May 8, 2024

Priya Chafe

इंटरनेट डेस्क। सावन का महीना चल रहा है और आप भी इस महीने में व्रत कर रहे है तो आज आपके लिए लेकर आए है फलाहार में सत्तू के लड्डू बनाने की रेसिपी जो आपको जरूर पसंद आएगी। जानते है आज इसके बारे में।

सामग्री

250 ग्राम सत्तू का आटा
200 ग्राम चीनी पीसी हुई
150 ग्राम घी
1 चम्मच इलायची पाउडर
1 कप मिक्स ड्राई फ्रूट्स

विधि
आपको लड्डू बनाने के लिए गैस पर कड़ाही गर्म कर उसमें घी डालना है और सत्तू पाउडर डालकर भूनना है। अब इसमें ड्राई फ्रूट्स, इलायची पाउडर, चीनी पाउडर डालकर अच्छे से मिलाना है। इसके बाद इसे गैस से उतार दे और थोड़ा ठंडा होन के बाद लड्डू बना ले।

pc-nari.punjabkesari.in

इंटरेनट डेस्क। बारिश का मौसम है और इस मौसम में बाजार में सब्जी कम मिलती है। ऐसे में आपभी कुछ अलग टेस्ट लेना चाहते है तो आज आपके लिए लेकर आए है आलू और मूंगफली की सब्जी की रेसिपी। जानते है इसके बारे में।

सामग्री
आलू
मूंगफली दाने
तेल
जीरा
सरसों
हरी मिर्च
कढ़ी पत्ता
गरम मसाला
नमक
हल्दी
धनिया पाउडर
टमाटर

विधि

आपको आलू और मूंगफली की सब्जी बनाने के लिए आलू और मूंगफली को भून लेना है। इसके बाद आपको एक पैन में तेल डालकर गर्म करना है और इसमें जीरा, सरसों, हरी मिर्च और कढ़ी पत्ता डालकर चटकाना है। अब इसमें मूंगफली और आलू को डाल दे और पकने दे। कुछ समय के बाद गरम मसाला, नमक, हल्दी, धनिया पाउडर डाले और अग 5 मिनट के लिए पकाए। बाद में इसमें टमाटर डाले ओर सर्व करें।

pc- aaichisavali.com

Pity those who have watched the Korean thriller Blind (2011) or its Tamil remake Netrikann, which came out on Disney+ Hotstar in 2021. For them, the impact of the Hindi version, also called Blind and premiered on JioCinema, is undermined by sheer familiarity.

Those who haven’t seen the original movie are in for a slick but unfeeling reworking, a weak heroine, a glowering villain, a charming secondary character, and an adorable guide dog. The setting is Glasgow, where police officer Gia (Sonam Kapoor Ahuja) loses her sight in an accident. Discouraged from re-joining work, Gia gets the chance to prove her sleuthing skills when she runs into a serial killer.

Introduced early in the film, the murderer known only as The Driver (Purab Kohli) torments Gia when not dispatching his victims in gruesome ways. Police investigator Prithvi (Vinay Pathak) takes Gia’s help in tracking down the antagonist. Their efforts are boosted by Nikhil (Shubham Saraf). Gia’s four-legged friend Elsa does her bit too.

The largely faithful remake is filmed clinically, perhaps too much so. While better-looking than the Tamil production, Blind is unable to drum up the emotional heft needed in portraying the crucial relationships that develop between Gia and Prithvi and Gia and Nikhil.

The most noteworthy performance is by Vinay Pathak, who…

Read more

When it comes to horror shows on streaming platforms, restraint is not a word that would normally apply. But the Prime Video series Adhura, written and directed by Ananya Banerjee and Gauravv K Chawla, manages to keep the schlock scares under control for most of the seven episodes.

While the plot recycles the I Know What You Did Last Summer formula, foggy hill stations, Gothic buildings, old boy reunions and murder make for a watchable cocktail. Nilgiri Valley, an elite boarding school for boys in Ooty, is the setting for the drama. The timeline moves from 2007 to the present, when that batch from the past is congregating for a 15-year reunion.

Adhiraj (Ishwak Singh), an anxiety-prone professor, is travelling from America, hoping to mend fences with his old friend Ninad (Poojan Chhabra). His former sweetheart Malvika (Zoa Morani) is now married to Dev (Rijul Ray), a former classmate and arrogant son of the school trustee. A few others from the 2007 batch, which includes TV star Suyash (Sahil Salathia), land up for the celebration.

The tall turrets, high-ceilinged halls and swanky guest rooms have been witness to bullying. While Ninad suffered brutal hazing as a student, the saucer-eyed Vedant (Shrenik Arora) is being tormented in the present. The…

Read more

Sweet Kaaram Coffee is an equal-part serving of sugar, spice and bitterness. Created by Reshma Ghatala, the Tamil-language Prime Video show is an engaging exploration of three generations of affluent women in the throes of frustration, remorse, guilt and a yearning for freedom.

The cast includes the acting legend Lakshmi, Roja star Madhoo, and Santhy (recently seen in Gulmohar). Although the series surrounds the trio with male actors, it keeps the concerns of the women at the centre, gifting them the best lines and most memorable moments.

The recently widowed Sundari (Lakshmi) lives with her son Rajaratnam (Kavin Jay Babu), her daughter-in-law Kaveri (Madhoo), her grandson Bala (Bala Suresh) and her granddaughter Niveditha (Santhy). While the household is notionally oriented towards Sundari’s needs, it is Rajaratnam’s writ that runs large and Bala who gets more attention than his sister.

A promising cricketer, Niveditha is seeing Karthik (Dev). His cavalier attitude towards Niveditha coincides with Sundari’s desire to meet a figure from her past. Granddaughter and grandmother all but kidnap Kaveri into accompanying them on a road trip.

