May 17, 2024

Editor in Chief

Bihar Chief Minister Nitish Kumar on Thursday handed out appointment letters to 25,000 of the 1.2 lakh school teachers recruited by the Bihar Public Service Commission in October. Even as Kumar was giving out the letters at an event in Patna’s Gandhi Maidan, Opposition leaders alleged that the government had deprived Biharis by recruiting thousands of teachers from other states.

At the heart of the controversy is a domicile policy – or the lack of it. The Kumar government had allowed candidates from outside Bihar to take the examinations. But Bihari applicants have held protests, pointing out that Kumar’s deputy, Tejashwi Yadav, had promised when he was in the Opposition to reserve seats for local candidates.

Bihar is not alone in this nativist politics. Across India, several states now have domicile quotas for residents who have been born there or lived there for a long time. Many other states have heard demands for such a policy.

What is the controversy?

A total of 1,20,336 candidates made it to the merit list in the first phase of recruitment of teachers for primary, secondary and higher secondary schools in Bihar in October. Soon after the results were announced, candidates took to social media to criticise the government for recruiting teachers…

Read more

इंटरनेट डेस्क। आपके घर में बच्चा होगा और आप भी उसके भविष्य को लेकर कोई ना कोई योजना जरूर बना रहे होंगे। ऐसे में आप भी अगर अपने बच्चे के लिए किसी भी तरह का निवेश करना चाहते है तो आपको एलआईसी में निवेश करना चाहिए। ऐसे में आज हम आपको एलआईसी की ऐसी स्कीम बताने जा रहे है जिसमें आप निवेश कर सकते है।

जी हां इस स्कीम का नाम एलआईसी जीवन तरुण प्लान है। एलआईसी की जीवन तरुण योजना में आपको कुल 20 सालों के लिए प्रीमियम भरना होता है। ऐसे में आप अपने बच्चे के लिए इसे चुन सकते है। इस स्कीम का लाभ आपको 25 सालों के बाद मिलना शुरू होगा। बता दें की एलआईसी की जीवन तरुण योजना एक नॉन लिंक्ड, पार्टिसिपेटिंग प्लान है।

जानकारी के अनुसार जीवन तरुण योजना में आप कम से कम 75 हजार रुपये तक के सम एश्योर्ड ले सकते हैं। वहीं अधिकतम लिमिट को तय नहीं किया गया है। इसमें आप बच्चे के जन्म लेने के तीन महीने बाद से निवेश कर सकते है। बता दें की इस स्कीम में निवेश के लिए बच्चों की अधिकतम आयु 12 वर्ष निश्चित की गई है।

PC-business-standard.com

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनावों की तारीख जैसे जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे ही राजनीतिक महौल गर्माता जा रहा है। इस बीच में सीएम अशोक गहलोत ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को बहस की चुनौती दे डाली है। सीएम ने कांग्रेस की सात गारंटियों को लेकर वसुंधरा राजे को चुनौती दी है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो अशोक गहलोेत ने कहा की मैं विपक्षी दल की नेता वसुंधरा राजे को चुनौती देता हूं। दरअसल, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने गुरुवार को कांग्रेस पर निशाना साधा था। कांग्रेस की 7 गारंटियों की आलोचना की थी। इसके जवाब में सीएम गहलोत ने वसुंधरा राजे को बहस के लिए चुनौती दी है।

बता दें की वसुंधरा राजे ने ट्वीट किया था और लिखा था, आश्चर्य होता है जिसकी खुद की वारंटी नहीं, वह कांग्रेस अब लोगों को गारंटी देने लगी है! जनता मूर्ख नहीं है, जो कांग्रेस की झूठी गारंटी में आ जाए। गहलोत जी जाते-जाते राहत का ऐसा जादुई पिटारा खोल रहे हैं, जिसमें दिखावे के अलावा कुछ नहीं है। इसी के जवाब में गहलोत ने वसुंधरा राजे को बहस की चुनौती दी है।

pc- ndtv

जयपुर। राजस्थान निर्वाचन विभाग मतदान प्रतिपक्ष बढ़ाने के लिए अपनी ओर से हर संभव प्रयास कर रहा है। इसी के तहत 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन मतदाताओं के लिए प्रदेश में पहली बार राजस्थान विधानसभा चुनावों में होम वोटिंग की सुविधा दी जा रही है।

