May 19, 2024

Year: 2023

इंटरनेट डेस्क। भारत-वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला डोमिनिका के विंडसर पार्क मैदान में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और ओपनर यशस्वी जायसवाल ने शतकीय पारी खेली। साथ ही कप्तान रोहित शर्मा और डेब्यू टेस्ट खेल रहे यशस्वी जायसवाल ने 229 रन की रिकॉर्ड ओपनिंग पार्टनरशिप भी की।

आपको बता दें की रोहित-जायसवाल की जोडी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड भी तोड़ा। यह रिकॉर्ड संजय बांगर और वीरेंद्र सहवाग के नाम था। जिन्होंने 201 रन की पार्टनरशिप 2002 में बनाई थी। अब दोनों ने 229 रन की पार्टरशिप 2023 में की है।

विंडीज के खिलाफ सेंचुरी लगाने वाले चौथे भारतीय कप्तान बने रोहित शर्मा
इसके साथ ही भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंचुरी लगानेे वाले चौथे भारतीय कप्तान बने। उनसे पहले विराट कोहली ने बतौर कप्तान वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंचुरी जमाई थी। 1983 में कपिल देव ने सबसे पहले यह काम किया था।

PC-espncricinfo.com

Today, July 14, is the last date to apply for the posts of Lecturer, Dental Surgeon, Unani Medical Officer, and other posts across different departments. Eligible candidates can apply for the vacancies on the official website uppsc.up.nic.in.

The recruitment drive aims to fill up a total of 393 posts of lecturer, officer etc., across various departments of the commission.

Vacancy Details

  • UP Forensic Science Laboratories – 41 vacancies
  • UP Geology and Mining Department – 1 vacancy
  • UP Medical Health & Family Welfare Department – 174 vacancies
  • UP AYUSH (Ayurveda) Department – 127 vacancies
  • UP AYUSH (Homoeopathy) Department – 23 vacancies
  • UP AYUSH (Unani) Department – 28 vacancies

Eligibility Criteria

Age Limit for UP Forensic Science Laboratories: 21 years to 40 years as on July 1, 2023. Upper age limit relaxed for reserved category candidates.

Age Limit for UP Geology and Mining Department: 21 years to 40 years as on July 1, 2023. Upper age limit relaxed for reserved category candidates.

Age Limit for Medical Health & Family Welfare Department: 21 years to 40 years as on July 1, 2023. Upper age limit relaxed for reserved category candidates.

Age Limit for AYUSH (Ayurveda) Department: 25 years to 40 years as on July 1, 2023. Upper age limit relaxed for reserved category candidates.

Age Limit for UP AYUSH (Homoeopathy) Department: 21 years to 40 years as on July 1, 2023. Upper age limit relaxed for reserved category candidates.

Age Limit for UP AYUSH (Unani) Department: 21 years to 40 years as on…

Read more

इंटरनेट डेस्क। वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका में भारत अपनी पहली पारी खेल रहा है। इस पारी में टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 312 रन बना लिए है। इसके साथ ही पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने वो रिकॉर्ड भी हासिल कर लिया जो टीम इंडिया पिछले 91 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में हासिल नहीं कर पाई।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो भारत ने पहला टेस्ट 1932 में खेला था और तब से लेकर अब तक भारत कभी भी बिना कोई विकेट खोए पहली पारी में विपक्षी टीम पर लीड लेने में कामयाब नहीं रहा था। लेकिन अब टीम ने यह कारनामा कर दिखाया है।

लेकिन अब वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है। टीम इंडिया ने यह रिकॉर्ड यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा की जोड़ी के दम पर हासिल किया है जिसने पहले विकेट के लिए 229 रनों की साझेदारी की। बता दें, इस मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को पहली पारी में 150 रनों पर ही आलआउट कर दिया था।

PC-espncricinfo.com

India’s Rohan Bopanna and Australia’s Matthew Ebden were knocked out from the men’s doubles event at Wimbledon on Thursday after falling to top seeds Wesley Koolhof of the Netherlands and Neal Skupsk of the United Kingdom in straight sets.

