May 4, 2024

Month: June 2023

इंटरेनट डेस्क। आप भी अगर घूमने जाने की तैयारी कर रहे है तो फिर आपको देर नहीं करनी चाहिए। इसका कारण यह है की अब वेकेशन के समाप्त होने का समय आ गया है और आपके पास भी समय कम बचा है। ऐसे में आप भी बिना देर किए तैयारी किजिए और निकल पड़िए अपना बैग उठाकर घूमने के लिए।

शिमला
आपको इस बार की यात्रा शिमला की कर लेनी चाहिए। हालांकि अभी आपको यहा भीड़ दिखाई देगी, लेकिन आप चाहे तो यहां आ सकते है। यहां आपको घूमने के लिए भी खूब सारी जगह मिल जाएगी। ऐसे में आपके लिए इस मौसम के यहां की यात्रा करना अच्छा होगा।

मनाली
मनाली हिमाचल प्रदेश का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। यहां पूरे भारत से लोग घूमने के लिए इस मौसम में आते है। यहां की प्राकृतिक खूबसूरती को देखकर आपका मन भी खुश हो जाएगा। ऐसे में आपको एक बार यहां की यात्रा जरूर करनी ही चाहिए।

pc-opoyi.com,janpathtimes.com,punjabkesari.in

इंटरनेट डेस्क। किडनी से जुड़ी बीमारी आज के समय में हर किसी को हो जाती है। ऐसे में किडनी का मुख्य कार्य शरीर में मौजूद वेस्ट प्रोडक्ट्स को फिल्टर कर बाहर निकालने का होता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे फ्रूट्स के बारे में बताएंगे जो अपनी डाइट में शामिल कर आप अपनी किडनी को साफ रख सकते है।

क्रैनबेरी
आप अपनी किडनी के लिए क्रैनबेरी को डाइट में शामिल कर सकते है। इसमें हाई एंटीऑक्सीडेंट गुण और यूरिनरी ट्रैक इंफेक्शन रोकने की क्षमता होती है। साथ ही इसके सेवन से किडनी में मौजूद विषाक्त पदार्थ बाहर निकल जाते है। जो आपका फायदा पहुंचाते है।

ब्लूबेरी
इसके अलावा आप अपनी डाइट में ब्लूबेरी को भी शामिल कर सकते है। ब्लूबेरी एंटीऑक्सिडेंट्स, विशेष रूप से एंथोकायनिन से भरपूर होती है। इसके सेवन से सूजन कम होती है और किडनी डैमेज होने से बचती है।

pc- zee business

इंटरनेट डेस्क। इस समय की बदलती लाइफ स्टायल ने हर किसी को कोई ना कोई बीमारी जरूर दे दी है। उनमें से ही एक है एसिडिटी। ये पेट में गैस्ट्रिक ग्रंथियां एसिड का अधिक उत्पादन करने से होती है। इसे सामान्य तौर पर कुछ घरेलू उपायों और एसिडिटी की दवाओं से ठीक किया जा सकता है, लेकिन अगर ये बार बार हो रही है तो इसके लिए डॉक्टर की सलाह ले।

एसिडिटी से बचाव कैसे करें
अधिक मसालेदार भोजन, कॉफी, कार्बोनेटेड पेय, अम्लीय और वसायुक्त भोजन न करें।
भोजन को अंतराल से खाए, एक साथ नहीं खाए।
खाने के बाद सोए नहीं थोड़ा घूमे और जल्द सोते है तो खाना दो घंटे पहले ही खा ले।
वजन कम करें अधिक वजन वाले लोगों को एसिडिटी अधिक होती है।

घरेलू उपचार
केले और सेब को खाने में शामिल करे।
नारियल पानी का सेवन करे।
पूरी नींद ले, कम से कम 7-8 घंटे की नींद रोज ले।

pc-punjabkesari.in

इंटरनेट डेस्क। हम हर रोज अच्छी डाइट लेते है और खुद को सेहतमंद रखने की कोशिश करते है। इसी डाइट में हम दूध को भी शामिल करते है। नियमित रूप से दूध के सेवन से आपको थकान नहीं होती है, लेकिन अगर आप दूध में घी डालकर पीएंगे तो उसके आपको कई फायदे होंगे। आज हम आपको दूध में घी डालकर पीने के फायदे बताते है।

डाइजेशन में सुधार होगा
अगर आप दूध में एक चम्मच देसी घी डालकर पीते है तो इससे आपका डाइजेशन मजबूत होता है। दूध में घी डालकर पीने से पेट से जुड़ी समस्या खत्म हो जाती है। आपको भी कब्ज की समस्या बनी रहती है तो रोजाना गाय के दूध में घी डालकर जरूर पिएं। इससे पेट अच्छे से साफ हो जाएगा।

