May 18, 2024

News & Updates

Royal Challengers Bangalore’s talisman Virat Kohli equalled Chris Gayle’s record for the most centuries in the history of Indian Premier League.

Kohli scored his sixth century in the league, with a majestic knock against Sunrisers Hyderabad at on Thursday at the Rajiv Gandhi International Stadium.

Buttler had come close earlier in the season, but fell for 95 against SRH in Jaipur.

IPL 2023: Heinrich Klaasen scores superb century in SRH vs RCB – ‘A super special player’

Kohli eventually fell for a 63-ball 100, reaching his ton with a majestic six but getting dismissed next ball. He played some imperious shots during his knock against SRH.

Further, this was the first time in the history of IPL that there was a centurion from both sides. Heinrich Klaasen scored a classic 104 off 51, but eventually, it was Kohli’s hundred that ended up on the winning side.

Batters with most centuries in IPL (3+)

Player Tons
CH Gayle 6
V Kohli 6
JC Buttler 5
DA Warner 4
SR Watson 4
KL Rahul 4
AB de Villiers 3
SV Samson 3

Also Watch: Virat Kohli explains reason behind jersey…

Read more

Prathamesh Jawkar, Avneet Kaur made it a memorable day for Indian compound archers at the Shanghai 2023 Hyundai Archery World Cup stage 2 on Thursday.

Jawkar and Kaur reached their individual compound semifinal events, and will be shooting for medals at the season’s second World Cup on Saturday.

The conditions were once again tough to shoot and it meant plenty of upsets on compound eliminations day. Only Ella Gibson and Mike Schloesser were the familiar names to reach the final four.

In men’s event, 19-year-old Jawkar, who is competing at his second World Cup, defeated top seed Kim Jongho of Korea, 149-147. “I feel absolutely great,” said Jawkar according to World Archery. “In my mind, I was thinking I needed to keep my composure and stay in the present.”

In the women’s event, 18-year-old Kaur pulled off the shock of the day by overcoming Korea’s Oh Yoohyun, holding off a comeback from the top seed to win the tiebreaker.

“It’s a great moment for me to be in the semifinals,” said Kaur. “This is my best show in individual events and I want to give credit to my coaches and family.”

Jawkar will be up against Robin Jaatma while Kaur will face Gibson in the semifinals on Saturday.

Gold medallist in Antalya, Jyothi Surekha Vennam bowed out in…

Read more

In a season where most Sunrisers Hyderabad batters have struggled, Heinrich Klaasen carried his rich vein of form to score a spectacular 104 off 51 against Royal Challengers Bangalore on Thursday, to register his second T20 century.

After Sunrisers Hyderabad were reduced to 28/2 in 4.3 overs, he stitched a 76-run partnership with Aiden Markram and a 74-run stand with Harry Brook to help SRH bounce back to eventually post a competitive 186/5.

In an attacking display against spin, the South African hit eight fours and six sixes. Infact, even to reach the milestone on his 49th delivery, he lofted a straight six straight down the ground. Following his century, there was a fiery roar for the celebration. He was only dismissed by Harshal Patel in the penultimate over.

Klaasen’s ton was the second by a SRH batter this season.

Centuries in IPL 2023

Player Runs Balls 4s 6s SR For Against Ground Match Date
Brook 100 55 12 3 181.81…

Read more

As Israel celebrates the 75th anniversary of its founding, and nearly a century and a half after the first Zionists came to Palestine from Europe, the core tension behind the country’s establishment – whether a Jewish state could be a democratic state, whether Zionism could accommodate pluralism – is more obvious than ever.

Israel today is a military powerhouse and one of 38 members of the influential Organization for Economic Cooperation and Development, formed in 1961 to promote cooperation among democratic, free-market-oriented governments.

Such strength and economic viability would be unfamiliar to the Jews whose identity was forged in the European diaspora. There, Judaism and its practitioners shunned political and military power. They saw themselves as a minority facing discrimination, persecution and violence. Power was the domain of gentiles.

