May 18, 2024

News & Updates

The Delhi High Court on Wednesday refused to pass an interim order in favour of Bharatiya Janata Party MP Gautam Gambhir in a defamation suit filed by him against Hindi newspaper Punjab Kesari.

“You are an elected person, a public servant, you need not be so sensitive,” Justice Chandra Dhari Singh said, The Indian Express reported. “Any public person should be thick-skinned…Nowadays judges should also be thick-skinned.”

In his defamation plea, the cricketer-turned-politician sought Rs 2 crore in damages from the newspaper for publishing “false and malicious” articles about him, according to PTI. Gambhir had urged the court to direct Punjab Kesari to tender an unconditional apology and publish it in all the newspapers circulated by the group.

He had also sought removal of the allegedly defamatory articles from the newspaper’s website.

At Wednesday’s hearing, Justice Singh said that the articles highlighted by Gambhir gave an impression that the reporter of the newspaper was after him and that some of the words used for the BJP leader may not be appropriate, reported Bar and Bench.

“Upon a bare reading of the impugned news articles, this court is of the prima facie opinion that many of these articles are indicative of willful campaign launched by the defendants to lower the reputation of standing of the plaintiff in the eyes of…

Read more

Pakistan’s mad rush towards the cliff edge and its evident proclivity for collective suicide deserves a diagnosis, followed by therapy. Contrary to what some may want to believe, this pathological condition is not one man’s fault and it didn’t develop suddenly. To help comprehend this, for a moment imagine the state as a vehicle with passengers. It is equipped with a steering mechanism, outer body, wheels, engine and fuel tank.

Politics is the steering mechanism. Whoever sits behind the wheel can choose the destination, speed up, or slow down. Choosing a driver from among the occupants requires civility, particularly when traveling along a dangerous ravine’s edge. If the language turns foul, and respect is replaced with anger and venom, animal emotions take over.

Imran Khan started the rot in 2014 when, perched atop his container, he hurled loaded abuse upon his political opponents. Following the Panama exposé of 2016, he accused them – quite plausibly in my opinion – of using their official positions for self-enrichment. How else could they explain their immense wealth? For years, he has had no names for them except chor and daku.

But the shoe is now on the other foot and Khan’s enemies have turned out no less vindictive, abusive…

Read more

नयी दिल्ली। दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में बुधवार को एक झुग्गी-बस्ती में आग लग जाने से कम से कम 15 झुग्गियां जलकर राख हो गईं।

दिल्ली दमकल विभाग (डीएफएस) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना दोपहर करीब बारह बजकर 10 मिनट पर मिली और 12 दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया।

विभाग के अनुसार एक झुग्गी में आग लगी जो आसपास की अन्य झुग्गियों तक फैल गयी जिससे कई सिलेंडर विस्फोट भी हुए।एक वरिष्ठ अग्निशमन अधिकारी ने कहा, ;;इस आग में कम से कम 15 झुग्गियां जलकर राख हो गयीं और कई सिलेंडरों में विस्फोट हुआ। डीएफएस के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि वैसे तो आग पर नियंत्रण पा लिया गया है लेकिन कई सिलेंडर धमाकों की वजह से उसे संभालने में मुश्किल आयी।

Pc;Navjivan

नयी दिल्ली। आवास वित्त कंपनी एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लि. का एकल आधार पर शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2022-23 की मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में 5.51 प्रतिशत बढ़कर 1,180.28 करोड़ रुपये रहा है।

कंपनी ने मंगलवार को बयान में यह जानकारी दी। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2021-22 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,118.64 करोड़ रुपये था।एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस की परिचालन आय मार्च, 2023 को समाप्त तिमाही में 21.05 प्रतिशत बढ़कर 6,415.11 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 5,299.66 करोड़ रुपये थी।

बयान के अनुसार, पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का शुद्ध लाभ 26.40 प्रतिशत बढ़कर 2,891.03 करोड़ रुपये रहा। इससे पूर्व वित्त वर्ष में यह 2,287.28 करोड़ रुपये था।आलोच्य वित्त वर्ष में परिचालन आय 13.75 प्रतिशत बढ़कर 22,656.95 करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2021-22 में 19,919.07 करोड़ रुपये थी।कंपनी के निदेशक मंडल ने दो रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर 425 प्रतिशत (8.5 रुपये प्रति शेयर) के लाभांश की सिफारिश की है।