Absence certainly makes the heart grow fonder. Rajaratnam and Bala, suddenly bereft of the women who have been running their lives, re-examine their relationship with each other.

The secondary actors include Vikram, a hunky…

Read more

इंटरनेट डेस्क। आप भी हिल स्टेशन और पहाड़ों पर घूम घूमकर परेशान हो चुके है तो आप भी घूमने के लिए इस बार जा सकते है समुद्र के किनारों पर। जी हां वैसे तो समुद्र किनारों के लिए आपको ऐसे शहर का चयन करना पड़ता है जहां समुद्र हो लेकिन आप चाहे तो उत्तराखंड के ऋषिकेश भी जा सकते है। यहां भी आपको बीच पर घूमने का अहसास होगा।

सच्चा धाम बीच
आप भी वीकेंड में घूमने के लिए उत्तराखंड जा रहे है तो आप किसी बीच साइड डेस्टीनेशन पर जाने की सोच रहे हैं तो आप ऋषिकेश सच्चा धाम बीच जा सकते है। यह जगह आपके लिए परफेक्ट प्लेस है। ऐसे में आप यहां पहुंचकर समुद्र का मजा ले सकते है।

नीम बीच
ऋषिकेश में नीम बीच भी बड़ा फैमस है। यहां आप रिवर राफ्टिंग कर सकते है। वैसे यह जगह इस काम के लिए बड़ी ही फैमस है। यहां से आप सुबह के उगते सूरज को भी देख सकते है। परिवार के साथ या फिर दोस्तों के साथ भी आप नीम बीच पर आ सकते है।

pc-veenaworld.com,jagran.com,youtube

इंटरनेट डेस्क। बारिश का मौसम चल रहा है और उसके साथ ही साथ गर्मी भी पड़ रही है। ऐसे में आपका मन भी कुछ ठंडा पीने का करता होगा। ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर बनाना कैरेमल शेक। इसे बनाना भी आसान है। ऐसे में आप भी इसे ट्राई कर सकते है।

सामग्री
आइस क्रीम- 5 स्कूप
दूध- 2 गिलास कप
केला- 2
कारमेल- 2 टेबलस्पून
व्हीप्ड क्रीम- फॉर टॉपिंग
कारमेल- गार्निश के लिए

विधि
आपको सबसे पहले एक ब्लैंडर लेना है और इसमें आपको आइस क्रीम, दूध, केला और कारमेल डालकर ब्लैंड कर लेना है। इसे तब तक ब्लैंड करना है जब तक ये सही से फैंटने में ना आ जाए। अब आपको एक गिलास के अंदर थोड़ा सा कारमेल डालना है और उपर से इस मिश्रण को गिलास में डालना है। अब आप चाहे तो इस पर व्हीप्ड क्रीम की टॉपिंग कर सकते है और कारमेल से गार्निश कर सकते है।

pc-biggerbolderbaking.com

इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार हो या फिर राज्य की सरकोरे हो किसानों को लिए कोई ना कोई योजनाए जरूर चलाती रहती है। ऐसे में केंद्र सरकार की और से एक योजना का संचालन किया जा रहा है जिसमें किसानों को साल में 6 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना का नाम है, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है।

इस योजना में किसानों को साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये की किस्त दी जाती है। ऐसे में अब तक पात्र किसानों को 13 किस्ते मिल चुकी है और 14वीं का इंतजार है। जानते हैं कि पात्र किसानों को 14वीं किस्त कब तक मिल सकती है।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो पहले जानकारी मिल रही थी कि यह किस्त 30 जून तक किसानों को मिल सकती है। लेकिन अब यह 14वीं किस्त जुलाई के पहले सप्ताह में किसानों के खाते में आ सकती है। हालांकि सरकार की और से आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

pc- naidunia

आरबीआई ने महालक्ष्मी सहकारी बैंक रद्द किया: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कर्नाटक स्थित महालक्ष्मी सहकारी बैंक का बैंकिंग लाइसेंस रद्द कर दिया है। अब यह बैंक सिर्फ नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) की तरह काम करेगा.

केंद्रीय बैंक ने बताया कि यह 27 जून, 2023 को कारोबार की समाप्ति से प्रभावी हो गया है। रिजर्व बैंक ने कहा कि महालक्ष्मी सहकारी बैंक लिमिटेड एक गैर-बैंकिंग संस्थान के रूप में कार्य करना जारी रखेगा। बता दें कि रिजर्व बैंक ने 23 मार्च 1994 को महालक्ष्मी सहकारी बैंक का लाइसेंस दिया था।

रिजर्व बैंक की बढ़ती सख्ती: केंद्रीय रिजर्व बैंक पिछले कुछ समय से सहकारी बैंकों पर सख्ती बढ़ा रहा है। उदाहरण के लिए, अप्रैल 2023 में, केंद्रीय रिजर्व बैंक ने अडूर को-ऑपरेटिव अर्बन का बैंकिंग लाइसेंस रद्द कर दिया और इसे केवल एनबीएफसी के रूप में काम करने की अनुमति दी। वहीं, वित्तीय वर्ष 2023 में नौ ऋणदाताओं के लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं।

इससे पहले सोमवार को रिजर्व बैंक ने कुछ मानदंडों के उल्लंघन/अनुपालन न करने पर सात सहकारी बैंकों पर जुर्माना लगाया था। ये सहकारी बैंक थे टेक्सटाइल ट्रेडर्स को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, उज्जैन नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित, पानीहाटी को-ऑपरेटिव बैंक, द बेरहामपुर को-ऑपरेटिव अर्बन बैंक, सोलापुर सिद्धेश्वर सहकारी बैंक, उत्तर प्रदेश को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड और उत्तरपारा को-ऑपरेटिव बैंक। ऑपरेटिव बैंक. बैंक हैं.

