May 19, 2024

Lifestyle

इंटरनेट डेस्क। कश्मीर को धरती पर स्वर्ग बोला जाता है। सर्दी के मौमस में यहां पर पयर्टकों की विशेष रौनक रहती है। ये सर्दी के मौसम में देश का बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन है। कश्मीर हनीमून कपल्स लिए स्वर्ग जैसा ही है।

कश्मीर बर्फ से ढके पहाड़ों और चमचमाती झीलों से घिरा होने के कारण हमेशा से ही पयर्टकों के लिए आकर्षण को केन्द्र रहता है। अगर आप आगामी समय के लिए लाइफ पार्टनर के साथ हनीमून पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो यहां पर चले जाएं।

प्राकृतिक सुन्दरता से भरपूर कश्मीर बर्फीली घाटियां, बर्फ की चादरे और कई एडवेंचर स्पोट्र्स जैसे एक्टिविटीज का मजा लेने का आपको मौका मिलेगा। इनके कारण ही ये देश का परफेक्ट हनीमून डेस्टिनेशन बनता है। आप आज ही अपनी पत्नी के साथ यहां पर घूमने का प्लान बना लें। यहां का टूर आपके लिए यादगार साबित होगा। यहां पर आपको कई पर्यटक स्थलों का दीदार करने का मौका मिलेगा।

PC:india.com,punjabkesari

इंटरेनट डेस्क। अगर आपका इस महीन कही पर घूमने का प्लान है तो आप मध्यप्रदेश जा सकते हैं। आईआरसीटीसी की ओर हाल ही में मध्यप्रदेश के लिए एक शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया गया है, जिसके माध्यम से आप इस माह सैर कर सकते हैं।

आईआरसीटीसी की ओर से नाम का पैकेज टूर पैकेज पेश किया गया है। इसके माध्यम से आपके पास 5 रात और 6 दिन तक फ्लाइट से यात्रा करने का मौका मिलेगा। इसके तहत आपको ग्वालियर, जबलपुर, खजुराहो और ओरछा में घूमने का मौका मिलेगा। इस पैकेज के तहत आपको रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।

वहीं ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी। वहीं आसपास की जगहें घूमने के लिए एसी टैंपो ट्रैवलर भी मिलेगा। आप केवल 35,000 रुपए में ही ये यात्रा कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको तीन लोगों के गु्रप में अपना टिकट बुक करवाना होगा। अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 42,950 रुपए देने होंगे। दो लोगों को 36,400 रुपए प्रति व्यक्ति भुगतान करना होगा।

PC:indianexpress,startuptalky,jagran

इंटरनेट डेस्क। एलोवेरा हमारी सेहत के लिए बहुत ही लाभकारी होता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि एलोवेरा हमारे चेहरे की खूबसूरती को भी बढ़ा देता है। इसका उपयोग कर आप त्वचा ये जुड़ी कई प्रकार की परेशानियों से राहत पा सकते हैं।

अगर आप डार्क सर्कल्स की परेशानी सामना कर रहे हैं तो आज ही एलोवेरा का उपयोग करना शुरू कर दें। डिहाइड्रेशन यानी त्वचा में नमी के कारण लोगों को चेहरे पर डार्क सर्कल्स का सामना करना पड़ता है। एलोवेरा एक प्राकृतिक मॉश्चराइजर के रूप में त्वचा पर कार्य करता है।

इसका उपयोग करने से त्वचा पर नमी बनी रहती है और ये संक्रमण से भी बचाव करता है। आप इसका नियमित रूप से उपयोग कर डार्क सर्कल की परेशानी को धीरे-धीरे खत्म कर सकते हैं। वहीं इसका सेवन करने से व्यक्ति को सेहत से जुड़े कई प्रकार के लाभ मिलते हैं। आपको आज से ही एलोवेरा का उपयोग करना शुरू कर देना चाहिए।