Jews, often separated from the non-Jewish world, focused instead on developing social institutions to help the poor and weak, not asserting their will as a political community.

This attitude toward the state and politics began to change for Europe’s Jews in the aftermath of the French Revolution, when the majority of Jews lived in Europe, especially central and Eastern Europe. As some of the traditional legal and political barriers that kept Jews outside of mainstream society began to crumble, Jews began to integrate into broader…

Read more

नयी दिल्ली। खाने-पीने के सामान की ऑनलाइन डिलिवरी करने वाले मंच स्विगी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और सह-संस्थापक श्रीहर्ष मजेटी ने कहा है कि कंपनी अब मुनाफे की स्थिति में पहुंच गई है।

श्रीहर्ष ने बृहस्पतिवार को कहा कि अपनी श्रेणी में स्विगी नौ वर्ष से भी कम समय में मुनाफे की स्थिति में पहुंचने वाली कुछ वैश्विक कंपनियों में शामिल हो गई है।
भारत के सफर पर मजेटी ने अपने ब्लॉग पर लिखा, “स्विगी में अगले दो दशक में वृद्धि की भारी क्षमता है और यह खाना पहुंचाने के सेवा क्षेत्र में वृद्धि जारी रखेगा।”
उन्होंने लिखा, “नवोन्मेष पर हमारे विशेष ध्यान ने मजबूत क्रियान्वयन के साथ मिलकर एक और मील का पत्थर स्थापित किया है।

मार्च, 2023 तक स्विगी का डिलिवरी कारोबार मुनाफे में आ गया है।”मजेटी ने कहा, “खाना पहुंचाने के व्यवसाय में यह सिर्फ हमारे लिए नहीं बल्कि पूरी दुनिया में एक मील का पत्थर है क्योंकि स्विगी अस्तित्व में आने के सिर्फ नौ वर्ष के अंदर मुनाफा कमाने वाली कुछ चुनिंदा वैश्विक मंचों में शामिल हो गई है।”

Pc:thesootr

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे और रायगढ़ जिलों में अवैध रूप से रहने के आरोप में बांग्लादेश के 11 नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें चार महिलाएं शामिल हैं।
पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि ये गिरफ्तारियां बुधवार शाम और बृहस्पतिवार तड़के की गई।

ठाणे पुलिस के एक प्रवक्ता ने पीटीआई-भाषा को बताया कि बांग्लादेश के इन नागरिकों को रायगढ़ जिले में पनवेल के पास कामोठे और ठाणे जिले के भिवंडी तालुका के नारपोली से गिरफ्तार किया गया है।उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए नवी मुंबई के मानव तस्करी रोधी प्रकोष्ठ (एएचटीसी) ने कामोठे में एमजीएम अस्पताल के पीछे कुछ रिहायशी परिसरों पर छापे मारे और चार महिलाओं समेत आठ बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया।

प्रवक्ता ने बताया कि वे पिछले तीन महीने से वहां रह रहे थे और छोटे-मोटे काम कर रहे थे तथा उनके पास देश में आने का कोई वैध दस्तावेज़ नहीं था।उन्होंने बताया कि इसी तरह स्थानीय पुलिस ने भिवंडी के मनकोली क्षेत्र के एक इलाके में छापा मारा और बांग्लादेश के तीन व्यक्तियों को पकड़ लिया जो करीब एक साल से अलग- अलग कारखानों में काम कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि उनके पास भी वैध दस्तावेज़ नहीं थे और उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि उनके खिलाफ विदेशी अधिनियम, पासपोर्ट कानून और पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) नियमों के तहत कामोठे और नारपोली थानों में मामला दर्ज किया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है।

Pc:India TV Hindi

कीव। रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव और ओडेसा क्षेत्र पर बृहस्पतिवार को तड़के 30 क्रूज मिसाइलें दागीं, जिनमें से 29 को यूक्रेन के वायु रक्षा बलों ने मार गिराने का दावा किया है।ओडेसा के सैन्य प्रशासन के प्रवक्ता सरहेई ब्रैतचक ने एक टेलीग्राम पोस्ट में बताया कि एक रूसी मिसाइल, क्षेत्र के दक्षिणी हिस्से में स्थित एक औद्योगिक प्रतिष्ठान से जा टकराई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए।

