May 8, 2024

sports

India picked up two more gold medals at the on-going International Shooting Sport Federation World Cup Junior in Suhl, Germany, cementing their spot on the top of the medal tally.

India’s total now stands at five gold, four silver and two bronze medals, with two more competition days left.

Amanpreet Singh in the men’s 25m Pistol and the women’s 25m Pistol team comprising Megana Sadula, Payal Khatri and Simranpreet Kaur Brar, were the gold winners for India on the day.

Amanpreet shot gold with a score of 586 in the men’s 25m Pistol. Megana, Payal and Simranpreet combined for a score of 1719 for the women’s team gold.

In the individual women’s event, three Indians, Megana, Payal and Divanshi reached the final but Megana finished fourth with 22 hits, Payal fifth with 18-hits and Divanhsi was seventh with 11-hits.

In the men’s individual event, apart from Amanpreet, Swaraj Bhondave was eighth with 574, Meshaak Ponnudurai ninth with 574, Abhimanyu Yadav 13th with 571 and Ankait Tomar 14th with 569.

In the junior men’s 50m Rifle 3 Positions Avinash Yadav was 28th with 573, Parikshit Singh Brar 31st with 572, Ramanya Tomar 40th with 567 and Harsh Singh finished 45th with a score of 566.

Read more

मीरपुर। बंगलादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ 14 जून से होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिये लिटन दास की अगुआई में 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है।बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने बताया कि अफगानिस्तान इस मैच के लिये 10 जून को बंगलादेश पहुंचेगी और पांच-दिवसीय मैच मीरपुर के शेर-ए-बंगला स्टेडियम में खेला जायेगा।

विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन चार एकदिवसीय मैचों में बंगलादेश की कप्तानी कर चुके हैं, हालांकि खेल के सबसे लंबे प्रारूप में वह पहली बार टीम की कमान संभालेंगे। बंगलादेश के पूर्णकालिक टेस्ट कप्तान शाकिब अल हसन की उंगली आयरलैंड के विरुद्ध हुई हालिया टेस्ट सीरीज में चोटग्रस्त हो गयी थी, जिसके कारण वह करीब छह हफ्ते तक क्रिकेट से दूर रह सकते हैं।

तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद साइड स्ट्रेन (पस्लियों के नीचे की मांसपेशियों में दर्द) ठीक होने के बाद टीम में लौट रहे हैं, जबकि युवा बल्लेबाज शहादत हुसैन और गेंदबाज मुश्फिक हसन को भी टीम में शामिल किया गया है। दोनों प्रतिभावान खिलाड़ियों ने अभी तक बंगलादेश के लिये पदार्पण नहीं किया है।

बंगलादेश टीम : लिटन दास (कप्तान), तमीम इकबाल, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, सैयद खालिद अहमद, एबादत हुसैन, तस्किन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, शहादत हुसैन, मुुश्फिक हसन।

Pc:Oneindia Hindi

One of the tournaments that received a promotion in the BWF World Tour, Singapore Open begins on Tuesday. The event that was a Super 500 last year, will be a Super 750 this time around and it comes smack dab in the middle of a busy Asian swing of events with points at stake for Paris 2024 Olympic Games qualification.

For Indians, the headliners this week will be defending champion PV Sindhu and the most recent champion on the BWF World Tour in HS Prannoy.

Back in July 2022, the Singapore Open marked a crucial point in Sindhu’s journey alongside Coach Park Tae Sang. The Korean had said at the start of the season that he would like to see Sindhu win more titles on the tour instead of her usual pattern of saving her best for the big events. And in that quest, the Singapore title (her first Super 500 in the BWF Tour) felt pivotal. Then came the Commonwealth Games, where she played through the pain in her ankle to clinch a gold medal that had eluded her over the years… but at the cost of a fracture that kept her out of action for the rest of the year….

Read more

Dhanush Srikanth won the men’s 10m Air Rifle on competition day three of the ISSF World Cup Junior in Suhl, Germany on Monday. Dhanush posted 249.4 in the 24-shot final ahead of silver medal-winning Swede Pontus Kallin by 1.3 points. Frenchman Romain Aufrere won bronze.

India also picked up a bronze in the Skeet Mixed Team competition, when Harmehar Lally and Sanjana Sood defeated Swedish opponents David Jonsson and Felicia Ros once again, whom they had to take out in a shoot-off for bronze.

