May 3, 2024

National

The Election Commission’s list of 1,313 buyers of electoral bonds released on March 14 is dominated by companies. But 368 buyers are individuals, who collectively bought electoral bonds worth Rs 378 crore. Lakshmi Mittal, the executive chairman of ArcelorMittal, leads the pack of individual donors

The top 10 individuals bought bonds worth Rs 172 crore – 45% of the total bought by individuals. They are businessmen spanning sectors like aviation, manufacturing, pharmaceuticals and communication, though four of the 10 are fairly obscure.

1 Lakshmi Mittal

The 73-year-old steel magnate accounts for 9.2% of all electoral bonds bought by individuals, purchasing 35 bonds of Rs 1 crore each on April 8, 2019. This window of purchase was just ahead of the 2019 Lok Sabha polls.

Mittal, who lives in London, sparked a controversy after he made donations to the Labour Party in 2001 and 2007. The first time, he gave the party 125,000 pounds. The second time, he donated two million pounds,

2 Laxmidas Vallabh Asmita Mercha

The Reporters Collective identified “Mercha” as Laxmidas Vallabhdas Merchant and Asmita Merchant, who are “related to each other”. Merchant is the group controller at Reliance Industries. He bought electoral bonds of Rs 25 crore in November 2023. The report said he…

Read more

इंटरनेट डेस्क। चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक और बड़ा दाव चला है और देश के लोगों के नाम एक खुला खत लिखा है। इस खत की शुरूआत उन्होंने मेरे प्रिय परिवारजनों से की है। इस पत्र में उन्होंने अपने 10 वर्ष के काम और योजनाओं को जिक्र किया हैं और लोगों से सुझाव मांगे है।

पत्र में उन्होंने लिखा, हमारे और आपके संबंधों को एक दशक पूरा हो गया है। आपका समर्थन हमें लगातार मिलता रहेगा, ऐसा मुझे विश्वास है। राष्ट्र निर्माण के लिए हम लगातार मेहनत करते रहेंगे, ये मोदी की गारंटी है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो प्रधानमंत्री मोदी ने पत्र में लिखा है, आपका और हमारा साथ अब एक दशक पूरा करने जा रहा है। मेरे 140 करोड़ परिवारजनों के साथ विश्वास, सहयोग और समर्थन से जुड़ा यह मजबूत रिश्ता मेरे लिए कितना विशेष है, इसे शब्दों में व्यक्त कर पाना कठिन है। मेरे परिवारजनों के जीवन में आया सकारात्मक बदलाव ही बीते 10 वर्षों में हमारी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि, सबसे बड़ी पूंजी है।

pc- jansatta

अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएपचैनल फोलो करें

इंटरनेट डेस्क। सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने इलेक्टोरल बॉन्ड्स का डेटा चुनाव आयोग के साथ शेयर कर दिया, इसके बाद चुनाव आयोग ने भी इस डेटा को सार्वजनिक कर दिया है। इस डेटा के सामने आते ही कांग्रेस ने भाजपा को टारगेट करना शुरू कर दिया है।

वैसे भी लोकसभा चुनाव 2024 के ठीक पहले हुए इस घटनाक्रम के चलते सियासत गर्मा गई है। इसको लेकर अब अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मांग की है कि बीजेपी के चंदे की पूरी जांच की जाए और जब तक जांच पूरी न हो तब तक पार्टी के खाते सीज कर दिए जाएं।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो कांग्रेस अधय्क्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया कि आयकर और प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जिन कंपनियों को नोटिस दिया गया था, उनके द्वारा ही इलेक्टोरल बॉन्ड खरीद कर सत्ताधारी दल बीजेपी को चंदा दिया गया था। उन्होंने मांग की है कि बीजेपी के चंदों की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो।

pc- ndtv

अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएपचैनल फोलो करें

इंटरनेट डेस्क। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किए गए स्टेशन पर होने वाले कामों का शिलान्यास किया। इस दौरान राजस्थान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश और दुनिया के लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले दस सालों के दौरान रेलवे में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है।

उन्होंने साथ ही कहा की रेलवे विकास कार्यक्रम के विश्व रिकॉर्ड का दिन है, देश में एक साथ 2000 स्थानों पर 41000 करोड़ के 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास और 1500 रोड ओवर ब्रिज,अंडरपास का शिलान्यास,उद्घाटन हुआ। जिसमें राजस्थान के 21 रेलवे स्टेशन और 112 रोड ओवर ब्रिज,अंडरपास शामिल है।

बता दें की पीएम ने राजस्थान के 21 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इसमें अजमेर जंक्शन,पाली मारवाड़, जयपुर का सांगानेर, ब्यावर,फतेहनगर, जवांईबांध, सोमेसर, गोगामेड़ी जैसे स्टेशन शामिल है।

pc- amar ujala

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारावाटसएपचैनल फोलो करें।

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों की घोषणा अभी नहीं हुई हैं लेकिन पार्टियां पूरी तरह से तैयारी में हैं। इसके साथ ही चर्चा भी शुरू हो चुकी हैं की कौन कहा से चुनाव लड़ेगा और कहा से नहीं। इसके साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भी चुनाव लड़ने पर चर्चा तेज हो गई हैं की वो इस बार संसदीय क्षेत्र वायनाड को छोड़ सकते है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो राहुल गांधी आगामी लोकसभा चुनाव में केरल की वायनाड सीट छोड़ सकते हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के इस बार वायनाड से लोकसभा चुनाव न लड़ने की चर्चा है। सूत्रों की माने तो राहुल गांधी के कर्नाटक या तेलंगाना की किसी एक सीट और उत्तर प्रदेश की किसी एक सीट से इलेक्शन लड़ने कील चर्चा है।

बता दें की वर्तमान में राहुल वायनाड से सांसद हैं। उन्होंने 2019 के चुनाव में यहां से 4 लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज की थी। वहीं, केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार स्मृति इरानी ने 2019 में राहुल गांधी को अमेठी सीट से हरा दिया था।

pc- aaj tak

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारावाटसएपचैनल फोलो करें।

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों की घोषणा मार्च हो जाएगी और इसकी डेट भी आपको जल्द पता चल जाएगी। ऐसे में प्रधानमंत्री अब चुनावी दौरो में लग चुके है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार से तीन राज्यों के दौरे पर रहेंगे। वह दो दिवसीय इस दौरे के तहत केरल, तमिलनाडु और महाराष्ट्र जाएंगे।