ब्रैतचक ने कहा, “वायु रक्षा बलों ने दुश्मन की ज्यादातर मिसाइलों को समुद्र के ऊपर मार गिराया। दुर्भाग्य से एक औद्योगिक प्रतिष्ठान मिसाइल की चपेट में आ गया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।”वहीं, कीव में अधिकारियों ने बताया कि रूस ने इस महीने नौवीं बार यूक्रेनी राजधानी को निशाना बनाया। कैस्पियन क्षेत्र के रणनीतिक बमवर्षकों ने संभवतः क्रूज मिसाइलों से इन हमलों को अंजाम दिया। हमलों के बाद रूस के टोही विमानों ने यूक्रेनी राजधानी के ऊपर उड़ान भी भरी।

कीव के सैन्य प्राधिकरण के प्रवक्ता सरहेई पोपको ने एक टेलीग्राम पोस्ट में बताया कि कीव में धमाकों की तेज आवाज सुनाई दी और विस्फोट के बाद गिरे मलबे से एक गैराज परिसर में आग लग गई। हालांकि, हमले में हताहत लोगों की संख्या के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।अधिकारियों के मुताबिक, यूक्रेन के वायु रक्षा बलों ने रूस की क्रूज मिसाइलों के अलावा उसके दो बमवर्षक ड्रोन और दो टोही ड्रोन को भी मार गिराया।

अधिकारियों ने बताया कि पश्चिमी देशों द्वारा उपलब्ध कराए गए अत्याधुनिक हथियारों से और मजबूत हुई यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणाली ने इस हफ्ते की शुरुआत में रूस की ओर से कीव पर बड़े पैमाने पर किए गए हवाई हमलों को नाकाम करते हुए उसकी ज्यादातर मिसाइलों को मार गिराया था।यूक्रेनी वायुसेना के प्रवक्ता यूरी इनहात ने कहा कि रूस ने इस हफ्ते की शुरुआत में किए गए हमलों के लिए छह किंझल एयरो-बैलिस्टिक हाइपरसोनिक मिसाइल का इस्तेमाल किया था।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को किए गए हमलों के लिए मॉस्को ने संभवत: सोवियत काल में निर्मित एक्स-101 और एक्स-55 क्रूज मिसाइलों का उपयोग किया।
यूक्रेन के कमांडर-इन-चीफ जनरल वैलेरी जालुजिह्नी ने एक टेलीग्राम पोस्ट में बताया कि रूस ने बुधवार रात नौ बजे से बृहस्पतिवार तड़के साढ़े पांच बजे के बीच यूक्रेन में समुद्र, हवा और जमीन से कई मिलाइलें दागीं।

Pc:www.jagran.com

नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने पश्चिम बंगाल में ;द केरल स्टोरी के प्रदर्शन पर प्रदेश सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध को बृहस्पतिवार को हुई सुनवाई के दौरान हटाने का आदेश दिया।

न्यायालय ने साथ ही कहा कि फिल्म को मिले प्रमाण-पत्र को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर निर्णय के लिये कार्यवाही से पहले वह ;द केरल स्टोरी देखना चाहेगा।
पीठ फिल्म को सीबीएफसी प्रमाणपत्र दिए जाने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर जुलाई के दूसरे हफ्ते में सुनवाई करेगी।प्रधान न्यायाधीश डी.वाई.चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से प्रमाण-पत्र प्राप्त है और कानून-व्यवस्था बरकरार रखना प्रदेश सरकार का दायित्व है।