PC: freepik

इंटरनेट डेस्क। सेंट्रल बैंक ने 192 विशेषज्ञ संवर्ग अधिकारी पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन मांगे है।

शैक्षिक योग्यता – ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री

कुल वैकेंसी – 192 पद

पदों का नाम- विशेषज्ञ संवर्ग अधिकारी

महत्वपूर्ण तिथियाँ –
नौकरी प्रकाशित होने की तिथिरू 30-10-2023
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 19-11-2023

आयु सीमा – उम्मीदवार की अधिकतम आयु 45 वर्ष के अंदर होनी चाहिए।

सिलेक्शन – इस सरकारी नौकरी में ऑनलाइन लिखित परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा।

सैलरी- वेतनमान 36,000 – 94,890/- प्रतिमाह रहेगा।

आवेदन कैसे करें- इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

pc-cscgjsp.in

इंटरेनट डेस्क। खीरा हमारी सेहत ही नहीं त्वचा, बालों और नाखूनों के लिए गुणकारी होता है। इसका सेवन किसी भी मौसम में किया जा सकता है। सर्दियों में भी ये हमारी सेहत के लिए कई प्रकार से उपयोगी होता है। अक्सर वातावरण में नमी कम होने के कारण त्वचा और बालों से जुड़ी कई समस्याओं का लोगों को सामना करना पड़ जाता है।

ऐसे में खीरे का सेवन कर आप इन समस्याओं से राहत पा सकते हैं। खीरे में सिलिका मिलता है, जो बालों और नाखूनों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। खीरे में मिलने वाले एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण प्राकृतिक रूप से हमारी त्वचा के लिए बहुत ही लाभकारी होते हैं।

इसका सेवन करने से त्वचा में चमक आती है। चेहरे की खूबूसरती बढ़ जाती है। इसके अलावा भी खीरे का सेवन करने से व्यक्ति को त्वचा से जुड़ी कई प्रकार की परेशानियों से राहत मिलती है। आप आज ही इसका सेवन करना शुरू कर दें।

PC:amazon,livehindustan

इंटरेनट डेस्क। सर्दी के मौसम आते ही लोगों को सेहत से जुड़ी कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है। ठंड में अक्सर इम्युनिटी कमजोर होने के कारण लोग सर्दी और फ्लू की चपेट में आ जाते हैं। आप हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जो आपको इन परेशानियों से बचाने में बहुत ही उपयोगी है। ये चीज खीरा है।

इसका सेवन करने से सर्दियों में भी सेहत को कई सारे फायदे मिलते हैं। ये हमें मौसमी बीमारियों से बचाता है। इनके अलावा खीरा डायबिटीज के मरीजों के लिए भी उपयोगी है। खीरा ब्लड शुगर कम करने में बहुत ही उपयोगी है।

इसका सेवन करने से डायबिटीज से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को रोकने में सहायता मिलती है। खीरा वजन कम करने में भी बहुत ही उपयोगी है। आपको आज ही इसे अपनी डाइट में शामिल कर लेना चाहिए।

PC:freepik,youtube

इंटरनेट डेस्क। महाराष्ट्र मेट्रो रेल ने 134 अपरेंटिस पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन मांगे है।

शैक्षिक योग्यता- 10वीं कक्षा पास होना चाहिए

पदों का नाम – अपरेंटिस

कुल वैकेंसी – 134 पद

महत्वपूर्ण तिथियाँ
नौकरी प्रकाशित होने की तिथि 31-10-2023
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 28-11-2023

आयु सीमा- उम्मीदवार की अधिकतम आयु 24 वर्ष के अंदर होनी चाहिए।

सिलेक्शन- इस सरकारी नौकरी में मेरिट सूची – दस्तावेज़ सत्यापन में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा।

