May 9, 2024

Political

Shiv Sena (Uddhav Balasaheb Thackeray) MP Sanjay Raut on Wednesday said that the Bharatiya Janata Party was trying to destroy social harmony in the state, reported The Hindu.

The Rajya Sabha MP’s remarks came after the state government on Tuesday constituted a Special Investigation Team to inquire into an alleged attempt by Muslim men to forcibly enter the Trimbakeshwar temple in Nashik.

The order was issued after the temple authorities filed a police complaint alleging that on May 13, a group of Muslims attempted to offer a chadar – a ceremonial cloth printed with religious verses – to Hindu deity Shiva. Four Muslim men have also been arrested in the case.

However, Muslim community leaders have claimed that they were only following a decades-old ritual of offering frankincense at the entrance of the temple. The temple authorities have denied that any such tradition exists.

“There is a 100-year-old tradition where devotees of the Sufi saint Gulab Shah Sandal offer frankincense at the steps of the Trimbakeshwar temple during their procession and pass on,” Raut said on Wednesday, according to The Hindu. “…No one forcibly attempted to enter the temple.”

He added that such traditions of communal harmony are common across the country and said that the state government was deliberately trying to destroy the social equilibrium in…

Read more

Bharatiya Janata Party MP Kiren Rijiju was on Thursday removed as the Union Minister of Law and Justice, a statement by the Rashtrapati Bhavan said.

Arjun Ram Meghwal has been assigned independent charge as the minister of state for law and justice in addition to his existing portfolios. Rijiju will take charge of the ministry of earth sciences.

It is not clear why Rijiju has been removed from the law ministry. However, the move comes days after his prolonged tussle with the judiciary.

Over the last few months, Rijiju and Vice President Jagdeep Dhankhar have repeatedly criticised the collegium system of appointing judges, contending that it is opaque. In the collegium system, the senior judges of the Supreme Court recommend names for the Supreme Court and High Courts and the government is expected to follow them.

Rijiju also said in December that the Centre had introduced the National Judicial Appointments Commission Act in 2014 with an objective to make appointments to the Supreme Court and High Courts “more broad-based, transparent, accountable and bringing objectivity in the system”.

The National Judicial Appointments Commission Act had proposed to make judicial appointments through a body comprising of the chief justice, two senior Supreme Court judges, the law minister and two other eminent persons nominated by the chief justice, the prime…

Read more

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान केजैसलमेर जिलेकलेक्टर टीना डाबी एक बार फिर सुर्खियां में है, पलहे निकाह, फिर तलाक, फिर शादी और अब एक और नया काम उनको सुर्खियों में ले आया है। जानकारी के अनुसार राजस्थान केजैसलमेर में जिला कलेक्टर टीना डाबी के आदेश के बाद अमर सागर पंचायत की कई बीघा जमीन पर रह रहे पाक विस्थापित हिंदुओं के आशियाने पर बुलडोजर चला दिया गया है।

इसके बाद से ही टीना डाबी की आलोचना हो रही है। उनके आदेश के बाद जैसलमेर में घरों को ढहा दिया गया है। खबरों की माने तो बच्चों समेत 150 से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं। अब वे सब खुले आसमान के नीचे तपती धूप में रहने को मजबूर हैं। इससे पहले जोधपुर में भी विस्थापितों के आशियाने पर बुलडोजर चला था।

जानकारी के अनुसार जैसलमेर के नगर विकास न्यास ने अमर सागर पंचायत की जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है। इस मामले में प्रशासन का कहना है कि ये विस्थापित परिवार अमर सागर तालाब के किनारे अवैध मकान बनाकर रह रहे हैं। इस कारण तालाब के पानी की आवक रुक गई। साथ ही यह भूमि काफी कीमती भी बताई जा रही है।

pc- danik bhaskar

इंटरनेट डेस्क। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा पर जा रहे है, इस दौरान वो कई देशों के समकक्षों से मिलेंगे। साथ ही वह जापान में जी-7 शिखर सम्मेलन और ऑस्ट्रेलिया में क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो जापान की अध्यक्षता में आयोतिज होने वाले जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी 19 से 21 मई तक जापान के हिरोशिमा जाएंगे। शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधान मंत्री जी-7 सत्रों को भी संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है की प्रधानमंत्री शिखर सम्मेलन से अलग प्रतिभागी नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो जापान से प्रधानमंत्री पापुआ न्यू गिनी के पोर्ट मोरेस्बी जाएंगे। पापुआ न्यू गिनी की किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा होगी। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी, जापानी प्रधानमंत्री और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 22 से 24 मई तक सिडनी में रहेंगे।

