May 9, 2024

Political

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव में अभी 5 महीने का समय है और उसके पहले मोदी अपने कैबिनेट में फेरबदल करने की पूरी तैयारी में है। इस फेरबदल के कई मायने है इनमें पहला ये की मोदी अपनी कैबिनेट में राजस्थान को महत्व देने जा रहे और वो कई सांसदों को मंत्री बना सकते है। जिससे की वो चुनावों में जातिय समीकरण को साध सकें और पार्टी को उसका फायदा हो सके।

वैसे मीडिया रिपोर्ट की माने तो कुछ लोकसभा और एक से दो राज्यसभा सांसदों को भी इसमें मौका मिल सकता है। खबरों की माने तो इसमें राजपूत, जाट, ब्राह्मण, आदिवासी, दलित चेहरों को साधने की पूरी कोशिश की जा रही है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस महीने के अंत तक ये फैसला हो जाएगा।

दलित और आदिवासी वोटर्स को साधने के लिए दौसा की सांसद जसकौर मीणा, राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा और बांसवाड़ा-डूंगरपुर के सांसद कनकमल कटारा के नाम की चर्चा है। इनमें से किसी एक को जगह मिलना तय है। वहीं ब्राह्मण वोटर्स को साधने के लिए राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी का भी नंबर लग सकता है। राजपूत और महिला वोटर्स के लिए सांसद दीया कुमारी को मौका दिया जा सकता है। जाट वोटर्स के लिए भागीरथ चौधरी और सुमेधानंद सरस्वती को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है।

pc- zee news

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों में अभी पांच महीने का समय बचा है, लेकिन सीएम अशोक गहलोत है की तैयारियों में अभी से ही लगे हुए है। उन्होंने यूथ कांग्रेस की बैठक में इस बार चुनाव से दो महीने पहले कांग्रेस के टिकट तय करवाने की पैरवी की है। इस बैठक मे बात करते हुए गहलोत ने यह भी माना है कि कई मौजूदा विधायक चुनाव भी हार रहे हैं।

उन्होंने कहा की हमारे कुछ एमएलए खुद ही कहते हैं कि मैं नहींं जीत पा रहा हूं। हम उनको पूछेंगे कि आप किसे मौका देना चाहते हो। सीएम गहलोत ने कहा दिल्ली में लंबी बैठकों का सिस्टम बंद होना चाहिए। दो महीने पहले टिकट फाइनल कर दें, जिसे टिकट मिलना है, उसे इशारा कर दें। वो लोग काम में लग जाएं।

इस मौके पर सीएम गहलोत ने कहा यूथ कांग्रेस के नेताओं को चाहिए कि अभी से प्रयास शुरू कर दें। हमने प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा को भी कहा है, दो महीने पहले टिकट तय हो जाएं। जिन्हें टिकट मिलना है वह दो महीने पहले ही तय हो जाएं।

pc- IBC24

इंटरनेट डेस्क। तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव है और इन चुनावों में आम आदमी पार्टी भी उतरने जा रही है। ऐसे में आप के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप भी लगाया है और बड़ा ऑफर भी दिया है। उन्होंने कहा कांग्रेस उनके मेनिफेस्टो और आइडिया को चुरा रही है। साथ ही उन्होंने ऑफर दिया की कांग्रेस अगर पंजाब और दिल्ली में चुनाव नहीं लड़ती है तो आम आदमी पार्टी भी राजस्थान और मध्य प्रदेश में इलेक्शन नहीं लड़ेगी।

वहीं मीडिया ने जब सौरभ भारद्वाज से पूछा कि कहा जा रहा है कि मध्यप्रदेश और राजस्थान में आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी, वहां कांग्रेस को नुकसान पहुंचाएगी। अगर दोनों पार्टियां एक-दूसरे के वोट काटेंगी, तो एक साथ आने का क्या मतलब है। इसके बार सौरभ ने कहा की 2015 और 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीरो सीट आई थी। लेकिन इसके बाद भी कांग्रेस यहां से चुनाव लड़ती है।

उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस ये कह दे कि वह पंजाब और दिल्ली में चुनाव नहीं लड़ेगी, तो हम भी राजस्थान और मध्य प्रदेश में चुनाव नहीं लड़ेंगे। कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि इस पार्टी में न सिर्फ लीडरशिप का क्राइसिस है, बल्कि आइडिया का भी क्राइसिस है। कांग्रेस का लोगों से जुडाव खत्म हो गया है।

pc-business-standard.com,hindikhabar.com

The responsibility of a Chief Election Commissioner is not only to run the electoral process efficiently but also to identify and implement ways and means by which the electoral process would improve. In fact, one aspect of the responsibility cannot be separated from the other and therefore in everything I did as the CEC, there was always a lookout for opportunities to reform. And, of course, I believed in doing my work efficiently and with favour to none.

As I have indicated earlier, it started with setting the environment within the commission in proper order while improving on the efficiency and discipline. And then came the symbols cases and the related processes. Though these were handled according to law, the situation did improvise as we went along, be it through case laws or through managing the symbols better. The election process itself provided many opportunities, and much of the early improvements were focussed on better implementation of the laws.

I also took special steps, exclusively focussed at reforming the process. The first year, 1991, gave me ample opportunities to study the loopholes in the system in detail. It was not that this insight was not already available with the commission, but a comprehensive…

Read more

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों में अब कुछ ही महीनों का समय बचा है और इस चुनाव में भाजपा को राजस्थान में पार्टी के लिए कोई बड़ा चेहरा नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में एक बार फिर से वसुंधरा राजे को आलाकमान फ्रंट पर लाने की कोशिश कर रहा है। ऐसे में एक बार फिर से पार्टी ने राजे को नई जिम्मेदारी देकर आगे लाने की कोशिश की है।

आपको बता दें की भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें झारखंड में तैनात किया है। नरेंद्र मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के मौके पर देश भर में भाजपा के अभियान के तहत वसुंधरा राजे ने झारखंड के गोड्डा में एक रैली को संबोधित किया है। वैसे आपको बता दें की वसुंधरा राजे को झारखंड के गिरिडीह, दुमका, गोड्डा और कोडरमा लोकसभा क्षेत्रों का जिम्मा सौंपा गया है। लेकिन इससे पूर्व पार्टी ने राजे को देश भर में हुए दर्जनों विधानसभा चुनावों के साथ-साथ उपचुनावों में भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल नहीं किया था।

लेकिन अब जैसे-जैसे राजस्थान में चुनाव नजदीक आ रहा है, भाजपा नेतृत्व राजे के साथ संबंधों को सुधारने की कोशिश कर रहा है। आपको बता दें की बतौर नेता उनका राजस्थान में काफी प्रभाव भी माना जाता है। ऐसे में अब पार्टी को राजस्थान में चुनाव जीतना है तो एक बार फिर से वसुंधरा राजे को ही आगे लाना होगा।

pc- aaj tak

Unidentified miscreants set the official residence of Manipur minister Nemcha Kipgen on fire on Wednesday night in the Lamphel area of the Imphal West district.

No one was present at the Bharatiya Janata Party MLA’s home when it was torched, PTI reported. Firefighters doused the blaze before it could spread to neighbouring buildings.

Kipgen, who represents the Kangpokpi seat, is the only woman minister in the Manipur Cabinet. She was among 10 Kuki MLAs who urged the Centre to create a separate administration for the community on May 12.

Manipur has been witnessing ethnic clashes between the Meitei and Kuki communities since May 3. The violence has left more than 100 persons dead, over 300 injured and thousands displaced. Nearly 60,000 are taking shelter in 350 relief camps.

On Tuesday night, nine persons were killed and 10 were injured in fresh violence in the Aigejang village, situated along the border of Kangpokpi and Imphal East districts. Those who died were said to be “youth volunteers from the Meitei side”, an additional superintendent of police in Imphal East told Scroll.