बता दें की इस दौरान वह 24 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी हजारों करोड़ की सौगात देने के साथ ही पीएम किसान स्कीम योजना की 16वीं किश्त भी जारी करेंगे। इसके तहत किसानों के खाते में 21 हजार करोड़ रुपये डाले जाएंगे।

खबरों की माने तो नमो शेतकारी महासम्मान निधि के तहत लगभग 3,800 करोड़ रुपये की दूसरी और तीसरी किश्त भी जारी की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले केरल का दौरा करेंगे। केरल के बाद पीएम मोदी तमिलनाडु जाएंगे। केरल और तमिलनाडु के बाद प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र जाएंगे।

pc- abp news

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारावाटसएपचैनल फोलो करें।

इंटरनेट डेस्क। बिहार में जब से जदयू और राजद के बीच गठबंधन टूटा हैं, तब से ही बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लेने से नहीं चूक रहे है। जन विश्वास यात्रा पर पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी कुमार ने सोमवार को कोसी व सीमांचल के जिलों में नीतीश कुमार को निशाने पर लिया।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के थके हुए नेता हैं। उनसे बिहार संभल नहीं रहा है। बिहार की जनता उनसे ऊब चुकी है। तेजस्वी ने कहा कि 17 महीने में हमने पांच लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का काम किया। यदि और समय मिल जाता तो दस लाख नौकरी का अपना वादा पूरा करके ही दम लेते।

लेकिन बेरोजगारों को रोजगार देना एनडीए नेताओं को पच नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि आरक्षण का दायरा हमने बढ़ाया, जातीय गणना हमने कराया, जो मेडल लाएगा वह नौकरी पाएगा यह स्कीम भी मेरे द्वारा लायी गयी है। यह सब देख भाजपा और नीतीश कुमार घबरा गए।

pc- aaj tak

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारावाटसएपचैनल फोलो करें।

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली के शराब घोटाले से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग केस में घिरे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से ईडी के नोटिस को दरकिनार कर दिया है। बता दें की ईडी ने केजरीवाल को पूछताछ के लिए सातवां समन जारी किया था, लेकिन केजरीवाल एक बार फिर से ईडी के सामने पेश नहीं हुए।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो केजरीवाल ने ईडी को एक बार फिर कोर्ट के फैसले का इंतजार करने की सलाह देते हुए ईडी से सामने पेश होने से इनकार कर दिया है। केजरीवाल ने एक-दो बार नहीं बल्कि सात बार ऐसा किया है।

जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी ने कहा कि दिल्ली के सीएम और केजरीवाल ईडी के पास नहीं जाएंगे। मामला कोर्ट में है और अगली सुनवाई 16 मार्च को है। ईडी को रोजाना समन भेजने के बजाय कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए। हम इंडिया गठबंधन नहीं छोड़ेंगे।

pc- times now

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारावाटसएपचैनल फोलो करें।

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के सीएम भजनलाल ने जब से सीएम की कुर्सी संभाली है कोई ना कोई हादसा हो रहा है। पहले गोवर्धन जाते समय गाड़ी नाले में उतरी, उसके बाद जेल से मारने की धमकी मिल गई और अब खबर है इसी सप्ताह में मंगलवार को जब वह दिल्ली गए थे तब उनके कमरे में आग लग गई थी।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो आधी रात को सीएम के कमरे में आग लगी जिसके बाद उन्हें बेल बजाकर सिक्योरिटी स्टाफ को बुलाना पड़ा था। तब आनन-फानन में आग को बुझाया गया। इस मामले की जांच के लिए कमेटी भी गठित कर दी गई है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो मंगलवार की रात सीएम भजनलाल दिल्ली में थे। रात को वो दिल्ली में जोधपुर हाउस में ठहरे हुए थे। उनके रूम में हीटर लगे थे। तभी इलेक्ट्रिक प्लग में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। रात में 2 बजे धुआं निकलना शुरू हुआ तो सीएम की आंख खुली और सीएम ने बेल बजाई तो सिक्योरिटी स्टाफ ने आग बुझाई। इस मामले में एक जूनियर इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है।

pc- aaj tak

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारावाटसएपचैनल फोलो करें।

इंटरनेट डेस्क। संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है। इसके बेहद हंगामेदार रहने के आसार हैं। बता दें की तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में मिली हार से निराश विपक्ष अब संसद में सरकार को घेरने की कोशिश करेगा। इस मौके पर विपक्ष बेरोजगारी, महंगाई, मणिपुर हिंसा और जांच एजेंसियों के इस्तेमाल को लेकर हमला बोलेगी।

बता दें की सत्र के दौरान कई अहम बिलों के अलावा तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के निष्कासन की सिफारिश वाली रिपोर्ट भी पेश किए जाने की उम्मीद है। विपक्षी इंडिया गठबंधन के नेता संसद के अंदर और बाहर भाजपा से मुकाबले की अपनी रणनीति तैयार करने के लिए सोमवार सुबह बैठक करेंगे।

इधर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि अगर विपक्ष ने संसद को बाधित किया तो उसे इससे भी बुरे नतीजे भुगतने होंगे। सरकार ने शीतकालीन सत्र की 15 बैठकों के लिए भारी-भरकम विधायी एजेंडा पेश किया है।

pc- jagran

इंटरनेट डेस्क। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में से चार के परिणाम आ चुके है और उनमें से तीन में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला है। इन चुनावों के परिणाम आने के बाद पीएम मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया है। बता दें की मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ समेत तीन राज्यों में बीजेपी की शानदार जीत हुई है।

ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के दलों पर निशाना साधा है। पीएम मोदी ने बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ये चुनाव कांग्रेस और घमंडिया गठबंधन के लिए बहुत बड़ा सबक हैं। कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ऐसी पार्टियों को आज चेतावनी दी गई है कि सुधर जाइए, वरना जनता आज आपको चुन-चुनकर साफ कर देगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह चुनाव नतीजे कांग्रेस और उसके घमंडिया गठबंधन के लिए भी बहुत बड़ा सबक है। सबक यह है कि सिर्फ कुछ परिवारवादियों के मंच पर एक साथ आ जाने से फोटो कितनी अच्छी निकल जाए, देश का भरोसा नहीं जीता जाता।

pc- hindustan

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिल चुका है और उसके साथ ही अब सीएम को लेकर रेस शुरू हो चुकी है। बता दें की चुनाव जीतने के साथ ही अब पार्टी को यह तय करना है की सीएम किसे बनाया जाए। हालांकि इसका फैसला तो दिल्ली से ही होगा। लेकिन पांच नाम ऐसे है जो अब चर्चाओं में आ चुके है। आइए जानते है उनके बारे में।