सैलरी – वेतनमान 8050/- प्रतिमाह रहेगा।।

आवेदन कैसे करें – इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

pc-.logicraysacademy.com

इंटरनेट डेस्क। दीपावली का त्योहार पास में है और आपके घर में भी मीठा खूब बनने वाला है। ऐसे में आप भी मीठे के साथ में कुछ नमकीन चाहते है तो आप भी कुछ अच्छा सा और बढ़िया सा बना सकते है। ऐसे में आज हम लाए है आपके लिए समोसा चाट। तो जानते है इसकी रेसिपी।

सामग्री
छोटे समोसे 10
छोले
इमली की खट्टी -मीठी चटनी
स्वादानुसार
जीरा पाउडर
भुजिया सेव 5 बड़ा चम्मच
हरा धनिया कटा हुआ
हरी धनिया की चटनी
दही
लाल मिर्च पाउडर
नमक

विधि
आपकों एक बडे बाउल में छोले लेने है। इसके बाद समोसे के टुकड़े कर छोले में डालने है। अब समोसे के ऊपर दही डाले, इसके बाद मीठी चटनी और स्वादानुसार धनिया की चटनी डाले। अब चाट पर नमक, लाल मिर्च, और भुना जीरा डाले। इसके बाद समोसा चाट पर सेव डाले। इसके ऊपर हरा धनिया डाले तैयार है आपकी समोसा चाट।

pc-geetascuisine.com

इंटरनेट डेस्क। अगर आप एम्स भोपाल की ओर से निकली भर्ती के माध्यम से नौकरी करने के इच्छुक है तो ये आपके लिए अच्छी खबर है। खबर ये है कि एम्स भोपाल की ओर से 357 ग्रुप सी पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसके लिए बारहवीं,आईटीआई, डिप्लोमा और स्नातक पास अभ्यर्थी 20 नवम्बर तक आवेदन कर सकते हैं।

भर्ती का विवरण:
पद:357
पदों का नाम: ग्रुप सी पद
शैक्षिक योग्यता: बारहवीं,आईटीआई, डिप्लोमा और स्नातक पास
आवेदन करने की अन्तिम तारीख: 20 नवंबर 2023

इस प्रकार करें आवेदन: एम्स भोपाल की आधिकारिक वेबसाइट से पूरी जानकारी प्राप्त कर आवेदन किया जा सकता है।
इस प्रकार होगा चयन: अभ्यर्थी का चयन नियमानुसार किया जाएगा।

PC:nansa

इंटरनेट डेस्क। दीपावली का त्योहार पास में है और ऐसे में आपके घर भी कुछ मेहमानों का आना होगा। ऐसे मे उनके लिए आप भी खाने में कुछ अच्छा और डिफरेंट बना सकते है और वो है पनीर दही टिक्की। तो चले जानते है रेसिपी।

सामग्री
पनीर – 200 ग्राम
गाजर – 2 कप
प्याज – 4
धनिया पाउडर – 1 चम्मच
लाल मिर्च पाउडर – 1 चम्मच
हल्दी – 1/2 चम्मच
नमक – स्वादअनुसार
चाट मसाला – 1 चम्मच
ब्रेड क्रम्ब्स – 2 कप
हंग कर्ड – 1 कप
हरी मिर्च -3 बारीक कटी
हरा धनिया – 1 कप
अदरक – 1 टुकड़ा

विधि
पनीर दही टिक्की बनाने के लिए सबसे पहले पनीर को कद्दूकस करना है। इसके बाद गाजर, प्याज, हरी मिर्च, हरा धनिया काट लें और एक बर्तन में कद्दूकस किया हुआ पनीर और काटी हुई सभी सब्जिया और मसाले को मिला ले। अब आपकों हाथ में तेल लगाकर मिश्रण से गोलाकार टिक्कियां बनानी है। एक पैन में तेल गर्म करें और तेल गर्म होने पर टिक्कियों को तेल में फ्राई करें साथ में चटनी और सॉस के साथ में सर्व करें।

pc-m.nari.punjabkesari.in

इंटरनेट डेस्क। नवंबर का महीना चल रहा है और इसके साथ ही एक सप्ताह बाद दीपावली का त्योहार भी आने वाला है। ऐसे में आप भी चाहते है की इस बार आप आने वाली छुट्टियों में कही घूमकर आए तो आज आपको बता रहे है की आप कहा जा सकते है।