This was also the first time Bopanna had reached the men’s doubles semi-final since 2015.

Before losing 5-7, 4-6, the sixth seeds fought for an hour and 26 minutes. Ebden’s serve was broken at 5-5 for opponents to go 5-6. Eventually, Skupski served out the set.

As a result, the 43-year-old Bopanna missed becoming the oldest Grand Slam champion of the Open era in the singles, doubles, and mixed doubles competitions.

The Indo-Australian pair had come up with a 6-7(3), 7-5, 6-2 win over the Dutch team of Tallon Griekspoor and Bart Stevens, to set up a semi-final clash against Skupski and Koolhof. Bopanna and Ebden had bounced back after being a set down to defeat the duo in the quarterfinals.

In addition to winning two ATP titles with Ebden in men’s doubles, Bopanna had also advanced to the Australian Open final earlier this year with Sania Mirza. Bopanna, who finished second at the US Open in 2010, advanced to four semi-finals at major tournaments for men’s doubles.

Following this result, the Indian…

Read more

Ons Jabeur and Marketa Vondrousova will meet in Saturday’s Wimbledon women’s final, helping the All England avoid a potentially embarrassing diplomatic headache.

Tunisian world number six Jabeur fought back from a set and 4-2 down to defeat Aryna Sabalenka of Belarus 6-7 (5/7), 6-4, 6-3 to reach a second successive final at the tournament.

Czech left-hander Vondrousova ended Elina Svitolina’s dream of delivering a Grand Slam title for Ukraine with a comfortable 6-3, 6-3 win, becoming the first unseeded woman to make the final in 60 years.

Had Sabalenka gone on to win the title on Saturday, she would have received the trophy from Princess Catherine, the wife of the heir to the British throne, a year after all Belarusian and Russian players were banned from the tournament following the invasion of Ukraine.

Belarus is a key ally of Moscow.

If she had reached the final, Svitolina would have maintained her policy of not shaking hands with Russian and Belarusian rivals in protest at the war.

Tunisian trailblazer Jabeur has now fought back three times from dropping the first set at this year’s tournament.

“I’m very proud of myself because maybe old me would have lost the match today and went back home already but I’m glad that I kept digging deep and finding…

Read more

इंटरनेट डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच डोमनिका में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने शतक लगाकर दो उपलब्धिया हासिल की है। रोहित शर्मा ने इस मैच में 103 रन की पारी खेली है। इसके साथ ही टीम ने 312 रन बना लिए है और 162 रनों की बढ़त भी हासिल कर ली है।

इस मैच में रोहित शर्मा ने शतक लगाकर दो उपलब्धि भी अपने नाम की है। रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में 10वां शतक है। इसी के साथ वह टेस्ट और वनडे में भारत के लिए 10 से ज्यादा शतक लगाने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं। आपको बता दें की रोहित के नाम वनडे में 30 और टेस्ट में 10 शतक दर्ज हैं। वैसे भारत के लिए अभी तक टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में 10 से ज्यादा शतक सिर्फ सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा ही लगा पाए है।

इसके साथ ही वेस्टइंडीज के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा ने शतक लगाते ही टेस्ट में अपने 3500 रन पूरे कर लिए। रोहित भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में 3500 से ज्यादा रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बने। उनके पहले विराट कोहली ऐसा कर चुके हैं। रोहित ने भारत के लिए टेस्ट में 3500 रन, वनडे में 9825 रन और टी20 में 3853 रन बनाए हैं।