The killings followed a number of arson cases in the preceding 36 hours, a senior Army official added.

After the latest round of…

Read more

इंटरनेट डेस्क। 2024 के लोकसभा चुनावों में अभी पूरा एक साल बचा है, लेकिन भाजपा ने अभी से ही पूरी तैयारी शुरू कर दी है। इस तैयारी के बीच ही राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी झारखंड के दौरे पर रही है। राजे ने झारखंड में मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल का लेखा जोखा लोगों को बताया और सरकार की योजनाए बताई।

इस मौके पर वसुंधरा राजे ने कहा है कि मोदी सरकार के 9 साल में हुए कामों को लोगों तक पहुंचाएं, उन्हें बताएं कि मोदी है तो मुश्किल नहीं और कांग्रेस है तो मुमकिन नहीं। आपको बता दें की राजे ने झारखंड के दुमका में लोकसभा क्षेत्र के कैरावनी कस्बे में पार्टी के महाजन संपर्क अभियान को संबोधित किया।

इससे पहले वसुंधरा राजे ने देवघर में एक प्रेस वार्ता भी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि 21वीं सदी भारत की है। आज शांति और समृद्धि की खबरें मन खुश करती है पहले अखबारों में हेडलाइन बम बलास्ट और हमलों की होती थी। इस समय बड़े-बड़े देश में पीएम मोदी की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं। उनकी सोच है कि रोजगार मांगने वाले नहीं रोजगार देने वाले बनो। इस मौके पर राजे ने कहा की इन 9 वर्षों में पीएम मोदी की छवि ग्लोबल लीडर के रूप में मजबूत हुई है।

pc- abp news

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने एक बार फिर से सचिन पायलट को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा सचिन पायलट का कहीं पर निगाहें और कहीं पर निशाना का काम चल रहा है। निशाना गहलोत के ऊपर है और कंधा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर है। यह सिर्फ कुर्सी का संघर्ष है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा, सचिन पायलट 19 महीने डिप्टी सीएम रह चुके हैं, लेकिन उन्होंने इस दौरान पूर्ववर्ती सरकार के खिलाफ कोई मांग नदहीं उठाई। तथ्य हैं, तो उनकों तब ही बोलना चाहिए था। हमने तो हाथ नहीं जोड़े थे। उनका कहीं पर निगाहें कहीं पर निशाना चल रहा है।

उन्होंने कहा की निशाना गहलोत के ऊपर है और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का कंधा यूज कर रहे हैं। उन्होंने जो संघर्ष यात्रा निकाली है नौजवानों के साथ जो वादे किए थे कि पीछे नहीं हटूंगा, उसके बाद भी वह दिल्ली में आला कमान के सामने चले गए। यह किस्सा और संघर्ष कुर्सी का है।

PC- TV9 BHARATVARSH

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों में भले ही पांच महीने का समय शेष बचा हो लेकिन पायलट और गहलोत के बीच सुलह के कोई आसार नजर नहीं आ रहे है। आलाकमान के समझाने के बाद भी पायलट ने फिर से गहलोत पर निशाना साधा है। वहीं सीएम गहलोत ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में पायलट की मांगों को मानने से इशारों में मना कर दिया।

सीएम अशोक गहलोत ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के खिलाफ सचिन पायलट की एक्शन लेने की मांग पर कहा की वसुंधरा राजे के खिलाफ कोई मामला पेंडिंग नहीं है। सीएम गहलोत ने कहा जहां तक वसुंधरा राजे के खिलाफ एक्शन का सवाल है तो मैं अभी भी तैयार हूं। हमने जो आरोप लगाए थे उसका मैं निस्तारण कर चुका हूं। सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में माइंस का एक बड़ा मुद्दा था वह सारी माइंस कैंसिल हो चुकी हैं।

