May 20, 2024

Political

नयी दिल्ली। नरेन्द्र मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के मौके पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यक्रमों के तहत पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 10 और 11 जून को चार राज्यों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

शाह की एक जनसभा आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में होगी। हाल ही में शाह ने तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) नेता एन चंद्रबाबू नायडू से राष्ट्रीय राजधानी में मुलाकात की थी। उनकी मुलाकात के बाद राजनीतिक हलकों में ऐसी अटकलें हैं कि क्या भाजपा तेदेपा के साथ हाथ मिलाएगी।

शाह आंध्र प्रदेश में रविवार को जनसभा को संबोधित करेंगे। राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी वाईएसआर कांग्रेस अब तक प्रमुख मुद्दों पर केंद्र सरकार का समर्थन करती रही है।भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा भी 10 जून को राज्य के तिरुपति में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वह तिरुपति बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे।

शाह शनिवार को गुजरात के पाटन और महाराष्ट्र के नांदेड़ में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि वह नांदेड़ में हजूर अचल नगर साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेकेंगे।वह रविवार को आंध्र प्रदेश जाने से पहले तमिलनाडु के वेल्लोर में भी एक सभा को संबोधित करेंगे।सरकार के नौ साल पूरा होने पर भाजपा 30 मई से 30 जून तक एक महीने का कार्यक्रम आयोजित कर रही है जिसका मकसद आम लोगों से संपर्क साधना है।

Pc:NDTV.com

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को यहां विरोध प्रदर्शन किया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता नीलेश राणे के उस ट्वीट को लेकर गिरफ्तारी दी, जिसमें उन्होंने शरद पवार को मुगल बादशाह औरंगजेब का ;पुनर्जन्म बताया था।

राकांपा प्रवक्ता महेश तापसे ने कहा कि पार्टी प्रमुख के खिलाफ राणे के ;;मानहानिकारक ट्वीट को लेकर पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी।बुधवार को पोस्ट किये गये एक ट्वीट में, पूर्व सांसद एवं केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बड़े बेटे नीलेश राणे ने कहा था, ;;पवार साहब चुनाव नजदीक आने पर मुस्लिम समुदाय के लिए चिंतित हो जाते हैं। कभी-कभी शरद पवार में औरंगजेब का पुनर्जन्म दिखाई देता है।

तापसे ने एक बयान में कहा कि राणे के ट्वीट के खिलाफ राकांपा कार्यकर्ता आजाद मैदान में एकत्र हुए। हालांकि, पुलिस उन्हें प्रदर्शन स्थल से येलो गेट पुलिस थाने ले गई।उन्होंने कहा, ;;हमारे कार्यकर्ता साहब (पवार) को लेकर भावुक हैं और हम उनके सम्मान की रक्षा के लिए सड़कों पर उतरेंगे।उन्होंने कहा, ;;हम जानते थे कि राज्य सरकार नीलेश राणे के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगी क्योंकि उनमें कोई नैतिकता नहीं बची है। इसलिए हमने उनका विरोध करते हुए गिरफ्तारी दी।

बयान के अनुसार राकांपा की मुंबई इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष नरेन्द्र राणे ने ;मुंबई जेल भरो आंदोलन का आयोजन किया था।इसके अनुसार पार्टी प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो और अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Pc:Navabharat

Could organisations use artificial intelligence language models such as ChatGPT to induce voters to behave in specific ways?

Senator Josh Hawley asked OpenAI CEO Sam Altman this question in a May 16 US Senate hearing on artificial intelligence. Altman replied that he was indeed concerned that some people might use language models to manipulate, persuade and engage in one-on-one interactions with voters.

Altman did not elaborate, but he might have had something like this scenario in mind. Imagine that soon, political technologists develop a machine called Clogger – a political campaign in a black box. Clogger relentlessly pursues just one objective: to maximise the chances that its candidate – the campaign that buys the services of Clogger Inc – prevails in an election.

While platforms like Facebook, Twitter and YouTube use forms of AI to get users to spend more time on their sites, Clogger’s AI would have a different objective: to change people’s voting behavior.