ताकत बढ़ाए
इसके साथ ही दूध में देसी घी डालकर पीने से आपके शारीरिक शक्ति बढ़ती है। यह शरीर में ताकत को बढ़ाने का काम करता है। साथ ही यह मांसपेशियों को भी मजबूती प्रदान करता है।

pc- navbharat

इंटरनेट डेस्क। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज 2023 की शुरूआत हो चुकी है और पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने टॉस जीता और बैटिंग करने का फैसला किया। खास तौर इस मैच में टीम के पूर्व कप्तान जो रूट ने तो अपनी तूफानी पारी से सनसनी मचा दी।

जो रूट ने पारी घोषित किए जाने तक 118 रन बनाए और उन्होंने 152 गेंदों का सामना किया। टेस्ट क्रिकेट में रूट का यह 30वां शतक था। इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज सर डॉ ब्रैडमैन को भी पीछे छोड़ दिया।

दरअसल जो रूट अब शतक लगाने के मामले में ब्रैडमैन से आगे निकल गए हैं । जो रूट ने अपना यह 30वां शतक 130वें मैच की 238 वीं पारी में लगाया है। वहीं सर डॉन ब्रैडमैन ने 52 मैचों 29 शतक लगाने का कारनामा किया है। 29 शतक के अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 13 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं।

PC-espncricinfo.com,sportsadda.com

Aadhaar Card: अगर लोग तय तारीख तक पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं करा पाते हैं तो लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। अगर पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया गया है तो लोगों को इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में दिक्कत आ सकती है.

ऐसे कई जरूरी काम हैं, जिन्हें समय रहते ही कर लेना चाहिए, नहीं तो बाद में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इन कामों में से एक जरूरी काम अभी करना भी जरूरी है, अगर वह समय से पूरा हो जाए तो लोगों का काम अटकता नहीं है। इसमें पैन कार्ड भी शामिल है। पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना बेहद जरूरी है। साथ ही इसकी समय सीमा भी नजदीक आ रही है। लोगों को समय रहते पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराना बेहद जरूरी है, नहीं तो लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

पैन कार्ड

लोगों को वित्तीय लेनदेन करने और आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता होती है। बिना पैन कार्ड वाले लोगों को वित्तीय लेन-देन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं आयकर विभाग की ओर से कहा गया है कि लोगों को अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराना बेहद जरूरी है। इसकी आखिरी तारीख भी अब नजदीक आ रही है।

आधार कार्ड पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की आखिरी तारीख 30 जून 2023 है। इसके लिए लोगों के पास अब सिर्फ दो हफ्ते का समय बचा है। लोगों को इस समय के भीतर पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराना होगा। वहीं, पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने के लिए भी लोगों को 1000 रुपये का शुल्क देना होगा।

दिक्कतें आ सकती हैं

अगर तय तारीख तक लोग पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं करा पाते हैं तो लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। अगर पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया गया है तो लोगों को इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में दिक्कत आ सकती है. इसके अलावा लोगों को आर्थिक लेन-देन से जुड़े कार्यों को पूरा करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

In a month’s time, Indian Prime Minister Narendra Modi will visit Paris, embracing his role as the guest of honour at France’s annual Bastille Day parade and marking 25 years of strategic partnership between the two countries.

While it may not get the headlines or attention garnered by the Quad, Indo-French relations have grown steadily over the last few decades, both in terms of significance and substance, with one Indian commentator even likening the partnership to the Indo-Soviet compact from the 1970s.

The ties are now also spilling over into “mini-laterals”, like the India-France-UAE joint military exercises that took place for the first time in the Gulf of Oman last week, as well as the India-France-Australia trilateral.

Underpinning this relationship is a shared concern about growing Chinese assertiveness in the Indo-Pacific, a region where France considers itself a “resident power”, in part thanks to its overseas territories. Which is why it was so surprising when French President Emmanuel Macron returned from a visit to Beijing early this year appearing to spout Chinese talking points about tensions in the Indo-Pacific and a potential Taiwan crisis.

Some insisted Macron’s actual comments were a bit more nuanced (and reflected a strain of European thought): He reiterated his longstanding call for European strategic autonomy and a need to not be overly dependent…

Read more

7वां वेतन आयोग: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए दो बड़ी खुशखबरी आई है. उनकी सैलरी में जबरदस्त बढ़ोतरी होने वाली है। वहीं लंबे समय से फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने की मांग कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों को इस मोर्चे पर अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है.