Pc:India.com

नयी दिल्ली। भारत और पाकिस्तान की फुटबॉल टीम लगभग पांच साल बाद आपस में भिड़ती नजर आएंगी क्योंकि दोनों पड़ोसी देशों को बेंगलुरू में 21 जून से चार जुलाई तक होने वाले सैफ कप के लिए समान ग्रुप में रखा गया है।

दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ (सैफ) कप के 14वें टूर्नामेंट का ड्रॉ बुधवार को यहां हुआ जिसमें गत चैंपियन भारत, पाकिस्तान, कुवैत और नेपाल को ग्रुप ए में जगह मिली जबकि लेबनान, मालदीव, बांग्लादेश और भूटान को ग्रुप बी में रखा गया है।ग्रुप मुकाबले राउंड रोबिन प्रारूप के आधार पर खेले जाएंगे और प्रत्येक ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली दो टीम सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी। आठ देशों का यह टूर्नामेंट कांतीर्वा स्टेडियम में खेला जाएगा।

टूर्नामेंट को और अधिक प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए दक्षिण एशिया से बाहर के दो देशों लेबनान और कुवैत को प्रतियोगिता में खेलने के लिए आमंत्रित किया गया है। लेबनान 99वें स्थान के साथ टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाली टीम है। पाकिस्तान की रैंकिंग 195वें स्थान के साथ सबसे खराब है। भारत 101वें स्थान के साथ दूसरी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाली टीम है।भारत और पाकिस्तान की टीम पिछली बार ढाका में सैफ कप के 12वें सत्र के दौरान सितंबर 2018 में आपस में भिड़ी थी। भारत ने यह मैच 3-1 से जीता था लेकिन फाइनल में उसे मालदीव के खिलाफ 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था।

भारत और पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर कुल मिलाकर 20 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इनमें भारत ने दबदबा बनाते हुए एक दर्जन से अधिक मैच जीते हैं।भारत ने आठ बार सैफ कप का खिताब जीता है जबकि चार बार वह उप विजेता रहा। भारत सिर्फ 2003 में ढाका में पांचवें सत्र के दौरान फाइनल में पहुंचने में नाकाम रहा था। तब टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया था।अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) को उम्मीद है कि पाकिस्तान के खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए वीजा मिल जाएगा।

एआईएफएफ अध्यक्ष कल्याण चौबे ने ड्रॉ के बाद कहा, ;;पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की पुष्टि कर दी है इसलिए यहां ड्रॉ में उनका नाम है। दक्षिण एशिया क्षेत्र के सभी देशों को इस टूर्नामेंट में खेलने का अधिकार है।उन्होंने कहा, ;;लेकिन वीजा जारी करना, टीम को सुरक्षा देना, ये किसी देश के फुटबॉल महासंघ के काम नहीं हैं। एआईएफएफ प्रशासन सरकार के संबंधित मंत्रालयों के साथ समन्वय करेगा और समय के साथ हमें जवाब मिलेगा।एआईएफएफ महासचिव शाजी प्रभाकरन ने पीटीआई से कहा कि पाकिस्तानी दल भारत की यात्रा के लिए वीजा का आवेदन कर चुका है और आवेदन से जुड़ी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

प्रभाकरन ने कहा, ;;हमें यहां कोई मुद्दा नजर नहीं आता। वे (पाकिस्तानी दल) पहले ही वीजा के लिए आवेदन कर चुके हैं और प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।पाकिस्तान ने 1993 से अब तक आयोजित 13 टूर्नामेंट में से दो में भाग नहीं लिया है।पाकिस्तान फुटबॉल महासंघ (पीएफएफ) आंतरिक मुद्दों के कारण भारत में आयोजित 2015 के टूर्नामेंट में अपनी टीम नहीं भेज सका था जबकि फीफा से निलंबन के कारण टीम मालदीव में 2021 के टूर्नामेंट में भी नहीं खेल पाई थी। फीफा ने पिछले साल जून में पाकिस्तान पर लगा निलंबन हटा लिया था।यह पूछे जाने पर कि क्या एआईएफएफ को टूर्नामेंट के सुरक्षित संचालन के लिए सरकार से कोई आश्वासन मिला है, चौबे ने कहा, ;;फीफा (वैश्विक संचालन संस्था) का नारा है कि फीफा फुटबॉल के माध्यम से दुनिया को एकजुट करता है। एआईएफएफ फीफा का सदस्य संघ है।