India now lead the medal tally with three gold, one silver and two bronze medals, ahead of the USA who have two golds and one silver thus far.

Late in the day, the women’s 10m Air Rifle final is also scheduled.

Three Indians made the final of the junior men’s 10m Air Rifle. Besides Dhanush, who qualified sixth with a score of 628.4, Pratham Bhadana finished above him in fifth with 628.7. Abhinav Shaw, who won the Air Rifle Mixed Team gold on Sunday, also grabbed the eighth and final spot with a score of 626.7.

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर क्रिकेटर आकाश मधवाल ने भेंट की।मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उन्हें सम्मानित किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

ज्ञातव्य है कि उत्तराखंड के क्रिकेटर श्री मधवाल ने आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस की टीम से खेलते हुए गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जितेन्द्र नेगी एवं संजय सिंह भी उपस्थित थे।

Pc:Amarujala

For some months now, India has been seeing unfortunate visuals of some of the country’s top wrestlers protesting on the streets. The trigger: a litany of sexual harassment allegations against the president of Wrestling Federation of India, Brij Bhushan Singh.

Even after multiple complaints surfaced, the government refused to prosecute Singh, who also happens to be a Bharatiya Janata Party MP. Frustrated, the wrestlers protested. This had some impact, as the protest forced the Supreme Court to briefly hear the matter after which the Delhi police, at last, relented and filed FIRs against the BJP MP.

Yet, remarkably, even then, it did not arrest Singh.

This lack of action becomes even starker when one sees the severity and scale of the allegations against Singh. There are at least 10 allegations of harassment against the politician, two accusing him of using his power as WIF president to demand sexual favors from sportswomen while multiple others detail groping.

The media lover PM of country, didn’t noticed  wrestlers protest. Master stroke hitter PM not taking any action against  powerful MP Brij Bhushan Singh. Many cases of sexual harassments against BJP leaders are in row , but expert of every field ….yes its our PM! not speaking any words against them, and with ignorance continues this bullshit by BJP leaders. Very Shameful act by PM!

Real Madrid striker Karim Benzema has agreed a deal to end his time at the club, the Spanish side said on Sunday.

Benzema has lifted 25 trophies with Madrid, including five Champions Leagues, four La Liga titles and three Copas del Rey and is the current holder of the Ballon d’Or for the world’s best player.

He is Real Madrid’s second top scorer of all-time, with 353 goals for Madrid, behind only Cristiano Ronaldo on 450.

“Real Madrid and our captain Karim Benzema have agreed to put an end to his brilliant and unforgettable era as a player at our club,” said Los Blancos in a statement.

“Madrid want to show their gratitude and all their love to someone who is one of our greatest legends.”

The announcement comes after Madrid coach Carlo Ancelotti had said Saturday there was “no doubt” about Benzema’s future being at Madrid, noting the forward had one more year left on his contract.

Benzema himself had said “not everything you read on the internet is reality” after reports emerged in the week about his potential departure to Saudi Arabia.

The French forward joined Madrid in 2009 from Ligue 1 side Lyon.

Benzema established himself as a key player alongside Ronaldo and Gareth Bale in the vaunted “BBC” attacking trident, before developing.

आईपीएल के पहले ही मैच में चोटिल हुए सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के घुटने का ऑपरेशन हो चुका है और उनकी अस्पताल से छुट्टी भी हो गई है। वो पूरे आईपीएल में चोटिल घुटने के साथ खेलते रहे और टीम को खिताब जीता कर ही दम लिया।

धोनी ने देश के नामी ऑर्थोपेडिक डॉक्टर से अपने घुटने का ऑपरेशन करवाया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो उनकी सफल सर्जरी हो चुकी है। धोनी के सफल सर्जरी के बाद ऐसी खबर आइ थी के शायद उन्हें दो दिनों तक अस्पताल में ही रहना पड़ सकता है। लेकिन अब अबी ऐसी खबर आई है कि उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धोनी को फिट होने में दो महिने का वक्त लग सकता है। और फिर से वो एक बार मैदान में उतर सकते है। आपको बता दें कि धोनी के कप्तानी में सीएसके ने 5वीं बार आइपीएल का खिताब अपने नाम किया है।

pc- jagran.com

इंटरनेट डेस्क। इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस मैच में उन्होंने ब्रायन लारा के भी एक रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इस रिकॉर्ड को तोड़ उन्होंने बड़ा कारनामा कर दिया है।

