May 17, 2024

National

The Armed Forces (Special Powers) Act will likely be removed completely from Assam by November, Chief Minister Himanta Biswa Sarma said on Monday, reported NDTV.

AFSPA gives Army personnel sweeping powers in disturbed areas to search, arrest and to open fire if they deem it necessary for “the maintenance of public order”.

The law was first imposed in Assam in November 1990 and is extended after a review of the security situation every six months. It is currently in place in Tinsukia, Dibrugarh, Charaideo, Sivasagar, Jorhat, Golaghat, Karbi Anglong and Dima Hasao districts as well as Lakhipur subdivision of Cachar district, reported The Times of India.

The Union government has the power to withdraw AFSPA from a state.

On Monday, Sarma said that removal of AFSPA will lead to the replacement of the Central Armed Police Forces with the Assam Police Battalions as per law. “We will also rope in ex-military personnel to train our police force,” he added.

In May last year, Union Home Minister Amit Shah had said he was certain that AFSPA would be revoked soon from Assam. On April 28, 2022, Prime Minister Narendra Modi had said the Centre was making efforts to completely remove the Act from the North East.

However, since then, the contentious law has been extended…

Read more

इंटरनेट डेस्क। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के पक्का सारणा गांव के दौरे पर रहे। यहां उन्होंने कहा कि अगले साल के आखिर तक राजस्थान की सड़कें अमेरिका जैसी बना दी जाएंगी। आपको बता दें की गडकरी पक्का सारणा गांव में एक उद्घाटन एवं शिलान्याय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

अपने भाषण के दौरान नितिन गडकरी ने कहा, “हम राजस्थान के रास्ते 2024 समाप्त होने से पहले अमेरिका की तरह बनाकर देंगे। यह वचन मैं आपको देता हूं। उन्होंने कहा कि रास्तों के कारण राजस्थान भी एक सुखी, समृद्ध एवं संपन्न प्रदेश बनेगा।

जानकारी के लिए बता दें की नितिन गडकरी ने राजस्थान में 2050 करोड़ रुपये की लागत की छह राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं और सेतुबंधन परियोजना के अंतर्गत सात रेलवे ओवरब्रिज का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान ही उन्होंने ये अमेरिका जैसी सड़के बनाने का भी वचन दिया।

pc- aaj tak

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए है। यहां उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई अखबार को इंटरव्यू भी दिया है। उन्होंने कहा कि वे भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंधों को अगले स्तर पर ले जाना चाहते हैं। जिसमें कई चीजे शामिल है।

उन्होंने कहा की इसमें डिफेंस और सुरक्षा संबंध शामिल हैं, ताकि इंडो-पैसेफिक क्षेत्र को बेहतर और मजबूत बनाया जा सके। मोदी ने अपने इंटरव्यू में कहा की मैं ऐसा इंसान नहीं हूं कि जो आसानी से संतुष्ट हो जाए। और में जानता हूं कि ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बनीज भी ऐसे ही हैं।

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सिडनी के ओलिंपिक पार्क में भारतीय मूल के 20 हजार से ज्यादा लोगों को संबोधित करेंगे। इस प्रोग्राम के लिए गाड़ियों और प्राइवेट चार्टर से लोगों को सिडनी लाया जा रहा है, मीडिया रिपोर्ट की माने तो ऑस्ट्रेलिया में मोदी की मौजूदगी में हैरिस पार्क के इलाके का नाम बदलकर लिटिल इंडिया कर दिया जाएगा।

इंटरेनट डेस्क। लोकसभा चुनाव 2024 में होने है और इसकों लेकर विपक्षी पार्टियों की तैयारियां शुरू हो गई है। जानकारी के अनुसार इस बार मोदी सरकार को रोकने के लिए विपक्षी पार्टिया एकजुट हो रही है। इसी को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों को एकजुट करने के प्रयास तेज कर दिए हैं।