केंद्रीय बैंक ने उत्तर प्रदेश सहकारी बैंक लिमिटेड पर 28 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। टेक्सटाइल ट्रेडर्स को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पर 4.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। इसके अलावा केंद्रीय बैंक ने 2.50 रुपये का जुर्माना लगाया था। पानीहाटी सहकारी बैंक और उत्तरपारा सहकारी बैंक प्रत्येक पर लाख। सोलापुर सिद्धेश्वर सहकारी बैंक पर ₹1.50 लाख और उज्जैन नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित और द बेरहामपुर सहकारी शहरी बैंक पर ₹1 लाख का जुर्माना लगाया गया।

(pc rightsofemployees)

सोना चांदी रेट: सोना खरीदने वालों के लिए अच्छा मौका बन रहा है क्योंकि यह कीमती धातु आपको सस्ते में मिल रही है। आज सोने की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है।

अगर आप आज देश में सोना खरीदने जा रहे हैं तो आपने अच्छा दिन चुना है क्योंकि आज सोने की कीमत में बड़ी गिरावट आई है। प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत में सैकड़ों रुपये से ज्यादा की कमी देखी जा रही है. अगर आप सोने की खरीदारी करने जा रहे हैं तो आपको अच्छी बचत होने वाली है। हालांकि, देश के कमोडिटी बाजार में आज सोना और चांदी दोनों ही कीमती धातुओं में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर क्या है सोने का रेट?

आज एमसीएक्स पर सोना 44 रुपये की तेजी के साथ 58151 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रहा है। सोना नीचे में 58125 रुपये और ऊपर में 58198 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गया। सोने की ये कीमतें इसके अगस्त वायदा के लिए हैं।

जानिए चांदी के रेट

एमसीएक्स पर चांदी 130 रुपये यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 69471 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। चांदी नीचे में 69401 रुपये और ऊपर में 69580 रुपये प्रति किलो तक गयी. चांदी की ये कीमतें इसके जुलाई वायदा के लिए हैं।

असली बचत खुदरा बाज़ार में हो रही है

खुदरा बाजार में आज सोने की कीमतों में भारी गिरावट देखी जा रही है और अलग-अलग शहरों में टैक्स दरों को ध्यान में रखने के बाद भी सोने की दरें कम हैं। जानिए आज आपके शहर में कितना सस्ता सोना मिलने वाला है।

देश के चार बड़े महानगरों में कैसी हैं सोने की कीमतें?

दिल्ली: 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना आज 320 रुपये गिरकर 59,110 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.

मुंबई: 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना आज 220 रुपये गिरकर 58,960 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.

चेन्नई: 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना आज 320 रुपये गिरकर 59,410 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.

कोलकाता: 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना आज 220 रुपये गिरकर 58,960 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.

जानिए आपके शहर में सोना कितना सस्ता हो गया है

अहमदाबाद: 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना आज 320 रुपये गिरकर 59,010 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.

बेंगलुरु: 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना आज 220 रुपये गिरकर 58,960 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.

चंडीगढ़: 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना आज 320 रुपये गिरकर 59,110 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.

गाजियाबाद: 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना आज 320 रुपये गिरकर 59,110 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.

हैदराबाद: 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना आज 220 रुपये गिरकर 58,960 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.

जयपुर: 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना आज 320 रुपये गिरकर 59,110 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.

लखनऊ: 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना आज 320 रुपये गिरकर 59,110 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.

नागपुर: 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना आज 220 रुपये गिरकर 58,960 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.

नोएडा: 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना आज 320 रुपये गिरकर 59,110 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.

पटना: 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना आज 320 रुपये गिरकर 59,010 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.

सूरत: 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना आज 320 रुपये गिरकर 59,010 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.

(pc rightsofemployees)

The Council of Architecture will conclude the online registration process for the third test of the National Aptitude Test in Architecture (NATA 2023) today, June 29. Eligible candidates can submit their applications for the exam on the official website nata.in up 8.00 PM. Earlier, the application deadline was June 27.

The NATA third test is scheduled to be conducted on July 9, 2023. The exam will be held in two shifts — 10.00 AM to 1.00 PM and 2.30 PM to 5.30 PM.

NATA is the qualifier for admission to B.Arch. program offered by Universities/ Institutions in the country, subject to the fulfillment of eligibility criteria as prescribed by the Council.

Steps to apply for NATA 2023 Test 3

  1. Visit the official website www.nata.in
  2. On the homepage, click on “NATA-2023 Registration”
  3. Register yourself and login to apply
  4. Fill up the details, upload the required documents and pay the fee
  5. Submit the form and take a printout for future reference

Direct link to apply for NATA 2023 test 3.

For more details, candidates are advised to visit the official website here.

Read more

Women have played an important role in the preservation and safeguarding of knowledge systems in different communities and tribes in Mizoram. Although their contributions are not given enough attention and recognition, there is no denying that women can be seen as keepers of knowledge. Here, I hope to highlight their contributions to society through their writings spread over many decades.

A well-known Mizo saying holds that, “The wisdom of a woman does not/cannot cross the community water hole” (“Hmeichhe finin tuikhur ral a kai lo”). Despite the fact that this is how Mizo society sees its women and their wisdom, readings and recordings from folktales show that women contributed to the knowledge system of the Mizos in numerous ways. They handed down stories from one generation to the next, and they were keepers of traditional knowledge on weaving, cooking, agriculture, harvesting and preserving. With the arrival of Christianity, women also played the role of the keepers of cultural knowledge. In order to trace these histories, I draw from Mizo folktales, Agape editions, and monographs written by J Shakespear and AG McCall.

In his introduction to his collection of Mizo folktales Mizo Songs and Folk Tales, Laltluangliana Khiangte mentions that many of the folktales included in the…

Read more

Today, June 21, is the final day to fill out the online application forms for the Madhya Pradesh Employees Selection Board (MPESB) or MP Vyapam Pre Veterinary and Fishery Entrance Test (PVFT) 2023. Eligible candidates can register for the exam on the official website esb.mp.gov.in.