प्रदेश में विधानसभा आम चुनाव में पहली बार दी जा रही इस सुविधा के लिए लोगों के पास आवेदन करने की आज आखिरी तारीख है। इन चुनावों में पात्र 56102 मतदाता विकल्प के तौर पर अब तक इस सुविधा के लिए आवेदन कर चुके है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि यह सुविधा विकल्प के रूप में है। योग्य मतदाता को इस सुविधा का चयन करने के लिए बीएलओ द्वारा दिए गए 12-डी फॉर्म को भरकर बीएलओ को देना होगा। होम वोटिंग का विकल्प चयन करने वाले इन मतदाताओं की सूची निर्वाचक अधिकारी द्वारा सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराई गई है तथा गठित मतदान दल इन मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान करवाएगा।

PC:jagran

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने का दौर जारी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को राजसमंद में भाजपा प्रत्याशी दीप्ती माहेश्वरी ने भी नामांकन दाखिल किया। इस दौरान भाजपा के स्टार प्रचारक और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने राजसमंद में भाजपा प्रत्याशी दीप्ती माहेश्वरी की नामांकन सभा को भी संबोधित किया।

इस दौरान उन्होंने प्रदेश की गहलोत सरकार और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। राजनाथ ने कहा जनता का नेताओं पर भरोसा खत्म हो रहा है। ऐसा इसलिए हुआ क्यों नेताओं की कथनी और करनी में अंतर है। विश्वास पर आए इस संकट को कांग्रेस ने और गहरा किया है।

बता दें की राजनाथ सिंह यहीं नहीं रूके, उन्होंने, महिला सुरक्षा, भ्रष्टाचार समेत अन्य मुद्दों पर कांग्रेस को घेरा। राजनाथ सिंह ने कहा- राजस्थान में सांप्रदायिक तत्व तांडव मचा रहे हैं, और आप सो रहे हैं।

pc- india news

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को वोटिंग होगी और इसके पहले उम्मीदवारों के नामों की घोषणा लगातार हो रही है। ऐसे में सवाई माधोपुर सीट से भाजपा ने पहली ही सूची में राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को उम्मीदवार बनाया है। लेकिन बीच में खबरें ये भी है की किरोड़ी लाल मीणा और भी टिकट चाहते थे लेकिन उनकी पसंद को पार्टी ने नदारद कर दिया।

बीजेपी ने अपनी पांच सूचियों में किरोड़ी लाल मीणा को पूरी तरह दरकिनार किया है। इसको लेकर सियासी गलियारों में जमकर चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है की किरोड़ी लाल अपने समर्थक नेताओं को टिकट दिलवाना चाहते थे लेकिन वो पूरी तरह विफल रहे हैं। यहां तक की किरोड़ी लाल अपनी पत्नी गोलमा देवी को भी टिकट नहीं दिला सके।

राजस्थान में राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने किरोड़ी लाल मीणा को दरकिनार किया है। इतना ही नहीं उम्मीदवारों की सूची में वसुंधरा राजे के भी कई समर्थक नेताओं के टिकट काटे गए हैं। ठीक ऐसे ही, किरोड़ी लाल मीणा के केवल एक समर्थक नेता राजेंद्र मीणा को टिकट दिया गया है जो उनके भतीजे हैं।

pc- abp news

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती कुछ खास प्लॉन के साथ में काम कर रही है ताकी पार्टी को इन चुनावों में फायदा मिल सके। ऐसे में मायावती ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है और अब बाकी बचे दिनों में मायावती चुनाव प्रचार में जुटने वाली है।