How Clogger will work

As a political scientist and a legal scholar who study the intersection of technology and democracy, we believe that something like Clogger could use automation to dramatically increase the scale and potentially the effectiveness of behavior manipulation and microtargeting techniques that political campaigns have used since the early 2000s.

Just as advertisers use your browsing and social media history to…

Read more

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच चल रही शांति आलाकमान की और से सुलह के फार्मूले के कारण है। हालांकि पायलट इसको लेकर खुश तो नहीं दिख रहे है, लेकिन कुछ कर भी नहीं रहे है। वो इंतजार में है की जल्द ही दिल्ली से कोई घोषणा हो जाए और उसके बाद ही आगे का कदम उठाया जाए।

इधर कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने जयपुर में मीडिया से कहा की अब कांग्रेस में सबकुछ बढ़िया है। मीडिया से बातचीत के दौरान रंधावा ने गहलोत और पायलट के बीच अब कोई भी मतभेद होने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि सारे नेता मिलकर चुनाव लडेंगे और कांग्रेस की सरकार बनेगी।

जब उनसे पूछा गया की चुनावों में पायलट को कोई जिम्मेदारी दी जाएगी तो रंधावा ने कहा कि नेताओं को कद के हिसाब से जिम्मेदारी दी जाएगी और सारे नेता इसे पूरा करने में जुटेंगे। पायलट के पार्टी बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे तो ऐसी कोई जानकारी नहीं है। पायलट का न तो पहले पार्टी बनाने का मन था और ना ही अब है।

pc- amar ujala

इंटरेनट डेस्क। 2024 में लोकसभा चुनाव है और उस चुनाव की तैयारी में भाजपा अभी से ही जुट गई है। पार्टी का मिशन 2024 को भी फतह करना है। इसकों लेकर भाजपा के बड़े नेताओं की लगभग 10 घंटे तक लंबी चर्चा चली है। साथ ही इस साल के अंत में राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी होने है उसको लेकर भी चर्चा की गई।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो आने वाले चुनावों की तैयारी, संगठन को मजबूत करने को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा और राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष सहित कई बड़े नेताओं की बैठक हुई। पार्टी सूत्रों की माने तो चुनावों को लेकर मंथन किया गया है।

बताया जा रहा है ये मीटिंग रात में करीब चार घंटे और फिर सुबह करीब छह घंटे हुई। सूत्रों की माने तो चुनावों के साथ साथ बैठक में संगठन के खाली पदों को भरने पर भी चर्चा हुई। खबरें तो यह भी है चुनावों के मद्देनजर कुछ महत्वपूर्ण राज्यों के प्रदेश प्रभारी और कुछ राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष भी बदले जा सकते है।

pc- the print

All 13 Aam Aadmi Party councillors in Chandigarh were on Tuesday suspended from a general House meeting after they entered into an argument with MP Kirron Kher, the Hindustan Times reported.

The councillors were then forcibly evicted from the House.

AAP councillor Jasbir Singh alleged that Kher used unparliamentary and abusive language against Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal and him after party members raised the subject of spending on solid waste management. The Chandigarh MP, however, denied the claim, The Indian Express reported.

Singh claimed: “The MP came to my seat and said that ‘ask Kejriwal to give details of the money spent on his house’. She then used abusive words against Kejriwal and went back to her seat. When I objected about it to the House, I used the words that she said but the mayor suspended me instead of taking her action into account.”

However, Mayor Anup Gupta claimed he suspended the AAP councillors after Singh made derogatory remarks about Kher and Prime Minister Narendra Modi. He claimed that other AAP councillors, instead of apologising for…

Read more

सतना। मध्यप्रदेश के सतना लोकसभा सांसद गणेश सिंह ने कहा कि भगवान श्री राम के जीवन से जुड़े सिद्धा पहाड़ को धार्मिक स्थल के तौर पर विकसित किया जाएगा।

श्री सिंह कल पर्यावरण दिवस पर आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत भगवान श्री राम की प्रतिज्ञा स्थली सिद्धा पहाड़ के परिक्रमा पथ सहित अन्य स्थानों पर 60 लाख रुपये से अधिक के कार्यों का शिलान्यास कर रहे थे।

इस दौरान उन्होंने कहा कि सिद्धा पहाड़ को धार्मिक स्थल के तौर पर विकसित किया जायेगा।इस अवसर पर बताया गया कि ग्रामोदय विश्वविद्यालय के ललित कला विभाग द्वारा तैयार की जा रही 11 फीट ऊंची वनवासी भगवान राम की यहां प्रतिमा स्थापित होगी।

Pc:Hindustan

The deadly rail accident in Odisha’s Balasore on Friday has put Railway Minister Ashwini Vaishnaw under pressure as many have demanded that he resign to demonstrate responsibility for the tragedy.