आपको बता दें की जो रूट ने मैच के दूसरे दिन 52 रनों की पारी खेली। इस दौरान रूट ने जैसे ही 48 रन बनाए वैसे ही उन्होंने एक बड़े किर्तिमान को अपने नाम कर लिया। जो रूट ने अपने 11000 टेस्ट रन पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाले 11वें बल्लेबाज बन गए हैं।

आपको बता दें की रूट इस दौरान सबसे तेजी से 11000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। उन्होंने सिर्फ 130 मैचों में अपने 11000 रन पूरे कर लिए है। इससे पहले सबसे तेज 11000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों में ब्रायन लारा सबसे आगे थे। लारा ने 131 मैचों में ऐसा कारनामा किया था।

pc- navbharat, jansatta,malayalam.mykhel.com

Novak Djokovic battled into the French Open fourth round for a 14th consecutive year on Friday as Carlos Alcaraz also progressed, after women’s third seed Jessica Pegula and men’s seventh-ranked Andrey Rublev were dumped out of the tournament.

In football, PSG announced on Friday that former Spain defender Sergio Ramos will join Lionel Messi in leaving the club at the end of the season.

Meanwhile, in cricket, England piled on the misery against Ireland as Ollie Pope and Ben Duckett both compiled record-breaking centuries before debutant Josh Tongue took his first wickets in Test cricket.

Here’s a look at the key stories from international sporting events through the day for 2 June, 2023:

Djokovic, Alcaraz reach last 16

Novak Djokovic had made headlines for his comments about Kosovo this week but his on-court progress has been relatively serene, reaching the second week without dropping a set.

The Serb star was made to work hard by Spanish 29th seed Alejandro Davidovich Fokina, who served for the first set and missed a set point in the second, but won 7-6 (4), 7-6 (5), 6-2 on Court Philippe Chatrier.

“I thought if I lost the second set we would play five hours today, but I’m proud of the performance,” said Djokovic.

Two-time champion Djokovic, who has also made…

Read more

इंटरनेट डेस्क। पिछले कुछ दिनों से महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण के मामले में गंभीर आरोप झेल रहे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण अब चारों और से घिरते नजर आ रहे है। बृजभूषण के खिलाफ पहलवानों के आंदोलन को किसानों ने पूरी तरह से सपोर्ट कर दिया है। किसानों ने शुक्रवार को उनके सपोर्ट में कुरुक्षेत्र में महापंचायत की।

इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने बड़ा ऐलान भी कर दिया। उन्होंने बताया की महापंचाय में निर्णय लिया गया है की सरकार को पहलवानों की शिकायतों का समाधान करना चाहिए। साथ ही उन्हें बृजभूषण सिंह की गिरफ्तार करनी चाहिए। महापंचायत ने तय किया है की उनकी गिरफ्तारी से कम पर कोई समझौता नहीं होगा।

टिकेत ने कहा है की अगर ऐसा नहीं होता है तो हम 9 जून को पहलवानों के साथ दिल्ली के जंतर-मंतर जाएंगे। खाप नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर उन्हें जंतर-मंतर पर बैठने की अनुमति नहीं दी गई तो आंदोलन की घोषणा की जाएगी। टिकैत का कहना है कि सरकार को मौका दिया जाएगा। महिला पहलवानों के परिजनों को धमकाया जा रहा है। सरकार को उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।

pc- aaj tak

Riding on a hat-trick by Boby Singh Dhami, the Indian junior men’s hockey team stormed into the final of the Men’s Junior Asia Cup 2023 as they defeated Korea 9-1 in the first semifinal in Salalah, Oman on Wednesday.

For India, the scorers were Sunit Lakra (13’), Araijeet Singh Hundal (19’), Boby Singh Dhami (31’, 39’, 55’), Angad Bir Singh (34’), Captain Uttam Singh (38’), Vishnukant Singh (51’), Sharda Nand Tiwari (57’). Meanwhile for Korea it was Keonyeol Hwang (46’) who scored the only goal late in the piece.