आगरा
अगर आप इस बार घूमने के लिए दीपावली की छुट्टियों में लॉन्ग वीकेंड के दौरान जाना चाह रहे है तो आप आगरा जा सकते है। यह आपके घूमने के लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है। आप यहां खूबसूरत ताजमहल का दीदार कर सकते हैं, लाल किला देख सकते है।

पुष्कर
इसके साथ ही आप चाहे तो इस बार वीकेंड बिताने के लिए इस खूबसूरत जगह को चुन सकते है और वो जगह है राजस्थान का पुष्कर। आप यहां पहाड़ियों, जगंल और यहां के पुष्कर के घाटों का भी आनंद ले सकते है। यहा देशभर का इकलौता ब्रहम्मा मंदिर भी है।

pc- zee news ,herzindagi.com,m.punjabkesari.in

इंटरनेट डेस्क। पानी हमारी अच्छी सेहत के लिए बहुत ही जरूरी है। पर्याप्त पानी पीकर हम सेहत से जुड़ी कई गंभीर परेशानियों को दूर कर सकते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी पानी बालों के लिए भी फायदेमंद होता है। इसके माध्यम से बाल झडऩे की परेशानी को दूर किया जा सकता है।

हम आपको बाल झडऩे की परेशानी को दूर करने का एक घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, जिसे आप आसानी से अपना सकते हैं। इस परेशानी को दूर करने के लिए आप नियमित रूप से प्रतिदिन 8 से 10 गिलास पानी पी लें। पर्याप्त रूप से पानी पीने से स्कैल्प और बालों को हाइड्रेट करने में मदद मिलती है।

इससे बालों के झडऩे की परेशानी कम हो जाएगी। वहीं बाल मजबूत बन जाएंगे। बालों की चमक बढ़ जाएगी। पर्याप्त रूप से पानी पीनी से हम त्वचा से जुड़ी कई प्रकार की परेशानियों से बच सकते हैं।

PC:freepik

इंटरनेट डेस्क। एक ही तरीके की सब्जियों को खाने से हर कोई परेशान हो जाता है और ऐसे में वो कुछ नई चीज खाने को ढूंढ़ता है। लेकिन सब्जियों में रोज एक सी चीजे मिलती है। ऐसे में रोज मिलने वाली इन चीजों में से ही एक है टमाटर, तो आज हम बनाएंगे टमाटर की चटनी, चले जानते है रेसिपी।

सामग्री
टमाटर कटे 5
लहसुन 6 कलियां
हरी मिर्च कटी 3
अदरक कद्दूकस 1 टी स्पून
चीनी 1/2 टी स्पून
जीरा 1/2 टी स्पून
तेल 1 टी स्पून
नमक स्वादानुसार

विधि
आपको सबसे पहले टमाटर केे टुकड़े कर लेने है। इसके बाद हरी मिर्च और लहसुन को भी काट लें। इसके बाद आप कड़ाही में एक चम्मच तेल डालकर उसे मीडियम आंच पर गरम करे और उसमें जीरा, लहसुन, अदरक, हरी मिर्च डालकर भूने। कुछ देर बाद जब मसाला भून जाए तो टमाटरों के टुकड़े और नमक डाल दें और मिला दे। अब कड़ाही को ढक दें और टमाटर को पकाएं जब तक कि यह मुलायम न हो जाए। आखिर में टमाटर की चटनी में आधा चम्मच चीनी डालकर 1 मिनट के लिए छोड़ दे। तैयार है आपकी टमाटर की चटनी।

pc-recipesinhindi.net

इंटरनेट डेस्क। खाने में आपको हर रोज एक ही तरह की सब्जिया मिलती है तो आप भी उन्हें खाकर बोर हो जाते होंगे। ऐसे में आप अलग दिन कुछ डिफरेंट खाने की सोचते होंगे ताकी आपके लंच का डिनर का मजा बदल सके। ऐसे में आज हम आपके लिए लाए है इमली की चटनी की रेसिपी।