At least 275 people were killed and 900 others were injured in a collision involving three trains, making it one of India’s worst railway disasters.

However, the ruling Bharatiya Janata Party and its supporters have vociferously extended their backing for the embattled railway minister, praising his work ethic and highlighting his credentials.

Vaishnaw under pressure

Among those who has called for Vaishnaw to resign is Rahul Gandhi of the Congress. “No accountability even after 270+ deaths!” Gandhi tweeted on Saturday. “The Modi government cannot run away from taking responsibility for such a painful accident. The prime minister should immediately seek the resignation of the railway minister!”

Nationalist Congress Party chief Sharad Pawar and Trinamool Congress leader Abhishek Banerjeemade similar demands.

Some social media users too have called for Vaishnaw to resign on moral grounds. The railway minister also drew criticised for changing nationalist slogans at the accident site, even as bodies were still being recovered from the wreckage.

इंटरनेट डेस्क। ओडिशा में बालासोर ट्रेन हादसे लगभग 288 लोगों की मौत के बाद अब राजनीति शुरू हो गई है। ट्रेन हादसे को लेकर पश्चिम बंगाल बीजेपी के नेता सुवेंदु अधिकारी ने एक सनसनीखेज बयान देकर सबकों हिला दिया है। सुवेंदु ने कहा है की हादसे के पीछे तृणमूल कांग्रेस साजिश है।

सुवेंदु अधिकारी ने कहा की इन लोगों ने पुलिस की मदद से दोनों रेल अधिकारी का फोन टेप किया और ट्विटर पर डाल दिया। दोनों रेल अधिकारी की बातचीत इन लोगों को कैसे पता चली? यह टीएमसी की साजिश है। बातचीत कैसे लीक हुई सीबीआई जांच में यह भी आना चाहिए।

वहीं सुवेंदु अधिकारी के आरोपों पर तृणमूल कांग्रेस ने पटलवार किया है और जवाब देते हुए कहा है कि सुवेंदु अधिकारी अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। टीएमसी बीजेपी पर शवों की संख्या छिपाने का आरोप लगा चुकी हैं।

pc- abp news

लखनऊ। वाराणसी की एक स्थानीय अदालत ने सोमवार को कांग्रेस नेता अवधेश राय की हत्या के करीब 32 साल पुराने मामले में माफिया मुख्तार अंसारी को दोषी करार दिया।कांग्रेस नेता अजय राय के भाई अवधेश राय की तीन अगस्त, 1991 को उनके लहुराबीर आवास के द्वार पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

अजय राय की शिकायत पर इस हत्याकांड में अंसारी और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।एक वकील ने वाराणसी में संवाददाताओं को बताया, “मुख्तार को 1991 के अवधेश राय हत्या मामले में दोषी ठहराया गया है। अदालत अपना फैसला बाद में सुनाएगी।”

अवधेश राय के भाई और कांग्रेस नेता अजय राय ने इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यह हमारे कई वर्षों के इंतजार का अंत है, मैंने, मेरे माता-पिता, अवधेश की बेटी और पूरे परिवार ने सब्र रखा था और हम मुख्तार अंसारी के आगे नहीं झुके। सरकारें आयीं, गईं और मुख्तार ने खुद को मजबूत किया। लेकिन हमने हार नहीं मानी। आज अदालत ने मुख्तार को मेरे भाई की हत्या के मामले में दोषी ठहराया है।

Pc:Zee News

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर क्रिकेटर आकाश मधवाल ने भेंट की।मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उन्हें सम्मानित किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

ज्ञातव्य है कि उत्तराखंड के क्रिकेटर श्री मधवाल ने आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस की टीम से खेलते हुए गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जितेन्द्र नेगी एवं संजय सिंह भी उपस्थित थे।