The exam is scheduled to be conducted on July 25, in two shifts — 9.00 AM to 11.00 AM and 3.00 PM to 5.00 PM.

The MPESB PVFT is a state-level entrance exam held for admission to B.F.Sc. (Bachelor of Fisheries Science) and B.V.Sc and A.H. (Bachelor of Veterinary Science and Animal Husbandry) courses offered in different colleges.

Eligibility Criteria

Age Limit: Candidates should not be below the age of 17 years as on December 2023, to register for the examination. More details are available in the official notification.

Educational Qualification: Candidates who have passed the Class 12 or 10+2 board exam in Science are eligible to apply for MPESB PVFT 2023.

Further information on eligibility criteria, syllabus, schedule, relaxations/reservations, selection process and other details are available in the official notification below:

Click here to view detailed notification.

Steps to apply for MPPEB PVFT 2023

  1. Visit the official website esb.mp.gov.in
  2. Go to the PVFT online form link
  3. Click on the application link and proceed with the registration
  4. Fill up the application form, upload documents and pay the fee
  5. Submit the form…

    Read more

इंटरनेट डेस्क। गर्मियों में पहाड़ों पर घूमने का हर किसी का शौक होता है और हर कोई चाहता है की एक बार जरूर किसी हिल स्टेशन की यात्रा की जाए और घूमा जाए। ऐसे में आज आपको बता रहे है उतराखंड की ऐसी ही जगह के बारे में जहां आप जा सकते है और घूमने का आनंद उठा सकते है।

चौकोरी हिल
इस बार आप उत्तराखंड का चौकोरी हिल स्टेशन जा सकते है। यह जगह वैसे तो अल्मोड़ा से 180 किमी दूर है। लेकिन देखने और घूमने के लिए इतनी शानदार है की आपका मन ही यहां से वापस आने का नहीं करेगा। यह जगह चौकोरी हिल स्टेशन समुद्र तल से 2100 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यहां से आप नंदा देवी और पंचकुला चोटी का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं।

कैसे पहुंचे
अगर आप ट्रेन से चौकोरी जाना चाहते हैं, तो आपको किसी बड़े स्टेशन से यहां के लिए ट्रेन मिल जाएगी। सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन काठगोदाम रेलवे स्टेशन है। यहां से चौकोरी की दूरी 188 किमी है। काठगोदाम से आप बस या टैक्सी लेकर पहुंच सकते हैं।
pc- india.com,amar ujala,navbharat

इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर सुबह के समय बढ़िया और हेल्दी नाश्ता खाने के बारे में सोच रह है और सोच रहे है की बनाया क्या जाए तो आज आपको बता रहे है की आप नाश्ते में क्या बना सकते है और क्या खा सकते है। ऐसे में आज आपके लिए लेकर आए है मसालेदार खिचड़ी की रेसिपी।

सामग्री
चावल 50 ग्राम
मूंग दाल 50 ग्राम
अदरक का पेस्ट 1 चम्मच
हल्दी- आधा चम्मच
नमक
चीनी -1 चम्मच
जीरा, तेज पत्ता, हींग, दालचीनी, जरूरत के अनुसार
आलू-1
मटर
फूल गोभी
घी

विधि
आपको प्रेशर कुकर को सीम आंच पर रखना है और उसमें घी डालकर गर्म करना है। इसके बाद आपको इसमें जीरा, तेज पत्ता, हींग, दालचीनी डालकर भूनना है। इसके बाद इसमें हल्दी, अदरक का पेस्ट डाले और भूने। अब नमक और चीनी के साथ आलू, मटर और फूलगोभी डालें और पकने के बाद इसमें भीगे हुए चावल और दाल डाल दें। फिर इसमें पानी डालें और सीटी लगा दें, तैयार है आपकी खिचड़ी।

pc-nextbihar.com

इंटरनेट डेस्क। आप भी बचत करने की सोच रहे है तो देश की सरकार कई ऐसी योजना संचालित कर रही है जिससे आपको बचत होगी और आपको फायदा मिलेगा। मोदी सरकार अपने 9 साल के कार्यकाल में कई ऐसी योजना लेकर आई है जिससे आम लोगों को फायदा तो ही रहा है साथ ही बचत भी हो रही है। जानते है उन योजनाओं के बारे में।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
पीएम मोदी ने ये योजना मई 2016 में शुरू की थी। इस योजना में मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर दिया गया है। इस योजना का लाभ 8 करोड़ से ज्यादा लोगों को हो चुका है। इस योजना के तहत लाभार्थी को पहली बार का सिलेंडर रीफिल और गैस चूल्हा भी मुफ्त मिलता हैं। साथ ही सब्सिडी भी मिलती है।

प्रधानमंत्री भारतीय जन औषिधि परियोजना
इस योजना में भी लोगों को फायदा हो रहा है। इस योजना के तहत सरकार ने देशभर में जन औषिधि केंद्र खोले हैं, जहां सस्ती जेनरिक दवाओं की बिक्री हो रही है। अभी इन केंद्रों पर करीब 1800 दवाई और 300 सर्जिकल आइटम मिलते हैं। जिनकी कीमत 50 से 90 फीसदी तक कम होती है।

pc- abp news

Reserve Bank of India (RBI) will conclude the online application process for recruitment to various posts today, June 20. Eligible candidates can apply for the vacancies on the official website opportunities.rbi.org.in upto 6.00 PM.

The RBI recruitment drive aims to fill up vacancies for the posts of Legal Officer in Grade ‘B’, Manager (Technical-Civil), Assistant Manager (Rajbhasha) and Library Professional (Assistant Librarian) in Grade ‘A’. The exam will be held on July 23 (except for Assistant Librarian in Grade ‘A’).

Candidates can check the eligibility criteria in the official notification given below.