पीठ ने कहा, “खराब फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलती हैं।”न्यायालय ने कहा, “कानून का इस्तेमाल सार्वजनिक असहिष्णुता को बढ़ावा देने के लिए नहीं किया जा सकता है, वरना सभी फिल्मों को लेकर ऐसी ही स्थिति पैदा होगी।” पीठ में न्यायमूर्ति पी.एस. नरसिम्हा और न्यायमूर्ति जे.बी. पारदीवाला भी शामिल हैं।न्यायालय ने ;द केरल स्टोरी के निर्माता से 20 मई को शाम पांच बजे तक फिल्म में 32,000 महिलाओं के इस्लाम में धर्मांतरण के आरोपों पर ;डिस्क्लेमर लगाने को कहा।

Pc:Rokthok Lekhani News

इंटरनेट डेस्क। मित्रों, दोस्तों के साथ कही बाहर की यात्रा करें हुए आपको कॉफी समय हो चुका है तो आपको इस बार घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए। यहां आपका पैसा भी कम खर्च होगा और आप आराम से घूम भी सकेंगे। ऐसे में आपको एक बार इस यात्रा के लिए जरूर आना चाहिए। तो आपको बता रहे है इस जगह के बारे में।

रानीखेत
आप इस बार घूमने के लिए उत्तराखंड के रानीखेत जा सकते है। यह कॉफी खूबसूरत और मशहूर हिल स्टेशन है। यहां पूरे साल सैलानियों का जमघट लगा रहा रहता है। ऐसे में आप यहां आ सकते हैं। यहां की प्राकृतिक खूबसूरती आपका मन मोह लेगी। ऐसे में आपको यहां की यात्रा एक बार जरूर करनी चाहिए।

कैसे पहुंचे
इस हिल स्टेशन पर पहुंचने के लिए आपको वैसे तो किसी भी बड़े रेलवे स्टेशन या फिर बस स्टैंड से बस मिल जाएगी। इसके साथ ही आप अगर हवाई यात्रा करके आना चाहते है तो आपको उसकी सुविधा भी मिल जाएगी।
pc- navbharat,danik jagran

इंटरेनट डेस्क। गर्मियों का मौसम है और आपको बाजार में मैंगों भरपूर मात्रा में मिल जाएंगे। ऐसे में आप भी अगर मैंगों खाने या उससे बने जूस शेक का शौक रखते है तो आज आपको बताने जा रहे है मैंगो लस्सी की रेसिपी जो आपको जरूर पसंद आएगी।

सामग्री

आम – 5
दही – 3 कप
चीनी – 5 चम्मच
इलायची पाउडर – 1

विधि
आपको मैंगो लस्सी बनाने के लिए आम को छीलकर उसका गूदा निकालना है। इसके बाद एक ब्लेंडर में आम का गूदा और दही डालना है। इसमें चीनी और इलायची पाउडर भी मिक्स कर दें। अब थोड़ा सा पानी डालकर ब्लेंडर का ढक्कन लगाए और ब्लेंड कर दें। अब ब्लेंडर से लस्सी को निकालकर एक बर्तन में डाले और उपर से बर्फ डालकर सर्व करें।

pc-carolinescooking.com

इंटरनेट डेस्क। आपका भी कुछ चटपटा खाने का मन कर रहा है और आप भी बाजार जाके कुछ खाने की तैयारी में है तो आपको बता रहे आज एक ऐसी रेसिपी जिसके जानने के बाद बाजार नहीं जाएंगे। जी हां उस रेसिपी का नाम है क्रिस्पी कॉर्न चाट जो आप आराम से बना सकते है।

सामग्री

चावल का आटा – 1 कप
कॉर्न – 2 कप
काला नमक – स्वादानुसार
तेल – जरूरतानुसार
नींबू का रस
मक्के का आटा – 1/2 कप
नमक – स्वाद अनुसार
जीरा पाउडर – 1 चम्मच
चाट मसाला – 1 चम्मच
चिली फ्लैक्स – 1 चम्मच

विधि

आपको कॉर्न को उबाल लेना है। इसके बाद आपको एक बाउल में कॉर्न डालना है और साथ ही चावल और मक्के का आटा और नमक, जीरा पाउडर को जरूरतानुसार पानी डालकर अच्छे से मिक्स करना है।