वहीं गहलोत ने आगे बोलते हुए कहा- वसुंधरा राजे के खिलाफ एक मुद्दा बचता है और वह मुद्दा ईडी का है। मेरे हिसाब से बाकी कोई मुद्दा पेंडिंग नहीं है। कोई बताएगा तो कार्रवाई कर देंगे। वहीं सचिन पायलट मुद्दे पर गहलोत ने कहा एक बार हम बैठे हैं। अब उस पर कुछ भी बात करूं तो उसको अन्यथा लिया जाता है। इस टॉपिक को खत्म कर दीजिए। यह हमारी पार्टी का अंदरूनी मामला है।

pc- zee news

इंटरनेट डेस्क। मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों की बिगुल फूंक दिया है। इस बार मध्य प्रदेश में कांग्रेस को जिताने की जिम्मेदारी प्रियंका गांधी को दी गई है, ऐसे में चुनावी आगाज भी प्रियंका गांधी ने ही किया है। चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत के साथ ही उन्होंने अपने चुनावी संबोधन में जनता से कई बड़े वादे कर दिए है।

उन्होंने कहा की अगर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आती है तो 100 यूनिट मुफ्त बिजली, पुरानी पेंशन योजना की बहाली तक की बात कही। प्रियंका गांधी ने इस मौके पर युवाओं, महिलाओं, किसानों समेत अन्य तबकों को भी साधने की कोशिश की।

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार प्रदेश में बनती है तो लोगों को 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी, इसके अलावा 200 यूनिट की खपत तक आधा शुल्क ही लिया जाएगा। प्रियंका गांधी ने महिलाओं से वादा किया कि रसोई गैस का सिलेंडर 500 रुपये में मुहैया कराया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं से एक और वादा किया की अगर उनकी सरकार आती है तो महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह दिया जाएगा। साथ ही सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाली का वादा किया।

PC- Abp news

इंटरनेट डेस्क। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित सतपुड़ा भवन में सोमवार शाम को भीषण आग लग गई। इस आग को भुजाने में 15 से भी ज्यादा दमकलों को घंटों लग गए लेकिन वहां से धुंआ अभी भी निकलता दिखाई दे रहा है। इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आग लगने की वजहों का पता लगाने और अन्य पहलुओं की जांच के लिए 4 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।

आपको बता दें की यह भवन सचिवालय के पास ही बना हुआ है और प्रशासनिक भवन होने के चलते सतपुड़ा भवन में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे हुए थे जिनके आग में जलने की आशंका है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो भोपाल कलेक्टर ने बताया कि आग को बुझाने में आर्मी और सीआईएसएफ के जवानों की मदद ली गई।

वहीं सतपुड़ा भवन में आग लगने की घटना पर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर इसको लेकर आरोप लगाए है। बता दें कि आग की भयावहता को देखते हुए सीएम शिवराज ने केंद्र से भी मदद मांगी थी।

PC- AAJ TAK

Welcome to The India Fix by Shoaib Daniyal, a newsletter on Indian politics. As always, if you’ve been sent this newsletter and like it, to get it in your inbox every week, sign up here (click on “follow”).

Have feedback, interesting links or think I am wrong? Write to me: theindiafix@scroll.in

Double-engine sarkar. Coined by the BJP, the Hinglish term refers to the fact that the saffron party often sells the idea to voters that having the same party in the state and the Centre will turbocharge development.

How true is it? Manipur currently offers a stark example of its working. The state is currently in a state of civil war, as two of its ethnicities attack each other in alternating waves of communal rioting and, in some cases, action by armed militant groups. It is clear that the state government has completely failed in its most important job: maintaining the peace. In fact, critics claim it is openly partisan, supporting one side of the conflict.

