May 17, 2024

National

नयी दिल्ली। साइबर ठगों ने दक्षिण पश्चिम दिल्ली में रहने वाली 40 वर्षीय एक बैंककर्मी को ;भोजन की एक थाली पर दूसरी थाली मुफ्त मिलने का लालच देकर उसके मोबाइल फोन में एक ऐप डाउनलाउड कराई और उसके बैंक खाते से 90,000 रुपये निकाल लिए।

शिकायतकर्ता सविता शर्मा ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।एक बैंक में वरिष्ठ प्रतिनिधि के तौर पर काम करने वाली शर्मा ने पुलिस को बताया कि उनके एक रिश्तेदार ने उन्हें एक थाली खरीदने पर दूसरी थाली मुफ्त पाने की पेशकश के बारे में फेसबुक पर जानकारी दी थी।महिला ने 27 नवंबर, 2022 को संबंधित वेबसाइट खोली और इस पेशकश के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए दिए गए नंबर पर फोन किया।

शर्मा ने इस साल दो मई को दर्ज अपनी प्राथमिकी में कहा कि उनके पास फोन आया और “फोन करने वाले ने उन्हें सागर रत्ना (एक लोकप्रिय रेस्तरां) का ;ऑफर प्राप्त करने के लिए कहा।”शर्मा ने ;पीटीआई-भाषा से कहा, “फोन करने वाले ने एक लिंक साझा किया और मुझे ऑफ़र का लाभ उठाने के लिए एक ऐप डाउनलोड करने को कहा। उसने ऐप खोलने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड भी भेजा।

उसने मुझसे कहा कि अगर मैं ऑफर का लाभ उठाना चाहती हूं तो मुझे पहले इस ऐप पर पंजीकरण कराना होगा।” महिला ने कहा, “मैंने लिंक पर क्लिक किया और ऐप डाउनलोड हो गया। फिर मैंने यूजर आईडी और पासवर्ड डाला। जैसे ही मैंने ये सब किया, मेरा फोन हैक हो गया। फिर मुझे संदेश मिला कि मेरे खाते से 40,000 रुपये काट लिए गए हैं।”शर्मा ने कहा कि कुछ सेकेंड बाद उन्हें एक और संदेश मिला कि उनके खाते से 50,000 रुपये निकाले गए हैं।

Pc:The Business Standard (Hindi)

इंटरनेट डेस्क। भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइलन के लिए लंदन पहुंच चुके है। जहां वो अभी से तैयारियों में जुट गए है। वहीं कुछ खिलाड़ी आईपीएल के पूरा होते ही यहां पहुंच जाएंगे। फाइनल मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत होनी है। ये महामुकाबला लंदन में 7 जून से खेला जाएगा।

लेकिन इस मैच से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर है और वो ये की टीम का एक खिलाड़ी चोटिल हो गया है। आईपीएल 2023 में दूसरे क्वालीफायर के दौरान इस खिलाड़ी को आंख पर चोट लगी, जो टीम के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है। दूसरे क्वालीफायर के दौरान ईशान किशन चोट लगवा बैठे है।

इससे पहले केएल राहुल टीम से बाहर हो चुके है और उनकी ही जगह ईशान किशन को टीम में शामिल किया गया था। ऐसे में अब किशन भी आंख पर चोट लगवा बैठे है। चोट के कारण ईशान किशन क्वालिफायर मुकाबले में बल्लेबाजी भी नहीं कर सके। ऐसे में उनकी ये चोट अगर गंभीर हुई तो टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लग सकता है।

pc-circleofcricket.com,insidesport.in, aaj tak

बेंगलुरु। कर्नाटक में मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने के एक सप्ताह बाद शनिवार को 24 विधायकों को मंत्री के रूप में शपथ दिलाई जाएगी।

कर्नाटक सरकार में 34 मंत्री हो सकते हैं। मुख्यमंत्री सिद्दरमैया और उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार सहित 10 मंत्रियों को 20 मई को शपथ दिलाई गई थी।मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में पूर्वाह्न 11 बजकर 45 मिनट पर होगा।समारोह का गवाह बनने के लिए भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए राजभवन और उसके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

कांग्रेस नेताओं के मुताबिक, वरिष्ठ विधायक एच के पाटिल, कृष्ण बायरेगौड़ा, एन चेलुवरायस्वामी, के वेंकटेश, डॉ. एच सी महादेवप्पा, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वर खंडरे और प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष दिनेश गुंडु राव उन विधायकों में शामिल हैं, जो शनिवार को मंत्री पद की शपथ लेंगे।

उन्होंने बताया कि के एन राजन्ना, शरणबसप्पा दर्शनपुर, शिवानंद पाटिल, रामप्पा बलप्पा तिम्मापुर, एस एस मल्लिकार्जुन, शिवराज संगप्पा तंगदागी, डॉ. शरण प्रकाश रुद्रप्पा पाटिल, मंकल वैद्य, लक्ष्मी हेब्बलकर, रहीम खान, डी सुधाकर, संतोष लाड, एन एस बोसेराजू, सुरेश बी एस, पूर्व मुख्यमंत्री एस बंगारप्पा के बेटे मधु बंगारप्पा, डॉ. एम सी सुधाकर और बी नागेंद्र को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी।