Pc:Amarujala

। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में इसा साल के अंत में विधानसभा चुनाव है और मौजूदा सरकारें किसी भी कीमत में चाहती है की वो एक बार फिर से रिपीट हो जाए। ऐसे में मुख्यमंत्रियों ने प्रदेश की जनता के लिए बड़े बड़े ऐलान कर दिए है और उसके साथ ही बड़ी बड़ी घोषणाए भी कर दी है।

ऐसे में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी कहा पीछे रहने वाले है। उन्होंने भी एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने ब्राह्मण महाकुंभ के दौरान घोषणा की कि राज्य के पुजारियों को 5 हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी ऐलान किया कि मध्य प्रदेश में मंदिरों की कोई जमीन कलेक्टर नीलाम नहीं करेगा।

साथ ही उन्होंने कहा की ब्राह्मण समाज के ऐसे छात्र जो पढ़ने में मेधावी हैं, उनके मेडिकल और इंजीनियरिंग की फीस सरकार देगी। इस दौरान ब्राह्मण समाज की मंदिरों का सर्वे करवाने की मांग को भी मुख्यमंत्री ने मान लिया।

pc- etv bharat

राजस्थान के विधानसभा चुनाव 5 महीने के बाद होने है, लेकिन उसके पहले ही भाजपा और कांग्रेस में सीएम फेस को लेकर उठापटक चल रही है। कांग्रेस का तो तय माना जा रहा है की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम पर ही चुनाव लड़ा जाएगा। लेकिन भाजपा का अभी तय नहीं हो पाया है।

लेकिन खबरों की माने तो सी वोटर्स की और से करवाए गए सर्वे में यह बात सामने आई है की भाजपा की और से अगर किसी को सीएम फेस घोषित किया जाता है तो पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का नाम सबसे उपर आता है। सर्वे में खुलासा हुआ है की राजे ही भाजपा की और से सीएम फेस के लिए पहले नंबर पर है।

वहीं दूसरे नंबर की बात करें तो जोधपुर से सांसद और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह का नाम आता है। सर्वे में लोगों ने दूसरे नंबर पर सीएम फेस के लिए गजेंद्र सिंह को पसंद किया है। इसके बाद तीसरे नंबर पर लोगों ने सतीश पूनिया को रखा है। पूनिया भी सीएम फेस पर तीसरे नंबर पर आते है।

pc- navbharat

Nearly 100 abandoned houses, including that of a Congress MLA, were set on fire by suspected Kuki militants in Manipur’s Kakching district on Sunday, The New Indian Express reported.

The northeastern state has witnessed ethnic clashes between Meiteis and Kukis since May 3 that have left at least 98 persons dead, over 300 injured and thousands displaced.

On Sunday, a person was also injured in the district’s Sugnu area in a firing incident, according to the police, reported The Indian Express. The area had witnessed large-scale violence, including incidents of firing and burning of houses, on May 28.

“When the rest of the state was burning, Sugnu was the only place where both Kukis and Meitei were living peacefully,” said Chanthoi, a woman leader from the area, according to The Indian Express. “This was possible because a peace committee was formed and both sides agreed to restrain themselves, until suspected Kuki militants attacked villages in our area on May 28.”

Congress MLA K Ranjit was in Sugnu, along with three other Bharatiya Janata Party legislators, when his house was set ablaze.

The violence in Kakching district came on the day when the Centre appointed Ajai Lamba, the former chief justice of the Gauhati High Court, as the head of a three-member committee that will investigate the violence in Manipur.

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी इस समय अमेरिका के दौरे पर है, इस दौरे के दौरान राहुल गांधी ने न्यूयार्क में भारतीय समुदाय के लोगां को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा की भारत में दो तरह की विचारधाराएं चल रही है। एक महात्मा गांधी की और दूसरी नाथूराम गोडसे की।

उन्होंने आगे बोलते हुए कहा की हम महात्मा गांधी की विचारधार को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। गांधी जी ने अंग्रेजों से लड़ाई की, जो उस समय अमेरिका से भी बड़ी ताकत थे। आप लोग गांधी, आंबेडकर, पटेल, नेहरू के कदमों पर चल रहे हैं। उन्होंने कहा की पीएम मोदी, बीजेपी और आरएसएस के साथ एक ही मुश्किल है और वो ये की वो हमेशा भूतकाल की बातें करते हैं।

