May 8, 2024

Priya Chafe

इंटरनेट डेस्क। लंबे समय से मिर्जापुर 3 का लोगों को इंतजार था और अब जाकर लोगों को थोड़ी तसली हुई हैं ओर वो इसलिए की प्राइम वीडियो ने मिर्जापुर 3 का पहला वीडियो जारी कर दिया है। इस वीडियो में पंकज त्रिपाठी के किरदार वाले कालीन भैया और गुड्डू को दिखाया गया है। बता दें की 19 मार्च को आरयू रेडी इवेंट का आयोजन मुंबई में किया गया था। इस दौरान प्राइम वीडियो ने 70 फिल्मों और सीरीज का ऐलान किया।

इवेंट में प्राइम वीडियो ने करीब 70 सीरीज और फिल्मों का ऐलान किया है। इसमें मिर्जापुर 3, पंचायत 3, श्पाताल लोक 2 को मिलकर कुल 40 ओरिजिनल सीरीज और फिल्में शामिल हैं। इसी इवेंट में मिर्जापुर 3 का पहला फुटेज भी रिलीज किया गया।

टीजर में कालीन भैया और गुड्डू भैया को देखा जा सकता है। वीडियो में मिर्जापुर 3 के कुछ सीन्स को देखा जा सकता है। इसमें कालीन भैया बने पंकज त्रिपाठी एक शांत जगह पर खड़े नजर आ रहे हैं. वो कहते हैं- भूल तो नहीं गए हमें? इसके बाद आप गुड्डू भैया और बीना को एक दूसरे का हाथ थामे देखते हैं।

pc- aaj tak

अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

इंटरनेट डेस्क। काम का बोझ ओर उसके साथ में घर की जिम्मेदारी लोगों को कई तरह का तनाव दे देती हैं। ऐसे में आप भी इस भागदौड़ में लगंे हैं और आप भी किसी तरह के तनाव में हैं तो आपको कई समस्याएं होने लगती है। ऐसे में आप भी अगर कुछ ड्रिंक का सेवन करते है तो आपकों तनाव से मुक्ति मिल सकती है। तो जानते हैं इसके बारे में

ग्रीन टी का सेवन
आपकों अगर तनाव है और आप परेशान हैं तो आपको ग्रीन टी का सेवन करना चाहिए। यह बहुत ही फायदे की चीज है। ग्रीन टी में एंटी ऑक्सीडेंट गुण होते है जो मस्तिष्क के लिए गुणकारी है। इसके सेवन से आपका तनाव कंट्रोल हो सकता है।

गर्म दूध
इसके अलाव आप राम में सोने से पहले गर्म दूध का सेवन भी कर सकते है। ऐसे में आप चाहे तो गर्म दूध का सेवन करके भी तनाव को दूर सकते है। गर्म दूध पीने से मानसिक तनाव कम होता है। दूध में ट्रिप्टोफेन अमीनो एसिड पाया जाता है, जो आपकी नींद को बेहतर बनाता है।

pc- bhaskar

अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

Renowned Carnatic vocalist Thodur Madabusi Krishna will be conferred the 2024 Sangita Kalanidhi award by the Madras Music Academy, The Hindu reported on Sunday.

The Sangita Kalanidhi award is considered one of the highest honours in Carnatic music.

The academy’s executive committee has decided to confer Krishna with the award for his excellence in music.

“He has been a top-ranking and extremely talented musician for a long time and truly deserves the award for his music,” the newspaper quoted N Murali, the president of the academy, as saying. “The Music Academy has thought it fit to confer on him the award on the basis of sheer excellence in music.”

Krishna has used music as a tool for social reform, PTI quoted Murali as saying.

Krishna, 48, told The Hindu that “it is very overwhelming to be chosen for the award”. “It is also humbling because the recipients of the awardees include my teacher Semmangudi Srinivasa Iyer, T Brinda, MS Subbulakshmi who you admire and look up to for inspiration,” Krishna said on Sunday.

The musician will preside over the academic sessions of the 98th Annual Conference and Concerts of The Music Academy, the Deccan Herald reporting quoting Murali. The session will be held from December 15, 2024 to January 1, 2025, when he will receive the award.

Neena Prasad will be awarded the Nritya Kalanidhi, the…

Read more

Good evening, friends. I must begin by thanking the committee of the Dr Aroon Tikekar Centre for Advanced Studies at the Asiatic Society of Mumbai for inviting me to be the keynote speaker at this evening’s event. Dr Tikekar was a friend from my Times of India days. He would come up to my cabin once in a while to have a chat, often an angry one. His sudden and unexpected death ended an association that had lasted some 20 years, in the course of which, as editor of Loksatta, Dr Tikekar had persuaded me to write two fortnightly columns for the paper, the first one on culture and the second on good manners.