इसके बाद आपको एक कढ़ाई में तेल गर्म करना है और मिक्स की गई सामग्री को इसमें डालना है। इसके ब्राउन होने तक इसे पकाना है ताकि कॉर्न पर लगी सामग्री अच्छे से पक जाएं। ब्राउन होने पर इसे प्लेन पेपर पर निकाल दे ताकि सारा एक्सट्रा ऑयल निकल जाए।

इसके बाद एक प्लेट में इस सामग्री को डाले इस पर काला नमक, चाट मसाला, चिल्ली फ्लैक्स और नींबू का रस डाल कर इसे अच्छे से मिक्स करे और मजे के साथ खाए।

pc-seasonalflavours.net

इंटरनेट डेस्क। देशभर में बोर्ड परीक्षाओ के परिणाम आने शुरू हो गए है। सीबीएसई भी 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर चुका है। इसके साथ ही अब आरबीएसई के स्टूडेंटस को अपने परिणाम का इंतजार है। कक्षा 10 और 12 दोनों का रिजल्ट आना है, ऐसे में अब बच्चों की भी उत्सुकता बढ़ती जा रही है।

बुधवार को राजस्थान बोर्ड ने आठवीं के नतीजे भी जारी कर दिए हैं। अब 10वीं और 12वीं के नतीजों का एलान होगा। मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस महीने के अंत तक रिजल्ट की घोषणा हो सकती है। वैसे अभी इस संबंध में बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से कोई सूचना जारी नहीं की गई हैं।

खबरों की माने तो 19 मई 2023 को इस संबंध में आधिकारिक सूचना जारी की जा सकती है। वहीं खबरें तो यह भी है की राजस्थान बोर्ड मैट्रिक और इंटर के नतीजे अलग-अलग जारी कर सकता है।

pc- jagran josh

कोलकाता। पूर्वी मेदिनीपुर जिले में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट की जांच कर रही पश्चिम बंगाल सीआईडी (अपराध अन्वेषण विभाग) ने बृहस्पतिवार को, मुख्य आरोपी और दो अन्य लोगों को ओडिशा से गिरफ्तार किया है। इस विस्फोट में नौ लोग मारे गए थे।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी भानु बाग अवैध पटाखा इकाई का मालिक है।सीआईडी अधिकारी ने कहा कि फैक्टरी के मालिक को ओडिशा के एक नर्सिंग होम से गिरफ्तार किया गया। मंगलवार को हुए विस्फोट में घायल होने के बाद उसका यहां इलाज हो रहा है।उन्होंने कहा कि आग की वजह से बाग 70 फीसदी जल गया है और उसकी हालत ;गंभीर है।

अधिकारी ने कहा, ;;पटाखा इकाई विस्फोट मामले में मुख्य आरोपी, उसके बेटे और भतीजे को कटक से गिरफ्तार किया गया है।अधिकारी ने कहा कि मामले के मुख्य आरोपी की हालत अब भी ;;गंभीर है और ;;अभी उसे पश्चिम बंगाल वापस लाना संभव नहीं है।जिला पुलिस ने मंगलवार को हुए विस्फोट के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की है जिसमें नौ लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हो गए थे।सीआईडी, फॉरेंसिक विभाग और बम निरोधक दस्ते की टीम ने भी विस्फोट की जांच शुरू कर दी है।

Pc:India.com

इंटरनेट डेस्क। अपने कुछ बयानों को लेकर सुर्खियों में आने के बाद देश के कानून मंत्री किरेन रिजिजू को अपने पद से हाथ धोना पड़ा है। उनकी जगह अब राजस्थान से आने वाले सांसद अर्जुन राम मेघवाल को को कानून मंत्री बनाया गया है। जानकारी के अनुसार किरेन रिजिजू ने पिछले दिनों न्यायपालिका और सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे।

इसी को लेकर ये बदलाव देखा जा रहा है। जानकारी के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी की सलाह पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंत्रिमंडल में बदलाव को मंजूरी दी है। वहीं अब किरेन रिजिजू को कानून मंत्रालय से बदलकर भू विज्ञान मंत्रालय दिया गया है।

कौन हैं अर्जुन राम मेघवाल?