हमेशा किसी दूसरे पर आरोप लगाने की सोचते हैं। बीजेपी और आरएसएस के पास भविष्य देखने की क्षमता नहीं है। उनसे कुछ भी पूछो वो पीछे की ओर देखते हैं। उन्होंने कहा की भाजपा से आप ओडिशा रेल हादसे पर सवाल पूछो तो कहेंगे कांग्रेस ने 50 साल पहले ऐसा काम किया था, इसलिए यह हादसा हुआ।

pc- jagran.com
.

At least 288 people were killed and 900 others were injured in a collision involving three trains in Odisha on Friday, making it one of India’s worst railway disasters.

The crash highlighted concerns not only about passenger safety, but also other problems plaguing the Indian Railways, such as overcrowding and delays. While these are long-standing concerns, in recent years, political will has been focused not on these problems but on the roll-out of Vande Bharat, a new day train service with steep ticket prices.

Vande Bharat push

The accident comes at a time when the Railways is paying Rs 115 crore for each Vande Bharat rake, as per the Economic Times. Such is the government focus on these trains that the prime minister himself has launched several Vande Bharat routes, with relentless promotional messaging about the benefits of the trains.

In February, when the Union budget allocated Rs 2.4 lakh crore to the Railways, the railway minister Ashwini Vaishnaw underlined that the funds will be used to boost the production of Vande Bharat trains.

Vande Bharat fares are steeper than regular trains of the Indian Railways, which carried over 808 crore passengers in 2019-’20 and is a key means of transportation, especially for the poor.

Former Jammu and Kashmir Chief Minister Mehbooba Mufti has been issued a passport with a ten-year validity after a prolonged legal battle, The Indian Express reported on Sunday.

The Peoples Democratic Party chief’s passport expired on May 31, 2019. On August 5 that year, the erstwhile state of Jammu and Kashmir was split into two Union Territories after the Centre scrapped its special status under Article 370 of the Constitution.

Mufti was placed under house arrest on the same day, and was released only after 14 months.

The former chief minister applied for a new passport after her release, but the application was denied due to an adverse report from the Jammu and Kashmir Police’s Criminal Investigation Department.

In February, Mufti wrote to External Affairs Minister S Jaishankar seeking his intervention to clear her passport. She said in the letter that the matter had been “dragged on needlessly for the last three years”.

On May 3, the Delhi High Court directed authorities to decide on her application within three months.

In January, the Jammu and Kashmir High Court had ordered authorities to issue a passport to Mufti’s mother Gulshan Nazir. It also told the Regional Passport Officer “not to act as mouthpiece of the CID”, according to The Indian Express.

India will reject the Bharatiya Janata Party’s politics of hatred in the upcoming elections, Congress leader Rahul Gandhi said in the United States on Saturday, according to The Indian Express.

Gandhi made the statement while addressing a dinner event organised in New York by the Indian Overseas Congress-USA.

The former Wayanad MP said that the Congress showed in Karnataka that it could “decimate” the BJP.

“They had the entire media, they had 10 times the amount of money we had, they had the government, they had the agency,” Gandhi said. “They had everything and then we decimated them.”

The Congress had won the Assembly elections in the southern state on May 13 by securing 135 out of the 224 seats, while the Bharatiya Janata Party was reduced to 66 seats.

Commenting on the Telangana Assembly election, which is likely to be held in January 2024, Gandhi said: “It will be hard to find the BJP in Telangana after this election. It is not just the Congress party that is going to defeat the BJP. It is the people of India, the people of Madhya Pradesh, the people of Telangana, the people of Rajasthan, Chhattisgarh who are going to defeat the BJP.”

On June 2, the Congress leader expressed confidence that Opposition leaders would join hands.

The Congress on Friday alleged that the Bharatiya Janata Party-led Union government is planning to make the colonial-era sedition law more draconian and that it was giving a message that the legislation will be used against Opposition leaders, reported The Indian Express.