Oddly enough, the state government has come in for very little public censure from Delhi. The Indian Constitution has provisions to dismiss a state government in the case of a breakdown in constitutional machinery. However, the idea has never been discussed since…

Read more

इंटरेनट डेस्क। बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर महिला रेसलर्स की और से लगाए गए यौन शोषण के मामले में गिरफ्तारी की मांग कर रही महिला पहलवानों ने अब केंद्र सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाए है। प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का कहना है कि सरकार भारतीय कुश्ती महासंघ चीफ बृजभूषण को बचाने की कोशिश कर रही।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट के नेतृत्व में पहलवानों का कहना है की “जब तक बृजभूषण को सलाखों के पीछे नहीं पहुंचाया जाता, वे अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त नहीं करेंगे। विनेश ने अमित शाह से मुलाकात के बारे मे बताया की उन्होंने कुछ प्रस्ताव दिए थे कि वे हमारे लिए क्या कर सकते है। लेकिन बृजभूषण की गिरफ्तारी को छोड़कर और सब काम हो रहा है।

खबरों की माने तो महिला पहलवानों से जब बृजभूषण की गिरफ्तार पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, आपको अमित शाह से पूछना होगा कि बृजभूषण को गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा है। वह इतने शक्तिशाली व्यक्ति हैं कि सरकार उन्हें बचाने की कोशिश कर रही है।

pc- abp news

इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस आलाकमान का सुलह का फार्मूला धरा का धरा ही रह गया और दौसा में एक बार फिर पायलट ने पिता की पुण्यतिथि पर सीएम अशोक गहलोत का नाम लिए बिना खूब तंज कसे। इससे अनुमान लगाया जा सकता है की आलाकमान के फार्मूले की हवा निकल चुकी है और पायलट अब किसी के हाथ में नहीं है।

सचिन पायलट ने रविवार को पिता की पुण्यतिथि पर दौसा के भडाना में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित किया। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर दो बार तंज कसे। पायलट ने कहा नौजवानों के हितों की बात करते हैं। उनके साथ हुए धोखे और विश्वासघात होने पर मदद की बात करते हैं तो मानसिक दिवालिया बता दिया जाता है। पायलट ने गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि हर गलती सजा मांगती है तो अवैध माइंस आवंटन करने वालों को सजा क्यों नहीं मिली।

उन्होंने कहा कि हमारे राजनीतिक संबंध किसी से कैसे भी हो लेकिन सबसे बड़ा न्याय नीली छतरी वाला देता है। आज नहीं तो कल न्याय जरूर मिलेगा। इस मौके पर सचिन पायलट ने कहा कि वे स्वच्छ राजनीति करते हैं। देश और प्रदेश में कहीं भी भ्रष्टाचार हो तो उसके खिलाफ वे खुलकर आवाज बुलंद करते हैं। उन्होंने प्रदेश के नौजवानों और किसानों के मुद्दों को उठाया और वे पीछे हटने वालों में से नहीं हैं।

pc-cnbctv18.com

इंटरनेट डेस्क। भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के सितारे इस समय थोड़े गर्दिश में चल रह है और उसका कारण हर किसी को पता भी है। उन पर देश की कई महिला रेसलर्स ने यौन शौषण का आरोप लगाया है और उनकी गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। लेकिन इसी बीच बृजभूषण ने एक बड़ा धमाका कर दिया है और कह दिया है की 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।

आपको बता दे की अभी बृजभूषण शरण सिंह उत्तर प्रदेश के गोंडा से सांसद है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यूपी में भाजपा सभी लोकसभा सीटें जीतेगी। अगला लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि 2024 में वो कैसरगंज से ही चुनाव लड़ेंगे।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो गोंडा में रघुराज शरण सिंह ने मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के अवसर पर जनसभा का आयोजन किया। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस पर लगातार निशाना साधा। साथ ही बिना नाम लिए शायरी के माध्यम से जतंर मंतर पर धरना दे रहे रेसलर्स पर भी उन्होंने निशाना साधा।

pc- aaj tak

इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस भी अब तीन राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों में लग चुकी है और आज से उसकी शुरूआत भी होने जा रही है। इस बार कांग्रेस पूरी राजनीतिक बिसात बिछाकर मैदान में उतर रही है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो कांग्रेस मध्य प्रदेश में चुनावी बिगुल प्रियंका गांधी के हाथों बजवा रही है।