नीतीश कुमार ने सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर उनके साथ मुलाकात की। इस अहम बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह और बिहार सरकार में मंत्री संजय झा भी मौजूद रहे।

जानकारी के अनुसार तेजस्वी यादव खराब तबीयत की वजह से बैठक में शामिल नहीं हो पाए। बैठक के बाद केसी वेणुगोपाल और ललन सिंह ने कहा कि हमारी बैठक में विपक्षी एकता के बारे में जो सहमति बनी हुई थी, उसपर विस्तार से चर्चा हुई है। विपक्षी एकता के लिए सभी दलों की एक बैठक होगी, जिसके लिए जगह, समय और तिथी अगले 2-3 दिन में तय हो जाएगी।

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे, लेकिन इसी बीच अब राजनीति शुरू हो गई है और वो ये की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 1200 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार देश के नए संसद भवन का उद्घाटन 28 मई को खुद करना चाहते है।

लेकिन कांग्रेस ने इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्र सरकार के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ सियासी हल्ला बोल दिया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति को करना चाहिए, प्रधानमंत्री को नहीं।

इसी मुद्दे पर अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को निमंत्रण नहीं दिए जाने को लेकर सरकार पर हमला बोला है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि मोदी सरकार दलित और जनजातीय समुदायों से राष्ट्रपति केवल चुनावी वजहों से बनाती है। खड़गे ने कहा कि जब शिलान्यास हुआ था तब तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को निमंत्रण नहीं दिया गया था। अब उद्घाटन के कार्यक्रम में द्रौपदी मुर्मू को निमंत्रण नहीं दिया गया है।

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है और हालात यह है की कई जिलों में तापमान 45 डिग्री को पार कर गया है। इस भीषण गर्मी के चलले लोगों का घरों से निकल पाना मुश्किल हो रहा है। इसी बीच एक राहत की खबर ये है की प्री मानसून एक्टिवीटिज के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।

जानकारी के अनुसार राजस्थान के कई जिलों में हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया। भीलवाड़ा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़ में भी पानी बरसा है। वहीं तपन के बीच शुरू हुई बारिश ने राहत दी है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले चार दिन राज्य में बारिश-आंधी का दौर जारी रहेगा।

मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान राजस्थान के बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग के जिलों में आंधी-बारिश होने के साथ-साथ कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं। इससे तापमान में 4-5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है।

Bihar’s Chief Minister Nitish Kumar has criss-crossed the country over the past month. His long tour has taken him from Delhi to West Bengal and from Uttar Pradesh to Maharashtra, travelling with one goal: to persuade key Opposition leaders to unite against the ruling Bharatiya Janata Party for next year’s Lok Sabha polls.

The strategy behind Opposition unity is to field one joint Opposition candidate against that of the BJP-led National Democratic Alliance in as many Lok Sabha constituencies as possible. In theory, this is meant to consolidate the anti-BJP votes in those seats. Kumar’s recent meetings seem to have have yielded a more favourable response from Opposition leaders than previous similar attempts.

This initiative by Kumar, observers say, is meant to position him for a greater role at the Centre. These meetings put him ahead in that race among ambitious Opposition leaders. The reason Kumar has been able to take this lead is because other Opposition leaders remain tied down in their states and do not have his strong credentials, observers suggest.

However, others remain sceptical not only about what Kumar can achieve but also about the broader strategy of unifying the Opposition.

Kumar’s tour

To unite the Opposition, Kumar and his ally, Rashtriya Janata Dal leader Tejashwi Yadav, had first met Congress…

The announcement by the Reserve Bank of India on Friday withdrawing Rs 2,000 denomination notes from circulation has predictably brought back the memories of demonetisation and the uncertainty of holding cash. Some would argue that this is not a big deal: the circulation of Rs 2,000 currency note was in any case shrinking and it was inevitable that it would be withdrawn some time or the other.