बता दें की बसपा सुप्रीमो मायावती ने राजस्थान ही नहीं मध्य प्रदेश में भी अपने प्रत्याशी उतारे हैं। ऐसे में अब मायावती दोनों ही प्रदेशा में चुनावी सभाओं को संबोधित भी करेगी। मीडिया रिपोटर्स की माने तो मायावती 9 जनसभाएं करेंगी।

इन रैलियों के जरिए बसपा की कोशिश होगी कि वह एमपी और राजस्थान में साल 2018 के मुकाबले इस बार ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करे। बता दें की मायावती एमपी के साथ साथ राजस्थान में भी चुनाव प्रचार के लिए रैलिया करेगी।

pc- jagran

जयपुर। राजस्थान में इसी महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की अपनी चौथी सूची भी आज जारी कर दी है। भाजपा की ओर से आज चौथी सूची में दो उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है। भाजपा की ओर से इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी गई है।

आज भाजपा ने बाड़मेर की शिव सीट से स्वरूप सिंह खारा और टोडाभीम से राम निवास मीणा को चुनावी मैदान में उतारा है। इस तरह अब तक भाजपा की ओर से 184 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है।

अभी पार्टी को 16 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करना बाकी है। इससे पहले चर्चा हो रही थी कि बाड़मेर की शिव सीट से रविंद्र सिंह भाटी को टिकट दिया जाएगा। अब पार्टी ने बाड़मेर भाजपा के जिलाध्यक्ष खारा को उम्मीदवार बनाया है। 2018 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से भारतीय जनता पार्टी ने खुमान सिंह को टिकट दिया था।

PC:outlookindia

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर की मालवीय नगर विधानसभा सीट से एक बार फिर से कांग्रेस ने अर्चना शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है। अर्चना शर्मा ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।

इस दौरान शपथ पत्र पेश कर उन्होंने अपनी संपत्ति की जानकारी दी है। उन्होंने अपने शपथ पत्र में बताया कि पिछले 5 साल में उनकी संपत्ति में 47.76 लाख रुपए का इजाफा हुआ है। इसके बावजूद वे करोड़पति राजनेताओं की श्रेणी में नहीं आ पाई हैं। इस कांग्रेस उम्मीदवार के पास वर्तमान में चल और अचल संपत्ति कुल 88.76 लाख रुपए है।

उनके नाम एक फ्लैट, एक इंडिका कार, बैंक में नकदी और कुछ ज्वैलरी है। वहीं उनके पति सोमेन्द्र शर्मा की संपत्ति में पांच वर्षों में करीब 20 लाख रुपए की कमी हुई है। सोमेन्द्र की संपत्ति साल 2018 में कुल संपत्ति 86.16 लाख रुपए थी, जो अब घटकर 66 लाख रुपए ही रह गई है।

PC:ndtv

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। भाजपा विधायक पूनिया ने इस दौरान शपथ पत्र पेश कर खुद से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं।

इसमें उन्होंने अपनी संपत्ति का भी खुलासा किया है। आमेर से भाजपा प्रत्याशी सतीश पूनिया के शपथ पत्र के अनुसार, पांच साल में उनकी पत्नी के साथ संपत्ति में 1.96 करोड़ का इजाफा हुआ है। भाजपा प्रत्याशी सतीश पूनिया की 2018 से 2023 के संपत्ति में 78 लाख और पत्नी की संपत्ति में 62 लाख का इजाफा हुआ है।

उनके पास बैंक, नकदी, जेवरात के 49.09 लाख और पत्नी के पास 67.32 लाख रुपए है। उनके पास अभी कुल संपत्ति 3.36 करोड़ और पत्नी मोहिनी के पास 1 करोड़ 59 लाख रुपए है। 2018 में भाजपा के दिगगज नेता सतीश पूनिया के पास 2.58 करोड़ रुपए की संपत्ति थी।

