April 29, 2024

National

इंटरनेट डेस्क। अगर आप पुलिस विभाग में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। खबर ये है कि चंडीगढ़ पुलिसकी ओर से 700 कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव)पदों पर सीधी भर्ती निकाली गई है।

पदों का नाम: कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव)
पदों की संख्या: 700
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 17-06-2023
शैक्षिक योग्यता:12th Pass

आयु सीमा: उम्मीदवार की अधिकतम आयु 25 वर्ष के अंदर होनी चाहिए। छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखें।
सिलेक्शन: इस सरकारी नौकरी में अभ्यर्थी का चयन Written test, PMT & PET के आधार पर के आधार पर होगा।
इस प्रकार करें आवेदन: प्रकाशित नोटिफिकेशन से पूरी जानकारी प्राप्त कर आवेदन किया जा सकता है।

The landmark American movie 12 Angry Men, released in 1957, holds an important lesson for contemporary India.

It is an intense courtroom drama in which the fate of a young man charged with murdering his father depends on the verdict of a 12-member jury. As per the judge’s instructions, if there was any reasonable doubt that the accused may not have committed the crime, the jury must pronounce him not guilty.

There is an air of a foregone conclusion having been reached. At the beginning of the film, 11 of the 12 jury members vote the accused to be guilty. But one juror holds out.

On a sweltering afternoon in a claustrophobic room, juror number eight spiritedly argues for the constitutional rights of the accused, premised on the principles of natural justice that a person is presumed to be innocent unless there is evidence of guilt beyond reasonable doubt.

By the end of the film, this juror has made his case convincingly to the others. The defendant is acquitted.

The film is a remarkable interrogation of prejudices leading to foregone conclusions and incorrect decisions. It is also a celebration of constructive deliberation being the touchstone of democracy and justice that can prevent deaths borne of haste and hubris.

In February, the death by suicide of Darshan Solanki, a Dalit student of IIT Bombay, reignited a debate about the treatment of students from marginalised communities in India’s educational institutions. In Solanki’s case, details are continuing to emerge about what led to his death. But the problem is a larger one – in December 2021, the education minister stated in parliament that 122 students in Central government higher educational institutions had died by suicide between 2014 and 2021, and that 68 of these students were from Scheduled Caste, Scheduled Tribe and Other Backward Class communities.

In a two-part series, Scroll revisited two such cases from the past, to examine how institutions responded to the suicides and whether the campuses changed as a result. The first part revisited an Adivasi scholar’s death in West Bengal’s Vidhyasar University. The second part comes from one of India’s oldest and most elite scientific institutions, the Indian Institute of Science, in Bengaluru.

In 2007, Ajay Sree Chandra was a second-year PhD student at the Indian Institute of Science in Bengaluru. On August 26 that year, Chandra, who was from a Scheduled Caste, died by suicide in his hostel room.

In a 2012 documentary film by Round Table India, an anti-caste…

Read more

Vinesh Phogat on Tuesday said in an opinion piece in the Indian Express that their now one-month long protest will continue until Wrestling Federation of India chief Brij Bhushan Sharan Singh is arrested.

Singh is accused of sexually harassing several female players, including an underage girl. The country’s top wrestlers have been staging a sit-in protest at Jantar Mantar since April 23, demanding the arrest of Singh.

Two first information reports have been registered against Singh after the Supreme Court intervened but he is yet to be arrested.

In the article with her byline, in addition to discussing their troubles within the federation, the wrestler also discussed how their training has been hampered in preparation for the Asian Games 2023.

“The Asian Games is around the corner… though we have to represent India and win medals, this is a bigger battle… What’s the point of the medals around your neck if you can’t fight for justice?,” wrote the Asian Games gold medalist.

Phogat, who is also a two-time Commonwealth Games gold-medallist, the 2021 Asian Champ and a 2021 World Championships bronze-medallist has been protesting at Jantar Mantar for a month now. On Monday, Olympic medalist Bajrang Punia said that he and Phogat were ready to undergo a lie-detector narco analysis test…

An inmate at Delhi’s Tihar jail died by suicide on Monday hours after he was convicted by a court in a robbery case, reported the Hindustan Times.