The Reserve Bank announcement was carefully worded to reinforce this view. The notes will remain legal tender and time has been given to exchange or deposit the withdrawn notes until September 30. Clearly some lessons have been learnt from the disastrous demonetisation of 2016. There was no dramatic address to the nation. It is presented as a normal exercise to implement the “clean money” policy, removing damaged or soiled notes from circulation, and to get rid of the notes that are, in any case, not used much in daily transactions.

There is no reason to mourn the demise of these purple pink notes. Whatever the reason for their original circulation, the purpose has been served. The more relevant question is on the wisdom of the abrupt announcement of their withdrawal by the Reserve Bank. A process…

For a first time runner, running a 10K race might feel like a knockout, an impossibility to even contemplate, let alone complete on a physical course. I know this because I have been there, back in 2008, when the Bangalore World 10K began. I never thought I’d be able to complete it, having never run a single long distance race in my life, but here I am, not only having completed the one in 2008, but also having been through the very same course another 13 times, almost addicted to it like a video game that I cannot quit. Only, this game is IRL. A 10K race is very much like a video game in the sense there are many times you will feel your health bar is dropping, and you are close to quitting, and every time you will find an unexpected new boost, a surprising new power, or the kindness of a stranger that will put your quest right back on track. And like all good video games, the journey here is very much the destination

What I found most amazing, and inspiring, from the very first race onwards, are the runners. Running is a lonely pursuit, but in…

Veteran Tamil and Telugu actor Sarath Babu died on Monday in Hyderabad due to multiple organ failure. He was 71 years old.

Babu had been undergoing treatment at the AIG Hospital in Hyderabad since last month.

Born in 1951 as Sathyam Babu Dixithulu, Babu made his acting debut in the 1973 Telugu film Rama Rajyam. He made his debut in Tamil cinema with s Nizhal Nijamagiradhu in 1978.

Babu acted in more than 200 films in Tamil, Telugu, and Malayalam with actors like Kamal Haasan, Rajinikanth and NT Rama Rao. He got acclaim for his performances in movies like Mullum Malarum, Thisai Maariya Paravaigal, and Nenjathai Killathe.

Telugu actor NT Rama Rao Junior paid tributes to the veteran actor.

“His contributions to Indian cinema will be remembered forever,” he said “My heartfelt condolences go out to his family and friends.”

Kannada actor Prakash Raj said he would cherish Babu’s warmth and encouragement.”

The Congress on Monday said that a “vast majority” of Opposition parties will soon meet to decide their strategy for the 2024 Lok Sabha elections.

The announcement came after Bihar Chief Minister Nitish Kumar met with Congress chief Mallikarjun Kharge and party leader Rahul Gandhi in Delhi.

“We had a detailed discussion about the opposition parties’ meeting,” Congress General Secretary KC Venugopal told reporters. “In one to two days, a final decision will be made about the date and venue of the meeting. Vast majority of parties will attend.”

Following his meeting with the Janata Dal (United) leader, Kharge said that their aim was to strengthen democracy.

“The country will be united now,” Kharge said in a tweet. “The strength of democracy is our message.”

Kumar, along with Bihar Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav, had…

Read more

The Delhi High Court on Monday sought a response from the state government and police to a petition asking for a detailed action plan to deal with bomb threats in the schools in the national capital, reported Live Law.

In recent months, several schools in Delhi received bomb threats that turned out to be hoax calls. Last week, Amrita School in Delhi’s Pushp Vihar received a mail about a bomb threat, reported NDTV. However, the police did not find any explosives or suspicious objects there.

On April 26, authorities at the Delhi Public School located in south-east Delhi’s Mathura Road evacuated students and staff after it also received a bomb threat. No explosives were found in that incident. On April 13, Indian School in South Delhi’s Sadiq Nagar was evacuated after the administration received an email with a threat about a bomb on the premises, reported The Indian Express.

A lawyer named Arpit Bhargava moved the High Court seeking directions to authorities to form an action plan to deal with such incidents. His petition said that regular evacuation drills and other exercises must be undertaken for the security of students.