उन्होंने कहा, ;;हम फीफा चार्टर के तहत जाति, पंथ और धर्म को नहीं देखते हैं। जब कोई खिलाड़ी अपनी राष्ट्रीय जर्सी पहनकर मैदान में उतरता है, तो आप उस खिलाड़ी की जाति और धर्म को नहीं देखते हैं, खिलाड़ी अपने देश का प्रतिनिधित्व करता है।चौबे ने कहा, ;;इसके अलावा, हम सरकार की अनुमति के बिना एक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की मेजबानी नहीं कर सकते।सैफ के महासचिव अनवर उल हक ने कहा कि भाग लेने वाले देशों ने आयोजकों को आश्वासन दिया है कि वे अपनी मजबूत राष्ट्रीय टीम भेजेंगे।

उन्होंने कहा, ;;हम आपको आश्वासन दे सकते हैं कि लेबनान, कुवैत और अन्य सभी भाग लेने वाली टीमें अपनी मजबूत राष्ट्रीय टीम भेजेंगी।
अनवर ने कहा, ;;हम एआईएफएफ द्वारा सुझाए गए अन्य देशों को टूर्नामेंट के लिए ला सकते थे लेकिन उनकी राष्ट्रीय टीमें व्यस्त थी और हम इस टूर्नामेंट के लिए कोई आयु वर्ग टीम नहीं चाहते थे।

Pc:Aajtak.in

नोएडा। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के दादरी थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में बुधवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

दादरी के थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि थाना क्षेत्र में आज सुबह हुए सड़क हादसे में प्रवीण नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।उन्होंने बताया कि पुलिस ने घायल व्यक्ति को नोएडा के सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।पुलिस ने बताया कि इससे पहले सड़क हादसे में मंगलवार को घायल हुई छात्रा का उपचार के दौरान मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि जनपद बुलंदशहर की रहने वाली छात्रा अपने दोस्त नीरज के साथ कार में सवार होकर जा रही थी, तभी बुलंदशहर के छतारी के पास एक अज्ञात ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दिया।उन्होंने बताया कि कल रात हुये हादसे में गंभीर रूप से घायल छात्रा को उपचार के लिए नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Pc:Punekar News

नयी दिल्ली।ऑनलाइन रिफंड में मदद की आड़ में लोगों से ठगी करने के आरोप में 23 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। आरोपी की पहचान दिलीप कुमार जेना के तौर पर की गई है जो ओडिशा का रहने वाला है।पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 12 अप्रैल को एक मामला दर्ज किया गया था जिसमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि वह एक फिनटेक कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर ऑनलाइन तलाश रहा था और इसी दौरान उसे एक संस्था का नंबर मिला और उसने उन्हें फोन किया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी व्यक्ति ने शिकायतकर्ता को व्हाट्सऐप पर एक लिंक भेजा और उसे खोलने के लिए कहा। लिंक को खोलते ही पीड़ित के खाते से दो लाख रुपये निकल गए।पुलिस उपायुक्त (द्वारका) एम हर्षवर्धन ने कहा कि जांच के दौरान पुलिस ने लाभार्थी के बैंक खाते तथा पंजीकृत मोबाइल नंबर की जांच की तो पता चला कि वह जेना का है।

इसके बाद आरोपी के ठिकाने पर छापा मार कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस ने बताया कि जेना, सह आरोपी निरंजन जेना के साथ मिल कर ठगी की रकम आधी आधी बांट लेते थे और शेष राशि एक अन्य साथी को दे देते थे।उन्होंने बताया कि आरोपी कई संस्थानों के कस्टमर केयर नंबर मुहैया कराने का विज्ञापन देते थे और जब भी कोई उनसे संपर्क करता था तो वे उसके साथ ठगी करते थे।

