May 18, 2024

News & Updates

नयी दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का शुद्ध लाभ 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में पांच गुना से अधिक होकर 1,159 करोड़ रुपये पहुंच गया। मुख्य रूप से फंसे कर्ज में कमी और ब्याज आय बढ़ने से बैंक का लाभ बढ़ा है।

बैंक ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में एकल आधार पर 202 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।मार्च, 2023 तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 27,269 करोड़ रुपये हो गई जो मार्च, 2022 तिमाही में 21,095 करोड़ रुपये थी।

बैंक की ब्याज से आय मार्च, 2022 तिमाही के 18,645 करोड़ रुपये से बढ़कर मार्च, 2023 तिमाही में 23,849 करोड़ रुपये हो गई।पीएनबी की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) यानी फंसा कर्ज 31 मार्च, 2023 को घटकर कुल कर्ज का 8.74 प्रतिशत रहा जो 31 मार्च, 2022 को 11.78 प्रतिशत था।बैंक का शुद्ध एनपीए आलोच्य अवधि में घटकर 2.72 प्रतिशत रहा जो मार्च 2022 में 4.8 प्रतिशत था।

पीएनबी का फंसा कर्ज कम होने से उसके एवज में प्रावधान 2022-23 की चौथी तिमाही में 3,625 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी अवधि में 4,564 करोड़ रुपये था।हालांकि पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में बैंक का शुद्ध लाभ 27 प्रतिशत घटकर 2,507 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 3,457 करोड़ रुपये था। बैंक के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए दो रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर 0.65 रुपये यानी 32.5 प्रतिशत लाभांश देने की सिफारिश की है।

Pc:Current Affairs – Adda247

नयी दिल्ली। इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन विनिर्माता कबीरा मोबिलिटी ने शुक्रवार को अपनी प्रमुख इलेक्ट्रिक बाइक केएम5000 को पेश किया।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह बाइक 188 किलोमीटर प्रतिघंटा की अधिकतम रफ्तार से चल सकती है और एक बार चार्ज होने पर अधिकतम 344 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।कंपनी ने बताया कि उसकी इस बाइक को इसी साल औपचारिक रूप से बाजार में उतारने और वर्ष 2024 में ग्राहकों को आपूर्ति शुरू करने की योजना है। इस इलेक्ट्रिक बाइक की गोवा में शोरूम कीमत 3.15 लाख रुपये से शुरू होने की संभावना है।

कबीरा मोबिलिटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी जयबीर सिवाच ने कहा, “हम इलेक्ट्रिक बाइक खंड से की जा सकने वाली अपेक्षाओं को लगातार बढ़ा रहे हैं। नई बाइक केएम5000 हमारी इस धारणा का सबूत है कि इलेक्ट्रिक बाइक अब प्रदर्शन और सुरक्षा के मामले में पेट्रोल से चलने वाली बाइक से अगर बेहतर नहीं तो बराबरी पर हैं।”उन्होंने कहा कि कंपनी के कई उत्पाद विनिर्माण प्रक्रिया में हैं और बहुत जल्द बाजार में उतारे जाएंगे।

Pc:Auto Khabri

नयी दिल्ली। देश का रक्षा उत्पादन पहली बार एक लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में रक्षा उत्पादन का अस्थायी आंकड़ा 1,06,800 करोड़ रुपये रहा है।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि रक्षा उत्पादन बढ़ाने के सतत प्रयासों से वित्त वर्ष 2022-23 में रक्षा उत्पादन का कुल मूल्य पहली बार एक लाख करोड़ रुपये के आंकड़े से अधिक रहा।मंत्रालय ने कहा, “बीते वित्त वर्ष में रक्षा उत्पादन का मूल्य फिलहाल 1,06,800 करोड़ रुपये आंका गया है। निजी क्षेत्र की कुछ रक्षा इकाइयों से आंकड़ा मिलने के बाद इस मूल्य में अभी बढ़ोतरी होगी।”