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए दो बड़ी खुशखबरी आई है। सरकारी कर्मचारियों के वेतन में जबरदस्त बढ़ोतरी होने वाली है। लंबे समय से फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने की मांग कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों को इस मोर्चे पर अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. केंद्रीय कर्मचारियों को ये दोनों खुशखबरी अगले जुलाई महीने में मिल सकती है।

केंद्रीय कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर बढ़ेगा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने का ऐलान अगले महीने तक हो सकता है. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो फिटमेंट फैक्टर और बढ़ जाएगा। इसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये से बढ़कर 26,000 रुपये प्रति माह हो जाएगा।

फिटमेंट फैक्टर की मांग कर रहे कर्मचारी 3.68 गुना

रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाने की मांग को देखते हुए सरकार जल्द ही इस पर बड़ा ऐलान कर सकती है. केंद्रीय कर्मचारी फिटमेंट फैक्टर को 2.57 से बढ़ाकर 3.68 गुना करने की मांग कर रहे हैं. अगर सरकार इस मांग को मान लेती है तो वेतन में जबरदस्त इजाफा होगा।

महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी होगी

महंगाई के मौजूदा आंकड़ों को देखते हुए मीडिया रिपोर्ट्स में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है. यानी उनका डीए 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा. इससे कर्मचारियों की सैलरी में बंपर बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. केंद्रीय कर्मचारियों को फिटमेंट फैक्टर और महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी के दो फायदे मिलने की उम्मीद है। यानी डीए बढ़ेगा साथ ही फिटमेंट फैक्टर बढ़ने से बेसिक सैलरी भी बढ़ेगी।

इन राज्य सरकारों ने बढ़ाया DA

ओडिशा सरकार ने बीते दिनों अपने कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी की है। राज्य सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 38 फीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया है. इसे जनवरी 2023 से लागू किया गया है। इससे राज्य सरकार के करीब 7.5 लाख कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लाभ होगा। ओडिशा के अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा सरकार ने भी कर्मचारियों का डीए बढ़ाया है.

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों के पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पशु पालकों के लिए अपनी तिजोरी के दरवाजे खोल दिए। सीएम ने लम्पी से मरी गायों का मुआवजा किसानों और पशु पालकों के खाते में सीधे ट्रांसफर कर दिया। सीएम ने जयपुर के सीतापुरा में तीन दिवसीय किसान महोत्सव की शुरुआत की और इस मौके पर उन्होंने 41900 किसानों के खातों में 175 करोड़ रुपए सीधे ट्रांसफर किए।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो सीएम ने किसान को एक गाय की लंपी से मौत पर 40 हजार रुपए का मुआवजा दिया है। इस मौके पर सीएम ने कहा कि लम्पी से सरकारी सर्वे में 52 हजार गायों की मौत मानी गई, बचे हुए करीब 11 हजार किसानों के बैंक खातों की डिटेल अपडेट करके 15 दिन में मुआवजे का पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

वहीं उन्होंने वहां बैठे किसानों और पशुपालाकों को संबोधित करते हुए कहा की अगर उनकी सरकार रिपीट होती है तो आंध्र प्रदेश की तर्ज पर पूरे प्रदेश में छोटे छोटे बांधों और एनिकट का जाल बिछा देंगे। जिससे खेत का पानी खेत में और गांव का पानी गांव में रहने लग जाए।

pc- abp news

In the last one month, Saba Khan, 38, a former journalist, who lives in North Karnataka, has been called a whore, a slut, a spy, an apostate, among other names, on social media.

The vitriol started after she posted a tweet on May 15, calling out a group of Muslim men seen reprimanding two hijab-clad Muslim women for walking with a Hindu man in a market.

“They are showing their power on girls,” Khan tweeted, referring to a video of the incident that took place in Meerut on May 13. In the video, which was shared on many social media accounts, the men accost the women and yank off their face masks to reveal their identity. The women, who looked visibly uncomfortable, are heard saying that the man accompanying them was their colleague.

On May 15, the Meerut police registered a case and arrested six Muslim men in connection with the incident.

Since her tweet, Khan has been targeted on social media almost every day for supporting what is called the “bhagwa love trap” or “saffron love trap”, and purportedly enabling the arrests of the Muslim men.

She is not the only one. Nabiya Khan, a Delhi-based activist, was forced to briefly deactivate her Instagram account after she…

Read more

आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम की सावधि जमा (FD) की ब्याज दरों में बदलाव किया है. नई ब्याज दरें 14 जून, 2023 से प्रभावी हो गई हैं। बैंक दरें 7 से 30 दिनों के बीच परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर 3 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा।

आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम की सावधि जमा (FD) की ब्याज दरों में बदलाव किया है. नई ब्याज दरें 14 जून, 2023 से लागू हो गई हैं। बैंक 7 से 30 दिनों के बीच मैच्योर होने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है। आईडीबीआई बैंक 31 से 45 दिनों के बीच परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर 3.25 प्रतिशत की ब्याज दर का भुगतान करेगा। बैंक 46 से 90 दिनों के बीच मैच्योर होने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर 4 फीसदी की दर से ब्याज देगा. 91 दिन से 6 महीने के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर अब 4.50 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी.

