May 18, 2024

News & Updates

नयी दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में शनिवार को यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

दिल्ली की टीम प्लेऑफ में जगह बनाने की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है लेकिन चेन्नई के लिए यह महत्वपूर्ण मैच है।

चेन्नई ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि दिल्ली ने ललित यादव और चेतन सकारिया को अंतिम एकादश में शामिल किया है।

Pc:News18

पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF Investment Plan) स्मॉल सेविंग्स स्कीम का सबसे लोकप्रिय निवेश प्लान माना जाता है। पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ स्कीम निवेश के लिए एक बेहतरीन विकल्प है, जो कई तरह के फायदे देती है।

इसमें आपको शानदार ब्याज के साथ-साथ टैक्स छूट का भी लाभ मिलता है। इसमें पैसा लगाने पर डूबने का खतरा नहीं रहता और रिटर्न की गारंटी रहती है। पीपीएफ योजना में निवेश के लिए कोई भी खाताधारक नजदीकी डाकघर में खाता खोलकर न्यूनतम 1000 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये निवेश कर सकता है।

पीपीएफ खाता 15 साल में परिपक्व होता है और वर्तमान में निवेशकों को 7.1 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है (पीपीएफ ब्याज दरें 7.1), लेकिन अगर निवेशक को बीच में पैसे की जरूरत है तो वह आंशिक निकासी नियम के तहत 40 फीसदी की निकासी कर सकता है। राशि निकाल सकते हैं। इसमें निवेश की गई रकम पर 80सी के तहत टैक्स छूट का लाभ मिलता है।

इस योजना के निवेश को ईईई श्रेणी में रखा गया है। इसका मतलब है कि आपका निवेश, ब्याज और मेच्योरिटी राशि तीनों ही पूरी तरह से टैक्स फ्री है।

पीपीएफ खाते में अगर सही योजना से निवेश किया जाए तो निवेशक करोड़पति बन सकता है। आइए गणना को समझते हैं।

अगर आप हर महीने 9000 रुपये निवेश करते हैं तो आपके लिए यह 300 रुपये प्रतिदिन है। पीपीएफ कैलकुलेटर से पता चलता है कि पीपीएफ खाते में 9000 रुपये का मासिक निवेश मौजूदा 7.1% ब्याज दर पर 15 साल में बढ़कर 29.2 लाख रुपये हो सकता है।
7.1% ब्याज दर पर 20 वर्षों में 9000 रुपये प्रति माह के निवेश से कुल परिपक्वता राशि 47.9 करोड़ रुपये हो जाती है और 25 वर्षों के लिए निवेश पर यह राशि 74.2 करोड़ रुपये हो जाती है। वहीं, अगर आप 30 साल तक हर महीने 9000 रुपये का निवेश जारी रखते हैं तो मैच्योरिटी राशि 1.11 करोड़ रुपये हो सकती है।
इसी तरह, 9,000 रुपये प्रति माह के योगदान वाले पीपीएफ खाते में, 7.1% की ब्याज दर के साथ, परिपक्वता राशि 35 वर्षों में 1.63 करोड़ रुपये और 40 वर्षों में 2.36 करोड़ रुपये हो जाती है। इसका मतलब यह है कि अगर कोई निवेशक 20 साल की उम्र से पीपीएफ योजना में निवेश करना शुरू करता है तो 60 साल की उम्र में सेवानिवृत्ति के समय उसके खाते में 2.36 करोड़ रुपये होंगे।

(pc rightsofemployees)

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम अमृत कलश में एनआरआई (एनआरआई इनवेस्ट इन एसबीआई अमृत कलश) के लिए भी निवेश का मौका खोला है। बैंक ने एनआरआई निवेशकों के लिए इस खास एफडी योजना पर ब्याज दर भी बढ़ा दी है और निवेश की समय सीमा भी बढ़ा दी है। एसबीआई की अमृत कलश एफडी योजना में पैसा लगाकर घरेलू और एनआईआई निवेशक भी मुनाफा कमा सकते हैं।

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सबसे लोकप्रिय विशेष अमृत कलश जमा योजना (एसबीआई अमृत कलश जमा योजना) में निवेश की समय सीमा 30 जून 2023 तक बढ़ा दी है। इस एफडी योजना में निवेशक 2 करोड़ रुपये से कम का निवेश कर सकते हैं 400 दिनों का कार्यकाल।