सामग्री
इमली का गूदा 50 ग्राम
गुड़ 1 कप
चीनी 1 टी स्पून
नमक स्वादानुसार
सौंफ 1/2 टी स्पून
लाल मिर्च पाउडर 1 टी स्पून

विधि
आपको एक बाउल में पानी लेना है और उसमें इमली का गूदा डालकर भिगो देना है। इसके बाद गूदे को पानी में अच्छी तरह से मसल लें। अब इसी तरह एक बाउल में गुड़ डालकर उसे पानी में गला लें। अब एक कड़ाही लें और उसे गरम करने के लिए रख दें। जब कड़ाही गरम हो जाए तो जाए तो उसमें इमली का गूदा डाले और पकाएं।

इमली का गूदा पकाने के बाद उसमें भीगा हुआ गुड़ मिक्स कर दें और मिलाए। इसके बाद मिश्रण में चीनी, लाल मिर्च पाउडर और स्वादानुसार नमक डाले। फिर चटनी में उबल आने दे और अब इसमें सौंफ डालकर मिक्स कर दें तैयार है चटनी।

pc-archanaskitchen.com

इंटरनेट डेस्क। आपको भी दोस्तों के साथ घूमने गए हुए बहुत समय बित चुका है और आप अब घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे है और वो भी नवंबर की छुट्टियों में तो फिर आपको बता रहे है एक ऐसी जगह के बारे में जहां आप घूमने के लिए जा सकते है। तो फिर आप दोस्तों साथ जाने के लिए तैयार हो जाए इस जगह पर।

मुन्नार
इस बार आप दोस्तों के साथ घूमने जाने के लिए केरल का प्रोग्राम बना सकते है। नवंबर के महीने में यहां घूमने का मजा ही अलग है। वैसे केरल घूमना आपके लिए सस्ता भी है। ऐसे में आप इस बार दोस्तों के साथ केरल की शानदार जगह पर जाए जिसका नाम मुन्नार है। ये जगह आपको जरूर पसंद आएगी।

क्या देख सकते है
वैसे केरल में घूमने के लिए कोई भी आ सकता है। लेकिन आप दोस्तों के साथ आ रहे है तो यहां दूर-दूर तक फैले चाय के बागान, धुंध से ढके पहाड़ और मसाले के बागान आपको पसंद आएंगे। साथ ही यहा फैली सुगंधित ताजी हवा आपके मन में बस जाएगी।

pc-keralatourism-travel,keralatourismhub-com,munnartourism-co-in

इंटरनेट डेस्क। आपकी भी नवंबर के महीने में छुट्टिया आने वाली है और वो इसलिए की दीपावली का त्योहार इस महीने में है तो फिर आप भी घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे होंगे। ऐसे में आज हम आपको बता रहे है की आप घूमने के लिए कहा जा सकते है।

चित्तौड़गढ़ किला
इस बार घूमने के लिए आप राजस्थान में चित्तौड़गढ़ आ सकते है। यहां का किला देख आप खुश हो जाएंगे। यह ऐसी जगह है जो राजपूतों के गौरव का प्रतीक है। बता दें की यह चित्तौड़गढ़ किला काफी प्राचीन है और यहां से कॉफी बड़ा इतिहास भी जुड़ा है। तो आप यहां घूमने के लिए आ सकते है।