वसुंधरा राजे
राजस्थान बीजेपी में मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में एक नाम पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का भी है। हालांकि चुनाव से पहले से ही पार्टी ने उन्हें साइड लाइन कर रखा था।

दीया कुमारी
राजस्थान की विद्याधरनगर सीट से चुनाव लड़ विजय रही सांसद दीया कुमारी को सीएम के रूप में देखा जा रहा है।

महंत बालकनाथ
इसके साथ ही राजस्थान में बीजेपी सांसद और महंत बालकनाथ को भी सीएम पद की रेस में माना जा रहा है।

किरोड़ी लाल मीणा
राजस्थान में बीजेपी से सीएम के लिए एक नाम सांसद किरोड़ी लाल मीणा की भी है। किरोडी लाल मीणा जमीन से जुड़े नेता हैं।

गजेंद्र सिंह शेखावत
केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को भी राजस्थान के सीएम के तौर पर देखा जा रहा है।

pc-indiatomorrow.net

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनावों के परिणाम आ चुके है और उसके साथ ही भाजपा को पूर्ण बहुमत मिल गया है। लेकिन इस बार भाजपा के उन नेताओं को भी हार का सामना करना पड़ा है जो दोनोें ही सीएम पद के रेस में थे और इन बीते पांच सालों में उन्होंने राजस्थान में भाजपा को जिंदा रखने की भरपूर कोशिश की। इस कोशिश का फल यह हुआ की पार्टी जीत गई, लेकिन दोनों नेता चुनाव हार गए।

जी हां जयपुर के आमेर में और चूरू के तारानगर में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। इन दोनों ही सीटों पर बीजेपी के दो दिग्गज नेताओं को हार का सामना करना पड़ा है। तारानगर से नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और आमेर में सतीश पूनिया की हार हुई है।

बता दें की ये दोनों ही नेता सीएम की रेस में थे। बता दें की सतीश पूनिया को कांग्रेस के प्रशांत शर्मा ने हराया है तो वहीं चूरू जिले की तारानगर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नरेंद्र बुड़ानिया ने राजेंद्र राठौड़ को हराकर जीत हासिल की है।

pc-socialnews.xyz

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके है और भाजपा ने यहां बहुमत हासिल कर लिया है। पार्टी को 115 सीटों पर जीत मिली है तो कांग्रेस 69 सीटों पर ही अटक गई है। इसके साथ ही रविवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बीजेपी को बहुमत का जनादेश मिलने के साथ ही गहलोत राज्यपाल कलराज मिश्र के आवास पर पहुंचे और उनको अपना इस्तीफा दे दिया।

बता दें की राजस्थान में 200 सीटों में से 199 पर चुनाव हुए हैं। यहां राज्य की रिवायत के मुताबिक सत्ता परिवर्तन तय हो चुका है। इससे पहले राजस्थान विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत तय होती दिखने के बाद अशोक गहलोत ने चुनाव परिणामों को अप्रत्याशित बताते हुए कहा था कि वह इसे विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं।

कांग्रेस नेता ने एक्स पर लिखा, राजस्थान की जनता द्वारा दिए गए जनादेश को हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं। यह सभी के लिए एक अप्रत्याशित परिणाम है। उन्होंने कहा, यह हार दिखाती है कि हम अपनी योजनाओं, कानूनों और नवाचारों को जनता तक पहुंचाने में पूरी तरह कामयाब नहीं रहे।

pc-mpbreakingnews.in

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके है और भाजपा के सिर पर सहरा बंध चुका है। पार्टी को बहुमत मिल चुका है, राजस्थान में 199 सीटों पर विधानसभा चुनाव हुए थे, जिनमें से बीजेपी ने राज्य में 115 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत पा लिया है। वहीं सत्ता में काबिज रही कांग्रेस पार्टी केवल 69 सीटें ही जीतने में कामयाब रही। ऐसे में देख लेते है किस पार्टी को किस सीट से जीत मिली है।

निर्वाचन क्षेत्र

जीते हुए प्रत्याशी

जीतने वाली पार्टी

हारने वाला प्रत्याशी

हारने वाली पार्टी

आदर्श नगर

रफीक खान

कांग्रेस

रवि कुमार नय्यर

बीजेपी

आहोर

छगनसिंह राजपुरोहित

बीजेपी

सरोज चौधरी

कांग्रेस

अजमेर-उत्‍तर

वासुदेव देवनानी

बीजेपी

महेेन्‍द्र सिंह रलावता

कांग्रेस

अजमेर-दक्षिण

अनिता भदेल

बीजेपी

डॉ. द्रोपदी कोली

कांग्रेस

अलवर ग्रामीण

टीकाराम जूली

कांग्रेस

जयराम जाटव

बीजेपी

अलवर शहर

संजय शर्मा

बीजेपी

अजय अग्रवाल

कांग्रेस

आमेर

प्रशान्त शर्मा

कांग्रेस

सतीश पूनियां

बीजेपी

अंता

कंवरलाल

बीजेपी

प्रमोद जैन

कांग्रेस

अनूपगढ़

शिमला देवी

कांग्रेस

संतोष बावरी

बीजेपी

आसीन्‍द

जब्बर सिंह सांखला

बीजेपी

हगामीलाल मेवाडा

कांग्रेस

आसपुर

उमेश मीणा

B.A.P. i

गोपीचन्द

बीजेपी

बागीदोरा

महेन्द्रजीत सिंह मालविया

कांग्रेस

जयकृष्ण पटेल

B.A.P. i

बगरू

कैलाश चन्द वर्मा

बीजेपी

गंगा देवी

कांग्रेस

बाली

पुष्पेन्द्र सिंह

बीजेपी

बद्रीराम जाखड़

कांग्रेस

बामनवास

इन्द्रा

कांग्रेस

राजेन्द्र

बीजेपी

बांदीकुई

भागचन्द टांकड़ा

बीजेपी

गजराज खटाणा

कांग्रेस

बानसूर

देवी सिंह शेखावत

बीजेपी

रोहिताश कुमार

ASP (कांशीराम) i

बांसवाड़ा

अर्जुनसिंह बामणीया

कांग्रेस

धनसिंह रावत

बीजेपी

बारां-अटरू

राधेश्याम बैरवा

बीजेपी

पानाचन्द मेघवाल

कांग्रेस

बाड़ी

जसवंत सिंह गुर्जर

बसपा

गिर्राज सिंह “मलिंगा”