Here’s RBI recruitment 2023 notification.

Vacancy details

  • Legal Officer: 1
  • Manager (Technical-Civil): 5
  • Assistant Manager (Rajbhasha): 5
  • Assistant Librarian: 1

Selection process

Selection will be through examination and interview. For the post of Assistant Librarian, selection will be through interview only.

Application fee

The application fee is Rs 600 for GEN/OBC/EWSs and Rs 100 for SC/ST/PwBD.

Steps to apply RBI recruitment 2023:

  1. Visit the official website opportunities.rbi.org.in
  2. Go to Vacancies and click on the link for the posts
  3. Register at the IBPS portal
  4. Fill up the form, pay the fee, and submit the form
  5. Take a printout for future reference.

Direct link to apply RBI recruitment 2023.

Selection Process

The applicants will be shortlisted on the basis of online examination, offline examination and a physical interview. The number of candidates to be called for interview will be decided by the Board based on the marks scored in examination. Final selection…

Read more

Aadhaar Card: अगर लोग तय तारीख तक पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं करा पाते हैं तो लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। अगर पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया गया है तो लोगों को इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में दिक्कत आ सकती है.

ऐसे कई जरूरी काम हैं, जिन्हें समय रहते ही कर लेना चाहिए, नहीं तो बाद में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इन कामों में से एक जरूरी काम अभी करना भी जरूरी है, अगर वह समय से पूरा हो जाए तो लोगों का काम अटकता नहीं है। इसमें पैन कार्ड भी शामिल है। पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना बेहद जरूरी है। साथ ही इसकी समय सीमा भी नजदीक आ रही है। लोगों को समय रहते पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराना बेहद जरूरी है, नहीं तो लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

पैन कार्ड

लोगों को वित्तीय लेनदेन करने और आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता होती है। बिना पैन कार्ड वाले लोगों को वित्तीय लेन-देन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं आयकर विभाग की ओर से कहा गया है कि लोगों को अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराना बेहद जरूरी है। इसकी आखिरी तारीख भी अब नजदीक आ रही है।

आधार कार्ड पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की आखिरी तारीख 30 जून 2023 है। इसके लिए लोगों के पास अब सिर्फ दो हफ्ते का समय बचा है। लोगों को इस समय के भीतर पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराना होगा। वहीं, पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने के लिए भी लोगों को 1000 रुपये का शुल्क देना होगा।

दिक्कतें आ सकती हैं

अगर तय तारीख तक लोग पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं करा पाते हैं तो लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। अगर पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया गया है तो लोगों को इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में दिक्कत आ सकती है. इसके अलावा लोगों को आर्थिक लेन-देन से जुड़े कार्यों को पूरा करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

7वां वेतन आयोग: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए दो बड़ी खुशखबरी आई है. उनकी सैलरी में जबरदस्त बढ़ोतरी होने वाली है। वहीं लंबे समय से फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने की मांग कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों को इस मोर्चे पर अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है.

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए दो बड़ी खुशखबरी आई है। सरकारी कर्मचारियों के वेतन में जबरदस्त बढ़ोतरी होने वाली है। लंबे समय से फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने की मांग कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों को इस मोर्चे पर अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. केंद्रीय कर्मचारियों को ये दोनों खुशखबरी अगले जुलाई महीने में मिल सकती है।

केंद्रीय कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर बढ़ेगा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने का ऐलान अगले महीने तक हो सकता है. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो फिटमेंट फैक्टर और बढ़ जाएगा। इसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये से बढ़कर 26,000 रुपये प्रति माह हो जाएगा।

फिटमेंट फैक्टर की मांग कर रहे कर्मचारी 3.68 गुना

रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाने की मांग को देखते हुए सरकार जल्द ही इस पर बड़ा ऐलान कर सकती है. केंद्रीय कर्मचारी फिटमेंट फैक्टर को 2.57 से बढ़ाकर 3.68 गुना करने की मांग कर रहे हैं. अगर सरकार इस मांग को मान लेती है तो वेतन में जबरदस्त इजाफा होगा।

महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी होगी

महंगाई के मौजूदा आंकड़ों को देखते हुए मीडिया रिपोर्ट्स में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है. यानी उनका डीए 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा. इससे कर्मचारियों की सैलरी में बंपर बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. केंद्रीय कर्मचारियों को फिटमेंट फैक्टर और महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी के दो फायदे मिलने की उम्मीद है। यानी डीए बढ़ेगा साथ ही फिटमेंट फैक्टर बढ़ने से बेसिक सैलरी भी बढ़ेगी।

इन राज्य सरकारों ने बढ़ाया DA

ओडिशा सरकार ने बीते दिनों अपने कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी की है। राज्य सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 38 फीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया है. इसे जनवरी 2023 से लागू किया गया है। इससे राज्य सरकार के करीब 7.5 लाख कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लाभ होगा। ओडिशा के अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा सरकार ने भी कर्मचारियों का डीए बढ़ाया है.

आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम की सावधि जमा (FD) की ब्याज दरों में बदलाव किया है. नई ब्याज दरें 14 जून, 2023 से प्रभावी हो गई हैं। बैंक दरें 7 से 30 दिनों के बीच परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर 3 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा।

आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम की सावधि जमा (FD) की ब्याज दरों में बदलाव किया है. नई ब्याज दरें 14 जून, 2023 से लागू हो गई हैं। बैंक 7 से 30 दिनों के बीच मैच्योर होने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है। आईडीबीआई बैंक 31 से 45 दिनों के बीच परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर 3.25 प्रतिशत की ब्याज दर का भुगतान करेगा। बैंक 46 से 90 दिनों के बीच मैच्योर होने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर 4 फीसदी की दर से ब्याज देगा. 91 दिन से 6 महीने के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर अब 4.50 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी.