उसी के तहत आज प्रियंका गांधी मध्य प्रदेश के जबलपुर आ रही है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 की आज से शुरूआत हो जाएगी। इस साल तीन राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में चुनाव होने है। इसी क्रम में पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी जबलपुर से कांग्रेस के इलेक्शन कैम्पेन की शुरुआत करेंगी।

जानकारी के अनुसार प्रियंका गांधी जबलपुर में सबसे पहले नर्मदा पूजन करके मध्य प्रदेश में कांग्रेस के लिए जीत का आशीर्वाद मांगेगी। यही पर वो एक सभा को भी संबोधित करेंगी। सभा में पीसीसी चीफ कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी मौजूद रहेंगे।

pc- danik bhaskar

At least three persons were killed and two were injured in fresh violence in Manipur early on Friday after armed miscreants attacked Khoken, a Kuki village situated on the boundary of the Kangpokpi and Imphal West districts.

Manipur has witnessed ethnic clashes between Meiteis and Kukis since May 3 that have left more than 100 persons dead, over 300 injured and thousands displaced. However, on Thursday, security advisor to the state government, Kuldiep Singh, had said that there had been no violence in the state in the preceding 48 hours.

Those who died on Friday were identified as a 67-year-old woman named Domkhohoi Haokip, a 37-year-old man named Jangpao Touthang and a 52-year-old man named Khaimang Guite, according to Thongkhup Doungel, the younger brother of the Khoken village chief. Haokip, a farmer, was found dead in a church.

The three persons died after unidentified miscreants fired at them, Kangpokpi Superintendent of Police Manoj Prabhakar M told Scroll.

Doungel claimed that the attackers were Meitei militants who were disguised in police uniforms and used police vehicles.

“Around 4.30 am, about 20 armed people surrounded the village and started the firing,” he said. “They [attackers] were wearing police dress of Manipur Police and IRB [India Reserve Battalion]. They left after firing.

नयी दिल्ली। नरेन्द्र मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के मौके पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यक्रमों के तहत पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 10 और 11 जून को चार राज्यों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

शाह की एक जनसभा आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में होगी। हाल ही में शाह ने तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) नेता एन चंद्रबाबू नायडू से राष्ट्रीय राजधानी में मुलाकात की थी। उनकी मुलाकात के बाद राजनीतिक हलकों में ऐसी अटकलें हैं कि क्या भाजपा तेदेपा के साथ हाथ मिलाएगी।

शाह आंध्र प्रदेश में रविवार को जनसभा को संबोधित करेंगे। राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी वाईएसआर कांग्रेस अब तक प्रमुख मुद्दों पर केंद्र सरकार का समर्थन करती रही है।भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा भी 10 जून को राज्य के तिरुपति में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वह तिरुपति बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे।

शाह शनिवार को गुजरात के पाटन और महाराष्ट्र के नांदेड़ में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि वह नांदेड़ में हजूर अचल नगर साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेकेंगे।वह रविवार को आंध्र प्रदेश जाने से पहले तमिलनाडु के वेल्लोर में भी एक सभा को संबोधित करेंगे।सरकार के नौ साल पूरा होने पर भाजपा 30 मई से 30 जून तक एक महीने का कार्यक्रम आयोजित कर रही है जिसका मकसद आम लोगों से संपर्क साधना है।

Pc:NDTV.com

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को यहां विरोध प्रदर्शन किया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता नीलेश राणे के उस ट्वीट को लेकर गिरफ्तारी दी, जिसमें उन्होंने शरद पवार को मुगल बादशाह औरंगजेब का ;पुनर्जन्म बताया था।