बीजेपी

बड़ी सादड़ी

गोतम कुमार

बीजेपी

बद्री लाल जाट

कांग्रेस

बाड़मेर

डाo प्रियंका चौधरी

निर्दलीय

मेवाराम जैन

कांग्रेस

बसेड़ी

संजय कुमार

कांग्रेस

सुखराम

बीजेपी

बस्सी

लक्ष्मण

कांग्रेस

चंद्रमोहन मीना

बीजेपी

बयाना

डा. ऋतु बनावत

निर्दलीय

अमर सिंह

कांग्रेस

बायतू

हरीश चौधरी

कांग्रेस

उम्मेदा राम बेनिवाल

RLP

ब्‍यावर

शंकरसिंह रावत

बीजेपी

पारसमल जैन (पंच)

कांग्रेस

बेगूं

डाॅ. सुरेश धाकड़

बीजेपी

गुर्जर राजेन्द्र सिंह बिधुरी

कांग्रेस

बहरोड़

डॉ जसवन्त सिंह यादव

बीजेपी

बलजीत यादव

राष्ट्रीय जनता सेना

भादरा

संजीव कुमार

बीजेपी

बलवान पूनियां

CPI (M)

भरतपुर

डॉ॰ सुभाष गर्ग

RLD

विजय बंसल (पप्पू बन्डा)

बीजेपी

भीलवाड़ा

अशोक कुमार कोठारी

निर्दलीय

ओम प्रकाश नराणीवाल

कांग्रेस

भीम

हरिसिंह रावत पिता पन्ना सिंह

बीजेपी

सुदर्शन सिंह रावत

कांग्रेस

भीनमाल

समरजीत सिंह

कांग्रेस

पूरा राम

बीजेपी

भोपालगढ़

गीता बरवड़

कांग्रेस

पुखराज गर्ग

RLP

बीकानेर पूर्व

सिद्धि कुमारी

बीजेपी

यशपाल गहलोत

कांग्रेस

बीकानेर पश्चिम

जेठानन्द व्यास

बीजेपी

बुलाकी दास कल्ला

कांग्रेस

बिलाड़ा

अर्जुन लाल

बीजेपी

मोहनलाल कटारिया

कांग्रेस

बून्‍दी

हरिमोहन शर्मा

कांग्रेस

अशोक डोगरा

बीजेपी

चाकसू

रामावतार बैरवा

बीजेपी

वेद प्रकाश सोलंकी

कांग्रेस

छबड़ा

प्रताप सिंह सिंघवी

बीजेपी

करणसिंह

कांग्रेस

चित्‍तौड़गढ़

चन्द्रभान सिंह चौहान

निर्दलीय

सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत

कांग्रेस

चौहटन

आदू राम मेघवाल

बीजेपी

पदमाराम

कांग्रेस

चोमू

डॉ. शिखा मील बराला

कांग्रेस

रामलाल शर्मा

बीजेपी

चौरासी

राजकुमार रोत

B.A.P. i

सुशील कटारा

बीजेपी

चूरू

हरलाल सहारण

बीजेपी

रफीक मंडेलिया

कांग्रेस

सिविल लाईन्‍स

गोपाल शर्मा

बीजेपी

प्रताप सिंह खाचरियावास

कांग्रेस

डग

कालूराम

बीजेपी

चेतराज

कांग्रेस

दांतारामगढ़

वीरेन्द्र सिंह

कांग्रेस

गजानंद कुमावत

बीजेपी

दौसा

मुरारी लाल मीना

कांग्रेस

शंकर लाल शर्मा

बीजेपी

डीडवाना

यूनुस खान

निर्दलीय

चेतन सिंह चौधरी

कांग्रेस

डीग-कुम्हेर

डा0 शैलेश सिंह

बीजेपी

विश्‍वेन्द्र सिंह

कांग्रेस

डेगाना

अजय सिंह

बीजेपी

विजयपाल मिर्धा

कांग्रेस

देवली-उनियारा

हरीश चन्द्र मीना

कांग्रेस

विजय सिंह बैंसला

बीजेपी

धरियावद

थावर चन्द

B.A.P. i

कन्हैया लाल

बीजेपी

धोद

गोरधन

बीजेपी

पेमा राम

CPI (M)