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, लक्ष्मी हेब्बलकर, मधु बंगारप्पा, डी सुधाकर, चेलुवरायस्वामी, मंकुल वैद्य और एम सी सुधाकर को शिवकुमार का करीबी माना जाता है। कांग्रेस द्वारा जारी मंत्रियों की सूची में छह लिंगायत और चार वोक्कलिगा विधायकों के नाम हैं। वहीं, तीन विधायक अनुसूचित जाति, दो अनुसूचित जनजाति और पांच अन्य पिछड़ा वर्ग (कुरुबा, राजू, मराठा, एडिगा और मोगावीरा) से ताल्लुक रखते हैं।

दिनेश गुंडु राव के रूप में ब्राह्मणों को भी कर्नाटक मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व हासिल हुआ है।पुराना मैसूर और कल्याण कर्नाटक क्षेत्र से सात-सात विधायक, कित्तूर कर्नाटक क्षेत्र से छह और मध्य कर्नाटक से दो विधायक मंत्री के रूप में शपथ लेंगे।शुक्रवार रात जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने वरिष्ठ और कनिष्ठ विधायकों को उचित सम्मान देने के साथ-साथ जाति और क्षेत्रीय समीकरणों का ध्यान रखकर मंत्रिमंडल में संतुलन कायम किया है।

बयान में यह भी कहा गया है कि कैबिनेट में आठ लिंगायत होंगे। इनमें समुदाय के विभिन्न उप-संप्रदायों को प्रतिनिधित्व दिया गया है।बयान में कहा गया है कि कैबिनेट में शिवकुमार सहित पांच वोक्कालिगा होंगे।कैबिनेट में अनुसूचित जाति के नौ मंत्री होंगे।हालांकि, कर्नाटक में मंत्रियों को अब तक विभागों का आवंटन नहीं किया गया है। मंत्री के एच मुनियप्पा ने कहा कि मंत्रियों के विभागों की घोषणा शनिवार शाम तक की जा सकती है।

सिद्दरमैया और शिवकुमार पिछले तीन दिनों से राष्ट्रीय राजधानी में थे और उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार पर पार्टी नेतृत्व से कई दौर की चर्चा की।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव के सी वेणुगोपाल और रणदीप सुरजेवाला सहित शीर्ष केंद्रीय नेताओं के साथ सिद्दरमैया और शिवकुमार की घंटों लंबी बातचीत के बाद 24 मंत्रियों के नाम तय किए गए।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी ने मंत्रियों की सूची पर अंतिम मुहर लगाई।

इससे पहले कर्नाटक के दोनों नेताओं सिद्धरमैया और शिवकुमार ने राज्य में सरकार बनने के बाद पहली बार सोनिया गांधी से मुलाकात की थी।सूत्रों ने बताया कि संभावित मंत्रियों के नामों को लेकर सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच मतभेद उभरे थे, लेकिन चर्चा के दौरान इन्हें सुलझा लिया गया।इस बीच, कांग्रेस के कई नेता नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली से बेंगलुरु रवाना हो गए हैं। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उनके झारखंड के समकक्ष हेमंत सोरेन भी शनिवार के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

Pc:Punjab Kesari

अबू धाबी। बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल ने अभिनेता सलमान खान के सुरक्षाकर्मियों द्वारा उन्हें रोके जाने वाली एक क्लिप वायरल होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कई बार ;;चीजें वैसी नहीं होतीं, जैसी किसी वीडियो में नजर आती हैं।

शुक्रवार को सोशल मीडिया पर ;आईफा (अंतरराष्ट्रीय भारतीय फ़िल्म अकादमी पुरस्कार) अवार्ड्स 2023 संबंधी एक कार्यक्रम का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें खान के सुरक्षा कर्मियों को विक्की कौशल को उस समय धक्का देते हुए देखे गया जब वह सलमान से मिलने के लिए रुके।

कौशल ने आईफा रॉक्स समारोह में ;पीटीआई-भाषा से कहा, ;;कई बार बातें बहुत बढ़ जाती हैं। इन चीजों को लेकर अनावश्यक बातें की गयी हैं और चीजें वैसी नहीं होती है, जैसी किसी वीडियो में दिखती हैं।

बाद में आईफा ग्रीन कार्पेट में खान कौशल के पास आए और उन्हें गले लगाया जिससे सभी अफवाहों पर विराम लग गया।कौशल अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ शनिवार को आईफा अवार्ड्स समारोह की मेजबानी करेंगे।

Pc:TV9 Bharatvarsh

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

भारत के पहले और सबसे लंबे वक्त तक पद पर रहने वाले प्रधानमंत्री, नेहरू का 1964 में निधन हो गया था।

मोदी ने ट्वीट किया, ;;हमारे पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर मैं उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं।

Pc:Deshbandhu

जयपुर। ज्यादा समय पुरानी बात नही है। यही की दस बारह साल पहले की यह कहानी है। कच्ची बस्ती से लेकर पॉश कॉलोनी…राशन की दुकानें कही ना कहीं दिखाई दे जाती थी। किसी को गेहूं चाहिए था तो किसी को चीनी या फिर दाल औरचाय की पत्ती जैसे जरूरी आइटम गरीबों तक सस्ती दरों पर मिल जाय ,इसके लिए राशन की दुकानों ने अच्छा काम किया था।

इसी का परिणाम था कि इस सुविधा को लेकर लोगों में विश्वास लोटने लगा था। मगर तभी प्रशासन ने एक नई व्यवस्था को आम जानो के कन्धों पर थोप दिया। उनका मकसद साफ था। इन गरीबों के हक की रोटी को मुसीबतों के जाल में फंसा दिया जाए। इसी कड़ी में सरकार के निर्देश थे की बोमेट्रिक मशीन में उस की उंगली का निशान जब तक नहीं लगेगा तब तक उसे राशन के आइटम नही मिलेंगे।

