May 8, 2024

National

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को वोटिंग होगी और इसके पहले उम्मीदवारों के नामों की घोषणा लगातार हो रही है। ऐसे में सवाई माधोपुर सीट से भाजपा ने पहली ही सूची में राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को उम्मीदवार बनाया है। लेकिन बीच में खबरें ये भी है की किरोड़ी लाल मीणा और भी टिकट चाहते थे लेकिन उनकी पसंद को पार्टी ने नदारद कर दिया।

बीजेपी ने अपनी पांच सूचियों में किरोड़ी लाल मीणा को पूरी तरह दरकिनार किया है। इसको लेकर सियासी गलियारों में जमकर चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है की किरोड़ी लाल अपने समर्थक नेताओं को टिकट दिलवाना चाहते थे लेकिन वो पूरी तरह विफल रहे हैं। यहां तक की किरोड़ी लाल अपनी पत्नी गोलमा देवी को भी टिकट नहीं दिला सके।

राजस्थान में राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने किरोड़ी लाल मीणा को दरकिनार किया है। इतना ही नहीं उम्मीदवारों की सूची में वसुंधरा राजे के भी कई समर्थक नेताओं के टिकट काटे गए हैं। ठीक ऐसे ही, किरोड़ी लाल मीणा के केवल एक समर्थक नेता राजेंद्र मीणा को टिकट दिया गया है जो उनके भतीजे हैं।

pc- abp news

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती कुछ खास प्लॉन के साथ में काम कर रही है ताकी पार्टी को इन चुनावों में फायदा मिल सके। ऐसे में मायावती ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है और अब बाकी बचे दिनों में मायावती चुनाव प्रचार में जुटने वाली है।

बता दें की बसपा सुप्रीमो मायावती ने राजस्थान ही नहीं मध्य प्रदेश में भी अपने प्रत्याशी उतारे हैं। ऐसे में अब मायावती दोनों ही प्रदेशा में चुनावी सभाओं को संबोधित भी करेगी। मीडिया रिपोटर्स की माने तो मायावती 9 जनसभाएं करेंगी।

इन रैलियों के जरिए बसपा की कोशिश होगी कि वह एमपी और राजस्थान में साल 2018 के मुकाबले इस बार ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करे। बता दें की मायावती एमपी के साथ साथ राजस्थान में भी चुनाव प्रचार के लिए रैलिया करेगी।

pc- jagran

इंटरनेट डेस्क। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 11 ऑफिसर, सुपरवाइजर और अन्य पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन मांगे है।

शैक्षिक योग्यता- Bachelors Degree, Diploma

पदों का नाम-
सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर
एकाउंट्स ऑफिसर
असिस्टेंट एकाउंट्स ऑफिसर
सीनियर टेक्निकल सुपरवाइजर
प्राइवेट सेक्रेटरी

कुल वैकेंसी – 11 पद

महत्वपूर्ण तिथियाँ
नौकरी प्रकाशित होने की तिथि 20-10-2023
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 13-11-2023

आयु सीमा – उम्मीदवार की अधिकतम आयु 56 वर्ष के अंदर होनी चाहिए।

सिलेक्शन – इस सरकारी नौकरी में इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा।

सैलरी – वेतनमान 44,900 – 2,09,200/- प्रतिमाह रहेगा

आवेदन कैसे करें – इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

pc-logicraysacademy.com

The Congress on Wednesday filed complaints with the Election Commission against the Bharatiya Janata Party leaders Amit Shah and Himanta Biswa Sarma, alleging that they violated the Model Code of Conduct in their speeches ahead of the Assembly polls next month.

A delegation of senior Congress leaders met Chief Election Commissioner Rajiv Kumar and presented a total of eight complaints to him. Two of the complaints pertain to Shah and Sarma’s speeches in Chhattisgarh.

In his speech on October 16, Shah had referred to the killing of a man named Bhuneshwar Sahu during communal violence in April. “To appease and protect their vote-bank, this Bhupesh Baghel government killed Chhattisgarh’s son, Bhuneshwar Sahu,” Shah had said, according to The Hindu.