The High Court will hear the matter on July 11.

नयी दिल्ली। कमजोर वैश्चिक रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 120 रुपये की गिरावट के साथ 60,580 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

चांदी की कीमत भी 500 रुपये की गिरावट के साथ 73,600 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ;;दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की हाजिर कीमत 120 रुपये की  के साथ 60,580 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी।विदेशी बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1,978 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी भी नुकसान के साथ 23.87 डॉलर प्रति औंस रह गई।

रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक श्रीराम अय्यर ने कहा, ;;कॉमेक्स में सोमवार को सोना एशियाई कारोबारी घंटों में कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा था क्योंकि बाजार को आगे की दिशा की तलाश थी, वहीं कारोबारी अमेरिकी ऋण सीमा संबंधी वार्ता के नतीजों का इंतजार कर रहे थे।

Pc:MP Breaking News

नयी दिल्ली। प्रतिबंध के बावजूद ई-सिगरेट आसानी से ऑनलाइन और तंबाकू की दुकानों पर उपलब्ध होने के कारण केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट के निर्माण, बिक्री और विज्ञापनों पर रोक लगाने वाले कानून को सख्ती से लागू करने के लिए एक सार्वजनिक नोटिस जारी किया है।

इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट का निषेध (उत्पादन, निर्माण, आयात, निर्यात, परिवहन, बिक्री, वितरण, भंडारण और विज्ञापन) कानून (पीईसीए) 2019 में लागू हुआ।मंत्रालय ने सभी उत्पादकों, निर्माताओं, आयातकों, निर्यातकों, वितरकों, विज्ञापनदाताओं, कोरियर सहित ट्रांसपोर्टर, सोशल मीडिया वेबसाइट, ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट, दुकानदारों/खुदरा विक्रेताओं समेत अन्य को ई-सिगरेट का वितरण या भंडारण पूर्ण उत्पाद या उसके किसी भाग के रूप में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से उत्पादन या निर्माण, आयात या निर्यात या परिवहन या बिक्री नहीं करने का निर्देश दिया है।

हाल में जारी नोटिस में उनसे इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट का विज्ञापन नहीं करने या ऐसे विज्ञापन में हिस्सा नहीं लेने को भी कहा है जो प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट के इस्तेमाल को बढ़ावा देता हो।सार्वजनिक नोटिस में एक नोट जोड़ते हुए, मंत्रालय ने कहा, ;;इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट के उत्पादन, निर्माण, आयात, निर्यात, परिवहन, बिक्री (ऑनलाइन बिक्री सहित), वितरण, भंडारण और विज्ञापन का अपराध कानून के वैधानिक प्रावधानों के अनुसार संज्ञेय और दंडनीय है।;वॉलंटरी हेल्थ एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रबंधक बिनॉय मैथ्यू ने कहा, ;;2019 में भारत सरकार द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद, वे तंबाकू की दुकानों और ऑनलाइन आसानी से उपलब्ध हैं और 18 साल से कम उम्र वालों को बेची जाती हैं।

उन्होंने कानून को सख्ती से लागू करने के लिए सार्वजनिक नोटिस लाने के सरकार के कदम का स्वागत करते हुए कहा, ;;हमारी युवा पीढ़ी को जहरीले व्यसन के एक नए रूप से बचाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट पर प्रतिबंध लगाया गया था। हालांकि, इसका क्रियान्वयन कमजोर रहा है, जिसके परिणामस्वरूप बाजार सस्ते और बिना ब्रांड वाली चीनी निर्मित ई-सिगरेट से भर गया है।भारी जुर्माने और कारावास के प्रावधान के बावजूद, ई-सिगरेट तंबाकू विक्रेताओं, सामान्य दुकानों और ऑनलाइन प्रदाताओं सहित कई स्रोतों में व्यापक रूप से उपलब्ध हैं। स्कूली बच्चों सहित युवाओं में ई-सिगरेट का बड़े पैमाने पर उपयोग देखा गया है।