धौलपुर

शोभारानी कुशवाह

कांग्रेस

रीतेश शर्मा

बसपा

दूदू

डाॅ. प्रेम चन्द बैरवा

बीजेपी

बाबूलाल नागर

कांग्रेस

श्रीडूंगरगढ़

ताराचन्द

बीजेपी

मंगलाराम गोदारा

कांग्रेस

डूंगरपुर

गणेश घोगरा

कांग्रेस

कान्तिलाल रोत

B.A.P. i

फतेहपुर

हाकम अली खां

कांग्रेस

श्रवण चौधरी पुत्र प्रेम सिंह

बीजेपी

गंगानगर

जयदीप बिहाणी

बीजेपी

करुणा अशोक चांडक

निर्दलीय

गंगापुर

रामकेश

कांग्रेस

मानसिंह गुर्जर

बीजेपी

गढ़ी

कैलाशचन्द्र मीणा

बीजेपी

शंकरलाल चरपोटा

कांग्रेस

घाटोल

नानालाल निनामा

कांग्रेस

अशोक कुमार

B.A.P. i

गोगून्‍दा

प्रताप लाल भील

बीजेपी

डॉ. मांगीलाल गरासिया

कांग्रेस

गुड़ा मालानी

कृष्‍ण कुमार के.के. विश्‍नोई

बीजेपी

कर्नल सोनाराम चौधरी

कांग्रेस

हनुमानगढ़

गणेशराज बंसल

निर्दलीय

अमित सहु

बीजेपी

हवा महल

बालमुकुन्दाचार्य

बीजेपी

आर.आर. तिवाड़ी

कांग्रेस

हिन्‍डौन

अनीता जाटव

कांग्रेस

राजकुमारी जाटव

बीजेपी

हिण्‍डोली

अशोक

कांग्रेस

प्रभू लाल सैनी

बीजेपी

जहाजपुर

गोपीचन्द मीणा

बीजेपी

धीरज गुर्जर

कांग्रेस

जैसलमेर

छोटूसिंह

बीजेपी

रूपाराम

कांग्रेस

जैतारण

अविनाश गहलोत

बीजेपी

सुरेन्द्र गोयल

कांग्रेस

जालोर

जोगेश्वर गर्ग

बीजेपी

रमीला मेघवाल

कांग्रेस

जमवा रामगढ़

महेन्द्र पाल मीना

बीजेपी

गोपाल लाल मीना

कांग्रेस

जायल

डॉ. मंजू बाघमार

बीजेपी

डॉ. मंजु देवी

कांग्रेस

झाड़ोल

बाबूलाल खराड़ी

बीजेपी

हीरालाल दरांगी

कांग्रेस

झालरापाटन

वसुन्धरा राजे

बीजेपी

रामलाल

कांग्रेस

झोटवाड़ा

कर्नल राज्यवर्धन राठौड़

बीजेपी

अभिषेक चौधरी

कांग्रेस

झुन्‍झुनू

बृजेन्द्र सिंह ओला

कांग्रेस

निषीत कुमार

बीजेपी

जोधपुर

अतुल भंसाली

बीजेपी

मनीषा पंवार

कांग्रेस

कामां

नौक्षम

बीजेपी

मुखत्यार अहमद

निर्दलीय

कपासन

अर्जुन लाल जीनगर

बीजेपी

शंकर लाल बैरवा

कांग्रेस

करौली

दर्शन सिंह

बीजेपी

लाखन सिंह

कांग्रेस

कठूमर

रमेश खींची

बीजेपी

संजना

कांग्रेस

केकड़ी

शत्रुघन गौतम

बीजेपी

डॉ. रघु शर्मा

कांग्रेस

केशोरायपाटन

चुन्नीलाल सी.एल. प्रेमी बैरवा

कांग्रेस

चन्द्रकान्ता मेघवाल

बीजेपी

खाजूवाला

डॉ विश्‍वनाथ मेघवाल

बीजेपी

गोविंदराम मेघवाल

कांग्रेस

खण्‍डार

जितेन्द्र कुमार गोठवाल

बीजेपी

अशोक

कांग्रेस

खंडेला

सुभाष मील

बीजेपी

महादेव सिंह

कांग्रेस

खानपुर

सुरेश गुर्जर

कांग्रेस

नरेन्द्र नागर

बीजेपी

खेरवाड़ा

डॉ. दयाराम परमार

कांग्रेस

नाना लाल अहारी

बीजेपी

खेतड़ी

धर्मपाल

बीजेपी

मनोज घुमरिया

बसपा

खींवसर

हनुमान बेनीवाल

RLP

रेवन्तराम डांगा

बीजेपी

किशन पोल

अमीन कागजी

कांग्रेस

चंद्र मनोहर बटवाड़ा एडवोकेट

बीजेपी

किशनगंज

ललित मीना

बीजेपी

निर्मला

कांग्रेस

किशनगढ़

विकास चौधरी

कांग्रेस

सुरेश टाक

निर्दलीय

किशनगढ़ बास

दीपचन्द खैरिया

कांग्रेस

रामहेत सिंह यादव

बीजेपी

कोलायत

अंशुमान सिंह भाटी

बीजेपी

भंवर सिंह भाटी

कांग्रेस

कोटा-उत्‍तर

शान्ती धारीवाल

कांग्रेस

प्रहलाद गुंजल

बीजेपी

कोटा-दक्षिण

संदीप शर्मा

बीजेपी

राखी गौतम

कांग्रेस

कोटपूतली

हंसराज पटेल

बीजेपी

राजेन्द्र सिंह यादव

कांग्रेस

कुम्‍भलगढ़

सुरेंद्र सिंह राठौड़

बीजेपी

योगेन्द्र सिंह परमार

कांग्रेस

कुशलगढ़

रमीला खड़ीया

कांग्रेस

भीमा भाई

बीजेपी

लक्ष्‍मणगढ़

गोविन्द सिंह डोटासरा

कांग्रेस

सुभाष महरिया

बीजेपी

लाडनूं

मुकेश भाकर

कांग्रेस

करणी सिंह

बीजेपी

लाडपुरा

कल्पना देवी

बीजेपी

नईमुद्दीन गुडडू

कांग्रेस

लालसोट

रामबिलास

बीजेपी

परसादीलाल

कांग्रेस

लोहावट

गजेन्द्र सिंह

बीजेपी

किसना राम व‍िश्‍नोई

कांग्रेस

लूणी

जोगाराम पटेल

बीजेपी

महेन्द्र बिश्‍नोई

कांग्रेस

लूणकरनसर

सुमित गोदारा

बीजेपी

डा0 राजेन्द्र मूण्ड

कांग्रेस

महवा

राजेन्द्र

बीजेपी

ओमप्रकाश हुड़ला

कांग्रेस

मकराना

जाकिर हुसैन गैसावत

कांग्रेस

सुमिता भींचर

बीजेपी

मालपुरा

कन्हैयालाल

बीजेपी

घासी लाल चौधरी

कांग्रेस

मालवीय नगर

कालीचरण सराफ

बीजेपी

अर्चना शर्मा

कांग्रेस

माण्‍डल

उदयलाल भडाणा

बीजेपी

राम लाल जाट

कांग्रेस

माण्‍डलगढ

गोपाल लाल शर्मा

बीजेपी

विवेक धाकड़

कांग्रेस

मंडावा

कुमारी रीटा चौधरी

कांग्रेस

नरेन्द्र कुमार

बीजेपी

मनोहर थाना

गोविन्द प्रसाद

बीजेपी

कैलाश चन्द

निर्दलीय

मारवाड़ जंक्‍शन

केसाराम चौधरी

बीजेपी

खुशवीरसिंह

कांग्रेस

मसूदा

विरेन्द्र सिंह

बीजेपी

राकेश

कांग्रेस

मावली

पुष्कर लाल डांगी

कांग्रेस

कृष्णगोपाल पालीवाल

बीजेपी

मेड़ता

लक्ष्मण राम

बीजेपी

शिवरतन (चिमन वाल्मीकि)

कांग्रेस

मुण्‍डावर

ललित यादव

कांग्रेस

मंजीत धर्मपाल चौधरी

बीजेपी

नदबई

जगत सिंह

बीजेपी

जोगिंदर सिंह अवाना

कांग्रेस

नगर

जवाहर सिंह बेधम

बीजेपी

वाजिब अली

कांग्रेस

नागौर

हरेन्द्र मिर्धा

कांग्रेस

ज्योति मिर्धा

बीजेपी

नसीराबाद

रामस्वरूप लाम्बा

बीजेपी

शिवप्रकाश गुर्जर

कांग्रेस

नाथद्वारा

विश्‍वराज सिंह मेवाड़

बीजेपी

सी. पी. जोशी

कांग्रेस

नवलगढ़

विक्रम सिंह जाखल

बीजेपी

डॉ. राजकुमार शर्मा

कांग्रेस

नावां

विजय सिंह

बीजेपी

महेन्द्र चौधरी

कांग्रेस

नीम का थाना

सुरेश मोदी

कांग्रेस

प्रेम सिंह बाजौर

बीजेपी

निम्‍बाहेड़ा

श्रीचन्द कृपलानी

बीजेपी

अंजना उदयलाल

कांग्रेस

निवाई

राम सहाय वर्मा (रेगर)