इस तरह रक्षा उत्पादन में 12 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है। इसके पहले वित्त वर्ष 2021-22 में रक्षा उत्पादन 95,000 करोड़ रुपये से अधिक रहा था।
रक्षा मंत्रालय ने उत्पादन मूल्य में बढ़ोतरी के लिए सरकार के प्रोत्साहक कदमों को श्रेय देते हुए कहा, “सरकार लगातार रक्षा मंत्रालय और उससे जुड़ी इकाइयों के साथ मिलकर काम कर रही है ताकि चुनौतियों को दूर कर देश में रक्षा उत्पादन बढ़ाया जा सके।”

बयान के मुताबिक, रक्षा विनिर्माण में कारोबारी सुगमता को बढ़ाने के साथ एमएसएमई एवं स्टार्टअप की भागीदारी के जरिये रक्षा उत्पादों के स्वदेशी डिजाइन, विकास एवं विनिर्माण को बढ़ावा दिया जा रहा है। पिछले सात-आठ वर्षों में उद्योगों को दिए गए रक्षा लाइसेंस में 200 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।इस तरह के प्रयासों से मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2024-25 तक 25 अरब डॉलर (1.75 लाख करोड़ रुपये) का रक्षा उत्पादन लक्ष्य रखा है जिसमें 35,000 करोड़ रुपये के सैन्य उत्पादों का निर्यात करने का लक्ष्य भी शामिल है।

भारत दुनिया भर में सैन्य उत्पादों का बड़ा आयातक है। एक अनुमान के मुताबिक अगले पांच वर्षों में भारतीय सैन्यबल 130 अरब डॉलर मूल्य के रक्षा उपकरण खरीदने वाले हैं।हालांकि सरकार अब रक्षा उपकरणों के लिए आयात पर निर्भरता कम करना चाहती है और इसी कोशिश में घरेलू रक्षा विनिर्माण को बढ़ावा दिया जा रहा है।

Pc:Hindustan

नयी दिल्ली। एक नए अध्ययन से पता चला है कि दुनिया में 50 प्रतिशत से अधिक बड़ी झीलों में पानी की कमी हो रही है और इसकी प्रमुख वजहों में गर्म जलवायु और मानव उपभोग प्रमुख हैं।

यह अध्ययन ;साइंस नामक पत्रिका में प्रकाशित हुआ है। इस अध्ययन के प्रमुख लेखक अमेरिका के वर्जीनिया विश्वविद्यालय के फांगफैंग याओ हैं।याओ ने कहा कि यह अध्ययन उपग्रहों और ;मॉडल की एक श्रृंखला के आधार पर दुनिया भर की झीलों में जल भंडारण में परिवर्तन के रुझानों पर पहला व्यापक आकलन है।उन्होंने कहा कि झीलों के पानी के भंडारण की प्रवृति और उनके कारणों पर नजर रखने का यह नया तरीका जल प्रबंधकों और समुदायों को इस बात से अवगत करा सकता है कि किस प्रकार पानी के महत्वपूर्ण स्रोतों और अहम क्षेत्रीय पारिस्थितिकी तंत्रों की सुरक्षा बेहतर तरीके से की जाए।कजाकिस्तान और उज्बेकिस्तान के बीच अरल सागर के सूखने जैसे पर्यावरणीय संकट के सामने आने के बाद याओ और उनके सहयोगियों ने यह अध्ययन किया।