मैथ्यू ने कहा, ;;ई-सिगरेट के व्यापारी अवैध रूप से बाजार में पैर जमाने में कामयाब रहे हैं, जिसका प्रतिबंध से पूरी तरह से समाधान नहीं हो पाया है।उच्चतम न्यायालय में वकालत करने वाले रंजीत सिंह ने कहा, ;;ई-सिगरेट और आकर्षक स्वाद वाले उत्पादों को युवा पीढ़ी को निकोटीन की लत में फंसाने के लिए तैयार किया गया है। यह चिंताजनक है कि एक प्रतिबंधित उत्पाद भारतीय बाजार में इतनी आसानी से उपलब्ध है।उन्होंने कहा, ;;स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी सार्वजनिक नोटिस, प्रतिबंधित उत्पाद पर जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ पीईसीए, 2019 प्रावधानों के विवरण को स्पष्ट करते हुए, इस खतरनाक उत्पाद को भारत में विपणन से रोकने के लिए सरकार के दृढ़ संकल्प को दिखाता है।

ई-सिगरेट और इस तरह के तंबाकू उत्पादों पर प्रतिबंध लागू करने के लिए राज्य सरकारों को समान कदम उठाने चाहिए।फरवरी में, मंत्रालय ने ई-सिगरेट पर प्रतिबंध का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखा था, जिसमें चिंता व्यक्त की थी कि ये उपकरण अभी भी ऑनलाइन और स्थानीय विक्रेताओं के पास उपलब्ध हैं।सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को संबोधित एक पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा था कि ई-सिगरेट जैसे उपकरणों को दुकानों या स्टेशनरी स्टोर और शैक्षणिक संस्थानों के पास बेचे जाने की भी सूचना मिली है, जिसके परिणामस्वरूप छोटे बच्चों द्वारा ऐसे उत्पादों के लिए आसान पहुंच है।

लाहौर। भारत-पाकिस्तान बंटवारे के दौरान 75 साल पहले एकदूसरे से बिछड़े एक व्यक्ति और उसकी बहन ऐतिहासिक करतारपुर गलियारे पर फिर से मिल गए। दोनों की यह मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए संभव हुई। यह जानकारी सोमवार को मीडिया की खबर से मिली।

;डॉन समाचारपत्र की खबर के अनुसार भारत की 81 वर्षीय महेंद्र कौर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के अपने 78 वर्षीय भाई शेख अब्दुल अजीज से करतारपुर गलियारे में फिर से मिलीं, जब उन्हें एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से पता चला कि वे 1947 में विभाजन के दौरान अलग हुए भाई-बहन थे।विभाजन के दौरान, पंजाब के भारतीय हिस्से से सरदार भजन सिंह का परिवार दुखद रूप से अलग हो गया था, जब अजीज पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर चले गए थे, जबकि उनके परिवार के अन्य सदस्य भारत में ही रह गए थे।

उन्होंने कम उम्र में शादी कर ली थी लेकिन हमेशा अपने माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ फिर से जुड़ने की लालसा रखते थे।विभाजन के समय एक व्यक्ति और उसकी बहन के बिछड़ने का विवरण देने वाली एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से दोनों परिवारों को पता चला कि महेंद्र और अजीज वास्तव में बिछड़े हुए भाई-बहन थे।रविवार को खुशी से अभिभूत महेंद्र कौर ने बार-बार अपने भाई को गले लगाया और उनके हाथों को चूमा और दोनों परिवारों ने साथ में करतारपुर में गुरुद्वारा दरबार साहिब में मत्था भी टेका।

उन्होंने अपने फिर से मिलने के प्रतीक के रूप में उपहारों का भी आदान-प्रदान किया।सुखद पुनर्मिलन के बाद, करतारपुर प्रशासन ने दोनों परिवारों को माला पहनाई और मिठाइयां बांटी।करतारपुर गलियारा पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गुरुद्वारा दरबार साहिब को भारत के पंजाब राज्य में गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे से जोड़ता है।चार किलोमीटर लंबा गलियारा दरबार साहिब जाने के लिए भारतीय सिख तीर्थयात्रियों को वीजा-मुक्त पहुंच प्रदान करता है।