PC:indianexpress

इंटरनेट डेस्क। इजराल-हमास के बीच लगातार 27 दिनों से युद्ध जारी है। हजारों बेगुनाहों की जान जा चुकी है और दोनों देश आर्थिक और मानवीय रूप से क्षति भी झेल रहे है। इसी बीच अब युद्ध और भी गंभीर होने की स्थिति में है। बताया जा रहा है की इजरायली सेना ने ऐलान किया है कि उसने गाजा में हमास को चारों तरफ से घेर लिया है।

मीडियारिपोटर्स की माने तो सेना ने एरियल स्ट्राइक के साथ-साथ ग्राउट अटैक भी शुरू कर दिया है। इस दौरान इजरायली सेना के हमले में अभी तक 9 हजार से अधिक फिलस्तिन नागरिकों की मौत हो चुकी है। वहीं इजरायल में 1400 के करीब लोगों की जान जा चुकी है।

मीडिया रिपोटर्स के अनुसार फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि गाजा में 35 में से 16 अस्पताल सेवा से बाहर हैं। इस बीच, हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्ला के बहुप्रतीक्षित भाषण के बीच इजराइल-लेबनान सीमा पर लड़ाई तेज हो गई है।

pc- news18 hindi

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में 25 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजधानी जयपुर से नामांकन के चौथे दिन 17 उम्मीदवारों ने 25 नामांकन दाखिल किए हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने इस बात की जानकारी दी है।

उन्होंने बताया कि विगत चार दिनों में जिले के 14 विधानसभा क्षेत्रों में 28 प्रत्याशियों ने कुल 39 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से अब तक सर्वाधिक 6 प्रत्याशियों ने 7 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। वहीं शाहपुरा, चौमूं, हवामहल, सिविल लाइन्स एवं चाकसू विधानसभा क्षेत्र में अभी तक एक भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया है।

उन्होंने बताया कि दूदू से कांग्रेस प्रत्याशी बाबूलाल नागर, आमेर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सतीश पूनिया, मालवीय नगर से कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना शर्मा, जमवारामगढ़ सुमन मीणा ने नामांकन दाखिल किया है।

इनके अलावा गुरुवार को कोटपूतली से मुकेश गोयल, हंसराज, विराटनगर से टीना यादव, भीमसहन गुर्जर अपना नामांकन पत्र जमा करवाया। किशनपोल से मनोहर लाल, आदर्श नगर विधानसभा से मोहम्मद नदीम, सांगानेर से निशांत माथुर, हरी नारायण मीणा, महेशचंद सैनी और शशांक ने नामांकन किया।

PC:bhaskar

खेल डेस्क। आईसीसी वनडे विश्व कप के मैच में आज श्रीलंका ने भारत के खिलाफ टॉस जीत लिया है। श्रीलंकाई कप्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है।भारतीय प्लेइंग इलेवन में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। जबकि श्रीलंका टीम मेंए बदलाव हुआ है।

भारत। रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

श्रीलंका। पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, दुशान हेमंथा, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका।

PC:businesstoday

In political communication, a big lie – what is known as the “illusory truth effect” – is when the constant repetition of misinformation makes people more likely to accept it as truth.

Repetition is how lies gain traction. The more exposure to specific ideas and tropes that may be false claims, the more likely it is that this misinformation becomes understood as real.

A plethora of fake news circulates on the internet and social media. Unlike misinformation, which refers to false or inaccurate information, disinformation campaigns deliberately spread propaganda to create fear and suspicion.

Disinformation industries, and the brokers who exchange in this false currency, have an immense capability to circulate propaganda and conspiracy theories to a greater public, outside of their own echo chambers.

Producing social fictions

Through media outlets and co-ordinated networks, Islamophobic and anti-Palestinian tropes and conspiracies are circulated. Eventually, they become regarded as social facts, especially in times of war, conflict and heightened political tensions.