बीजेपी

प्रशान्त बैरवा

कांग्रेस

नोहर

अमित चाचाण

कांग्रेस

अभिषेक मटोरिया

बीजेपी

नोखा

सुशीला रामेश्‍वर डूडी

कांग्रेस

बिहारी लाल

बीजेपी

ओसियां

भैरा राम चौधरी(सियोल)

बीजेपी

दिव्या मदेरणा

कांग्रेस

पचपदरा

अरूण चौधरी

बीजेपी

मदन प्रजापत

कांग्रेस

पाली

भीम राज भाटी

कांग्रेस

ज्ञानचन्द पारख

बीजेपी

परबतसर

रामनिवास गावड़िया

कांग्रेस

मानसिंह किनसरिया

बीजेपी

फलौदी

पब्बाराम व‍िश्‍नोई

बीजेपी

प्रकाश चन्द्र छंगाणी

कांग्रेस

फुलेरा

विद्याधर सिंह

कांग्रेस

निर्मल कुमावत

बीजेपी

पिलानी

पितराम सिंह काला

कांग्रेस

राजेश कुमार दहिया

बीजेपी

पीलीबंगा

विनोद कुमार

कांग्रेस

धर्मेन्द्र कुमार

बीजेपी

पिंडवाड़ा आबू

समाराम

बीजेपी

लीलाराम ग्रासिया

कांग्रेस

पीपल्‍दा

चेतन पटेल कोलाना

कांग्रेस

प्रेमचंद गोचर

बीजेपी

पोकरण

प्रताप पुरी

बीजेपी

शाले मोहम्मद

कांग्रेस

प्रतापगढ़

हेमन्त मीणा

बीजेपी

रामलाल मीणा

कांग्रेस

पुष्‍कर

सुरेश सिंह रावत

बीजेपी

नसीम अख्तर

कांग्रेस

रायसिंह नगर

सोहन लाल नायक

कांग्रेस

बलवीर सिंह लूथरा

बीजेपी

राजाखेड़ा

रोहित बौहरा

कांग्रेस

नीरजा शर्मा

बीजेपी

राजगढ़-लक्ष्‍मणगढ़

मांगेलाल मीना

कांग्रेस

बन्ना राम मीना

बीजेपी

राजसमन्‍द

दीप्ति किरण माहेश्‍वरी

बीजेपी

नारायण सिंह भाटी

कांग्रेस

रामगंज मण्‍डी

मदन दिलावर

बीजेपी

महेन्द्र राजोरिया

कांग्रेस

रामगढ़

जुबेर खान

कांग्रेस

सुखवंत सिंह

ASP (कांशीराम)

रानीवाड़ा

रतन देवासी

कांग्रेस

नारायण सिंह देवल

बीजेपी

रतनगढ़

पूसाराम गोदारा

कांग्रेस

अभिनेश महर्षि

बीजेपी

रेवदर

मोतीराम

कांग्रेस

जगसी राम

बीजेपी

सादुलपुर

मनोज कुमार

बसपा

कृष्णा पूनियां

कांग्रेस

सादुलशहर

गुरवीर सिंह

बीजेपी

ओम बिश्‍नोई

निर्दलीय

सागवाड़ा

शंकरलाल डेचा

बीजेपी

मोहनलाल रोत

B.A.P.