Turning to the topic of my speech today, I must confess I was at a loss to know how to make it relevant to this year’s research projects, one of which is on Marathi literature and the other on Marathi theatre. Four memories came to my aid in quick succession to give me the title and substance of my talk. Memory number one was a visitor from Chennai, staying with friends in Walkeshwar, assuming that my mother tongue was Gujarati. He seemed surprised to hear it wasn’t. “But isn’t that the…

Read more

इंटरनेट डेस्क। सर्दियों का सीजन है और कचौड़ी खाने का मन आप भी करता होगा। ऐसे में आज आपको एक ऐसी कचोरी के लिए बताने जा रहे जो आपके स्वास्थ्य के लिए भी शानदार है और आप उसे स्टोर करके भी रख सकते है। ऐसे में आप बना सकते है ड्राई फ्रूट कचौरी। तो आए जानते है इसकी रेसिपी।

सामग्री
मैदा 3कप
अजवायन 1 चुटकी
हींग एक चुटकी
किशमिश 100 ग्राम
बादाम और काजू कटे हुए 20
शक्कर 2 चम्मच
स़़फेद तिल 2 चम्मच
खसखस और नारियल किसा हुआ
लाल मिर्च पाउडर 1 चम्मच
सौंफ 1 चम्मच
नमक स्वादानुसार
अमचूर पाउडर एक चुटकी
हरी मिर्च कटी हुई
तलने के लिए तेल

विधि
शुरूआत में आपको मैदा लेनी है और उसके अंदर नमक, अजवायन, तेल और थोड़ा सा पानी मिलाकर उसे गूंध लेंना है। इसके बाद आपकों फिलिंग तैयार करनी है। इसके लिए किशमिश और काजू-बादाम को छोड़कर सारी सामग्री को पीस लें। अब इसके बाद आपकों मिश्रण में काजू बादाम और किशमिश मिलाना है और इसके बाद गुंधी हुई मैदा लेनी है और कचौड़ी के आकार में बनाकर उसमें फिलिंग भरनी है और अच्छे से पैक कर देनी है। इसके बाद कड़ाही में तेल ले और गरम करके कचौडियों को धीमी आंच पर फ्राई कर ले।

pc-amazon.in

इंटरनेट डेस्क। सर्दियों की शुरूआत हो चुकी है और दिसंबर महीना चल रहा है। ऐसे में आप भी इस महीने में दोस्तों के साथ में घूमने जाने की सोच रहे है तो फिर आपको बता रहे है ऐसी जगह के बारे में जो बड़ी ही खूबसूरत है। यहा आप जाएंगे तो आपको बर्फबारी देखने को मिलेगी साथ ही आप वेकेशन का मजा उठा सकेंगे।
कुफरी
बता दें की आप इस बार घूमने के लिए दोस्तों के साथ में कूफरी जा सकते है। ये जगह हिमाचल प्रदेश में है, ऐसे में आपको यहा घूमने के दौरान ऐसे ऐसे नजारे दिखेंगे जिन्हें देख आप खुश हो जाएंगे। आपको इस जगह पहुंचने के लिए दिल्ली या चंडीगढ़ से बस लेनी होगी।

क्या कर सकते है
आप यहां दोस्तों के साथ आर रहे है तो यहां पहुंचकर आप एडवेंचर का मजा ले सकते है। इस मौसम में यहा बर्फबारी शुरू हो जाती है तो आप यहां बर्फबारी का मजा ले सकते है। घुड़सवारी, रोप क्लाइबिंग, जिप लाइन और सेब के बगान भी घूमने जा सकते है।

pc-pixaimages.com,kirtytours-com,japjitravel.com

इंटरनेट डेस्क। क्या आपने देश और दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची मीनार का दीदार किया किया है। नहीं तो आज हम आपको इसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित है।

आज हम आपको दिल्ली में स्थित कुतुब मीनार के बारे में जानकारी देने जा रहे है, जो महरौली में ईंट से बनी। भारत का दिल कहे जाने वाले दिल्ली में कई प्राचीन इमारतें और धरोहर स्थित है। इन पुरानी और खास इमारतों में से कुतुब मीनार भी एक है , जो दुनिया की सबसे ऊंची मीनारों में शामिल है।