एक साल से कम की एफडी पर रिटर्न

आईडीबीआई बैंक छह महीने से अधिक और एक साल से कम अवधि की एफडी पर 5.75 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. एक से दो साल (444 दिनों को छोड़कर) के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.80 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी। दो साल से ज्यादा लेकिन पांच साल से कम की अवधि वाली एफडी पर 6.5 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी.

आईडीबीआई बैंक टैक्स सेविंग एफडी पर भी 6.5 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। पांच से 10 साल के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.25 फीसदी ब्याज दर मिलेगी.

वरिष्ठ नागरिकों के लिए एफडी दरें

वरिष्ठ नागरिकों को सभी एफडी पर 0.50 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज दर मिलेगी। 7 से 30 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली एफडी के लिए ब्याज दर 3.50 फीसदी है. 31 से 45 दिनों के बीच परिपक्व होने वाली एफडी के लिए ब्याज दर 3.75 फीसदी है। 46 से 90 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 4.50 फीसदी ब्याज दर मिलेगी.

1 जुलाई 2023 से फॉरेन टूर पैकेज पर 20 फीसदी टीसीएस लागू होगा, जिससे विदेश यात्रा पर खर्च बढ़ जाएगा। विदेश दौरे के खर्च पर लगने वाले टीसीएस से बचने के 3 आसान तरीके हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपनी गाढ़ी कमाई का एक बड़ा हिस्सा बचा सकते हैं।

जुलाई के महीने से अपने विदेश दौरे पर अधिक ख़र्च करने के लिए तैयार रहें। क्योंकि, 1 जुलाई 2023 से फॉरेन टूर पैकेज पर 20 फीसदी टैक्स कलेक्टेड एट सोर्स (TCS) लागू होगा. मौजूदा समय में अगर आप विदेश टूर पैकेज बुक करते हैं तो आपको 5 फीसदी टीसीएस देना होता है। अगले महीने से आपको यात्रा के दौरान ज्यादा खर्चा देना होगा।

20% टीसीएस 1 जुलाई 2023 से लागू होगा

अगर आप जल्द ही अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो आपको इस टीसीएस (विदेशी टूर पैकेज पर 20% टीसीएस) से जुड़े नए नियम को समझना चाहिए और यह भी जान लेना चाहिए कि आप अपनी कार को चार्ज कर सकते हैं, कमाई बचाने के लिए कौन सा विकल्प अपनाया जा सकता है।

रु. 7 लाख की अंतर्राष्ट्रीय डेबिट या क्रेडिट कार्ड सीमा का उपयोग करें

यदि आप घरेलू ट्रैवल एजेंटों या ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपना विदेश दौरा बुक करते हैं, तो आपको टीसीएस का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। लेकिन, यदि आप अंतरराष्ट्रीय वेबसाइटों द्वारा पेश किए जाने वाले टूर पैकेज लेते हैं और अंतरराष्ट्रीय डेबिट और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान करते हैं, तो भुगतान 7 लाख रुपये की सीमा के भीतर होने पर कोई टीसीएस नहीं होगा। क्योंकि, वित्त मंत्रालय ने 19 मई 2023 को कहा था कि 1 जुलाई 2023 से एक वित्तीय वर्ष में 7 लाख रुपये तक के अंतरराष्ट्रीय डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले व्यक्तिगत भुगतान पर कोई टीसीएस नहीं लगाया जाएगा.

एक अलग बुकिंग और भुगतान विधि चुनें

वेद जैन एंड एसोसिएट्स के पार्टनर अंकित जैन का कहना है कि विदेश टूर पैकेज पर 20 फीसदी टीसीएस लगता है। व्यक्ति टूर पैकेज बनाने और टीसीएस से बचने के लिए अपनी उड़ानें, होटल और पर्यटन स्थल अलग से बुक करना चुन सकते हैं। इसलिए अगर आप अपना फ्लाइट टिकट सीधे एयर इंडिया या विस्तारा या इंडिगो से खरीदते हैं, तो कोई टीसीएस नहीं होगा। इसी तरह अगर आप सीधे संबंधित होटल की वेबसाइट से अपना होटल बुक करते हैं और डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको टीसीएस नहीं देना होगा। हालांकि, इन भुगतानों की सीमा 7 लाख रुपये है।

उच्च टीसीएस से बचने के लिए 30 जून 2023 तक विदेशी मुद्रा खरीदें

अंतरराष्ट्रीय दौरों पर बहुत से लोग अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने के बजाय विदेशी मुद्रा खरीदना या विदेशी मुद्रा कार्ड का उपयोग करना पसंद करते हैं। अधिक टीसीएस देने से बचने के लिए आप 30 जून 2023 तक विदेशी मुद्रा या फॉरेक्स कार्ड खरीद सकते हैं।

BookMyForex.com के संस्थापक और सीईओ सुदर्शन मोटवानी ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) आपको अपनी यात्रा की तारीख से 60 दिन पहले तक विदेशी मुद्रा या विदेशी मुद्रा यात्रा कार्ड खरीदने की अनुमति देता है। यदि आप अभी से अगस्त के अंत तक किसी भी समय यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो आप जून के अंत से पहले अपना विदेशी मुद्रा या विदेशी मुद्रा यात्रा कार्ड खरीद सकते हैं और टीसीएस पर 20 प्रतिशत की बचत कर सकते हैं।

Aadhar-Ration Card Linking Update: सरकार एक से ज्यादा राशन कार्ड रखने पर रोक लगाने के मकसद से आधार को राशन कार्ड से जोड़ने पर जोर दे रही है.