इंटरेनट डेस्क। कर्नाटक में पिछले चार दिनों से कांग्रेस में सीएम पद को लेकर चल रही खींचतान आखिरकार देर रात को समाप्त हो गई। कई बैठकों और समझाईश के बाद तय हो गया की सिद्धारमैया की कर्नाटक के सीएम होंगे। साथ ही डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम होंगे। दोनों मिलकर अब प्रदेश को चलाएंगे।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से लंबी चर्चा के बाद कर्नाटक में सरकार के गठन के लिए आम सहमति बनी। शपथ ग्रहण समारोह शनिवार यानी 20 मई को बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा। सिद्धारमैया के नाम पर औपचारिक मुहर लगाने के लिए आज शाम सात बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है।

इसके बाद कांग्रेस नेता राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। इससे पहले सिद्धारमैया और शिवकुमार ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ दिल्ली में अलग-अलग मुलाकात की। कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने 135 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं बीजेपी को 66 सीटे मिली है तो जेडीएस 19 सीटों पर सिमट गई है।

pc- aaj tak

Last week, Kausar Abbas was elected chairperson of the Nagar Panchayat of Sirsi, a small town of around 30,000 people in Uttar Pradesh’s Sambhal district.

Abbas was one of the nearly 15,000 people to have won the state’s urban body elections held earlier this month. Yet, his name features in several news reports detailing the results.

The reason for his prominence: he is one of the 61 Muslim candidates to have won on a Bharatiya Janata Party ticket, and one of the five to have secured the position of chairperson.

The results have made the BJP, which has come to power promoting Hindu supremacism, proclaim that it now has the support of a large section of the state’s Muslims.

Abbas, though, seemed to be less enthusiastic about his ties with the BJP. During a phone interview with Scroll, he said he had “formally” joined the saffron party only very recently – the day he filed his nomination papers to contest the election.

He said he used to be in the Samajwadi Party till about seven years ago, but in recent years had “started doing social work”.

Given his “track record of helping everyone in need”, Abbas said the BJP platform was no hindrance – even though around 80%…

Read more

The Delhi High Court on Wednesday refused to pass an interim order in favour of Bharatiya Janata Party MP Gautam Gambhir in a defamation suit filed by him against Hindi newspaper Punjab Kesari.

“You are an elected person, a public servant, you need not be so sensitive,” Justice Chandra Dhari Singh said, The Indian Express reported. “Any public person should be thick-skinned…Nowadays judges should also be thick-skinned.”

In his defamation plea, the cricketer-turned-politician sought Rs 2 crore in damages from the newspaper for publishing “false and malicious” articles about him, according to PTI. Gambhir had urged the court to direct Punjab Kesari to tender an unconditional apology and publish it in all the newspapers circulated by the group.

He had also sought removal of the allegedly defamatory articles from the newspaper’s website.

At Wednesday’s hearing, Justice Singh said that the articles highlighted by Gambhir gave an impression that the reporter of the newspaper was after him and that some of the words used for the BJP leader may not be appropriate, reported Bar and Bench.

“Upon a bare reading of the impugned news articles, this court is of the prima facie opinion that many of these articles are indicative of willful campaign launched by the defendants to lower the reputation of standing of the plaintiff in the eyes of…

Read more

इंटरेनट डेस्क। राजस्थान में चुनावों में अभी भले ही 6 महीने का समय बचा हो लेकिन कांग्रेस के अंदर जो अंतर्कलह मची हुई है उसका अभी कोई समाधान नहीं निकल सका है। इधर राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा भी एक बड़ा बयान दिया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो दौसा में अपने दौरे के दौरान उन्होंने बिना नाम लिए पायलट पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कोई लड़ाई नहीं है। कांग्रेस में जिसको रहना है, वो रहे, जिसे जाना है वो जाए। उन्होंने कहा कि सचिन पायलट की यात्रा पर मैं कुछ नहीं कहूंगा। ये उनकी निजी यात्रा है। प्रदेश सरकार के चिकित्सा मंत्री ने कहा कि धौलपुर में मुख्यमंत्री ने जो कहा है, वह अपने सोर्स से सही कहा होगा।

उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री की बात को गलत नहीं ठहराया जा सकता है। निश्चित रूप से मुख्यमंत्री के पास कोई आधार और सबूत होंगे। बता दें, धौलपुर में सीएम गहलोत ने कहा था कि कांग्रेस के कुछ विधायकों ने सरकार गिराने के लिए अमित शाह से पैसे लिए थे। मैं उनसे कहना चाहूंगा कि वो उनके पैसे लौटा दें। इस बयान के बाद ही कांग्रेस में ज्यादा उथल पुथल मची हुई है।

pc- india tv hindi

Twenty-seven regional political parties received Rs 887.551 crore, or 76.14% of their total declared income, from unknown sources in 2021-’22, a report by the Association for Democratic Reform said on Tuesday.