ये एक रोमांटिक जगह है। यहां पर आप अपने पार्टनर के साथ घूमने जा सकते हैं। कुतुब मीनार हिंदू-मुगल इतिहास का एक बहुत खास हिस्सा है। इसे यूनेस्को द्वारा भारत के सबसे पुराने वैश्विक धरोहरों की सूची में जगह दी जा चुकी है। ईटों से बनी इस मीनार की दीवार की ऊंचाई 72.5 मीटर है। मोहाली की फतह बुर्ज के बाद भारत की सबसे बड़ी मीनार है।

PC:holidayrider

इंटररनेट डेस्क। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भी अपने पयर्टक स्थलों के कारण दुनिया में प्रसिद्ध है। अगर आप आगामी समय में पार्टनर के साथ कही पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यहां पर जा सकते हैं।

यहां पर लोधी गार्डन पार्टनर के साथ रोमांटिक समय बिताने के लिए बहुत ही शानदार जगह है। यह दिल्ली में सफदरजंग मकबरे और खान मार्केट के पास स्थित एक आकर्षत पर्यटन उद्यान है। इसे लेडी विलिंगडन पार्क के नाम से भी जाना जाता था, आजादी के बाद इस पार्क का नाम बदलकर लोधी गार्डन किया गया।

यहां पर आपको खूबसूरत वातावरण मिलेगा। बहुत से लोग तो सुबह-शाम व्यायाम करते हुए नजर आ जाएंगे। आपको दिल्ली की यात्रा के दौरान ये गार्डन जरूर दी देखना चाहिए। यहां पर आपको करीब से प्रकृति की खूबसूरती का दीदार करने का मौका मिलेगा। यहां जाने से आपका दिल्ली का टूर यादगार बन जाएगा। आपको आज ही दिल्ली घूमने का प्लान बना लेना चाहिए।

PC:holidayrider

इंटरनेट डेस्क। दीपावली के त्योहार के बाद बहुत से लोग घूमने प्लान बनाते हैं। अगर आपका भी इस सर्दी में कही पर घूमने का प्लान है तो पश्चिम बंगाल जा सकते हैं। यहां पर आपको दार्जलिंग में घूमने का मौका मिलेगा, जो सर्दियों में हनीमून पर जाने के लिए देश की शानदार जगह है।

ये स्थान हनीमून कपल्स के लिए हमेशा से ही प्रमुख आकर्षणों में रहा है। दार्जलिंग में खूबसूरती पयर्टक स्थलों पर घूमने के अलावा आपको ट्रिप पर कई एक्टिविटीज करने का मौका मिलेगा। आप यहां पर ट्रेकिंग, रिवर राफ्टिंग, रोपवे और शॉपिंग का मजा लेने का मौका मिलेगा।

लाइफ पार्टनर के साथ दार्जलिंग हनीमून ट्रिप को यादगार बनाने के लिए आपको 5 – 7 दिन का टूर करना चाहिए। यहां का टूर आपके लिए यादगार साबित होगा। सर्दी के मौसम में घूमने के हिसाब से ये बहुत ही शानदार जगह है।

PC:traveltriangle

इंटरनेट डेस्क। दिवाली का त्योहार समाप्त हो चुका है और उसके साथ ही अब कई फैमिलिज और कई संगठन स्नेह मिलन समारोह का आयोजन करेंगे। ऐसे में कई लोग अच्छी जगह की तलाश में होंगे। ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए है जयपुर में ऐसी ही एक डेस्टिनेशन जहां आप दिवाली पार्टीज यानी स्नेह मिलन समारोह का आयोजन कर सकते है। ये जगह शहर की भीड़ भाड़ से भी दूर है और प्रकृति के नजदीक है। तो ऐसे में आप इस इवेंट के लिए चुन सकते है जयपुर में त्रिशला फार्महाउस को।

दिवाली पार्टीज लिए चुन सकते है ये जगह
बता दें की जयपुर के गोनेर रिंग रोड के पास खिजूरिया ब्राहम्णान में बना ये फार्महाउस नेचर के बहुत करीब है। इसके साथ ही शहर की भीड़ से दूर है और यहां आपको एक बढ़िया सुविधा भी मिलती है। तो ऐसे में आप दिवाली पार्टीज के लिए इस बार त्रिशला फार्महाउस को चुन सकते है।