During these fraught times, the ability to authorise wholesale violence relies on circulating dehumanising tropes and “scare stories”. This targeted propaganda frames entire populations as deviant “folk devils,” responsible for crimes and social problems. This then creates moral panics, used to justify acts of oppression.

A violent threat

In my book, Under Siege: Islamophobia and the 9/11 Generation, I document how since 9/11, two billion Muslims globally have faced collective punishment. Constructed…

Read more

Authorities in Imphal on Wednesday reimposed a curfew after a mob gathered in front of a Manipur Rifles camp in the state capital and unsuccessfully attempted to snatch arms.

District authorities in both Imphal West and Imphal East cancelled curfew relaxations that had been in place from 5 am to 10 pm as per an order issued on Tuesday. Essential services such as medical, petrol pumps, courts will, however, be exempt from the curfew.

Earlier in the day, firing was reported in parts of Imphal and locals said they could hear gunshots. An Army official told Scroll that the security forces fired gunshots to disperse crowds that had gathered in front of the Manipur Rifles camp.

No casualties have been reported.

The development comes a day after a Manipur Police officer was shot dead by suspected Kuki militants in the state’s Moreh town bordering Myanmar. Sub Divisional Police Officer Chingtham Anand was shot dead while he was on duty overseeing the cleaning of a school ground for the construction of a helipad.

The recent flare-up in violence comes as the state continues to reel from…

Read more

The Enforcement Directorate on Wednesday provisionally attached properties worth Rs 538.05 crore in connection with an alleged money-laundering case linked to airline Jet Airways.

The case is based on a May 3 first information report filed by the Central Bureau of Investigation against Jet Airways, its founder Naresh Goyal, his wife Anita Goyal as well as some former company executives following a complaint from Canara Bank.

The lender said that it had sanctioned credit limits and loans to Jet Airways worth Rs 848.86 crore, of which Rs 538.62 crore was outstanding. The funds, Canara Bank alleged, were diverted for purposes unrelated to the airline’s operations.

On Wednesday, the Enforcement Directorate attached 17 residential and commercial premises registered in the name of various companies and individuals, including Jetair Private Limited, Jet Enterprises Private Limited, Naresh and Anita Goyal and their son Nivaan Goyal.

The properties are located in London, Dubai and different parts of India.

The development comes a day after the central agency submitted its chargesheet against Naresh Goyal and five others. The Jet Airways founder was arrested in connection with the case on September 1.

The Arunachal Pradesh Staff Selection Board (APSSB) has invited online applications from eligible candidates for the Personal Assistant/Stenographer Grade III recruitment exam 2023. Aspirants will be able to register for the exam on the official website apssb.nic.in from November 15. The last date to apply for the posts is November 5.

The recruitment drive aims to fill up a total of 90 Personal Assistant (Stenographer Grade III) posts in various departments of the Arunachal Pradesh State Government.

Vacancy Details

  • Arunachal APPSC – 1 vacancy
  • General Administration – 71 vacancies
  • Planning & Investment – 3 vacancies
  • Public Works Department – 3 vacancies
  • Urban Development & Housing – 5 vacancies
  • Water Resources Department – 5 vacancies
  • TRIHMS – 2 vacancies

Eligibility Criteria

Age limit: Between 18 to 35 years. Upper age limit relaxations applicable for reserved category candidates.

Educational qualification: Candidates must possess (i) Graduation/Bachelor’s Degree from a recongised University and (ii) Diploma in Stenography from a recognised institution.

Here’s the official notification.

Application Fee

A non-refundable fee of Rs 150 for APST candidates and Rs 200 for General candidates will be charged as application fee.

Selection Process

Candidates will be shortlisted based on their performance in the exam and a document verification process. The examination will be conducted in two stages Stage 1 – Stenographer Proficiency Test and Stage 2 – Objective type written exam.

For more details, candidates are advised to visit the official website here.