The report also found that Rs 827.76 crore, or 93.26%, of the income from unknown sources came from electoral bonds.

Electoral bonds are monetary instruments that citizens or corporate groups can buy from a bank and give to a political party, which is then free to redeem them for money. The Centre first introduced electoral bonds in January 2018.

The Association for Democratic Reforms defined income from known sources as that for which donor details are available through contribution reports submitted to the Election Commission of India. Income from unknown sources is that which is declared in the annual audit reports, but the source of income is not given.

Currently, political parties have to disclose all donations above Rs 20,000 in their contribution reports.

The 27 regional parties analysed in the report on Monday had declared a total income of Rs 1,165.57 crore in 2021-’22. Of this, Rs 145.42 crore, or 12.48%, was from known donors.

The Dravida Munnetra Kazhagam had the highest income from unknown sources (Rs 306.02 crore), followed by the Biju Janata Dal (Rs 291.09 crore), the Bharat Rashtra Samithi (Rs…

Read more

इंटरेनट डेस्क। राजस्थान की सरकार में मंत्री और कभी सीएम अशोक गहलोत के खास माने जाने वाले राजेंद्र सिंह गुढ़ा आजकल पाला बदलकर सचिन पायलट के पक्ष मे आ गए है। इस समय वो अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में है। हाल ही में उन्होंने गहलोत सरकार पर जोरदार हमला बोला है।

उन्होंने अपनी ही सरकार को भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड तोड़ने वाली सरकार बताया। गुढ़ा ने पायलट के साथ जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ये वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत की मिली जुली सरकार है। हमारी सरकार का अलाइनमेंट खराब हो गया है। मंत्री धारीवाल के लिए भी उन्होंने कुछ ऐसी भाषा को प्रयोग किया जो कम ही सुनने को मिलती है।

मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने अपनी सरकार के मंत्री शांति धारीवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा, मुख्यमंत्री जी आपके और वसुंधरा जी के साथ-साथ ही कोरोना होता है, मुख्यमंत्री को कोरोना होता है, उसी टाइम पर वसुंधरा जी को भी कोरोना होता है। ये मिली जुली सरकार है।

pc-reporttimes.in

इंटरनेट डेस्क। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव और उसके परिणाम दोनों इस बार कांग्रेस के पक्ष में आए है और उसके साथ ही वहां अब सरकार बनने का इंतजार बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस आलाकमान चार दिन से यह तय नहीं कर पा रहा है की मुख्यमंत्री किसे बनाया जाया। ऐसे में उम्मीद है की आज बेंगलुरू में सीएम के नाम का ऐलान हो सकता है।

सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार दोनों ही सीएम पद की रेस में बने हुए है, और दोनो ही आलाकमान की पसंद भी है। ऐसे में अब यह तय नहीं हो पा रहा है की किसको सीएम बनाया जाए। वहीं डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी-अपनी दावेदारी से पीछे नहीं हटना चाहते है।

ऐसे में संभावना है कि आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर सकते हैं। लेकिन इससे पहले बेंगलुरू में विधायक दल की बैठक होगी और उसके बाद कर्नाटक के सीएम के नाम की औपचारिक प्रक्रिया पूरी की जाएगी। वहीं अगर कोई फैसला नहीं हो पाता है तो आलाकमान किसी ऐसे नेता का नाम आगे बढ़ा सकती है जिसका कोई भी विरोध नहीं कर सकें।
pc- india.com

Around 147 persons have been arrested in connection with the communal violence in Maharashtra’s Akola city, Scroll has learnt.

The violence broke out between Hindus and Muslims on Saturday over a social media post related to The Kerala Story film.

Directed by Sudipto Sen, the movie claims to depict how women from Kerala were converted to Islam and recruited by the Islamic State terrorist group. The filmmakers had initially claimed that 32,000 women from Kerala had joined the Islamic State but when asked for evidence, they altered the trailer to state the movie was a “compilation of the true stories of three young girls”.

On Saturday, one person was killed and eight persons were injured in Akola. Internet was suspended and a curfew was imposed in some pockets of the city.

According to the Maharashtra Police, the violence in Akola was triggered after a chat between two individuals on social media regarding the post went viral.