In the early exchanges, it was the Koreans who looked more dangerous; however, they came up against a well-organised Indian defensive unit, that absorbed the pressure well. Just after the half-way mark in the first quarter, the India started to go through the gears, pushing Korea back into their half, with a couple of attacks originating from the right. With a couple of minutes left in the first quarter, Sunit Lakra (13’) smashed it into the net, giving India a 1-0 lead against Korea at the break.

Both sides began the second phase well, matching each other toe to toe in the early exchanges, before the Indians doubled the lead. Araijeet Singh Hundal (19’) found himself.

Late in the day in Ahmedabad, well past midnight and into the early hours of Tuesday, the presentation ceremony after IPL 2023 final began. And among the long list of awards, came the player of the match decision early on. When the name Devon Conway was read out, it took a few seconds to register why… that he had indeed top-scored in the run-chase with a 25-ball 47.

In ESPNCricinfo’s Most Valuable Player index, Conway’s effort was the fifth best on the night. After three Gujarat Titans players, there was Ravindra Jadeja’s all-round contributions, rated more impactful than Conway. It is not to say Conway didn’t deserve it, but it was a performance by Chennai Super Kings where you could have picked a couple of other players and they would still be deserving of the award.

After the comeback Super Kings moniker (their last two titles have come after poor seasons preceding them), it is time for the cameo Super Kings, as CSK went on to win their fifth IPL title.

It is a rather refreshing approach especially when players could potentially feel burdened with displaying individual brilliance in high-octane games. As much as the CSK story since IPL’s inception has been centered around one hero.

अहमदाबाद। गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या ने आईपीएल फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हारने के बाद मंगलवार को कहा कि वह अपने गुरु और प्रतिद्वंदी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिये बेहद खुश हैं और यह जीत उनकी किस्मत में लिखी थी।

पांड्या ने कहा, “मैं उनके (धोनी) लिये बहुत खुश हूं। नियति ने उनके लिये यही लिखा था।”चेन्नई मंगलवार तड़के वर्षाबाधित फाइनल में 15 ओवरों में 171 के लक्ष्य का पीछा कर रही थी और उसे अंतिम दो गेंदों पर 10 रन की जरूरत थी। पूरे सीजन निराशाजनक फॉर्म से गुजरने वाले रवींद्र जडेजा ने इन दो गेंदों पर एक छक्का और एक चौका लगाकर चेन्नई को रोमांचक जीत दिला दी।

पिछले साल गुजरात क चैंपियन बनाने वाले पांड्या ने कहा, “अगर मुझे हारना ही था, तो मुझे धोनी से हारने का कोई मलाल नहीं है। अच्छे लोगों के साथ अच्छी चीजें होती हैं और वह उन सबसे अच्छे लोगों में से एक हैं जिन्हें मैं जानता हूं। भगवान दयालु रहा है, भगवान मुझ पर भी दयालु रहा है, लेकिन आज उनकी रात थी।”
धोनी ने अभी तक अगले साल आईपीएल में खेलने से इनकार नहीं किया है लेकिन उनका कहना है कि यह शरीर की स्थिति पर निर्भर करेगा।

पांड्या ने कहा, “हम बहुत सारी योजनाएं बनाते हैं और अपने दिल से खेलते हैं। हम हमेशा एक ऐसी टीम रहे हैं जो एक साथ खड़ी रही और किसी ने हार नहीं मानी। हम एक साथ जीतते हैं और हम एक साथ हारते हैं। मैं बहाने बनाने वालों में से नहीं हूं। चेन्नई ने बेहतर क्रिकेट खेली।”पांड्या ने 21 वर्षीय साईं सुदर्शन की भी तारीफ की, जिन्होंने अपने आतिशी अर्द्धशतक से गुजरात को पहली पारी में 214 रन के स्कोर तक पहुंचाया था।

सुदर्शन भले ही आईपीएल फाइनल में शतक नहीं जड़ सके, लेकिन उन्होंने 47 गेंदों पर आठ चौकों और छह छक्कों के साथ 96 रन बनाकर अपनी टीम को आईपीएल फाइनल के सबसे बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया था।पांड्या ने कहा, “साईं का भी विशेष उल्लेख करना होगा। वह अपने जीवन में चमत्कार करने जा रहा है। मैं इन खिलाड़ियों के लिये वास्तव में खुश हूं। हम उनका समर्थन करते रहे हैं और उनकी सफलता का श्रेय उन्हें ही जाता है। मोहित, शमी, राशिद हर कोई, जिस तरह से उन्होंने अपनी-अपनी भूमिका निभाई। कोचिंग स्टाफ का भी शुक्रिया। मैं उनसे और कुछ नहीं मांग सकता।”

