या राशि
कन्या राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपके लिए बढ़िया होगा। जीवनसाथी को मिली तरक्की से आप काफी खुश नजर आएंगे।

तुला राशि
तुला राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपका बढ़िया रहेगा। अपने बिजनेस को आपको आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा।

वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपके लिए शुभ होगा। अपने मित्रों व परिवार वालों के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जा सक सकते है।

धनु राशि
धनु राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपके लिए बढ़िया होगा। कोई अच्छी खबर मिल सकती है।

मकर राशि
मकर राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपके लिए अच्छा होगा। नौकरी में तरक्की के अवसर मिलेंगे।

कुंभ राशि
कुंभ राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपका बहुत शुभ होगा। पारिवारिक जीवन में सुख शांति बनी रहेगी।

मीन राशि
मीन राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपका बढ़िया होगा। प्रतिदिन की दिनचर्या में कुछ बदलाव करेंगे।

pc- india.com,rewariyasat.com,ibc24.in

घूमने जाने के लिए आप भी किसी ऐसी जगह की तलाश में है तो आपको आज बताने जा रहे एक ऐसी जगह के बारे में जहां जाकर आप खुश हो जाएंगे साथ ही आपको वहा जाने के लिए ज्यादा पैसा भी खर्च नहीं करना होगा। ऐसे में आप करिए बैग पैक और निकलिए वहां के लिए।

श्रीनगर
अगर आप इस बार अपने दोस्तो के साथ में कही घूमने जाने का प्लान बना रहे है तो आपको इस बार सुकून के पल बिताने के लिए श्रीनगर जाना चाहिए। श्रीनगर भी जम्मू वाला नहीं आपको उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वाल जिले में मौजूद श्रीनगर जाना चाहिए। इस समय यहा का मौसम बड़ा ही सुहाना रहता है।

क्या देख सकते है
यहां आप आते है तो आपको यहां की खूबसूरती देखकर मजा आ जाएगा। श्रीनगर के साथ साथ आप यहां कीर्ति नगर भी जा सकते है। ये मुख्य शहर से कुछ दूर बहुत ही खूबसूरत गांव है और अलकनंदा नदी के किनारे बसा है।

pc- navbharat,esamskriti.com,india.com

What makes for the ultimate beer drinking experience? Some like theirs in a frosty glass, others with a wedge of lime. But when it comes to froth – or the head as it’s commonly known – what’s the best amount and how can it be achieved?

Too much froth and you’re left with a smear of bubbles across your face and hanging from your nose as you desperately try to get at the beer beneath. But too little will cause problems in your stomach.

You see, if there’s no foam the CO2 stays dissolved in the beer. If you then eat something, the foam erupts in your stomach rather than the glass, causing beer bloat. That’s why tipping a glass to avoid a frothy head is a rookie error.

Hoping to solve this issue, a company in Japan has designed a beer can with two pulls, which control the level of foam produced by opening the can, resulting in the perfect amount of froth.

This is just the most recent development in beer technology. Humanity has been chasing the perfect pint since beer’s inception, which evidence suggests was roughly 13,000 years ago near Haifa, Israel – the oldest known record of human-made alcohol.

घूमने के लिए देश दुनिया में बहुत सी जगह है और उन जगहों पर आप अगर घूमने जा रहे है तो आपको वहां घूमने का आंनद लेने के साथ साथ वहा के व्यंजनों का भी आंनद लेना चाहिए। ऐसे में आपको बता रहे है गुजरात के स्वाद के बारे में जो आप गुजरात जाकर ले सकते है।

थेपला
गुजरात के नाश्ते में थेपला का स्वाद बड़ा है। माना जाता है की थेपला के बिना गुजराती थाली अधूरी है। ऐसे में आप अपनी यात्रा के दौरान इसका स्वाद लेना नहीं भूले। इसे बनाने के लिए बेसन का आटा, कसूरी मेथी, सौंफ, अजवाइन, तिल का इस्तेमाल किया जाता है। इसके बाद इसका स्वाद ला जवाब बन जाता है।