देखा जाय तो योजना बुरी भी नही थी।मगर हर बात के दो पहलू हुआ करते है।लोगों ने योजना का विरोध शुरू कर दिया।बापूनगर जैसी पौष कॉलोनी की राशन की दुकान एका एक लुप्त हो गई है। दुकान कहां गई। इसके संचालक कहां भूमि गत हो गए।गणेश नगर कॉलोनी में रह रही श्रमिक महिला के पास इसका जवाब है। वह बताती थी, उन दिनों राशन की इन दुकानों पर बासमति चावल की किनकी जो बहुत सस्ती और हाई क्वालिटी थी,उसका वितरण किया जा रहा था।

इसी चक्कर में कुछ लोगों ने राशन की इस दुकान को ही हाई जेक कर लिया। बापूनगर के निवासी भटकते रहे,आज तक भी इस दुकान अता पता नहीं हैं।चाय चीनी के अलावा चावल और तूर की दाल की कहानी दिलचस्प है। शुरू में इसका स्वाद लोगों को पसंद आया। लंबी लाइन को परेशानी को भोग कर भी इन आय टमो को खरीदने लगे। राशन की दुकानों के अनेक संचालक बईमानी पर उतर आए।

जनता का राशन लोगों तक पहुंचने की अपेक्षा अनाज मंडी में लेजाकर मंहगी दरो पर बिकने लगा। आम जनता जब भी इन दुकानों पर जाया करती थी,तब या तो इन दुकानों पर मोटा ताला लटका मिलता था अथवा स्टाक में नहीं होने का फरमान सुनाया जाता था।पार्षद, पोस्ट वार्डन से जवाब मांगा गया, मगर वे भी हैरान थे। झालाना basty की महिला ने बताया की उनकी बस्ती की एक अधेड़ महिला ने बताया की उसे हाई ब्लड प्रेशर रहता है।इस पर चलने फिरने में दिक्कत होती है।

सरकार की नई व्यवस्था में इन दुखियारों को राहत देने जैसी कोई सुविधा ना होने पर वे दुखी रहने लगे। हमने कौशिश की ओर अपनी मजबूरी बताई मगर कोई रहम नहीं बख्शा गया। परिवार के मुखिया के प्रतिनिधि को भी सरकारी राशन नहीं दिया। किया,मगर अम्मीजान को राशन की दुकान तक जाकर अपनी मैया का पिछले चार माह से सकीना के परिवार को राशन का अनाज नहीं मिला है।

यह बात केवल सकीना अकेली इस समस्या की शिकार नही हुई है। बहुत से लोग इस पीड़ा को झेल रहे हैं।बापू नगर के लोकल नेता कहते है कि राशन कार्ड परिवार के मुखिया के नाम पर ही बनता है। इन में अनेक लोग अवस्था अधिक होने पर चल फिर नही सकते। उनकी उंगली के चमड़ी खराब हो जाने पर बायोमेट्रिक मशीन फिंगर प्रिंट मैच नहीं कर पा रही है। बिना मैचिंग के पीड़ित परिवार को राशन का सामान नहीं मिल रहा है।

Pc:News18 Hindi

The Delhi High Court on Friday asked the police what action it took against a Twitter user who posted an offensive tweet about Alt News co-founder Mohammed Zubair in August 2020, Live Law reported.

Justice Anup Jairam Bhambhani told the police to file a status report in six weeks.

“You went hammer and tongs against him [Zubair],” the judge noted. “But the case has now ended in a whimper, as it should have… because there was no evidence. But what action have you taken against this man? [the person who posted the allegedly offensive tweet].”

The lawyer for the police told the court that it was conscious of the Supreme Court’s directions that action should be taken in hate speech without waiting for a complaint. The counsel said that appropriate action would be taken in the case, according to PTI.

The High Court posted the case for further hearing on September 14.

The case pertains to a tweet Zubair had posted in August 2020 in which he had shared the profile picture of a Twitter user asking if it was appropriate for him to use derogatory language in replies while using the photo of his granddaughter. Zubair had blurred the profile picture in his tweet.

The Delhi Police had registered a first information report against…

Read more

Five police personnel in Rajasthan’s Udaipur district were suspended on Friday after a 25-year-old man died in their custody, PTI reported.

The station house officer of the Gogunda police station was among the personnel who were suspended.

Four more police personnel were sent to the reserve police line on account of their alleged negligence, Superintendent of Police Vikas Sharma said.

The man who died was identified as Surendra Singh Devra, a resident of the Devro Ko Kheri village, the Hindustan Times reported. He was said to have eloped with a woman, after which her family filed an abduction case against him.

A team of the Rajasthan police took him into custody from Gujarat and brought him to the Gogunda police station.

“He [Devra] was kept at the police station for questioning when he suddenly fainted and was immediately rushed to MB Hospital,” the superintendent of police said. “However, the doctors declared him dead, stating that he had suffered a cardiac arrest.”

Devra’s relatives then held a protest outside the police station, seeking compensation for his family.