कम बजट में मिल जाएगा
आपको त्रिशला फार्महाउस दिवाली पार्टीज के लिए लिए कम ही बजट में उपलब्ध हो जाएगा। यहां आपको कई एक्टिविटीज भी करने का मौका मिलेगा। आप स्वीमिंग पूल का आनंद भी ले सकते है। टैरिफ से जुडी पूरी जानकारी के लिए आप व्हाट्सएप नंबर 9784461221 पर मैसेज कर के पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Trishla Farmhouse (@trishlafarmhouse)

कैसे पहुंचे
आप राजस्थान के बाहर किसी शहर से हैं और एयरपोर्ट से यहाँ आ रहे हैं तो जानकारी के लिए बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट से त्रिशला फार्म हाउस 22 किलोमीटर है। आप टैक्सी से आसानी से यहाँ पहुंच सकते हैं। ट्रेन से जयपुर आ रहे हैं तो रेलवे स्टेशन से त्रिशला फार्महाउस की दूरी लगभग 28 किलोमीटर है। टेक्सी से आप यहां पहुंच सकते है और इसके साथ ही यह जगह अक्षयपात्र जगतपुरा से 15 किलोमीटर है।

pc-Trishala Farmhouse

इंटरनेट डेेस्क। अंडमान और निकोबार द्वीप अपने खूबसूरत बीचेज के कारण दुनिया प्रसिद्ध है। अगर आपका सर्दी के मौसम में कही पर घूमने का प्लान है तो यहां पर जा सकते हैं।

आज हम आपको यहां के नील आइलैंड के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जो 37 स्क्वॉयर किलोमीटर में फैला छोटा, लेकिन बहुत खूबसूरत आईलैंड है । ये कोरल रीफ और बेहतरीन बायोडायवर्सिटी के कारण प्रसिद्ध है। फूड लवर्स नील आइलैंड को अंडमान का वेजिटेबल बाउल भी बोलते हैं।

आप सर्दी के मौसम में अपने पाटर्नर के साथ यहां पर हनीमून के लिए जा सकते हैं। यहां का टूर आपके लिए यादगार साबित होगा। यहां पर आपको कई खूबसूरती बीचेज पर घूमने का मौका मिलेगा। यहां पर हावड़ा ब्रिज भी है। दो बड़े पत्थरों से बना यह प्राकृतिक ब्रिज पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। इसे रबींद्रनाथ सेतु के नाम भी जाना जाता है।

PC:herzindagi.

इंटरनेट डेस्क। बेसन से कई प्रकार की मिठाइयां बनाई जा सकती हैं। क्या कभी आपने इसकी बर्फी का स्वाद लिया है? नहीं तो आप दीपावली के त्योहार पर इस स्वादिष्ट मिठाई का स्वाद ले सकते हैं। आज हम आपको इसे आसानी से घर पर ही बनाने की विधि बताने जा रहे हैं।

जरूरी सामग्री:
बेसन- 2 कप
इलाइची का पाउडर: 1 छोटी चम्मच
पिस्ते: 20
बादाम – 20
पिसी हुई चीनी- 2 कप
देसी घी- दो कप

इस प्रकार से बना लें आप:
– सबसे पहले कढ़ाई में घी गर्म कर इसमें बेसन को रंग बदलने तक सेंक लें।
– अब इसमें इलाइची, बादाम और पिस्ता मिलाकर दें।
-अब आंच से उतारकर इसमें पीसी हुई चीनी मिला लें।
– अब घी से चिकनी थाली में इस मिश्रण को फैला लें।
-सेट होने पर इसे इच्छानुसार काट लें।

PC:lifeberrys

इंटरनेट डेस्क। पनीर सेहत के लिए बहुत ही लाभकारी होता है। इसकी कई प्रकार की डिश बनाई जा सकती है। आज हम आपको घर पर ही इसकी स्वादिष्ट मिठाई बनाने की आसान विधि बताने जा रहे हैं। आप दीपावली के दिन हमारी विधि से इसके स्वादिष्ट लड्डू भी बना सकते हैं।

जरूरी सामग्री:
– 400 ग्राम पनीर
– 200 ग्राम नारियल
– 4 चम्मच अखरोट की गिरी
– 16 पिसी हरी इलाइची
– 4 टेबलस्पून पिस्ते के टुकड़े
– 4 टेबलस्पून बादाम
– 20 किशमिश
– 200 ग्राम दूध
– 1000 ग्राम शक्कर
– सूखा मेवा