The BJP has fielded Sahu’s father Ishwar Sahu as a candidate in the Chhattisgarh election.

On October 16, Congress MP Jairam Ramesh had said that Shah’s claims were false and were aimed at inciting communal violence. He said that the state government had taken prompt action and arrested the accused.

In the complaint against Sarma, the Congress referred to the Assam chief minister’s comments at a rally in Chhattisgarh’s Kawardha district on October 18. It said that he had a “clear cut intention to incite sections of society against one another”.

“If one Akbar comes to some place, he calls…

Read more

Bihar Public Service Commission (BPSC) has released the interview call letters for the post of Assistant Prosecution Officer. Eligible candidates will be able to download their call letters from the official website bpsc.bih.nic.in.

The interview is scheduled to be conducted from October 30 to November 3 for a total of 594 candidates. A total of 1480 candidates have been declared qualified in the APO Main examination. The Main exam was held from November 12 to 15, 2022.

The recruitment drive aims to fill up 553 vacancies, of which 188 vacancies are reserved for women candidates.

Steps to download BPSC APO Main 2020 hall ticket

  1. Visit the official website bpsc.bih.nic.in
  2. On the homepage, click on the APO Main 2020 hall ticket download link
  3. Key in your login details and submit
  4. BPSC APO interview call letter will appear on screen
  5. Download and take a printout for future reference

Direct link to BPSC APO Interview call letter 2023.

For more details, candidates are advised to visit the official website here.

Read more

इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस की टिकटों के वितरण से पहले दिल्ली में बड़ी बैठक होने जा रही है। इसकों लेकर सीएम गहलोत भी दिल्ली पहुंच गए है। लेकिन जाने से पहले उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने जाते जाते एक बार फिर पायलट कैंप पर तंज कसा साथ ही उन्होंने अपने विधायकों पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों का भी बचाव किया।

मीडिया से बातचीत में एक बार फिर से गहलोत ने राज्य सरकार पर 2020 में आए संकट को याद किया और कहा की यदि विधायक भ्रष्ट होते तो 10-10 करोड़ रुपए मिल रहे थे, क्यों नहीं लिए। आरोप लगाना किसी पर भी आसान होता है। उस वक्त राज्यपाल ने विधानसभा बुलाने का समय दिया तो विधायकों की रेट बढ़कर 10, 20 और 40 करोड़ तक पहुंच गई।

उन्होंने बिना नाम लिए कहा की उन्हें कुछ ही विधायकों की जरूरत थी। विधायकों की कुछ शिकायतें हो सकती हैं, लेकिन सभी भ्रष्ट नहीं होते। उन्होंने कहा कि उस समय जिन्होंने 30-35 करोड़ तक लिए उन्हें कोई नहीं देख रहा। मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री अमितशाह, धर्मेन्द्र प्रधान और गजेन्द्र सिंह शेखावत पर हमला बोलते हुए कहा कि मध्य प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट की तरह राजस्थान की सरकार गिराने की कोशिश की। इन्हें प्रधानमंत्री का क्या आशिर्वाद प्राप्त था, वो पता नहीं।

pc- abp news

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में चुनावों की तारीख का ऐलान हो चुका है और उसके साथ ही भाजपा की पहली लिस्ट सामने आने के बाद दूसरी लिस्ट को लेकर दिल्ली में बड़ी बैठक आयोजित हुई है। बताया जा रहा है की मंगलवार को जेपी नड्डा और शाह की मौजूदीगी में ये बैठक चली। बैठक में शेष उम्मीदवारों के नाम तय करने की कवायद के तहत पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत राज्य के कई नेता भी मौजूद रहे।

मीडिया रिपेार्ट्स की माने तो करीब छह घंटे तक चली बैठक में राजे के अलावा केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, गजेंद्र सिंह शेखावत और अर्जुन राम मेघवाल, राजस्थान इकाई के अध्यक्ष सीपी जोशी भी मौजूद रहें।

