May 6, 2024

Year: 2023

इंटरनेट डेस्क। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने 150 असिस्टेंट मैनेजर पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन मांगा है।

शैक्षिक योग्यता- पदों के अनुसार

कुल वैकेंसी – 150 पद

पदों का नाम-
जनरल
कंप्यूटर/इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
फाइनेंस
कंपनी सेक्रेटरी
सिविल इंजीनियरिंग

महत्वपूर्ण तिथियाँ –
नौकरी प्रकाशित होने की तिथि 02-09-2023
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 23-09-2023

आयु सीमा-21 से 30 वर्ष

सिलेक्शन – चयन इंटरव्यू, मेरिट के आधार पर होगा

सैलरी- नियमानुसार होगी

आवेदन कैसे करें -इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

pc-analyticsindiamag.com

इंटरनेट डेस्क। मीठा खाने का शौक है और मीठा खाने का मन कर रहा है तो आप भी बाजार से लाकर कुछ खाते है। लेकिन बाजार के बजाय आप घर पर ही कुछ मीठा ही बनाकर खाएंगे तो ज्यादा फायदेमंद होगा। तो आए जानते है आटे का हलवा बनाने की रेसिपी।

सामग्री
2 कप आटा
3 बड़े चम्मच घी
बारीक कटे हुए ड्राई फ्रूट्स
1 कप दूध
1 कप पानी
इलायची पाउडर
1 कप चीनी

विधि
एक कढ़ाही में घी डालकर ड्राई फ्रूट्स रोस्ट करने है। अब इसी कढ़ाही में छाना हुआ आटा डाले और अच्छे से रोस्ट करे। अब इसमें चीनी डाले। जब आटा सुनहरा होने लगे, तो उसमें इलायची पाउडर, पानी और दूध डालकर पकने दें। अब इसमें ड्राई फ्रूट्स डाले अब तैयार है आपका आटे का हलवा।

pc-timesrecipe.com

इंटरनेट डेस्क। एशिया कप 30 अगस्त से शुरू होने जा रहा है और भारतीय टीम भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने जा रही है। इस टूर्नामेंट भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करने का मौका है। बता दें की रोहित शर्मा इस एशिया कप में अगर 10 छक्के लगा देते है तो वो पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

जानकारी के अनुसार अगर रोहित शर्मा दस छक्के लगाते है तो वह एशिया कप के इतिहास में वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के जडऩे वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। रोहित शर्मा अभी तक एशिया कप के 22 वनडे मैचों में कुल 17 छक्के लगा चुके हैं। इससे वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर हैं।

सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड की बात करे तो पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के नाम दर्ज है, जिन्होंने एशिया के 23 वनडे मैचों में कुल 26 छक्के लगाए है। श्रीलंका के सनथ जयसूर्या 25 मैचों में कुल 23 छक्के लगाकर लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। तीसरे स्थान पर सुरेश रैना हैं, जिन्होंने 13 मैचों में कुल 18 छक्के जड़े हैं। वहीं सौरव गांगुली 13 छक्कों के साथ इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं।

pc-sangbadpratidin.in,sportsadda.com,cricwick.net

इंटरनेट डेस्क। एशिया कप के शुरू होने में मात्र चार दिन का समय बचा है और इसके साथ ही क्रिकेट का रोमांच शुरू हो जाएगा। बता दें की इस बार पाकिस्तान एशिया कप की मेजबानी करने जा रहा है और इसके साथ ही भारतीय टीम भी एशिया कप खेलने जा रही है। इस टूर्नामेंट में कप्तान रोहित शर्मा के पास एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका भी है।

वैसे आपको बता दें की इस प्रकार की उपलब्धि अभी तक भारत के पांच बल्लेबाज ही हासिल कर सके हैं। जिनमें सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, महेन्द्र सिंह धोनी और विराट कोहली शामिल है। अगर इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा 163 रन बना लेते है इन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे।