एसबीआई अमृत कलश जमा पर ब्याज दर

एसबीआई की अमृत कलश स्पेशल डिपॉजिट स्कीम पहले 15 फरवरी, 2023 से 31 मार्च, 2023 तक निवेश के लिए उपलब्ध थी। एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, आम नागरिकों के लिए 400 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम अमृत कलश पर ब्याज दर बढ़ाकर 7.10 फीसदी कर दी गई है। एनआरआई निवेशक। वहीं, वरिष्ठ नागरिक अगर इसमें निवेश करते हैं तो उन्हें 7.60 फीसदी ब्याज दर दिया जाएगा.

एसबीआई घरेलू एफडी ब्याज दरें

भारतीय स्टेट बैंक नियमित नागरिकों को 7 दिनों से 10 वर्षों के बीच की अवधि के लिए 3% से 7% के बीच ब्याज दर प्रदान करता है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए एसबीआई वी-केयर डिपॉजिट स्कीम के तहत दी जाने वाली ब्याज दर 50 बीपीएस के अतिरिक्त प्रीमियम के साथ 3.5% से 7.50% तक है।

निवेशकों को ब्याज के भुगतान का तरीका

SBI अमृत कलश के निवेशकों को मासिक, त्रैमासिक और अर्धवार्षिक अंतराल पर ब्याज का भुगतान किया जाता है। एसबीआई अमृत कलश की परिपक्वता पर, टीडीएस काटने के बाद ब्याज राशि ग्राहक के खाते में जोड़ दी जाएगी। अमृत कलश जमा में समय से पहले और कर्ज की सुविधा भी शामिल है।

(pc rightsofemployees)

वंदे भारत ट्रेनों का विस्तार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ओडिशा और पश्चिम बंगाल को वंदे भारत ट्रेन का तोहफा दिया। पीएम मोदी ने पुरी-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन 20 मई से पटरी पर दौड़ने लगेगी.

यह देश की 16वीं वंदे भारत ट्रेन है। ओडिशा के बाद अब उत्तराखंड को भी जल्द ही पहली वंदे भारत ट्रेन मिल सकती है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी पुष्टि की है। केंद्रीय रेल मंत्री ने कहा कि 400 वंदे भारत ट्रेनें बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी.

हर राज्य को जोड़ने का लक्ष्य

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक इंटीग्रेटेड कोच फैक्ट्री (ICF) सहित सभी फैक्ट्रियों में उत्पादन की तैयारी की जा रही है. इसके अलावा सप्लाई चेन, इंजीनियरिंग, फैक्ट्री आदि को भी तैयार किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री के मुताबिक पहला लक्ष्य हर राज्य को वंदे भारत ट्रेन से जोड़ना है.

आठ दिन में औसतन दो वाहन तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे के अलावा, दूरसंचार विभाग ने ओडिशा में कनेक्टिविटी में सुधार के लिए ओडिशा को 5,600 करोड़ रुपये प्रदान किए हैं।

देहरादून के लिए ट्रेन शुरू हो सकती है

रेल मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के लिए जल्द ही वंदे भारत ट्रेन शुरू हो सकती है. इसके बाद गुवाहाटी में ट्रायल रन शुरू होगा। अश्विनी वैष्णव ने बताया कि ‘ओडिशा में दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पुरी-भुवनेश्वर-कटक-अंगुल-राउरकेला रूट पर चल सकती है.’ ओडिशा से राज्यसभा सदस्य वैष्णव ने कहा कि अगले साल जनवरी-फरवरी में पुरी-भुवनेश्वर-कटक में वंदे मेट्रो चलाने की योजना है। उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ओडिशा को एक और वंदे भारत और वंदे मेट्रो देने का अनुरोध करेंगे।

वंदे भारत का ट्रायल रन मुंबई-गोवा रूट पर शुरू हुआ

मुंबई-गोवा रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन मंगलवार से शुरू हो गया। 180 किमी प्रति घंटे की गति से चलने में सक्षम, वंदे भारत ट्रेन मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (CSMT) से सुबह 5.30 बजे रवाना हुई और गोवा के मडगाँव स्टेशन पर 12.50 बजे पहुँची। वही ट्रेन मडगांव से रात करीब 1.15 बजे रवाना हुई। गौरतलब है कि तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें मुंबई और अहमदाबाद, सोलापुर और शिरडी के बीच चलती हैं।