PC-espncricinfo.com

How to activate UPI Lite: अगर आप भी Google Pay का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी. Google Pay द्वारा भारतीय यूजर्स के लिए UPI Lite सुविधा लॉन्च की गई है। इससे यूजर्स के लिए डिजिटल पेमेंट करना आसान हो जाएगा। UPI लाइन के माध्यम से, Google Pay उपयोगकर्ता किराने का सामान, स्नैक्स और कैब की सवारी जैसी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भुगतान कर सकेंगे। UPI लाइट को RBI द्वारा सितंबर 2022 में लॉन्च किया गया था।

एक बार में 200 रुपये का भुगतान कर सकेंगे

यूपीआई लाइट अकाउंट से यूजर्स एक बार में 200 रुपये तक भेज सकते हैं। इस सेवा में भुगतान के लिए किसी भी प्रकार का पिन दर्ज करने की आवश्यकता नहीं है। यूपीआई लाइट का मकसद डिजिटल पेमेंट को आसान बनाना है। गूगल की ओर से बताया गया कि यूपीआई लाइट के साथ यूजर को तत्काल भुगतान के लिए एक दिन में 4,000 रुपये तक जमा करने की सुविधा मिलेगी। लेकिन एक बार में अधिकतम 200 रुपये ही भुगतान किया जा सकता है.

UPI पिन दर्ज करने की आवश्यकता नहीं है

एनपीसीआई द्वारा डिजाइन किए गए इस फीचर में छोटे भुगतान करने के लिए यूपीआई पिन डालने की जरूरत नहीं है। आपको बता दें कि Paytm और PhonePe पहले ही अपने प्लेटफॉर्म पर यह सुविधा शुरू कर चुके हैं। वर्तमान में, 15 बैंक UPI लाइट का समर्थन करते हैं।

Google Pay पर UPI लाइट कैसे सक्रिय करें?

सबसे पहले Google Pay ऐप पर जाएं।
फ़ोन की स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने पर प्रोफ़ाइल आइकन ढूंढें और टैप करें।
यहां, नीचे स्क्रॉल करें और ‘UPI Lite’ फीचर खोजें।
इस पर टैप करें. इससे UPI लाइट के बारे में निर्देशों और विवरणों के साथ एक नई स्क्रीन खुलेगी।
– अब एक्टिवेट UPI लाइट पर टैप करें।
अपना बैंक खाता लिंक करें और ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करें।
एक बार प्रक्रिया पूरी हो जाने पर, आपको एक पुष्टिकरण संदेश प्राप्त होगा। इसमें बताया जाएगा कि UPI लाइट एक्टिवेट हो गया है.
अब आप अपने यूपीआई लाइट खाते में एक बार में ₹2,000 तक और दो किस्तों में ₹4000 तक की धनराशि जोड़ सकते हैं।

(pc rightsofemployees)

रिटायरमेंट एज अपडेट: देशभर में केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से समय-समय पर सरकारी और केंद्रीय कर्मचारियों को बड़े तोहफे दिए जाते रहे हैं।

अब सरकार ने DA बढ़ोतरी बढ़ाने से पहले ही राज्य सरकार के कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी है. राज्य सरकार ने अब सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ाने की योजना बनाई है. जी हां…सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र 60 से बढ़ाकर 65 साल की जा सकती है.

किन कर्मचारियों की बढ़ी उम्र?

आपको बता दें कि ये फैसला जल्द ही यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ले सकती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग को डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ाने का निर्देश दिया है, जिसे जल्द ही लागू किया जा सकता है। सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की रिटायरमेंट की उम्र फिलहाल 62 साल है, इसे बढ़ाकर 65 साल किया जा सकता है.

उम्र 3 साल तक बढ़ जाएगी.

डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए योगी सरकार ने ऐसा फैसला लिया है, जिसे जल्द ही लागू किया जा सकता है. अभी तक यूपी में सरकारी डॉक्टरों की रिटायरमेंट की उम्र 62 साल थी. उम्र बढ़ने के बाद कर्मचारियों को 3 साल और काम करना होगा.