इस विधि से कर लें तैयार:
– सर्वप्रथम आप कड़ाही में दूध डालकर इसमें पनीर, शक्कर और नारियल मिलाकर पका लें।
– मिश्रण के गाढ़ा होने पर इसमें किशमिश, बादाम, पिस्ता और अखरोट मिला लें। डालकर मिलाएं।
– अब इलाइची मिलाकर गैस बंद कर दें।
-इसके बाद ठंडा कर इसके लड्डू बना लें।
– अब आप लड्डुओं को सूखे मेवे से सजा लें।

PC:lifeberrys

इंटरनेट डेस्क। आज हम आपको घर पर ही चॉकलेट-बादाम पेड़े बनाने की आसान विधि बताने जा रहे हैं। आप ये स्वादिष्ट मिठाई दीपावली के त्योहार पर भी आसानी से बना सकते हैं। इसका स्वाद लेने से मेहमान भी खुश हो जाएंगे।

जरूरी सामग्री:
– भिगोए हुए बादाम 500 ग्राम
– घी 4 बड़ा चम्मच
– बारीक कटे बादाम 4 बड़ा चम्मच
– कोको पाउडर 4 बड़ा चम्मच
– कंडेंस्ड मिल्क 200 ग्राम

इस प्रकार से बना लें आप:
– सबसे पहले बादाम का छिलका उतार कर इसे मिक्सी में बारीक पीस लें।
– अब कड़ाही में घी गर्म कर इसमें कंडेंस्ड मिल्क और कोको पाउडर मिलाकर पका लें।
– अब इस मिश्रण में बादाम पेस्ट डाल दें।
– मिश्रण के पकने के बाद आंच बंद इसे ठंडा कर लें।
– अब इस मिश्रण के छोटे-छोटे पेड़े बना लें।
-इसके बीच में बादाम रख दें।
-इस प्रकार से आपका स्वादिष्ट चॉकलेट-बादाम पेड़ा बन जाता है।

PC:lifeberrys

इंटरनेट डेस्क। आज हम आपको पनीर-ब्रेड रसमलाई बनाने की आसान विधि बताने जा रहे हैं। आप दीपापली के त्योहार पर इसे घर पर आसानी से बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए कई प्रकार की चीजों का उपयेाग किया जाता है।

जरूरी सामग्री:
पनीर – 200 ग्राम
ब्रेड – 12 स्लाइस
दूध – 500 ग्राम
मक्खन – 2 छोटा चम्मच
चिरौंजी – 20
चीनी – 8 चम्मच
इलायची पाउडर – 2 चुटकी
बादाम – 12
काजू – 16
पिस्ता – 16

इस प्रकार से बना लें आप:
– सबसे पहले एक पैन में दूध डालकर इसे मैश पनीर, चीनी और इलायची पाउडर डालकर लगभग 5 मिनट तक पका लेें।
– अब ब्रेड के टुकड़ों को आंच पर दोनों तरफ से सुनहरा होने तक अच्छे से सेंक लें।
-अब इन ब्रेड्स को दूध में मिला लें।
– चार घंटे के बाद इसमें बादाम, पिस्ता, चिरौंजी और काजू डालकर स्वाद लें।

PC:lifeberrys

इंटरनेट डेस्क। दीपावली का त्येाहार रविवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस त्योहार पर घर पर कई प्रकार की मिठाइयां बनाई जाती हैं। आज हम आपको गुजरात का स्पेशल श्रीखंड घर पर ही आसानी से बनाने की विधि बताने जा रहे हैं। इसे आप दीपावली के दिन बना सकते हैं।

जरूरी सामग्री:
– 4 कप दही
– 10 टेबल-स्पून पीसी हुई शक्कर
– 2 टेबलस्पून बादाम की कतरन
– 2 टेबलस्पून पिस्ता की कतरन
– 1 टीस्पून इलायची पाउडर
– 2 टेबलस्पून केसर के लच्छे

इस प्रकार से बना लें आप:
– सबसे पहले दही को सूती कपड़े में डालकर इसका सारा पानी निकालकर फेंक दें।
– अब इस दही में शक्कर मिला लें।
– अब इसमें इलायची पाउडर और केसर-पानी का मिश्रण डालकर दोबारा घोट लें।
– अब इसमें बादाम और पिस्ता के कतरन मिला लें।
– अब फ्रिज में इसे ठंडा कर स्वाद लें।

