May 3, 2024

National

In February, the death by suicide of Darshan Solanki, a Dalit student of IIT Bombay, reignited a debate about the treatment of students from marginalised communities in India’s educational institutions. In Solanki’s case, details are continuing to emerge about what led to his death. But the problem is a larger one – in December 2021, the education minister stated in parliament that 122 students in Central government higher educational institutions had died by suicide between 2014 and 2021, and that 68 of these students were from Scheduled Caste, Scheduled Tribe and Other Backward Class communities.

In a two-part series, Scroll revisited two such cases from the past, to examine how institutions responded to the suicides and whether the campuses changed as a result. The first part comes from a large public university located in rural West Bengal.

Vidyasagar University is about 130 km west of Kolkata, a short ride from Midnapore city centre. Spread across 138 acres, it is a large campus with abundant green cover, much of it ornamental trees. The buildings are painted a tranquil sky blue and white.

I visited the university on April 4. As I entered from Gate 1, I encountered a signboard on…

Read more

Around 147 persons have been arrested in connection with the communal violence in Maharashtra’s Akola city, Scroll has learnt.

The violence broke out between Hindus and Muslims on Saturday over a social media post related to The Kerala Story film.

Directed by Sudipto Sen, the movie claims to depict how women from Kerala were converted to Islam and recruited by the Islamic State terrorist group. The filmmakers had initially claimed that 32,000 women from Kerala had joined the Islamic State but when asked for evidence, they altered the trailer to state the movie was a “compilation of the true stories of three young girls”.

On Saturday, one person was killed and eight persons were injured in Akola. Internet was suspended and a curfew was imposed in some pockets of the city.

According to the Maharashtra Police, the violence in Akola was triggered after a chat between two individuals on social media regarding the post went viral.

“The two had an argument over a chat in which one of them insulted the other’s religion,” Parag Kamble, the vice president of the Indian Youth Congress in Akola, told Scroll. “The screenshots of this chat went viral within hours and a huge crowd marched towards the police station in old Akola city demanding an FIR [first information…

Read more

In many ways, Vandana Katariya has been the epitome of the Indian women’s hockey team over the past few years. Hungry for success, never backing down from a good challenge and bouncing back spectacularly from even the most heartbreaking of circumstances.

Now 31, Katariya has been thrown a new challenge in recent times of being India’s main goal threat with the continued absence of former captain Rani Rampal from the senior set up. And it is a challenge that the veteran of over 284 caps has relished as India won bronze at the Commonwealth Games and won the all-important FIH Nations Cup with Vandana coming up with goals in crucial matches.

With the Paris Olympics on the horizon, India enter a very important six months to qualify for the Olympics by targeting a first Asian Games gold since 1982. Key to India’s chances in Hangzhou will be Katariya’s tenacity and ability to find the back of the net.

Interview with coach Janneke Schopman: What next for the Indian women’s hockey team?

Ahead of India’s five-match tour to Australia, Katariya spoke to Scroll about the importance of the Test tours in the absence of the Pro League, her role in making the Indian team a place of growth for…

Read more

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनावों के पहले ही कांग्रेस अपनी आपसी कलह में उलझी हुई है। इस कलह का कारण दो ही नेता है और वो है सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट। इन दोनों के बीच चल रहा कोल्डवार सबकों पता है। ऐसे में एक बार फिर से पायलट ने भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाया है और सीएम को टारगेट किया है। वो अभी जन संर्घष पद यात्रा निकाल रहे है।

उधर यात्रा को लेकर कांग्रेस आलाकमान भी पूरी नजर गड़ाए बैठा है। इसको लेकर राजस्थान के पार्टी प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि वह राज्य के घटनाक्रम पर करीबी नजर बनाए हुए है, और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को एक रिपोर्ट सौंपेंगे। उन्होंने राजस्थान कांग्रेस के नेताओं के साथ भी बैठक की है।

मीडिया ने जब उनसे पूछा कि वह सचिन पायलट पर कोई कार्रवाई करेंगे। इस पर उन्होंने कहा कि मुझे जो भी कार्रवाई करनी है, मैं उसे नहीं बताऊंगा। मैं सब कुछ देख रहा हूं। उन्होंने पायलट के पैदल मार्च को भी व्यक्तिगत करार दिया है।

pc- etvbharat

इंटरेनट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों में भले ही अभी 6 महीने का समय बचा हो लेकिन अभी से ही इसकों लेकर राजनीतिक पाटियां जोड़ तोड़ में लग चुकी है, इस समय कांग्रेस के विधायक और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट जन संर्घष पद यात्रा निकाल रहे है और उसका कारण है भ्रष्टाचार।