भाजपा ने 200 सदस्यीय राजस्थान विधानसभा के चुनाव के लिए सात सांसदों समेत 41 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान पहले कर दिया है। वहीं बाकी बचे 159 नामों के लिए लिए मंथन चला है। बताया जा रहा है की इस लिस्ट में कई सांसदों को टिकट दिया जा सकता है।

pc- navbharat

इंटरनेट डेस्क। आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। बता दें की राघव चड्ढा को सरकारी बंगला खाली करने के आदेश पर दिल्ली हाई कोर्ट ने रोक लगा दी है। ऐसे में राघव को फिलहाल बंगला खाली नहीं करना होगा। दिल्ली हाईकोर्ट ने निचली अदालत के सरकारी बंगला खाली करने के फैसले पर रोक लगा दी है, अब हाईकोर्ट का अंतिम फैसला आने तक ये रोक जारी रहेगी।

बता दें की पिछले साल पंजाब से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को टाइप-6 बंगला आवंटित किया गया था। इसके बाद राघव चड्ढा ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को टाइप-7 आवास के आवंटन का अनुरोध करते हुए एक प्रतिवेदन सौंपा था। इसके बाद राज्यसभा सचिवालय ने राघव चड्ढा को नई दिल्ली में टाइप-7 बंगला आवंटित किया था।

लेकिन ये उन सांसदों के लिए होता है, जो पूर्व केंद्रीय मंत्री, राज्यपाल या मुख्यमंत्री रहे होते हैं। इसके बाद मार्च में उन्हें बताया गया कि आवंटन रद्द कर दिया गया है। क्योंकि टाइप-7 बंगला उनकी पात्रता के अनुसार नहीं था। राज्यसभा सचिवालय के फैसले के खिलाफ राघव चड्ढा कोर्ट पहुंच गए और अब हाईकोर्ट से उन्हें राहत मिल गई है।

pc- abp news

इंटरनेट डेस्क। समलैंगिक शादियों को मान्यता देने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है। इस फैसले के बाद समलैंगिक शादियां करने वालों को झटका लगा है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ले सुनवाई करते हुए कहा की समलैंगिक विवाह मौलिक अधिकार नहीं है। कोर्ट ने कहा कि ये विधायिका का अधिकार क्षेत्र है।

सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने 3-2 से ये फैसला सुनाया। सेम सेक्स मैरिज पर फैसला सुनाते हुए चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट विशेष विवाह अधिनियम के प्रावधानों को रद्द नहीं कर सकती।

सीजेआई ने अपना फैसला सुनाते हुए समलैंगिक शादी को मान्यता देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि उनकी राय में संसद को समलैंगिक विवाह को मान्यता देने के मामले में फैसला करना चाहिए। उन्होंने समलैंगिक समुदाय के खिलाफ भेदभाव को रोकने के लिए केंद्र और पुलिस बलों को कई दिशा-निर्देश भी जारी किए।

pc-dw.com

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मौसम ने अपना रुख बदल लिया है। पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है। हालांकि मानसून की विदाई हो चुकी है। लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के असर से ये बारिश हो रही है। बारिश के कारण मौसम में ठंडक घुल गई है। सुबह और शाम को अब सर्दी का अहसास होने लगा है।

हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में सर्दी का अहसास अक्टूबर के पहले सप्ताह से ही देखा जा रहा है। मौसम विभाग ने 15 अक्टूबर से मौसम मे बलाव की चेतावनी दी थी, लेकिन उससे पहले ही मौसम ने बदलाव दिखा दिया। वहीं बारिश के कारण प्रदेश में 10 डिग्री तक अधिकतम और 6 डिग्री तक न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