PC:lifeberrys

सोने और हीरे पर डिस्काउंट ऑफर: धनतेरस और दिवाली के मौके पर सोना खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. ऐसे में कई ज्वेलरी ब्रांड ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए डिस्काउंट ऑफर लेकर आते रहते हैं।
धनतेरस दिवाली 2023 ऑफर: रोशनी के त्योहार दिवाली में सोना और हीरे खरीदने का विशेष महत्व है। ऐसे में कई बड़े ब्रांड हैं जो ग्राहकों को सोना, चांदी और हीरे पर भारी छूट दे रहे हैं। जानिए इन ऑफर्स के बारे में.
दिवाली के खास मौके पर मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स रु. 30,000 तक की सोने की खरीद पर 100 मिलीग्राम सोने का सिक्का मुफ्त। इसके साथ ही ग्राहकों को डायमंड, पोल्की और जेमस्टोन ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 30 फीसदी की छूट भी मिल रही है. एसबीआई कार्डधारकों को 25,000 रुपये की खरीदारी पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिल रहा है। ये सभी ऑफर 19 नवंबर तक वैध हैं।

टाटा का ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क दिवाली के खास मौके पर सोने और हीरे की ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 20 फीसदी की छूट दे रहा है. जबकि एसबीआई कार्ड धारकों को 80,000 रुपये की खरीदारी पर 4,000 रुपये की छूट मिलेगी। इस त्योहारी सीजन में जब आप पुराने आभूषणों के बदले नए आभूषण लेंगे तो आपको 100% तक मूल्य मिलेगा। ये सभी ऑफर 12 नवंबर तक वैध हैं.
कल्याण ज्वैलर्स का मशहूर डायमंड ज्वेलरी ब्रांड कैंडेरे हीरों पर 20 प्रतिशत की छूट दे रहा है। वहीं, देश के प्रमुख बैंकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 3 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट मिल रही है।
तनिष्क का मशहूर डायमंड ज्वेलरी ब्रांड कैरेट लेन हीरे की खरीदारी पर 25 प्रतिशत तक की छूट दे रहा है। यह छूट 4000 रुपये से ज्यादा की खरीदारी पर मिलेगी.

जोयालुक्कास अपने ग्राहकों को हीरे की खरीदारी पर 25 प्रतिशत तक की भारी छूट भी दे रहा है।

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान का तनोट माता मंदिर दुनिया में प्रसिद्ध है, जो जैसलमेर जिले में पाकिस्तान सीमा के पास ही स्थित है। अगर आप सर्दी के मौसम में जैसलमेर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो जैसलमेर से 120 किलोमीटर दूर सिथत तनोट गांव में स्थित प्रसिद्ध मंदिर का दीदार जरूर ही करें।

तनोट माता को देवी हिंगलाज का पुनर्जन्म माना जाता है। इस मंदिर के बारे में एक बात जानकार आप हैरान रह जाएंगे। बताया जाता है कि 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान राजस्थान के इस मंदिर पर भारी हमले और गोलाबारी हुई थी। हैरान करने वाली बात ये है कि मंदिर में कोई भी गोला या बम नहीं फटा।

इसी कारण लोगों की इस मंदिर स्थित तनोट माता के प्रति आस्था बढ़ गई। युद्ध के बाद, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की ओर से मंदिर का पुनर्निर्माण करवाया गया था। यहां पर हमेशा भक्तों का जमावड़ा रहता है। आपको एक बार ये मंदिर जरूर देखना चाहिए।
PC:holidayrider

इंटरनेट डेस्क। सर्दी के मौसम में घूमने के हिसाब से राजस्थान का उदयपुर शहर भी बहुत ही शानदार स्थान है। आज हम आपको यहां की सहेलियों की बाड़ी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। अगर आपका उदयपुर जाने का प्लान है सहेलियों की बाड़ी को एक बार जरूर ही देखें।

ये उदयपुर शहर का एक राजसी उद्यान है, जो गार्डन या मैडेंस के आंगन के रूप में भी प्रसिद्ध है। बताया जाता है कि इसका निर्माण महाराजा संग्राम सिंह से शादी के बाद राजकुमारी के साथ आने वाली युवतियों के लिए करवाया था।

उदयपुर में फतेह सागर झील के किनारे स्थित रानी की सहेलियों की बाड़ी में आपको हरे-भरे लॉन, कैनोपिड वॉकिंग लेन और शानदार फव्वारं देखने को मिल जाएंगे। ये एक प्रमुख पर्यटन स्थल है। इस पार्क में आपको गार्डन का इतिहास, पारंपरिक वास्तुकला और शाही संरचना का दीदार करने का मौका मिलेगा। इसमें बड़े-बड़े पेड़ और फूलों के बाग आपको देखने को मिलेंगे। यहां का टूर आपके लिए यादगार साबित होगा।