एक साल से कम की एफडी पर रिटर्न

आईडीबीआई बैंक छह महीने से अधिक और एक साल से कम अवधि की एफडी पर 5.75 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. एक से दो साल (444 दिनों को छोड़कर) के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.80 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी। दो साल से ज्यादा लेकिन पांच साल से कम की अवधि वाली एफडी पर 6.5 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी.

आईडीबीआई बैंक टैक्स सेविंग एफडी पर भी 6.5 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। पांच से 10 साल के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.25 फीसदी ब्याज दर मिलेगी.

वरिष्ठ नागरिकों के लिए एफडी दरें

वरिष्ठ नागरिकों को सभी एफडी पर 0.50 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज दर मिलेगी। 7 से 30 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली एफडी के लिए ब्याज दर 3.50 फीसदी है. 31 से 45 दिनों के बीच परिपक्व होने वाली एफडी के लिए ब्याज दर 3.75 फीसदी है। 46 से 90 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 4.50 फीसदी ब्याज दर मिलेगी.

1 जुलाई 2023 से फॉरेन टूर पैकेज पर 20 फीसदी टीसीएस लागू होगा, जिससे विदेश यात्रा पर खर्च बढ़ जाएगा। विदेश दौरे के खर्च पर लगने वाले टीसीएस से बचने के 3 आसान तरीके हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपनी गाढ़ी कमाई का एक बड़ा हिस्सा बचा सकते हैं।

जुलाई के महीने से अपने विदेश दौरे पर अधिक ख़र्च करने के लिए तैयार रहें। क्योंकि, 1 जुलाई 2023 से फॉरेन टूर पैकेज पर 20 फीसदी टैक्स कलेक्टेड एट सोर्स (TCS) लागू होगा. मौजूदा समय में अगर आप विदेश टूर पैकेज बुक करते हैं तो आपको 5 फीसदी टीसीएस देना होता है। अगले महीने से आपको यात्रा के दौरान ज्यादा खर्चा देना होगा।

20% टीसीएस 1 जुलाई 2023 से लागू होगा

अगर आप जल्द ही अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो आपको इस टीसीएस (विदेशी टूर पैकेज पर 20% टीसीएस) से जुड़े नए नियम को समझना चाहिए और यह भी जान लेना चाहिए कि आप अपनी कार को चार्ज कर सकते हैं, कमाई बचाने के लिए कौन सा विकल्प अपनाया जा सकता है।

रु. 7 लाख की अंतर्राष्ट्रीय डेबिट या क्रेडिट कार्ड सीमा का उपयोग करें

यदि आप घरेलू ट्रैवल एजेंटों या ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपना विदेश दौरा बुक करते हैं, तो आपको टीसीएस का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। लेकिन, यदि आप अंतरराष्ट्रीय वेबसाइटों द्वारा पेश किए जाने वाले टूर पैकेज लेते हैं और अंतरराष्ट्रीय डेबिट और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान करते हैं, तो भुगतान 7 लाख रुपये की सीमा के भीतर होने पर कोई टीसीएस नहीं होगा। क्योंकि, वित्त मंत्रालय ने 19 मई 2023 को कहा था कि 1 जुलाई 2023 से एक वित्तीय वर्ष में 7 लाख रुपये तक के अंतरराष्ट्रीय डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले व्यक्तिगत भुगतान पर कोई टीसीएस नहीं लगाया जाएगा.

एक अलग बुकिंग और भुगतान विधि चुनें

वेद जैन एंड एसोसिएट्स के पार्टनर अंकित जैन का कहना है कि विदेश टूर पैकेज पर 20 फीसदी टीसीएस लगता है। व्यक्ति टूर पैकेज बनाने और टीसीएस से बचने के लिए अपनी उड़ानें, होटल और पर्यटन स्थल अलग से बुक करना चुन सकते हैं। इसलिए अगर आप अपना फ्लाइट टिकट सीधे एयर इंडिया या विस्तारा या इंडिगो से खरीदते हैं, तो कोई टीसीएस नहीं होगा। इसी तरह अगर आप सीधे संबंधित होटल की वेबसाइट से अपना होटल बुक करते हैं और डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको टीसीएस नहीं देना होगा। हालांकि, इन भुगतानों की सीमा 7 लाख रुपये है।

उच्च टीसीएस से बचने के लिए 30 जून 2023 तक विदेशी मुद्रा खरीदें

अंतरराष्ट्रीय दौरों पर बहुत से लोग अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने के बजाय विदेशी मुद्रा खरीदना या विदेशी मुद्रा कार्ड का उपयोग करना पसंद करते हैं। अधिक टीसीएस देने से बचने के लिए आप 30 जून 2023 तक विदेशी मुद्रा या फॉरेक्स कार्ड खरीद सकते हैं।