राजस्थान में मंगलवार को भी कई जिलों में बारिश हुई। जैसलमेर, जोधपुर, भरतपुर, बीकानेर, नागौर अलवर, श्रीगंगानगर जिलों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई। वहीं 18 अक्टूबर से प्रदेश में मौसम के शुष्क बने रहने का भी अनुमान लगाया जा रहा है।

pc-biharnewsnow.com

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों के पहले कांग्रेस विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने पार्टी का हाथ छोड़कर शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) का दामन थाम लिया है। एकनाथ शिंदे गुट महाराष्ट्र में भाजपा के साथ मिलकर सरकार चला रहा है। बता दें की विधानसभा में अपनी ही सरकार को महिला सुरक्षा के मामले में घेरकर राजेंद्र गु़ढ़ा सुर्खियों में आ गए थे जिसके बाद सीएम ने उन्हें कैबिनेट मंत्री के पद से बर्खास्त कर दिया था।

वहीं महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने आज उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। एकनाथ शिंदे आज गुढ़ा के विधानसभा क्षेत्र में आए थे। यहां उन्होंने राजेंद्र गुढ़ा के बेटे शिवम के जन्मदिन में शिरकत की और यही गुढ़ा ने पार्टी ज्वाइन करली। हालांकि ये पहले ही तय हो चुका था।

बता दें कि राजस्थान सरकार की कैबिनेट से बर्खास्त होने के बाद राजेंद्र गुढ़ा 24 जुलाई को एक लाल डायरी लेकर विधानसभा पहुंचे थे और उन्होंने दावा किया था कि डायरी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ आरोपों की पूरी लिस्ट है और भ्रष्टचार का पूरा चिट्ठा इसमें है।

pc- one india hindi

इंटरनेट डेस्क। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ राजस्थान के दौरे पर है, अपने दौरे के पहले दिन उन्होंने जयपुर में महारानी कॉलेज में छात्राओं को राष्ट्रीय निर्माण में महिलाओं की भागीदारी विषय पर संबोधित किया। इस मौके पर धनखड़ ने कहा की आज भारत मजबूत स्थिति में है। पता नहीं कुछ लोग क्यों मजबूत भारत को मजबूर दिखाना चाहते हैं।

उन्होंने इस मौके पर छात्राओं से कहा की जो भी ये काम करे उसको जवाब देना आप सभी का काम है। उन्होंने छात्राओं से कहा- आप आलोचक बनें। समझदारी से काम लीजिए, अपनी बात रखिए। अंत में निर्णय देश के पक्ष में होना चाहिए।

इस मौके पर उपराष्ट्रपति ने कहा हमारे देश की गरिमा को, हमारी संस्थाओं पर कोई कालिख लगाए ये बर्दाश्त नहीं करेंगे। हमें ऐसी ताकतों को नकारना है। मैंने महिला शक्ति को नजदीक से देखा है। उस शक्ति को नजदीक से परखा है। मैं तीन साल तक पश्चिम बंगाल का राज्यपाल रहा। वो समय भी इसमें जुड़ जाता है।

pc- jagran

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नए जिले गंगापुर सिटी के दौरे नर रहे। यहां उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा और कहा की केंद्र सरकार इस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट को बंद करना चाहती है, लेकिन हम इसे किसी भी हाल में बंद नहीं होने देंगे। बता दें की सीएम गहलोत ने राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलिंपिक खेलों के जिला स्तरीय कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह के दौरान यह बात कही।

वहीं सीएम अशोक गहलोत ने इस मौके पर विधायक की डिमांड पर बालाघाट को तहसील बनाने की घोषणा की। वहीं भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा की यहां के केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह ईआरसीपी योजना में सहयोग करने के बजाए अड़ंगा लगा रहे हैं, जबकि 2005 मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने समझौता किया था।