Read more

The Supreme Court on Wednesday confirmed an order from 2015 that had granted interim anticipatory bail to activist Teesta Setalvad and her husband Javed Anand in a case pertaining to the alleged misappropriation of funds, Live Law reported.

The top court had granted them interim anticipatory bail on February 12, 2015. A bench headed by Justice SK Kaul on Wednesday noted that the chargesheet in the case has not yet been filed and directed that the pre-arrest bail order should continue.

The complaint against Setalvad and Anand alleges that they misappropriated funds collected to build a “Museum of Resistance” at the Gulbarg Housing Society in Ahmedabad. The residential area was one of the places where communal violence had taken place killing 69 people.

The Supreme Court also disposed of another petition by Setalvad demanding that remarks made by the Gujarat High Court while granting her anticipatory bail in a separate case be expunged, according to PTI. “It is trite to say that any observation made at the stage of bail can hardly have any influence on the trial of the matter,” the court said. “We are not required to say anything more.”

The second case pertains to allegations that Setalvad and Anand misused grants of Rs 1.4 crore from the Union government through their…

Read more

Ayesha Manazir Siddiqi’s debut, The Centre, is a dark, funny novel that taps into broader questions of language, politics, history, science, and womanhood in contemporary times. It follows Anisa Ellahi, a transcriber of Bollywood films for Netflix who is in her 30s as she bemoans the pointlessness of her life. She was born and raised in Karachi in a well-to-do family. She gets by just fine with her job in the UK because she knows she can rely on her folks back home to fill in the financial gaps.

However, her spirits are reaching an end to such complacency. She feels distanced from her native language – Urdu and her aspirations of becoming a translator. She is lonely – romantically and sexually – and craves a partner beyond her closest friend Naima.

The loneliness of language

Anisa bumps into Adam at a translation studies conference. Gradually, she discovers he knows more than ten languages and starts to feel ashamed of herself. Anisa deals with this by showing no interest beyond sexual gratification from Adam, which is a struggle in itself. He comes from a working-class background and has a series of childhood insecurities making it difficult for him to adjust to Anisa’s flighty, entitled personality.

West Bengal minister Jyoti Priyo Mallick, who was arrested by the Enforcement Directorate on Friday, has been admitted to a private hospital in Kolkata after being diagnosed with high blood sugar and renal issues, reported PTI.

Mallick was arrested by the central agency under the Prevention of Money Laundering Act in connection with an alleged multicrore scam in the public distribution system. He was remanded to the Enforcement Directorate’s custody for 10 days till November 5.

The case pertains to alleged corruption in ration distribution during the Covid-19 lockdown, when Mallick was the West Bengal food minister. He presently holds the forests portfolio.

The Enforcement Directorate told the Chief Metropolitan Magistrate in charge Tanumoy Karmakar that it needed to question Mallick as it had found his links with a person named Bakibur Rahaman, who was arrested in the case on October 14. Rahman is accused of having illegally sold rice and wheat from the public distribution system in the open market.

The minister fainted during the hearing, following which Karmakar allowed him to get treatment at a private hospital of his choice. He could be shifted to the Command Hospital in Kolkata later if required. The court said that the period of hospitalisation would be excluded from…

Read more

इंटरनेट डेस्क। इजराइल और गाजा के बीच जारी संघर्ष समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। इस विवाद को खत्म करने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा ने बड़ा कदम उठाया है। दोनों पक्षों के बीच संघर्ष को रोकने के लिए गाजा में मानवीय संघर्ष विराम का आह्वान करने वाला एक प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र महासभा में पारित हो गया है। संयुक्त राष्ट्र महासभा का ये प्रस्ताव हालांकि बाध्यकारी नहीं है।

खबरों के अनुसार, इस प्रस्ताव को अरब देशों द्वारा पेश किया गया था। जिसे 193 सदस्यीय इस विश्व निकाय ने 14 के मुकाबले 120 मतों से पारित कर दिया। इस प्रस्ताव को लेकर हुए मतदान से 45 देश दूर रहे।