BookMyForex.com के संस्थापक और सीईओ सुदर्शन मोटवानी ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) आपको अपनी यात्रा की तारीख से 60 दिन पहले तक विदेशी मुद्रा या विदेशी मुद्रा यात्रा कार्ड खरीदने की अनुमति देता है। यदि आप अभी से अगस्त के अंत तक किसी भी समय यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो आप जून के अंत से पहले अपना विदेशी मुद्रा या विदेशी मुद्रा यात्रा कार्ड खरीद सकते हैं और टीसीएस पर 20 प्रतिशत की बचत कर सकते हैं।

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने नागरिकों से आधार विवरण अपडेट करने की अपील की है। ऑनलाइन विवरण अपडेट करने की मुफ्त समय सीमा भी 3 महीने बढ़ा दी गई है। आधार प्राधिकरण के अनुसार, अब आधार उपयोगकर्ता 14 सितंबर, 2023 तक मुफ्त MyAadhaar पोर्टल पर जाकर अपने विवरण को अपडेट कर सकते हैं।

आधार अथॉरिटी ने फ्री अपडेट सर्विस को 3 महीने के लिए बढ़ा दिया है। ऐसे में बड़ी संख्या में लोगों को यह नहीं पता होता है कि आधार डेटा को कितनी बार अपडेट किया जा सकता है। इसको लेकर आधार अथॉरिटी ने अलग-अलग डिटेल्स के लिए नियम और शर्तें लागू की हैं।

आधार अथॉरिटी ने ट्वीट कर नागरिकों से अपील की और कहा- क्या आपके आधार में आपका पता अपडेट है? यदि नहीं या पता बदल गया है, तो कृपया इसे जल्द ही अपडेट करें। आज ही अपने नजदीकी सेवा केंद्र पर जाएं और अपना आधार अपडेट करवाएं, या आप अपने आधार को myAadhaar पोर्टल पर जाकर अपने घर बैठे आराम से अपडेट कर सकते हैं।

ऑनलाइन अपडेट के लिए शुल्क?

आधार अथॉरिटी के मुताबिक, अगर आप एड्रेस जैसे डेमोग्राफिक डिटेल्स को ऑनलाइन अपडेट करना चाहते हैं तो 50 रुपये फीस देनी होगी। नागरिक पते को अपडेट करने के साथ-साथ आप ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भी दस्तावेज़ को अपडेट कर सकते हैं। यह काम किसी भी नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर भी किया जा सकता है।

आधार डेटा को कितनी बार अपडेट किया जा सकता है?

  • आधार प्राधिकरण ने आधार के विवरण को अपडेट करने के लिए कुछ सीमाएं लागू की हैं, जिसके अनुसार-
  • आधार उपयोगकर्ता अपने जीवन में केवल दो बार अपना नाम अपडेट कर सकते हैं।
  • आधार उपयोगकर्ता अपने जीवन में केवल एक बार लिंग अपडेट कर सकते हैं।
  • आधार उपयोगकर्ता अपने जीवन में केवल एक बार जन्म तिथि को अपडेट कर सकते हैं।

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव में अभी 5 महीने का समय है और उसके पहले मोदी अपने कैबिनेट में फेरबदल करने की पूरी तैयारी में है। इस फेरबदल के कई मायने है इनमें पहला ये की मोदी अपनी कैबिनेट में राजस्थान को महत्व देने जा रहे और वो कई सांसदों को मंत्री बना सकते है। जिससे की वो चुनावों में जातिय समीकरण को साध सकें और पार्टी को उसका फायदा हो सके।

वैसे मीडिया रिपोर्ट की माने तो कुछ लोकसभा और एक से दो राज्यसभा सांसदों को भी इसमें मौका मिल सकता है। खबरों की माने तो इसमें राजपूत, जाट, ब्राह्मण, आदिवासी, दलित चेहरों को साधने की पूरी कोशिश की जा रही है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस महीने के अंत तक ये फैसला हो जाएगा।

दलित और आदिवासी वोटर्स को साधने के लिए दौसा की सांसद जसकौर मीणा, राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा और बांसवाड़ा-डूंगरपुर के सांसद कनकमल कटारा के नाम की चर्चा है। इनमें से किसी एक को जगह मिलना तय है। वहीं ब्राह्मण वोटर्स को साधने के लिए राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी का भी नंबर लग सकता है। राजपूत और महिला वोटर्स के लिए सांसद दीया कुमारी को मौका दिया जा सकता है। जाट वोटर्स के लिए भागीरथ चौधरी और सुमेधानंद सरस्वती को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है।

pc- zee news

Aadhar-Ration Card Linking Update: सरकार एक से ज्यादा राशन कार्ड रखने पर रोक लगाने के मकसद से आधार को राशन कार्ड से जोड़ने पर जोर दे रही है.