Pc:CNN

इंटरेनट डेस्क। राजस्थान में चुनावों में अभी भले ही 6 महीने का समय बचा हो लेकिन कांग्रेस के अंदर जो अंतर्कलह मची हुई है उसका अभी कोई समाधान नहीं निकल सका है। इधर राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा भी एक बड़ा बयान दिया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो दौसा में अपने दौरे के दौरान उन्होंने बिना नाम लिए पायलट पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कोई लड़ाई नहीं है। कांग्रेस में जिसको रहना है, वो रहे, जिसे जाना है वो जाए। उन्होंने कहा कि सचिन पायलट की यात्रा पर मैं कुछ नहीं कहूंगा। ये उनकी निजी यात्रा है। प्रदेश सरकार के चिकित्सा मंत्री ने कहा कि धौलपुर में मुख्यमंत्री ने जो कहा है, वह अपने सोर्स से सही कहा होगा।

उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री की बात को गलत नहीं ठहराया जा सकता है। निश्चित रूप से मुख्यमंत्री के पास कोई आधार और सबूत होंगे। बता दें, धौलपुर में सीएम गहलोत ने कहा था कि कांग्रेस के कुछ विधायकों ने सरकार गिराने के लिए अमित शाह से पैसे लिए थे। मैं उनसे कहना चाहूंगा कि वो उनके पैसे लौटा दें। इस बयान के बाद ही कांग्रेस में ज्यादा उथल पुथल मची हुई है।

pc- india tv hindi

Twenty-seven regional political parties received Rs 887.551 crore, or 76.14% of their total declared income, from unknown sources in 2021-’22, a report by the Association for Democratic Reform said on Tuesday.

The report also found that Rs 827.76 crore, or 93.26%, of the income from unknown sources came from electoral bonds.

Electoral bonds are monetary instruments that citizens or corporate groups can buy from a bank and give to a political party, which is then free to redeem them for money. The Centre first introduced electoral bonds in January 2018.

The Association for Democratic Reforms defined income from known sources as that for which donor details are available through contribution reports submitted to the Election Commission of India. Income from unknown sources is that which is declared in the annual audit reports, but the source of income is not given.

Currently, political parties have to disclose all donations above Rs 20,000 in their contribution reports.

The 27 regional parties analysed in the report on Monday had declared a total income of Rs 1,165.57 crore in 2021-’22. Of this, Rs 145.42 crore, or 12.48%, was from known donors.

The Dravida Munnetra Kazhagam had the highest income from unknown sources (Rs 306.02 crore), followed by the Biju Janata Dal (Rs 291.09 crore), the Bharat Rashtra Samithi (Rs…

Read more

IND 0-1 AUS, Prannoy HS 11-4 Jack Yu: Prannoy with a good lead into the interval.

IND 0-1 AUS, Prannoy HS 9-4 Jack Yu: Good long rally. Goes Prannoy’s way. Meanwhile, a huge tie to start on Court 1.

IND 0-1 AUS, Prannoy HS 8-4 Jack Yu: Oh Jack has a mean smash for starters. Moving well too. Prannoy wins a point after a superb behind the back return.

IND 0-1 AUS, Prannoy HS 6-2 Jack Yu: On paper, this should be short and solid from Prannoy. But let’s see. The Indian has started strongly.

IND 0-1 AUS: Time for Prannoy HS vs Jack Yu. Prannoy starts today as world No 7, his best ranking. Jack Yu is world No 263.

IND 0-1 AUS, Sai / Tanisha 21-17, 13-21, 18-21 Kenneth / Gronya: Fittingly, the match ends on an error from the Indian side, Sai sends the shuttle long. Ordinary stuff from the Indians, to be honest. Just not good enough.