राकांपा प्रवक्ता महेश तापसे ने कहा कि पार्टी प्रमुख के खिलाफ राणे के ;;मानहानिकारक ट्वीट को लेकर पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी।बुधवार को पोस्ट किये गये एक ट्वीट में, पूर्व सांसद एवं केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बड़े बेटे नीलेश राणे ने कहा था, ;;पवार साहब चुनाव नजदीक आने पर मुस्लिम समुदाय के लिए चिंतित हो जाते हैं। कभी-कभी शरद पवार में औरंगजेब का पुनर्जन्म दिखाई देता है।

तापसे ने एक बयान में कहा कि राणे के ट्वीट के खिलाफ राकांपा कार्यकर्ता आजाद मैदान में एकत्र हुए। हालांकि, पुलिस उन्हें प्रदर्शन स्थल से येलो गेट पुलिस थाने ले गई।उन्होंने कहा, ;;हमारे कार्यकर्ता साहब (पवार) को लेकर भावुक हैं और हम उनके सम्मान की रक्षा के लिए सड़कों पर उतरेंगे।उन्होंने कहा, ;;हम जानते थे कि राज्य सरकार नीलेश राणे के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगी क्योंकि उनमें कोई नैतिकता नहीं बची है। इसलिए हमने उनका विरोध करते हुए गिरफ्तारी दी।

बयान के अनुसार राकांपा की मुंबई इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष नरेन्द्र राणे ने ;मुंबई जेल भरो आंदोलन का आयोजन किया था।इसके अनुसार पार्टी प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो और अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Pc:Navabharat

Could organisations use artificial intelligence language models such as ChatGPT to induce voters to behave in specific ways?

Senator Josh Hawley asked OpenAI CEO Sam Altman this question in a May 16 US Senate hearing on artificial intelligence. Altman replied that he was indeed concerned that some people might use language models to manipulate, persuade and engage in one-on-one interactions with voters.

Altman did not elaborate, but he might have had something like this scenario in mind. Imagine that soon, political technologists develop a machine called Clogger – a political campaign in a black box. Clogger relentlessly pursues just one objective: to maximise the chances that its candidate – the campaign that buys the services of Clogger Inc – prevails in an election.

While platforms like Facebook, Twitter and YouTube use forms of AI to get users to spend more time on their sites, Clogger’s AI would have a different objective: to change people’s voting behavior.

How Clogger will work

As a political scientist and a legal scholar who study the intersection of technology and democracy, we believe that something like Clogger could use automation to dramatically increase the scale and potentially the effectiveness of behavior manipulation and microtargeting techniques that political campaigns have used since the early 2000s.

Just as advertisers use your browsing and social media history to…

Read more

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच चल रही शांति आलाकमान की और से सुलह के फार्मूले के कारण है। हालांकि पायलट इसको लेकर खुश तो नहीं दिख रहे है, लेकिन कुछ कर भी नहीं रहे है। वो इंतजार में है की जल्द ही दिल्ली से कोई घोषणा हो जाए और उसके बाद ही आगे का कदम उठाया जाए।

इधर कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने जयपुर में मीडिया से कहा की अब कांग्रेस में सबकुछ बढ़िया है। मीडिया से बातचीत के दौरान रंधावा ने गहलोत और पायलट के बीच अब कोई भी मतभेद होने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि सारे नेता मिलकर चुनाव लडेंगे और कांग्रेस की सरकार बनेगी।

जब उनसे पूछा गया की चुनावों में पायलट को कोई जिम्मेदारी दी जाएगी तो रंधावा ने कहा कि नेताओं को कद के हिसाब से जिम्मेदारी दी जाएगी और सारे नेता इसे पूरा करने में जुटेंगे। पायलट के पार्टी बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे तो ऐसी कोई जानकारी नहीं है। पायलट का न तो पहले पार्टी बनाने का मन था और ना ही अब है।

pc- amar ujala

इंटरेनट डेस्क। 2024 में लोकसभा चुनाव है और उस चुनाव की तैयारी में भाजपा अभी से ही जुट गई है। पार्टी का मिशन 2024 को भी फतह करना है। इसकों लेकर भाजपा के बड़े नेताओं की लगभग 10 घंटे तक लंबी चर्चा चली है। साथ ही इस साल के अंत में राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी होने है उसको लेकर भी चर्चा की गई।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो आने वाले चुनावों की तैयारी, संगठन को मजबूत करने को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा और राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष सहित कई बड़े नेताओं की बैठक हुई। पार्टी सूत्रों की माने तो चुनावों को लेकर मंथन किया गया है।