The man, 26-year-old Jawed, was found hanging in a bathroom in the jail.

“As per the security officials, Jawed hanged himself from a tap in the bathroom with the help of a cloth at 5 pm at the common toilet area of the enclosure for mulahiza inmates [first-time offenders],” Director General (Prisons), Sanjay Baniwal told the newspaper.

Earlier in the day, Jawed was convicted by an additional sessions judge in a 2016 robbery case registered at Delhi’s Malviya Nagar police station.

“He was reportedly crying after coming from the court,” an unidentified jail official told the Hindustan Times. “Later in the evening, he went to the bathroom, where he hanged himself with a very thick cord, made by twisting together several thinner clothes. Nobody could notice it as toilets and bathrooms are not covered under CCTV surveillance in Tihar.”

A judicial inquiry has been initiated into the incident, reported the Hindustan Times.

Monday’s development comes weeks after jailed gangster Sunil Mann alias Tillu Tajpuriya was allegedly killed by rival gang members inside Delhi’s Tihar Jail.

According to the police, a prisoner named Yogesh and other members of a rival gang attacked Tajpuriya…

Three journalists covering the violence in Manipur’s East Imphal district were allegedly assaulted by security personnel on Monday, reported the Imphal Free Press.

The journalists – Soram Inaoba and Nongthombam Johnson from the channel Mami TV and Brahmacharimayum Dayananda from the news agency ANI – were allegedly assaulted with batons by security personnel while they were recording footage of a burning building from a construction site at the New Checkon area of Imphal.

They were allegedly assaulted after security personnel accused mediapersons of throwing stones at a drone that was being operated by the authorities. The journalists, however, denied the claim.

On Monday, fresh violence was reported in Manipur after a mob had torched homes in the New Checkon market of Imphal West district.

Tensions in the northeastern state were first reported on May 3 after thousands participated in a protest march organised by the All Tribal Students’ Union of Manipur to oppose the demand of the majority Meitei community to be included in the Scheduled Tribe category.

The protestors included the Kukis, one of the larger tribal communities in Manipur. They have been at odds with the state government, and, in particular, Chief Minister N Biren Singh, who the community claims harbours Meitei “majoritarian” sentiments. The clashes have left at least 73 persons…

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड)। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने मंगलवार को केदारनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया।

श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि कुमार अपने पारिवारिक मित्र सुमित अदालका के साथ हेलीकॉप्टर से सुबह केदारनाथ पहुंचे और उन्होंने एक आम श्रद्धालु की तरह भगवान केदारनाथ के दर्शन किए।

फिल्म अभिनेता हैलीपेड से बिना जूते पहने नंगे पांव चलकर मंदिर तक पहुंचे जहां उन्होंने भोले बाबा के दर्शन के किए और पूजा में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर मंदिर समिति की ओर से सिंह ने उन्हें बाबा केदारनाथ का प्रसाद, भस्म तथा रूद्राक्ष माला भेंट की।दर्शन के बाद अभिनेता ने कहा कि केदारनाथ धाम में भगवान शिव के दर्शन करके वह बहुत अभिभूत हैं।

उन्होंने मंदिर परिसर में मौजूद तीर्थयात्रियों का अभिवादन भी किया।उत्तराखंड के गढ़वाल हिमालय में ​11750 फुट की उंचाई पर स्थित केदारनाथ धाम की यात्रा में इन दिनों बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। पच्चीस अप्रैल को मंदिर के कपाट खुलने के बाद से शुक्रवार तक चार लाख 52 हजार 84 श्रद्धालु भगवान केदार के दर्शन कर चुके हैं।

शिमला। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और शिमला जिलों में दो अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक शिमला जिले के रोहड़ू उपमंडल में एक वाहन के पब्बर नदी में गिर जाने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि सोमवार रात यह हादसा उस समय हुआ, जब वाहन में सवार पांच लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए रामपुर से चिड़गांव के जांगला की ओर जा रहे थे।

पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान रामपुर निवासी श्रेय नेगी ((18), शिवांग (18) और जतिर (20) के तौर पर हुई है। वहीं, घायल करुण चौहान और रमण को रोहड़ू के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस के अनुसार हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। हालांकि, प्रारंभिक जांच में चालक के वाहन पर से नियंत्रण खो देने की बात सामने आई है।