Yogendra Singh Katar, the state president of the Shree Rajput Karni Sena, also took part in the protest. He demanded that a murder case be registered against those allegedly responsible for the 25-year-old’s death. He also sought compensation of Rs 50 lakh…

Read more

Karan Madhok’s novel A Beautiful Decay contrives a response to the rise of a select few people to power, and the everyday quality of bigotry privileged people have come to accept and even celebrate casually for momentary gain. Besides being a commentary on privilege and power, it also deftly lays bare the mechanics of caste-hetero-patriarchy. Told through the perspective of 21-year-old Vishnu Agarwal, who is killed in the US in an act of hate crime by a recently laid-off white man, it is a story that’s becoming commonplace.

In the novel, Vishnu says that his death has given him a chance to “binge-watch” his life. However, the context in which this story gets told, and the many worldviews it wrestles with, underlines the business of what makes nation-states great. Or the conditions that help enable and accelerate this process to make them so begs us this question: Who bears the cost of?

It is a treat to read a new voice in fiction writing. In an interview with Scroll, Madhok talked about what went into writing A Beautiful Decay, writerly anxieties in the age of ChatGPT, and his next book. Excerpts from the conversation:

Were you particularly inspired by any of the afterlife narratives you must have read before…

Read more

Last year, when I was putting together the series on roads and other public spaces named after Hindustani musicians, I had not come across any public sites named after the Agra gharana luminary Vilayat Hussain Khan, a key figure in the propagation of Hindustani music in Mumbai. But a few days ago, I learnt that a junction in the northern suburb of Andheri (East) in Mumbai had been named after him in 2011.

This is as a welcome gesture, even though it would perhaps have been more appropriate to have chosen a road in the southern part of the city, closer to Khan’s home, for this purpose.

Earlier, this column has briefly included information about the life and contribution of Vilayat Hussain Khan and his music. Not only had Vilayat Hussain Khan inherited a wealth of traditional repertoire from 42 musicians, he was also a prolific composer and used the pseudonym Pran piya in the song-text of his compositions.

As a guru, Vilayat Hussain Khan had trained several disciples, many of whom went on to become celebrated performers and composers. The name Pranpiya Gayanacharya Ustad Vilayat Hussain Khan Chowk given to the junction is indicative of both these roles.

On Sunday, Prime Minister Narendra Modi will inaugurate India’s new parliament building. The new structure features space for a controversial, expanded Lok Sabha based on India’s latest population figures.

For more than half a century now, the number of members of the Lok Sabha has been frozen, given fears that the different growth rates of India’s states would upset the country’s federal balance. However, the new building has been seen as an indicator that the Bharatiya Janata Party will end the freeze if it were to come back to power in the Centre in 2024.

The result would be a significant expansion in political power for the Hindi belt, given its high birth rates and a fall for South India, which has better implemented family planning measures.

Expansion after 2026?

The new Lok Sabha chamber designed to accommodate 888 Lok Sabha members instead of the House’s current capacity of 552.

At present, India has 543 Lok Sabha constituencies.

In 1976, the Constitution was amended to freeze the Lok Sabha’s expansion until 2001. This was done to allow for population control initiatives to take effect. In 2001, the freeze was extended until 2026. This constitutional amendment mandates that the Lok Sabha’s expansion after 2026 must be based on the first Census after 2026, which is supposed to take place…

Read more

WS QF, PV Sindhu 21-16 Zhang Yi Man: There’s the opening game for Sindhu. Great recovery from 0-5 down.

WS QF, PV Sindhu 20-16 Zhang Yi Man: That’s two terrific winners on the trot, Sindhu turns defence to offence with a fine round-the-head winner.

WS QF, PV Sindhu 19-16 Zhang Yi Man: Terrific smash from Sindhu down the line, and a) superbly placed b) at a critical time as Zhang was closing in and the gap was down to 2.

WS QF, PV Sindhu 15-13 Zhang Yi Man: Two really well constructed points by Zhang and she is closing in.

WS QF, PV Sindhu 14-11 Zhang Yi Man: Terrific net shot from Sindhu.

WS QF, PV Sindhu 12-11 Zhang Yi Man: There’s that sideways drift bringing the shuttle back in this time in Zhang’s favour.

WS QF, PV Sindhu 11-10 Zhang Yi Man: The Indian with the lead at the interval and the first roar of the day.

WS QF, PV Sindhu 10-10 Zhang Yi Man: There has been a sideways drift in the arena this week and it nearly brings…

Read more

Issues plaguing school education

Education is vital for individuals to develop and grow to their potential and widen their livelihood opportunities. World leaders have acknowledged the vital role of education. Nelson Mandela viewed education as the “most powerful weapon you can use to change the world” while Kofi Annan noted that “education is the premise of progress in every society, in every family”. Our discussion on public policy imperatives on health, nutrition, food security, and the young child’s well-being, has also demonstrated that a critical ingredient to improvement in these sectors is education.

Though the Right of Children to Free and Compulsory Education Act, 2009 (RTE Act) has refocused attention on school education in recent years, some fundamental problems continue to plague the system. Despite the constitutional and legal obligations of governments, education budgets have remained modest and woefully inadequate to requirements. While there has been a reasonable expansion of coverage and enrolment in schools, the fundamental issue of poor learning outcomes, especially in government schools, has not been addressed. Poor households – both parents and children – remain alienated from the education system. Further, the education policy has not come to grips with the legitimate aspirations of poor households for “English”…

International consulting firm Deloitte has sacked an employee who called German dictator Adolf Hitler a “charismatic visionary” in a LinkedIn post last week, the Hindustan Times reported.

The man, Neerabh Mehrotra, was an associate director in Deloitte’s Risk Advisory Department.

In his post on LinkedIn, Mehrotra said that he had read a book by Laurence Rees titled, The Dark Charisma of Adolf Hitler. He said that a Google search about the ruler would suggest that he was “autocratic” and “very egocentric”.