IND 0-0 AUS, Sai / Tanisha 21-17, 13-21, 18-20 Kenneth / Gronya: Couple of match…

Read more

इंटरेनट डेस्क। राजस्थान की सरकार में मंत्री और कभी सीएम अशोक गहलोत के खास माने जाने वाले राजेंद्र सिंह गुढ़ा आजकल पाला बदलकर सचिन पायलट के पक्ष मे आ गए है। इस समय वो अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में है। हाल ही में उन्होंने गहलोत सरकार पर जोरदार हमला बोला है।

उन्होंने अपनी ही सरकार को भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड तोड़ने वाली सरकार बताया। गुढ़ा ने पायलट के साथ जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ये वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत की मिली जुली सरकार है। हमारी सरकार का अलाइनमेंट खराब हो गया है। मंत्री धारीवाल के लिए भी उन्होंने कुछ ऐसी भाषा को प्रयोग किया जो कम ही सुनने को मिलती है।

मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने अपनी सरकार के मंत्री शांति धारीवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा, मुख्यमंत्री जी आपके और वसुंधरा जी के साथ-साथ ही कोरोना होता है, मुख्यमंत्री को कोरोना होता है, उसी टाइम पर वसुंधरा जी को भी कोरोना होता है। ये मिली जुली सरकार है।

pc-reporttimes.in

Odisha Public Service Commission (OPSC) has started accepting online applications from eligible candidates for recruitment to the post of Homeopathic Medical Officer. Interested candidates can apply for the vacancies on the official website opsc.gov.in till June 16.

The OPSC recruitment drive aims to fill up a total of 105 HMO posts.

Eligibility Criteria

Age Limit: 21 years to 38 years as on January 1, 2023.

Educational Qualification: A candidate must have possessed the degree of bachelor’s in Homeopathic Medicine and Surgery (BHMS) or equivalent degree from a recognised University or Institution recognised by Central Council of Homeopathy and must have recognised himself/ herself under the Odisha State Board of Homeopathic Medicines.

Examination Fee

There is no application fee.

Selection Process

The applicants will be shortlisted on the basis of written examination to be held at Cuttack/ Bhubaneshwar. More details in the notification.

Steps to apply for OPSC recruitment 2023:

  1. Visit the official website opsc.gov.in
  2. On the homepage, click on “APPLY ONLINE”
  3. Register yourself and proceed with the application process for the relevant post
  4. Fill up the form, upload the required documents and submit the form
  5. Take a printout for future reference

Direct link to apply for OPSC recruitment 2023.

Read more

इंटरनेट डेस्क। अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट येलेन का हाल ही में एक बयान आया था की यदि संसद कर्ज चुकाने के मामले में कोई कदम नहीं उठाती है तो अमेरिका जून की शुरुआत में अपने दायित्वों को लेकर डिफॉल्ट घोषित हो सकता है। इन सबके बीच व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर बताया है कि राष्ट्रपति जो बाइडन ने ऑस्ट्रेलियाई की अपनी यात्रा को रद्द कर दिया है।

उन्होंने एक आधिकारिक राज्य यात्रा के लिए पीएम अल्बनीस को आमंत्रित किया। इसके साथ ही राष्ट्रपति की टीम ने पापुआ न्यू गिनी की टीम को भी पीएम के साथ बातचीत कर उन्हें भी जानकारी दी कि बाइडन अपनी यात्रा स्थगित कर रहे हैं।

व्हाइट हाउस की और से कहा गया है की राष्ट्रपति बिडेन जी7 शिखर सम्मेलन के पूरा होने के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका लौट आएंगे और वो ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे। ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कांग्रेस डिफॉल्ट को टालने के लिए समय सीमा के भीतर कार्रवाई की जा सके।

pc- jagran.com

इंटरनेट डेस्क। गर्मी का सीजन चल रहा है लेकिन उसके साथ ही अब मानसून की शुरूआत होने वाली है। जून के शुरूआत में देश में मानसून दस्तक दे देता है। इसकों लेकर मौसम विभाग की एजेसिंयों की और से नया अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है की इस बार मानसून अपने तय समय से चार दिन बाद एंट्री करेगा।