Pc:HindNow

सलालाह (ओमान)। अपने अविजित अभियान के साथ पूल-ए तालिका में शीर्ष पर रहने के बाद भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम बुधवार को यहां जूनियर एशिया कप 2023 के सेमीफाइनल में कोरिया का सामना करेगी।

गत एशियाई चैंपियन भारत सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही एफआईएच जूनियर हॉकी पुरुष विश्व कप के लिये क्वालीफाई कर चुका है। अब उसका लक्ष्य होगा कि वह कोरिया की चुनौती को पार करते हुए लगातार दूसरे एशियाई खिताब की ओर कदम बढ़ाए।भारत के कप्तान उत्तम सिंह ने मैच से पहले संवाददाताओं से कहा, “हमारे शिविर में अच्छा माहौल है। हमारे टूर्नामेंट के लक्ष्यों में से एक एफआईएच जूनियर हॉकी पुरुष विश्व कप 2023 के लिये क्वालीफाई करना था, जो हमने पूरा किया। हम एशिया की शीर्ष टीमों में से एक हैं, इसलिए यह आवश्यक है कि हम जूनियर पुरुष एशिया कप में भी अच्छा प्रदर्शन करें। हमने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है और सेमीफाइनल में भी ऐसा करना जारी रखेंगे।”

उन्होंने कहा, “जब हम शिविर में तैयारी करते हैं, तो हमें कभी नहीं पता होता है कि हमें किस चरण में किस टीम का सामना करना है। इसलिए, हम हमेशा अपनी योजनाओं और लक्ष्यों को ध्यान में रखते हैं और किसी भी विरोध के खिलाफ उनपर टिके रहने की पूरी कोशिश करते हैं।”भारत ने टूर्नामेंट के पूल चरण की शुरुआत चीनी ताइपे को 18-0 से हराकर की, जबकि दूसरे मैच में उसने जापान को 3-1 से हराया। चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 1-1 से रोमांचक ड्रॉ खेलने के बाद भारतीय युवाओं ने थाईलैंड को 17-0 से रौंदकर पूल-ए में शीर्ष स्थान हासिल किया।

भारत के कोच सीआर कुमार ने अब तक टीम के प्रदर्शन पर कहा, “हमें हमेशा इस टीम पर भरोसा रहा है। हमने एक लंबा शिविर आयोजित किया और हॉकी इंडिया एवं साई की मदद से अच्छी तैयारी की। हम कोरिया के खिलाफ अच्छे मुकाबले की उम्मीद कर रहे हैं। टीम ने टूर्नामेंट में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है और हम अपनी योजनाओं पर कायम हैं। हम आगामी खेलों में लय बरकरार रखना चाहेंगे।”उन्होंने कहा, “सेमीफाइनल में जाने से पहले कठिन खेल होना हमेशा अच्छा होता है। हमने मैचों का आनंद लिया और हमने अपनी क्षमता साबित की है।”इस बीच, कोरिया भी इस टूर्नामेंट में अच्छी फॉर्म में रहा है।

उसने उज्बेकिस्तान को 6-1 से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की और उसके बाद ओमान पर 8-1 से जीत दर्ज की। मलेशिया के हाथों कोरिया को 1-3 की हार मिली लेकिन उसने वापसी करते बंगलादेश को 3-1 से हराकर पूल-बी में दूसरा स्थान अर्जित किया।पिछली बार भारत की जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने कोरिया का सामना 2013 हॉकी जूनियर विश्व कप में किया था। यह मुकाबला 3-3 की बराबरी पर समाप्त हुआ था। साल 2005 के बाद से दोनों टीमें पांच बार भिड़ चुकी हैं और दोनों ने दो-दो मुकाबले जीते हैं।सेमीफाइनल में खेलने के दबाव पर उत्तम ने कहा, “हमने पिछले साल सुल्तान जोहोर कप में अच्छा प्रदर्शन किया था और हमने मजबूत टीमों को अच्छी टक्कर दी थी। हमने खिताब जीतने के लिये ऑस्ट्रेलिया को हराया था। हम वह अनुभव लेकर यहां आये हैं जो आने वाले मैचों में हमारी मदद करेगा।”