एक अन्य दुर्घटना में कुल्लू जिले के निरमंड क्षेत्र में दमहेली के निकट मंगलवार को एक वाहन के 150 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से वाहन चालक सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी।पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान निरमंड निवासी लहेर सिंह (45) और कामू (26) के रूप में हुई है।

मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी रही। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स मामूली 18 अंक की बढ़त में रहा। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच अमेरिकी फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक का ब्योरा जारी होने से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया।

कारोबार के अंतिम समय में उतार-चढ़ाव से तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स दिन के उच्चस्तर से नीचे आ गया और अंत में 18.11 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 61,981.79 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 281.51 अंक तक चढ़ गया था।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 33.60 अंक यानी 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,348 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, आईटीसी, इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा स्टील, विप्रो, इन्फोसिस और मारुति प्रमुख रूप से लाभ में रहे।दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन और लार्सन एंड टुब्रो शामिल हैं।
एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहा।

यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त में रहा था।बाजार प्रतिभागियों को फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की 24 मई को जारी होने वाली बैठक के ब्योरे की प्रतीक्षा है।शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक सोमवार को लिवाल रहे। उन्होंने शुद्ध रूप से 922.89 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75.97 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन मंगलवार को सिंगापुर तथा जापान की नौ-दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए और कहा कि उनकी यात्रा का मकसद राज्य में अधिक निवेश आकर्षित करना है।

स्टालिन ने पिछले साल दुबई की अपनी ऐसी ही यात्रा के दौरान छह निवेशकों के साथ 6,100 करोड़ रुपये के समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे, जिससे राज्य में 15,100 नौकरियां सृजित होंगी।उन्होंने विदेश रवाना होने से पहले हवाई अड्डे पर मीडियाकर्मियों से कहा, ;;सिंगापुर तथा जापान की यात्रा का अहम उद्देश्य 2024 के वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए निवेशकों को निमंत्रण देना है।

उन्होंने बताया कि वह अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान सम्मेलनों के जरिये भावी निवेशकों के साथ बैठक करेंगे और कुछ समझौतों पर हस्ताक्षर भी करेंगे।बहरहाल, मुख्य विपक्षी दल ऑल इंडिया अन्नाद्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) ने स्टालिन की विदेश यात्रा पर सवाल उठाया। अन्नाद्रमुक महासचिव और विधानसभा में विपक्ष के नेता के. पलानीस्वामी ने आरोप लगाया कि निवेश के नाम पर मुख्यमंत्री ;मौज मस्ती करने गए हैं।

प्रतापगढ़ (उप्र)। प्रतापगढ़ जिले के सांगीपुर थानाक्षेत्र के एक गांव में युवक की छत पर सोते समय चाकू से गोदकर हत्‍या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने एक मामला दर्ज करके मृतक के भाई को हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

सांगीपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मनोज कुमार यादव ने मंगलवार को बताया कि थानाक्षेत्र के जूही शुक्लपुर गांव निवासी शैलेन्द्र तिवारी उर्फ़ परदेशी यहां थाने का चौकीदार है, जिसने घरेलू कलह में सोमवार रात छत पर सो रहे अपने छोटे भाई ज्ञानेंद्र तिवारी (28) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी।

एसएचओ ने बताया कि परिवार वालों के शोर मचाने पर ज़ब पड़ोसियों ने दौड़ाया तो आरोपी शैलेन्द्र ने थाने आकर आत्मसमर्पण कर दिया। उन्होंने बताया कि मृतक के चाचा भूपेंद्र नाथ तिवारी की तहरीर पर आरोपी शैलेन्द्र के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज करके उसको गिरफ्तार कर लिया गया है।यादव ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की जांच की जा रही है।

मुंबई। मुंबई पुलिस को उसके आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शहर में विस्फोट करने की धमकी मिलने के बाद महाराष्ट्र के नांदेड़ से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।

एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।अधिकारी ने कहा कि एक अज्ञात व्यक्ति ने सोमवार को ट्वीट किया कि ;;मैं बहुत जल्द मुंबई में विस्फोट करने जा रहा हूं।