इस मौके पर सीएम गहलोत ने कहा विधायकों ने जनता की मांग पर जो-जो मांगा था, उससे कहीं अधिक उन्होंने उन्हें दिया है। उन्होंने कहा कि विधायक मांगते-मांगते थक जाएंगे, लेकिन वे देते-देते नहीं थकेंगे। यहां तक की मैंने किसी काम की मना नहीं की है।

pc- d bhaskar

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों के लिए आप ने भी ताल ठोक रखी है। आप भी राजस्थान में अपने उम्मीदवारों का ऐलान करेगी। सोमवार को दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने जयपुर में लोगों को संबोधित किया। जयपुर के प्रताप गनर में टाउनहॉल कार्यक्रम में केजरीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार पर एक देश एक चुनाव वाले मामले पर निशाना साधा।

इस मौके पर केजरीवाल ने कहा की अगर 5 साल में एक बार चुनाव होंगे तो सिलेंडर 5000 रुपये का मिलेगा और मोदी जी 5 साल बाद आकर कहेंगे कि तुम्हारा 200 रुपया माफ कर दिया। अगर वन नेशन वन इलेक्शन कर दिया तो 250 रुपए किलो का टमाटर 1500 रुपए किलो हो जाएगा।

इस मौके पर सीएम केजरीवाल ने आगे बात करते हुए कहा कि मेरी मांग है कि वन नेशन 20 इलेक्शन होना चाहिए। हर तीसरे महीने चुनाव होना चाहिए, कम से कम यह कुछ तो देकर जाएंगे, नहीं तो यह 5 साल तक अपनी शक्ल नहीं दिखाएंगे। पूरी दुनिया में घूमते रहेंगे और इंडिया में तो 5 साल बाद ही आएंगे।

pc- abp news

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक है और उसके साथ ही आरोप प्रत्यारोप का दौर भी राजनीतिक पार्टियों में शुरू हो चुका है। भाजपा राजस्थान में परिवर्तन यात्रा निकाल रही है और इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिहं का राजस्थान का दौरा रहा। यहां उन्होंेने राहुल गांधी और कांग्र्रेस सरकार पर निशाना साधा।

बता दें की राजस्थान में भाजपा की परिवर्तन यात्रा के तीसरे दौर के शुभारंभ पर जैसलमेर के रामदेवरा में एक बैठक को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा की चंद्रयान -3 चंद्रमा के दक्षिणी धु्रव पर सफलतापूर्वक उतरा, लेकिन राहुलयान अभी तक न लॉन्च किया गया और न ही लैंड हो सका है।

वहीं राजनाथ सिंह ने उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणियों पर कहा, मैं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पूछना चाहता हूं कि वह क्यों नहीं बोलते, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे यह क्यों नहीं कहते कि सनातन धर्म पर उनकी सोच क्या है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की एक पार्टी डीएमके ने सनातन धर्म को चोट पहुंचाई है।

pc- aaj tak

इंटरनेट डेस्क। देश के अलग-अलग हिस्सों में मॉनसून सक्रिय बना हुआ है। कही हल्की तो कही मध्य दर्जे की बारिश दर्ज की जा रही है। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि अगले पांच दिनों के दौरान ओडिशा और छत्तीसगढ़ में सक्रिय मानसून की स्थिति जारी रहने की संभावना है।

वहीं मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में मंगलवार से शुक्रवार के दौरान और गुजरात में गुरुवार और शुक्रवार को भारी बारिश होने की संभावना है व्यक्त की है। वहीं राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में मौसम साफ बना रहेगा। यहां बारिश की किसी तरह कोई भी संभावना नहीं है। वहीं बिहार में राजधानी पटना समेत अलग-अलग हिस्सों में पिछले दो दिन से बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।

वहीं बात राजस्थान की कर ले तो यहां की स्थिति खराब है। यहां पिछले महीने से ही बारिश नहीं हो रही है। अगस्त में बारिश ना के बराबर थी तो वहीं अब सितंबर में भी बारिश के कोई आसार नहीं है। साथ ही गर्मी भी लोगों को सताने लगी है। तापमान 39 डिग्री को पार कर गया है।

pc-mpbreakingnews.in

As a horrifying video went viral on Friday of a teacher in Uttar Pradesh’s Muzaffarnagar district ordering students to slap a seven-year-old Muslim classmate, the police said they are investigating the matter.