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव भले ही अभी दूर हो लेकिन पायलट का मुद्दा यहां गर्म बना हुआ है। इसके चलते यहां आए दिन कुछ ना कुछ नई बयानबाजी चलती ही रहती है। भाजपा को तो मौका मिल ही रहा है साथ ही कांग्रेस के बीच मची अंतर्कलह खत्म नहीं हो रही है। इस मामले में अब कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा का भी नया बयान सामने आया है।

उन्होंने यह कहा है कि कांग्रेस कभी भी असहमति जताने वाले नेताओं को पार्टी से निष्कासित नहीं करती है, लेकिन जिन्होंने पार्टी छोड़ी उनका हश्र सभी को पता है। आपको बता दें की काफी समय से चर्चा है की पायलट पार्टी छोड़ सकते है या फिर नई पार्टी बना सकते है या फिर भाजपा में जा सकते है। ऐसे में माना जा रहा है कि रंधावा ने पायलट को लेकर यह बयान दिया है।

जानकारी के लिए आपको बता दें की पायलट ने अपनी 125 किलोमीटर की अजमेर-जयपुर पदयात्रा के समापन के बाद यह चेतावनी दी थी कि अगर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो फिर वह पूरे प्रदेश में आंदोलन की शुरुआत करेंगे। रंधावा ने कहा, मैं आज भी यह कहता हूं कि यह पायलट व्यक्तिगत यात्रा थी। कांग्रेस का इससे कोई लेना-देना नहीं है। यात्रा निकालनी चाहिए थी लेकिन कर्नाटक वोटिंग से पहले यह यात्रा करना, मेरे ख्याल से यह अच्छी बात नहीं थी।

pc- news18

A 22-year-old woman drowned after her car was submerged in water in an underpass at KR Circle area in Bengaluru on Sunday, reported The Indian Express.

The dead woman has been identified as Bhanurekha, an employee of tech giant Infosys. The tragedy happened after heavy rain lashed the city on Sunday afternoon.

Fire and emergency services personnel saved five members of her family as well as the driver with the help of residents, reported PTI. Bhanurekha was taken to St Martha’s Hospital, where doctors declared her dead.

Karnataka Chief Minister Siddaramaiah visited the hospital and declared a compensation of Rs 5 lakh for the relatives of the victim.

Siddaramaiah told reporters that the family was from Vijayawada.

“They had rented a car and were touring the city,” he said. “Including the driver, there were seven people. There was a barricade to prevent people from entering the underpass. But the barricade had fallen over due to rain. The driver could have avoided the underpass. Yet, he entered it.”

As the vehicle went deeper into the underpass, water…

Read more

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों में भले ही अभी कुछ महीनों का समय हो लेकिन सीएम अशोक गहलोत की सरकार पायलट के साथ साथ भाजपा के निशाने पर भी है। इधर सीएम गहलोत भी कहा चुप रहने वाले है। वो भी भाजपा पर हांथों हाथ पलटवार करते है। राजस्थान बीजेपी प्रदेश कार्य समिति की बैठक में कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रस्ताव पास करने के मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पलटवार किया है।

सीएम अशोक गहलोत ने कहा यह लोग हमारे खिलाफ करप्शन को लेकर प्रस्ताव पास कर रहे हैं। जबकि राजस्थान सरकार ने करप्शन को लेकर रिकॉर्ड कार्रवाई की है। उन्होंने कहा की बीजेपी की सत्ता में आते ही हालत भूखे भेड़िए जैसी हो जाती है। जिस तरह से भूखे भेड़िए को खाने के लिए मिल जाता है। उसकी स्थिति बन जाती है। उसी तरह से बीजेपी के हाल है।