PC: holidayrider

इंटरनेट डेस्क। अगर आप सर्दी के मौसम में किसी खूबसूरत बीच पर अपने पार्टनर के साथ जाने का प्लान बना रहे हैं तो आप कर्नाटक जा सकते हैं। यहां पर आपको कई खूबसूरती बीचेज का दीदार करने का मौका मिलेगा। आज आपको यहां के कारवार शहर के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जो बीच, जंगल और ऐतिहासिक इमारतों आदि के कारण प्रसिद्ध है।

यहां पर आपको देवबाग बीच पर घूमने का मौका मिलेगा, जो शहर से बस 4 किमी की दूरी पर स्थित है। जिसकी खूबसूरती हरे और घने पेड़ बढ़ाते हैं। इस बीच पर साफ नीला पानी आपका दिल जीत लेगा। यहां पर आपको कुछ एडवेंचर का मजा लेने का भी मौका मिलेगा।

पत्नी के साथ रोमांटिक पल बिताने के लिए बहुत ही शानदार जगह है। यहां पर आपको कई सारे रिजॉर्ट और कॉटेज भी मिल जाएंगे। आप आज ही अपने पार्टनर के साथ यहां पर घूमने का प्लान बना लें।

PC: tripadvisor

इंटरनेट डेस्क। आपके घर में भी कोई ना कोई छोटे बड़े फंक्शन, बर्थ डे पार्टी चलती ही रहती है। ऐसे में आप भी कई बार उसके लिए जगह की तलाश में रहते है। ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए है जयपुर में ऐसी ही एक डेस्टिनेशन जहां आप अपनी या परिवार में से किसी की भी बर्थ डे पार्टी कर सकते है और ये जगह शहर की भीड़ भाड़ से भी दूर है और प्रकृति के नजदीक है। तो ऐसे में आप इस पार्टी के लिए चुन सकते है Trishala Farmhouse को।

बर्थ डे पार्टी के लिए चुन सकते है ये जगह
बता दें की जयपुर के गोनेर रिंग रोड के पास खिजूरिया ब्राहम्णान में बना ये फार्महाउस नेचर के बहुत करीब है। इसके साथ ही शहर की भीड़ से दूर है और यहां आपको बढ़िया सुविधा भी मिलती है। तो ऐसे में आप बर्थ डे पार्टी के लिए इस बार Trishala Farmhouse को चुन सकते है।

कम बजट में मिल जाएगा
आपको त्रिशला फार्महाउस बर्थ डे पार्टी के लिए लिए कम ही बजट में उपलब्ध हो जाएगा। यहां आपको कई एक्टिविटीज भी करने का मौका मिलेगा। आप स्वीमिंग पूल का आनंद भी ले सकेंगे। टैरिफ से जुडी पूरी जानकारी के लिए आप व्हाट्सएप नंबर 9784461221 पर मैसेज कर के पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Trishla Farmhouse (@trishlafarmhouse)

कैसे पहुंचे
आप राजस्थान के बाहर किसी शहर से हैं और एयरपोर्ट से यहाँ आ रहे हैं तो जानकारी के लिए बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट से त्रिशला फार्म हाउस 22 किलोमीटर है। आप टैक्सी से आसानी से यहाँ पहुंच सकते हैं। ट्रेन से जयपुर आ रहे हैं तो रेलवे स्टेशन से त्रिशला फार्म हाउस की दूरी लगभग 28 किलोमीटर है। टेक्सी से आप यहां पहुंच सकते है और इसके साथ ही यह जगह अक्षयपात्र जगतपुरा से 15 किलोमीटर है।

pc-Trishla Farmhouse

इंटरनेट डेस्क। केरल का मुन्नार अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के कारण दुनिया में प्रसिद्ध है। अगर आपका सर्दी के मौसम में पत्नी के साथ हनीमून के लिए ही कही पर जाने का प्लान है तो यहां पर जा सकते हैं। ये देश के सबसे खूबसूरत हिल्स स्टेशनों और बेस्ट विंटर्स हनीमून डेस्टिनेशन में से एक है।

केरल का ये हिल स्टेशन मैरिड लाइफ की शुरूआत करने के लिए देश की सबसे अच्छी जगह है। मुन्नार में चाय के बागान, कोहरे से घिरे पहाड़ और ढेरों रोमांटिक रिसोर्ट आपका मिल जाएंगे। इससे आपका हनीमून टूर यादगार बन जाएगा। इस पर्यटक स्थल पर आपको एक्सेल हाउसबोट्स मिलेंगी, जिस पर आपको सुहाने मौसम में नदी पर प्यार भरा वक्त गुजारने का मौका मिलेगा।