“We will file the case after seeing the video and recording the statements of the child and his parents,” the sub-inspector at the Mansurpur police station told Scroll.

The National Commission for Protection of Child Rights has also taken cognisance of the incident and “legal action is being taken”, the organisation’s chairperson, Priyank Kanoongo, said on the social media site X.

The child studied in the lower kindergarten at Neha Public School in Khubapur village, his parents told Scroll. His father, Irshad Tyagi, a farmer, identified the teacher as Tripta Tyagi.

In the video, after one student strikes the Muslim boy who is standing in front of the class, the teacher can be heard urging other students to get up and hit him harder. Off camera, a male voice can be heard approving the action.

“When my son came home yesterday he was crying,” said the boy’s mother, Rubina. “We didn’t take it seriously. We thought that the teacher must have punished him for not doing his home work. But when we saw the video we were shocked.”

The video was shot…

Read more

इंटरनेट डेस्क। विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा राजस्थान में परिवर्तन यात्रा निकालने जा रही है। यात्राओं का रूट फाइनल हो चुका है और इसकी शुरूआत 2 सितंबर से होगी। बता दें की भाजपा राजस्थान में किसी भी एक नेता के नेतृत्व में यह यात्रा नहीं निकाल रही है। यानी के इस यात्रा के पहले जो अनुमान थे वो भी केंद्रीय नेतृत्व में धूमिल कर दिए है।

पहले यह माना जा रहा था की प्रदेश स्तर के बड़े नेता के नेतृत्व में ये यात्रा निकाली जाएगी लेकिन अब यह नहीं होगा। ऐसे में पूर्व सीएम राजे को फिर से एक बार झटका लगा है। बता दें की राजस्थान में भाजपा ने सीएम फेस के लिए किसी को आगे नहीं किया है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस यात्रा का कोई चेहरा नहीं होगा। सभी यात्राओं में प्रदेश के प्रमुख और वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

चारों दिशाओं से निकलने वाली ये यात्राएं प्रदेश की कुल 200 विधानसभा सीटों को कवर करेंगी। यात्राओं की शुरुआत 2 सितम्बर को पूर्व में त्रिनेत्र गणेश मंदिर सवाईमाधोपुर से होगी। इसका शुभारंभ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। 3 सितम्बर को डूंगरपुर के बेणेश्वर धाम से दूसरी परिवर्तन यात्रा को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह रवाना करेंगे। वहीं 4 सितम्बर को जैसलमेर के रामदेवरा से तीसरी परिवर्तन यात्रा को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रवाना करेंगे। बीजेपी की चौथी परिवर्तन यात्रा उत्तर में गोगामेड़ी मंदिर हनुमानगढ़ से 5 सितम्बर को शुरू होगी। इसको केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी रवाना करेंगे।

pc-indiamart.com,aaj tak

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में दो महीने के बाद विधानसभा चुनाव है और इन चुनावों के पहले एक बार फिर से सीएम अशोक गहलोत ने एक बात को दोहराया है। बता दें की सीएम गहलोत ने एक इंटरव्यू में कहा की वो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना चाहते थे, लेकिन नहीं बन पाने का मलाल भी है।

गहलोत ने इंटरव्यू में कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद मुख्यमंत्री के मुकाबले 100 गुना ज्यादा बड़ा है। गहलोत से पूछा गया कि क्या कांग्रेस अध्यक्ष बनने के ऑफर को स्वीकार ना करने का पश्चाताप है। उन्होंने कहा, मैं इसके लिए तैयार था। यह बहुत प्रतिष्ठित पद है, कौन कांग्रेस अध्यक्ष नहीं बनना चाहेगा। परिस्थितियां कुछ ऐसी हो गईं कि मैं नहीं बन सका।