केंद्र सरकार ने आधार को राशन कार्ड से लिंक करने की समय सीमा 30 सितंबर 2023 तक बढ़ा दी है। पहले यह समय सीमा 30 जून 2023 तक थी। इस आदेश को लेकर खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ने गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। एक से ज्यादा राशन कार्ड रखने पर रोक लगाने के मकसद से सरकार आधार को राशन कार्ड से जोड़ने पर जोर दे रही है।

दरअसल, सरकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत चल रही राशन की दुकानों से राशन कार्ड के जरिए सभी बीपीएल परिवारों को सस्ते में अनाज और मिट्टी का तेल देती है. पासपोर्ट, आधार और मतदाता पहचान पत्र की तरह, राशन कार्ड भी लोगों के लिए पहचान और पते के प्रमाण के रूप में कार्य करता है। ऐसा देखा गया है कि कई लोगों के पास एक से अधिक राशन कार्ड होते हैं जिससे उन्हें अधिक राशन मिल जाता है। इससे जरूरतमंदों को सस्ता अनाज मिलने में परेशानी हो रही है।

आधार को राशन कार्ड से जोड़ने के बाद, एक व्यक्ति एक से अधिक राशन कार्ड नहीं रख पाएगा। वहीं कोई भी व्यक्ति तय कोटे से अधिक राशन नहीं ले सकेगा. इससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सिर्फ जरूरतमंदों को ही सब्सिडी पर अनाज मिले।

आधार-राशन कार्ड को ऑनलाइन कैसे लिंक करें

राशन कार्ड की फोटोकॉपी के साथ-साथ राशन कार्ड में शामिल अपने और परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड की फोटोकॉपी, परिवार के मुखिया की पासपोर्ट साइज फोटो सरकारी राशन की दुकान पर जमा करें।

आधार डेटाबेस की जानकारी को वैलिडेट करने के लिए आपको फिंगरप्रिंट देना होगा।

इसके बाद आधिकारिक दस्तावेज को प्रोसेस करने के बाद आप सूचित करेंगे कि आपका राशन कार्ड आधार से लिंक हो गया है।

आधार-राशन कार्ड को ऑनलाइन कैसे लिंक करें

सबसे पहले सार्वजनिक वितरण प्रणाली के पोर्टल पर जाएं।

इसके बाद आधार कार्ड, राशन कार्ड नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें।

– जारी रखें बटन पर क्लिक करें।

आपको पंजीकृत मोबाइल फोन पर ओटीपी प्राप्त होगा

ओटीपी लिखने के बाद राशन और आधार कार्ड लिंक पर क्लिक करें।

For families that had a member with a mental illness, nearly a fifth of household monthly expenditure is spent on healthcare, on average, finds a study published in March 2023. Because of out-of-pocket expenditure on healthcare, about 21% of these households dropped below the poverty line, the study found.

The study, “Catastrophic Health Expenditure and Poverty Impact Due to Mental Illness in India” published in the Journal of Health Management, highlights the financial impact of mental healthcare and the need for financial risk protection for households with members suffering from mental illness.

The study uses data from the 76th round of the National Sample Survey conducted between July and December 2018. During the survey, 6,679 households self-reported a person with mental illness as part of the Persons with Disabilities in India Survey.

Prevalence of mental illness

In 2016, the National Mental Health Survey by the National Institute of Mental Health and Neuro Sciences, estimated that about 10.6% of India’s population, above 18 years, lived with a mental health condition. This excludes tobacco use disorders but includes other substance use disorders.

IndiaSpend has reached out to the director of National Institute of Mental Health and Neuro Sciences, Dr Pratima Murthy, for more information on the prevalence of mental health disorders, as well as the…

Read more

पैन कार्ड वित्तीय इतिहास को ट्रैक करने के साथ-साथ एक पहचान पत्र के रूप में कार्य करता है। इसलिए इसमें दी गई डिटेल्स का सही होना बहुत जरूरी है।

आयकर विभाग हर नागरिक को स्थायी खाता संख्या (पैन कार्ड) जारी करता है। यह एक अल्फ़ान्यूमेरिक कोड है जो किसी व्यक्ति के वित्तीय इतिहास को एकत्र करता है और बैंकिंग लेनदेन, संपत्ति की खरीद सहित कई प्रकार के कार्यों में इसकी आवश्यकता होती है। पैन कार्ड को पहचान प्रमाण के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसीलिए पैन कार्ड में सही डिटेल्स का होना बहुत जरूरी है। पैन में फोटो और सिग्नेचर बहुत जरूरी होते हैं।

किसी भी वित्तीय सेवा जैसे ऋण, क्रेडिट कार्ड, निवेश आदि का लाभ उठाने के समय सत्यापन के लिए इसकी आवश्यकता होती है। इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि आपके पैन कार्ड पर फोटो और हस्ताक्षर सही हों या समय रहते उन्हें अपडेट करवा लें ताकि कोई समस्या न हो। भविष्य में। पैन कार्ड में फोटो और हस्ताक्षर बदलने के लिए ऑफलाइन या ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाई जा सकती है।