मौसम विभाग के मुताबिक, इस साल मॉनसून थोड़ी देरी से आ सकता है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस साल मॉनसून 04 जून तक एंट्री लेगा। वैसे दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 1 जून को केरल में प्रवेश करता है। लेकिन इस बार मॉनसून के केरल में प्रवेश करने की तारीख 04 जून बताई जा रही है।

बताया जा रहा है की केरल में मॉनसून की शुरुआत सामान्य से चार दिन की देरी से होगी। पिछले साल मॉनसून की एंट्री 29 मई को हुई थी। मौसम विभाग ने पिछले महीने बताया था कि इस साल भारत में सामान्य बारिश होनी है। अल-नीनो के बावजूद भी इस साल भारत में सामान्य बारिश दर्ज की जाएगी।

pc-hamaramahanagar.net

इंटरनेट डेस्क। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव और उसके परिणाम दोनों इस बार कांग्रेस के पक्ष में आए है और उसके साथ ही वहां अब सरकार बनने का इंतजार बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस आलाकमान चार दिन से यह तय नहीं कर पा रहा है की मुख्यमंत्री किसे बनाया जाया। ऐसे में उम्मीद है की आज बेंगलुरू में सीएम के नाम का ऐलान हो सकता है।

सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार दोनों ही सीएम पद की रेस में बने हुए है, और दोनो ही आलाकमान की पसंद भी है। ऐसे में अब यह तय नहीं हो पा रहा है की किसको सीएम बनाया जाए। वहीं डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी-अपनी दावेदारी से पीछे नहीं हटना चाहते है।

ऐसे में संभावना है कि आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर सकते हैं। लेकिन इससे पहले बेंगलुरू में विधायक दल की बैठक होगी और उसके बाद कर्नाटक के सीएम के नाम की औपचारिक प्रक्रिया पूरी की जाएगी। वहीं अगर कोई फैसला नहीं हो पाता है तो आलाकमान किसी ऐसे नेता का नाम आगे बढ़ा सकती है जिसका कोई भी विरोध नहीं कर सकें।
pc- india.com

इंटरेनट डेस्क। इस भरी गर्मी के मौसम में इस बार लोगों को लिए जो सबसे बड़ी राहत की खबर है वा यह की लोगों को इस बार हीटवेव का सामना नहीं करना पड़ रहा है, और उसका कारण है बार बार पश्चिमी विक्षोभ का एक्टिव हो जाना। जैसे ही गर्मी का जोर पकड़ने लगती है और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो जाता है।

राजस्थान में भी यहीं हालात है, यहा मंगलवार को भी बारिश और आंधी का दौर चला। वहीं मौसम विभाग का कहना है की नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। जिसके असर से अगले तीन-चार दिन तक आंधी-बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग की माने तो नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से अगले 3-4 दिन मौसम का मिजाज बदला रहेगा।

अंधड़ और बारिश के कारण तापमान में मामूली गिरावट आएगी। लेकिन हीट वेवे से लोगों को राहत मिलेगी। प्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर 18 मई तक अंधड़ की स्थिति रहेगी। वहीं हल्की बूंदाबांदी का दौर भी रह सकता है। मौसम विभाग ने सभी संभागों में यलो अलर्ट जारी किया है।

pc-downtoearth.org.in

In February, the death by suicide of Darshan Solanki, a Dalit student of IIT Bombay, reignited a debate about the treatment of students from marginalised communities in India’s educational institutions. In Solanki’s case, details are continuing to emerge about what led to his death. But the problem is a larger one – in December 2021, the education minister stated in parliament that 122 students in Central government higher educational institutions had died by suicide between 2014 and 2021, and that 68 of these students were from Scheduled Caste, Scheduled Tribe and Other Backward Class communities.

In a two-part series, Scroll revisited two such cases from the past, to examine how institutions responded to the suicides and whether the campuses changed as a result. The first part comes from a large public university located in rural West Bengal.

Vidyasagar University is about 130 km west of Kolkata, a short ride from Midnapore city centre. Spread across 138 acres, it is a large campus with abundant green cover, much of it ornamental trees. The buildings are painted a tranquil sky blue and white.