(pc rightsofemployees)

भारत और मध्य पूर्व को 6 नई उड़ानें मिली हैं। दिग्गज एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने शुक्रवार को भारत और मिडिल ईस्ट के बीच 6 नई उड़ानें शुरू की हैं।

एक जून से बेंगलुरु-दुबई, कोच्चि-बहरीन, लखनऊ-दम्मम के नए रूट्स पर उड़ानें शुरू हो जाएंगी। और 11 अगस्त को अहमदाबाद-जेद्दाह फ्लाइट। इसके अलावा, एयरलाइन ने गर्मी के मौसम के लिए चेन्नई-दम्मम और कोच्चि-दम्मम मौसमी संस्करण उड़ानें शुरू की हैं।

बता दें, इंडिगो पहली भारतीय एयरलाइन होगी, जो पहली बार बेंगलुरु-दुबई, कोच्चि-बहरीन को जोड़ने के लिए उड़ानें शुरू कर रही है। इंडिगो के हेड ऑफ ग्लोबल सेल्स विनय मल्होत्रा ने कहा, ‘शहरों के बीच ये सीधे कनेक्शन न केवल परेशानी मुक्त और सस्ते विकल्प प्रदान कर रहे हैं, बल्कि आपका समय भी बचा रहे हैं। ,

वर्तमान में एयरलाइंस के पास 11 मध्य पूर्व के लिए उड़ानें हैं। इनके नाम अबू धाबी, बहरीन, दम्मम, दोहा, दुबई, जेद्दा, कुवैत, रास अल खैमाह, रियाद, शारजाह और मस्कट हैं।

(pc rightsofemployees)

भारतीय रिजर्व बैंक: आरबीआई बोर्ड ने 2022-23 के लिए केंद्र सरकार को 87,416 करोड़ रुपये का लाभांश देने का फैसला किया

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के बोर्ड ने अपनी बैठक में केंद्र सरकार को 87,416 करोड़ रुपए का लाभांश देने पर अपनी मुहर लगा दी है।

(pc rightsofemployees)

इंटरनेट डेस्क। आप भी गर्मी से परेशान है और चाहते है की अपने पार्टनर को लेकर विदेश की सैर की जाए और ऐसी जगह पर जाया जाए जो रोमांटिक भी हो खूबसूरत भी हो और जाकर मजा भी आ जाए। तो आज आपको बता रहे है ऐसी ही जगहों के बारे में जहां आप जा सकते है।

पेरिस, फ्रांस
आप भी अपने पार्टनर के साथ घूमने के लिए किसी रोमांटिक जगह जाने का प्लान कर रहे हैं तो आपको बिना देर किए फ्रांस के पेरिस पहुंच जाना चाहिए। यहां के एफिल टॉवर से खूबसूरत चैंप्स एलिसीस तक एक-एक जगह आपके के लिए बड़ी ही रोमांचक साबित होगी।

कोमो झील, इटली
इसके साथ ही आप इस यात्रा में इटली को भी शामिल कर सकते है। अगर आप पेरिस नहीं जाना चाहते है तो आप इटली जा सकते है। यहा आप खूबसूरत झील कोमो जा सकते है। यह बहुत ही ज्यादा फेमस है। इस झील के आसपास का नजारा अद्भुत है जो आपके लिए एक रोमांटिक जगह साबित हो सकती है।

pc-.prabhasakshi.com,kimkim.com,traveltriangle.com

7वां वेतन आयोग: तमिलनाडु सरकार ने बड़ा ऐलान करते हुए 7वें वेतन आयोग के तहत सरकारी कर्मचारियों के साथ-साथ शिक्षकों, पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशन के लिए महंगाई भत्ते (डीए) की दर में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की है.