Pc:India TV Hindi

अहमदाबाद। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का खिताब पांचवीं बार जीतने के बाद मंगलवार को कहा कि अगर उनका शरीर साथ देगा तो वह अगले साल एक बार फिर यह टूर्नामेंट खेलने के लिये लौट सकते हैं।

धोनी ने मंगलवार तड़के अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस पर अपनी टीम की पांच विकेट की शानदार जीत के बाद कहा, “संन्यास की घोषणा करने का यह सबसे अच्छा समय है। लेकिन जितना प्यार मुझे हर तरफ से मिला है… यहां से चले जाना आसान होगा, लेकिन मुश्किल काम नौ महीने तक कड़ी मेहनत करना और एक और आईपीएल खेलने की कोशिश करना होगा।”

गुजरात ने साई सुदर्शन (47 गेंद, 96 रन) के तूफानी अर्द्धशतक के दम पर चेन्नई के सामने 215 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे बारिश के कारण घटाकर 15 ओवर में 171 रन कर दिया गया। चेन्नई को अंततः आखिरी दो गेंदों पर 10 रन की दरकार थी। पूरे सीजन बल्ले से निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले रवींद्र जडेजा ने इन दो गेंदों पर एक छक्का और एक चौका जड़कर चेन्नई को जीत दिला दी।

धोनी ने कहा, “यह मेरी ओर से (प्रशंसकों के लिये) एक उपहार होगा, लेकिन मेरे शरीर के लिये आसान नहीं होगा। आप भावुक हो जाते हैं, सीएसके में पहले मैच में हर कोई मेरा नाम जप रहा था। मेरी आँखों में पानी भर गया था, मुझे डगआउट में कुछ समय के लिए छुट्टी चाहिए थी। मुझे एहसास हुआ कि मुझे इसका लुत्फ उठाने की जरूरत है। मुझे लगता है कि मैं जो हूं उसके लिये वे (दर्शक) मुझसे इतना प्यार करते हैं, वे प्यार करते हैं कि मैं जमीन से जुड़ा हुआ हूं, मैं ऐसा कुछ दिखाने की कोशिश नहीं करता जो मैं नहीं हूं।”

धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे ज्यादा आईपीएल खिताब जीतने के मामले में रोहित शर्मा की मुंबई इंडियन्स की बराबरी कर ली है। इन दोनों के अलावा सिर्फ कोलकाता नाइट राइडर्स (दो) ने ही एक से अधिक बार ट्रॉफी जीती है।धोनी ने कहा, “यह मेरे करियर का आखिरी हिस्सा है। यह टूर्नामेंट यहां [अहमदाबाद में] से शुरू हुआ और पूरा स्टेडियम मेरा नाम ले रहा था। चेन्नई में भी ऐसा ही था, लेकिन वापस आना और अपनी क्षमता के अनुसार खेलना अच्छा होगा। मैं जिस तरह का क्रिकेट खेलता हूं, उन्हें लगता है कि वे वैसा क्रिकेट खेल सकते हैं। मेरा खेलने का तरीका पारंपरिक नहीं है और मैं इसे सरल रखना पसंद करता हूं। मुझे लगता है कि आप जो भी ट्रॉफी या द्विपक्षीय सीरीज जीतते हैं, उसकी अपनी चुनौतियां होती हैं।”

Pc:Mint

एशिया कप को लेकर खबरों का बाजार गर्म है, पाकिस्तान इस बार एशिया की मेजबानी कर रहा है लेकिन भारतीय टीम वहा जाकर खेलने को तैयार नहीं है। ऐसे में खबरें है की भारतीय टीम के मैच किसी न्यूट्रल वेन्यू पर कराए जा सकते है। इसकों लेकर बीसीसीआई की और से भी कहा गया था की आईपीएल के फाइनल के दिन इस पर चर्चा होगी।

लेकिन इस बीच खबर यह है की बीसीसीआई ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के हाइब्रिड मॉडल को खारिज कर दिया था। जिसके बाद अब माना जा रहा है कि एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान से छीन सकती है।