The statement came after the Law Commission proposed retaining the law with key amendments. The commission said that calling the law part of a “colonial legacy” is not a valid ground for its repeal, adding that the jail term under the law should be increased from three years to seven years.

The law, under Section 124A of the Indian Penal Code, was put in abeyance by the Supreme Court last. It had also requested state governments and the Centre to not file any new cases under the rule till it is re-examined.

On Friday, Congress spokesperson Abhishek Singhvi said at a press conference that the BJP, through its agencies, was intending to use sedition “as a tool to subverse, subjugate and silence dissent”.

“This government has obliquely declared its clear intent to continue its selective and partisan misuse of this law against political dissent,” he said.

Noting that the Supreme Court has put the law on hold, Singhvi said it was astonishing that Law Commission has recommended not only retaining it but making…

Read more

इंटरेनट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ऐसी योजनाए है जो दूसरे राज्य भी अपना रहे है ताकी प्रदेश की जनता तो खुश रहे ही साथ ही लोगों को फायदा भी मिलता रहे। ऐसे में अब राजस्थान के बाद कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने फ्री बिजली देने का ऐलान किया है।

हाल ही में राजस्थान सरकार ने 100 यूनिट बिजली फ्री देने का ऐलान किया है। उसके साथ ही 101 से 200 यूनिट तक के सभी चार्ज माफ करने का ऐलान किया है। इसके बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कैबिनेट बैठक की और कहा कि कैबिनेट ने चालू वित्त वर्ष में सभी पांच गारंटी को पूरा करने का फैसला किया है।

गारंटी में से एक में 200 यूनिट मुफ्त बिजली शामिल है, जिसको लेकर उन्होंने कहा कि 1 जुलाई से ये प्रदेशभर में लागू किया जाएगा। हालांकि उन्होंने कहा कि बकाए का भुगतान ग्राहकों को करना होगा। सीएम सिद्धारमैया ने कहा 200 यूनिट बिजली मुफ्त होगी।

pc- danik bhaskar

इंटरेनट डेस्क। राजस्थान के मुद्दे पर दिल्ली में आलाकमान के साथ सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट की बैठक हो चुकी है और इस बीच आलाकमान ने उनके साथ बाहर आकर यह भी कह दिया की राजस्थान में मिलकर चुनाव लड़ा जाएगा। लेकिन पायलट के हाव भाव से लग रहा है की सुलह का कोई फार्मूला अभी तक उन्हें मिला ही नहीं है।

ऐसे में वो अब भी इसी इंतजार में है की आलाकमान उन्हें कुछ दे दे। आपको बता दें की गहलोत सरकार को दिए गए सचिन पायलट के अल्टीमेटम की समय सीमा 31 मई को समाप्त हो गई। ऐसे में अब सचिन पायलट का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है। पायलट ने चेतावनी दी थी कि अगर गहलोत ने वसुंधरा राजे सरकार में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई सहित उनकी तीन मांगों को नहीं माना तो राज्यव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा।

हालांकि अब सब की निगाहें 11 जून को पायलट के पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर टिकी हैं। ऐसा इसलिए की पायलट की मांगों को सरकार मान नहीं रही है। आलाकमान कुछ तय कर नहीं पा रहा है। ऐसे में माना जा रहा है की बागी नेता द्वारा अपने अगले कदम के बारे में घोषणा की जा सकती है।

pc- jansatta

इंटरनेट डेस्क। पिछले कुछ दिनों से महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण के मामले में गंभीर आरोप झेल रहे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण अब चारों और से घिरते नजर आ रहे है। बृजभूषण के खिलाफ पहलवानों के आंदोलन को किसानों ने पूरी तरह से सपोर्ट कर दिया है। किसानों ने शुक्रवार को उनके सपोर्ट में कुरुक्षेत्र में महापंचायत की।

इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने बड़ा ऐलान भी कर दिया। उन्होंने बताया की महापंचाय में निर्णय लिया गया है की सरकार को पहलवानों की शिकायतों का समाधान करना चाहिए। साथ ही उन्हें बृजभूषण सिंह की गिरफ्तार करनी चाहिए। महापंचायत ने तय किया है की उनकी गिरफ्तारी से कम पर कोई समझौता नहीं होगा।