जी हां रोहित शर्मा के पास टूर्नामेंट के दौरान अपने दस हजार वनडे रन पूरे करने का मौका है। रोहित शर्मा अभी तक 244 मैचों में 9837 रन बना चुके हैं और अगर वो 163 रन और बना लेते है तो वो इन पाचों खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे।

pc-bharatsamachartv.in,moneycontrol.com,sangbadpratidin.in

इंटरनेट डेस्क। भारत में इस बार वनडे वर्ल्ड कप का आयोाजन होने जा रहा है और इसकी शुरूआत 5 अक्टूबर से होगी। मेजबानी भी भारत ही करेगा। ऐसे में अगर आप भी वर्ल्ड कप के मैच देखना चाहते है तो आपको देर नहीं करनी चाहिए और अपने टिकट बुक करवा लेने चाहिए। ऐसा इसलिए की टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है।

हालांकि अभी आपको भारत के मैचों की टिकट नहीं मिलेगी। इसके लिए 30 अगस्त तक इंतजार करना पड़ेगा। साथ ही भारत-पाकिस्तान मैच के लिए टिकट 3 सितंबर से मिलेंगे। सेमीफाइनल और फाइनल के टिकट 15 सितंबर से मिलेंगे।

बता दें की टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी और पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। भारतीय टीम अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेलेगी। साथ ही फाइनल 19 नवंबर को होगा और वो भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही होगा।

pc-espncricinfo.com

As a horrifying video went viral on Friday of a teacher in Uttar Pradesh’s Muzaffarnagar district ordering students to slap a seven-year-old Muslim classmate, the police said they are investigating the matter.

“We will file the case after seeing the video and recording the statements of the child and his parents,” the sub-inspector at the Mansurpur police station told Scroll.

The National Commission for Protection of Child Rights has also taken cognisance of the incident and “legal action is being taken”, the organisation’s chairperson, Priyank Kanoongo, said on the social media site X.

The child studied in the lower kindergarten at Neha Public School in Khubapur village, his parents told Scroll. His father, Irshad Tyagi, a farmer, identified the teacher as Tripta Tyagi.

In the video, after one student strikes the Muslim boy who is standing in front of the class, the teacher can be heard urging other students to get up and hit him harder. Off camera, a male voice can be heard approving the action.

“When my son came home yesterday he was crying,” said the boy’s mother, Rubina. “We didn’t take it seriously. We thought that the teacher must have punished him for not doing his home work. But when we saw the video we were shocked.”

The video was shot…

Read more

Badminton World Championships: HS Prannoy beats Viktor Axelsen to enter semis; Satwik-Chirag exit in QFs

Read more

In an episode of the TV series The Good Doctor, a patient named Dawn has a miscarriage. Her husband, Todd, is shocked by this revelation. Since he had a vasectomy a decade ago, it doesn’t make sense that Dawn was pregnant. Unless she had sex with someone else, that is. As the episode unfolds, it becomes clear that Dawn cheated on Todd. Except there’s a catch. She cheated because of a neurological condition that restricted her ability to refuse or say “No” to sexual advances or inclinations, which led her to have multiple sexual encounters with different individuals.

When Todd is upset with Dawn, one of her doctors asks him if he has felt attracted to others during their relationship. He admits to this feeling, adding that he never felt compelled to act on those impulses. The doctor responds by saying that while Todd resisted acting on his temptations, Dawn succumbed to hers. However, Dawn never left Todd because she loves him.

By the end of the episode, Todd and Dawn reconcile after the doctors successfully remove the tumour responsible for her infidelity. But the narrative leaves a significant question unanswered: Is it morally permissible to engage in extramarital relationships if conditions like a neurological issue are…

Read more

इंटरनेट डेस्क। विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा राजस्थान में परिवर्तन यात्रा निकालने जा रही है। यात्राओं का रूट फाइनल हो चुका है और इसकी शुरूआत 2 सितंबर से होगी। बता दें की भाजपा राजस्थान में किसी भी एक नेता के नेतृत्व में यह यात्रा नहीं निकाल रही है। यानी के इस यात्रा के पहले जो अनुमान थे वो भी केंद्रीय नेतृत्व में धूमिल कर दिए है।