However, Mehrotra subsequently listed out several of Hitler’s “charismatic qualities” and remarked that we should “all learn” from him. He said that the German ruler was a “charismatic visionary, magnetic speaker, extremely confident, very intellectual and massive action taker”.

Several Twitter users criticised him for his post and questioned why Deloitte had employed such a person.

Amid the backlash, Mehrotra in an open letter apologised for his post and said he did not intend to hurt anyone’s feelings, Moneycontrol reported. “My mentors/bosses/coaches have always taught me that if I make a mistake then I should have the audacity to accept it as well, so here I come forward to sincerely apologise for my post and I will not write anything…

नए संसद भवन के उद्घाटन की तैयारिया जोरो पर है और उसके साथ ही कांग्रेस सहित करीब 20 विपक्षी दल इसके विरोध में है। ऐसे में सियासत इस समय गरमाई हुई है। नए संसद भवन का उद्घाटन 28 मई को होना है और पीएम मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। लेकिन विपक्ष की मांग है की राष्ट्रपति के हाथों इसका उद्घाटन करवाया जाए।

इधर कांग्रेस सहित विपक्ष के 20 दलों के बहिष्कार के बाद भी देशभर के लगभग 25 दल इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। भाजपा के अलावा 24 अन्य पार्टियां हैं जो इसमें हिस्सा लेने जा रही हैं। बहिष्कार करने वाले दलों ने कहा, इस सरकार के कार्यकाल में संसद की आत्मा पर बार-बार हमला किया गया। इस अहम समारोह से राष्ट्रपति को दूर रखा गया यह ;अशोभनीय कृत्य है।

नए संसद भवन उद्घाटन समारोह को लेकर देश की राजनीतिक पार्टियों में दो फाड़ हो गई है ऐसे में अब 2024 के लोकसभा चुनावों में भी विपक्ष का एक होना मुश्किल लग रहा है। यहां तक की संसद के उद्घाटन का मामला अब सुप्रीम कोर्ट के चौखट पर पहुंच गया है। एक जनहित याचिका में यह निर्देश देने की मांग की गई है कि नए संसद भवन का उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री द्वारा नहीं बल्कि भारत के राष्ट्रपति से कराने का आदेश दिया जाए।

हम प्रत्येक शनिवार को महिला दिवस के रूप में मनाएंगे और क्रांतिकारी महिलाएं जैसे कि वीरांगना फूलन देवी और वीरांगना नगेली, वीरांगना झलकारी बाई कोरी को नमन करेंगें और उनके जीवन संघर्षों को जन जन तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे।

‼️जब हिन्दू धर्म में महिलाओं को स्तन ढकने का भी अधिकार नहीं था इसलिए स्तन ही काट दिया ‼️

नंगेली का नाम केरल के बाहर शायद किसी ने न सुना हो. किसी स्कूल के इतिहास की किताब में उनका ज़िक्र या कोई तस्वीर भी नहीं मिलेगी.

लेकिन उनके साहस की मिसाल ऐसी है कि एक बार जानने पर कभी नहीं भूलेंगे, क्योंकि नंगेली ने स्तन ढकने के अधिकार के लिए अपने ही स्तन काट दिए थे.

केरल के इतिहास के पन्नों में छिपी ये लगभग सौ से डेढ़ सौ साल पुरानी कहानी उस समय की है जब केरल के बड़े भाग में त्रावणकोर के राजा का शासन था.

जातिवाद की जड़ें बहुत गहरी थीं और निचली जातियों की महिलाओं को उनके स्तन न ढकने का आदेश था. उल्लंघन करने पर उन्हें ‘ब्रेस्ट टैक्स’ यानी ‘स्तन कर’ देना पड़ता था.

डॉ.शीबा
केरल के श्री शंकराचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय में जेंडर इकॉलॉजी और दलित स्टडीज़ की एसोसिएट प्रोफ़ेसर डॉ. शीबा केएम बताती हैं कि ये वो समय था जब पहनावे के कायदे ऐसे थे कि एक व्यक्ति को देखते ही उसकी जाति की पहचान की जा सकती थी.

डॉ. शीबा कहती हैं, “ब्रेस्ट टैक्स का मक़सद जातिवाद के ढांचे को बनाए रखना था. ये एक तरह से एक औरत के निचली जाति से होने की कीमत थी. इस कर को बार-बार अदा कर पाना इन ग़रीब समुदायों के लिए मुमकिन नहीं था.”

केरल के हिंदुओं में जाति के ढांचे में नायर जाति को शूद्र माना जाता था जिनसे निचले स्तर पर एड़वा और फिर दलित समुदायों को रखा जाता था.

दलित समुदाय
उस दौर में दलित समुदाय के लोग ज़्यादातर खेतिहर मज़दूर थे और ये कर देना उनके बस के बाहर था. ऐसे में एड़वा और नायर समुदाय की औरतें ही इस कर को देने की थोड़ी क्षमता रखती थीं.

डॉ. शीबा के मुताबिक इसके पीछे सोच थी कि अपने से ऊंची जाति के आदमी के सामने औरतों को अपने स्तन नहीं ढकने चाहिए.

वो बताती हैं, “ऊंची जाति की औरतों को भी मंदिर में अपने सीने का कपड़ा हटा देना होता था, पर निचली जाति की औरतों के सामने सभी मर्द ऊंची जाति के ही थे. तो उनके पास स्तन ना ढकने के अलावा कोई विकल्प नहीं था.”