खांडवी
इसके साथ ही आप यहां की खांडवी का भी आनंद ले सकते है। इस गुजराती डिश का आंनद अगर आपने अपनी यात्रा के दौरान नहीं लिया तो आपकी यात्रा अधूरी है। इसे बनाने के लिए बेसन और दही का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा राई, करी पत्ता, भूना हुआ जीरा और नारियल से इसे गार्निश किया जाता है।

pc-pxfuel.com,cookpad.com,foodviva.com

IOBNN Bureau। आप देश दुनिया की कितनी ही अच्छी जगहों को देख चुके होंगे या फिर घूम चुके होंगे। लेकिन अभी भी अगर आपने दार्जिलिंग की यात्रा नहीं की है तो आपकी फिर सभी यात्रा अधूरी है। ऐसे में आपको बिना देर किए एक बार अपने जीवन में दार्जिलिंग की यात्रा जरूर करनी चाहिए।

दार्जिलिंग
आप अपने परिवार दोस्तो या फिर रिश्तेदारों के साथ में यहां आना चाहते है तो आप एक बार यहां जरूर आए। यहां पर आपको घूमने और देखने को बहुत कुछ मिलेगा। इसके साथ ही यहां की प्राकृतिक सुंदरता आपके दिल और दिमाग में ऐसे बैठ जाएगी की आप चाहकर भी नहीं निकाल पाएंगे।

क्या दखने को मिलेगा
इस यात्रा में आपको दार्जिलिंग में चाय कॉफी के बागान और यहा का प्राकृतिक वातावरण ऐसा मिलेगा जिसे देखकर आप खुश हो जाएंगे। आपको यहां ऊंचे-ऊंचे पर्वत और घने जंगलों की खूबसूरती पसंद आएगी। इतना ही नहीं यहां हजारों की संख्या में सैलानी घूमने के लिए आते है।

pc- jagran.com,clubmahindra.com, amarujala

इंटरनेट डेस्क। वैसे तो देखने के लिए देश दुनिया में काफी चीजे है, लेकिन कई बार लोगों का मन कुछ ऐतिहासिक चीजों को देखने और समझने का भी करता है। ऐसे में आप कई बार ऐसे फोर्ट को देखने का मन बनाते है जहां आप कुछ अच्छी चीजों को देख सकें। ऐसे में आज आपको बता रहे है की आप कहा जा सकते है।

सुवर्णदुर्ग फोर्ट
इस बार आप महाराष्ट्र के स्वर्ण किले के नाम से जाना जाने वाले सुवर्णदुर्ग फोर्ट जा सकते है। यहां का इतिहास आपको अच्छा लगेगा। जानकारी के अनुसार इस किले का निर्माण समुद्र के जरिये होने वाले आक्रमणों से बचाव के लिए करवाया गया था। ऐसे में आप एक बार इस किले का दीदार जरूर करें।

समुद्र तट पर बना है
ये किला वैसे महाराष्ट्र में स्थित कोंकण समुद्र तट पर मौजूद है जो समुद्र के साथ ही अपनी हरियाली के लिए भी काफी फेमस है। यहां लोग इस किले के साथ साथ यहां मौजूद हरियाली को निहारने भी आते है। ऐसे में आपको आना ही चाहिए।

pc- thetoptours.com,talukadapoli.com,orchidhotel.com

इंटरनेट डेस्क। आप भी गर्मी से परेशान है और चाहते है की अपने पार्टनर को लेकर विदेश की सैर की जाए और ऐसी जगह पर जाया जाए जो रोमांटिक भी हो खूबसूरत भी हो और जाकर मजा भी आ जाए। तो आज आपको बता रहे है ऐसी ही जगहों के बारे में जहां आप जा सकते है।

पेरिस, फ्रांस
आप भी अपने पार्टनर के साथ घूमने के लिए किसी रोमांटिक जगह जाने का प्लान कर रहे हैं तो आपको बिना देर किए फ्रांस के पेरिस पहुंच जाना चाहिए। यहां के एफिल टॉवर से खूबसूरत चैंप्स एलिसीस तक एक-एक जगह आपके के लिए बड़ी ही रोमांचक साबित होगी।

कोमो झील, इटली
इसके साथ ही आप इस यात्रा में इटली को भी शामिल कर सकते है। अगर आप पेरिस नहीं जाना चाहते है तो आप इटली जा सकते है। यहा आप खूबसूरत झील कोमो जा सकते है। यह बहुत ही ज्यादा फेमस है। इस झील के आसपास का नजारा अद्भुत है जो आपके लिए एक रोमांटिक जगह साबित हो सकती है।

pc-.prabhasakshi.com,kimkim.com,traveltriangle.com