मरीजों की परेशानी दूर होगी

सीएम योगी ने कहा कि डॉक्टरों की कमी से मरीजों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. इतना ही नहीं सीएम ने ग्रामीण इलाकों में 50 बेड के अस्पताल बनाने के भी निर्देश दिए हैं.

अस्पतालों का विकास तो होगा ही, साथ ही 50 बेड वाले अस्पतालों पर भी जोर दिया जा रहा है, ताकि आम आदमी को इलाज कराने में कोई दिक्कत न हो. उन्होंने कहा कि सभी सरकारी अस्पतालों में योग्य एवं कुशल डॉक्टरों की तैनाती की जानी चाहिए। इसके साथ ही अस्पतालों के विकास के लिए निजी निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए बेहतर नीति तैयार करें।

(pc rightsofemployees)

It’s natural to feel lost when flooded with an enormous amount of information churned out by various entities on a daily basis. Apart from the lack of context, this feeling of loss is translated into distinct anxiety when the information pertains to the changing character of a democratic country. Hate speeches and communal dog-whistling by elected leaders, violence, rash policy decisions, and a crackdown on dissent and opponents have almost become normalised in India.

Many link these changes to the ascent of the Bharatiya Janata Party in 2014. In the past nine years, the party has cemented its control – albeit through controversial means at times – on the psyche of India. Observers feel it’s likely to retain power for a long time to come.

How and what has changed in India in the last nine years?

Well-known political economist and social commentator Parakala Prabhakar tries to answer just this question in his new book, The Crooked Timber of New India. In his view, as the subtitle of the book notes, the Indian Republic is in a “crisis”. This situation, Prabhakar feels, will not end even with the electoral defeat of the Narendra Modi-and-Amit Shah-led BJP.

Indeed, even if though the book concerns itself directly with only…

Read more

On June 4, an urs procession was underway in the Fakirwada area of Ahmednagar. Young men danced as a Haryanvi song, Baap Toh Baap Rahega, played in the background. As the procession wound its way to a dargah, a few men held up framed images of the 17th-century Mughal ruler Aurangzeb.

One of them was a 31-year-old law graduate from Ahmednagar. “Just like Shivaji Maharaj is an emperor for some, Aurangzeb is an emperor for others,” he told Scroll.

Once the video of the procession went viral, several Hindu outfits in Ahmednagar protested and demanded the police take action.

The Maharashtra police registered a case against the 31-year-old and three of his friends under Sections 298 and 505(2) of the Indian Penal Code, which relate to hurting religious feelings and promoting enmity between communities, among others. They were detained by the police for a day.

The law graduate, who says he is a member of the All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen, does not regret holding up the image. “The Constitution gives us freedom to follow whoever we want,” he said. “We did not commit a crime by holding up Aurangzeb’s poster.”

He objected to Hindu organisations stopping people from talking about the Mughal ruler. “Aurangzeb brought prosperity to India too and…

Read more

The day he launched his bid for the Republican nomination for the 2024 US presidential election, Florida Governor Ron DeSantis warned Fox News viewers “the woke mind virus is basically a form of cultural Marxism”.

With his trademark subtlety, DeSantis was pitching himself to the Republican base that still supports Donald Trump, the current front-runner for the nomination.

For those in the know, it was a signal. With a President DeSantis, there would be no more critical race theory. There would be fewer protections for LGBTQIA+ people. And there would be no more troubling ambiguity in textbooks or any suggestion the United States is anything other than the greatest country on earth, and always has been, and is going to be made great again. Or even greater.

Welcome to the “War on Woke”.

On Fox, DeSantis was trying to claim that he, not Trump, is the leading general in this war. But he is far from alone. Across the US, Republican-led state legislatures are unleashing a tidal wave of laws intended to enforce white conservative mores on the broader population.