केंद्र सरकार ने आधार को राशन कार्ड से लिंक करने की समय सीमा 30 सितंबर 2023 तक बढ़ा दी है। पहले यह समय सीमा 30 जून 2023 तक थी। इस आदेश को लेकर खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ने गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। एक से ज्यादा राशन कार्ड रखने पर रोक लगाने के मकसद से सरकार आधार को राशन कार्ड से जोड़ने पर जोर दे रही है।

दरअसल, सरकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत चल रही राशन की दुकानों से राशन कार्ड के जरिए सभी बीपीएल परिवारों को सस्ते में अनाज और मिट्टी का तेल देती है. पासपोर्ट, आधार और मतदाता पहचान पत्र की तरह, राशन कार्ड भी लोगों के लिए पहचान और पते के प्रमाण के रूप में कार्य करता है। ऐसा देखा गया है कि कई लोगों के पास एक से अधिक राशन कार्ड होते हैं जिससे उन्हें अधिक राशन मिल जाता है। इससे जरूरतमंदों को सस्ता अनाज मिलने में परेशानी हो रही है।

आधार को राशन कार्ड से जोड़ने के बाद, एक व्यक्ति एक से अधिक राशन कार्ड नहीं रख पाएगा। वहीं कोई भी व्यक्ति तय कोटे से अधिक राशन नहीं ले सकेगा. इससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सिर्फ जरूरतमंदों को ही सब्सिडी पर अनाज मिले।

आधार-राशन कार्ड को ऑनलाइन कैसे लिंक करें

राशन कार्ड की फोटोकॉपी के साथ-साथ राशन कार्ड में शामिल अपने और परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड की फोटोकॉपी, परिवार के मुखिया की पासपोर्ट साइज फोटो सरकारी राशन की दुकान पर जमा करें।

आधार डेटाबेस की जानकारी को वैलिडेट करने के लिए आपको फिंगरप्रिंट देना होगा।

इसके बाद आधिकारिक दस्तावेज को प्रोसेस करने के बाद आप सूचित करेंगे कि आपका राशन कार्ड आधार से लिंक हो गया है।

आधार-राशन कार्ड को ऑनलाइन कैसे लिंक करें

सबसे पहले सार्वजनिक वितरण प्रणाली के पोर्टल पर जाएं।

इसके बाद आधार कार्ड, राशन कार्ड नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें।

– जारी रखें बटन पर क्लिक करें।

आपको पंजीकृत मोबाइल फोन पर ओटीपी प्राप्त होगा

ओटीपी लिखने के बाद राशन और आधार कार्ड लिंक पर क्लिक करें।

What does being a “fan” mean in the age of hyper-accessibility and hyper-visibility? Who is a fan and what qualifies as fan behaviour has changed considerably in the last ten years – sure, social media has been around for longer, but one cannot remember a time when a “regular” person had constant access to those many degrees removed from them in terms of social, economic, and professional identities.

While until some years you’d wait for the paparazzi to provide photos of your favourite celebrities or fish for gossip on Page 3, social media sites such as Instagram give us a direct view into our favourite celebrity’s home and a quick browse through their follower/following list is often enough to indicate who their most recent romantic partner might be. This blurring of boundaries is certainly jarring and has in turn given rise to a crop of quasi or pseudo-celebrities. Think about social media influencers and how they stand in for celebrities who still remain largely out of reach (Bollywood and Hollywood stars, for example) by trying to “influence” what to eat, how to dress up, travel, and present yourselves.

While it is debatable whether social media influencers have any significant or long-term influence…

Read more

एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, यस बैंक, केनरा बैंक दे रहे हैं एफडी पर अधिक ब्याज दर, आज ही करें पैसा निवेश
एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, यस बैंक, केनरा बैंक दे रहे हैं एफडी पर अधिक ब्याज दर, आज ही करें पैसा निवेश
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) एक बार फिर अपनी विशेष जमा योजना ‘अमृत कलश योजना’ लेकर आया है। यह 400 दिनों (13 महीने से थोड़ा अधिक) के कार्यकाल वाली एक बचत योजना है। इस योजना में आम नागरिकों को सालाना 7.10 फीसदी ब्याज मिल रहा है. यह योजना 30 जून 2023 तक है। एसबीआई की तरह कई अन्य बैंक भी अपने ग्राहकों को एफडी पर अच्छी ब्याज दरों की पेशकश कर रहे हैं। बैंक ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की FD ऑफर करते हैं। बता दें कि एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक, केनरा बैंक और एसबीआई ग्राहकों को एफडी पर ब्याज दरों की पेशकश कर रहे हैं।