“The two had an argument over a chat in which one of them insulted the other’s religion,” Parag Kamble, the vice president of the Indian Youth Congress in Akola, told Scroll. “The screenshots of this chat went viral within hours and a huge crowd marched towards the police station in old Akola city demanding an FIR [first information…

Read more

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनावों के पहले ही कांग्रेस अपनी आपसी कलह में उलझी हुई है। इस कलह का कारण दो ही नेता है और वो है सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट। इन दोनों के बीच चल रहा कोल्डवार सबकों पता है। ऐसे में एक बार फिर से पायलट ने भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाया है और सीएम को टारगेट किया है। वो अभी जन संर्घष पद यात्रा निकाल रहे है।

उधर यात्रा को लेकर कांग्रेस आलाकमान भी पूरी नजर गड़ाए बैठा है। इसको लेकर राजस्थान के पार्टी प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि वह राज्य के घटनाक्रम पर करीबी नजर बनाए हुए है, और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को एक रिपोर्ट सौंपेंगे। उन्होंने राजस्थान कांग्रेस के नेताओं के साथ भी बैठक की है।

मीडिया ने जब उनसे पूछा कि वह सचिन पायलट पर कोई कार्रवाई करेंगे। इस पर उन्होंने कहा कि मुझे जो भी कार्रवाई करनी है, मैं उसे नहीं बताऊंगा। मैं सब कुछ देख रहा हूं। उन्होंने पायलट के पैदल मार्च को भी व्यक्तिगत करार दिया है।

pc- etvbharat

इंटरेनट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों में भले ही अभी 6 महीने का समय बचा हो लेकिन अभी से ही इसकों लेकर राजनीतिक पाटियां जोड़ तोड़ में लग चुकी है, इस समय कांग्रेस के विधायक और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट जन संर्घष पद यात्रा निकाल रहे है और उसका कारण है भ्रष्टाचार।

वैसे तो यह सबकों पता है की पायलट और गहलोत एक दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते है, ऐसे में यह यात्रा भले ही पायलट भ्रष्टाचार के नाम पर निकाल रहे हो लेकिन टारगेट पर अशोक गहलोत है। वहीं आरएलपी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल का कहना है की पायलट को अलग से पार्टी बना लेनी चाहिए और कांग्रेस को छोड़ देना चाहिए।

अगर वो अलग से पार्टी बनाते है तो हमारी पार्टी उनका साथ देने को तैयार है। उन्होंने कहा की ये में पहले भी कह चुका हूं और अब फिर से कह रहा हूं। पायलट को समय रहते ही यह काम कर लेना चाहिए। समय निकल जाने के बाद कुछ नहीं बचता है।

pc- oneindia hindi

इंटरनेट डेस्क। कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए आज फैसले का दिन है और उसके साथ ही आज यह तय हो जाएगा की यहा किसकी सरकार बनेगी। भाजपा एक बार फिर से सरकार बनाने में कामयाब होगी या फिर कांग्रसे यहा कब्जा करेगी। वैसे जेडीएस का एक बार फिर से गेमचेंजर साबित हो सकती है।

10 मई को 224 सीटों पर विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ था। जिसके बाद आज नतीजे जारी होंगे। मतों की गिनती का काम शुरू हो चुका है। दोपहर तक पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी। वैसे एग्जिट पोल की माने तो यहां कांग्रसे सरकार बना रही है। भाजपा यहा बहुमत से दूर है।

मतगणना राज्यभर के 36 केंद्रों में पर शुरू हो चुकी है। राज्य में 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को चुनाव में 73.19 प्रतिशत का रिकॉर्ड मतदान दर्ज किया गया था।

pc-newsonair

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी एलजी मानने को तैयार नहीं है। ऐसे में एक बार फिर से केजरीवाल सरकार ने आरोप लगाए है। इसके बाद एक बार फिर से दिल्ली सरकार और एलजी के बीच की तकरार सुप्रीम कोर्ट पहुंची है। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को भी तैयार हो गया है।

वैसे आपकों बता दें की गुरुवार को ही सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि उपराज्यपाल को दिल्ली सरकार की सलाह पर काम करना है। ट्रांसफर-पोस्टिंग राज्य सरकार के हिसाब से ही होगी। इस आदेश के बाद सीएमत अरविंद केजरीवाल ने सर्विस सेक्रेटरी आशीष मोरे का ट्रांसफर की दिया था।

इस मामले में दिल्ली सरकार ने एक फिर से आरोप लगाए है की एलजी ने आशीष मोरे के ट्रांसफर पर रोक लगा दी है। दिल्ली सरकार का कहना है कि केंद्र सरकार उसके सेवा सचिव के तबादले की पहल नहीं कर रही है।

pc- india tv news