सहाड़ा

लादु लाल पितलिया

बीजेपी

राजेन्द्र त्रिवेदी

कांग्रेस

सलूम्‍बर

अमृतलाल मीणा

बीजेपी

रघुवीर सिंह मीणा

कांग्रेस

सांचोर

जीवाराम चौधरी

निर्दलीय

सुखराम विश्‍नोई

कांग्रेस

सांगानेर

भजन लाल शर्मा

बीजेपी

पुष्पेन्द्र भारद्वाज

कांग्रेस

संगरिया

अभिमन्यु

कांग्रेस

गुरदीप सिहं

बीजेपी

सांगोद

हीरालाल नागर

बीजेपी

भानु प्रताप सिंह

कांग्रेस

सपोटरा

हंसराज मीना

बीजेपी

रमेश चंद मीना

कांग्रेस

सरदारपुरा

अशोक गहलोत

कांग्रेस

प्रोफेसर डॉ. महेन्द्र राठौड़

बीजेपी

सरदारशहर

अनिल कुमार शर्मा

कांग्रेस

राजकरन चौधरी

निर्दलीय

सवाई माधोपुर

किरोड़ी लाल

बीजेपी

दानिश अबरार

कांग्रेस

शाहपुरा

मनीष यादव

कांग्रेस

आलोक बेनीवाल

निर्दलीय

शाहपुरा

लालाराम बैरवा

बीजेपी

नरेन्द्र कुमार रेगर

कांग्रेस

शिव

रविन्द्र सिंह भाटी

निर्दलीय

फतेह खाँ

निर्दलीय

शेरगढ़

बाबूसिंह राठौड़

बीजेपी

मीना कंवर

कांग्रेस

सीकर

राजेन्द्र पारीक

कांग्रेस

रतनलाल जलधारी

बीजेपी

सिकराय

विक्रम बंशीवाल

बीजेपी

ममता भूपेश

कांग्रेस

सिरोही

ओटा राम देवासी

बीजेपी

संयम लोढ़ा

कांग्रेस

सिवाना

हमीर सिंह भायल

बीजेपी

सुनील परिहार

निर्दलीय

सोजत

शोभा चौहान

बीजेपी

निरंजन आर्य

कांग्रेस

सूरसागर

देवेन्द्र जोशी

बीजेपी

इंजी. शहजाद अय्यूब खान

कांग्रेस

श्रीमाधोपुर

झाबर सिंह खर्रा

बीजेपी

दीपेन्द्र सिंह

कांग्रेस

सुजानगढ़

मनोज कुमार

कांग्रेस

सन्तोष मेघवाल पत्नी मनोज कुमार

बीजेपी

सुमेरपुर

जोराराम कुमावत

बीजेपी

हरीशंकर

कांग्रेस

सूरजगढ़

श्रवण कुमार पुत्र गोकल राम

कांग्रेस

संतोष अहलावत

बीजेपी

सूरतगढ़

डूंगरराम गेदर

कांग्रेस

रामप्रताप कासनियां

बीजेपी

तारानगर

नरेन्द्र बुडानियां

कांग्रेस

राजेन्द्र राठौड़

बीजेपी

थानागाजी

कान्ति प्रसाद

कांग्रेस

हेमसिंह

बीजेपी

तिजारा

महन्त बालकनाथ

बीजेपी

इमरान खान

कांग्रेस

टोडाभीम

घनश्याम

कांग्रेस

रामनिवास मीना

बीजेपी

टोंक

सचिन पायलट

कांग्रेस

अजीत सिंह मेहता

बीजेपी

उदयपुर

ताराचन्द जैन

बीजेपी

प्रो. गौरव वल्लभ

कांग्रेस

उदयपुर ग्रामीण

फूल सिंह मीणा

बीजेपी

डॉ॰ विवेक कटारा

कांग्रेस

उदयपुरवाटी

भगवाना राम सैनी

कांग्रेस

शुभकरण चौधरी

बीजेपी

वल्‍लभ नगर

उदयलाल डांगी

बीजेपी

प्रीति गजेन्द्र सिंह शक्‍तावत

कांग्रेस

विद्याधर नगर

दिया कुमारी

बीजेपी

सीताराम अग्रवाल

कांग्रेस

विराटनगर

कुलदीप

बीजेपी

इन्द्राज सिंह गुर्जर

कांग्रेस

वैर

बहादुर सिंह

बीजेपी

भजनलाल जाटव

कांग्रेस

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान का जो इतिहास है वो इस बार भी कायम रहा है और वो ये की यहां हर पांच साल में सरकार बदलती है और इस बार भी ऐसा ही हुआ है। एक बार फिर से भाजपा ने कांग्रेस को हराकर यहां सत्ता हासिल कर ली है। राजस्थान की 200 में से 199 विधानसभा सीटों पर भाजपा ने 115 सीटों पर जीत दर्ज की है।

जबकि कांग्रेस को केवल 69 सीटें के साथ ही संतोष करना पड़ा। ऐसे में इस बार भी हर पांच साल में सरकार बदलने की सियासी रिवाज बरकरार रही। अशोक गहलोत इस बार अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं को भी चुनाव में नहीं भुना पाए, इस बार प्रदेश में 1,800 से अधिक उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत अजमाई थी।

बता दें की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र से 26396 वोटों से जीत गए, लेकिन अपनी सरकार बचाने में वो कामयाब नहीं हो सकेें। बता दें की इस बार राज्य की 199 सीट पर मतदान हुआ था, क्योंकि करणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार की मृत्यु के कारण उस सीट पर मतदान स्थगित कर दिया गया था।

pc- abp news

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में चुनावी गर्मी समाप्त होने के साथ ही अब मौसमी सर्दी बढ़ गई है और उसका कारण प्रदेश में सक्रिय नया पश्चिमी विक्षोभ है। बता दें की इस विक्षोभ के कारण ही प्रदेश में कई जिलों में बारिश देखने को मिली है। रविवार को मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया। कोटा, बांसवाड़ा, उदयपुर, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ के कुछ हिस्सों में बारिश दर्ज की गई है।

वहीं जयपुर में पूरे दिन बादल छाए रहे और रूक रूक बूंदाबांदी हुई। इसके साथ ही शाम होते होते कई इलाकों में अच्छी बारिश भी देखने को मिली। जिसके कारण शाम पांच बजे ही अंधेरा छा गया और कोहरा नजर आने लगा। मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक की माने तो जयपुर, सीकर, चूरू, झुंझुनूं, अजमेर, दौसा समेत कई क्षेत्रों में आने वाले दिनों में कोहरा छा सकता है।

वही बात पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू की करें तो यहां का न्यूतनम तापमान सात डिग्री दर्ज किया। भीलवाड़ा में भी एक इंच बारिश हुई। हाड़ौती अंचल के कोटा व बूंदी जिले बारिश से तर हो गए। मौसम विभाग की माने तो सोमवार को नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

pc- sj

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों के लिए मतदान 25 नवंबर को होगा। ऐसे में सभी पार्टियों के बड़े नेता राजस्थान का दौरा कर रहे है। लेकिन राहुल गांधी के नहीं आने पर चर्चा चल पड़ी है की कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने हार मानली है और इसी कारण बड़े नेता प्रचार नहीं कर रहे है। ऐसे में पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल को कहना पड़ा है की भाजपा द्वारा प्रायोजित एक प्रचार तंत्र राजस्थान में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को लेकर अफवाहें फैला रहा है।

उन्होंने कहा की कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी राजस्थान में पहुंच रहे हैं। राजस्थान के 8 करोड़ लोगों के साथ कांग्रेस पार्टी का एक अटूट रिश्ता है। केसी वेणुगोपाल ने एक पोस्ट में लिखा, 16 नवंबर से कांग्रेस के शीर्ष नेता राजस्थान के चुनाव में जोरदार प्रचार करेंगे।

पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 16 नवंबर से तीन दिन के लिए राजस्थान में रहेंगे, इसके बाद राहुल गांधी, चार दिन के लिए वहां रहेंगे। इतना ही नहीं, प्रियंका गांधी तीन दिन के लिए राजस्थान में चुनाव प्रचार करेंगी।

pc- ndtv

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान का दिन नजदीक आ रहा है। ऐसे में दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया है। लेकिन इस बार बागी खेल बिगाड़ते भी नजर आ रहे है। ऐसे में आज 9 नवंबर है और आज नामांकन वापस लेन का दिन है। एसे में आज कांग्रेस और भाजपा के लिए इम्तेहान का दिन है।

आज 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। उसके बाद नामांकन फिक्स हो जाएगा। इधर टिकट नहीं मिलने से भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बागी प्रत्याशियों ने निर्दलीय या अन्य पार्टियों के टिकट पर चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए अपना नामांकन दाखिल कर रखे है जिसके कारण दोनों ही पार्टियों का पसीना भी आ रहा है।

ऐसे में आज पार्टियों के बड़े नेताओं ने बागी प्रत्याशियों को मनाने का प्रयास किया है। आज नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन है और कितने प्रत्याशियों को पार्टिया मना पाई हैं यह देखने वाली बात होगी कि कौन-कौन नामांकन वापस लेता है और कौन।

pc-thewire.in

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में चुनावी माहौल इस समय गरमाया हुआ है, नेता लगातार चुनाव प्रचार करने में जुटे है और अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे है। ऐसे में कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी कहा पीछे रहने वाले है। बुधवार को उन्होंने भी विश्वास जताया कि उनकी पार्टी राजस्थान में हर पांच साल में मौजूदा सरकार को सत्ता से बाहर करने के चलन को तोड़ देगी।