मीडिया से बात करते हुए गहलोत ने कहा की बीजेपी में दम है तो केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ प्रस्ताव पास करके दिखाएं। प्रधानमंत्री से प्रस्ताव पास करके कहे कि इस व्यक्ति के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप हैं। ऐसे में आप इसे मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें।

The second wave of the pandemic in India brought death, destruction, and despair at an unimaginable scale. Death and indignity spread to the streets. As people kept hiding in their homes, or in hideouts, the street became a site to behold. The street turned into a theatre – an epic theatre – of our times. It made things visible in the vilest ways. While indignity unfolded on the streets, mourning could not find its place. At least mourning could have repented for the apathy that filled us with indignity.

Despite its actual physical absence, mourning became the ambience of the day and night. It was looming at large, along with the fear of the virus. It was something that one could not have held together in the absence of the collective, in isolation. Life was cut short, breath was cut short, grieving was cut in half, and mourning was cut short completely. Humanity was peeled from its own body in moments and layers like an onion.

While death itself was unbearable, death with indignity is a burden that will be carried in our memories of the pandemic in the future. What would we remember when we remember Covid-19? Naked bodies lying on the…

Read more

When Sonali Singh was little, she would beg then brawl with her brother for a turn on his video games. Her mother would broker peace by handing Singh a story book.

“It’s our Indian culture. Girls don’t play games,” Singh said.

Fast forward to adulthood and Singh now works remotely as a software engineer for a big US university, adding an extra 50-60% to her already high earnings playing video games by night.

Singh’s success comes as India’s $1.5-billion-dollar gaming industry grows rapidly and opens up – slowly – to a generation of women and girls who play, earn and even date via video games.

But female players say they face a barrage of abuse when they talk to fellow gamers online, with rape threats a daily hazard.

Add to that abuse the vastly lower prizes offered in female tournaments, and gamers and industry experts say the eplaying field is far from fair, despite all the gains made.

“Women are carving out a space for themselves in an industry that has traditionally been dominated by men,” said Salone Sehgal, founding general partner of Lumikai, a gaming-focused venture capital fund.

According to a recent report released by Lumikai, 43% of India’s 507 million gamers are female – the first year they have counted players by gender.

With 27.3% of…

Read more

इंटरनेट डेस्क। जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर सरकार की और से तैयारिया जोरों पर है। इसकों लेकर जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए है। पहले ये कार्यक्रम गुलमर्ग में होने थे। लेकिन अब बदलाव की बात सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक सम्मेलन में शामिल होने वाले सभी विदेशी मेहमान अब गुलमर्ग नहीं जाएंगे।

जानकारी के अनुसार एजेंसियों ने साथ मिलकर सुरक्षा ग्रिड को मजबूत बनाने के लिए हर आवश्यक कदम उठाया गया है। बताया जा रहा है की अब जी20 शिखर सम्मेलन का कार्यक्रम श्रीनगर में आयोजित किया जाएगा। इससे पूर्व डल झील में सीआरपीएफ की विशेष वैली क्यूएटी टीम द्वारा मॉक ड्रिल की गई।

मीडिया रिपोर्ट की मोने तो श्रीनगर की डल झील के किनारे स्थित शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कांफ्रेंस सेंटर में जी20 बैठक का आयोजन किया जा रहा है। सुरक्षा अधिकारियों की माने तो यह एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम होने जा रहा है जिसमें किसी तरह की चूक की कोई गुंजाइश नहीं है।

pc- jagran.com

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली में जतंर मंतर पर धरने पर बैठी महिला पहलवानों का मामला अब जोर पकड़ता जा रहा है। पिछले लगभग एक महीने से ये लोग धरने पर है, लेकिन पीएम मोदी की तरफ से एक बार भी इन लोगों के बारे में नहीं कोई बयान आया है और ना हीं इनके बारे में कोई बात हुई है।