मुन्नार एक हनीमून डेस्टिनेशन के तौर पर दुनिया की सर्वश्रेष्ठ जगहों में से एक है। विशेष रूप से सर्दी में यहां बहुत ही प्यारा मौसम होता है। आपको आज ही अपनी पत्नी के साथ यहां पर घूमने का प्लान बना लेना चाहिए। यहां का टूर आपके लिए यादगार साबित होगा। यहां जाने से आपका पार्टनर भी खुश हो जाएगा।

PC:holidayrider,tripadvisor

इंटरनेट डेस्क। कश्मीर को धरती पर स्वर्ग बोला जाता है। सर्दी के मौमस में यहां पर पयर्टकों की विशेष रौनक रहती है। ये सर्दी के मौसम में देश का बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन है। कश्मीर हनीमून कपल्स लिए स्वर्ग जैसा ही है।

कश्मीर बर्फ से ढके पहाड़ों और चमचमाती झीलों से घिरा होने के कारण हमेशा से ही पयर्टकों के लिए आकर्षण को केन्द्र रहता है। अगर आप आगामी समय के लिए लाइफ पार्टनर के साथ हनीमून पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो यहां पर चले जाएं।

प्राकृतिक सुन्दरता से भरपूर कश्मीर बर्फीली घाटियां, बर्फ की चादरे और कई एडवेंचर स्पोट्र्स जैसे एक्टिविटीज का मजा लेने का आपको मौका मिलेगा। इनके कारण ही ये देश का परफेक्ट हनीमून डेस्टिनेशन बनता है। आप आज ही अपनी पत्नी के साथ यहां पर घूमने का प्लान बना लें। यहां का टूर आपके लिए यादगार साबित होगा। यहां पर आपको कई पर्यटक स्थलों का दीदार करने का मौका मिलेगा।

PC:india.com,punjabkesari

इंटरनेट डेस्क। एलोवेरा हमारी सेहत के लिए बहुत ही लाभकारी होता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि एलोवेरा हमारे चेहरे की खूबसूरती को भी बढ़ा देता है। इसका उपयोग कर आप त्वचा ये जुड़ी कई प्रकार की परेशानियों से राहत पा सकते हैं।

अगर आप डार्क सर्कल्स की परेशानी सामना कर रहे हैं तो आज ही एलोवेरा का उपयोग करना शुरू कर दें। डिहाइड्रेशन यानी त्वचा में नमी के कारण लोगों को चेहरे पर डार्क सर्कल्स का सामना करना पड़ता है। एलोवेरा एक प्राकृतिक मॉश्चराइजर के रूप में त्वचा पर कार्य करता है।

इसका उपयोग करने से त्वचा पर नमी बनी रहती है और ये संक्रमण से भी बचाव करता है। आप इसका नियमित रूप से उपयोग कर डार्क सर्कल की परेशानी को धीरे-धीरे खत्म कर सकते हैं। वहीं इसका सेवन करने से व्यक्ति को सेहत से जुड़े कई प्रकार के लाभ मिलते हैं। आपको आज से ही एलोवेरा का उपयोग करना शुरू कर देना चाहिए।

PC: freepik

इंटरेनट डेस्क। खीरा हमारी सेहत ही नहीं त्वचा, बालों और नाखूनों के लिए गुणकारी होता है। इसका सेवन किसी भी मौसम में किया जा सकता है। सर्दियों में भी ये हमारी सेहत के लिए कई प्रकार से उपयोगी होता है। अक्सर वातावरण में नमी कम होने के कारण त्वचा और बालों से जुड़ी कई समस्याओं का लोगों को सामना करना पड़ जाता है।

ऐसे में खीरे का सेवन कर आप इन समस्याओं से राहत पा सकते हैं। खीरे में सिलिका मिलता है, जो बालों और नाखूनों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। खीरे में मिलने वाले एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण प्राकृतिक रूप से हमारी त्वचा के लिए बहुत ही लाभकारी होते हैं।

इसका सेवन करने से त्वचा में चमक आती है। चेहरे की खूबूसरती बढ़ जाती है। इसके अलावा भी खीरे का सेवन करने से व्यक्ति को त्वचा से जुड़ी कई प्रकार की परेशानियों से राहत मिलती है। आप आज ही इसका सेवन करना शुरू कर दें।

PC:amazon,livehindustan