The “war on woke” has involved brazen attacks on academic freedom in universities and schools; on the rights of transgender people, particularly children, to gender-affirming health care; and on any person, group or business deemed too…

Read more

The Indian junior badminton players beat Hong Kong 5-0 to qualify for the quarter-finals of the 2023 Badminton Junior Asia Championships in Yogyakarta, Indonesia on Saturday. However, later in the day, India lost 0-5 to Malaysia in their final group stage match of the contest.

The draws for the quarter-finals will be conducted on Sunday.

The Indian shuttlers got off to a perfect start against Hong Kong when the mixed doubles pair of Samarveer and Radhika Sharma got the better of Deng Chi Fai and Liu Hoi Kiu Anna with a 21-10, 21-14 victory.

Continuing the momentum was Ayush Shetty and Tara Shah in the singles category, who beat their opponents in contrasting victories. While Shetty comfortably defeated Lam Ka To by 21-14, 21-9, Shah secured a hard-fought win against Liang Ka Wing with a 21-23, 21-16, 21-13 scoreline.

The boys’ doubles team of Nicholas Raj and Tushar Suveer beat their opponents Chung Ching Cyrus and Yung King To by 21-16, 21-17 followed by Srinidhi Narayanan and Sharma who sealed India’s win over Hong Kong by defeating Liang and Liu with a score of 21-12, 21-19.

Later in the day, India’s set of matches against Malaysia all ended in defeat. In the singles matchups, Lakshay Sharma fell short against Eogene…

Read more

Rahul Soni, associate publisher at HarperCollins India, is also an accomplished translator. His translation of Shrikant Verma’s renowned book of poetry, Magadh, was originally published in 2013. In May this year, the translation was revised and the second version was published by Eka, an imprint of Westland Books. In the same month, Penguin reissued Rahul Soni’s translation of Geetanjali Shree’s The Room Beneath Their Feet, ten years after it was first published.

A long-time translator and editor, Soni spoke to Scroll about revisiting Magadh after a decade, his translating philosophy, editing translations, and what makes him take on a translation project. Excerpts from the interview:

You have been translating for over a decade now. Tell me about what set you off on this journey.
My first steps into translation were with Magadh, as it happens. A friend had recommended the collection to me in 2007, and I started translating it almost immediately, before I had even finished reading it in its entirety. I didn’t think of it as a translation, then. I thought the poems were doing something special with language, diction and syntax, and I wanted to see if I could learn to do the same in the language I wrote in, that is, English.

At about the same time, I had – with…

Read more

Read more

Read more

इंटरनेट डेस्क। 9 जुलाई 2023 रविवार का दिन आपके लिए बड़ा ही महत्वपूर्ण रहेगा। साथ ही आपके ग्रह आपका साथ देंगे और आपके अटके सारे काम पूरें होंगे। ऐसे में आपके सितारे भी बुलंदियों पर दिखाई देंगे। जानते है आपका राशिफल।

मेष राशि
आज का दिन मेष राशि के जातकों के लिए बहुत ही बढ़िया होगा। कुछ नया कार्य करने की सोच रहे हैं तो उसके लिए शुभ मुहूर्त है।

वृषभ राशि
आज का दिन मेष राशि के जातकों के लिए शुभ होगा। लेकिन मेहनत का सही फल ना मिलने पर आप थोड़ा परेशान रहेंगे।

मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन बढ़िया होगा। जिम्मेदारी की व्यस्तता रहेगी।

कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन धार्मिक कार्यों में व्यस्तताओं से भरा रहेगा। आपके घर में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।

सिंह राशि
आज का दिन सिंह राशि के जातकों के लिए बहुत ही लाभकारी रहेगा। आपकी राशि में यात्रा के योग बन रहे हैं।

कन्या राशि
आज का दिन कन्या राशि राशि के जातकों के लिए बहुत ही अच्छा होगा। नौकरी में सफलता के योग बन रहे है।

तुला राशि
आज का दिन तुला राशि के जातकों के लिए थोड़ा सा नरम रहेगा। आपके कारोबार में कोई नया खर्चा आ सकता है।