उनके सहयोगियों में अमेरिका के कोलोराडो बोल्डर विश्वविद्यालय और कंसास विश्वविद्यालय के अलावा फ्रांस और सऊदी अरब के अध्ययनकर्ता भी शामिल थे।
अध्ययन दल ने दुनिया की करीब 2000 सबसे बड़ी झीलों तथा जलाशयों के जलस्तर में हुए बदलाव पर गौर किया। पृथ्वी पर कुल झील जल भंडारण का 95 प्रतिशत हिस्सा इन 2000 जलाशयों में है।अध्ययन दल ने 1992 से 2020 के बीच उपग्रहों द्वारा ली गयी करीब ढाई लाख तस्वीरों का उपयोग किया और इस तरीके से दल ने सबसे बड़ी झीलों में से 1,972 जलाशयों के क्षेत्र का सर्वेक्षण किया।याओ ने कहा कि इस अध्ययन का निष्कर्ष चौंकाने वाला था और विश्व स्तर पर 53 प्रतिशत झीलों के जल भंडारण में कमी दर्ज की गई।

Pc:DW

नोएडा (उप्र)। उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर के एक गांव में सात वर्षीय बच्ची के साथ बीती रात एक व्यक्ति ने कथित तौर पर बलात्कार किया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बच्ची के माता पिता मजदूरी करते हैं और बच्ची घर पर अकेली थी। उन्होंने बताया कि बच्ची को अकेला पाकर पड़ोस में रहने वाले युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया।

माता पिता के लौटने पर बच्ची ने उन्हें घटना के बारे में जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि अभिभावकों की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Pc:Hindustan

As the proceedings of the marriage equality case conclude in the Supreme Court, for some of us, the proceedings are triggering and mentally and emotionally exhausting. Why? They are a reminder of the ignorance, injustice, apathy and prejudice we have battled for decades. Most eyes see committed individuals in black and white their energetic bodies jostling with each other and their opinions clashing in the air of the courtroom. Some of us see dead people in attendance to these proceedings.

You may not see them. Perhaps you don’t know them. Maybe you do but never noticed who they were or the depth of misery in their eyes. They may be people in your family, community, or those who pass by every day. You may not notice them but we see them everywhere. These folks represent oppression and indignity in different times, spaces and settings of the society and nation we live in. They are an almost continuous, unbroken line of eyes watching and waiting in the courtroom.

Some of these are also those who did not live to see and witness this day where equality can be demanded and debated. They faced historical bias, structural and systematic oppression given to us by the colonisers….

Read more

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों में अभी 6 महीने का समय है लेकिन नेताओं की अदला बदली का खेल शुरू हो चुका है। कांग्रेस के नेता भाजपा में तो भाजपा के नेता कांग्रेस ज्वाइन करने की होड़ में दिखेंगे। इसका पहला नजारा जल्द ही सामने आने वाला भी है। वैसे प्रदेश कांग्रेस में इस समय कई गुटों में बंटी हुई है और सचिन पायलट का गुट तो अशोक गहलोत के खिलाफ बगावती रूख अपनाए हुए है।

कांग्रेस आलाकमान इस संकट का समाधान करने में लगी है लेकिन उससे पहले ही पार्टी को बड़ा झटका लगा है। जानकारी के अनुसार पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं। महरिया शुक्रवार सुबह 10ः15 बजे बीजेपी मुख्यालय में वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में एक बार फिर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे।

जानकारी के अनुसार इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के साथ बड़ी संख्या में महरिया के समर्थक भी मौजूद रहेंगे। वैसे महरिया का बीजेपी में जाना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। सूत्रों की माने तो महरिया के बाद कई और नेता भी कांग्रेस का दामन छोड़ने की लाइन में है।

PC- indiatv.in

The Calcutta High Court on Thursday allowed the Central Bureau of Investigation and Enforcement Directorate to question Trinamool Congress MP Abhishek Banerjee in a case pertaining to alleged irregularities in the recruitment of primary teachers in West Bengal, reported Bar and Bench.

Justice Amrita Sinha of the High Court also allowed the agencies to question another Trinamool Congress leader Kuntal Ghosh, who had alleged that he was being pressured by investigators to make allegations about Banerjee.