देश के बड़े किलों में आता है नाम
आपको बता दें की चित्तौड़गढ़ किला बहुत बड़ा है और देश के नामी किलों में इसकी गिनती होती है। यह देश के सबसे शानदार किलों में से एक है। साथ ही साथ यह राजस्थान का प्रमुख पर्यटन स्थल भी है। बताया जाता है की 7वीं शताब्दी में मौर्य राजवंश ने इस किले का निर्माण कराया था।

pc- ndtv,thegoodlifewithiq-com,ichowk.in

इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर नवंबर में घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे है तो फिर आपको देर नहीं करनी चाहिए और आपको इस बार घूमने का प्लान ऐसी जगह के लिए बना लेना चाहिए जहां जाकर आप इतिहास को जान सकेंगे। तो फिर आज आपको बता रहे है राजस्थान के इस किले के बारे में जहां आप घूम सकते है।

कुंभलगढ़ किला
आप नवंबर के महीने में इस बार घूमने के लिए जाए तो राजस्थान के कुंभलगढ़ जा सकते है। ये राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के पास में है और एक ऐतिहासिक किला है। ऐसे में आप इस बार घूमने जाने का प्लान यहां का बना सकते है। यहा जाकर आप इतिहास को तो जान ही सकेंगे साथ ही यहां पर राजशाही ठाठ भी देख सकेंगे।

कैसे पहुंचे
आप यहां आना चाहते है तो आप उदयपुर या फिर चित्तौड़गढ़ से भी यहां आ सकते है। बता दें की की शाही कुंभलगढ़ किला देखने में बड़ा ही खास है। मेवाड़ क्षेत्र में चित्तौड़गढ़ के बाद यह राज्य का दूसरा सबसे बड़ा महत्वपूर्ण फोर्ट है।

pc- amar ujala,zee news, amar ujala

इंटरनेट डेस्क। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 11 ऑफिसर, सुपरवाइजर और अन्य पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन मांगे है।

शैक्षिक योग्यता- Bachelors Degree, Diploma

पदों का नाम-
सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर
एकाउंट्स ऑफिसर
असिस्टेंट एकाउंट्स ऑफिसर
सीनियर टेक्निकल सुपरवाइजर
प्राइवेट सेक्रेटरी

कुल वैकेंसी – 11 पद

महत्वपूर्ण तिथियाँ
नौकरी प्रकाशित होने की तिथि 20-10-2023
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 13-11-2023

आयु सीमा – उम्मीदवार की अधिकतम आयु 56 वर्ष के अंदर होनी चाहिए।

सिलेक्शन – इस सरकारी नौकरी में इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा।

सैलरी – वेतनमान 44,900 – 2,09,200/- प्रतिमाह रहेगा

आवेदन कैसे करें – इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

pc-logicraysacademy.com

इंटरनेट डेस्क। पावरग्रिड कॉर्पाेरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने 20 ऑफिसर ट्रेनी पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन मांगे है।

शैक्षिक योग्यता- CA/ CMA

पदों का नाम –
ऑफिसर ट्रेनी

कुल वैकेंसी – 20 पद

महत्वपूर्ण तिथियाँ
नौकरी प्रकाशित होने की तिथि 20-10-2023
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 13-11-2023

आयु सीमा- उम्मीदवार की अधिकतम आयु 28 वर्ष के अंदर होनी चाहिए।

सिलेक्शन -इस सरकारी नौकरी में Written Test / Computer-Based Test / Group Discussion and Personal Interview में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा

सैलरी – वेतनमान 40,000/- प्रतिमाह रहेगा

आवेदन कैसे करें – इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैैं।

pc-uni-bremen.de

इंटरनेट डेस्क। आज के समय बड़े से लकर छोटे तक हर किसी को पास्ता खाना बड़ा ही पंसद हैं। पहले जहां ये डिश रेस्टोरेंट में या होटल में मिलती थी ये अब आसानी से घर में भी बनने लगी है। ऐसे में आज आपके बच्चों के लिए लेकर आए है वेजीटेबल पास्ता की रेसिपी।