वहीं, एशिया कप की मेजबानी श्रीलंका को मिल सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कहा जा रहा है कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड एशिया कप की मेजबानी के लिए तैयार है। साथ ही इस पर जल्द ही बड़ा एलान भी संभव है।

pc- news india live, bcci tv,business today

आईपीएल खत्म होने के साथ ही कई खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तैयारी में जुट गए है। टीम के बहुत से खिलाड़ी पहले ही लंदन पहुंच चुके है और बाकी के खिलाड़ी आज पहुंच जाएंगे। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग ने भारतीय टीम को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान का कहना है कि भारतीय सेलेक्टर्स ने टीम इंडिया में अपने एक खतरनाक खिलाड़ी को नहीं चुनकर सबसे बड़ी गलती की है। इस खिलाड़ी की कमी इंग्लैंड के ओवल के मैदान पर 7 से 11 जून तक खेले जाने वाले महामुकाबले में टीम को भारी पड़ेगी।

उन्होंने कहा है कि ये खिलाड़ी बल्ले और गेंद दोनों से ही ऑस्ट्रेलिया के लिए घातक साबित हो सकता था। रिकी पोंटिंग का कहना है कि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए हार्दिक पांड्या को शामिल करना चाहिए था।

pc- punjab kesari, news18,forbesindia.com

आईपीएल 2023 में ऐसे कई खिलाड़ी सामने आए है जो पिछले कई सालों से मैदान में नहीं उतरे है। लेकिन उन्होंने आईपीएल में अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है। आज हम एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बात कर रहे है जो आठ साल पहले भारतीय टीम के लिए खेल चुका है, लेकिन उसे दोबारा कभी मौका नहीं मिला। लेकिन आईपीएल 2023 में उसने गुजरात टाइटंस के लिए अच्छा खेल दिखाया।

जी हां हम बात कर रहे है 34 साल के गेंदबाज मोहित शर्मा की जो पिछले साल गुजरात टाइटंस के नेट गेंदबाज थे और इस साल भी वो टीम को लीग के करीब ले गए। आईपीएल 2023 में उन्होंने 14 मैचों में 27 विकेट झटके है जिससे वह टीम के साथी मोहम्मद शमी के बाद इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे।

हो सकती है टीम में वापसी
माना जा रहा है की भारतीय टीम अगले महीने में वेस्टइंडीज के दौरे पर जा रही है और उन्हें टीम में मौका मिल सकता है। भारत के लिए 2015 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में वो आखिरी मैच खेल सके थे। लेकिन आठ साल बाद इस अनुभवी खिलाड़ी ने शानदार वापसी की है। ऐसे में उम्मीद है की इस खिलाड़ी को मौका मिल सकता है।

pc- news18, abp news, news 24

World No 2 Daniil Medvedev was knocked out in the first round of the French Open after losing to world No 172  made it through to the second round with straight-sets win.

Jose Mourinho is eyeing a sixth European title when his Roma side take on six-time winners Sevilla in the final of the Europa League.

Finals debutants Denver Nuggets take on underdogs Miami Heat for the NBA Championship. Nuggets, led by two-time NBA MVP Nikola Jokic, made it to the final after beating LeBron James’s Los Angeles Lakers. Jimmy Buttler’s Heat stunned the Milwaukee Bucks before beating the Boston Celtics over seven games.

Here’s a look at the key stories from international sporting events through the day for 31 May, 2023:

Medvedev ousted; Swiatek, Rybakina win

World number two Daniil Medvedev was knocked out of the French Open in the first round on Tuesday, losing in five sets to 172nd-ranked Thiago Seyboth Wild of Brazil as Roland Garros attempted to move on from Novak Djokovic’s Kosovo controversy.

Seyboth Wild, who came through the qualifiers and had never previously won a Grand Slam match, triumphed 7-6 (7/5), 6-7 (6/8), 2-6, 6-3, 6-4.

It was Medvedev’s fifth loss in the opening round at Roland Garros…

आईपीएल का महाकुंभ देर रात चेन्न्ई सुपर किंग्स की जीत के साथ समाप्त हो गया है। एमएस धोनी के नेतृत्व में चेन्नई ने पांचवी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है। यह मैच इतना रोमांचक रहा की आखिरी ओवर और आखिरी गेंद तक लोगों की सांसे रूकी रही। मैच की आखिरी बॉल पर जडेजा ने चौका मारकर गुजरात की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और चेन्नई को विजेता बना दिया।

जानकारी के लिए आपको बता दें की महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई ने आईपीएल 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराया। हालांकि यह मैच बारिश की वजह से प्रभावित हुआ लेकिन सीएसके को डकवर्थ लुईस नियम से लक्ष्य दिया गया था।

मैच जीतने के बाद चेन्नई को इनाम के तौर पर 20 करोड़ रुपए मिले। गुजरात को भी हार के बावजूद मोटी रकम मिली है। इसके साथ-साथ इस सीजन के टॉप परफॉर्मस को भी अच्छा पैसा मिला है।

pc-espncricinfo.com

With 10 needed of two balls, Ravindra Jadeja hit a six and four as Chennai Super Kings edged out Gujarat Titans in a last-ball thriller to win a record-equalling fifth IPL title.