In 2019, jobs were allegedly given to candidates in return for money instead of candidates who had qualified in the recruitment process. A dozen officials of the state education department, including former minister Partha Chatterjee, have been arrested in the case.

On April 13, Justice Abhijit Gangopadhyay of the High Court had directed the two central agencies to question Banerjee in the case. The order was challenged by Banerjee in the Supreme Court who said that the judge had expressed his dislike for him in an interview with ABP Ananda news channel.

On April 17, the Supreme Court had stayed the order. On April 28, it ordered the High Court Chief Justice to reassign the case from Justice Gangopadhyay’s bench to some other bench.

On Thursday, Justice Sinha, also imposed costs of Rs 25 lakh on both Banerjee and Ghosh, reported Bar and Bench….

Read more

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान कांग्रेस में मची उथल पुथल को रोकने का काम अब एक दिन बाद शुरू हो जाएगा और उसका कारण यह है की कर्नाटक में शनिवार को सीएम पद की शपथ हो जाएगी और उसके बाद आलाकमान का सारा फोकस राजस्थान पर आ जाएगा। ऐसा इसलिए भी है की आने वाले छह महीने में यहां विधानसभा चुनाव भी है।

ऐसे में पार्टी आलाकमान पायलट और गहलोत के बीच जारी जंग को जल्द से जल्द खत्म करना चाहती है ताकी पार्टी को चुनावों में किसी तरह का कोई नुकसान ना हो। पायलट नेतृत्व परिवर्तन की मांग करते हुए बगावती तेवर अपना चुके हैं। कांग्रेस आलाकमान के समझाने के बाद भी पायलट अपनी ही सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर गए है।

पायलट ने सरकार के सामने तीन मांगे रखी है, मांगे नहीं माने जाने पर 15 दिन बाद पायलट प्रदेशभर में आंदोलन करने का ऐलान कर चुके हैं। पायलट के इस ऐलान के बाद पार्टी अब इसका तोड़ ढूंढने में लगी है। जानकारी के अनुसार सचिन पायलट के तेवर के बाद प्रदेश कांग्रेस संगठन के पदाधिकारियों, विधायकों और मंत्रियों से फीडबैक ले रही है।

In 2017, the strange goings-on in the crypto world had caught the attention of Vijay Pal Dalmia, partner and head of the intellectual property and information technology laws division at Vaish Associates Advocates. The tough-as-nails lawyer based in Delhi had been reading about cryptocurrencies and was increasingly concerned about how they could be abused in the absence of any regulatory oversight.

The trigger came when he first read about the cyberattack on May 13, 2017, by WannaCry ransomware, a malicious ambush that targeted computers using Microsoft Windows across the world. WannaCry did so by either encrypting valuable files, such that users were unable to read them or by locking them out of their computers, so that they couldn’t use them at all. The cybercriminals then demanded payment of a ransom in bitcoin for releasing the data or freeing the computer.

Cybersecurity firm Kaspersky, set up by Yevgeny Valentinovich Kaspersky (who has helped identify instances of government sponsored cyberwarfare and has been a leading advocate for an international treaty prohibiting cyberwarfare), wrote that paradoxically, the criminals who mounted the attack took advantage of a flaw in the Windows operating system, using a hack that had been allegedly developed by the United States National Security Agency….

Read more

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन देशो की यात्रा पर जा रहे है। जहां वो तीन शिखर सम्मेलनों में शिरकत करेंगे और साथ ही अन्य देशों के अपने समकक्षों के साथ में मुलाकात करेंगे। पीए मोदी इस दौरान 40 से ज्यादा कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे साथ ही दुनियाभर के 24 से ज्यादा नेताओं से मिलेंगे।

आपको बता दें की पहले चरण में प्रधानमंत्री 19 से 21 मई तक जी-7 देशों के शिखर सम्मेलन में भाग लेने जापान जाएंगे। उसके बाद दूसरे चरण में पीएम 21 मई को पोर्ट मोरेस्बी, पापुआ न्यू गिनी पहुंचेंगे। जहां संयुक्त रूप से भारत-प्रशांत द्वीप सहयोग फोरम के तीसरे शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे।