भारतीय स्टेट बैंक

SBI 1 साल से 2 साल तक की FD पर 6.80% ब्याज दर दे रहा है। जबकि, अमृत कलश के तहत एफडी दर 400 दिनों की अवधि के लिए 7.10% की पेशकश की जा रही है।

एचडीएफसी बैंक

एचडीएफसी बैंक 1 साल से लेकर 15 महीने से कम की एफडी पर 6.60 फीसदी ब्याज दर दे रहा है। वहीं, 15 महीने से 18 महीने से कम की एफडी पर 7.10 फीसदी ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। बैंक 4 साल 7 महीने से लेकर 55 महीने तक की एफडी पर सबसे ज्यादा 7.25 फीसदी की दर से ऑफर दे रहा है। यह लिमिटेड एडिशन बैंक एफडी है।

आईसीआईसीआई बैंक

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) आम नागरिकों के लिए 1 साल से 15 महीने से कम की एफडी पर 6.70 फीसदी ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। बैंक 15 महीने से लेकर 2 साल से कम अवधि की एफडी के लिए 7.10% की उच्चतम ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। ये दरें 24 फरवरी, 2023 से लागू हैं।

केनरा बैंक

केनरा बैंक आम नागरिकों के लिए 444 दिनों की अवधि वाली एफडी पर 7.25% की उच्चतम ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। ये दरें 5 अप्रैल, 2023 से लागू हैं।

यस बैंक

यस बैंक 1 साल से 18 महीने से कम की एफडी पर 7.50% ब्याज दर दे रहा है। ये दरें 2 मई, 2023 से प्रभावी हैं।

Former Indian Army chief General VP Malik on Friday called for “urgent attention at the highest level” towards the violence in Manipur. He made the comment in response to a tweet by a retired lieutenant general from Manipur who said that the state had become “stateless”.

Ethnic clashes between the Meitei and Kuki communities which sparked off last month in Manipur continues unabated as the state has now slipped into a civil war-like situation. The violence has left more than 100 persons dead, over 300 injured and thousands displaced. Nearly 60,000 are taking shelter in 350 relief camps.

On Thursday, retired army officer L Nishikanta Singh, who hails from Manipur, compared the situation in the state to that in countries like Libya, Lebanon, Nigeria and Syria. “It appears Manipur has been left to stew in its own juice. Is anyone litening?” he tweeted.

In response, Malik posted that it was an “extraordinary sad call” and tagged Prime Minister Narendra Modi, Home Minister Amit Shah and Defence Minister Rajnath Singh in his tweet urging for attention towards Manipur.

Malik was the Indian Army chief during the Kargil war.

The discovery and rescue of four young Indigenous children, 40 days after the aircraft they were travelling in crashed in the remote Colombian rainforest, was hailed in the international press as a “miracle in the jungle”. But as an anthropologist who has spent more than a year living among the Andoque people in the region, conducting ethnographic fieldwork, I cannot simply label this as a miraculous event.

At least, not a miracle in the conventional sense of the word. Rather, the survival and discovery of these children can be attributed to the profound knowledge of the intricate forest and the adaptive skills passed down through generations by Indigenous people.

During the search for the children, I was in contact with Raquel Andoque, an elder maloquera (owner of a ceremonial longhouse), the sister of the children’s great-grandmother. She repeatedly expressed her unwavering belief the children would be found alive, citing the autonomy, astuteness and physical resilience of children in the region.

Even before starting elementary school, children in this area accompany their parents and elder relatives in various activities such as gardening, fishing, navigating rivers, hunting and gathering honey and wild fruits. In this way the children acquire practical skills and knowledge, such as those demonstrated by Lesly, Soleiny, Tien and Cristin during…

Read more

The Kerala High Court on Thursday stayed the proceedings in a sexual harassment case against Malayalam actor Unni Mukundan, Bar and Bench reported.

A bench of Justice K Babu passed the order after the court was told that a settlement has been reached between the complainant and the actor.

This is the second time the High Court has stayed proceedings in the case before the Magistrate court.

The woman had filed a police complaint accusing the actor of sexual harassment in 2017. She alleged that Mukundan molested her when she went to his home for a script-reading session. Mukundan also filed a case against the woman, alleging that she has cooked up the charges.

In May 2021, the Kerala High Court had stayed the trial proceedings based on an affidavit about a purported settlement between the parties.

However, the order was lifted in February after the complainant told the court that the stay had been issued on the basis of a false submission by the actor’s lawyer.

The complainant had said that she did not sign the affidavit.

On May 23, the High Court had refused to quash the criminal proceedings against Mukundan and directed that the lower court should dispose of the case within three months, according to Bar and Bench.