संयुक्त राष्ट्र महासभा की ओर से अमेरिका द्वारा समर्थित कनाडा के एक संशोधन को खारिज करते हुए यह प्रस्ताव पारित कर दिया है।गौरतलब है कि इजराइल और गाजा के बीच जारी इस संघर्ष में बड़ी संख्या में लोगों की मौता हो चुकी है।

PC:livemint

इंटरनेट डेस्क। इजराइल-हमास के बीच संघर्ष जारी है। इजराइल ने अपने हमले तेज कर दिए हैं। दोनों पक्षों के बीच जारी संघर्ष के बीच चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने बड़ा कदम उठाया है।

उन्होंने इजराइल-हमास के बीच संघर्ष अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने मुलाकात की। दोनों नेताओं की ये मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब दोनों देश यूक्रेन और इजराइल में संघर्ष के समय तेजी से तनावपूर्ण संबंधों को स्थिर करने की संभावना तलाश रहे हैं।

व्हाइट हाउस की ओर से इस संबंध में जानकारी दी गई है। व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका और चीन दोनों को वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए मिलकर काम करना चाहिए। चीनी विदेश मंत्री वांग यी अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा पर शीर्ष अमेरिकी अधिकारियों के साथ वार्ता कर रहे हैं।

वहीं बीजिंग की ओर से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग अगले महा वार्षिक एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन के लिए सैन फ्रांसिस्को की यात्रा करेंगे या नहीं।

PC:pexels

Trinamool Congress MP Mahua Moitra on Friday said that she gave businessman Darshan Hiranandani access to her online Lok Sabha account but denied taking any cash from him, reported The Indian Express.

“No MP types her/his own question,” said Moitra. “I have given him [Hiranandani] the password and login for someone in his office to type it [the questions] down and upload.”

She said that the questions can only be submitted upon entering a one-time password, which is delivered to her phone number. Hence, said the Trinamool Congress leader, no question went on the Parliament website without her knowledge.

Her statement comes days after Bharatiya Janata Party MP Nishikant Dubey wrote to Lok Sabha Speaker Om Birla seeking to have Moitra immediately suspended for allegedly taking bribes from Hiranandani to ask questions in Parliament.

Dubey cited a letter from lawyer Jai Anant Dehadrai, reportedly Moitra’s estranged partner, to claim that he had “irrefutable evidence” about her asking questions in Parliament in exchange for cash and gifts.

The Hiranandani Group initially dismissed Dubey’s allegations against Moitra as having “no merit”. However, Hiranandani, the chief executive officer of the real estate company, on October 19 submitted an affidavit to the ethics committee, accusing Moitra of spreading unverified information about industrialist Gautam Adani.

Moitra told The Indian Express that Dehadrai’s allegations were fake. “You…

Read more

By the time he disembarked from a ship in Bombay in 1929, Vienna-born writer and journalist Wolfgang von Weisl was a strong proponent of Zionism. Living as a young Jew in Austria at a time when Nazi ideas were germinating had convinced him that there was no future for Jews in Europe.

Travelling to India on documents issued by Britain, which had established Mandatory Palestine in 1920, von Weisl was keen on contacting the Jewish communities in the western parts of the country. One of his aims was to draw Baghdadi Jews and Bene Israel into the movement for the establishment of a homeland for Jews in Palestine.

But his interactions with these communities, and overall experience of India, left him in shock. He wrote down his thoughts in a January 1930 article for the Buffalo Jewish Review.

No proselytising policy

Von Weisl claimed he crossed the Himalayas into Tibet dressed as a Hindu monk. When people asked him his religion, his answer befuddled them. “A Jew – by most this was taken to be a sub-caste of Brahminism or something of the sort – with the tacit assumption that by the colour of my skin, I must be a Brahmin for….they had never heard of Jews,” he wrote….

Read more