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरे और आखिरी चरण में ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीस के साथ द्विपक्षीय बैठक के लिए 22-24 मई को सिडनी में होंगे। बताया जा रहा है की मोदी ऑस्ट्रेलयाई समकक्ष के साथ सिडनी में हजारों प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे।

pc- abp news

8 A.M. Metro uses a modern transport system to explore an old-fashioned encounter between strangers. Raj Ra’s Hindi-language film has books, poetry by Gulzar, and characters who take it nice and easy. Even the names of the characters seem to have been plucked out of a well-thumbed novel: she is Iravati (Saiyami Kher), he is Pritam (Gulshan Devaiah).

During a visit to Hyderabad, the emotionally reserved Iravati befriends the kindly Pritam. He helps her overcome her fear of train travel, infects her with his love for literature and praises her poetry. The traffic isn’t one-way – Iravati too is helping Pritam deal with his own situation.

The metro network, usually associated with speed and momentum, slows down to allow Iravati and Pritam to get to know each another. Both of them are married and with children. They find common ground through the cerebral as well as the trivial. In the gentle rhythms of their encounters, the possibility of a new kind of companionship emerges.

The writer-director wants you to stop stealing glances at your cellphone and listen keenly not just to the ultimately life-altering exchanges between Iravati and Pritam but also the silences that punctuate their conversations. It’s a tough demand in these attention-deficit times. It’s even…

Read more

इंटरनेट डेस्क। देशभर की जनता की जिस बात का इंतजार था वो अब समाप्त होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई 2023 को नवनिर्मित संसद भवन राष्ट्र को समर्पित करेंगे। जानकारी के अनुसार लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की और उन्हें इसके लिए आमंत्रित किया।

जानकारी के अनुसार लोकसभा सचिवालय की और से बताया गया है की नए संसद भवन का निर्माण अब पूरा हो गया है। जानकारी के मुताबिक, चार मंजिला नए संसद भवन में मंत्रियों और पार्टियों का ही नहीं, सांसदों का भी अपना कमरा होगा। पुराने संसद भवन के मुकाबले नया संसद भवन बहुत ही हाईटेक है।

10 दिसंबर 2020 को प्रधानमंत्री मोदी ने संसद के नए भवन का शिलान्यास किया था। संसद के नवनिर्मित भवन को गुणवत्ता के साथ रिकॉर्ड समय में तैयार किया गया है। नए संसद भवन में 1,224 सांसद एक साथ बैठ सकते है। ये भविष्य में सांसदों की संख्या बढ़ने के हिसाब से बनाया गया है। दोनों सदन एक ही बिल्डिंग में है। लोकसभा में 888 और राज्यसभा के 384 सांसदों के बैठने की व्यवस्था है।

pc- jagran.com

इंटरनेट डेस्क। कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही खींचतान अब समाप्त हो चुकी है और उसके साथ ही 20 मई यानी के शनिवार को सिद्धरमैया सीएम पद की और डीके शिव कुमार उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। बेंगलुरू में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा जिसमें कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल होंगे।

साथ ही देश की अन्य पार्टियों के नेताओं को भी शपथ ग्रहण का निमंत्रण भेजा गया है। शपथ ग्रहण की तैयारिया जोरो से शुरू हो चुकी है। गुरूवार शाम को विधायक दल की बैठक में सिद्धरमैया को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है, जिसके बाद सिद्धरमैया ने राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया है।

कांग्रेस से सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरेग, राजस्थान सीएम अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल, हिमाचल सीएम सुखवींदर सिंह सहित कांग्रेस के तमाम बड़े नेता इसमे शामिल होंगे।
इन नेताओं को दिया गया निमंत्रण