38 प्रतिशत से लेकर 42 प्रतिशत तक की नई डीए बढ़ोतरी 1 अप्रैल, 2023 से लागू होगी। इस फैसले का लाभ तमिलनाडु सरकार के 16 लाख कर्मचारियों, शिक्षकों और पेंशनभोगियों को मिलेगा।

2,366.82 करोड़ खर्च बढ़ेगा

डीए में इस बढ़ोतरी से राज्य के खजाने पर अतिरिक्त 2,366.82 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। सरकार ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, “सरकारी कर्मचारियों और शिक्षकों के लगातार अनुरोधों पर विचार करते हुए, मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने 1 अप्रैल से बढ़ोतरी को लागू करने का आदेश दिया है।”

इससे पहले यूपी सरकार ने तोहफा दिया था

इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने भी 1 जनवरी 2023 से अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता और अपने पेंशनभोगियों को महंगाई राहत (DR) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. यह फैसला यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार 16 मई को लिया. डीए और डीआर बढ़ोतरी से राज्य के 16.35 लाख कर्मचारियों और 11 लाख पेंशनरों को फायदा होगा।

इसी साल अप्रैल में बिहार सरकार ने भी ऐलान किया था कि वह कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का डीए 4 फीसदी बढ़ाएगी. महंगाई भत्ता (डीए) एक लागत-जीवन-निर्वाह समायोजन भत्ता है, जो सरकार द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों के साथ-साथ उसी के पेंशनभोगियों को दिया जाता है। यह महंगाई राहत (DR) भत्ता के समान है, जो केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों को दिया जाता है।

महंगाई भत्ता कब बदलता है?

केंद्रीय स्तर पर सरकार आमतौर पर हर छह महीने में डीए का भुगतान करती है। महंगाई राहत की दर में संशोधन करता है। जबकि राज्य सरकारें आमतौर पर जनवरी और जुलाई में डीए और डीआर में द्वि-वार्षिक बढ़ोतरी की घोषणा करती हैं।

(pc rightsofemployees)

इंटरनेट डेस्क। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत मिलने और सीएम का नाम तय होने के बाद आज कर्नाटक के मुख्यमंत्री के तौर पर सिद्धरमैया सीएम पद की शपथ लेंगे। उनके साथ ही डीके शिवकुमार भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इससे पहले शुक्रवार को दोनों नेता दिल्ली पहुंचे और कांग्रेस के सभी नेताआ को शपथ ग्रहण समारोह में आने का निमंत्रण दिया।

जानकारी तो यह भी मिल रही है की दोनों नेता केबिनेट में किसको शामिल करना है और किसे नहीं इस पर चर्चा करके गए है। जिसके बाद आज दोनों नेताओं की शपथ के साथ ही कैबिनेट में शामिल होने वाले कुछ विधायको को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे 13 मई को आए थे। इसमें कांग्रेस ने 135 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं, भाजपा ने 66 और जेडीएस ने 19 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं दिल्ली में लंबे मंथन के बाद सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंपी गई है।

pc- navjivan

इंटरनेट डेस्क। मौसम गर्मियों का है लेकिन इस बार लोगों को गर्मी का अहसास कम हो रहा है और उसका कारण यह है की इस बार गर्मियां की शुरूआत से ही पिश्चमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है। मार्च की शुरूआत से ही अबकी बार पश्चिमी विक्षोभ के कारण आंधी बारिश का दौर देखा जा रहा है।

इधर मई के महीने की शुरूआत में मौसम का यही हाल रहा है। वहीं अब 22 मई से फिर प्री मानसून एक्टिविटी शुरू हो जाएगी जिसके कारण फिर से राजस्थान में मौसम बदलेगा और बारिश के साथ साथ आंधी भी देखने को मिलेगी। इस सिस्टम का असर 2-3 दिन तक रह सकता है और तापमान में भी गिरावट आएगी।

हालांकि 20 और 21 मई को राज्य का मौसम शुष्क बना रहेगा और तापमान में भी बढ़ोतरी होगी। वहीं कुछ जगहों पर लू चलने की भी संभावना जताई गई है। लेकिन उसके बाद 22 से फिर राज्य में मौसम बदलेगा और बारिश के साथ आंधी भी चलेगी, लेकिन लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

pc-abp news

इंटरेनट डेस्क। देश में एक बार फिर से लोगों को नोटबंदी देखने को मिलेगी। हालांकि इस बार प्रधानमंत्री ने टीवी पर आकर इसकी घोषणा नहीं की है। इस बार आरबीआई ने सीधे सीधे कह दिया की देश में 2000 रुपये के नोटों को प्रचलन से बाहर किया जा रहा है। अगर आपके पास भी है तो आप 30 सितंबर तक बैंक में जमा करवा सकते है। बदलवा सकते है।