सीएम ने सवाल के जवाब में कहा की यह गलत धारणा है कि मैं मुख्यमंत्री बने रहना चाहता था और पार्टी प्रमुख नहीं। मैंने इसे ठुकरा दिया यह पूरी तरह गलत है। सोनिया गांधी सच जानती हैं, मैंने उन्हें सब बताया। मैं इसमें नहीं पड़ना चाहता क्योंकि अब हम सभी को एक साथ चुनाव लड़ना चाहिए।

pc- abp news

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो देशों की यात्रा समाप्त होने के बाद विदेश लौट आए है। लेकिन इस बार वो सीधे दिल्ली जाने की बजाय बेंगलुरु पहुंचे। जहां से वो सीधे इसरो हेडक्वार्टर पहुंचे। बता दें की चंद्रयान-3 मिशन को कामयाब होने के मौके पर पीएम मोदी इंडिया में नहीं थे। ऐसे में मोदी आज सुबह ही बेंगलुरू पहुंच गए।

बेंगलुरू में इसरो के वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी चंद्रयान-3 की सफलता से भावुक हो गए। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने वैज्ञानिकों की तारीफ भी की। साथ ही कहा आपकी मेहनत, आपके धैर्य को सैल्यूट। पीएम मोदी ने कहा कि यह आज का भारत है, जुझारू भारत।

इसरो के टेलेमेट्री ट्रैकिंग और कमांड नेटवर्क मिशन कंट्रोल कॉम्पलेक्स में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कई बार ऐसा होता है जब बेसब्री हो जाती है, मेरे साथ भी इस बार ऐसा ही प्रधानमंत्री ने कहा कि आज मैं अलग तरह की खुशी महसूस कर रहा हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस जगह चंद्रयान-3 मिशन लैंड हुआ, उस पॉइंट को अब शिव-शक्ति के नाम से जाना जाएगा। 23 अगस्त को चंद्रमा पर भारतीय तिरंगा लहराया, इसलिए आज से इस दिन को भारत में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

pc-ndtv.in

The Supreme Court on Friday transferred 17 violence cases related to the ethnic clashes in Manipur being probed by the Central Bureau of Investigation to Assam and asked the chief justice of the Gauhati High Court to to assign one or more judicial officers to deal with them, reported PTI.

Among the cases is the sexual assault of Kuki women who were paraded naked by a mob in the Kangpokpi district. The video of the assault was widely shared on social media on July 19.

Three women were sexually assaulted in Kangpokpi on May 4. One of them was “brutally gang-raped”, according to a police complaint.

On Friday, a bench of Chief Justice DY Chandrachud and Justices JB Pardiwala and Manoj Misra passed a slew of directions, including virtually examining the victims and witnesses. The court said that the directions have been issued “at the present stage, bearing in mind the overall environment in Manipur and the need for ensuring a fair process of criminal justice administration”.

The order to transfer the cases to Assam came despite opposition from many lawyers representing the victims and tribal groups. Senior Advocate Colin Gonsalves argued that the trials should take place in the jurisdictional areas where the offences took place, arguing that the…

Read more

इंटरनेट डेस्क। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एथेंस में ग्रीक राष्ट्रपति ने ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से सम्मानित किया है। जो एक बड़े गौरव की बात है। बता दें की ग्रीस ने पीएम मोदी को अपने दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान से नवाजा है। बता दें की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शुक्रवार को इस सम्मान से सम्मानित किया गया था।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो यूनान की राष्ट्रपति कैटरीना एन सकेलारोपोउलू द्वारा पीए मोदी को प्रतिष्ठित ;ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले विदेशी शासनाध्यक्ष बन गए। इस मौके पर पीएम मोदी ने भी धन्यवाद कहा।