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती
सीपीआई के महासचिव डी राजा
सीपीआई (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी
बंगाल की सीएम ममता बनर्जी
बिहार के सीएम नीतीश कुमार
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव
तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन
एनसीपी प्रमुख शरद पवार
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे
अभिनेता और एमएनएम प्रमुख कमल हासन

pc- aaj tak

इंटरनेट डेस्क। इस बार गर्मी का मौसम शायद ही अपना रोद्र रूप दिखा पाए। उसका कारण है बार बार पश्चिमी विक्षोभ का एक्टिव हो जाना। वैसे देशभर के कई राज्यों में तापमान 44 डिग्री को पार कर गया है लेकिन इस बार गर्मी से लोगों को राहत है। इधर राजस्थान की बात करले तो पिछले दो से तीन दिनों से बारिश और आंधी का दौर जारी है।

मौसम विभाग की माने तो 22 मई को मानसून का नया सिस्टम एक्टिव होने की संभावना है। इसके कारण राजस्थान में आंधी-बारिश का एक नया दौर शुरू होगा। जिसके कारण लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। इस सिस्टम का असर 2-3 दिन तक रह सकता है और तापमान में भी गिरावट आएगी।

जानकारी के अनुसार राज्य में अभी भी बारिश और आंधी को दौर चल रहा है। रात में गंगानगर, हनुमानगढ़ समेत कई जिलों में तूफानी बारिश के साथ ओले गिरे। हिंडौन सिटी में देर रात बारिश और आंधी का दौर चला। मौसम विभाग की माने तो 22 मई से राज्य में एक नया वेदर सिस्टम फिर से एक्टिव होने की संभावना है।

pc-npg.news

On a rainy morning on May 4, a group of workers reached a major crossing in Srinagar city centre.

They walked up to a sandbag bunker – one among the scores of similar structures from behind which security personnel watch the city.

Within three hours, the pile of sandbags had been covered with a structure made out of blue iron sheets, with a wire mesh in front to allow a soldier to look out.

The final touch? A billboard with the G20 logo and images of the snow-clad mountains in Gulmarg, Kashmir’s popular ski resort, was stuck in front.

The “smart bunker” was ready.

Around 30 or 40 security bunkers are being renovated at the cost of Rs 44.44 lakh, as the Jammu and Kashmir administration prepares for a meeting of G20 representatives in Srinagar on May 22.

That is not all. Srinagar’s roads are being spruced up with demarcated cycle tracks, markets are being turned into pedestrian-only and barbed wire-free zones and art students are painting murals featuring wild peacocks and rababs – the stringed instrument used in Kashmiri folk music – on walls around the city.

“We are trying to portray certain aspects of Kashmiri culture and the past,” said Shahid Shabir Wani, a 23-year-old undergraduate student in…

Read more

Former India captain Virat Kohli smashed a masterful century as his Royal Challengers Bangalore thumped Sunrisers Hyderabad – for whom South Africa’s Heinrich Klaasen hit a ton of his own – by eight wickets in the IPL on Thursday.

It was the first time in Indian Premier League history that both sides have scored a century in a game.

The win leaves Bangalore in control of their own destiny in the race to the playoffs, moving up into the fourth and last qualifying spot.

They are tied with Mumbai Indians on 14 points but have a superior net run rate with one game to go – at home to table-topping Gujarat Titans on Sunday.

Kohli started his innings with two consecutive fours as Bangalore chased the hosts’ 186-5, and went on to hit another 10 boundaries and four sixes.

He brought up his sixth IPL ton – equal top with Chris Gayle – and first since 2019 smashing a six over deep midwicket off Bhuvneshwar Kumar after 62 balls.

IPL 2023: Virat Kohli equals Chris Gayle for most centuries in the history of Indian Premier League

The player popularly known as “King Kohli”, but whose form has varied in recent years, raised his bat and fell to his knees in celebration.

He was caught at…

Read more