I visited the university on April 4. As I entered from Gate 1, I encountered a signboard on…

Read more

As the crowing of a rooster signals the break of dawn in Taplejung in eastern Nepal, two men grab their slingshots and head out to work. They know they have a long day ahead of them, guarding the orange trees from the hungry monkeys that roam the forests.

These staffers at the orange research centre in Taplejung aren’t alone in their struggle. Across Nepal’s central hill country, thousands of farmers face the same problem: troops of rhesus macaques (Macaca mulatta), accustomed to human food, enter their fields, leaving behind a trail of destruction and exasperated farmers.

“Sometimes we feel that we are farming not to feed ourselves, we are doing it for the monkeys,” says Ram Prasad Timsina from Pokhara. “They are not afraid to attack us if they find us alone.”

Fed up with the monkeys, everyone from farmers to government officials at the municipal through to national levels have long been looking for quick-fix solutions to the issue. Then recent reports emerged from another South Asian country, Sri Lanka, that’s also dealing with crop-raiding macaques. That country’s agriculture minister announced the proposed export of 1,00,000 toque macaques (Macaca sinica) to China in a bid “to control their population”.

While the government in Colombo said the monkeys would be sent to zoos in…

Read more

Around 147 persons have been arrested in connection with the communal violence in Maharashtra’s Akola city, Scroll has learnt.

The violence broke out between Hindus and Muslims on Saturday over a social media post related to The Kerala Story film.

Directed by Sudipto Sen, the movie claims to depict how women from Kerala were converted to Islam and recruited by the Islamic State terrorist group. The filmmakers had initially claimed that 32,000 women from Kerala had joined the Islamic State but when asked for evidence, they altered the trailer to state the movie was a “compilation of the true stories of three young girls”.

On Saturday, one person was killed and eight persons were injured in Akola. Internet was suspended and a curfew was imposed in some pockets of the city.

According to the Maharashtra Police, the violence in Akola was triggered after a chat between two individuals on social media regarding the post went viral.

“The two had an argument over a chat in which one of them insulted the other’s religion,” Parag Kamble, the vice president of the Indian Youth Congress in Akola, told Scroll. “The screenshots of this chat went viral within hours and a huge crowd marched towards the police station in old Akola city demanding an FIR [first information…

Read more

Jyothi Surekha Vennam once again led the way as the best Indian archer on display at the Shanghai 2023 Hyundai Archery World Cup stage 2, finishing sixth in qualification on Tuesday.

The Indian, who started the season with a stunning week in Antalya in the first World Cup stage, shot 693 out of 720, recovering from a less-than-ideal first half to be in the top eight. In Antalya, she had shot a world record-equalling 713 to earn the top seeding but conditions were different in Shanghai.

Archery World Cup: Jyothi Surekha Vennam’s sensational week in Turkey ends with a long-awaited gold

“It wasn’t a great day,” Vennam told World Archery. “We could have done better, not the usual conditions that I have experienced before in Shanghai.” The report added that the archers in Shanghai had to “contend with a changing, swirling wind” on Tuesday.

Only a total of 11 compound men and women archers shot in excess of 700 on the day, after a high-scoring start to the circuit last month in Turkey.

Among men, Ojas…

Read more

In many ways, Vandana Katariya has been the epitome of the Indian women’s hockey team over the past few years. Hungry for success, never backing down from a good challenge and bouncing back spectacularly from even the most heartbreaking of circumstances.

Now 31, Katariya has been thrown a new challenge in recent times of being India’s main goal threat with the continued absence of former captain Rani Rampal from the senior set up. And it is a challenge that the veteran of over 284 caps has relished as India won bronze at the Commonwealth Games and won the all-important FIH Nations Cup with Vandana coming up with goals in crucial matches.

With the Paris Olympics on the horizon, India enter a very important six months to qualify for the Olympics by targeting a first Asian Games gold since 1982. Key to India’s chances in Hangzhou will be Katariya’s tenacity and ability to find the back of the net.

Interview with coach Janneke Schopman: What next for the Indian women’s hockey team?

Ahead of India’s five-match tour to Australia, Katariya spoke to Scroll about the importance of the Test tours in the absence of the Pro League, her role in making the Indian team a place of growth for…

Read more