इसी बीच एड़वा जाति की एक महिला, नंगेली ने इस कर को दिए बग़ैर अपने स्तन ढकने का फ़ैसला कर लिया.

केरल के चेरथला में अब भी इलाके के बुज़ुर्ग उस जगह का पता बता देते हैं जहां नंगेली रहती थीं.

मोहनन नारायण
ऑटो चलाने वाले मोहनन नारायण हमें वो जगह दिखाने साथ चल पड़े. उन्होंने बताया, “कर मांगने आए अधिकारी ने जब नंगेली की बात को नहीं माना तो नंगेली ने अपने स्तन ख़ुद काटकर उसके सामने रख दिए.”

लेकिन इस साहस के बाद ख़ून ज़्यादा बहने से नंगेली की मौत हो गई. बताया जाता है कि नंगेली के दाह संस्कार के दौरान उनके पति ने भी अग्नि में कूदकर अपनी जान दे दी.

नंगेली का जन्म स्थान
नंगेली की याद में उस जगह का नाम मुलच्छीपुरम यानी ‘स्तन का स्थान’ रख दिया गया. पर समय के साथ अब वहां से नंगेली का परिवार चला गया है और साथ ही इलाके का नाम भी बदलकर मनोरमा जंक्शन पड़ गया है.

बहुत कोशिश के बाद वहां से कुछ किलोमीटर की दूरी पर रह रहे नंगेली के पड़पोते मणियन वेलू का पता मिला.

मणियन
साइकिल किनारे लगाकर मणियन ने बताया कि नंगेली के परिवार की संतान होने पर उन्हें बहुत गर्व है.

उनका कहना था, “उन्होंने अपने लिए नहीं बल्कि सारी औरतों के लिए ये कदम उठाया था जिसका नतीजा ये हुआ कि राजा को ये कर वापस लेना पड़ा.”

लेकिन इतिहासकार डॉ. शीबा ये भी कहती हैं कि इतिहास की किताबों में नंगेली के बारे में इतनी कम पड़ताल की गई है कि उनके विरोध और कर वापसी में सीधा रिश्ता कायम करना बहुत मुश्किल है.
वो कहती हैं, “इतिहास हमेशा पुरुषों की नज़र से लिखा गया है, पिछले दशकों में कुछ कोशिशें शुरू हुई हैं महिलाओं के बारे में जानकारी जुटाने की, शायद उनमें कभी नंगेली की बारी भी आ जाए और हमें उनके साहसी कदम के बारे में विस्तार से और कुछ पता चल पाए.”

The eye of the camera is hard to dodge at Greater Kailash-I, an affluent neighbourhood in South Delhi – home to businessmen, journalists and politicians.

Over 100 closed-circuit television cameras installed by the Delhi government and the residents’ welfare association keep watch over entry and exit points of each lane.

But even that is not enough, said Rajiv Kakria, head of the Greater Kailash-I Residents’ Welfare Association. “About 20% of the homes and shops have installed additional cameras on their own,” he said.

Greater Kailash-I includes around 4,000 households with a population of around 20,000.

Kakria is an ardent advocate of installing more cameras for the safety of the neighbourhood. Currently, the cameras in GK-1 can film in relative darkness but Kakria said he was scouting for advanced technology that can sharply focus and even read number plates. “We are planning to buy around 15 such cameras which would cost us around Rs 3.5 lakh,” he said.

Kakria dismisses concerns of possible violations of privacy. “I don’t care a damn about privacy,” he said, arguing that surveillance on streets compels people to behave well. “Your privacy is anyway gone. We are being tracked by our gadgets and apps. Why can’t the police not know then?”

His views bear out a recent…

 .Image
कथा सुनाने का 10 लाख फीस लेने वाले ढोंगी पाखंडी लोग कहते हैं कि सब मोह माया छोड़कर ईश्वर में ध्यान लगाओ लेकिन खुद का ध्यान 10 लाख पर टिका है। यदि आप देवकीनंदन से कथा करवाते हैं तो उनकी फीस 12 लाख से लेकर 15 लाख तक है। अनिरुद्धाचार्य की फीस भी 15 लाख से 20 लाख है। जया किशोरी, धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री इत्यादि कथावाचकों से कथा करवाने के लिए कम से कम 15 से 20 लाख तक का खर्चा आना Normal है। उसके बाद यह सभी कथावाचक आपको प्रवचन मे बुद्धि प्रदान करते है सब मोह माया है भौतिक सुख का त्याग कर ईश्वर की भक्ति करो, ईश्वर की भक्ति मे परम सुख है भले खुद बिना मर्सिडीज एक कदम भी ना चले।

The Indian junior men’s hockey team came from behind to clinch a 3-1 win against Japan in their second Pool A game at the Men’s Junior Asia Cup 2023 in Salalah, Oman on Thursday. Araijeet Singh Hundal (36’), Sharda Nand Tiwari (39’) and Uttam Singh (56’) scored one goal each for the Indian Junior Men’s Hockey Team while Kumpei Yasuda (19’) found the back of the net for Japan. This was India’s second win in as many games at the Men’s Junior Asia Cup 2023 so far.

The Indian junior men’s hockey team were on the attack from the get-go and were keen on landing the first blow against Japan. However, Japan held on in the early exchanges, keeping the Indian attackers at bay. Nonetheless, soon after the midway mark, the Indian Colts started to create more chances with Sudeep Chirmako making the opposition goalie work. Japan almost opened the scoring late in the quarter at the other end, but India stood firm, with the teams going into the break locked at 0-0.