Read more

For families that had a member with a mental illness, nearly a fifth of household monthly expenditure is spent on healthcare, on average, finds a study published in March 2023. Because of out-of-pocket expenditure on healthcare, about 21% of these households dropped below the poverty line, the study found.

The study, “Catastrophic Health Expenditure and Poverty Impact Due to Mental Illness in India” published in the Journal of Health Management, highlights the financial impact of mental healthcare and the need for financial risk protection for households with members suffering from mental illness.

The study uses data from the 76th round of the National Sample Survey conducted between July and December 2018. During the survey, 6,679 households self-reported a person with mental illness as part of the Persons with Disabilities in India Survey.

Prevalence of mental illness

In 2016, the National Mental Health Survey by the National Institute of Mental Health and Neuro Sciences, estimated that about 10.6% of India’s population, above 18 years, lived with a mental health condition. This excludes tobacco use disorders but includes other substance use disorders.

IndiaSpend has reached out to the director of National Institute of Mental Health and Neuro Sciences, Dr Pratima Murthy, for more information on the prevalence of mental health disorders, as well as the…

Read more

Security forces on Friday said that five foreign militants were killed in a gunfight near the Line of Control in Jammu and Kashmir’s Kupwara district.

Additional Director General of Police Vijay Kumar said that a search operation is underway.

The police said that they had received intelligence about militants trying to cross the border after which an operation was launched, along with the Army, on Thursday.

This is the first major infiltration attempt by the militants in the Valley’s Kupwara sector this year, according to The Indian Express.

Infiltration attempts by militants had decreased drastically in the Valley since February 2021 when India and Pakistan agreed on a ceasefire along the Line of Control. The announcement had come following an increase in firing along the LoC and other areas along the border.

The development reaffirmed the commitment the two countries made during the 2003 ceasefire agreement under which military officials of the two sides have weekly discussions. The dialogue, however, takes place on a request and the director generals establish contact.

Read more

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों में अभी पांच महीने का समय बचा है, लेकिन सीएम अशोक गहलोत है की तैयारियों में अभी से ही लगे हुए है। उन्होंने यूथ कांग्रेस की बैठक में इस बार चुनाव से दो महीने पहले कांग्रेस के टिकट तय करवाने की पैरवी की है। इस बैठक मे बात करते हुए गहलोत ने यह भी माना है कि कई मौजूदा विधायक चुनाव भी हार रहे हैं।

उन्होंने कहा की हमारे कुछ एमएलए खुद ही कहते हैं कि मैं नहींं जीत पा रहा हूं। हम उनको पूछेंगे कि आप किसे मौका देना चाहते हो। सीएम गहलोत ने कहा दिल्ली में लंबी बैठकों का सिस्टम बंद होना चाहिए। दो महीने पहले टिकट फाइनल कर दें, जिसे टिकट मिलना है, उसे इशारा कर दें। वो लोग काम में लग जाएं।

इस मौके पर सीएम गहलोत ने कहा यूथ कांग्रेस के नेताओं को चाहिए कि अभी से प्रयास शुरू कर दें। हमने प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा को भी कहा है, दो महीने पहले टिकट तय हो जाएं। जिन्हें टिकट मिलना है वह दो महीने पहले ही तय हो जाएं।

pc- IBC24

इंटरनेट डेस्क। तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव है और इन चुनावों में आम आदमी पार्टी भी उतरने जा रही है। ऐसे में आप के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप भी लगाया है और बड़ा ऑफर भी दिया है। उन्होंने कहा कांग्रेस उनके मेनिफेस्टो और आइडिया को चुरा रही है। साथ ही उन्होंने ऑफर दिया की कांग्रेस अगर पंजाब और दिल्ली में चुनाव नहीं लड़ती है तो आम आदमी पार्टी भी राजस्थान और मध्य प्रदेश में इलेक्शन नहीं लड़ेगी।

वहीं मीडिया ने जब सौरभ भारद्वाज से पूछा कि कहा जा रहा है कि मध्यप्रदेश और राजस्थान में आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी, वहां कांग्रेस को नुकसान पहुंचाएगी। अगर दोनों पार्टियां एक-दूसरे के वोट काटेंगी, तो एक साथ आने का क्या मतलब है। इसके बार सौरभ ने कहा की 2015 और 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीरो सीट आई थी। लेकिन इसके बाद भी कांग्रेस यहां से चुनाव लड़ती है।

उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस ये कह दे कि वह पंजाब और दिल्ली में चुनाव नहीं लड़ेगी, तो हम भी राजस्थान और मध्य प्रदेश में चुनाव नहीं लड़ेंगे। कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि इस पार्टी में न सिर्फ लीडरशिप का क्राइसिस है, बल्कि आइडिया का भी क्राइसिस है। कांग्रेस का लोगों से जुडाव खत्म हो गया है।

pc-business-standard.com,hindikhabar.com