उन्होंने कहा कि व्यक्ति की लोकेशन मुंबई से करीब 625 किलोमीटर दूर मराठवाड़ा क्षेत्र के नांदेड़ शहर में मिली। अधिकारी ने कहा कि संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है और मामला दर्ज किया जा रहा है।

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को अजमेर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक पदाधिकारी ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी।

पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष सीपी जोशी ने संवाददाताओं को बताया क‍ि केंद्र में नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली मौजूदा सरकार के ऐतिहासिक कार्यकाल के नौ साल पूरे हो रहे हैं। उसके मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी की विशाल जनसभा 31 मई को अजमेर में होगी।

इस जनसभा की तैयारियों का जिम्‍मा नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को द‍िया गया है।उल्‍लेखनीय है कि राजस्‍थान में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं और 10 मई को मोदी ने आबू रोड (सिरोही) में एक जनसभा को संबोधित किया था।

नोएडा। थाना सेक्टर- 49 क्षेत्र के सेक्टर 47 से दो किशोरियां लापता हो गई हैं। किशोरियों के पिता ने मंगलवार दोपहर थाना पुलिस से इस मामले में शिकायत की।

थाना सेक्टर-49 के प्रभारी संदीप चौधरी ने बताया कि सेक्टर 47 में रहने वाले एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी दो बेटियां जिनकी उम्र क्रमश 17 और 15 वर्ष है कल से घर से बिना बताए कहीं चली गई हैं।

उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज करके पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि किशोरियों को बरामद करने के लिए पुलिस की दो टीमें लगाई गई हैं।

The Armed Forces (Special Powers) Act will likely be removed completely from Assam by November, Chief Minister Himanta Biswa Sarma said on Monday, reported NDTV.

AFSPA gives Army personnel sweeping powers in disturbed areas to search, arrest and to open fire if they deem it necessary for “the maintenance of public order”.

The law was first imposed in Assam in November 1990 and is extended after a review of the security situation every six months. It is currently in place in Tinsukia, Dibrugarh, Charaideo, Sivasagar, Jorhat, Golaghat, Karbi Anglong and Dima Hasao districts as well as Lakhipur subdivision of Cachar district, reported The Times of India.

The Union government has the power to withdraw AFSPA from a state.

On Monday, Sarma said that removal of AFSPA will lead to the replacement of the Central Armed Police Forces with the Assam Police Battalions as per law. “We will also rope in ex-military personnel to train our police force,” he added.

In May last year, Union Home Minister Amit Shah had said he was certain that AFSPA would be revoked soon from Assam. On April 28, 2022, Prime Minister Narendra Modi had said the Centre was making efforts to completely remove the Act from the North East.

However, since then, the contentious law has been extended…

Read more

इंटरनेट डेस्क। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के पक्का सारणा गांव के दौरे पर रहे। यहां उन्होंने कहा कि अगले साल के आखिर तक राजस्थान की सड़कें अमेरिका जैसी बना दी जाएंगी। आपको बता दें की गडकरी पक्का सारणा गांव में एक उद्घाटन एवं शिलान्याय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

अपने भाषण के दौरान नितिन गडकरी ने कहा, “हम राजस्थान के रास्ते 2024 समाप्त होने से पहले अमेरिका की तरह बनाकर देंगे। यह वचन मैं आपको देता हूं। उन्होंने कहा कि रास्तों के कारण राजस्थान भी एक सुखी, समृद्ध एवं संपन्न प्रदेश बनेगा।

जानकारी के लिए बता दें की नितिन गडकरी ने राजस्थान में 2050 करोड़ रुपये की लागत की छह राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं और सेतुबंधन परियोजना के अंतर्गत सात रेलवे ओवरब्रिज का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान ही उन्होंने ये अमेरिका जैसी सड़के बनाने का भी वचन दिया।

pc- aaj tak

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए है। यहां उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई अखबार को इंटरव्यू भी दिया है। उन्होंने कहा कि वे भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंधों को अगले स्तर पर ले जाना चाहते हैं। जिसमें कई चीजे शामिल है।