Early in the next phase, it was Japan who broke the deadlock, against the run of play, as Kumpei Yasuda (19’) slotted it past the goalkeeper through the left….

1000 रुपए का नोट: केंद्र सरकार ने 8 नवंबर 2016 को 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों को बंद करने की घोषणा की थी।

हालांकि इसके बाद 500 रुपए के नए नोट बाजार में आ गए, लेकिन केंद्र सरकार ने 1000 रुपए के नोट की जगह 2000 रुपए के नोट लाने का फैसला किया था। लेकिन अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने साढ़े छह साल बाद 2000 रुपये के नोट को बंद करने का ऐलान किया है.

2000 रुपये के नोट पर RBI गवर्नर का बड़ा बयान: जब से RBI ने 2000 रुपये के नोट को बंद करने की घोषणा की है, तब से 1000 रुपये की वापसी को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म था. लेकिन इस बीच आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने इन अफवाहों का खंडन किया है और साफ कर दिया है कि सरकार का 1000 रुपए के नोट छापने का कोई इरादा नहीं है।

दास के मुताबिक, 30 सितंबर तक बाजार में मौजूद 2,000 के नोटों में से ज्यादातर आरबीआई के पास पहुंच जाएंगे. आरबीआई गवर्नर ने दावा किया कि सिस्टम में अन्य मूल्यवर्ग यानी अन्य नोटों की आपूर्ति अच्छी है.

बैंकों को जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए: आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने सोमवार को कहा कि बैंकों को 2,000 रुपये को बदलने में जल्दबाजी करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि 30 सितंबर की समय सीमा में अभी चार महीने बाकी हैं. अगर इस दौरान कोई दिक्कत आती है तो भारतीय रिजर्व बैंक इस पर विचार करेगा।

दास के मुताबिक, 2,000 रुपये को चलन से हटाने का फैसला रिजर्व बैंक के करेंसी मैनेजमेंट ऑपरेशंस का हिस्सा है और यह क्लीन नोट पॉलिसी के मुताबिक है। समय सीमा बढ़ाई जा सकती है: आरबीआई आने वाली किसी भी चिंता के प्रति संवेदनशील होगा।

शक्तिकांत दास ने संकेत दिया कि 30 सितंबर की समय सीमा बढ़ाई जा सकती है, यह देखते हुए कि उन्हें पता है कि विदेशों में रहने वाले कई भारतीय उस तारीख तक अपने 2,000 के नोटों को बदलने या जमा करने में सक्षम नहीं हो सकते हैं। आरबीआई ने बैंकों से चिलचिलाती गर्मी में पीने के पानी की सुविधा के साथ-साथ अपने नोटों को बदलने के इच्छुक लोगों के लिए एक ठंडी छायादार प्रतीक्षालय जैसी बुनियादी ढांचा स्थापित करने के लिए कहा है, यह कहां है?

(pc rightsofemployees)

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के नियमों में कुछ बदलाव किए हैं। दोपहिया या चार पहिया वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को अब अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) जाने की जरूरत नहीं होगी.

क्या है नया नियम

केंद्र सरकार ने आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए नए नियम बनाए हैं. नए नियमों के मुताबिक अब ड्राइविंग टेस्ट अनिवार्य नहीं होगा। नए नियम 1 जुलाई 2022 से लागू होंगे।

लंबी लाइन से निजात मिलेगी

अब लोगों को आरटीओ जाकर अपना डीएल बनवाने के लिए लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी। अब यह काम राज्य परिवहन प्राधिकरण या केंद्र सरकार द्वारा संचालित चालक प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से किया जाएगा। सरकार ने अब ड्राइविंग लाइसेंस के लिए परीक्षा देने का अधिकार मान्यता प्राप्त चालक प्रशिक्षण केंद्र को दे दिया है।

प्रक्रिया जानिए

कि अपने डीएल के लिए आवेदन करने वाले व्यक्तियों को इनमें से किसी भी चालक प्रशिक्षण केन्द्र में अपना नामांकन कराना होगा तथा उनके द्वारा आयोजित परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा। टेस्ट में पास होने पर केंद्र सर्टिफिकेट जारी करेगा। प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद उम्मीदवार ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकता है, जो आरटीओ में बिना किसी परीक्षण के प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के आधार पर जारी किया जाएगा।

टेस्ट इस तरह होगा

आपको बता दें कि डेडिकेटेड ट्रेनिंग सेंटर सिमुलेटर से लैस होंगे और ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक होंगे। ये केंद्र हल्के मोटर वाहन (एलएमवी) और मध्यम और भारी वाहन (एचएमवी) के लिए प्रशिक्षण प्रदान कर सकते हैं। एलएमवी के लिए प्रशिक्षण की कुल अवधि 29 घंटे होगी, जिसे चार सप्ताह के भीतर पूरा किया जाना है।

आधार की तरह डीएल में पता बदलें

आपको बता दें कि ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) में पता बदलने के लिए पहले क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में आवेदन करना पड़ता था। अब इतनी लंबी प्रक्रिया से गुजरने की जरूरत नहीं है। इसके लिए भारत सरकार के mParivahan ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे ड्राइविंग लाइसेंस पर घर बैठे ही घर का पता बदल जाएगा। यहां आपको पता बदलने का पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बताया जा रहा है।

(pc rightsofemployees)