बताया जा रहा है ये मीटिंग रात में करीब चार घंटे और फिर सुबह करीब छह घंटे हुई। सूत्रों की माने तो चुनावों के साथ साथ बैठक में संगठन के खाली पदों को भरने पर भी चर्चा हुई। खबरें तो यह भी है चुनावों के मद्देनजर कुछ महत्वपूर्ण राज्यों के प्रदेश प्रभारी और कुछ राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष भी बदले जा सकते है।

pc- the print

All 13 Aam Aadmi Party councillors in Chandigarh were on Tuesday suspended from a general House meeting after they entered into an argument with MP Kirron Kher, the Hindustan Times reported.

The councillors were then forcibly evicted from the House.

AAP councillor Jasbir Singh alleged that Kher used unparliamentary and abusive language against Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal and him after party members raised the subject of spending on solid waste management. The Chandigarh MP, however, denied the claim, The Indian Express reported.

Singh claimed: “The MP came to my seat and said that ‘ask Kejriwal to give details of the money spent on his house’. She then used abusive words against Kejriwal and went back to her seat. When I objected about it to the House, I used the words that she said but the mayor suspended me instead of taking her action into account.”

However, Mayor Anup Gupta claimed he suspended the AAP councillors after Singh made derogatory remarks about Kher and Prime Minister Narendra Modi. He claimed that other AAP councillors, instead of apologising for…

Read more

सतना। मध्यप्रदेश के सतना लोकसभा सांसद गणेश सिंह ने कहा कि भगवान श्री राम के जीवन से जुड़े सिद्धा पहाड़ को धार्मिक स्थल के तौर पर विकसित किया जाएगा।

श्री सिंह कल पर्यावरण दिवस पर आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत भगवान श्री राम की प्रतिज्ञा स्थली सिद्धा पहाड़ के परिक्रमा पथ सहित अन्य स्थानों पर 60 लाख रुपये से अधिक के कार्यों का शिलान्यास कर रहे थे।

इस दौरान उन्होंने कहा कि सिद्धा पहाड़ को धार्मिक स्थल के तौर पर विकसित किया जायेगा।इस अवसर पर बताया गया कि ग्रामोदय विश्वविद्यालय के ललित कला विभाग द्वारा तैयार की जा रही 11 फीट ऊंची वनवासी भगवान राम की यहां प्रतिमा स्थापित होगी।

Pc:Hindustan

The deadly rail accident in Odisha’s Balasore on Friday has put Railway Minister Ashwini Vaishnaw under pressure as many have demanded that he resign to demonstrate responsibility for the tragedy.

At least 275 people were killed and 900 others were injured in a collision involving three trains, making it one of India’s worst railway disasters.

However, the ruling Bharatiya Janata Party and its supporters have vociferously extended their backing for the embattled railway minister, praising his work ethic and highlighting his credentials.

Vaishnaw under pressure

Among those who has called for Vaishnaw to resign is Rahul Gandhi of the Congress. “No accountability even after 270+ deaths!” Gandhi tweeted on Saturday. “The Modi government cannot run away from taking responsibility for such a painful accident. The prime minister should immediately seek the resignation of the railway minister!”

Nationalist Congress Party chief Sharad Pawar and Trinamool Congress leader Abhishek Banerjeemade similar demands.

Some social media users too have called for Vaishnaw to resign on moral grounds. The railway minister also drew criticised for changing nationalist slogans at the accident site, even as bodies were still being recovered from the wreckage.