अप्रैल में पहलवान खुलकर डब्लूयएफआई के अध्यक्ष रहे बृजभूषण के विरोध में आ गए है और यौन शोषण का आरोप लगाया है। दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के दखल पर बृजभूषण के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर रखा है, वहीं अब पहलवान इंडिया गेट तक कैंडल मार्च निकालेंगे। इसी के साथ, जिस दिन नई संसद का उद्घाटन होगा, पहलवान उसी दिन संसद के बाहर महिला महापंचायत आयोजित करेंग।

जानकारी के अनुसार इस बारे में महम में आयोजित खाप पंचायत में ये फैसला लिया गया है। पहलवान डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। बृजभूषण शरण सिंह पर एक नाबालिग समेत सात महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

pc -abp news

इंटरनेट डेस्क। देशभर में भीषण गर्मी का दौर जारी है और हालात यह है की तापमान 45 डिग्री के पार हो गया है। ऐसे में लोगों का घरों का से निकलना भी मुश्किल हो रहा है। दिन में तो हालात यह रहते है की सड़के सुनी नजर आती है। वहीं बात राजस्थान की कर ले तो यहां भी तापमान में कई जिलों में 44 डिग्री को पार कर चुका है।

वहीं मौसम विभाग की माने तो आज से कई जिलों में मौसम बदलेगा और आंधी के साथ बारिश का प्रकोप देखने को मिलेगा। पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई जिलों में ये असर दिखाई देगा। वैसे जून में मानसून की शुरूआत हो जाएगी तो यह उसकी का असर होगा।

मौसम विभाग के हिसाब से कोटा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, बारां, उदयपुर, राजसमंद और झालावाड़ में तेज हवाओं के साथ बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की माने तो हो रहे बदलाव का ज्यादा असर 22 मई सोमवार से ज्यादा देखने को मिलेगा। वहीं पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में गिरावट भी देखी जाएगी।

pc- india tv hindi

The last word on the saga of the Delhi government vs the Centre is yet to be spoken. But the issuing of ordinances, past and present, smacks of blatant misuse by an autocratic Central government that skirts debate and is intolerant of alternative viewpoints.

On May 19, the Union government promulgated an ordinance nullifying the Supreme Court’s May 11 verdict that handed over authority over civil servants in the national capital to the Delhi government. The Supreme Court judgement had also held that the lieutenant governor was to act on the “aid and advice” of the council of ministers in the Delhi government.

The National Capital Civil Service Authority, created by the ordinance, will be headed by the Delhi chief minister to handle the service conditions, transfer and posting of bureaucrats.

Perhaps, sensing that The Government of National Capital Territory of Delhi (Amendment) Ordinance, 2023, may attract criticism, the Central government has filed a petition in the Supreme Court seeking a review of the ruling.

Long-running tussle

The dispute between the Delhi government and Central government-appointed lieutenant governor over who controls the bureaucracy in the national capital has been festering since a 2015 notification that handed this power to the lieutenant governor.

In 1991, the National Capital Territory of Delhi was…

Read more

Sunday was always going to be blockbuster. It was the final day of the league stage of the IPL 2023, after all. The fourth spot in the points table was up for grabs and both Mumbai Indians and Royal Challengers Bangalore (and Rajasthan Royals) had a stake. And, it was a day for centuries.

Three tons were scored for the first time ever in this league.

First, Cameron Green did it for Mumbai Indians. Then, Virat Kohli put on a single-handed master-class to score his seventh IPL century for Royal Challengers Bangalore. And finally, Shubman Gill’s century proved to be the cherry on the cake and the knockout punch from Gujarat Titans to knock RCB out.

Only last week, Kohli was passing on the baton to Gill saying, “Go on and lead the next generation,” and on the rain-affected evening at M Chinnaswamy Stadium, Bengaluru both Kohli and Gill ended up scoring back-to-back centuries. It was both poetic and ironic.

Centuries in IPL 2023

Player Final SR For Vs Venue Date
Brook 100 181.81 SRH v KKR

Read more