MS Dhoni and CSK have now equalled Mumbai Indians’ record of the most titles in the league so far after 16 completed seasons.

Chennai chased down their revised target of 171 in 15 overs with five wickets to spare in a rain-hit IPL final which went past 1.30 am local time on a reserve day following a washout on Sunday.

IPL 2023 Final, GT vs CSK blog: Jadeja leads Chennai Super Kings to fifth title in thriller

List of IPL winners and runners-up

Season Winners Final Venue
2008 Rajasthan Royals Chennai Super Kings DY Patil Stadium
2009 Deccan Chargers Royal Challengers Bangalore Wanderers Stadium
2010 Chennai Super Kings Mumbai Indians DY Patil Stadium
2011 Chennai Super Kings Royal Challengers Bangalore MA Chidambaram Stadium
2012 Kolkata Knight Riders Chennai Super Kings MA Chidambaram Stadium
2013 Mumbai Indians Chennai Super Kings Eden Gardens

B Sai Sudharsan played one of the best knocks in Indian Premier League final history after his whirlwind knock of 96 runs in 47 balls propelled the Gujarat Titans to 214/4 against the Chennai Super Kings in Ahmedabad on Monday.

The 21-year-old, born in Chennai, started slow but ended his innings with a strike-rate of 195. What made this knock even more special was that Sudharsan scored 60 of his 96 runs in his final 20 balls.

Defending champions GT were put to bat by CSK captain MS Dhoni and got off to a strong start with the opening pair of Shubman Gill and Wriddhiman Saha putting up 67 runs in seven over. After Dhoni got rid Gill with some stunning piece of glove-work, Saha put up 64 runs with Sudharsan and also brought up his first fifty in the IPL.

After Saha was dismissed in the 14th over, Sudharsan took over bringing up his first IPL fifty before missing out on a chance to become the third batter to score a century in an IPL final.

Here’s a look at the reactions to Sudharsan’s knock:

It is possibly for the first time in the history of Indian sports that Olympic medal winners are on the streets in protest against poor governance, financial irregularities and alleged sexual exploitation – more specifically in wrestling. Instead of applauding their courage and responsibility, the protesting athletes have faced hostility, defamation and outright condemnation by those in power.

The protest and mobilization against sexual harassment has exposed the deep malaise in the body politic of sports as well as Indian democracy. More than anything else, it has shown how the criminal justice system has been corrupted by years of political manipulation and the law has become a tool of oppression rather than an instrument for justice.

When the wrestlers first sat in protest at Delhi’s Jantar Mantar in January, they had thought that as the country’s top sporting figures, their voices would be heard, that it would give visibility to the issues that had troubled them for so long.

Already, there is an assumption that the voices of ordinary people, especially women, will not be heard unless backed by some authority.

Vinesh Phogat is the first Indian woman wrestler to win gold medals in both the Commonwealth and Asian Game.

In August last year, after falling one win short of a medal (again) at the World Championships, HS Prannoy was left feeling low. Is it written for him? Was it in his destiny? Mind you, it had been a good year already as he was back playing to a high level after a few seasons of trouble. The Thomas Cup triumph was historic, emphatic and one that he played a big role in. And yet, individual success (we’ll come to this word later) eluded him. He had won a bronze at the 2018 Asian Championships, another tough event to reach the podium at. But a title… that had last come in 2017 at the US Open, a Grand Prix Gold event as it was then.

One of the keys to Prannoy turning things around in the last couple of years has been the work he has done mentally. His game was always there. His body didn’t cooperate all the time, so he went about getting himself fit in any which way he could. But the real work, was mental.

On Sunday – 2,135 days later – Prannoy won a title again. He put his hands up as his crosscourt smash to Weng…

Read more