उन्होंने कहा की इसमें डिफेंस और सुरक्षा संबंध शामिल हैं, ताकि इंडो-पैसेफिक क्षेत्र को बेहतर और मजबूत बनाया जा सके। मोदी ने अपने इंटरव्यू में कहा की मैं ऐसा इंसान नहीं हूं कि जो आसानी से संतुष्ट हो जाए। और में जानता हूं कि ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बनीज भी ऐसे ही हैं।

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सिडनी के ओलिंपिक पार्क में भारतीय मूल के 20 हजार से ज्यादा लोगों को संबोधित करेंगे। इस प्रोग्राम के लिए गाड़ियों और प्राइवेट चार्टर से लोगों को सिडनी लाया जा रहा है, मीडिया रिपोर्ट की माने तो ऑस्ट्रेलिया में मोदी की मौजूदगी में हैरिस पार्क के इलाके का नाम बदलकर लिटिल इंडिया कर दिया जाएगा।

इंटरेनट डेस्क। लोकसभा चुनाव 2024 में होने है और इसकों लेकर विपक्षी पार्टियों की तैयारियां शुरू हो गई है। जानकारी के अनुसार इस बार मोदी सरकार को रोकने के लिए विपक्षी पार्टिया एकजुट हो रही है। इसी को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों को एकजुट करने के प्रयास तेज कर दिए हैं।

नीतीश कुमार ने सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर उनके साथ मुलाकात की। इस अहम बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह और बिहार सरकार में मंत्री संजय झा भी मौजूद रहे।

जानकारी के अनुसार तेजस्वी यादव खराब तबीयत की वजह से बैठक में शामिल नहीं हो पाए। बैठक के बाद केसी वेणुगोपाल और ललन सिंह ने कहा कि हमारी बैठक में विपक्षी एकता के बारे में जो सहमति बनी हुई थी, उसपर विस्तार से चर्चा हुई है। विपक्षी एकता के लिए सभी दलों की एक बैठक होगी, जिसके लिए जगह, समय और तिथी अगले 2-3 दिन में तय हो जाएगी।

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे, लेकिन इसी बीच अब राजनीति शुरू हो गई है और वो ये की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 1200 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार देश के नए संसद भवन का उद्घाटन 28 मई को खुद करना चाहते है।

लेकिन कांग्रेस ने इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्र सरकार के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ सियासी हल्ला बोल दिया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति को करना चाहिए, प्रधानमंत्री को नहीं।

इसी मुद्दे पर अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को निमंत्रण नहीं दिए जाने को लेकर सरकार पर हमला बोला है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि मोदी सरकार दलित और जनजातीय समुदायों से राष्ट्रपति केवल चुनावी वजहों से बनाती है। खड़गे ने कहा कि जब शिलान्यास हुआ था तब तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को निमंत्रण नहीं दिया गया था। अब उद्घाटन के कार्यक्रम में द्रौपदी मुर्मू को निमंत्रण नहीं दिया गया है।

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है और हालात यह है की कई जिलों में तापमान 45 डिग्री को पार कर गया है। इस भीषण गर्मी के चलले लोगों का घरों से निकल पाना मुश्किल हो रहा है। इसी बीच एक राहत की खबर ये है की प्री मानसून एक्टिवीटिज के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।

जानकारी के अनुसार राजस्थान के कई जिलों में हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया। भीलवाड़ा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़ में भी पानी बरसा है। वहीं तपन के बीच शुरू हुई बारिश ने राहत दी है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले चार दिन राज्य में बारिश-आंधी का दौर जारी रहेगा।

मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान राजस्थान के बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग के जिलों में आंधी-बारिश होने के साथ-साथ कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं। इससे तापमान में 4-5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है।

Bihar’s Chief Minister Nitish Kumar has criss-crossed the country over the past month. His long tour has taken him from Delhi to West Bengal and from Uttar Pradesh to Maharashtra, travelling with one goal: to persuade key Opposition leaders to unite against the ruling Bharatiya Janata Party for next year’s Lok Sabha polls.