खबरों की माने तो यह सम्मान यूनान की राष्ट्रपति द्वारा ऐसे प्रधानमंत्रियों और प्रतिष्ठित व्यक्तियों को दिया जाता है, जिन्होंने अपने विशिष्ट पद के कारण यूनान के कद को बढ़ाने में योगदान दिया है। मोदी ने भी ;एक्स पर एक पोस्ट में कार्यक्रम की एक तस्वीर साझा करते हुए कहा, “यह यूनान के लोगों का भारत के प्रति सम्मान दर्शाता है।

pc- abp news

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली की तरह पंजाब में भी प्रदेश के मुखिया और राज्यपाल के बीच खींचतान का खेल शुरू हो चुका है। दिल्ली में भी आप की सरकार है और पंजाब में भी। इस बीच पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने राज्य में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश करने की चेतावनी देने को लेकर राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित की आलोचना की है।

आप के प्रवक्ता ने कहा कि ऐसा मणिपुर और हरियाणा में किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा अपनी चिट्ठियों का जवाब नहीं दिए जाने से निराश होकर पुरोहित ने चेतावनी दी है कि, वह राज्य में संवैधानिक तंत्र के विफल होने की रिपोर्ट राष्ट्रपति को भेज सकते हैं।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने सीएम भगवंत मान को कहा है की संविधान के अनुच्छेद 356 और भारतीय दंड संहिता की धारा 124 के तहत अंतिम निर्णय लें या मुख्यमंत्री उचित कदम उठाएं। पंजाब में आप के मुख्य प्रवक्ता कहा कि सीएम मान नीत सरकार संवैधानिक सीमाओं के भीतर काम कर रही है।

PC- Jagran

इंटरनेट डेस्क। मानसून सीजन चल रहा है और देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग की माने तो 12 राज्यों में आज तेज बारिश का रेड ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। बिहार झारखंड पश्चिम बंगाल उत्तर प्रदेश सहित एमपी, यूपी में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं मध्य प्रदेश और राजस्थान में एक बार फिर से बारिश की गतिविधियों पर रोक लग चुकी है।

वहीं मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली में बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग की माने तो उत्तर प्रदेश के कई जिलों में वज्रपात सहित आंधी और तूफान की चेतावनी भी जारी की गई है। वही 30 से अधिक जिलों में आज बारिश की संभावना जताई गई है।

वहीं छत्तीसगढ़ में आसमान में बादल छाए रहेंगे। हालांकि तापमान में 2 से 3 डिग्री का इजाफा देखने को मिलेगा। बात राजस्थान के मौसम की कर ले तो यहां भी हालात यहीं बने हुए है। बारिश के दौर थम चुका है और तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। उमस ने लोगों का हाल बेहाल किया हुआ है।

pc- navjivan

The Aeronautical Development Agency (ADA) under the Department of Defence Research and Development (DRDO) has commenced the online application process for the recruitment of Project Engineers. Eligible candidates can apply for the vacancies on the official website ada.gov.in till September 8 (upto 4.00 PM).

The recruitment drive aims to fill a total of 53 Project Engineer vacancies on Defined Tenure Basis in various disciplines of Engineering for Design, Development, Testing and Evaluation of various Systems/Sub‐systems for the Ministry of Defence (MoD).

Vacancy Details

  • Project Engineer-I (Level PE 1) : 40 vacancies
  • Project Engineer-II (Level PE 2) : 9 vacancies
  • Project Engineer-III (Level PE 3) : 4 vacancies

Candidates are advised to check eligibility criteria, reservations/relaxations, essential qualifications, desirable qualifications, tenure and other information in the official notification below:

ADA Project Engineer recruitment notification.

Steps to apply for ADA vacancies

  1. Visit the official website ada.gov.in
  2. On the homepage, click on the recruitment tab
  3. Select Advertisement Number 123 and click on the application link
  4. Register on the DRDO candidate portal and login
  5. Fill out the form, upload documents and submit
  6. Download and take a printout for future reference

Direct link to apply for DRDO ADA PE vacancies.

Selection Process

The candidates will be shortlisted on the basis of a basic application evaluation, an online preliminary interview and a final physical interview.

For more information, candidates are advised to visit the official website here.

Read more