अर्जुन राम मेघवाल 2009 से बीकानेर से सांसद हैं। मेघवाल ने बीकानेर के डूंगर कॉलेज से बीए और एलएलबी की है। उन्होंने इसी कॉलेज से मास्टर्स डिग्री की है। इसके बाद, फिलीपींस विश्वविद्यालय से एमबीए भी किया है। वह राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी भी रहे है।

ये भी हो सकता है बदलाव का कारण

वैसे आने वाले समय में राजस्थान में विधानसभा चुनाव है और ऐसे में मोदी कैबिनेट के विस्तार की चर्चा भी चल रही थी। लगे हाथ मोदी ने चुनावों में अनुसूचित जाती को साधने का काम भी कर लिया है और कानून मंत्री बनाकर मेघवाल को और बड़ा दर्जा दे दिया है।

pc-dynamitenews.com

कीव। यूक्रेन की राजधानी कीव में बृहस्पतिवार को तड़के धमाकों की तेज आवाज सुनाई दी। शहर के सैन्य प्रशासन ने बताया कि विस्फोट के बाद गिरे मलबे से एक गैर-आवासीय इमारत में आग लग गई।

प्रशासन ने कहा कि रूस द्वारा किए गए हमलों से हुआ नुकसान अभी स्पष्ट नहीं है, न ही हताहतों की संख्या के बारे में तत्काल कोई जानकारी मिल सकी है।रूस ने इस महीने नौवीं बार यूक्रेनी राजधानी को निशाना बनाया है। कैस्पियन क्षेत्र के रणनीतिक बमवर्षकों ने संभवतः क्रूज मिसाइलों से इन हमलों को अंजाम दिया। हमलों के बाद रूस के टोही विमानों ने यूक्रेनी राजधानी के ऊपर उड़ान भी भरी।

कीव के सैन्य प्रशासन के प्रमुख सेर्ही पोपको ने एक टेलीग्राम पोस्ट में कहा कि प्रारंभिक सूचना के मुताबिक, हमलों के बाद दुश्मन की सभी मिसाइलों को नष्ट कर दिया गया।पोपको ने बताया कि धमाकों के बाद मलबा दो जिलों में गिरा और एक गैराज परिसर में आग लग गई, जिस पर जल्द काबू पा लिया गया। उन्होंने कहा कि धमाकों में हताहत लोगों की संख्या के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।

अधिकारियों ने बताया कि पश्चिमी देशों द्वारा उपलब्ध कराए गए अत्याधुनिक हथियारों से और मजबूत हुई यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणाली ने इस हफ्ते की शुरुआत में रूस की ओर से कीव पर बड़े पैमाने पर किए गए हवाई हमलों को नाकाम करते हुए उसकी सभी मिसाइलों को मार गिराया था।यूक्रेनी वायुसेना के प्रवक्ता यूरी इनहात ने कहा कि बृहस्पतिवार को किए गए हमलों के लिए संभवत: सोवियत काल में निर्मित एक्स-101 और एक्स-55 क्रूज मिसाइलों का उपयोग किया गया।

Pc:ABP News

Odisha Staff Selection Commission (OSSC) has released the provisional answer key for the Combined Graduate Level Examination or CGL 2022. Candidates can download the answer key from the official website ossc.gov.in.

Applicants can raise objections, if any, against the released answer key till May 19, 2023.

“Candidates intending to raise objection(s) if any, on the said Provisional answer keys may register objection(s) using their user credentials by 19.05.2023 positively. Objections received beyond the stipulated date will not be considered.” reads the notification. The OSSC CGL 2023 exam was held on May 14 in computer-based mode.