सामग्री

5 कप व्हीट पास्ता
2 बारीक कटा टमाटर
आधा छोटा कप टमाटर की प्यूरी
आधा छोटा कप क्रीम
2 चम्मच बटर
स्वादानुसार नमक
1 छोटी चम्मच ऑरेगैनो
1 छोटीचम्मच चिली फ्लेक्स
2 बारीक कटा प्याज
1 बारीक कटी हुई शिमला मिर्च
2 चम्मच जिंजर-गार्लिक पेस्ट

विधि
सबसे पहले पास्ता को बॉयल करले। इसके बाद एक पैन में बटर डालें और गरम होने के बाद इसमें जिंजर-गार्लिक पेस्ट डाल दें। इसमें बारीक कटा प्याज, टमाटर और शिमला मिर्च डालकर भून ले। अब आप इसमें टमाटर की प्यूरी डाल कर मिक्स करें। इसके बाद इसमें नमक डालें और चिली फ्लेक्स और ऑरेगैनो डाले। इसके बाद इसमें क्रीम डाल कर अच्छे से मिलाए। अब इसके बाद इसमें आपको पास्ता डालना है और अच्छे से मिलाना है। तैयार है आपका वेजीटेबल पास्ता।

pc- amar ujala

इंटरनेट डेस्क। सुबह का नाश्ता अगर हैल्दी मिल जाए तो फिर आपका पूरा दिन शानदार गुजरता है। ऐसे में आपकों बिना देर किए आज बना लेना है नाश्तें में मटर उपमा, तो आए जानते है इसकी रेसीपी।

सामग्री
सूजी – 150 ग्राम
मटर – 1 कटोरी
प्याज – 1 बारिक कटे
राई – 1 टी स्पून
लाल मिर्च पाउडर – 1 टी स्पून
तेल – 2 टेबलस्पून
नमक – स्वादानुसार

विधि
सबसे पहले आपकों प्याज काटना है और अब कड़ाही में सूजी डालकर उसे तब तक सेंके जब तक उसका कलर भूरा न हो जाए। सूजी सिक जाने के बाद एक प्लेट में निकाल ले। अब कड़ाही में तेल डालकर गर्म करें और उसमें राई डाल दें। चटकने के बाद उसमें प्याज डाल दें और मसाले डाले उसे 2 मिनट तक चलाने के बाद इसके बाद मटर डाल दें। मटर भून जाने के बाद इसमें सूजी डाले और इस मिश्रण में पानी डालकर उबाल आने दें। तैया है मटर उपमा

pc-crunchesandcurves-com

इंटरनेट डेस्क। आप अगर घूमने जा रहे है और आपके पास नवंबर में छुट्टिया आ रही है तो फिर आपको मौका मिल रहा है इस बार। ऐसा इसलिए की नवंबर में दीपावली की छुट्टियां भी आ रही है और आपको घूमने का मौका भी मिल जाएगा। ऐसे में आप नवंबर के महीने में घूमने के लिए इन जगह को चुन सकते है।

ओरछा
आप इस बार नवंबर की छुट्टियों में मध्य प्रदेश में स्थित ओरछा जा सकते है। राजा-महाराजाओं की कहानी और महलों के लिए मशहूर है ये जगह आपको जरूर पसंद आएगी। ऐसे में आप बिना देर करे इस खूबसूरत जगह पर घूम सकते है।

अमृतसर
इसके अलावा आप चाहे तो इन नवंबर की छुट्टियों में आप पंजाब के मशहूर पर्यटन स्थलों में से एक अमृतसर भी आ सकते है। नवंबर में अमृतसर को एक्सप्लोर करना बेस्ट माना जाता है। यहां का मौसम इस समय शानदार रहता है। ऐसे में आप यहां आ सकते है।
pc- india.com,prinsli.com, news18 hindi