जानकारी के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक ने लोगों को 30 सिंतबर तक यह नोट बदलवाने की सलाह दी है। बैंक में एक बार में आप 2000 के 20 नोट जमा करा सकेंगे और उनके बदले आपको छोटे नोट दे दिए जाएंगे। सभी बैंकों में 2000 रुपये के नोट बदलने की सुविधा मिलेगी।

वहीं आरबीआई ने सभी बैंकों को आदेश भी दे दिया है की अब से कोई भी दो हजार को नोट जारी नहीं करेगा। केंद्रीय बैंक की और से कहा गया है कि वह 2,000 रुपये के नोट प्रचलन से हटा रहे है और लोग यह नोट 30 सितंबर तक बदल सकते हैं।

pc-newsheight.com

What will the worker, workplace and work itself look like in the future?

Avik Chanda and Siddhartha Bandhopadhyay’s new book Work 3.0 tackles this and some of the other most pressing and complex questions about modern-day “work”. The authors employ rigorous research supplemented with industry reports, business case studies, expert interviews, anecdotes, their personal expertise and insights, to present a rich multi-disciplinary brew that spans economics, statistics, public policy, history, sociology, psychology, law, political science, literature and philosophy.

At the launch of the book, Chanda spoke to writer Krishnan Srinivasan and academician Tirthankar Roy about co-writing the book, whether AI and automation will render more young people unemployed, the necessity of “emotional enablement” in workers, and more. Excerpts from the conversation:

Tirthankar Roy (TR): Let me start with a teacher-like question. What are the salient features of your book and what is in it, that is new or different?
What we’ve attempted to do in Work 3.0 is to look at the problems through multiple prisms, instead of effecting a deep laser-focus along only one dimension. To explain, we felt that to be truly fruitful, the examination of each key problem would need to be across the dimensions of work, worker, and the workplace not any one of these in isolation….

Read more

Devdutt Padikkal, Shimron Hetmyer and Yashasvi Jaiswal starred with the bat as Rajasthan Royals knocked Punjab Kings out of IPL 2023 on Friday.

The nail-biting four-wicket win in Dharamsala gave Rajasthan a glimmer of hope of qualifying for the knockout phase of the competition although their fate depends on other matches this weekend.

Sam Curran, who cost Punjab a hefty $2.23 million, fell one run short of what would have been only his second 50 of the tournament as Punjab put on 187-5 with Navdeep Saini taking 3-40 for Rajasthan. The innings started with yet another first-over wicket for Trent Boult and PBKS lost four wickets in the first seven overs.

But a stellar finish led by Curran and Shahrukh Khan saw PBKS plunder 46 runs from the last two balls, including a 28-run 19th over by Yuzvendra Chahal.

In reply for the Royals, Curran’s England teammate Jos Buttler fell for his latest duck of his lacklustre back-end of the season, caught leg-before to a vicious inswinger by Kagiso Rabada. It was Buttler’s third duck in a row after he had scored a 95 against SRH, nearly equalling the IPL record for most centuries. That was eventually done by Virat Kohli on Thursday, as he got to his sixth…

Read more

Had India decided to adopt China’s “wolf warrior diplomacy” tactics?

That’s what some observers began to wonder earlier this month, after Indian foreign minister Subrahmanyam Jaishankar described his Pakistani counterpart Bilawal Bhutto Zardari as a “spokesperson of a terrorism industry”.

To some observers, the aggressive words used by Jaishankar to describe a fellow participant at the Shanghai Cooperation Organisation foreign ministers’ meeting in Goa on May 5 – of which India was the host – seemed unnecessarily arrogant. But it was not unusual: Indian diplomats are increasingly using similar rhetoric.

However, many others – especially the Bharatiya Janata Party’s supporters at home in India – have expressed admiration at the purported displays of confidence by Jaishankar and other Indian diplomats. It seems to reflect the combative style used by Beijing’s diplomats in recent years, a style that gets its name from a 2015 Chinese political thriller with a tagline that declared, “Whoever attacks China will be killed no matter how far the target is.”