Steps to download the answer key

  1. Visit the official website ossc.gov.in
  2. Click Login on the Homepage, key in your login details and submit
  3. On the welcome screen click “On-line Assessment Dissemination System (OLADS)”
  4. Click “Examination Answer Key”
  5. The OSSC CLG 2022 Answer Key will appear on the screen
  6. Download and take a printout for future reference

The OSSC CGL recruitment drive aims to fill up a total of 1200+ vacancies. The selection process includes a preliminary and Main exam.

For more details, candidates are advised to visit the official website here.

Read more

Uttarakhand Public Service Commission (UKPSC) has issued the dates of typing test for the Junior Assistant Exam 2022. Candidates can check and download the exam notice from the official website psc.uk.gov.in.

The UKPSC Junior Assistant exam 2022 was held on March 5 and the results were announced on May 4. Shortlisted candidates whose roll numbers appear on the merit list are eligible to appear for the typing test (English/Hindi).

The UKPSC Junior Assistant typing test for Hindi and English will be held from June 1 to 13 at Haridwar. The admit card will be available for download from May 22.

Candidates are required to submit their Online Preference form between May 22 to June 16.

The UKPSC recruitment drive aims to fill up a total of 445 vacancies for Junior Assistants or Kanisth Sahayak.

Steps to download UKPSC JA typing test admit card 2023:

  1. Visit the official website ukpsc.net.in
  2. Go to the admit card link for Junior Assistant (when available)
  3. Login using Application number and date of birth
  4. The UKPSC Kanisth Sahayak typing test will appear on screeen
  5. Download and take a printout.

Read more

सिडनी। श्रीलंका के क्रिकेटर धनुष्का गुणतिलका पर लगाए गए यौन उत्पीड़न के चार में से तीन आरोपों को गुरुवार को वापस ले लिया गया। गुणतिलका पर पिछले साल एक महिला ने बलात्कार का आरोप लगाया था।

गुणतिलका पर चार बार बिना सहमति के यौन संबंध बनाने के आरोप लगाए गए थे जिसके बाद सिडनी पुलिस ने इस 32 वर्षीय खिलाड़ी को नवंबर में टी20 विश्व कप के दौरान टीम के होटल से गिरफ्तार किया था। सरकारी वकील ने हालांकि सिडनी की एक अदालत में तीन आरोप वापस ले लिए।

पुलिस के अनुसार श्रीलंका का यह बल्लेबाज और 29 वर्षीय महिला एक ;डेटिंग ऐप के जरिए एक दूसरे के संपर्क में आए थे। एक दूसरे से मिलने के बाद वह दोनों महिला के सिडनी स्थित आवास पर पहुंचे जहां गुणतिलका ने कथित तौर पर महिला का गला दबाया और उनके साथ बलात्कार किया।सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के अनुसार,;; सरकारी वकील ह्यूग बडिन ने अदालत को बताया कि एक आरोप प्रमाणित हुआ है जबकि बिना सहमति के यौन संबंध बनाने के तीन आरोपों को वापस ले लिया गया है।

गुणतिलका पिछले साल टी20 विश्व कप के दौरान श्रीलंका की टीम के सदस्य थे। उन्होंने नामीबिया के खिलाफ पहला मैच खेला था लेकिन इसके बाद चोटिल होने के कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।गुणतिलका ने श्रीलंका की तरफ से आठ टेस्ट, 45 एक दिवसीय और 46 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।

Pc:Hindi News – News18

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड में छोटी मोटी चीजे चलती ही रहती है और उसके कारण ही वो सुर्खियों में भी आ जाती है। ऐसे में अब ऐसा ही हुआ है भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ भी। जिसके बाद पुलिस ने उन पर जुर्माना भी लगाया है।

जी हां मीडिया रिपोर्ट की माने तो अभिनेत्री अनुष्का शर्मा हाल ही ट्रेफिक जाम के कारण अपने बॉडीगार्ड के साथ बाइक की सवारी करते हुए नजर आई थी। जिसके बाद उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुई थी। इस फोटो में लोगों ने उन्हें और उनके बॉडीगार्ड को हेलमेट नहीं पहनने को लेकर ट्रोल किया था।