The strategy behind Opposition unity is to field one joint Opposition candidate against that of the BJP-led National Democratic Alliance in as many Lok Sabha constituencies as possible. In theory, this is meant to consolidate the anti-BJP votes in those seats. Kumar’s recent meetings seem to have have yielded a more favourable response from Opposition leaders than previous similar attempts.

This initiative by Kumar, observers say, is meant to position him for a greater role at the Centre. These meetings put him ahead in that race among ambitious Opposition leaders. The reason Kumar has been able to take this lead is because other Opposition leaders remain tied down in their states and do not have his strong credentials, observers suggest.

However, others remain sceptical not only about what Kumar can achieve but also about the broader strategy of unifying the Opposition.

Kumar’s tour

To unite the Opposition, Kumar and his ally, Rashtriya Janata Dal leader Tejashwi Yadav, had first met Congress…

The announcement by the Reserve Bank of India on Friday withdrawing Rs 2,000 denomination notes from circulation has predictably brought back the memories of demonetisation and the uncertainty of holding cash. Some would argue that this is not a big deal: the circulation of Rs 2,000 currency note was in any case shrinking and it was inevitable that it would be withdrawn some time or the other.

The Reserve Bank announcement was carefully worded to reinforce this view. The notes will remain legal tender and time has been given to exchange or deposit the withdrawn notes until September 30. Clearly some lessons have been learnt from the disastrous demonetisation of 2016. There was no dramatic address to the nation. It is presented as a normal exercise to implement the “clean money” policy, removing damaged or soiled notes from circulation, and to get rid of the notes that are, in any case, not used much in daily transactions.

There is no reason to mourn the demise of these purple pink notes. Whatever the reason for their original circulation, the purpose has been served. The more relevant question is on the wisdom of the abrupt announcement of their withdrawal by the Reserve Bank. A process…

For a first time runner, running a 10K race might feel like a knockout, an impossibility to even contemplate, let alone complete on a physical course. I know this because I have been there, back in 2008, when the Bangalore World 10K began. I never thought I’d be able to complete it, having never run a single long distance race in my life, but here I am, not only having completed the one in 2008, but also having been through the very same course another 13 times, almost addicted to it like a video game that I cannot quit. Only, this game is IRL. A 10K race is very much like a video game in the sense there are many times you will feel your health bar is dropping, and you are close to quitting, and every time you will find an unexpected new boost, a surprising new power, or the kindness of a stranger that will put your quest right back on track. And like all good video games, the journey here is very much the destination

What I found most amazing, and inspiring, from the very first race onwards, are the runners. Running is a lonely pursuit, but in…

Veteran Tamil and Telugu actor Sarath Babu died on Monday in Hyderabad due to multiple organ failure. He was 71 years old.

Babu had been undergoing treatment at the AIG Hospital in Hyderabad since last month.

Born in 1951 as Sathyam Babu Dixithulu, Babu made his acting debut in the 1973 Telugu film Rama Rajyam. He made his debut in Tamil cinema with s Nizhal Nijamagiradhu in 1978.

Babu acted in more than 200 films in Tamil, Telugu, and Malayalam with actors like Kamal Haasan, Rajinikanth and NT Rama Rao. He got acclaim for his performances in movies like Mullum Malarum, Thisai Maariya Paravaigal, and Nenjathai Killathe.

Telugu actor NT Rama Rao Junior paid tributes to the veteran actor.

“His contributions to Indian cinema will be remembered forever,” he said “My heartfelt condolences go out to his family and friends.”

Kannada actor Prakash Raj said he would cherish Babu’s warmth and encouragement.”

The Congress on Monday said that a “vast majority” of Opposition parties will soon meet to decide their strategy for the 2024 Lok Sabha elections.

The announcement came after Bihar Chief Minister Nitish Kumar met with Congress chief Mallikarjun Kharge and party leader Rahul Gandhi in Delhi.

“We had a detailed discussion about the opposition parties’ meeting,” Congress General Secretary KC Venugopal told reporters. “In one to two days, a final decision will be made about the date and venue of the meeting. Vast majority of parties will attend.”

Following his meeting with the Janata Dal (United) leader, Kharge said that their aim was to strengthen democracy.

“The country will be united now,” Kharge said in a tweet. “The strength of democracy is our message.”

Kumar, along with Bihar Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav, had…

Read more