Experts suggest that usage of this diplomatic language reflects two dynamics. Some of it is aimed at firing up the BJP’s supporters at home. But it is also the product of the shift in Indian foreign policy.

Jaishankar vs Bhutto

To observers in Pakistan, Jaishankar’s remarks about Bhutto…

Read more

Even though 90% of Europeans think it’s unacceptable for women to be paid less than men, the average European Union gender pay gap remained close to 13% in 2021. There has been only a four percentage point decrease over the previous decade. This is despite the European Union encouraging member states to implement legislation and policies to improve gender pay equality for decades.

Fortunately, a new European Union pay transparency directive, adopted in April, will help to close this gap further. But even with this new law, this will not be an easy task. It will mean overcoming some significant drivers of wage inequality between men and women, including unconscious bias and stereotyping, differences in negotiation tactics and even new technology such as artificial intelligence.

The gender pay gap is the difference between the average gross hourly earnings of the total number of female and male workers. It covers all workers employed within a country, sector or organisation. So, it differs from the right to equal pay, the right of an individual female worker to be paid the same as a male worker doing equal work or work of the same value.

The causes of the gap are complex and interrelated. The unequal division between genders of paid and unpaid work (impacting career choices and…

Read more

Jyothi Surekha Vennam, Ojas Pravin Deotale made it to the final of the compound mixed team event with a fine shootoff win against Italy at the Shanghai 2023 Hyundai Archery World Cup stage 2 on Friday.

It is the second final in two attempts on the World Cup circuit this year for Vennam and Deotale. The duo had struck gold at the Antalya stage as well last month.

The Indians were trailing against Italian duo of Elisa Roner and Elia Fregnan before the final end, by two points. But Vennam and Deotale both shot two 10s while the Italians dropped two 9s to take the match to the shootoff at 157-157. The shootoff saw both score 19 but the Indians had the closer arrow to the center.

“It was a very good match,” said Deotale according to World Archery. “There were some tense moments, but we told ourselves not to give up until the end.”

The Indians had defeated Bangladesh (158-151) and then Turkey (157-156) to reach the last four.

Here’s a look at India’s path to the final:

Vennam and Deotale will take on top seeds Oh Yoohyun and Kim Jongho of Korea in the final on Saturday.

Also in action on Saturday will be Prathamesh Jawkar and Avneet Kaur in the compound individual semifinals.

Elsewhere in…

Read more

Prime Minister Narendra Modi on Friday said that India wants normal and neighbourly relations with Pakistan.

In an interview to Nikkei Asia, Modi said that it was incumbent upon Islamabad to create a conducive environment that is free of terrorism and hostilities.

“The onus is on Pakistan to take necessary steps in this regard,” the prime minister told the newspaper.

Modi made the remarks ahead of his visit to Japan for the G7 summit and the third in-person meeting of Quad leaders. He will also travel to Papua New Guinea and Australia.

The G7 comprises Japan, the United States, the United Kingdom, France, Germany, Canada and Italy, as well as the European Union. On the other hand, the Quad consists of India, the United States, Japan and Australia.

Relations between India and Pakistan have deteriorated since terrorist attacks at the Pathankot air base in January 2016 and on a Central Reserve Police Force convoy in Pulwama in February 2019.

India’s moves to remove the special status of Jammu and Kashmir by abrogating Article 370 of the Constitution and to bifurcate the erstwhile state into two Union Territories also strained ties between the…

Read more

The Reserve Bank of India on Friday said that it has decided to withdraw Rs 2,000 notes from circulation, saying that evidence showed the denomination was not being commonly used for transactions.

In a statement, the central bank said that Rs 2,000 denomination will remain legal tender but asked people to exchange or deposit them in their accounts by September 30.

The facility to exchange the notes will be available from May 23 and will have a limit of up to Rs 20,000 at a time, the Reserve Bank of India said.

“The stock of banknotes in other denominations continues to be adequate to meet the currency requirement of the public,” the statement added.

The Narendra Modi-led government had introduced Rs 2,000 notes after the November 2016 demonetisation move when Rs 500 and Rs 1,000 denominations were abruptly withdrawn to fight corruption. Experts believe that this move was destructive for the economy as well as large sections of the population, some of which are still reeling from its effects.

In 2019, the central bank had reduced the printing of Rs 2,000 notes to a minimum.