टिकेत ने कहा है की अगर ऐसा नहीं होता है तो हम 9 जून को पहलवानों के साथ दिल्ली के जंतर-मंतर जाएंगे। खाप नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर उन्हें जंतर-मंतर पर बैठने की अनुमति नहीं दी गई तो आंदोलन की घोषणा की जाएगी। टिकैत का कहना है कि सरकार को मौका दिया जाएगा। महिला पहलवानों के परिजनों को धमकाया जा रहा है। सरकार को उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।

pc- aaj tak

नयी दिल्ली। रक्षा मंत्री ने हॉलीवुड की सफल फिल्म ;स्पाइडमैन के प्रसिद्ध संवाद का जिक्र करते हुए शुक्रवार को कहा कि ;;ताकत के साथ जिम्मेदारी भी बढ़ती है और भारत के वैश्विक स्तर पर बढ़ते कद के साथ-साथ उसकी जिम्मेदारी भी बढ़ेगी।

सिंह ने एक समारोह के दौरान कहा कि जब भारत एक महाशक्ति के रूप में उभरेगा, तो उसे यह सुनिश्चित करना होगा कि लोकतंत्र, धार्मिक स्वतंत्रता, मनुष्यों की गरिमा और वैश्विक शांति जैसे सार्वभौमिक मूल्य दुनिया में सभी जगह स्थापित हों।

रक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार 2047 तक एक विकसित भारत के निर्माण की दिशा में काम कर रही है और देश के लगभग सभी क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
सिंह ने देश में राजनीतिक परिदृश्य को लेकर कहा कि राजनीतिक दल लोकतंत्र के लिए अहम हैं और यह इन दलों के बिना बरकरार नहीं रह सकता।

उन्होंने खेद जताया कि भारत में ;;कई राजनीतिक दल किसी विचारधारा के आधार पर काम नहीं करते और उनकी राजनीति किसी एक व्यक्ति या एक परिवार या एक जाति के चारों ओर घूमती है।उन्होंने एक मीडिया समूह द्वारा आयोजित ;इंडिया इकोनॉमिक कॉनक्लेव (भारत आर्थिक सम्मेलन) में कहा, ;;मुझे लगता है कि विकसित भारत में इस प्रकार की राजनीति के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। राजनीति विचारधारा और मूल्यों पर आधारित होनी चाहिए, न कि परिवार, धर्म और जाति पर।

Pc:bhasha ptinews – PTI

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद राहुल गांधी ने अपनी संसदीय सदस्यता जाने के बाद पहली बार कोई प्रतिक्रिया दी है और वो भी अमेरिका में जिसके बाद देश की राजनीति में उबाल आ गया है। उन्होंने वैसे आज तक इस मामले में अपनी और कोई बयान तक नहीं दिया था।

अब उन्होंने लोकसभा की सदस्यता जाने के बाद पहली बार प्रतिक्रिया दी। अमेरिका में राहुल ने कहा कि, मैं पहला ऐसा व्यक्ति, जिसे मानहानि मामले में इतनी बड़ी सजा मिली है। सदस्यता जाने को लेकर राहुल गांधी ने अमेरिका में भाजपा सरकार पर हमला बोला। साथ ही करीब दो महीने बाद अपनी सांसदी जाने पर भी चुप्पी तोड़ी।

उन्होंने कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एक सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि मानहानि के मामले में उन्हें अधिकतम सजा मिलेगी और सांसद के रूप में अयोग्य घोषित कर दिए जाएंगे। उन्होंने इस दौरान भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र भी किया।

pc- aaj tak

 

 

That will be all for the blog. Thanks for joining us.

Full time, India 2-1 Pakistan: The big target from here of course, is the Junior Hockey World Cup. India were disappointing at the home edition last time around. Uttam Singh touched upon how the team is driven to make up for it. India had already qualified for the FIH Junior Hockey Men’s World Cup 2023, which is scheduled to be held from December 5 to 16, 2023 in Kuala Lumpur, Malaysia. The top three teams from the Men’s Junior Asia Cup 2023 were set to qualify for the Junior World Cup, however with Malaysia receiving a direct entry as the host nation, the other three Semi-Finalists of the Men’s Junior Asia Cup had also qualified (Korea, Pakistan being the other two)