वैसे तो यह सबकों पता है की पायलट और गहलोत एक दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते है, ऐसे में यह यात्रा भले ही पायलट भ्रष्टाचार के नाम पर निकाल रहे हो लेकिन टारगेट पर अशोक गहलोत है। वहीं आरएलपी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल का कहना है की पायलट को अलग से पार्टी बना लेनी चाहिए और कांग्रेस को छोड़ देना चाहिए।

अगर वो अलग से पार्टी बनाते है तो हमारी पार्टी उनका साथ देने को तैयार है। उन्होंने कहा की ये में पहले भी कह चुका हूं और अब फिर से कह रहा हूं। पायलट को समय रहते ही यह काम कर लेना चाहिए। समय निकल जाने के बाद कुछ नहीं बचता है।

pc- oneindia hindi

इंटरनेट डेस्क। कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए आज फैसले का दिन है और उसके साथ ही आज यह तय हो जाएगा की यहा किसकी सरकार बनेगी। भाजपा एक बार फिर से सरकार बनाने में कामयाब होगी या फिर कांग्रसे यहा कब्जा करेगी। वैसे जेडीएस का एक बार फिर से गेमचेंजर साबित हो सकती है।

10 मई को 224 सीटों पर विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ था। जिसके बाद आज नतीजे जारी होंगे। मतों की गिनती का काम शुरू हो चुका है। दोपहर तक पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी। वैसे एग्जिट पोल की माने तो यहां कांग्रसे सरकार बना रही है। भाजपा यहा बहुमत से दूर है।

मतगणना राज्यभर के 36 केंद्रों में पर शुरू हो चुकी है। राज्य में 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को चुनाव में 73.19 प्रतिशत का रिकॉर्ड मतदान दर्ज किया गया था।

pc-newsonair

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी एलजी मानने को तैयार नहीं है। ऐसे में एक बार फिर से केजरीवाल सरकार ने आरोप लगाए है। इसके बाद एक बार फिर से दिल्ली सरकार और एलजी के बीच की तकरार सुप्रीम कोर्ट पहुंची है। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को भी तैयार हो गया है।

वैसे आपकों बता दें की गुरुवार को ही सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि उपराज्यपाल को दिल्ली सरकार की सलाह पर काम करना है। ट्रांसफर-पोस्टिंग राज्य सरकार के हिसाब से ही होगी। इस आदेश के बाद सीएमत अरविंद केजरीवाल ने सर्विस सेक्रेटरी आशीष मोरे का ट्रांसफर की दिया था।

इस मामले में दिल्ली सरकार ने एक फिर से आरोप लगाए है की एलजी ने आशीष मोरे के ट्रांसफर पर रोक लगा दी है। दिल्ली सरकार का कहना है कि केंद्र सरकार उसके सेवा सचिव के तबादले की पहल नहीं कर रही है।

pc- india tv news

इंटरनेट डेस्क। आपका बैंक खाता भी एसबीआई बैंक में है तो ये खबर आपके लिए बड़े ही काम की हो सकती है। ऐसा इसलिए कह रहे है की एसबीआई अब आपको एक ओर सुविधा देने जा रही है जिसके बाद आपको बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। एसबीआई के ग्राहक जो अपने खाते को एसबीआई की ही दूसरी शाखा में ट्रांसफर करवाना चाहते है उनके लिए ये बड़े काम की बात है।

इस काम के लिए अब आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है। इसे आप ऑनलाइन घर बैठे भी कर सकते हैं। आपकों अकाउंट को एक शाखा से दूसरी शाखा में ट्रांसफर करने के लिए आपके पास उस शाखा का कोड होना चाहिए। जहां आप अपना अकाउंट ट्रांसफर करना चाहते हैं।

इसके अलावा आपका फोन नंबर बैंक खाते के साथ रजिस्टर्ड होने अनिवार्य है। एसबीआई के ग्राहक अपने स्मार्टफोन में योनो ऐप या योनो लाइट के जरिए भी बैंक ब्रांच बदल सकते हैं।

pc- jagran.com