पहले यह माना जा रहा था की प्रदेश स्तर के बड़े नेता के नेतृत्व में ये यात्रा निकाली जाएगी लेकिन अब यह नहीं होगा। ऐसे में पूर्व सीएम राजे को फिर से एक बार झटका लगा है। बता दें की राजस्थान में भाजपा ने सीएम फेस के लिए किसी को आगे नहीं किया है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस यात्रा का कोई चेहरा नहीं होगा। सभी यात्राओं में प्रदेश के प्रमुख और वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

चारों दिशाओं से निकलने वाली ये यात्राएं प्रदेश की कुल 200 विधानसभा सीटों को कवर करेंगी। यात्राओं की शुरुआत 2 सितम्बर को पूर्व में त्रिनेत्र गणेश मंदिर सवाईमाधोपुर से होगी। इसका शुभारंभ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। 3 सितम्बर को डूंगरपुर के बेणेश्वर धाम से दूसरी परिवर्तन यात्रा को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह रवाना करेंगे। वहीं 4 सितम्बर को जैसलमेर के रामदेवरा से तीसरी परिवर्तन यात्रा को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रवाना करेंगे। बीजेपी की चौथी परिवर्तन यात्रा उत्तर में गोगामेड़ी मंदिर हनुमानगढ़ से 5 सितम्बर को शुरू होगी। इसको केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी रवाना करेंगे।

pc-indiamart.com,aaj tak

In the concluding episode of our three-part series on tabla maestro Munir Khan’s 75th birth anniversary celebrations held in Mumbai in 1950, we listen to recordings of a few other exponents who were featured in the two sessions at this single-day function.

We begin with Agra gharana guru and composer Khadim Hussain Khan. He sings two compositions in the raag Maluha Kedar. The first one is set to vilambit or slow Ektaal and the second one is a tarana set to Teentaal.

The second track features Azmat Hussain Khan (vocal), an exponent of the Khurja, Jaipur-Atrauli and Agra gharanas. He sings a composition set to a medium tempo 16-matra Teentaal in the raag Darbari Kanada.

On the next track, Ramrao Parsatvar plays the rarely heard instrument called jaltarang. He plays a composition in the raag Yaman set to Teentaal, which is accelerated towards the end to incorporate the climactic jhala section.

Read more

Had the 99 Indian fishermen incarcerated in Pakistani prisons been repatriated last month as agreed, Jagdish Mangal might still be alive.

Mangal, 35, was among the several Indian fishermen arrested by Pakistan’s Maritime Security Agency in February 2020 and detained in Malir prison, Karachi. He was a resident of Nana Vada, Gujarat.

Pakistan was supposed to repatriate 99 Indian fishermen on July 3, but never did. A month later, Mangal died on August 6 of “natural causes”, at least according to the medical certificate.

Earlier this year, another fisherman, 58-year-old Soma Baraiya who was supposed to be released with 198 other Indian fishermen in May, passed away days before his repatriation. Baraiya, who was from Kotda village in Gujarat, had been languishing in prison since 2020. After he fell ill, he was taken to a hospital where he died of lung and heart complications.

But the real tragedy is that neither Mangal nor Baraiya should have been in prison in the first place.

Hard positions

Mangal is the fifth foreign prisoner to die in captivity in Pakistan, says Dawn in an editorial, due to “the hard positions taken by the two states and the erasure of humanitarian concern”.

The impoverished families of incarcerated fisherfolk struggle to survive while the main breadwinners are jailed, treated like…

Read more

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में दो महीने के बाद विधानसभा चुनाव है और इन चुनावों के पहले एक बार फिर से सीएम अशोक गहलोत ने एक बात को दोहराया है। बता दें की सीएम गहलोत ने एक इंटरव्यू में कहा की वो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना चाहते थे, लेकिन नहीं बन पाने का मलाल भी है।

गहलोत ने इंटरव्यू में कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद मुख्यमंत्री के मुकाबले 100 गुना ज्यादा बड़ा है। गहलोत से पूछा गया कि क्या कांग्रेस अध्यक्ष बनने के ऑफर को स्वीकार ना करने का पश्चाताप है। उन्होंने कहा, मैं इसके लिए तैयार था। यह बहुत प्रतिष्ठित पद है, कौन कांग्रेस अध्यक्ष नहीं बनना चाहेगा। परिस्थितियां कुछ ऐसी हो गईं कि मैं नहीं बन सका।