इंटरनेट डेस्क। आप भी दोस्तों के साथ में दीपावली की छुट्टियों में घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे है तो फिर आपको इसकी तैयारी करनी चाहिए। आपको इस बार घूमने के लिए ऐसी जगह बताने जा रहे है जहां हर कोई जाना चाहता हैं। ऐसे में आपको देर नहीं करनी है और तैयारी करनी है जाने की।

मनाली
इस बार आप दोस्तों के साथ में देश के फेमस टूरिस्ट स्पॉट्स मनाली जा सकते है। यहां घूमने के लिए नवंबर का महीना सबसे बेस्ट होता है। ऐसा इसलिए की आमतौर पर भीषण गर्मी से राहत पाने और सर्दियों में बर्फबारी का मजा लेने के लिए लोग यहा की यात्रा करते है।

सिक्किम
इसके साथ ही आप घूमने के लिए सिक्किम का दौरा भी बना सकते है। यहां की खूबसूरती हर किसी के दिल पर राज करती है और आप अभी तक नहीं आए है तो आपको तो जरूर आना चाहिए। खासकर हिमालय का दीदार करने से लेकर मजेदार पकवानों का आनंद आप यहां ले सकते है।

pc-9newshindi.com,wehimachali.com, jagran

इंटरनेट डेस्क। आप भी दोस्तों के साथ में दीपावली की छुट्टियों में घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे है तो फिर आपको इसकी तैयारी करनी चाहिए। आपको इस बार घूमने के लिए ऐसी जगह बताने जा रहे है जहां हर कोई जाना चाहता हैं। ऐसे में आपको देर नहीं करनी है और तैयारी करनी है जाने की।

मनाली
इस बार आप दोस्तों के साथ में देश के फेमस टूरिस्ट स्पॉट्स मनाली जा सकते है। यहां घूमने के लिए नवंबर का महीना सबसे बेस्ट होता है। ऐसा इसलिए की आमतौर पर भीषण गर्मी से राहत पाने और सर्दियों में बर्फबारी का मजा लेने के लिए लोग यहा की यात्रा करते है।

सिक्किम
इसके साथ ही आप घूमने के लिए सिक्किम का दौरा भी बना सकते है। यहां की खूबसूरती हर किसी के दिल पर राज करती है और आप अभी तक नहीं आए है तो आपको तो जरूर आना चाहिए। खासकर हिमालय का दीदार करने से लेकर मजेदार पकवानों का आनंद आप यहां ले सकते है।

pc-9newshindi.com,wehimachali.com, jagran

इंटरनेट डेस्क। आपने अगर नवंबर के महीने में आने वाली छुट्टियों में घूमने जाने का प्लान बनाया है तो फिर आपको राजस्थान के जोधपुर आना चाहिए। इस जगह को ब्ल्यू सीटी के नाम से भी जाना जाता है। यहां आपको एक से बढ़कर जगह देखने को मिलेंगे। तो फिर हो जाए आने को तैयार

जोधपुर
बता दें की आप अगर जोधपुर आ रहे है तो इस शहर को राजस्थान का नीला शहर यानी के ब्ल्यू शहर के नाम से भी जाना जाता है। यह अपने अद्भुत वास्तुकला के लिए जाना जाता है। यहां आपको अधिकतर घर नीले रंग में रंगे दिखेंगे। इसके साथ ही आप रेगिस्तान का आंनद भी यहां ले सकेंगे।

क्या है खास
जोधपुर की यात्रा के दौरान आपको यहां का इतिहास याहा की विरासत देखने को मिलेगी। आप यहां मेहरानगढ़ किला, मोती महल, शीश महल, उम्मेद भवन पैलेस, चामुंडा माताजी मंदिर देख सकते है। साथ ही आप यहां के समृद्ध व्यंजनों का स्वाद ले सकते है।

pc-herzindagi.com, navbharat,herzindagi.com