वृश्चिक राशि
आज का दिन वृश्चिक राशि के जातकों के लिए अच्छा होगा। अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें।

धनु राशि
आज का दिन धनु राशि के जातकों के लिए शुभ होगा। कारोबार में किसी मित्र के सहयोग की प्राप्ति हो सकती है।

मकर राशि
मकर राशि के जातकों की बात करे तो आज का दिन अच्छा होगा। आप किसी कशमकश में रहेंगे।

कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। यदि आप व्यवसाय करते हैं तो आपका दिन थोड़ा सा तनाव में बीतेगा।

मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन सेहत की ओर से थोड़ा खराब हो सकता है। चोट लग सकती है।

pc- astrosage.com,webdunia,parbhat khabar

The Manipur High Court has ordered the state government to partially lift the ban on internet that has been in place since May 3 when violence broke out, The Hindu reported on Saturday.

A division bench of Justices Ahanthem Bimol Singh and A Guneshwar Sharma was hearing a petition seeking restoration of services. The court directed the Home Department to provide internet through Internet Lease Lines across the state and consider Fibre to Home connections on a case-to-case basis, The Hindu reported.

Leased lines provide dedicated internet connection as opposed to broadband connections which use a shared line model for users. Fibre to Home connections use the same technology as broadband, but provide a faster internet connection.

Following recommendations from an expert committee, the Manipur High Court has ordered that the speed for restored internet connections will be limited to 10 megabytes per second. Users will have to give undertakings that they will not do anything illegal and will allow “physical monitoring by the concerned authority/officials”.

Manipur has been witnessing ethnic clashes between the Kuki and Meitei communities since May 3. Widespread incidents of violence and arson continue to deepen the crisis in the state. Over 140 people have been killed and nearly 60,000 have been forced to flee their homes.

Also read: Why the…

Read more

Many women will, at least temporarily, be the breadwinner at some point in their relationship. Changing employment trends and gender roles will affect many households. But our new peer-reviewed study shows that for heterosexual couples, wellbeing is lower when the woman is the sole earner, versus if the man is the breadwinner or if both partners are employed.

Over 14 years of European social survey data, men and women reported lower life satisfaction when the female wife or partner was the breadwinner, with men suffering the most. This is true even after controlling for income, attitudes toward gender and other characteristics.

We analysed the survey responses of over 42,000 working-age people spanning nine countries. The data measures wellbeing by asking people to score how satisfied they are with their lives as a whole nowadays, from zero (extremely dissatisfied) to ten (extremely satisfied). Most people give a score between five and eight.

These “life satisfaction points” give us a sense of how different groups’ wellbeing compares. Before any controls, men’s life satisfaction is 5.86 when the woman is the sole earner, versus 7.16 when the man is the only earner. For women, the corresponding figures are 6.33 and 7.10 respectively.

Couples in Germany seem to struggle the most with female-breadwinner situations, followed by…

Read more

For the first time since the Doha edition in 2006, India will have nine female swimmers competing at an Asian Games edition. The Swimming Federation of India, on Saturday, officially announced a strong 23-member contingent in the aquatic disciplines (swimming & diving) which includes 12 male swimmers and two divers. The federation selection committee met after the completion of the Senior National Aquatic Championships, which was also a qualification meet for the Asian Games, in Hyderabad.

In the men’s category, Aryan Nehra, who rewrote four national records (in 400m medley, 400m, 800m and 1500m freestyle) at the recent National Championships, will be joined by butterfly ace Sajan Prakash and backstroker Srihari Nataraj. Prakash and Nataraj had created history in 2021 by becoming the first-ever Indian swimmers to make the ‘A’ qualification cut for Tokyo Olympic Games.