सीएम ने सवाल के जवाब में कहा की यह गलत धारणा है कि मैं मुख्यमंत्री बने रहना चाहता था और पार्टी प्रमुख नहीं। मैंने इसे ठुकरा दिया यह पूरी तरह गलत है। सोनिया गांधी सच जानती हैं, मैंने उन्हें सब बताया। मैं इसमें नहीं पड़ना चाहता क्योंकि अब हम सभी को एक साथ चुनाव लड़ना चाहिए।

pc- abp news

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो देशों की यात्रा समाप्त होने के बाद विदेश लौट आए है। लेकिन इस बार वो सीधे दिल्ली जाने की बजाय बेंगलुरु पहुंचे। जहां से वो सीधे इसरो हेडक्वार्टर पहुंचे। बता दें की चंद्रयान-3 मिशन को कामयाब होने के मौके पर पीएम मोदी इंडिया में नहीं थे। ऐसे में मोदी आज सुबह ही बेंगलुरू पहुंच गए।

बेंगलुरू में इसरो के वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी चंद्रयान-3 की सफलता से भावुक हो गए। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने वैज्ञानिकों की तारीफ भी की। साथ ही कहा आपकी मेहनत, आपके धैर्य को सैल्यूट। पीएम मोदी ने कहा कि यह आज का भारत है, जुझारू भारत।

इसरो के टेलेमेट्री ट्रैकिंग और कमांड नेटवर्क मिशन कंट्रोल कॉम्पलेक्स में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कई बार ऐसा होता है जब बेसब्री हो जाती है, मेरे साथ भी इस बार ऐसा ही प्रधानमंत्री ने कहा कि आज मैं अलग तरह की खुशी महसूस कर रहा हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस जगह चंद्रयान-3 मिशन लैंड हुआ, उस पॉइंट को अब शिव-शक्ति के नाम से जाना जाएगा। 23 अगस्त को चंद्रमा पर भारतीय तिरंगा लहराया, इसलिए आज से इस दिन को भारत में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

pc-ndtv.in

The Supreme Court on Friday transferred 17 violence cases related to the ethnic clashes in Manipur being probed by the Central Bureau of Investigation to Assam and asked the chief justice of the Gauhati High Court to to assign one or more judicial officers to deal with them, reported PTI.

Among the cases is the sexual assault of Kuki women who were paraded naked by a mob in the Kangpokpi district. The video of the assault was widely shared on social media on July 19.

Three women were sexually assaulted in Kangpokpi on May 4. One of them was “brutally gang-raped”, according to a police complaint.

On Friday, a bench of Chief Justice DY Chandrachud and Justices JB Pardiwala and Manoj Misra passed a slew of directions, including virtually examining the victims and witnesses. The court said that the directions have been issued “at the present stage, bearing in mind the overall environment in Manipur and the need for ensuring a fair process of criminal justice administration”.

The order to transfer the cases to Assam came despite opposition from many lawyers representing the victims and tribal groups. Senior Advocate Colin Gonsalves argued that the trials should take place in the jurisdictional areas where the offences took place, arguing that the…

Read more

Kushiara and Other Poems is Rimi Nath’s debut collection of poetry. Named after the River Kushiara, flowing through Karimganj town and separating Assam from Bangladesh, the collection comprises 60 poems of rare musical quality. I first read it in 2021. I did not plan to write about it.

But after reading it the first time, I found myself going back to it again and again: a poem here, a poem there now and then. I was intrigued. What was it in this book that drew me into its world this way? I decided to find out by having one more careful reading.

The first thing that strikes me about this collection is its unpretentiousness. This impression is heightened by the book’s epigraph, a quotation from Rabindranath Tagore: “These paper boats of mine are meant to dance on the ripples of hours, and not reach any destination.”

As I read on, I realise that this is, in fact, the reigning spirit of Kushiara. There is no attempt to impress, no attempt to make any claim about anything. The very first poem will bear this out:

‘That is not our country,’ the father says
Pointing his finger across the River Kushiara
The child, in her anxiety and wonder, utters
‘Are the foreigners on the other side…

Read more