उन्होंने कहा की 25 नवंबर के विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी यहां दोबारा से सरकार बनाएगी। इसके साथ ही सचिन पायलट ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी विकास के मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है और चुनाव के दौरान धर्म पर बात कर रही है।

बता दें की सचिन पायलट इस समय अपने चुनावी क्षेत्र टोंक में चुनाव प्रचार करने में जुटे है। अपने निर्वाचन क्षेत्र टोंक में उन्होंने कहा कि राजस्थान में 30 साल की परंपरा, बीजेपी के पांच साल, कांग्रेस के पांच साल… वह परंपरा टूटने वाली है।

pc- abp news

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है और मतदान 25 नवंबर को होना है। लेकिन अब राजनीतिक पार्टियां पूरे तरह से चुनाव प्रचार में जुटने वाली है। इसी कड़ी में प्रचार के लिए अब एक बार फिर से पीएम मोदी राजस्थान का रूख करने जा रहे है। बता दें की भाजपा ने 40 स्टा प्रचारकों की सूची जारी की है जिसमें पीएम पहले नंबर पर है।

बता दें की पीएम मोदी विधानसभा चुनाव से पहले कल यानी के 9 नवंबर को राजस्थान के दौरे पर आ रहे हैं। इस दिन मोदी उदयपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की सभा की तैयारी जोरो शोरो सेे चल रही है।

बता दें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 नवंबर को शाम 4 बजे उदयपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। राजस्थान में आचार संहिता लगने के बाद प्रधानमंत्री मोदी का यह पहला दौरा होगा।
pc- abp news

इंटरनेट डेस्क। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के बीच कांग्रेस के लिए एक बड़ी खबर है और वो ये की कांग्रेस की दूसरी भारत जोड़ो यात्रा दिसंबर 2023 से फरवरी 2024 के बीच हो सकती है। ऐसे में बता दें की ये यात्रा देश में होने वाले लोकसभा चुनावों पर जरूर असर डालेगी। इस यात्रा को अंतिम रूप इसी तरीके से दिया जा रहा है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो राहुल गांधी गुजरात से मेघालय तक यह यात्रा करेंगे। इस बार यात्रा सिर्फ पैदल नहीं होगी, कुछ दूरी वाहनों से भी तय की जाएगी। खबरों की माने तो इस यात्रा की चर्चा पहले भी हो चुकी है ओर रूट का ऐलान महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले 8 अगस्त कर भी चुके है। इतना ही नहीं कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने सितंबर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि पार्टी भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण की योजना बना रही है।

बता दें की राहुल गांधी की पहली भारत जोड़ो यात्रा तमिलनाडु के कन्याकुमारी से 7 सितंबर 2022 को शुरू हुई थी और 30 जनवरी 2023 को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में इसका समापन हुआ था। 145 दिन चली इस यात्रा ने करीब 3570 किमी का सफर तय किया था।

pc- abp news

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों के लिए 25 नवंबर को वोटिंग होगी, लेकिन उसके पहले चुनावी माहौल बन चुका है। राजनीतिक पार्टियों की तरफ से प्रचार प्रसार के साथ ही लगातार बयानबाजी का दौर भी जारी है। इस बीच सीएम अशोक गहलोत ने भी भाजपा पर निशाना साधा और बड़ा बयान भी दिया।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीएम गहलोत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जो सात गारंटी दी हैं, उसपर पार्टी को जीत मिलेगी। बीजेपी द्वारा उनके बेटे पर लगाए जा रहे आरोपों पर गहलोत ने कहा कि आरोप लगाना एक बात है, लेकिन भ्रष्टाचार से जुड़ी एक चीज साबित करके दिखाएं।

उन्होंने कहा की राजस्थान में बीजेपी चुनाव पीएम मोदी के चेहरे को आगे लेकर लड़ रही है। ये प्रदेश के साथ मजाक हो रहा है। उन्होंने कहा काम तो यहां स्टेट लीडरशिप को करना है। लेकिन बीजेपी प्रधानमंत्री का चेहरा बताकर जनता को भ्रमित कर रही है।

pc-tv9hindi.com

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनावों की तारीख जैसे जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे ही राजनीतिक महौल गर्माता जा रहा है। इस बीच में सीएम अशोक गहलोत ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को बहस की चुनौती दे डाली है। सीएम ने कांग्रेस की सात गारंटियों को लेकर वसुंधरा राजे को चुनौती दी है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो अशोक गहलोेत ने कहा की मैं विपक्षी दल की नेता वसुंधरा राजे को चुनौती देता हूं। दरअसल, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने गुरुवार को कांग्रेस पर निशाना साधा था। कांग्रेस की 7 गारंटियों की आलोचना की थी। इसके जवाब में सीएम गहलोत ने वसुंधरा राजे को बहस के लिए चुनौती दी है।

बता दें की वसुंधरा राजे ने ट्वीट किया था और लिखा था, आश्चर्य होता है जिसकी खुद की वारंटी नहीं, वह कांग्रेस अब लोगों को गारंटी देने लगी है! जनता मूर्ख नहीं है, जो कांग्रेस की झूठी गारंटी में आ जाए। गहलोत जी जाते-जाते राहत का ऐसा जादुई पिटारा खोल रहे हैं, जिसमें दिखावे के अलावा कुछ नहीं है। इसी के जवाब में गहलोत ने वसुंधरा राजे को बहस की चुनौती दी है।

pc- ndtv

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने का दौर जारी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को राजसमंद में भाजपा प्रत्याशी दीप्ती माहेश्वरी ने भी नामांकन दाखिल किया। इस दौरान भाजपा के स्टार प्रचारक और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने राजसमंद में भाजपा प्रत्याशी दीप्ती माहेश्वरी की नामांकन सभा को भी संबोधित किया।

इस दौरान उन्होंने प्रदेश की गहलोत सरकार और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। राजनाथ ने कहा जनता का नेताओं पर भरोसा खत्म हो रहा है। ऐसा इसलिए हुआ क्यों नेताओं की कथनी और करनी में अंतर है। विश्वास पर आए इस संकट को कांग्रेस ने और गहरा किया है।

बता दें की राजनाथ सिंह यहीं नहीं रूके, उन्होंने, महिला सुरक्षा, भ्रष्टाचार समेत अन्य मुद्दों पर कांग्रेस को घेरा। राजनाथ सिंह ने कहा- राजस्थान में सांप्रदायिक तत्व तांडव मचा रहे हैं, और आप सो रहे हैं।

pc- india news