The team list also includes long-distance swimmer Kushagra Rawat, Vishal Grewal, Advait Page and veteran swimmer Virdhawal Khade who made the cut in the 50m butterfly event. Interestingly, this will be Khade’s sixth appearance at the prestigious Asian Games. He has won India a Bronze medal in the Asian Games in Guangzhou, China in 2010. Rounding off the men’s list are Aneesh S Gowda, Likith SP, Tanish…

Read more

इंटरनेट डेस्क। मानसून की शुरूआत हो चुकी है और पूरे देश में इस समय बारिश हो रही है। इसके चलते मौसम भी बड़ा सुहाना सा है। ऐसे में आप भी घूमने जाने का प्लान बना रहे है तो आज आपको बता रहे है की आप भी इस मानसून में कहा घूमने के लिए जा सकते है। तो आए जानते है इन जगहों के बारे में।

मुन्नार
आप मानसून में इस बार घूमने के लिए मुन्नार आ सकते है। हरी-भरी घाटियों के साथ ही आपको यहां झरने देखने को मिलेंगे। साथ ही आप प्रकृति प्रेमी है तो फिर ये जगह आपके लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। ऐसे में आप यहां आ सकते है।

उदयपुर
इसके साथ ही आप राजस्थान के उदयपुर भी आ सकते है। इस जगह को झीलों के शहर उदयपुर के नाम से भी जाना जाता है। मानसून में घूमने के लिए यह भी अच्छी जगह है। यहा आपको खूब सारी झीले देखने को मिलेगी। पार्टनर के साथ यहां के स्ट्रीट फूड्स का मजा ले सकते हैं।

pc-omusafir.com,news18hindi,ridinghistory.com,

इंटरनेट डेस्क। इंडियन आर्मी ने 07 एमटीएस और ड्राइवर पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन मांगे है।

शैक्षिक योग्यता -10th/ Driving License

पदों का नाम-

सिविल मोटर ड्राइवर
मल्टी टास्किंग स्टाफ

कुल वैकेंसी – 07 पद

महत्वपूर्ण तिथियाँ –
नौकरी प्रकाशित होने की तिथि- 07-07-2023
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि- 15-07-2023

आयु सीमा – उम्मीदवार की अधिकतम आयु 27 वर्ष के अंदर होनी चाहिए।

सिलेक्शन -इस सरकारी नौकरी में Interview में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा,

सैलरी – वेतनमान नियमानुसार रहेगा।

आवेदन कैसे करें – भारतीय सेना में उल्लिखित नौकरियों के लिए आवेदन, 15-07-2023 को या उससे पहले प्रस्तुत किए जा सकते हैं।

pc-siasat.com

इंटरनेट डेस्क। बारिश का मौसम चल रहा है और इस मौसम में बारिश के दौरान चाय पीना हर किसी को अच्छा लगता है। ऐसे में आपको चाय के साथ कुछ स्नैक्स मिल जाते है तो फिर उसका मजा ही अलग होता है। ऐसे में आज आपके लिए लेकर आए है कसूरी मेथी मठरी बनाने की रेसिपी जो आप चाय के साथ खा सकते है।

सामग्री
1 किलो मैदा
250 ग्राम घी
2 टीस्पून अजवाइन
नमक
4 कप सूजी
100 ग्राम कसूरी मेथी
तेल

विधि
आपको सबसे पहले एक बर्तन में मैदा, सूजी, नमक और कसूरी मेथी डालकर अच्छे से मिलाना है। अब उपर से घी डालकर अच्छे से इसे फिर से मिक्स करे। इसके बाद आपको आटे में थोड़ा सा गुनगुना पानी डालते हुए इसे सख्त गूंद लेना है। इसके बाद आप आटे की छोटी-छोटी लोइयां बना लें और उन्हें हल्का-सा बेल लें। इसके बाद कड़ाही में तेल गर्म और इन्हें सुनहरा होने तक तल ले। फिर चाय के साथ आनंद ले।

pc-yummytummyaarthi.com

इंटरेनट डेस्क। बारिश का मौसम चल रहा है और घूमने के लिहाज से ये मौसम बड़ा ही अच्छा होता है। ऐसे में आप भी घूमने जा रहे है तो आज आपको बता रहे है की इस मौसम में आपको किन जगहों पर जाने से बचना चाहिए। इस समय इन जगहों पर नदिया उफान पर रहती है फिसलन हो जाती है और कई लैंड स्लाइडिंग के कारण रास्ते भी बंद हो जाते है।