ट्रेन टिकट: रेलवे से सफर करने वालों की संख्या करोड़ों में है। रेलवे स्टेशन पर रोजाना हजारों यात्रियों की भीड़ देखी जा सकती है।

वहीं रेलवे से यात्रा करना भी काफी आरामदायक होता है और कम दूरी की यात्रा भी रेलवे से कम पैसों में की जा सकती है। हालांकि जब भी रेलवे से सफर करें तो एक जरूरी बात का ध्यान रखना चाहिए नहीं तो जुर्माना भी लग सकता है।

दरअसल, ट्रेन में चढ़ने से पहले यह काम करना बेहद जरूरी हो जाता है। यहां हम आपको रेलवे टिकट के बारे में बता रहे हैं। अगर आप बिना ट्रेन टिकट के रेलवे से यात्रा करते हैं तो यह एक दंडनीय अपराध है। बिना रेल टिकट के ट्रेन से यात्रा करने पर भी जुर्माना लगाया जा सकता है। रोजाना कई ऐसे लोग मिल जाते हैं जो पैसे बचाने के चक्कर में बिना टिकट ट्रेन से सफर करते हैं।

रेलवे टीटीई

रेलवे टीटीई द्वारा ऐसे लोगों को पकड़ा जाता है और ऐसे लोगों पर जुर्माना भी लगाया जाता है। वहीं, जुर्माना आपकी यात्रा के लिए आने वाले टिकट से ज्यादा हो सकता है। ऐसे में जब भी आप रेलवे से यात्रा करें तो वैलिड टिकट लेकर ही यात्रा करें। बिना टिकट यात्रा करने पर रेलवे एक्ट के तहत जुर्माना भी लगाया जा सकता है और सजा का भी प्रावधान है.

ऐसा लगता है कि अगर कोई बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 138 के तहत कार्रवाई की जाती है. व्यक्ति द्वारा तय की गई दूरी या स्टेशन जहां से ट्रेन शुरू हुई थी, के लिए सामान्य एकल किराया और रु. 250/- या किराए के बराबर राशि, जो भी अधिक हो, का अतिरिक्त शुल्क वसूल किया जाता है।

(pc rightsofemployees)

Republic TV Editor-in-Chief Arnab Goswami has tendered an unconditional apology before the Delhi High Court in a contempt case filed by environmentalist RK Pachauri, Live Law reported on Thursday.

“I hereby tender my apology to this Hon’ble Court and request that this Hon’ble Court may graciously be pleased to accept the apology and close the instant proceedings against the deponent,” Goswami said in the affidavit submitted on April 28.

Pachauri, who died in 2020, had filed a contempt case in 2016 against several media houses for “fragrant and wilful disobedience” of two court orders which had restricted reporting on sexual harassment allegations against him. He had said that the media reports were defamatory and prejudiced against him, according to Newslaundry.

Pachauri, the former director of The Energy and Resources Institute, was accused of sexually harassing a female colleague in 2015.

Besides Goswami, who was the editor-in-chief of Times Now then, the plea was filed against Bennet & Coleman, The Economic Times, Raghav Ohri and Prannoy Roy, according to Live Law.

In his apology, Goswami told the court that he is a law-abiding, respectable citizen of the country and holds the court in high esteem.

“I had no intention to commit any act/ omission amounting to disobedience much less, wilful disobedience of the orders of this court,” he said, reported Live Law. “I say that the alleged…

Union Home Minister Amit Shah on Thursday urged citizens in Manipur to maintain peace, and said that justice will be ensured for all communities.

“There were clashes in Manipur due to a court order,” Shah said at an event in Guwahati. “I appeal to both groups that they should maintain peace, justice will be done with everyone, and we will not spare those who engage in violence. I will myself go to Manipur after a few days and will stay there for three days and will talk to people about establishing peace.”

On March 27, the High Court had asked the state government to consider petitions for the majority Meitei community’s demand for inclusion among the Scheduled Tribes and decide on them “expeditiously”.

On May 3, violence had first broken out in the northeastern state after thousands participated in a protest march organised by the All Tribal Students’ Union of Manipur to oppose the demand of the majority Meitei community.

The protestors included the Kukis, one of the larger tribal communities in Manipur. They have been at odds with

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों में अभी 6 महीने का समय है लेकिन कांग्रेस में मची खींचतान कम होने का नाम नहीं ले रही है, कांग्रेस में सचिन पायलट की जन संघर्ष यात्रा के बाद ज्यादा उथल पुथल मची हुई है। वहीं सूत्रों की माने तो खबरे तो यह भी है की राजस्थान में जल्द ही कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष भी बदला जा सकता है।

बताया जा रहा है की दिल्ली में इसको लेकर कुछ बैठके भी हुई है। वहीं इसे लेकर सुखजिंदर रंधावा ने भी संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि मेरे लिए अशोक गहलोत और सचिन पायलट ही नेता हैं बल्कि मेरे पास राजस्थान में और भी लीडर हैं। जिनके साथ मैं बातचीत कर रहा हूं।

इसकों लेकर मायने निकाले जा रहे हैं और कई बातें भी सामने आ रही हैं। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस भी यहां पर बीजेपी की तुलना में किसी दूसरी जाति के नेता को अध्यक्ष बनाने का प्लान बना रही है। जो अशोक गहलोत का करीबी भी ना हो और सचिन पायलट का ख़ास भी ना हो। बताया जा रहा है की इसको लेकर कुछ पूर्व कैबिनेट मंत्रियों के साथ भी चर्चा चल रही है।