पैन कार्ड में फोटो और हस्ताक्षर को ऑनलाइन अपडेट करने की प्रक्रिया

  • पैन कार्ड में फोटो और हस्ताक्षर को अपडेट करने के लिए सबसे पहले एनएसडीएल की वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर जाना होगा।
  • अब एप्लिकेशन प्रकार विकल्प से मौजूदा पैन डेटा में परिवर्तन या सुधार विकल्प का चयन करें।
  • श्रेणी मेनू से व्यक्तिगत विकल्प चुनें।
  • अब आवेदक की जानकारी दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें
  • इसके बाद स्क्रीन पर प्रदर्शित टोकन नंबर को नोट कर लें और पैन आवेदन जारी रखें।
  • अब केवाईसी करने का तरीका चुनें और आधार, ईआईडी और अन्य विवरण दर्ज करें।
  • इसके बाद फोटो मिसमैच और सिग्नेचर मिसमैच पर टिक कर पिता या माता का विवरण दर्ज करें।
  • इसके बाद पैन कार्ड सिग्नेचर चेंज या फोटो अपडेट के लिए नेक्स्ट पर क्लिक करें।
  • पता और संपर्क अनुभाग में अपना व्यक्तिगत विवरण जैसे पता, संपर्क विवरण आदि दर्ज करें।
  • आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और डेट ऑफ बर्थ प्रूफ के लिए आधार और पैन की कॉपी डालें।
  • सेक्शन में डिक्लेरेशन पर टिक करें और सबमिट टू सबमिट योर डिटेल्स पर क्लिक करें।
  • सत्यापन के लिए दस्तावेज़ प्रमाण की स्कैन की हुई प्रति अपलोड करें।
  • अब पूरे फॉर्म की समीक्षा करें और विवरण जमा करने के लिए सबमिट पर क्लिक करें या आप विवरण अपडेट करने के लिए संपादन पर क्लिक कर सकते हैं।
  • अब आपको 110 रुपये (जीएसटी सहित) का शुल्क देना होगा।
  • इसके बाद आवेदन को सेव कर उसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें।
  • अब एनएसडीएल को प्रिंटआउट ‘इनकम टैक्स पैन सर्विसेज यूनिट (एनएसडीएल ई-गवर्नेंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड द्वारा प्रबंधित)’ पते पर भेजें, 5वीं मंजिल मंत्री स्टर्लिंग, प्लॉट नंबर 341, सर्वे नंबर 997/8, मॉडल कॉलोनी, दीप बंगला चौक के पास पुणे- 411 016 के पते पर भेजें।
  • फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेज अटैच करना न भूलें।
  • आपको 15 अंकों की पावती संख्या मिलेगी जिसका उपयोग आवेदन की स्थिति को ट्रैक करने के लिए किया जा सकता है।

एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे : इस समय देश में गति क्रांति चल रही है। हर दिन नए राजमार्ग और एक्सप्रेसवे का उद्घाटन या उद्घाटन हो रहा है। इस समय लगभग सभी बड़े शहरों को जोड़ने के लिए दर्जनों एक्सप्रेसवे परियोजनाओं पर काम चल रहा है.

अब नेशनल हाईवे से ज्यादा एक्सप्रेसवे की चर्चा हो रही है। ऐसे में सवाल यह है कि एक्सप्रेसवे और हाईवे में क्या अंतर है। इन दोनों मार्गों की बनावट और उन पर चलने वाले वाहनों की गति में क्या अंतर है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस वक्त देश में 4000 किलोमीटर से ज्यादा लंबे एक्सप्रेसवे हैं। इसके अलावा 10 से ज्यादा एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है।

इनमें से सबसे प्रमुख हैं- दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, द्वारका एक्सप्रेसवे, मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे, गंगा एक्सप्रेसवे, दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे, अहमदाबाद-धोलेरा एक्सप्रेसवे, नर्मदा एक्सप्रेसवे और रायपुर-विशाखापत्तनम एक्सप्रेसवे। ये सभी एक्सप्रेसवे अपने निर्माण के अंतिम चरण में हैं। इनसे देश के बड़े शहरों के बीच स्पीड को लेकर एक नई क्रांति आने वाली है।

एक्सप्रेसवे

अब सवाल यह है कि आखिर यह एक्सप्रेसवे नेशनल हाईवे से अलग क्यों है? दरअसल, एक्सप्रेसवे वर्तमान में उच्चतम गुणवत्ता वाली सड़क का पर्याय है। ये विशेष रूप से तैयार की गई सड़कें होती हैं, जो दोनों ओर रेलिंग से घिरी होती हैं। इनकी ऊंचाई राजपथ से भी अधिक होती। ये पूरी तरह से आबादी क्षेत्र से बाहर हैं। एक्सप्रेसवे के किनारे कोई बस्ती नहीं है। इसकी डिजाइन इस तरह की गई है कि इसमें कोई ट्विस्ट नहीं है। वाहन सीधे चलते रहते हैं।

इसमें अलग-अलग जगहों पर वाहनों के लिए एंट्री और एग्जिट पॉइंट बनाए जाते हैं। कुल मिलाकर इन सड़कों को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि तेज गति से वाहन चलाने वाले व्यक्ति को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। राजमार्गों और अन्य सड़कों की तुलना में एक्सप्रेसवे पर वाहनों की गति बहुत अधिक होती है।

आमतौर पर देश में बनने वाले एक्सप्रेस-वे की चौड़ाई छह से आठ लेन की होती है। एक्सप्रेस वे में आपात स्थिति में विमान को उतारने की भी सुविधा है. इन्हें रनवे के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। वर्तमान में, देश में सबसे लंबा परिचालन पूर्वांचल एक्सप्रेसवे है। इसके बाद उत्तर प्रदेश का ही लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे है। इसकी कुल लंबाई 302 किमी है।

अधिकतम गति पर वाहन अधिक गति से दौड़ते हैं

राष्ट्रीय राजमार्ग की तुलना में एक्सप्रेसवे। हालांकि गति सीमा अलग-अलग एक्सप्रेसवे पर अलग-अलग है, लेकिन उनमें से ज्यादातर पर अधिकतम गति सीमा 120 किमी प्रति घंटा है। जबकि हाईवे पर अधिकतम स्पीड 80 से 100 किमी प्रति घंटा है। कई एक्सप्रेस-वे पर दोपहिया और तिपहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. मसलन, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर मोटरसाइकिल चलाने पर 10,000 रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है।

दुनिया का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे!

दुनिया का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे भी देश में ही बन रहा है। यह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर है। इसकी कुल लंबाई लगभग 1300 किमी है। फिर दिल्ली-अमृतसर-कटरा के बीच 633 किमी लंबा एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है। ये दोनों एक्सप्रेसवे जल्द ही बनकर तैयार होने वाले हैं।