On Friday, the Reserve Bank of India asked banks to stop issuing Rs 2,000 denomination notes with immediate effect.

The central bank said that the objective of introducing Rs 2,000 notes was met once banknotes…

Read more

Chhattisgarh Public Service Commission (CGPSC) has released the Main exam schedule for the Civil Judge (Entry Level) Exam 2022. As per the notification, the exam is scheduled to be conducted on June 27 from 10.00 AM to 1.00 PM. Eligible candidates will be able to download their hall tickets 10 days before the exam from the official website psc.cg.gov.in.

A total of 521 candidates have been declared to appear for the Main examination.

The recruitment drive aims to fill up a total of 48 vacancies. CGPSC Civil Judge Exam 2022 will consist of three rounds – Preliminary, Main, and Interview round.

Steps to download Civil Judge Main exam schedule

  1. Visit the official website psc.cg.gov.in
  2. On the homepage, click on Civil Judge Main exam schedule
  3. The schedule will appear on the screen
  4. Check and download the schedule
  5. Take a printout for future reference

Direct link to the exam schedule.

For more details, candidates are advised to visit the official website here.

Read more

The battle lines had long been drawn. Now the fight has reached a critical stage. The May 9 attacks on military installations in some cities seem to be a turning point. Enraged Pakistan Tehreek-e-Insaf supporters directly took on the security establishment. Former prime minister Imran Khan has lashed out at the army chief, thus crossing the Rubicon.

Now the empire has struck back. Thousands of Pakistan Tehreek-e-Insaf leaders and supporters have been arrested in a countrywide crackdown. Some of them could face trial under the Army Act. The creeping shadow of army rule is becoming more pronounced.

However, the battle between Imran Khan and the security establishment is only one part of the game of thrones. The other part features the ruling coalition which is up in arms against the top judiciary and is vowing to remove the chief justice, who they allege is favouring the former prime minister. The court’s order to release Khan within a day of his arrest and provide him with protection from further action has intensified the conflict. Parliament has passed a resolution calling to file a reference against the top judge.

The ruling coalition has also decided to demonstrate its street power. Thousands of opposition supporters this week gathered outside the Supreme…

Read more

नयी दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 105 रुपये की गिरावट के साथ 60,045 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,150 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।हालांकि, चांदी की कीमत भी 255 रुपये बढ़कर 73,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ;;दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की हाजिर कीमत 105 रुपये की गिरावट के साथ 60,045 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी।

विदेशी बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1,967 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी तेजी के साथ 23.88 डॉलर प्रति औंस हो गया।शुक्रवार को एशियाई कारोबार में सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई।

Pc:The Economic Times

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के एगरा में एक अवैध पटाखा फैक्टरी विस्फोट मामले के मुख्य आरोपी भानु बाग की ओडिशा के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि विस्फोट मामले में मुख्य आरोपी भानु बाग अवैध पटाखा इकाई का मालिक था और मंगलवार को हुए विस्फोट के दौरान वह 70 प्रतिशत जल गया था, जिसके कारण उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।उन्होंने बताया, “कटक के एक नर्सिंग होम में देर रात करीब 2.40 बजे मुख्य आरोपी की मौत हो गई। करीब 70 प्रतिशत जल जाने के कारण उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी।”

बाग विस्फोट के तुरंत बाद पड़ोसी राज्य ओडिशा भाग गया था और कटक के एक नर्सिंग होम में इलाज करा रहा था तथा वहीं से पश्चिम बंगाल सीआईडी (अपराध अन्वेषण विभाग) ने बृहस्पतिवार तड़के उसे गिरफ्तार किया था।सीआईडी ने आरोपी को उसके बेटे और भतीजे के साथ गिरफ्तार किया था।अधिकारी ने बताया था कि मामले के मुख्य आरोपी की हालत ;;इतनी गंभीर” थी कि सीआईडी उसे पश्चिम बंगाल वापस नहीं ला सकी, लेकिन नर्सिंग होम के बाहर कड़ी निगरानी के प्रबंध किये। बाग की स्वामित्व वाली अवैध पटाखा फैक्टरी में मंगलवार अपराह्न हुए विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई थी और चार अन्य घायल हो गए थे।

Pc:Navjivan