उत्तराखंड
इस समय आपको उत्तराखंड स्थित हिल स्टेशनों पर जाने से बचना चाहिए। जहां तक हो सके वहां तक चर्चित टूरिस्ट डेस्टिनेशन मसूरी, नैनीताल, ऋषिकेश पहाड़ों से घिरे हैं लेकिन बारिश के दौरान इन जगहों पर जाना खतरे को मोल लेना होता हैं। ऐसे में यहां जाने से बचे।

हिमाचल
इसके साथ ही आपको पॉपुलर टूरिस्ट प्लेस शिमला, मनाली और धर्मशाला भी जाने से बचना चाहिए। बारिश के मौसम में आपको यहां ट्रैफिक, जाम, तेज बारिश की वजह से दुर्घटना का खतरा बना रहता है। ऐसे मंे आप यहां जाने से भी बचे।

pc- aaj tak,tv9 bahratvarsh

इंटरनेट डेस्क। बदलती लाइफ स्टायल और खान पान ने लोगों को कई तरह की समस्यओं से ग्रस्त कर दिया है। इन समस्याओं में से ही एक है आंखों की समस्या। जिसके कारण लोगों की नजर कम होती जा रही है। इसके लिए मोबाइल और कम्प्यूटर भी जिम्मदार है। ऐसे में आपकी भी आंखे कमजोर होती जा रही है तो आपभी डाइट में ये चीजे शामिल करें।

गाजर
आपको अपनी डाइट में गाजर शामिल करनी चाहिए। ये बीटा-कैरोटीन का एक अच्छा स्रोत है, जिसे शरीर विटामिन ए में परिवर्तित करता है। इसके सेवन से आपको आंखों की कमजोरी से छुटकारा मिलेगा।

शकरकंद
शकरकंद भी बीटा-कैरोटीन का एक अच्छा स्रोत है। इनमें विटामिन सी भी होता है, इसके साथ ही ये आपकी आंखों की रोशनी को बढ़ाता है। साथ ही आपकी आंखों को नुकसान होने से भी बचाता है।

pc- tv9 bharatvarsh

इंटरनेट डेस्क। आप भी भगवान भोले के अनन्य भक्त है और इस सावन मास में आप उनकी सेवा पूजा में लगे है तो आज आपको बता रहे है एक ऐसे ही मंदिर के बारे में जो अपने आप में विशेष पहचान रखता है। इस मंदिर को देखने के लिए भारत से हजारों की संख्या में लोग पहुंचते है और ये मंदिर है नेपाल में।

नेपाल का पशुपतिनाथ मंदिर
जी हां आप नेपाल मे स्थित पशुपति नाथ मंदिर मे इस बार सावन के महिने में दर्शन के लिए जाए। यहां पहुंचकर आपको बहुत ही अच्छा लगेगा। साथ ही आपका घूमना भी हो जाएगा। यह मंदिर नेपाल के काठमांडू में है और इस मंदिर में भगवान भोले की प्रसिद्ध प्रतिमा है जिससे बड़ी रौचक धार्मिक कथा भी जुड़ी हुई है।

पांडवो से बताया जाता है संबध
वैसे आपको बता दे की इस मंदिर का संबंध पांडवों से हैं और ये भगवान शिव को समर्पित है। यहा हजारों की संख्या में देसी और विदेशी यात्री आते हैं। पशुपतिनाथ मंदिर की खूबसूरती भी देखने लायक है।

pc- webdunia,asianetnews.com,zee news