इसके बाद मुंबई पुलिस ने अनुष्का और बाइक राइड करने वाले उनके बॉडीगार्ड पर हेलमेट न पहनने को लेकर जुर्माना भी लगाया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने 10,500 रुपये का जुर्माना लगाया है और उन्हें चालान भी जारी किया गया है।

pc- hindustan

मुंबई। अमेजन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) भारत में क्लाउड संबंधित बुनियादी ढांचा में 2030 तक 1,05,600 करोड़ रुपये (12.7 अरब डॉलर) निवेश करेगी।

कंपनी क्लाउड सेवाओं में ग्राहकों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिये यह निवेश कर रही है।अमेजन की क्लाउड कम्प्यूटिंग इकाई ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि डेटा सेंटर बुनियादी ढांचा में निवेश से भारतीय कारोबार में सालाना औसतन 1,31,700 पूर्णकालिक नौकरियां सृजित होने की उम्मीद है।

बयान के अनुसार जो नौकरियां सृजित होंगी, उसमें निर्माण, इंजीनियरिंग, दूरसंचार और अन्य रोजगार शामिल हैं।एडब्ल्यूएस ने बयान में कहा कि उसकी भारत में क्लाउंड संबंधित बुनियादी ढांचे में 1,05,600 करोड़ रुपये निवेश की योजना है। इसके साथ 2030 तक भारत में कुल निवेश 1,36,500 (16.4 अरब डॉलर) पहुंच जाने का अनुमान है।कंपनी 2016 से 2022 के दौरान 3.7 अरब डॉलर (30,900 करोड़ रुपये) निवेश कर चुकी है।

Pc:F21news : Jharkhand News Ranchi

Shiv Sena (Uddhav Balasaheb Thackeray) MP Sanjay Raut on Wednesday said that the Bharatiya Janata Party was trying to destroy social harmony in the state, reported The Hindu.

The Rajya Sabha MP’s remarks came after the state government on Tuesday constituted a Special Investigation Team to inquire into an alleged attempt by Muslim men to forcibly enter the Trimbakeshwar temple in Nashik.

The order was issued after the temple authorities filed a police complaint alleging that on May 13, a group of Muslims attempted to offer a chadar – a ceremonial cloth printed with religious verses – to Hindu deity Shiva. Four Muslim men have also been arrested in the case.

However, Muslim community leaders have claimed that they were only following a decades-old ritual of offering frankincense at the entrance of the temple. The temple authorities have denied that any such tradition exists.

“There is a 100-year-old tradition where devotees of the Sufi saint Gulab Shah Sandal offer frankincense at the steps of the Trimbakeshwar temple during their procession and pass on,” Raut said on Wednesday, according to The Hindu. “…No one forcibly attempted to enter the temple.”

He added that such traditions of communal harmony are common across the country and said that the state government was deliberately trying to destroy the social equilibrium in…

Read more

Fort Kochi was a Dutch colony for more than a century. After two major wars, the second one lasting for more than two months, the Dutch conquered the fort from the Portuguese and from the seventh day of the year 1663, they were the rulers of Fort Kochi. It remained so until 1795, when the fort was surrendered to the British. With each wave of colonisation, the culinary landscape of this city was modified in varying degrees. The cuisine of the coloniser and the colonised intermingled, often creating culinary wonders which were an interesting synthesis of distinct cooking styles and elements. Compared to the European colonists who came before and after them, the Dutch influence on Kerala cuisine is not so conspicuous. While discovering the culinary treasures in the southern tip of India, they subtly modified the cuisine of the area and seasoned many dishes with an ounce of Dutchness. A remnant of these gastronomic interactions, a testament to the baking skills of the western European navigators, still exists in Fort Kochi thanks to a few old bakers who have gone the extra mile to safeguard the recipe of a sweet, buttery bread called breudher.

In the diverse culinary culture of this…

Read more